मुजफ्फरनगर l नगर के व्यस्ततम दालमंडी इलाके में बीती रात एक महिला के कोरोनावायरस पॉजिटिव . मिलने के बावजूद आज सुबह से मैं भारी भीड़ नजर आई l बाद में पुरूषार्थी मंदिर के पास के इलाके को खाली कर वहां बल्लियों को लगाने का काम शुरू कर दिया गया l इस बीच पता चला है कि प्रशासन इस बात की तैयारी कर रहा है कि पूरे प्रभावित क्षेत्र को सील किया जाएl हालांकि अभी इस इलाके को सील करने की तैयारी शुरू कर दी गई हैl अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार सिंह ने बताया कि क्षेत्र से कुल 72 लोगों के सैंपल लिए गए थे जिनमें से 32 मामलों की रिपोर्ट कल मिल चुकी है l एक महिला पॉजिटिव पाई गई है अब 40 और मामलों की रिपोर्ट आज आने की संभावना है इसके बाद ही तय किया जाएगा कि दाल मंडी का कितना और क्षेत्र हॉटस्पॉट्स बनाया जाएगाl उन्होंने बताया कि जिन जिस परिवार में उक्त महिला पॉजिटिव मिली है उस परिवार के अन्य लोगों के सैंपल की जांच के लिए लिए जा रहे हैंl इसके अलावा उस महिला के परिजनों के संपर्क में रहने वाले लोगों को भी जांच के लिए तलाश किया जा रहा हैl
रविवार, 31 मई 2020
हॉट स्पॉट बनने के बाद दाल. मंडी सील
तो किराना की दुकानों पर लग जाएंगे ताले
नई दिल्ली l लॉकडाउन की सबसे अधिक मार भारत के छोटे किराना दुकानदारों पर पड़ी है। एक आकलन के मुताबिक देश करीब सात लाख छोटी किराना की दुकानें अब हमेशा के लिए बंदी के कगार पहुंच चुकी हैं। यह दुकानें घरों या गलियो में हैं। इसमें करोड़ों लोगों को रोजगार मिला है और उनकी रोजी-रोटी इसी पर टिकी है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक देश में करीब एक करोड़ छोटे किराना दुकानदार हैं। इसमें से करीब छह से सात फीसदी सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करते हैं यानी इनके पास आने-जाने के लिए अपना कोई साधन नहीं है। सार्वजनिक परिवहन नहीं चलने से यह अपनी दुकान पर जाने में सक्षम नहीं हैं। ऐसे में पिछले दो माह से अधिक समय से इनकी दुकानें बंद पड़ी हैं।
लॉकडाउन हटने के बाद भी छोटे किराना दुकानदारों के लिए राह आसान नहीं है। उद्योग के जानकारों का कहना है कि नकदी की किल्लतऔर ग्राहकों की कमी इनके लिए बड़ी चुनौती है। विशेषज्ञों का कहना है कि आमतौर पर किराना दुकानदारों को थोक व्यापारी या उपभोक्ता उत्पाद बनाने वाली कंपनियां सात से 21 दिन यानी दो से तीन हफ्ते की उधारी पर माल देती हैं। अर्थव्यवस्था में अनिश्चितता होने से सभी डरे हुए हैं जिसकी वजह से उधार पर माल मिलना मुश्किल होगा। साथ ही इन दुकानों के ज्यादातर खरीदार प्रवासी थे जो अपने घर जा चुके हैं। ऐसे में इन दुकानों का दोबारा खुलना बहुत मुश्किल होगा।
शनिवार, 30 मई 2020
कमजोर है प्रतिरोधक क्षमता तो घेर लेते हैं रोग
*शरीर की इम्युनिटी पावर बढ़ाने के लिए करें घरेलू उपाय*
अगर किसी व्यक्ति की इम्युनिटी पावर कमजोर हो तो उसे कोई भी बीमारी बहुत जल्दी घेर लेती हैं। इम्युनिटी पावर को मजबूत बनाए रखने के लिए बैलेंस डाइट का सेवन बहुत ही जरूरी होता है। इससे विटामिन, मिनरल्स, कैल्शियम, खनिज पदार्थ आदि सभी प्रकार के पोषक तत्वों की कमी पूरी हो जाती है। आज हम आपको कुछ ऐसे आहारों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका सेवन करने से इम्युनिटी पावर स्ट्रांग हो जाती है।
*कैसे बढ़ाएं शरीर की इम्युनिटी पावर:*
# रात में सोने से पहले 8- 10 बादाम को भिगोकर रख दें। सुबह उठने पर इनका सेवन करें. ऐसा करने से आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो जाएगी।
# ब्रोकली में विटामिन ए विटामिन सी प्रोटीन के अलावा अन्य पोषक तत्वों की भरपूर मात्रा पाई जाती है। पेट के लिए ब्रोकली का सेवन बहुत फायदेमंद होता है।
# लहसुन में भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट गुण मौजूद होते हैं जो किसी भी प्रकार के इंफेक्शन और बैक्टीरिया से लड़ने में सहायक होते हैं। रोजाना लहसुन का सेवन करने से इम्युनिटी पावर मजबूत हो जाती है।
# ग्रीन टी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होती है। अगर आप अपनी इम्यूनिटी पावर को मजबूत बनाए रखना चाहते हैं जो दिन में एक या दो कप ग्रीन टी का सेवन करें।
आज का पंचांग और राशिफल 30 मई 2020
🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞
⛅ *दिनांक 30 मई 2020*
⛅ *दिन - शनिवार*
⛅ *विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)*
⛅ *शक संवत - 1942*
⛅ *अयन - उत्तरायण*
⛅ *ऋतु - ग्रीष्म*
⛅ *मास - ज्येष्ठ*
⛅ *पक्ष - शुक्ल*
⛅ *तिथि - अष्टमी रात्रि 07:57 तक तत्पश्चात नवमी*
⛅ *नक्षत्र - मघा सुबह 06:03 तक तत्पश्चात पूर्वाफाल्गुनी*
⛅ *योग - हर्षण रात्रि 07:28 तक तत्पश्चात वज्र*
⛅ *राहुकाल - सुबह 09:05 से सुबह 10:45 तक*
⛅ *सूर्योदय - 05:57*
⛅ *सूर्यास्त - 19:14*
⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*
⛅ *व्रत पर्व विवरण -
💥 *विशेष - अष्टमी को नारियल का फल खाने से बुद्धि का नाश होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
💥 *अष्टमी तिथि के दिन ब्रह्मचर्य पालन करें तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*
💥 *ब्रह्म पुराण' के 118 वें अध्याय में शनिदेव कहते हैं- 'मेरे दिन अर्थात् शनिवार को जो मनुष्य नियमित रूप से पीपल के वृक्ष का स्पर्श करेंगे, उनके सब कार्य सिद्ध होंगे तथा मुझसे उनको कोई पीड़ा नहीं होगी। जो शनिवार को प्रातःकाल उठकर पीपल के वृक्ष का स्पर्श करेंगे, उन्हें ग्रहजन्य पीड़ा नहीं होगी।' (ब्रह्म पुराण')*
💥 *शनिवार के दिन पीपल के वृक्ष का दोनों हाथों से स्पर्श करते हुए 'ॐ नमः शिवाय।' का 108 बार जप करने से दुःख, कठिनाई एवं ग्रहदोषों का प्रभाव शांत हो जाता है। (ब्रह्म पुराण')*
💥 *हर शनिवार को पीपल की जड़ में जल चढ़ाने और दीपक जलाने से अनेक प्रकार के कष्टों का निवारण होता है ।(पद्म पुराण)*
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞घर मे पीपल का वृक्ष नही उगना चाइये
वास्तव में इसके अनेक कारण हैं जिन पर मनन करने के बाद प्राचीन ऋषियों ने घर में पीपल का पेड़ लगाना वर्जित माना है।
घर में पीपल का पेड़ लगाने से क्या हानि होती है।
1- पीपल के वृक्ष की छाया शीतल होती है लेकिन घर के लिए ये शुभ नहीं होती। शास्त्रों के अनुसार जिस घर पर पीपल की छाया आए वह उसकी प्रगति में अवरोध बनती है। ऐसे घर में अनेक समस्याएं स्थायी रूप से जड़ जमा लेती हैं।
2- पीपल का वृक्ष अपने आसपास एकांत और निर्जनता पैदा करता है। अतः जिस घर में यह पौधा होगा वहां के लोगों के जीवन पर संकट आते हैं और वे दीर्घायु नहीं होते।
3- पीपल का वृक्ष वंशवृद्धि के लिए भी उचित नहीं होता। इससे संतान पर कष्ट आता है। साथ ही वंशवृद्धि में अनेक समस्याएं आती हैं। अतः घर में पीपल का वृक्ष नहीं होना चाहिए।
4- चूंकि पीपल का वृक्ष उम्र बढ़ने के साथ अधिक भारी हो जाता है। ऐसे में उसके नीचे घर का निर्माण किसी दुर्घटना को आमंत्रण दे सकता है।
5- पीपल का वृक्ष मोक्षदायक होता है। उसके नीचे अनेक धार्मिक संस्कार किए जाते हैं। घर में पीपल होने से उसके लिए शास्त्रों द्वारा निर्धारित किए गए पवित्रता संबंधी नियमों का पालन सहजता से नहीं होता। अतः पीपल का पेड़ घर में लगाने से दोष की प्राप्ति भी हो सकती है।
6- पीपल का वृक्ष वैराग्य लेकर आता है, इसलिए यह वैवाहिक जीवन के लिए शुभ नहीं होता। वास्तु के अनुसार, जिस घर में पीपल का पेड़ होता है वहां दंपत्ति के वैवाहिक जीवन में कई समस्याएं आती हैं।
पीपल का वृक्ष केवल रविवार को ही निकलवाना चाइये
🌷 *काम धंधे में सफलता एवं राज योग के लिए*
➡ *30 मई 2020 शनिवार को शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि है ।*
🙏🏻 *अगर काम धंधा करते समय सफलता नहीं मिलती हो या विघ्न आते हों तो शुक्ल पक्ष की अष्टमी को बेल के कोमल कोमल पत्तों पर लाल चन्दन लगा कर माँ जगदम्बा को अर्पण करने से .... मंत्र बोले " ॐ ह्रीं नमः । ॐ श्रीं नमः । " और थोड़ी देर बैठ कर प्रार्थना और जप करने से राज योग बनता है गुरु मंत्र का जप और कभी कभी ये प्रयोग करें।*
🙏🏻
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🌷 *सुख समृद्धि और सौभाग्य की बढोत्तरी के लिए व्रत*
🙏🏻 *जेष्ट मास में सुहागन देवियों के लिए व्रत "उमा ब्रह्मणि व्रत" ... भविष्योत्तर पुराण के अनुसार ज्येष्ठ शुक्ल नवमी को हो सके तो आसपास कन्याएं - बेटियां छोटी -छोटी हो तो उनको दूध और चावल की खीर का भोजन करायें | खुद भी खायें और माँ पार्वती के नाम का थोड़ा जप कर दें ये मंत्र बोल कर |*
🌷 *ॐ पार्वत्यै नमः*
🌷 *ॐ शंकरप्रियायै नमः*
🌷 *ॐ गौरियै नमः*
🌷 *ॐ उमायै नमः*
🙏🏻 *ये बोल कर माँ पार्वती को प्रणाम करें तो उस सुहागन देवी के घर में सुख समृद्धि और सौभाग्य की बढोत्तरी होती है |*
💥 *विशेष ~ 31 मई 2020 रविवार को ज्येष्ठ शुक्ल नवमी तिथि है ।*
🙏🏻 🌞🌞 *~* *पंचक*
*10 जून मध्यरात्रि बाद 3.40. से*
*15 जून मध्यरात्रि बाद 3.18 बजे तक!*
*एकादशी:*
*जून 2, मंगलवार, निर्जला एकादशी, ज्येष्ठा, शुक्ला एकादशी*
*शुरू – 14:57, जून 01.*
*खत्म – 12:04, जून 02.*
*प्रदोष व्रत जून 3, 2020, बुधवार,*
*ज्येष्ठ, शुक्ल त्रयोदशी*
*आरंभ- 09:05 AM, जून 03 और समाप्ति- 06:06 AM, जून 04.*
*प्रदोष व्रत जून 18, 2020, गुरुवार*
*आषाढ़, कृष्ण त्रयोदशी*
*आरंभ- 09:39 AM, जून 18 और समाप्ति- 11:01 AM, जून 19.*
*अमावस्या:*
*21 जून 2020 रविवार, को आषाढ़ अमावस्या पड़ रही है। यह अमावस्या 20 जून सुबह 11 बजकर 52 मिनट से आरंभ होकर अगले दिन 21 जून सुबह 12 बजकर 10 मिनट पर समाप्त होगी।*
*पूर्णमासी:*
*5. जून 3:15 AM से*
*6. जून 12:42 AM तक*
*(व्रत पूर्णमासी, 5. जून 2020.
मेष - पॉजिटिव - अपने पढ़ाई एवं लिखाई के मामलों में आगे रहेगे। क्योंकि बुद्धि को कुशाग्र करने वाले बुध एवं शुक्र जो कि कला को और निखाने वाले है। आपको अच्छे संकेत दे रहे है। इसलिये प्रयासों को तेज करें तो जरूर सफल रहेंगे। अब आपका फोकस अपने लोगों और रिश्तों की तरफ होगा।
नेगेटिव - अपने ज्ञान को दुरूस्त करने के लिये अध्ययन करना चाह रहे हो तो आपको अच्छा लाभ मिलता हुआ रहेगा। किन्तु लापरवाही से बचें। यदि आप अपनी उच्च शिक्षा को आगे बढ़ाने के लिए विदेश जाने की योजना बना रहे हैं, तो आपको आने वाले महीनों के लिए इसे टाल देना चाहिए।
लव - प्रियजनों की परेशानियां या कठिनाइयां आपको एक यात्रा या विदेश यात्रा के लिए प्रेरित कर सकती हैं। इसका प्रयोग पार्टनर के साथ अपने कनेक्शन को मजबूत करने के लिए करें, साथ ही उनके हेयर स्टाइल या कपड़ों की तारीफ करके अपनी लवलाइफ को अधिक रोशन करें।
व्यवसाय - कैरियर के क्षेत्रों में बढ़त हेतु और तीव्र प्रसाय करने की जरूरत बनी हुई रहेगी। भाग्यवश कैरियर एवं व्यापार के क्षेत्रों में अच्छा लाभ मिलता हुआ रहेगा।
स्वास्थ्य - स्वास्थ्य और तनाव से संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ेगा।
भाग्यशाली रंग: कथ्थई, भाग्यशाली अंक: 2
वृष - पॉजिटिव - आपमें केयरिंग और शेयरिंग, प्रियजनों के साथ घनिष्ठ संबंध और एकता और संतुष्टि की भी भावना आएगी। "मुझे" के बजाय "हम" पर जोर दें। उन लोगों के लिए यह समय व्यस्त हो सकता है जो ग्राहकों के साथ परामर्श या काम करते हैं।
नेगेटिव - यदि आप व्यवसाय से संबंधित उद्देश्य के लिए यात्रा करने की योजना बना रहे हैं, तो आपको कुछ भारी नुकसान हो सकते हैं, इसलिए किसी भी कीमत पर इस समय यात्रा करने से बचें। सही समय की प्रतीक्षा करें और फिर उचित कदम उठाएं।
लव - इस समय आपका ध्यान केवल अपने काम पर है, इसलिए प्यार या रोमांस आपकी प्राथमिकता नहीं है। आपके रोमांटिक विचार चीजों के उग्र बना सकते हैं इसलिए थोड़ा सब्र रखें।
व्यवसाय - आप अपने कामों को करने में लगे हुये रहेंगे। हालांकि पाप ग्रही प्रभाव होने से राजनैतिक, फिल्म, कला, संगीत, तकनीक के क्षेत्रों में परेशानियों का दौर हो सकता है। अतः सावधानी बनाने की जरूरत बनी हुई रहेगी।
स्वास्थ्य - बीमारी या चोट से सावधान रहने के साथ-साथ अपनी तंदुरुस्ती को प्राथमिकता दें।
भाग्यशाली रंग: गुलाबी, भाग्यशाली अंक: 1
मिथुन - पॉजिटिव - इस समय लोगों का सहयोग और विचार शेयर करना आपके लिए लाभदायक है। इस समय पारिवारिक, दोस्ती और रोमांटिक रिश्ते विकसित होंगे। जीवन की हर परिस्थिति में "मुझे" के बजाय "हमें" के संदर्भ में अपने सोचना बुद्धिमानी होगा।
नेगेटिव - आपको कुछ अतिरिक्त समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। नौकरी बाजार बहुत खराब है, और काम करते रहें और सही समय का इंतजार करें और फिर आपको सफलता मिल सकती है। कुछ मानसिक या आर्थिक कठिनाई आपको तनाव दे सकती हैं।
लव - यौन गतिविधियां आपके लिए विशेष हैं। अपने रिश्ते के लक्ष्यों पर काम करें और आप जो चाहते हैं उस पर अटल रहें। याद रखें, दुनिया की सबसे खूबसूरत चीज़ को देखा या अनुभव नहीं किया जा सकता बल्कि उन्हें केवल दिल से महसूस किया जा सकता है।
व्यवसाय - अपने अर्थ लाभ को और अच्छा बनाने के लिये एड़ी से चोटी का बल लगाते हुये रहेंगे। क्योंकि आयभाव गत शुभ ग्रही संबंध का आभाव बन रहा है। जिससे अच्छी आमदनी के लिये आपको और कड़ी मेहनत की जरूरत रहेगी।
स्वास्थ्य - स्वास्थ्य में सुधार देखने को मिलेगा।
भाग्यशाली रंग: पीला, भाग्यशाली अंक: 8
कर्क - पॉजिटिव - यह आपके लिए बदलाव की अवधि है लेकिन यह छोटे, महत्त्वहीन परिवर्तनों की तरह नहीं है; जिस तरह से आप अपने सहयोगियों और सहकर्मियों से व्यवहार करते हैं वो भी इस समय बदल सकता है। जीवन मैं ऐसी कई चीज़ें हैं जिनका आप अभी आनंद ले सकते हैं।
नेगेटिव - आपमें से अधिकांश को कठिन परिश्रम करना होगा और आप उतनी सफलता प्राप्त नहीं कर पाएंगे। यह निराशाजनक हो सकता है, लेकिन आप इसके बारे में बहुत कुछ नहीं कर सकते। आपके अच्छे संपर्कों और सर्वोत्तम प्रयासों के बावजूद आपको उचित अवसर नहीं मिल पाएगा।
लव - दिल के मामले इस समय आपके लिए मुख्य हैं। इस हफ्ते आप स्वयं को स्थिर और सुरक्षित महसूस करेंगे आपके आकर्षण की शक्ति इस समय उच्च स्तर पर हैं किंतु जिसे आप चाहते हैं उसके पास जाएँ, न की उसके आने का इंतज़ार करें।
व्यवसाय - अपने अर्थ लाभ को और अच्छा बनाने के लिये अपने तंत्र को दुरूस्त करने एवं उत्पादकता के साथ ही विक्रय बढ़ाने के लिये मेहनत करने की जरूरत बनी हुई रहेगी।
स्वास्थ्य - किसी चोरी या चोट से बचने के लिए यात्रा करते समय सावधान रहें।
भाग्यशाली रंग: नीला, भाग्यशाली अंक: 5
सिंह - पॉजिटिव - साल के अन्य समय की तुलना इस समय आप अधिक आनंदित और प्रेरित महसूस करेंगे। ऐसा लगता है कि किसी भी रचनात्मक परियोजना से निपटने के लिए यह एक बेहतरीन समय है। सहजता और जोखिम लेने की इच्छा आपको आश्चर्यचकित कर सकती है।
नेगेटिव - आपके सहयोगी शायद आपकी इतनी मदद न करें। आप थोड़े असंतुष्ट हो सकते हैं, और आपके व्यवसाय से संबंधित यात्रा भी आपको अच्छे फल नहीं दे पाएगी। सब तरह से यह एक बहुत सुस्त समय है, और आपको बहुत धीरज रखना होगा तथा कड़ी मेहनत करनी होगी।
लव - आप जीवन के सांसारिक पहलुओं के बीच संतुलन बनाये रखने में इच्छुक हैं लेकिन ऐसे में इस शारीरिक आकर्षण को न भूलें जो आप किसी खास व्यक्ति के लिए महसूस कर रहे हैं।
व्यवसाय - आपको अर्थ लाभ के लिये संघर्षो से गुजरना पड़ सकता है। ज्ञान को और अच्छा बनाने के लिये अपनी कोशिश तेज करने की जरूरत बनी हुई रहेगी।
स्वास्थ्य - अपनी स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याओं और तनाव से बचें।
भाग्यशाली रंग: आसमानी, भाग्यशाली अंक: 9
कन्या - पॉजिटिव - छोटे भाई बहन के साथ किसी ट्रिप का मज़ा लें। आपके सभी प्रयास आपको वांछित परिणाम प्राप्त करने में मदद करेंगे, लेकिन प्रारंभिक चरण थोड़ा धीमा होगा। आखिरकार, चीजें बढ़ेंगी, और आप पर्याप्त लाभ कमाएंगे। घरेलू सुख आपको सबसे अधिक प्रदान करता है और अपने परिचितों के साथ समय बिता सकते है।
नेगेटिव -यदि आप एक कामकाजी पेशेवर हैं, तो इस समय संभावनाएं बहुत उज्ज्वल नहीं हैं। आपको काम के दौरान काफी कठोर परिश्रम करना पड़ सकता है और आपके द्वारा किये गए प्रयासों के अनुसार पुरस्कार नहीं मिल पाएगा। आपको कुछ अवांछनीय परिस्थितियों में काम करना पड़ सकता है।
लव - आपकी बातचीत इस समय व्यावहारिक होगी । संचार के माध्यम से आप अपने प्रियतम को अपने करीब पाएंगे जैसे उसे पत्र या प्यार भरा सन्देश लिखकर।
व्यवसाय - अपने व्यापार को और अच्छा बनाने के लिये गहन विचार विमर्श में लगे हुये रहेंगे। क्योंकि भावगत राहू का संबंध बन रहा है। जिससे ऐसे सभी पहलुओं पर अमल होगा जो कि आपके संबंधित कैरियर एवं व्यापार को पुख्ता करने वाले हो।
स्वास्थ्य - माता का स्वास्थ्य नाज़ुक होने की संभावना है, जो चिंता का कारण बन सकता है।
भाग्यशाली रंग: हरा, भाग्यशाली अंक: 4
तुला - पॉजिटिव - यह समय आपके लिए बहुत ही शुभ रहेगा। इस दौरान आप काफी रचनात्मक और कल्पनाशील स्थिति में रहेंगे। यदि आप कुछ समान विचारधारा वाले प्रभावशाली लोगों के साथ जुड़ सकते हैं, तो यह आपके भौतिक लाभों और मानसिक संतुष्टि के लिए बहुत अच्छा होगा।
नेगेटिव - अगर आप यात्रा कर रहें है तो सभी ज़रूरी दस्तावेज़ साथ रखना न भूलें। जब आप बुरी चीज़ों से छुटकारा पाते हैं तो इसके बाद ही अपने जीवन में अच्छी वस्तुओं का महत्व समझ पाएंगे। किसी की मदद करने से आप पूर्णता प्राप्त करते हैं इसलिए अपने काम और लेनदेन में कुशल बनें।
लव - छोटे-छोटे मतभेदों के कारण आज आपका ध्यान अपनी लवलाइफ पर होगा। अपने साथी नई मांगों को पूरा करने में भी कुछ समय निकालें इससे आपकी मुहब्बत और भी महकेगी।
व्यवसाय - यदि आप किसी विदेशी संगठन में काम कर रहे हैं, तो यह समय आपके लिए शुभ रहेगा। प्रबंधन तंत्र के साथ बैठकों का दौर जारी रहेगा। क्योंकि कैरियर एवं कर्म से संबंध रखने वाले बुध आपको यात्राओं में जाने के संकेत दे रहे है।
स्वास्थ्य - आपका आरोग्य एकदम दूरस्त रहेगा।
भाग्यशाली रंग: केसरी, भाग्यशाली अंक: 1
वृश्चिक - पॉजिटिव - आप में से कुछ को इस समय कार्यबल को चतुराई से संभालने के लिए एक अनूठी क्षमता के साथ चुना जाएगा ताकि अधिकतम लाभ उनमें से निकाला जा सके। यह आपको अधिक उत्पादक बनने में मदद करेगा और आपके वित्तीय मूल्य में सुधार करेगा।
नेगेटिव - आपकी कठोर बोली की वजह से परिवार में मतभेद हो सकता है, इसीलिए बोलने से पहले अपने शब्दों को गौर से चुनें। इस दौरान की गयी यात्राओं से आपको लाभ मिलेगा, लेकिन बाहर की परिस्थितियों को देखते हुए अभी अपनी यात्राओं को कुछ समय के लिए टाल दें।
लव - आप प्रेम संबंधों में आनंद और उत्साह की तलाश करेंगे। जो लोग रिश्ते में नहीं है वो साथी की कमी महसूस कर सकते है। आज आप अपने प्रेम संबंधों में रोमांच और मुहब्बत की तलाश करेंगे।
व्यवसाय - कुछ वित्तीय असुरक्षा और उतार-चढ़ाव आने की संभावना है। आय की तुलना में खर्च निश्चित रूप से अधिक होगा, जिसकी वजह से तनाव संभव है।
स्वास्थ्य - आपको सलाह दी जाती है कि झूठ कम बोलें और योग, ध्यान आदि करें।
भाग्यशाली रंग: बादामी, भाग्यशाली अंक: 2
धनु - पॉजिटिव - इस बात पर विचार करें कि आपकी प्रमुख समस्याएं खत्म हो गई हैं और अब आप अपने दिन के सारे कार्यों को पूरा करने का प्रयास करें। आप कुछ महत्वपूर्ण वित्तीय लाभ कमा सकते हैं, लेकिन आपको बहुत होशियार और चुस्त होना पड़ेगा।
नेगेटिव - यदि निर्णय लेना बेहद आवश्यक है, तो विशेषज्ञ या किसी बड़े की सलाह ज़रूर लें। यह आवश्यक है कि आप किसी भी स्थिति में अपना आपा न खोएं और झगड़ा या टकराव में फंसने के लिए तैयार न हो। तनाव या समस्याएं आपको परेशान कर सकती हैं लेकिन यह चरण आपको नए अवसर भी प्रदान करेगा।
लव - प्यार का इजहार करने के लिए आज का दिन शानदार है। इसके लिए आप अपनी गायन कला का सहारा ले सकते हैं। आप अपने पार्टनर से बहुत प्रेम करते हैं और यह आपके चेहरे पर साफ़ झलकता है।
व्यवसाय - कुछ परेशानियों के पश्चात् आप अपने कैरियर को पुष्ट करने का आत्मविश्वास अर्जित करते रहेंगे। अपनी आमदनी को और अच्छा बनाने हेतु संघर्षरत बने हुये रहेंगे। क्योंकि आय भाव से मंगल एवं शनि का संयोग बन रहा है।
स्वास्थ्य - इस समय आपके मन में अनावश्यक तनाव और चिंता रहेगा, जो आपके स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है।
भाग्यशाली रंग: गोल्डन, भाग्यशाली अंक: 7
मकर - पॉजिटिव - यह चरण आपको उन चीज़ों से छुटकारा दिलाएगा जिन्हे आप नहीं चाहते। आप सम्मान की इच्छा रखते हैं और अपने काम में उत्तमता का प्रयास करेंगे। आपका लक्ष्य इस समय निपुणता होना चाहिए। जीवन में किसी से भी आभार और प्रशंसा की उम्मीद न करें -- बस आगे बढ़ते रहें।
नेगेटिव - चीजें अच्छी होंगी लेकिन सतर्क रहें और अतिउत्साहित न हों। आपका लक्ष्य अपने लिए एक नई कार्य योजना तैयार करना चाहिए, जिसमें आप सभी सामान्य गतिविधियों को पूरा कर सकें, और आपकी ऊर्जा का स्तर बना रहे। किसी भी तरह का जोखिम लेने से बचें।
लव - जीवन को रोमांचक बनाने के लिए अपने स्वीटू के साथ छुट्टियों पर जाएँ और पूरी दुनिया का आनंद हाथों में हाथ डाल कर लें। और क्या चाहिए? सुंदरता आप को प्रभावित कर सकती है।
व्यवसाय - वित्तीय सफलता कमतर होने से आपको कुछ अटपटा सा लग सकता है। वैसे गुरू की स्थिति के कारण आपके धन अर्जित करने के प्रयासों की अरूचि जल्द ही समाप्त होने के संकेत देगी।
स्वास्थ्य - त्वचा और तंत्रिका तंत्र से संबंधित समस्याएं बढ़ सकती हैं।
भाग्यशाली रंग: नीला, भाग्यशाली अंक: 5
कुंभ - पॉजिटिव - आपका व्यक्तित्व ऐसा है कि ज्यादा लोगों से मिलकर आप परेशान हो जाते हैं और फिर अपने लिए वक्त निकालने की कोशिश करने लग जाते हैं। इस लिहाज से आज का दिन आपके लिए बहुत उम्दा रहने वाला है। दूसरों की सहायता और सेवा करना आपको अच्छा महसूस कराएगा।
नेगेटिव - यदि आप खुद को नियंत्रित कर सकते हैं, तो आप तनाव को कम करने में मदद कर सकते हैं। घर में प्रचलित तनाव का आपके बच्चों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है, और उनकी पढ़ाई पर इसका असर हो सकता है। यह महत्वपूर्ण है कि आप हस्तक्षेप करें और उनकी दिन-प्रतिदिन की गतिविधियों में उनकी मदद करें।
लव - अपने सोलमेट से प्रेम भरा आलिंगन पाने की संभावना है। अकेले लोग साथी की चाह में परेशान हो सकते है। अगर आप सिंगल हैं तो इसका मतलब यह नहीं कि आप किसी रिश्ते में बंधना नहीं चाहते।
व्यवसाय - आप अपनी योजनाओं को सत्यापित करवाने और उनसे धन कमाने में सफल होते रहेंगे। हालांकि छोटी-छोटी परेशानियां भी आ सकती है।
स्वास्थ्य - यात्राओं पर जाना आपके स्वास्थ्य पर विपरीत असर डाल सकता है, इसीलिए फ़िलहाल आपको सलाह दी जाती है कि अपनी सेहत को प्राथमिकता दें।
भाग्यशाली रंग: हरा, भाग्यशाली अंक: 6
मीन - पॉजिटिव - यह परिवर्तन का समय हैं जिसमे कुछ महत्वपूर्ण बदलाव होंगे जैसे आप अपने सहयोगियों और सहकर्मियों से व्यवहार करने का तरीका बदल सकते हैं। आपको क्या खुश रखता है और किसका प्रभाव आपके जीवन में सकारात्मक है। कुशल बनें और यह एक संगठित जीवनशैली के माध्यम से साफ़ दिखाई देगा।
नेगेटिव - परिवार के बड़ों के साथ आज आपकी राय में कुछ गंभीर मतभेद हो सकते हैं, और स्थिति गंभीर तर्क बनने की तरफ बढ़ सकती है। स्थिति तनावपूर्ण हो सकती है, और यह आपको दबाव में डाल सकती है। मानसिक तनाव और आर्थिक कठिनाइयों का सामना हो सकता है।
लव - अपने रोमांटिक मिजाज को ऐसे ही बनाये रखकर जीवनभर की सुनहरी यादों को बटोरें। आपके लिए खुशखबरी है आपके अकेले रहने के दिन जा चुके है और आप प्यार के मधुर क्षणों का मज़ा लेंगे।
व्यवसाय - आप किसी शोध एवं संगीत, फिल्म, चिकित्सा यानी जिससे आप जुड़े है। उन्हें गति देने में सक्षम होगे। आप किसी वस्तु की गणुवत्ता का मूल्यांकन करने में व्यस्त होगे।
स्वास्थ्य - आपको अपने स्वास्थ्य, विशेषकर अपनी आंखों का ध्यान रखने की ज़रूरत होगी।
भाग्यशाली रंग: गुलाबी, भाग्यशाली अंक: 4
जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं
अंक ज्योतिष के अनुसार आपका मूलांक तीन आता है। यह बृहस्पति का प्रतिनिधि अंक है। ऐसे व्यक्ति निष्कपट, दयालु एवं उच्च तार्किक क्षमता वाले होते हैं। अनुशासनप्रिय होने के कारण कभी-कभी आप तानाशाह भी बन जाते हैं।
आप दार्शनिक स्वभाव के होने के बावजूद एक विशेष प्रकार की स्फूर्ति रखते हैं। आपकी शिक्षा के क्षेत्र में पकड़ मजबूत होगी। आप एक सामाजिक प्राणी हैं। आप सदैव परिपूर्णता या कहें कि परफेक्शन की तलाश में रहते हैं यही वजह है कि अकसर अव्यवस्थाओं के कारण तनाव में रहते हैं।
शुभ दिनांक : 3, 12, 21, 30
शुभ अंक : 1, 3, 6, 7, 9,
शुभ वर्ष : 2028, 2030, 2031, 2034, 2043, 2049, 2052,
ईष्टदेव : देवी सरस्वती, देवगुरु बृहस्पति, भगवान विष्णु
शुभ रंग : पीला, सुनहरा और गुलाबी
कैसा रहेगा यह वर्ष
आपके लिए यह वर्ष सुखद है। किसी विशेष परीक्षा में सफलता मिल सकती है। नौकरीपेशा के लिए प्रतिभा के बल पर उत्तम सफलता का है। नवीन व्यापार की योजना भी बन सकती है। दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति रहेगी। घर या परिवार में शुभ कार्य होंगे। महत्वपूर्ण कार्य से यात्रा के योग भी है। मित्र वर्ग का सहयोग सुखद रहेगा। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे।
बॉडी दे रही है ये चेतावनी तो हो जाएं अलर्ट
*शरीर में यूरिक एसिड बढ़ने पर मिलती हैं 8 चेतावनी, उसी समय से खाना-पीना बंद कर दें ये 10 चीजें*
शरीर में यूरिक एसिड बढ़ने से आपको गठिया रोग, जोड़ों में दर्द, गाउट और सूजन जैसी गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
यूरिक एसिड शरीर में खून के जरिए किडनी तक पहुंचता है। ज्यादातर समय पेशाब के माध्यम से यूरिक एसिड शरीर के बाहर निकल जाता है। लेकिन कुछ मामलों में जब यूरिक एसिड शरीर से नहीं निकल पाता है तो इसकी अधिकता हो जाने पर कई स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ता है, जैसे- गठिया रोग, जोड़ों में दर्द, गाउट और सूजन जैसी गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
*यूरिक एसिड क्या होता है?*
यूरिक एसिड कार्बन, हाइड्रोजन, ऑक्सीजन और नाइट्रोजन जैसे तत्वों से मिलकर बना एक तत्व होता है, जो शरीर को प्रोटीन से एमिनो एसिड के रूप में प्राप्त होता है। जब किडनी सही तरह फिल्टर नहीं कर पाती है, तो यूरिया यूरिक एसिड में परिवर्तित होकर हड्डियों के बीच में जमा हो जाता है। हड्डियों के बीच यूरिक एसिड की मात्रा बढ़ने से गाउट हो जाता है, जो एक प्रकार का गठिया रोग ही होता है जिसमें शरीर के जोड़ों में बहुत दर्द रहने लगता है।
*यूरिक एसिड बढ़ने के लक्षण*
यूरिक एसिड बढ़ने पर किडनी भी सुचारू रूप से फिल्टर करने में सक्षम नहीं रह जाती है। ऐसे में यह जानना बहुत जरूरी है कि शरीर में यूरिक एसिड बढ़ने पर क्या लक्षण होते हैं। शरीर में यूरिक एसिड बढ़ने के अधिकतर मामलों में सामान्य लक्षण है। इसलिए जल्दी समझ में नहीं आता है।
लेकिन एक बार इन लक्षणों को पता चलने के बाद यूरिक एसिड को काबू में रखना आसान हो जाता है। जिन लोगों को पैरों में हर समय दर्द रहता हो या फिर जोड़ों और एड़ियों में दर्द बना रहता हो,जोड़ों में जलन रहती हो यूरिक एसिड की अधिकता की ओर संकेत करता है। इसके अलावा शरीर में सूजन होना या फिर गांठ महसूस करने पर भी डॉक्टर को जरूर दिखाना चाहिए।
उठने- बैठने में परेशानी और हर समय थकान महसूस होना भी यूरिक एसिड बढ़ने के संकेत हो सकते हैं। कई बार इस बीमारी के मरीजों को हाथ और पैरों की अंगुलियों में चुभने वाला दर्द होता है जो कभी- कभी अधिक हो जाता है। मोटापा और डायबिटीज से ग्रसित लोगों को यूरिक एसिड से पीड़ित होने की संभावना अधिक होता है।
यूरिक एसिड की समस्या पर इन चीजों से करें परहेज
- यूरिक एसिड की समस्या से बचने के लिए दही, चावल, ड्राई फ्रूट्स, दाल और पालक का सेवन करने से बचें इन सभी चीजों में प्रोटीन ज्यादा मात्रा में मौजूद होती है जो इस समस्या को बढ़ा देती है।
- रात को सोने से पहले दूध या दाल का सेवन न करें ऐसा करने से शरीर में यूरिक एसिड जमा होने लगता है। इसके अलावा छिलके वाली दाल से भी पूरी तरह परहेज रखें।
- अगर आपको नॉनवेज खाना काफी पसंद है तो मीट, अंडा, मछली का सेवन तुरंत बंद कर दें क्योंकि इन चीजों के सेवन से शरीर में यूरिक एसिड की मात्रा में बढ़ोतरी होती है।
-पानी पीने के नियमों का पालन जरूर करें। खाना खाते समय पानी का सेवन न करें। खाना खाने के एक घंटे बाद या डेढ़ घंटे पहले पानी पिए। खाना के साथ बहुत हल्की मात्रा में ही पानी पियें।
क्यों बढ़ता है यूरिक एसिड
आज की अनहेल्दी लाइफस्टाइल में लोग कई तरह की बीमारियों से परेशान रह रहे हैं। यूरिक एसिड को बढ़ाने में प्यूरीन नाम प्रोटीन का सबसे बड़ा हाथ होता है। बता दें कि यूरिक एसिड शरीर में तब बनता है जब शरीर प्यूरीन का संसाधन करता है यानी उसको छोटे-छोटे चीजों में तोड़ता है।
यह प्रोटीन हमारे शरीर में खुद व खुद तो बनते ही हैं साथ ही कुछ खानपान की चीजों में भी पनीर, रेडमीट, राजमा और चावल जैसे खाद पदार्थों में प्यूरीन की मात्रा अधिक होती है जिसकी वजह से लोगों को यूरिक एसिड की समस्या हो सकती है।
इसके अलावा ज्यादा देर तक खाली पेट रहना या फिर उपवास रखना भी हाई यूरिक एसिड को बढ़ावा देती है। कई बार ब्लड प्रेशर की दवाइयों के अधिक सेवन से भी यूरिक एसिड बढ़ने की समस्या हो जाती है।
क्यों बढ़ता है यूरिक एसिड : कैसे करें कंट्रोल
यूरिक एसिड से है परेशान तो देसी नुस्खों से करें कंट्रोल
जहां पहले 35-40 के बाद लोगों में यूरिक एसिड की समस्या देखने को मिलती थी वहीं गलत लाइफस्टाइल के कारण युवा भी इसकी चपेट में हैं। तनाव, शराब-सिरगेट, फिजिकल एक्टीविटी की कमी, डिहाइड्रेशन और गलत खान-पान यूरिक एसिड का कारण बनते हैं।
यूरिक एसिड क्या है?
कार्बन, हाइड्रोजन, ऑक्सीजन और नाइट्रोजन को मिलाकर एक कम्पाउंड बनता है, जो शरीर को प्रोटीन से एमिनो अम्लों के रूप में प्राप्त होता है। इसे यूरिक ही एसिड कहा जाता है।
अगर समय रहते यूरिक एसिड को कंट्रोल ना किया जाए तो यह गठिया व आर्थराइटिस का कारण भी बन सकता है। ऐसे में आज हम आपको कुछ घरेलू टिप्स देंगे, जिससे आप इसे कंट्रोल कर सकते हैं।
भरपूर लें लिक्विड डाइट
यूरिक एसिड को कंट्रोल में रखने के लिए सबसे जरूरी है कि आप भरपूर पानी पीएं। साथ ही डाइट में फलों का जूस, नारियल पानी व ग्रीन टी जैसी लिक्विड चीजें भी लेते रहें।
हर रंग की सब्जियां
हर रंग की सब्जी को अपनी डाइट का हिस्सा बनाएं। हरी, लाल, संतरी रंग की सब्जियों से आपको सभी पोषक तत्व मिलेंगे, जिससे ना सिर्फ एसिड कंट्रोल होगा बल्कि आप अन्य समस्याओं से भी बचे रहेंगे।
सिट्रस फ्रूट
सिट्रस फ्रूट्स क्रिस्टल्स को डिसॉल्व कर देता है, जिससे यूरिक एसिड का स्तर कम हो जाता है। ऐसे में डाइट में खट्टे फल जरूर लें लेकिन सीमित मात्रा में।
छोटी इलायची
छोटी इलायची को पानी के साथ मिलाकर खाने से यूरिक एसिड की मात्रा कम होने के साथ ही कोलेस्ट्रॉल लेवल भी कम होगा।
बेकिंग सोडा
1 गिलास पानी में 1/2 चम्मच बेकिंग सोड़ा मिलाकर पिने से भी यूरिक एसिड कंट्रोल होता है।
अजवाइन खाएं
यह यूरिक एसिड के साथ शरीर में सूजन को भी कम करता है। यूरिक एसिड को कंट्रोल करने के लिए दिन में 1/2 टीस्पून अजवाइन पानी के साथ लें।
रोजाना सेब खाएं
सेब में मौजूद मैलिक एसिड यूरिक एसिड को न्यूट्रिलाइज कर देता है जिससे ब्लड में इसका लेवल कम हो जाता है।
नींबू का रस
नींबू अल्कलाइन स्तर को बढ़ाकर यूरिक एसिड को कंट्रोल करता है। सुबह खाली पेट नींबू पानी पीने से फायदा मिलेगा।
चेरी
चेरी और डार्क चेरी में ऐसे फ्लवोनोइड्स नामक तत्व होते हैं, जो यूरिक एसिड को कम करने में मदद करते हैं। साथ ही यह सूजन और अकड़न को भी दूर रखता है।
योग भी है फायदेमंद
रोजाना व्यायाम करें और स्वस्थ वजन बनाये रखें। यह कहा जाता है कि फैटी उत्तकों की वजह से भी यूरिक एसिड का उत्पादन बढ़ता है।
इन चीजों से करें परहेज
शराब, बीयर में यीस्ट भरपूर होता है इसलिए इसके सेवन से दूर रहना चाहिए। दही, राजमा, छोले, अरबी, चावल, मैदा, अचार, ड्राई फ्रूट्स, दाल, पालक, फास्ट फूड, कोल्ड ड्रिंक्स, पैकड फूड, अंडा, मांस, मछली, मीट, पेस्ट्री, केक, पैनकेक, क्रीम बिस्कुट, तले-भुने और चिकनाई युक्त भोजन से दूर रहें।
रात में ना खाएं ये चीजें
रात को सोते समय दूध या दाल ना लें। अगर फिर भी दाल खाने का मन करता है तो छिलके वाली दाल खाएं। इसके अलावा खाना खाते समय पानी न पीएं। खाना खाने से डेढ़ घंटे पहले या बाद में ही पीनी पीना चाहिए।
यूरिक एसिड को कंट्रोल में रखने के लिए सबसे जरूरी है परहेज। अगर आप भी यूरिक एसिड की समस्या से जूझ रहे हैं तो अपनी डाइट में कुछ बदलाव करके आप इसके साथ-साथ कई और समस्याओं से भी बचे रह सकते हैं।
शहर में एक और महिला मिली कोरोंना पॉजिटिव
टीआर ब्यूरों l
मुजफ्फरनगर जिले में एक और पुराना पॉजिटिव मिलने के बाद कोरोना पॉजिटिव की संख्या 46हो गई हैl *शहर में एक और कोरोना पॉजिटिव की सूचना मिली , ये शहर की दाल मंडी में मिला है |
शहर में एक और कोरोना पॉजिटिव मिला है,ये शहर की दाल मंडी है | आज जिले में 181 रिपोर्ट आई है जिसमे केवल एक पॉजिटिव आया है जबकि 180 नेगेटिव आई है | जो आज पॉजिटिव आया है वो शहर की सबसे व्यस्तम थोक बाजार दाल मंडी के निवासी है मौके पर डॉक्टरो व पुलिस की टीम मौजूद मरीज को इंसोलेट के लिए बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज में ले जाने के तैयारी की जा रही है l
कोविद वॉर्ड में सीनियर डॉक्टर ने किया जूनियर डॉक्टर ने किया दुष्कर्म का प्रयास
रांची l झारखंड के रिम्स अस्पताल में एक सीनियर ने जूनियर डॉक्टर के साथ रेप करने की कोशिश की. जूनियर डॉक्टर ने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज करा दी है. बिरायतू थाना में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर इस मामले की जांच शुरू कर दी है. आरोपी डॉक्टर फिलहाल फरार है. पुलिस उसे पकड़ने की कोशिश में जुटी है.
राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में जूनियर डॉक्टर के साथ उसके सीनियर ने देर रात दुष्कर्म का प्रयास किया. एनेस्थेसिया विभाग की जूनियर डॉक्टर रात को रिम्स के कोविड वार्ड में ड्यूटी कर रही थी. क्रिटिकल केयर के एक सीनियर डॉक्टर की भी वहीं पर ड्यूटी थी. महिला डॉक्टर ने आरोप लगाया कि 27-28 मई की रात को ड्यूटी के दौरान उन्हें सीनियर द्वारा रेप करने की कोशिश की गई. पीड़ित महिला डॉक्टर ने इसकी जानकारी सबसे पहले रिम्स के डायरेक्टर डॉक्टर डीके सिंह को दी.
इस मामले में डायरेक्टर डॉक्टर डीके सिंह ने कहा है कि पीड़ित डॉक्टर कोविड वार्ड में काम कर रही थी और उसने लिखित रूप से इसकी शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने कहा कि आरोपी के खिलाफ नियम के अनुसार एक्शन लिया जाएगा. इसके अलावा उन्होंने पुलिस स्टेशन में इस मामले को दर्ज कराने में योगदान दिया.
स. बलजीत सिंह प्रकरण : योगी के दरबार में पहुंची शिकायत, जल्द होगी कार्यवाही
टीआर ब्यूरों l
मुजफ्फरनगर। स्वच्छ भारत मिशन के जिला कार्यक्रम अधिकारी सरदार बलजीत सिंह एवं ठेकेदार विनय राणा पर टेंडर दिलाने के नाम पर ठगी का मामला मुख्यमंत्री तक पहुंच गया है। मामले को लेकर लेकर ऑन लाइन रिपोर्ट भी दर्ज करा दी गई है। कल केंद्रीय राज्यमंत्री ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को हटाने के लिए नगर विकास राज्यमंत्री को पत्र लिखा था और राज्य मंत्री स्वंतत्र प्रभार कपिलदेव अग्रवाल ने भी इस मामले को गंभीरता से लिया है।
टेंडर दिलाने के नाम पर ठगी के मामले को लेकर मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत की गई है। शिकायतकर्ता लवी त्यागी द्वारा प्रशासन व पुलिस से की गई शिकायत के बावजूद पुलिस द्वारा सरदार बलजीत सिंह एवं ठेकेदार विनय राणा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज ना किए जाने के बाद लवी त्यागी मामले को लेकर ऑनलाइन एफआईआर दर्ज कराई है। इस मामले से शासन को भी अवगत कराया है तथा सारे दस्तावेज भी भेज दिए गए हैं। मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज कराई गई है। शिकायतकर्ता ने बलजीत सिंह एवं ठेकेदार नवीन राणा के बीच फोन पर हुई बातों की वायरल ऑडियो में जिले के नगर निकायों के साथ-साथ बरेली, प्रयागराज एवं लखनऊ आदि जिलों में भी काम दिलाने की बात कही गई है। इसके अलावा इस ऑडियो में मुजफ्फरनगर नगर पालिका के अलावा भोकरहेड़ी, मीरापुर, शाहपुर और बुढ़ाना नगर पंचायतों में भी होने वाले कार्य दिलाने की भी बात भी उक्त दोनों कहते सुनाई दे रहे हैं।
रोहाना मिल का पेराई सत्र समाप्त l
टीआर ब्यूरों l
मुजफ्फरनगरlआईपीएल की इकाई रोहाना कलां ने अपना पिराई सत्र दिनांक 15-11-2019 को प्रारम्भ होकर198 दिन चलकर क्षेत्र का समस्त गन्ने की पिराई करने के उपरान्त आज दिनांक 30-05-2020 रात्रि 8-00 बजे सत्र 2019-20 का समापन विधि विधान से
मिठाई बांट कर किया गया। इस अवसर पर मिल के प्रधान प्रबन्धक लोकेश कुमार व नरेश मलिक, भगत सिंह, विकाश चौधरी, आर0के0 तिवारी, ए0के चतुर्वेदी एवम अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपिस्थत रहे। श्री लोकेश ने बताया कि इस सत्र में मिल ने अभूतपूर्व 33.67 लाख कुन्तल गन्ने की पिराई की जो कि पिछले वर्ष की अपेक्षा 7 लाख कुन्तल अधिक गन्ने की पिराई हुई हैं। श्री लोकेश जी ने क्षेत्र के समस्त किसानों का सत्र को सुचारू रूप से चलाने मे सहयोग देने के लिये आभार व्यक्त किया। समस्त क्षेत्र के किसान भी प्रसन्न है कि उनका गन्ना पुर्ण रूप से समाप्त हो जाने के बाद ही मिल बंद हुईं।
लॉक-डाऊन का पालन कराने सडक पर उतरे एसपी सिटी और एडीएम प्रशासन
मुजफ्फरनगर l शाम होते ही जिले के आला अधिकारी महावीर चौक पहुंचकर लॉक डाउन पालन कराने के लिए उतरे सड़को पर,
एडीएम प्रशासन अमित सिंह व पुलिस अधीक्षक नगर सतपाल अंतिल के नेतृत्व में थाना सिविल लाइन प्रभारी डी के त्यागी व उनके अधीनस्थों ने जबरदस्त वाहन चेकिंग अभियान चलाया
आलाधिकारियों ने लोगों को हिदायत दी कि शाम 7:00 बजे से सुबह 7:00 बजे तक बेवजह ना घूमे, तो वही सख्ती के साथ लॉक डाउन का पालन कराया तथा मास्क ना लगाने वाले लोगो के काटे चालान।
उत्तराखंड मंत्री सतपाल सिंह की पत्नी कोरोंना पॉजिटिव
टीआर ब्यूरों
देहरादून l उत्तराखंड के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज की पत्नी अमृता रावत आज कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। उनका सैंपल प्राइवेट लैब में लक्षण पाए जाने पर भेजा गया था जिसके बाद आज अमृता रावत की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है
अमृता रावत की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उनके पूरे निजी स्टाफ में हड़कंप कई स्टाफ आया था संपर्क में उनके घर में ही कार्यालय में रहता था स्टाफ पिछले दिनों दिल्ली से प्रधानमंत्री के कुछ भक्त जनों के आने के बाद प्रशासन ने एहतियात के तौर पर घर को किया था क्वॉरेंटाइन लॉक सबसे बड़ी बात लगातार दो कैबिनेट बैठक में सतपाल महाराज हुए हैं शामिल
मेडिकल स्टोर स्वामी निकला कोरोना पाँजेटिव, मार्केट सील
टीआर ब्यूरों l
सहारनपुर l प्रताप मार्किट स्थित खान मार्किट की पिछली गली में कुछ दिनों पहले कोरोना को लेकर कुछ मेडिकल कारोबारियों ने अपने अपने कोरोना टेस्ट कराये थे, एक को छोड़कर सभी मेडिकल कारोबारियों की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। जिस मेडिकल कारोबारी की रिपोर्ट पाँजेटिव आई हैं, आज स्वास्थ्य् विभाग की टीम जब उसे क्वारन्टीन करने हेतु उसकी दुकान पर गयी तो उक्त मेडिकल कारोबारी वहां नही मिला।
स्वास्थ्य विभाग की टीम दुकान पर काम करने वाले अन्य लोगों को कोरोना जांच हेतु अपने साथ ले गयी। पूरी गली को सेनेटाइज करने के बाद सील कर दिया हैं। मेडिकल कारोबारी के परिवार को भी कोरोना जांच हेतु क्वारंटीन किया जा सकता हैं।उन-उन लोगों की भी कोरोना जांच की जा सकती हैं, जो लोग इस मेडिकल कारोबारी के सम्पर्क में आये। हम आपको यह भी बता दें कि उक्त मेडिकल कारोबारी आज किसी जरूरी काम से देहरादून गया हुआ था।
जिलाधिकारी और एडीएम प्रशासन से मिला कैमिस्ट एसोसिएशन का प्रतिनिधिमण्डल
टीआर ब्यूरों l
मुजफ्फरनगर l जिला मुजफ्फरनगर केमिस्ट एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे व अपर जिलाधिकारी अमित सिंह से मिला|
हमने जिलाधिकारी को कल जिला परिषद मार्केट में अत्यधिक भीड़ होने के कारण जो जो समस्या घटित हुई उससे अवगत कराया तथा निवेदन किया कि जैसे प्रत्येक व्यवसाय का बाजार प्रतिदिन खुल रहा है आप जिला परिषद मार्केट को भी (साप्ताहिक बंदी को छोड़कर) प्रतिदिन खोलने की अनुमति दें जिससे बाजार में भीड़ कम हो सके और वैश्विक महामारी करोना के संक्रमण के खतरे से बचा जा सके |
डीएम महोदया ने आश्वासन दिया कि कल नई गाइडलाइन जारी होगी उसमें आपकी समस्या पर विचार किया जाएगा|
जैसा कि हम सभी को ज्ञात है कल सोशल डिस्टेंसिंग ने होने व बाजार में वाहन की भीड़ के कारण जाम लगने से पुलिस ने बाजार बंद करा दिया था प्रशासन के आदेशानुसार कल से वाहन अंदर नहीं जाएंगे आपको अपने वाहन मार्केट से बाहर ही रखने होंगे हम लोग टाउन हॉल पार्किंग में गए थे वहां वाहन खड़े करने की व्यवस्था है हम लोग अपने वाहन टाउन हॉल पार्किंग में भी खड़ा कर सकते हैं ताकि मार्केट में किसी भी वाहन का आवागमन न हो सके और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन पूर्ण रूप से हो सके | प्रतिनिधिमंडल में एसोसिएशन के संरक्षक ओम कुमार गर्ग ,अध्यक्ष रविंदर सिंह, महामंत्री अनिरुद्ध कुमार (दीपक) जॉन अध्यक्ष योगेश मदान चेयरमैन सतपाल सिंह आशीष अग्रवाल हर्ष भाटिया ने मुलाकात की|
श्री राम कॉलेज में पत्रकारिता दिवस पर वेबिनार का आयोजन
टीआर ब्यूरों l
मुजफ्फरनगर lश्रीराम काॅलेज के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग ने हिन्दी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर ‘‘कोरोना संक्रमण काल मे हिन्दी पत्रकारिता की भूमिका’’ विषय पर एक सफल राष्ट्रीय वे बिना किसी वे अपने वेबिनार आयोजन किया गया। जिसमें वरिष्ठ पत्रकार एवं प्रोफेसर डॉ0 अरूण कुमार भगत (अधिष्ठाता एवं अध्ययक्ष, मीडिया अध्ययन विभाग, महात्मा गाँधी विश्वविद्यालय मोतीहारी) ने मुख्य वक्ता के रूप में शिरकत की।
पत्रकारिता के विषय में उन्होंने सभी छात्र छात्राओं से बहुत महत्वपूर्ण जानकारी साझा करी जिसमें उन्होंने बताया की सत्य को उजागर करना और उसे जनता तक पहुंचाना ही एक पत्रकार का प्रथम कर्तव्य है। उन्होंने बताया कि पत्रकारिता ही एक ऐसा क्षेत्र है, जो आज भी मूल्य सजीव है। उन्होंने पत्रकारिता के इतिहास के बारे में बताया कि कैसे पत्रकारिता ने संघर्ष कर के खुद को समाज में स्थापित किया तथा किस प्रकार समाज में व्याप्त अंधविश्वास और कुरीतियों पर प्रहार किये और अपने पत्रों के जरिए जनता में जागरूकता पैदा की।
सभी छात्र-छात्राओं के सवालों के जवाब अरुण जी ने बड़ी ही सरलता से दिए और पत्रकारिता का चित्रण बहुत ही प्रभावशाली तरीके से किया।
पत्रकारिता एवं जनसंचार के विभागाध्यक्ष रवि गौतम मे वेबिनार के अन्त में धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सभी को हिंदी पत्रकारिता दिवस की शुभकामनाए देते हुए कहा कि हिंदी पत्रकारिता दिवस प्रतिवर्ष 30 मई को मनाया जाता है, क्योंकि इसी तिथि को पंडित युगुल किशोर शुक्ल ने 1826 ई. में प्रथम हिन्दी समाचार पत्र ‘उदन्त मार्तण्ड’ का प्रकाशन आरम्भ किया था। आज के समय में समाचार पत्र एक बहुत बड़ा व्यवसाय बन चुका है। मीडिया ने आज सारे विश्व में अपनी एक खास पहचान बना ली है। किसी भी देश की लोकतान्त्रिक व्यवस्था को मजबूत करने मे स्वतंत्र पत्रकारिता की भूमिका महत्वपूर्ण है।
इस अवसर पर डॉ0 विनीत शर्मा, डॉ0 धर्मेंद्र, डॉ0 पूजा तोमर, डॉ0 विवेक त्यागी, शिवानी बर्मन, शिवानी गुप्ता, अक्षय शर्मा आदि उपस्थित रहे।
लॉक डाउन में एस डी पब्लिक ने जारी किया फीस जमा कराने का नोटिस
टीआर ब्यूरों l
मुजफ्फरनगर l जिले के नामी-गिरामी स्कूल SD पब्लिक द्वारा बच्चों के अभिभावकों फीस जमा करने का नोटिस जारी किया गया है बताया जा रहा है कि स्कूल द्वारा केवल राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के आधार पर ही आपसे अप्रैल व मई की फीस जमा कराई जा रही है lजिसमें हवाला दिया गया कि बच्चों को लॉक डाउन के दौरान ऑनलाइन शिक्षा प्रदान की गई है इसलिए शिक्षकों को उनका मासिक वेतन भुगतान करना है यह पत्र प्रधानाचार्य चंचल सक्सेना के हस्ताक्षर सहित जारी किया गया है l
जिलाधिकारी ने विभिन्न क्षेत्रों का किया निरीक्षण
मुजफ्फरनगर l जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने कोरोना/लाॅकडाउन के दृष्टिगत आज विकास खण्ड खतौली के ग्राम बेगराजपुर में श्रमिको द्वारा मनरेगा के अन्तर्गत तालाब खुदाई/जीर्णोद्वार के कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय पाया गया कि उक्त स्थान पर 18 श्रमिक कार्य कर रहे थे। मनरेगा अन्तर्गत श्रमिकों को मांग के आधार पर नये जाॅबकार्ड बनाकर कार्य भी उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके पश्चात जिलाधिकारी ने ग्राम बेेगराजपुर में मनरेगा योजनान्तर्गत बनाये गये पशु शेड का भी निरीक्षण किया।
इसके पूर्व आज जिलाधिकारी ने लाॅकडाउन के दृष्टिगत बेगराजपुर औधोगिक क्षेत्र में प्रितुल मशीन इन्डस्ट्री का भी निरीक्षण किया। उन्होने कहा कि श्रमिको को रोजगार दिया जाये। सैनेटाईजेशन, मास्क व सफाई का विशेष ध्यान रखा जाये। जिलाधिकारी ने वहां पर उत्पादित मशीनरी आदि का भी अवलोकन किया।
इस अवसर पर पीडी डीआरडीए जय सिंह यादव, सहित उन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
Update - लॉक डाउन 5 :30 जून तक बढ़ाया गया.,गाइड लाइन जारी
टीआर ब्यूरों l
सरकार ने कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन को 30 जून तक बढ़ाने की घोषणा कर दी है और कंटेनमेंट जोन के बाहर चरणबद्ध तरीके से गतिविधियों को शुरू किया जाएगा। आइए देखते हैं फेज 1, फेज 2 और फेज 3 में किन-किन गतिविधियों की इजाजत होगी और किस पर प्रतिबंध रहेगा।
फेज 1
8 जून 2020 से सभी धार्मिक स्थल खुल जाएंगे। होटल, रेस्त्रां और दूसरे हॉस्पिटैलिटी सर्विसेज की शुरुआत हो जाएगी। शॉपिंग मॉल्स भी खुल जाएंगे। इनके लिए स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से एसओपी जारी की जाएगी।
फेज 2
स्कूल, कॉलेज, एजुकेशनल, ट्रेनिंग, कोचिंग इंस्टिट्यूट आदि को खोलने का फैसला जुलाई 2020 में लिया जाएगा। इसके लिए सभी राज्य सरकारों, केंद्र शासित प्रदेशों, संस्थाओं, अभिभावकों और सभी हितधारकों के साथ विचार विमर्श किया जाएगा।
फेज 3
अंतरराष्ट्रीय उड़ानें, मेट्रो रेल, सिनेमा हॉल्स, जिम, स्वीमिंग पूल, एंटरटेनमेंट पार्क, थिएटर, बार और ऑडोटोरियम को फेज 3 में खोना जाएगा। हालांकि, इससे पहले एक बार स्थिति की समीक्षा की जाएगी। तीसरे चरण में ही सामाजिक, राजनीतिक, खेल, मनोरंजन, सांस्कृतिक गतिविधियों को खोलने का फैसला लिया जाएगा।
नाइट कर्फ्यू का बदला समय
देश में नाइट कर्फ्यू अभी भी जारी रहेगा। हालांकि इसके लिए समय में बदलाव किया गया है। अब रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक गैर जरूरी काम से बाहर निकलने पर रोक रहेगी। लॉकडाउन 4 तक यह समय शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक था।
कंटेनमेंट जोन में जारी रहेगा लॉकडाउन
गृहमंत्रालय की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि देश के सभी कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन 30 जून तक जारी रहेगा। कंटेनमेंट जोन की पहचान जिला अधिकारियों के द्वारा की जाएगी। कंटेनमेंट जोन में केवल जरूरी गतिविधियों की छूट रहेगी। कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन नियमों को सख्ती से लागू करने को कहा गया है। मेडिकल इमर्जेंसी के अलावा किसी व्यक्ति को कंटेनमेंट जोन से बाहर जाने या बाहर से से कंटेनमेंट जोन में जाने की इजाजत नहीं होगी। राज्य बफर और जोन की भी पहचान कर सकते हैं।
कंटेनमेंट जोन के बाहर प्रतिबंध का फैसला राज्यों पर
गृहमंत्रालय ने कहा है कि स्थिति को देखते हुए यदि राज्यों को कंटेनमेंट जोन के बाहर कुछ गतिविधियों पर रोक की आवश्यकता महसूस होती है तो वे ऐसा कर सकेंगे।
गृह मंत्रालय के नए दिशानिर्देश में कहा गया है कि एक से दूसरे राज्य में जाने को लेकर जारी पाबंदी को खत्म कर दिया गया है. वहीं राज्य में भी एक जिले से दूसरे जिले में जाने की इजाजत दी गई है. हालांकि इस दौरान लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा. नए नियम के अनुसार अब कहीं आने जाने से पहले किसी से अनुमति लेने की जरूरत नहीं होगी.
लॉकडाउन 5.0 में राज्य सरकारों को अधिक शक्ति दी गई है. अब राज्यों की सरकार तय करेंगी कि कैसे राज्यों में बसें और मेट्रो सेवाएं शुरू करनी है. नए दिशानिर्देश में कहा गया है कि केंद्र सरकार ने प्रतिबंध हटा लिया है, लेकिन राज्य सरकार अपने स्तर पर पाबंदियां लगा सकती हैं.
मोदी राज में देश की चहुंमुखी तरक्की हुई : पंडित श्रीभगवान शर्मा
मुजफ्फरनगर । केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला साल पूरा होने पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पं. श्रीभगवान शर्मा ने कहा कि यह एक वर्ष ऐतिहासिक उपलब्धियों से भरा रहा है। उन्होंने कहा कि ये सरकार अपने सख्त और बड़े फैसलों के लिए जानी जाएगी। श्री शर्मा ने कहा कि बीते छह साल में मोदी सरकार ने कई ऐतिहासिक गलतियों को सुधारा और देश को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कदम बढ़ाया है।मौहल्ला बचन सिंह कालोनी में सरवट ग्राम प्रधान श्रीमती उषा शर्मा के आवास पर आज सुबह एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें बोलते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता पंडित श्रीभगवान शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश के सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित सरकार के द्वितीय कार्यकाल का सफल एक वर्ष पूर्ण होने होने पर, मैं प्रधानमंत्री और सरकार के सभी सदस्यों को हृदय से बधाई देता हूं। मोदी जी की सरकार का यह साल अनेक उपलब्धियों से भरा है।
प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश के सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित सरकार के द्वितीय कार्यकाल का सफल एक वर्ष पूर्ण होने होने पर, मैं प्रधानमंत्री जी और सरकार के सभी सदस्यों को हृदय से बधाई देता हूँ। मोदी जी की सरकार का यह साल अनेक उपलब्धियों से भरा है। ‘मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का यह पहला साल अपने कठिन और बड़े फैसलों और चुनौतियों को अवसरों में बदलने के लिए जाना जाएगा। मोदी ने उन फैसलों को लागू किया, जो दशकों से प्रतीक्षित थे। इन फैसलों ने देश का चेहरा बदल दिया है।’ गोष्ठी में मास्टर सोहनबीर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला साल आज पूरा हुआ। यह साल बड़े परिवर्तन लेकर आया है। गंभीर चुनौती को अवसरों में बदला जा सकता है, मोदी जी के नेतृत्व में यह भरोसा देश को है। भारत के आम जनमानस में प्रधानमंत्री मोदी ने देश और दल दोनो की विश्वासनीयता को बढ़ाया है।
इस मौके पर हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर पत्रकारों को बधाई दी गई और पं. गणेश शंकर विद्यार्थी को याद किया गया। गोष्ठी में श्रीमती उषा शर्मा, मा. श्याम लाल, सुरेश शर्मा, रमेश ठाकुर, ऋषभ शर्मा आदि ने भी विचार रखे।
छेड़छाड़ का आरोपी था कोरोना posetive जज समेत 11 quarantine
हिसार. छेड़छाड़ का आरोपी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, जिसके बाद मामले की सुनवाई कर रहीं महिला जज समेत कोर्ट के 11 सदस्यों को क्वारनटीन किया गया है.
छेड़छाड़ का आरोपी युवक फतेहाबाद जिले के टोहाना इलाके का रहने वाला है. वह छेड़छाड़ के आरोप में हिसार के केंद्रीय कारागार में बंद किया गया था. उसको पेशी के लिए कोर्ट में पेश किया गया था.
हरियाणा के हिसार में कोरोना वायरस के 8 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें से एक मामला केंद्रीय कारागार, एक कुम्भा, एक मामला ढाणा खुर्द और पांच मामले आदमपुर क्षेत्र में सामने आए हैं. इसके साथ ही हिसार जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 37 हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग रोजाना हिसार जिले में 250 लोगों की स्क्रीनिंग कर रही है.
इन कोरोना पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों को भी चिंहित किया जा रहा है. पिछले तीन दिनों से लगातार हिसार जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है, जिससे जिला प्रशासन की मुश्किल बढ़ गई है.
Featured Post
मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल
🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻 🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞 🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...
-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह द्वारा 43 उपनिरीक्षकगण को उनके नाम के सामने अंकित स्थान/थानों पर...
-
मिर्जापुर । एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते थाना प्रभारी को रंगे हाथ पकड़ा और SO चील्ह को घसीटकर ले गई। एंटी करप्शन टीम ने आज थाना प्रभारी निरी...