सोमवार, 14 जून 2021

नई मंडी थाना क्षेत्र में घर में चलता मिला जुआ घर, 3 जुआरी गिरफ्तार

 


मुजफ्फरनगर l थाना नई मंडी पुलिस द्वारा नसीरपुर रोड सुभाषनगर *घर के अन्दर जुआ खेल रहे 03 जुआरी अभियुक्तों को गिरफ्तार* किया गया।

*गिरफ्तर अभियुक्तों के नाम-*

*1.* अब्दुल रहमान पुत्र हाजी अब्बास निवासी नसीरपुर रोड सुभाषनगर पुलिया के पास थाना नई मंडी ककरौली मुजफ्फरनगर।

*2.* आकिल पुत्र मकसूद निवासी सुभाषनगर थाना नई मंडी मुज़फ्फरनगर।

*3.* सुनील पुत्र मेहनती निवासी 08 सुभाषनगर थाना नई मंडी मुज़फ्फरनगर।।

*बरामदगी-*

*1.* 79,610 रुपये नकद।

*2.* 06 डायरी सट्टा, पर्ची, 

*3.* 03 पेन्सिल आदि।

शहर हुआ चक्का जाम, जाम में फंसे पुलिस कप्तान


 मुजफ्फरनगर l शहर में लोगों ने कोरोना को जैसे भुला सा ही दिया है l 2 दिन के साप्ताहिक लॉक डाउन के बाद खुले आज बाजारों में लोगों की काफी भीड़ रही l जिसकी वजह से शहर की सभी सड़कें पूरी तरीके से जाम रही l हालात यह है कि बचन सिंह चौराहे पर जिले के कप्तान अभिषेक यादव की गाड़ी भी जाम में फस गई l शहर की कोई भी सड़क ऐसी नहीं रही जिससे जाम ना रहो

जिले में उपचुनाव कि मतगणना हुई शांतिपूर्ण सम्पन्न



मुज़फ्फरनगर । जिले में 27 स्थानों पर उपचुनाव कि मतगणना हो रही है जिसमे आज सदर ब्लॉक के 5 गांवों में 20 वार्ड की उपचुनाव की कॉउंटिंग शांतिपूर्ण सम्पन्न हुई निर्वाचित हुए प्रत्याक्षियों को बीडीओ नेहा शर्मा व एडीओ पंचायत प्रेमप्रकाश ने प्रमाण पत्र देकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की ओर प्रत्याक्षियों को कहा कि निष्पक्ष होकर अपनी जनता की सेवा करके विकास कार्य करे और सरकार की उपलब्धियों ओर योजनाओं को जन जन तक पहुंचाएएबीडीओ नेहा शर्मा ने बताया कि मतगणना शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुई लगातार एसडीएम सदर दीपक कुमार व सीओ नई मंडी सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करते रहे मतगणना स्थल पर पूरी तरह से फायर बिग्रेड व पुलिस फोर्स सुरक्षा के लिए मोजूद रही 

गॉव कुटबी में दिवंगत प्रधान जितेंद्र बालियान के पुत्र विश्वेन्द्र 365 मत से चुनाव जीत कर गांव कुटबी के प्रधान बने

गांव बरला में दिवंगत प्रधान प्रीति पत्नी घसीटू त्यागी की माता जी चुन्नी देवी 750 से अधिक वोट से चुनाव जीतकर बनी गाँव की प्रधान।

बता दे नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान प्रीति का कोविड के चलते हो गया था दुखद निधन।

मोरना


मतगणना परिणम 


मुज़फ्फरनगर भोपा से अफसाना ठक्ब् का चुनाव जीती



ग्राम सदस्य


मोरना में    पिंकी


तिस्सा   ज्योतिएममता एअली हसनैन


जौली       रोज़ी   व  माम चन्द 



चोरावाला       अब्दुर्रहमान ए पांच के परिणाम अभी आना बाकी



ककराला       मतगणना जारी

रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार महिला की दर्दनाक मौत

 मुजफ्फरनगर । दिन निकलते ही रोडवेज बस ने बाइक में टक्कर मार दी। जिसमें  बाइक सवार महिला की दर्दनाक मौत हो गई ।

मामला नई मंडी थाना क्षेत्र के जानसठ रोड का है जहाॅं रोडवेज बस ने बाइक में टक्कर मार दी। जिसमें  बाइक सवार महिला की दर्दनाक मौत हो गई


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुलाई कैबिनेट बैठक

 लखनऊ । भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात के बाद


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अब मिशन 2022 की रणनीति बनाने में जुट गए हैं। उन्होंने कैबिनेट की बैठक बुलाई है। इसमें आने वाले दिनों में लिए जाने वाले कुछ अहम नीतिगत  फैसलों पर मुहर लगेगी। साथ ही कैबिनेट के बाद मंत्रिपरिषद की बैठक भी बुलाई गई है ।  इसमें भाजपा सरकार के कामकाज को जनता के बीच ले जाने और विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति बनाई जाएगी। 

यह बैठकें दोपहर 12 बजे से होंगी। लखनऊ से बाहर सभी मंत्रियों को तुरंत पहुंचने को कहा गया है। इसमें पंचायत चुनाव के जीतने से लेकर कोरोना काल में मंत्रियों के किए गए कामों को लेकर भी बात होगी। मंत्रियों को अपने प्रभार वाले जिले व अपने विधानसभा क्षेत्र वाले जिलों का दौरा करने को कहा जा सकता है। माना जा रहा है कि मंत्रियों के विभागों के अधूरी विकास परियोजनाओं को समय से पूरा करानेए क्षेत्र की समस्याओं का समाधान कराने  पर भी निर्देश दिए जा सकते हैं। इस साल कोरोना की दूसरी लहर में यह पहली कैबिनेट बैठक है। अभी तक यह बैठकें वर्चुअली हुआ करती थीं। 

इंडिया टैलेंट शो में टेलेंट दिखाएगा मुजफ्फरनगर का ये जवान


मुजफ्फरनगर। आरव राठौड़ को इंडिया टैलेंट मंच की ओर से एक ऑफिशल लेटर दिया गया है। परिजनों में खुशी की लहर है। मिली जानकारी के अनुसार आरव राठौड़ इंडिया टैलेंट फाइट टैलेंट शो का ऑडिशन देने गये थे। जिसमे उनका सेलक्शन हो गया है। कुछ दिन मे आरव राठौड़ आपको इंडिया टैलेंट फाइट के मंच पर दिखाई देंगे। इस बारे में आरव राठौड़ का कहना है कि मै इंडिया टैलेंट फाइट के मंच पर जाकर लगन से मेहनत करुँगा ओर अपने जिले का नाम रोशन करुँगा। 

आज का पंचांग एवँ राशिफल 14 जून 2021

 


🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 14 जून 2021*

⛅ *दिन - सोमवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*

⛅ *शक संवत - 1943*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - ग्रीष्म* 

⛅ *मास - ज्येष्ठ*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - चतुर्थी रात्रि 10:34 तक तत्पश्चात पंचमी*

⛅ *नक्षत्र - पुष्य रात्रि 08:37 तक तत्पश्चात अश्लेशा*

⛅ *योग - ध्रुव सुबह 09:28 तक तत्पश्चात व्याघात*

⛅ *राहुकाल - सुबह 07:37 से सुबह 09:18 तक*

⛅ *सूर्योदय - 05:57* 

⛅ *सूर्यास्त - 19:20* 

सूर्योदय और सूर्यास्त के समय में जिलेवार अंतर संभव हैं

⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - 

 💥 *विशेष - पंचमी को बेल खाने से कलंक लगता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞यदि आपके घर में हर किसी का झगड़ा एक-दूसरे से होता रहता है और परिवार में शांति नहीं रहती तो पांच सौ ग्राम जौ लें और उसे  दूध में धो लें। इसके बाद इसे एक लाल कपड़े में बांधकर किसी अंधेरे कमरे में रख दें, ये ऐसी जगह रखें की लोगों की नजर इसपर न जाए और न ही आपको ऐसा करते हुए कोई देखे। कुछ दिनों में ही पारिवारिक क्लेश दूर होने लगेगा।और सुख शांति रहेगी।


🌷 *ज्योतिष शास्त्र* 🌷

🙏🏻 *हर व्यक्ति के जीवन में कुछ न कुछ परेशानियां जरूर रहती हैं। उन परेशानियों से छुटकारा पाने के लिेए व्यक्ति हरसंभव कोशिश करता है। कई बार उसे सफलता मिलती है तो कई बार असफलता हाथ लगती है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कुछ आसान उपाय कर उन परेशानियों को खत्म किया जा सकता है। ये हैं कुछ आसान उपाय-*

 ➡ *1. रुका हुआ पैसा पाने के लिए करें ये उपाय*

*शुक्ल पक्ष के किसी सोमवार से यह उपाय शुरू कर लगातार 21 दिनों तक करें। सुबह जल्दी उठें। स्नान आदि कामों से निपटकर एक लोटे में साफ पानी लेकर उसमें 5 गुलाब के फूल डालकर सूर्य को अर्ध्य दें और भगवान सूर्य से समस्या निराकरण के लिए प्रार्थना करें। शीघ्र ही आपका अटका हुआ पैसा आपको मिल सकता है।*

➡ *2. सफलता पाने के लिए*

*किसी भी बुधवार को सूर्य की ओर मुख करके नमस्कार करें। इसके बाद कच्चा सूत लेकर उस पर नीचे लिखा मंत्र पढ़ते हुए सात गठान लगाएं। अब उस सूत को ताबीज में भरकर पहन लें। अब प्रति बुधवार को यह तावीज निकालकर धूप-दीप दिखाकर पुन: धारण कर लिया करें। इस ताबीज को पहनकर आप जिस किसी भी काम को करने जाएंगे उसमें सफलता अवश्य मिलेगी।*

🌷 *मंत्र- ऊं गं गणपतये नम:*

 ➡ *3. सुख-समृद्धि के लिए*

*रोज सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करने के बाद तुलसी को जल चढ़ाएं और गाय के शुद्ध घी का दीपक जलाएं। इस उपाय से घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है और परिवार में शांति बनी रहती है।*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *शरीर में ठंडी या गर्मी हो तो* 🌷

🔥 *जिसके शरीर में बहुत गर्मी हो ...आँखे जलती हों उसको रात को सोते वक्त दायीं करवट लेकर थोड़ा सोना चाहिए तो शरीर की गर्मी कम हो जाएगी और जिनका शरीर ठंडा पड़ जाता हो और ढीला हो उसको बायीं करवट सोना चाहिए ।*

🙏🏻 *-*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻पंचक आरम्भ

जून 28, 2021, सोमवार को 01:00 pm

पंचक अंत

जुलाई 3, 2021, शनिवार को 06:14 am

पंचक आरम्भ

जुलाई 25, 2021, रविवार को 10:48 pm

पंचक अंत

जुलाई 30, 2021, शुक्रवार को 02:03 pm

एकादशी

21 जून- निर्जला एकादशी

 

 5 जुलाई- योगिनी एकादशी

 

 20 जुलाई- देवशयनी, हरिशयनी एकादशी

प्रदोष


22 जून: भौम प्रदोष


जुलाई 2021: प्रदोष व्रत


07 जुलाई: प्रदोष व्रत


21 जुलाई: प्रदोष व्रत

अमावस्या


जुलाई, 2021 में अमावस्या तीथि 09 जुलाई, सुबह 5:16 बजे - 10 जुलाई, 6:46 बजे

अगस्त 2021 में अमावस्या तिथि (हरियाली अमावस्या) 07 अगस्त 7:11 बजे - 08 अगस्त 7:20 बजे


पूर्णिमा

ज्येष्ठ पूर्णिमा जून 24, 

आषाढ़ पूर्णिमा व्रत जुलाई 23, शुक्रवार

श्रावण पूर्णिमा 22 अगस्त, रविवार


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)

आज का दिन मानसिक तनाव देने वाला होगा। खर्चों से आप परेशान होंगे। सेहत में थोड़ा सुधार होगा। अधिक ठंडी प्रकृति की वस्तुओं का सेवन ना करें इससे कफ की दिक्कत हो सकती है। काम के सिलसिले में स्थितियां आप के पक्ष में होंगी। अपने काम से काम रखें और दूसरों के काम में हाथ ना डालें। यात्रा के दौरान सावधानी बरतें। आपके प्रिय से संबंध बिगड़ सकते हैं। शादीशुदा जातकों का दांपत्य जीवन अच्छा रहेगा और आपके परिवार में सुख रहेगा।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आपके लिए आज का दिन अच्छा रहेगा। इनकम बढ़िया रहने वाली है। परिवार में भी आपसी प्रेम बढ़ेगा। शादीशुदा जातकों के दांपत्य जीवन में दिक्कतें आएंगी। जीवन साथी का स्वास्थ्य भी खराब रहेगा। प्यार के मामलों में आपको सावधानी से काम लेना चाहिए। किसी अन्य व्यक्ति के हस्तक्षेप से आपको दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। काम के सिलसिले में आज का दिन कमजोर रहेगा।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहेगा। काम के सिलसिले में अच्छा समय रहेगा। मन लगाकर काम करेंगे तो आपको अच्छे नतीजे हासिल होंगे। सुख-सुविधाओं के कारण खर्चा ज्यादा होगा जिससे मन दुखी हो सकता है। शारीरिक रूप से किसी दिक्कत से परेशान हो सकते हैं। कोई चोट या पेट दर्द हो सकता है। शादीशुदा लोगों के दांपत्य जीवन के लिए दिन सामान्य रहेगा। प्रेम जीवन जीने वाले लोगों के प्रेम जीवन में उथल पुथल मच सकती है।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)

आज का दिन अच्छा रहेगा। खर्चों में कटौती होगी और धन का लाभ होगा। काम के सिलसिले में नए अवसरों की खोज करेंगे। आज कहीं से नौकरी का आवेदन स्वीकार हो सकता है और जॉब के लिए इंटरव्यू कॉल आ सकती है। आप अपने विरोधियों को हरा देंगे। परिवार में प्रेम बना रहेगा। आपकी माँ जी का आशीर्वाद और सहयोग प्राप्त होगा। व्यापार के लिए आज का दिन बढ़िया है।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन सावधानीपूर्वक रहने का दिन है। स्वास्थ्य से संबंधित दिक्कतें हो सकती हैं। शिक्षा में मन कम लगेगा। यदि आप किसी से प्रेम करते हैं तो आज चुनौती का सामना करना पड़ेगा। अपने किसी दोस्त को अपने प्रेम जीवन में हस्तक्षेप ना करने दें। पारिवारिक जीवन में थोड़ा तनाव रहेगा हालांकि जो लोग शादीशुदा हैं उनका दांपत्य जीवन बढ़िया रहेगा। ऑफिस में किसी से झगड़ा हो सकता है।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आपके लिए आज का दिन सामान्य रहेगा। आप अपने जीवन साथी पर पूरा ध्यान देंगे और उनकी बातें भी सुनेंगे। इससे आपका दांपत्य जीवन खुशनुमा रहेगा। कारोबार में आज उन्नति का दिन है। आपकी कई योजनाएं सफल होंगी और आपको खुशी भी होगी। परिवार वालों का स्वास्थ्य आपको परेशान करेगा। यदि किसी से प्रेम करते हैं तो प्रेम जीवन में आज अच्छे डीजे हासिल होंगे। उनसे अपने मन की बात जरूर कहें।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज का दिन थोड़ा कमजोर रहेगा। खर्चों में बढ़ोतरी रहेगी। अपने भोजन में अधिक मसालों का प्रयोग ना करें, वर्ना आपका स्वास्थ्य खराब हो सकता है। माँ जी से आपको सुख मिलेगा। परिवार में खुशी रहेगी। परिवार के छोटों को कोई दिक्कत हो सकती है। यात्रा पर जाने के लिए आज का दिन अच्छा नहीं है। प्रेम जीवन में खुशी के पल आएंगे और आप अपने दोस्तों के साथ कोई पार्टी कर सकते हैं। दांपत्य जीवन के लिए दिन सामान्य रहेगा। काम के सिलसिले में आज का दिन बढ़िया रहेगा।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) 

आपके लिए आज का दिन सामान्य नतीजे लेकर आएगा। प्रेम जीवन में सफलता मिलेगी। यदि आप शादीशुदा हैं तो दिन अच्छा रहेगा। वाहन सावधानी से चलाएं। परिवार में किसी बात को लेकर माहौल गर्म होगा जिससे आपको परेशानी होगी। अपने खाने पीने पर पूरा ध्यान दें। स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। आनंददायक यात्रा हो सकती है। उनके मामले में आज का दिन सामान्य रहेगा।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन मिलाजुला रहेगा। परिवार वालों का सहयोग मिलेगा। काम के सिलसिले में परिवार वालों के सहयोग से कई काम बनेंगे। शादीशुदा लोगों के दांपत्य जीवन में भी दिन बढ़िया रहेगा और जीवनसाथी से दूरी कम होगी। खर्चे काफी होंगे। स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। यदि किसी से प्रेम करते हैं तो उन्हें अपने मन की बातें जरूर बताएं। आज कोई विशेष भोजन खाने को मिल सकता है जिससे आपको संतुष्टि और खुशी होगी।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन सामान्य रहेगा। यात्रा पर जाने में मजा आएगा। कारोबार के सिलसिले में की गई यात्रा सफलता देगी। आपके खर्चे बहुत अधिक होंगे फॉरेन से आपकी आर्थिक स्थिति बिगड़ सकती है। आपके मन में एक साथ बहुत सारे काम होंगे जिन्हें पूरा करना आपके लिए जरूरी होगा। इनकम में भी वृद्धि होगी। प्रेम जीवन में तनाव बना रहेगा। आपके परिवार वालों का पूरा सहयोग रहेगा।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए अच्छा होगा। परिवार में भी खुशियां रहेंगी और काम के मामले में भी आपको अच्छे नतीजे हासिल होंगे। आपके खर्चे बने रहेंगे लेकिन इनकम बढ़ाने का कोई जरिया मिल सकता है। प्रेम जीवन जीने वाले लोगों के लिए आज का दिन बहुत बढ़िया रहेगा। उनके प्रिय से संबंध सुधरेंगे। शादीशुदा लोगों के दांपत्य जीवन में तनावपूर्ण स्थितियाँ आ सकती हैं।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आपके लिए आज का दिन अच्छा रहेगा। आप मानसिक रूप से बहुत मजबूत रहेंगे। इससे हर काम को बहुत अच्छे तरीके से करेंगे और आपको आनंद आएगा। शादीशुदा लोगों के दांपत्य जीवन में जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। खुशियों में बढ़ोतरी होगी। आपकी कोई पुरानी इच्छा पूरी हो सकती है जिससे आपका मन हर्षित होगा। परिवार का माहौल खुशनुमा रहेगा। प्रेम जीवन जीने वाले लोगों के जीवन में भी खुशी भरे पल आएंगे। परिवार के किसी गुर्जर का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है।


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई


14 का अंक आपस में मिलकर 5 होता है। 5 का अंक बुध ग्रह का प्रतिनिधि करता है। अनजान व्यक्ति की मदद के लिए भी आप सदैव तैयार रहते हैं। आपमें किसी भी प्रकार का परिवर्तन करना मुश्किल है। अर्थात अगर आप अच्छे स्वभाव के व्यक्ति हैं तो आपको कोई भी बुरी संगत बिगाड़ नहीं सकती। अगर आप खराब आचरण के हैं तो दुनिया की कोई भी ताकत आपको सुधार नहीं सकती। लेकिन सामान्यत: 14 तारीख को पैदा हुए व्यक्ति सौम्य स्वभाव के ही होते हैं।



 

शुभ दिनांक : 1, 5, 7, 14, 23

 

शुभ अंक : 1, 2, 3, 5, 9, 32, 41, 50


 

शुभ वर्ष : 2030, 2032, 2034, 2050, 2059, 2052

 

ईष्टदेव : देवी महालक्ष्मी, गणेशजी, मां अम्बे।

 

शुभ रंग : हरा, गुलाबी जामुनी, क्रीम

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

दाम्पत्य जीवन में मधुर वातावरण रहेगा। अविवाहित भी विवाह में बंधने को तैयार रहें। यह वर्ष आपके लिए सफलताओं भरा रहेगा। अभी तक आ रही परेशानियां भी इस वर्ष दूर होती नजर आएंगी। परिवारिक प्रसन्नता रहेगी। संतान पक्ष से खुशखबर आ सकती है। नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए यह वर्ष निश्चय ही सफलताओं भरा रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में प्रगति से प्रसन्नता रहेगी।

रविवार, 13 जून 2021

अगले 48 घंटों में दिल्ली एनसीआर पहुंच सकता है मॉनसून


नई दिल्ली। मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटों के अंदर मॉनसून दिल्ली पहुंच सकता है। दिल्ली एनसीआर और आसपास के राज्यों में बारिश का अनुमान है। 

रविवार शाम जारी मौसम बुलेटिन के अनुसार मॉनसून मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, उत्तराखंड ओडिशा, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर आदि राज्यों में पहुंच चुका है। स्थितियां अनुकूल हैं, इसलिए मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 48 घंटों में दक्षिण पश्चिमी मॉनसून हरियाणा, वेस्ट यूपी, पंजाब, दिल्ली जैसे राज्यों में भी पहुंच जाएगा। 

50 वर्षों में ऐसा पहली बार होगा, जब मानसून निर्धारित समय से 15 दिन पहले आ जाएगा। ... मौसम विभाग की मानें तो इस मानसून के दक्षिणी राजस्थान और गुजरात के कच्छ क्षेत्र को छोड़कर पूरे देश में छाने की उम्मीद है। इस साल पूरे देश में जून से सितंबर तक दक्षिण-पश्चिम मानसून से सामान्य बारिश होने की संभावना है।

विधायक प्रमोद ऊंटवाल ने लोनिवि की निर्माण सामग्री का किया निरीक्षण


मुज़फ्फरनगर। पुरकाजी विधानसभा से विधायक प्रमोद ऊंटवाल द्वारा कोतवाली पुरकाजी में पी०डब्लू०डी० विभाग में नवनिर्मित निर्माणधीन लेखन कक्ष व बेरिंग कक्ष में प्रयोग की जाने वाली सामग्री की गुणवत्ता का निरिक्षण किया गया तथा बराबर में शक्ति विहार कॉलोनी की जनता की शिकायत थी कि इस ठेकेदार ने शक्ति विहार कॉलोनी का पानी बंद कर दिया है। मौके पर ही विधायक जी ने नगर पंचायत की जे०सी०बी० को बुलवाकर उस पानी के बंद को खुलवाया। जिसमे साथ में मण्डल अध्यक्ष व मण्डल महामंत्री, के०पी० सिंह, डॉ० ओ०पी० गौतम, निर्दोष जैन, मनीष आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

प्रबुद्ध जनमंच की गोष्ठी में नगर के विकास पर चर्चा


मुजफ्फरनगर । प्रबुद्ध जनमंच द्वारा आयोजित नगर विकास पर चर्चा में मुख्य अतिथि सिटी मजिस्ट्रेट मुज़फ़्फ़रनगर अभिषेक कुमार सिंह के साथ संवाद में नगर विकास के विभिन्न  विषयों पर बहुत ही सार्थक चर्चा हुई। अध्यक्ष जनमंच निशांक जैन, कार्यक्रम संयोजक विपुल भटनागर व पंकज जैन के साथ कुश पुरी, रत्नेश जैन, कौशल कृष्ण, डॉक्टर गरिमा जैन, डॉक्टर शशी, विकास अग्रवाल, श्रीमति बीना शर्मा, मुकेश लाल, दिनेश मोहन आदि अनेकों सदस्य उपस्थित रहे।

समर्पित रक्तवीरों ने किया रक्तदान

 मुजफ्फरनगर । विश्व रक्तदाता दिवस की पूर्व संध्या पर सभी रक्त वीरों को कोटि-कोटि नमन। पिछले 24 घण्टों में समर्पित युवा समिति की ओर से 9 रक्त वीरों ने रक्तदान किया है। कोरोना काल में जब सभी अपने घरों में कैद हैं एवं अस्पताल के नाम से भी घबरा जाते हैं ऐसी स्थिति में भी समर्पित युवा रक्त वीर अपनी जिम्मेदारी को निभाते हुए निरंतर रक्तदान कर रहे हैं, और जरूरतमंद मरीजों की प्राण रक्षा कर रहे हैं। विपिन जुल्का, अंकुश खुराना, बलदेव सिंह, काक्का हसीजा,आर सी जोशी,  R.c. जोशी, रजत गुप्ता, सुदेश, गुरजीत  एवं नीरज पाहवा ने रक्तदान कर जरूरतमंद मरीजों की प्राण रक्षा की सभी रक्त वीर बधाई के पात्र हैं।









नाला निर्माण विवाद के बाद जल निगम के अधिकारियों ने लोगों के साथ किया पुन: सर्वे



मुजफ्फरनगर। नाला निर्माण किसी दूसरी दिशा में हो सकता है या नही इसके लिए कार्यदायी संस्था जल निगम के अधिशासी अभियंता पीके चहल ने अपने विभाग के अधिकारियों की टीम और द.रामपुरी के समाजसेवी मनीष चौधरी, राजकुमार गिरी, श्रीपाल नायक, दिनेश गुप्ता, चमन ठाकुर आदि कई लोगों को साथ लेकर नाला निर्माण के लिए पुन: सर्वे किया। सर्वे टीम शाहबुद्दीनपुर रोड पर आगे काली नदी तक भी गई। द.रामपुरी के लोग चाहते हैं कि नाला निर्माण शाहबुद्दीनपुर रोड के किनारे हो और काली नदी से करीब एक किलोमीटर पहले के नाले में इसे मिला दिया जाएं। हालांकि यह जगह करीब चार किलोमीटर दूर है। शासन से केवल साढ़े सात करोड़ का बजट मिला है और इतना बड़ा नाला बनाने में करीब बीस करोड रुपए चाहिए। इसके अलावा नाले का पानी काली नदी में नही डाला जा सकता है। यह पर्यावरण नियमों के विऱद्ध है। हरित प्राधिकरण इस पर एक्शन ले सकता है। समाजसेवी मनीष चौधरी का कहना है कि शाहबुद्दीनपुर रोड पर नाला निर्माण उचित विकल्प है।

जल निगम के अधिकारियों ने नाले को रुड़की रोड पर लाकर जनकपुरी के नाले में भी मिलाने के विकल्प पर विचार किया लेकिन जनकपुरी का नाला ऊंचाई पर है जबकि उत्तरी रामपुरी और एकता विहार निचाई पर बसे हैं। ऐसे में पानी का फ्लो सही नही रहेगा। उल्टे जनकपुरी के नाले का पानी भी उत्तरी रामपुरी के नाले में आकर परेशानी खडी कर सकता है। राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने बताया कि जनकपुरी नाला यदि ऊंचाई पर नही होता तो समस्या हल हो सकती थी। अभी फिलहाल दक्षिणी रामपुरी के लोगों को रविवार की देर सायं आवास पर बुलाकर इसका हल निकालने का प्रयास किया जाएगा।

एसडीएम मुजफ्फरनगर सहित 9 पीसीएस अधिकारियों के तबादले

 


लखनऊ l उत्तर प्रदेश में रविवार को एक बार फिर प्रशासनिक फेरबदल किया गया। प्रदेश सरकार ने 9 पीसीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। ये सभी उपजिलाधिकारी स्तर के अधिकारी हैं। इन अधिकारियों के तबादले भी गुपचुप तरीके से किए गए। इसकी जानकारी भी विभाग की अधिकृत वेबसाइट पर नहीं दी गई।

सुरेंद्र बहादुर सिंह को एसडीएम मिर्जापुर से एसडीएम वाराणसी, उदय भान सिंह ओएसडी यूपीएसएचए से एसडीएम वाराणसी, अशोक कुमार एसडीएम मुजफ्फरनगर से एसडीएम रामपुर भेजा गया है। रोशनी यादव एसडीएम मिर्जापुर से ओएसडी यूपीएसएचए, डॉ. राजेश कुमार एसडीएम रामपुर से एसडीएम बदायूं, राज बहादुर सहायक नगर आयुक्त नगर निगम अलीगढ़ से एसडीएम मुरादाबाद के पद पर भेजे गए हैं। संतोष उपाध्याय ओएसडी नोएडा अथॉरिटी से एसडीएम ललितपुर, अविनाश त्रिपाठी एसडीएम ललितपुर से ओएसडी नोएडा अथॉरिटी और ठाकुर प्रसाद को एसडीएम हाथरस से सहायक नगर आयुक्त अलीगढ़ के पद पर भेजा गया है।

कोरोना काल में 1 जुलाई से स्कूल खोलने की तैयारी

 


लखनऊ l परिषदीय प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूल 15 जून से नहीं खुलेंगे। एक जुलाई से ही स्कूल खोलने की तैयारी है। एडी बेसिक पीएन सिंह ने स्पष्ट किया है कि अभी स्कूल खोलने के सम्बंध में कोई निर्देश जारी नहीं किया गया है। 30 जून तक स्कूल बंद करने का पूर्व में निर्देश जारी हुआ था। उन्होंने बताया कि शासन के आदेश पर ही स्कूल खोले जाएंगे।

अभी शिक्षक व बच्चे किसी को भी स्कूल नहीं बुलाया जाएगा। जरुरी काम होने पर हेड स्कूल आएंगे और जरुरी काम निपटाएंगे। सचिव परिषद कार्यालय से अगर कोई आदेश जारी करते हैं तो उसके हिसाब से भी स्कूल खुलेंगे। एक जुलाई से स्कूल खुल सकते हैं लेकिन बच्चों को नहीं बुलाया जाएगा। शिक्षक ही स्कूल आएंगे। बच्चों की किताबें छपकर आ गयी हैं। अभिभावकों को बुलाकर शिक्षक उन्हें किताबें वितरित करेंगे।

कोरोना काल की दूसरी लहर में बंद हुई ऑनलाइन कक्षाएं 20 मई से शुरू हो गई हैं। माध्यमिक और उच्च शिक्षा में ऑनलाइन कक्षाएं शुरू करने के आदेश दे दिए गए थे। डीआईओएस मुकेश सिंह ने कहा कि सभी विद्यालयों को निर्देश हैं कि व्हॉट्सएप, यूट्यूब, गूगल मीट से पढ़ाई हो ऑनलाइन कक्षा संचालन का औचक निरीक्षण करने के लिए टीम रहेगी।

चरथावल थाना प्रभारी को धमकी देने वाला प्रधान गिरफ्तार

 



 मुजफ्फरनगर l थाना चरथावल पुलिस द्वारा 01 शातिर अभियुक्त को दौराने पुलिस कार्यवाही के कुटेसरा नहर पटरी से गिरफ्तार किया गया। 


अभियुक्त थाना चरथावल पर पंजीकृत


1. CN- 157/2021 US- 147,148,149,307,452,323,324,504,506 IPC व


2. CN- 167/2021 US- 307,186,189,500,504,506 IPC व 72 IT ACT मे वाँछित अपराधी था।


गिरफ्तार अभियुक्त का नाम- लियाकत पुत्र नानू निवासी ग्राम न्यामू थाना चरथावल मुजफ्फरनगर।

*बरामदगी-*

*1.* स्विफट कार नम्बर- UP 14 AB 1619

*2.* 01 तमंचा मय 01 खोखा व 03 जिन्दा कारतूस 315 बोर।

1. अभियुक्त पर *गुण्डा एक्ट व गैंगस्टर एक्ट* की कार्यवाही की जा रही है। 

2. उसकी *हिस्ट्रीशीट* खोलने की प्रक्रिया को प्रारंभ कर दी गई है।  

3. अभियुक्त की संपत्तियों के विवरण की जांच कर उन्हे धारा *14(1) गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत सीज किया जाएगा।

कैंटर ट्रक ओर ट्रैक्टर की भिड़ंत में कैंटर चालक की दर्दनाक मौत

 मुजफ्फरनगर l तेज गति के कारण हुए हादसे में कैंटर चालक की मौत हो गई l 


मिली जानकारी के अनुसार तितावी थाना क्षेत्र के धोंलरा बस स्टैंड के पास कैंटर ट्रक ओर ट्रैक्टर की भिड़ंत में कैंटर चालक की दर्दनाक मौत हो गई l मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया है और आगे की जांच पड़ताल शुरू कर दी l

इमामबाड़े के निर्माण को लेकर एक ही समुदाय के दो पक्षों में जमकर मारपीट

 मुज़फ्फरनगर l इमामबाड़े के निर्माण को लेकर एक ही समुदाय के दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई जिसमें कई लोग घायल हो गए सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों ही पक्षों के कई लोगों को गिरफ्तार कर लिया है 

 मंसूरपुर थानाक्षेत्र में एक इमामबाड़े में निर्माण को लेकर एक ही समुदाय के दो पक्षो में जबरदस्त भिड़ंत होगई l जिसमें 3 लोग घायल गंभीर रूप से घायल हो गए l पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कुछ लोगो को हिरासत में लिया है l

दिल्ली में सुबह दस से रात आठ बजे तक खुलेंगे बाजार

 


नई दिल्ली। कोविड-19 के नए मामलों में कमी के बाद दिल्ली सरकार ने लॉकडाउन की पाबंदियों में कुछ और ढील देते हुए सोमवार 14 जून से सुबह 5 बजे के बाद से कुछ गतिविधियों को छोड़कर सभी गतिविधियों को शुरू करने की अनुमति दे दी है। सरकार के इस आदेश के बाद कुछ शर्तों के साथ मॉल और बाजारों में स्थित अधिकतर सभी दुकानें सुबह 10 से रात 8 बजे तक फिर से रोज खुल सकेंगी।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि स्कूल-कॉलेज, शिक्षण संस्थान, सामाजिक, राजनीतिक, खेल, मनोरंजन, सांस्कृतिक, धार्मिक सभाएं, स्विमिंग पूल, स्टेडियम, स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स, सिनेमा, थियेटर, एंटरटेनमेंट पार्क, बैंक्वेट हॉल, ऑडिटोरियम, स्पा, जिम, पब्लिक पार्क और गार्डन फिलहाल पूरी तरह बंद रहेंगे। 50 प्रतिशत बैठने की क्षमता के साथ रेस्टोरेंट खोलने की अनुमति होगी। सभी धार्मिक स्थल भी खोले जा रहे हैं, लेकिन उनमें विजिटर्स को अभी अनुमति नहीं दी जाएगी।

एक जोन में एक दिन में एक ही साप्ताहिक बाजार की अनुमति होगी। वहीं, पब्लिक प्लेस पर शादियों की अनुमति नहीं, घर पर या कोर्ट में 20 लोगों की उपस्थिति में ही शादी करनी होगी, अंतिम संस्कार में भी 20 से ज्यादा लोग नहीं शामिल हो सकेंगे।

रामराज थाना क्षेत्र में एक युवक का तमंचे और कारतूस के साथ फोटो वायरल

 मुजफ्फरनगर l आजकल की युवा पीढ़ी को हथियारों के साथ फोटो खिंचवाने का शोक सा लग गया हो l पिछले कई दिनों से युवा पीढ़ी लगातार हथियारों के साथ अपने फोटो फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सएप जैसे सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर वायरल कर रही है l


इसी तरीके का एक मामला रामराज थाना क्षेत्र के एक गांव से सामने आया है l जहां एक युवक ने तमंचे और कारतूस के साथ अपना फोटो खिंचवा कर वायरल कर दिया l

Featured Post

उत्तराखंड उत्तरकाशी में फटा बादल,भारी तबाही की आशंका, देखें वीडियो

उत्तरकाशी। बादल फटने से धराली में आई विनाशकारी बाढ़, 10 से 12 मजदूरों के दबे होने की आशंका जतायी गई है । गंगोत्री धाम के प्रमुख पड़ाव धराली ...