गुरुवार, 10 जून 2021

स्मैक तस्करी में जेल गई ये मशहूर माडल


 देहरादून . उत्तर प्रदेश से स्मैक की तस्करी कर देहरादून में बेचने वाली एक हरियाणवी मॉडल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. विकासनगर के हरबर्टपुर चौक पर वाहनों की चैकिंग के दौरान मॉडल शिवानी यादव और उसके साथी को पुलिस ने स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. साथ ही उनकी कार को भी सीज कर दिया गया है. पुलिस ने बताया कि इलाके में कोरोना कर्फ्यू लगा हुआ है और इसी के चलते चेकिंग अभियान चलया गया था. इस दौरान सहारनपुर की तरफ से आई एक कार को रोका गया.

इस कार में मॉडल शिवानी यादव और उसका एक साथी मौजूद थे. सवालों का संतोषजनक जवाब नहीं देने पर पुलिस को कुछ शक हुआ और उनकी तलाशी ली गई. इस दौरान दोनों के पास से 6-6 ग्राम स्मैक बरामद हुई. इसके बाद पुलिस ने तुरंत दोनों को हिरासत में लेकर उनकी कार को जब्त किया. पुलिस ने बताया कि महिला की पहचान हरियाणा की शिवानी यादव के तौर पर हुई है वहीं उसके साथी की पहचान देहरादून निवासी प्रवीण राणा के तौर पर की गई है. पुलिस ने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि शिवानी हरियाणवी मॉडल और डांसर है और उसके कई डांस वीडियोज भी यू ट्यूब पर हैं. लेकिन लॉकडाउन के बाद से ही उसे काम नहीं मिल रहा था और वो आर्थिक रूप से काफी परेशान थी. जिसके चलते उसने स्मैक तस्करी का रास्ता अपनाया. 

पुलिस ने बताया कि शिवानी यादव खुद भी नशे की आदी है और लॉकडाउन में आर्थिक तंगी से परेशान होकर वो इसकी तस्करी करने लगी. शिवानी अपने दोस्त के साथ यूपी के मिर्जापुर से स्मैक की तस्करी कर देहरादून में बेचा करती थी. फिलहाल पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया. जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया.

समर्पित युवाओं ने की दरिद्र नारायण की सेवा





मुजफ्फरनगर । समर्पित युवा समिति के सदस्यों ने स्टेशन पर दरिद्र नारायण की सेवा की। 

श्री महाकाल लंगर सेवा द्वारा विगत 1 वर्ष से निर्बाध रूप से चल रही लंगर सेवा मैं आज समर्पित युवा समिति के सदस्य सेवा के लिए पहुंचे समिति के सदस्यों द्वारा शिष्टाचार आदर एवं सम्मान के साथ लंगर में आए लोगों को भोजन कराया प्रेम पूर्वक भोजन पाकर भोजन करने वाले बहुत ही प्रसन्न दिखाई दिए जैसा की विधित ही है कि विगत 1 वर्ष से श्री महाकाल मंदिर सेवा समिति द्वारा रेलवे स्टेशन पर जरूरतमंद लोगों को भोजन कराया जा रहा है इसी श्रृंखला में आज की सेवा समर्पित युवा समिति एवं समर्पित महिला शक्ति द्वारा की गई। 

महाकाल लंगर सेवा के अध्यक्ष  महेश बाठला ने बताया कि पिछले वर्ष लॉकडाउन लगने के बाद 28 मई 2020 से यह सेवा प्रतिदिन की जाती है जिसमें लगभग ढाई सौ से 300 लोग सम्मान सहित भोजन करते हैं। आज की सेवा में समर्पित परिवार से मेघ बाठला, सोनिया लूथरा, राखी ग्रोवर, शालू आनंद, सुनीता ढींगरा, मेघा पटपटिया, स्नेहा बक्शी,  मोनिका सिंगल, पारुल कुमार, मनी पटपटिया, अंशु भाटिया, विकास बिंदल, अतुल आनंद, अक्षत जिंदल,  कार्तिक कपिल, गौरव नारंग आदि ने योगदान दिया। 

टिकरी बार्डर की रेप पीड़िता की वीडियो बनाकर कई बार किया गया दुष्कर्म


नयी दिल्ली। टिकरी बॉर्डर स्थित किसान आंदोलन में आई पश्चिम बंगाल की एक युवती के साथ गैंगरेप किए जाने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. घटना के मुख्य आरोपी अनिल की गिरफ्तारी के बाद पुलिस के सामने खुलासा हुआ कि पीड़‍िता की मुख्य आरोपी ने अपने मोबाइल फोन से वीडियो भी बनाई थी. इस वीड‍ियो के जर‍िए वह उस युवती को ब्‍लैकमेल करता था और उसका बार-बार दुष्कर्म किया गया. यह जानकारी डीएसपी पवन कुमार ने दी.

डीएसपी ने बताया कि मुख्य आरोपी अनिल की गिरफ्तारी होने के बाद यह भी सामने आया है क‍ि पीड़िता आरोपियों के पश्चिम बंगाल के चुनाव प्रचार के दौरान ही सम्पर्क में आई थी. इसके बाद आरोपी अन‍िल उसे किसान आंदोलन में शिरकत कराने के लिए टिकरी बॉर्डर स्थित आंदोलन स्थल पर ले आए. इस बीच ट्रेन में भी आरोप‍ियों ने पीड़‍िता के साथ दुष्‍कर्म क‍िया और अंकुर ने छेड़खानी की. 12 अप्रैल को यहां आंदोलन स्थल पर आने के बाद टैंट में भी पीड़ि‍ता के साथ दुष्कर्म किया गया.यहां वीडियो का पता चलते ही दूसरे आरोपी अनूप ने दबाव बनाकर पीड़‍िता से दुष्कर्म किया. इस पूरे मामले का इनके साथी जगदीश बराड़ को पता था, लेकिन उन्होंने पूरे मामले को इसलिए दबाए रखा कि कहीं इस मामले में किसान आंदोलन बदनाम न हो जाए.

तेज़ हवा के साथ मुजफ्फरनगर सहित उत्तर प्रदेश के इन जिलों में अगले कुछ घंटों में होगी भारी बारिश, अलर्ट

 


लखनऊ l मौसम विभाग के अनुमान जताया है कि अगले 48 घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश में मानसून दस्तक दे सकता है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। पिछले साल के मुकाबले इस साल मानसून एक सप्ताह पहले सक्रिय हो जाएगा। मौसम विभाग के निदेशक जे पी गुप्ता ने बताया कि आज जो बारिश का सिलसिला शुरू हुआ है यह प्री मानसून बारिश है और अगले 48 घंटे के भीतर पूर्वी उत्तर प्रदेश में मानसून पहुंच जाएगा। उन्होंने बताया कि आमतौर पर मानसून प्रदेश में 19 जून के आसपास पहुंचता है।

जे पी गुप्ता ने बताया कि गुरुवार सुबह लखनऊ के अलावा पूर्वांचल, रुहेलखंड और तराई के कई जिलों में बारिश हुई। लखनऊ में हुई भारी बारिश के कारण विधानसभा के आसपास नीचले इलाकों में जलभराव से लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। इसके अलावा लखीमपुर खीरी, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, फर्रुखाबाद, सीतापुर, हरदोई, बहराइच, गोण्डा, रायबरेली, बाराबंकी, अमेठी, अयोध्या और सुल्तानपुर आदि जिले में बारिश हुई।

मौसम विभाग के पूवार्नुमान के अनुसार 11 से 13 जून को सहारनपुर, मेरठ, मुजफ्फरनगर, शामली जिलों के अलावा लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, हरदोई, सीमापुर, गोण्डा, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, अयोध्या, सुलतानपुर, अम्बेडकरनगर, जौनपुर, आजमगढ़, मऊ, प्रतापगढ़, प्रयागराज, शाहजहांपुर, पीलीभीत, बरेली, रामपुर आदि जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा के साथ गरज-चमक के साथ तेज बारिश की संभावना जताई है और ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए लोगों को बारिश के दौरान होने वाले नुकसान के प्रति आगाह किया गया है। कुछ स्थानों पर भारी भी बारिश हो सकती है।

शिव सेना की एनसीपी और काँग्रेस से अनबन, भाजपा के लिए...

नई दिल्ली l महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने हाल ही में दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इसके बाद महाराष्ट्र की राजनीति में कयासों का दौर शुरू गो हया है। लोग इसे सत्ता परिवर्तन की सुगबुहाट के तौर पर देख रहे हैं। आज ही पार्टी के स्थापना दिवस पर एनसीपी के मुखिया शरद पवार ने उद्धव ठाकरे को उनके पिता बालासाहेब ठाकरे के उसूलों की याद दिलाई। अब शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने पीएम मोदी की तारीफ की है।


 शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा, ''मेरा मानना है कि नरेंद्र मोदी देश और भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेता हैं। इस बात से कोई इनकार नहीं कर सकता कि पिछले 7 सालों में भारतीय जनता पार्टी को जो सफलता मिली है, वह सिर्फ नरेंद्र मोदी की वजह से है।' आपको बता दें कि ठाकरे ने हाल ही में प्रधानमंत्री से मुलाकात की थी और मराठा आरक्षण, लंबित जीएसटी मुआवजा और कंजुरमार्ग में प्रस्तावित मेट्रो कारशेड जैसे मुद्दों पर चर्चा की। इस दौरान प्रदेश के उप मुख्यमंत्री अजित पवार और वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक चह्वाण भी उनके साथ मौजूद थे। महाराष्ट्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष फडणवीस से जब इसके बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ''मुझे नहीं पता कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के बीच अलग से कोई मुलाकात हुई है। यदि हम मान भी लेते हैं कि इस तरह की कोई बैठक हुयी भी है तो इसमें आश्चर्य की कोई बात नहीं है।''


शरद पवार ने उद्धव को दिलाई बालासाहेब की याद

आज एक कार्यक्रम के दौरान शरद पवार ने कहा, “1977 में जब पूरा राजनीतिक परिदृश्य इंदिरा गांधी के खिलाफ था, एक व्यक्ति था जो उनके साथ खड़ा था, और वह थे बाल ठाकरे। उन्होंने उनसे वादा किया कि वह उनकी पार्टी के खिलाफ कोई उम्मीदवार नहीं उतारेंगे, और वह अपनी बात पर कायम रहे। इसी तरह सत्ता में शिवसेना हमारे साथ है। जो लोग उस बैठक के बाद शिवसेना के रुख में बदलाव पर सवाल उठा रहे हैं, वे अलग जन्नत में रह रहे हैं।'' पवार ने कहा, “ठाकरे-मोदी की मुलाकात के बाद बातचीत के बावजूद, हमें विश्वास है कि हमारी सरकार 5 साल तक चलेगी। हम आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनावों में भी लोगों की बेहतरी के लिए काम करना जारी रखेंगे।'' आपको बता दें कि बैठक के बाद शरद पवार की यह पहली प्रतिक्रिया है। बयान को उद्धव को क्लीन चिट और अपनी बात रखने की याद दोनों के रूप में देखा जा रहा है।

7 बजते ही नाइट् कर्फ्यू का पालन कराने के लिए उतरे पुलिस एवँ प्रशानिक अधिकारी


 मुजफ्फरनगर । मुजफ्फरनगर की हृदय स्थली शिव चोक पर आज देर शाम 7:00 बजते ही सीओ सिटी कुलदीप कुमार सिंह द्वारा भारी पुलिस फोर्स के साथ मिलकर लॉक डाउन का पालन कराया गया वई सड़कों पर घूम रहे बिना मास्क लगाए लोगों का चालान कटवाये गए और सीओ सिटी कुलदीप कुमार सिंह ने अपने हाथों से भी लोगों को मास्क वितरित किए आपको बता दे जनपद मुजफ्फरनगर में सुबह 7:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक का बाजार खुला हुआ है शाम 7:00 बजे के बाद नाइट कर्फ्यू शुरू हो जाता है इसी को मद्देनजर रखते हुए सीओ सिटी कुलदीप कुमार सिंह द्वारा पुलिस फोर्स के साथ मिलकर नाइट कर्फ्यू का पालन कराया गया जिससे सड़क पर आने जाने वालों में हड़कंप मच गया और लोगों को चेतावनी दी गई कि समय से अपने घर दुकान बंद करके पहुंचे और बेवजह सड़कों पर आवाजाही ना रखें वरना तो उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी आपको बता दें लगातार सीओ सिटी कुलदीप कुमार सिंह अपने सर्किल क्षेत्र में लोकडाउन का व नाइट कर्फ्यू का पालन कराने के लिए सड़कों पर रहते हैं और लगातार लोगों को हिदायत देते रहते हैं कि नाइट कर्फ्यू का पालन करे लोकडाउन का पालन करें मास्क लगाए सेनेटाइजर का प्रयोग करें और 2 गज की दूरी बनाकर अपना कार्य करें इसी कड़ी मे सीओ सिटी कुलदीप कुमार सिंह बिना मास्क लगाए लोगों को अपने हाथों से मास्क भी वितरित करते रहते हैं



प्रदेश सरकार और भाजपा में बडे बदलाव की तैयारी

नई दिल्ली । उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ तमाम कयासों के बीच गुरुवार को अचानक ही दिल्ली पहुंचे और होम मिनिस्टर अमित शाह से मुलाकात की। दोनों के बीच यह मुलाकात करीब डेढ़ घंटे तक चली। अब शुक्रवार सुबह वह पीएम नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करने वाले हैं। उनके इस अचानक दौरे से पहले से चल रहे कयासों को और तेजी मिली है। यही नहीं एक तरफ योगी आदित्यनाथ ने अमित शाह से मुलाकात की तो दूसरी ओर मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीजेपी चीफ जेपी नड्डा भी पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने पहुंचे। एक के बाद एक इन मुलाकातों को यूपी से जोड़कर देखा जा रहा है। हालांकि इस मुद्दे पर अब तक पार्टी के किसी नेता ने कुछ भी नहीं कहा है। हालांकि प्रदेश के राजनीतिक हलकों में लगातार संगठन में बदलाव और कैबिनेट विस्तार को लेकर चर्चा तेज है।

आधिकारिक तौर पर भले कहा यह जा रहा है कि योगी आदित्यनाथ कोरोना से निपटने की रिपोर्ट अमित शाह को देने पहुंचे हैं। लेकिन सियासी हलके में चर्चाएं कुछ और ही हैं। बीते दिनों उत्तर प्रदेश में बीजेपी के संगठन महामंत्री बीएल संतोष पहुंचे थे और लगातार दो दिन तक कैम्प कर कई मंत्रियों और विधायकों से अलग.अलग मुलाकात की थी। इसके बाद से ही प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन से लेकर तमाम तरह की अटकलें लगनी शुरू हो गई थीं।

हालांकि इस संबंध में पार्टी की ओर से कुछ नहीं किया गया। वहीं खुद बीएल संतोष ने कई ट्वीट कर योगी आदित्यनाथ सरकार की कोरोना से निपटने के प्रयासों को लेकर तारीफ की और कयासों पर विराम लगाने का प्रयास किया। इसके बाद भी अटकलों का दौर लगातार जारी है। बता दें कि गुजराज काडर के आईएएस और पीएम मोदी के बेहद करीबी एके शर्मा के यूपी में एमएलसी बनने के बाद से ही मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चा गर्म है।

बुधवार की शाम प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह और महामंत्री संगठन सुनील बंसल के साथ भी सीएम योगी की बैठक हुई। इसके बाद अचानक गुरुवार की दोपहर एक बजे सीएम योगी दिल्ली के लिए रवाना हो गए। योगी का विशेष करीब तीन बजे हिंडन एयरपोर्ट पर पहुंचा। वहां से साढ़े तीन बजे उनका काफिला दिल्ली के यूपी सदन पहुंचा। यूपी सदन से सीएम योगी का काफिला ठीक चार बजे अमित शाह के आवास के लिए रवाना हुआ। 

एटीएम से पैसे निकालना हुआ महंगा


 नई दिल्ली। आरबीआई ने सभी बैंकों को एटीएम ट्रांजैक्शन के ​लिए इंटरचेंज शुल्क बढ़ाने की अनुमति दे दी है. 5 बार फ्री में इस्तेमाल की सुविधा बनी रहेगी, लेकिन इसके बाद गैर वित्तीय लेनदेन के लिए 6 रुपये लगेंगे. वहीं वित्तीय लेनदेन यानी पैसे निकालने के लिए लगने वाला शुल्क 15 रुपये से बढ़ाकर 17 रुपये कर दिया गया है.

एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने लगभग 9 वर्षों के बाद एटीएम लेनदेन के लिए इंटरचेंज शुल्क संरचना में बढ़ोतरी की अनुमति दी है. देशभर में एटीएम की तैनाती में बढ़ती लागत और बैंकों द्वारा एटीएम रखरखाव के खर्च को देखते हुए बैंकों को अब ज्यादा चार्ज लेने की अनुमति दी है.

शिक्षकों की समस्या को लेकर सपा ने दिया ज्ञापन


मुजफ्फरनगर । सपा ने वित्तविहीन शिक्षकों को मानदेय व मुआवजे की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। 

समाजवादी पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने जानकारी देते हुए बताया कि आज समाजवादी शिक्षक सभा के जिलाध्यक्ष मासूम अली त्यागी व अन्य सपा पदाधिकारियो ने सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट के नेतृत्व में वित्तविहीन व स्ववित्तपोषित प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्चशिक्षा के शिक्षकों की लगातार कोरोना काल के चलते  दयनीय आर्थिक स्थिति आदि समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।

सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट व सपा शिक्षक सभा जिलाध्यक्ष मासूम अली त्यागी ने कहा कि 15 माह से कोरोना के कठिन दौर के चलते वित्तविहीन व स्ववित्तपोषित विद्यालयो के प्राथमिक,माध्यमिक, एवं उच्च शिक्षा में विद्यार्थियों के पठन पाठन बाधित होने से विधालयो में बहुत कम शुल्क प्राप्त होने के चलते व प्रबन्धको के अपनी क्षमतानुसार देने के बाद भी शिक्षकों की आर्थिक स्थिति दयनीय व उनके परिवार भुखमरी के कगार पर आ गए हैं।

प्रमोद त्यागी एडवोकेट व मासूम अली त्यागी ने ऐसे विधालयो के शिक्षकों को माह अप्रेल से प्रत्येक माह उचित मानदेय देने की मांग के साथ पंचायत चुनाव ड्यूटी में जान गंवाने वाले शिक्षक व शिक्षक कर्मियो के आश्रितों को एक करोड़ रुपये की अर्थिक सहायता व उनके एक परिजन को सरकारी नॉकरी देने की मांग की है।

ज्ञापन देने के दौरान मुख्यरूप से सपा जिला कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल,सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन,सपा शिक्षक सभा के पदाधिकारी ब्रह्मस्वरूप,डॉ निर्भय सिंह,हरिमोहन एड,देवेंद्र राघव,विजय लक्ष्मी, राजकुमार शर्मा,पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शाहिद रुड़कली आदि मौजूद रहे।

रालोद छोड़ जिला पंचायत सदस्य जूली जाटव भी पहुंची भाजपा दरबार

 


मुज़फ्फरनगर l वार्ड 37 से जिला पंचायत सदस्य जूली जाटव ने की भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण, इस अवसर पर जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला मौजूद रहे। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई। मंत्री सुषमा पुंडीर, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी डॉ वीरपाल निर्वाल मीडिया प्रभारी अचिंतमित्तल, प्रवीण शर्मा मौजूद रहे

कुछ दिन पूर्व ही ली थी रालोद की सदस्यता 

प्रदेश में 10 आईपीएस अधिकारियों के तबादले

 



लखनऊ l प्रदेश सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के लिए 10 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं l 


प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य 15 जून को मुजफ्फरनगर में

 मुजफ्फरनगर l उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य 15 जून को मुजफ्फरनगर आने की संभावना बताई जा रही है l बताया जा रहा है कि मुजफ्फरनगर में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य विभिन्न स्थानों पर लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे l


बदमाशों ने दिन दहाड़े एचडीएफसी बैंक में की एक करोड़ की लूट

 मुजफ्फरपुर। वैशाली जिले के हाजीपुर में जरुआ में बदमाशों ने दिन दहाड़े एचडीएफसी बैंक में लूट की वारदात को अंजाम दिया है। लूट की रकम करीब एक करोड़ बताई जा रही है। पुलिस मौके के लिए रवाना हो गई है। पुलिस के पहुंचने के बाद ही स्थिति की जानकारी मिलेगी।

बदमाश कुल कितने रुपये लेकर फरार हुए हैं इसका पता जांच और बैंक कर्मियों से पूछताछ के बाद चलेगा। घटना की सूचना मिलने के बाद वरिष्ठ अधिकारी वरिष्ठ मौके पर पहुंच गए हैं। वहीं मुजफ्फरपुर के आईजी गणेश कुमार भी पहुंचने वाले हैं। बताया जा रहा है कि यह घटना गुरुवार सुबह 11 बजे घटित हुई।

पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है। बैंक खुलने के थोड़ी देर बाद ही अपराधी बैंक में घुस गए और हथियार के बल पर वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए। बदमाशों ने हथियार का डर दिखाकर ग्राहक और बैंक कर्मियों को अपने कब्जे में ले लिया था।

बताया जा रहा है कि बाइक सवार बदमाश पांच की संख्या में बैंक पहुंचे थे। लूट के बाद वे हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए। बदमाशों के जाने के बाद बैंक कर्मियों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने बैंक के अंदर लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है।



अधिक भूमि और रुपए देने का लालच देते हुए एक गरीब को विश्वास में लेकर दबंग ने हड़प ली जमीन

 मुजफ्फरनगर। सड़क के नजदीक आई भूमि के बदले कृषि कि अधिक भूमि और रुपए देने का लालच देते हुए एक गरीब को विश्वास में लेकर दबंग ने उसकी जमीन दो किस्तों में अपने नाम करा ली। आजकल में बैनामा करने का आश्वासन देते हुए बदले में अपनी भूमि देने से बाद में इंकार कर दिया। पीड़ित ने जिला मुख्यालय पहुंचकर डीएम को प्रार्थना पत्र देते हुए न्याय की गुहार लगाई। डीएम ने मामले का संज्ञान लेते हुए गरीब की भूमि पर किए जा रहे निर्माण को तत्काल प्रभाव से रुकवा दिया। गरीब ने सीएम से न्याय दिलाने की गुहार लगाई हैदरअसल मंसूरपुर थाना क्षेत्र के गांव जोहरा निवासी अश्वनी कुमार उर्फ मिंटू दत्तक पुत्र सहदेव सिंह की कार की भूमि गांव इस्लामाबाद तहसील खतौली में जोहरा रोड पर स्थित है। उक्त भूमि एंजेल्स पब्लिक स्कूल के पूरब में है। अश्वनी कुमार को रितिक राठी पुत्र जागन सिंह निवासी ग्राम दुधाखेड़ी थाना मंसूरपुर ने वर्ष 2019 के दिसंबर माह में कहा कि वह अपनी डेढ़ बीघा जमीन का उसके नाम बैनामा कर दे, जिसके बदले रितिक राठी अश्वनी कुमार को गांव जोहरा स्थित 7 बीघा भूमि उसके नाम करते हुए 5 लाख रुपए भी उसे दे देगा। अश्वनी कुमार ने अपनी जमीन उसके नाम करने से इंकार कर दिया लेकिन रितिक राठी लगातार उस पर दबाव बनाता रहा और अंततः विश्वास में लेकर अश्वनी कुमार की भूमि का बैनामा अपने नाम करा लिया।


समाजवादी युवा नेता चंदन सिंह चौहान के नेतृव में हुई समाजवादी रसोई की शुरुआत

 


मुज़फ्फरनगर l कोरोना काल के चलते जहा आमजन परेशान है और रोजी रोटी से भी परेशान है वही आज सेवा में ही सपा कार्यक्रम के अंतर्गत समाजवादी युवा नेता चंदन सिंह चौहान ने सराहनीय पहल करते हुए आज समाजवादी रसोई की शुरुआत की युवा नेता चन्दन सिंह चौहान ने बताया कि कोरोना काल के चलते रोजाना समाजवादी रसोई की और से गरीब लोगों को खाना वितरण किया 

इस मौके पर समाजवादी नगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी, जिया चौधरी,राकिब कुरैसी,गौरव मुंडे,राहुल वर्मा,निधीश गर्ग,टीटू पाल, शौकत अंसारी,शमशेर मलिक, सूर्य प्रताप, सतीश गुर्जर,सतबीर प्रजापति,अब्दुल्ला राणा,नरेश विश्वकर्मा सहित काफी समाजवादी कार्यकर्ता मौजूद रहे

मुजफ्फरनगर में पीएनबी का कोरोना काल में बड़ा फर्जीवाड़ा

 मुजफ्फरनगर। कोविड महामारी में पंजाब नेशनल बैंक ने लोन बांटने के लिए किसान के फर्जी खाते खोलकर


फर्जीवाड़ा किया है। 

थाना सिखेडा क्षेत्र के गांव जटमुझेडा निवासी रामपाल ने प्रधानमंत्री व बैंकिंग लोकपाल, पीएनबी भारत सरकार देहरादून हैड आफिस को एक शिकायती पत्र भेजते हुए बताया कि कोविड-19 महामारी में सरकारी लोन योजना के नाम पर पंजाब नेशनल बैंक द्वारा फर्जी लोन खाते खोलकर लोन की रकम गबन कर ली है। जटमुझेडा निवासी रामपाल पुत्र शेरसिंह ने बताया कि उनका बैंक खाता पंजाब नेशनल बैंक शाखा जटमुझेडा में खुला हुआ है। शाखा प्रबंधक उदयवीर सिंह व उनके सहयोगी कर्मचारी ने मेरे नाम पर कोविड-19 महामारी लोन खाता खोलकर मेरा लोन स्वीकृत कर दिया, जबकि मैने कोई आवेदन भी नहीं किया है। बैंक शाखा प्रबंधक ने मेरे दस्तावेजों का दुरूपयोग करते हुए लोन स्वीकृत किया है ओर सात माह 14 दिन बाद मेरा लोन खाता बंद कर दिया। इस मामले में जांच पडताल के बाद पता चला कि शाखा प्रबंधक ने अपने अधिकारों का दुरूपयोग कर छलकपट व धोखाधडी की नीयत से यह कृत्य किया है। शाखा प्रबंधक व उसके सहयोगियों ने बैंक में बहुत से ग्राहकों के साथ भी कोविड-19 महामारी लोन धोखाधडी की है और सरकारी धन का भी दुरूपयोग किया है। आरोप है कि छलकपट व धोखाधडी कर गरीबों को दी जा रही सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है और बैंककर्मी लोगों का हक खा रहे है। पीडित रामपाल ने आरोप लगाया कि बैंक प्रबंधक ने उनके साथ व उनके भतीजे नितिन कुमार के साथ भी अभद्र व्यवहार किया और गाली गलौच करते हुए हाथ पकड कर बैंक से बाहर निकाल दिया। इस सम्बंध में निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए बैंक अधिकारी के विरूद्ध सख्त कार्यवाही कर मुकदमा दर्ज कराने की मांग भी पीडित ने की है।

यूपी में पानी में डूबने से हुई मौत पर मिलेगा 4 लाख मुआवजा,मुख्यमंत्री योगी ने किया राज्य आपदा घोषित



लखनऊ : उत्तर प्रदेश में अब कुआं, नदी, झील, तालाब, पोखर, नहर, नाला, गड्ढा या अन्‍य किसी जलस्रोत में डूब कर होने वाली मौतों को राज्य आपदा घोषित किया गया है। सूबे कि योगी सरकार पानी में डूबकर होने वाली मौतों पर भी अब पीड़ित परिवारों को 4 लाख मुआवजा देगी। अपर मुख्य सचिव (राजस्व) रेणुका कुमार ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है।

गौरतलब है कि इससे पहले बेमौसम भारी बारिश, अतिवृष्टि, आकाशीय बिजली, आंधी-तूफान, लू-प्रकोप, नाव दुर्घटना, सर्पदंश, सीवर सफाई, गैस रिसाव, बोरबेल में गिरने से होने वाली मौत को ही राज्य आपदा घोषित किया गया था।अब इस श्रेणी में किसी भी तरह पानी में डूबकर होने वाली मौतों को भी शामिल किया गया है. इस संबंध में प्रदेश के सभी डीएम को निर्देश भेज दिया गया है।

अधिसूचना में यह स्पष्ट किया गया है कि किसी व्यक्ति की मृत्यु आत्महत्या या अन्य आपराधिक मामलों के फलस्वरूप होती है तो ऐसी दशा में मृतक आश्रित को कोई सहायता राशि नहीं दी जाएगी उक्त घोषित राज्य आपदा के संबंध में होने वाला खर्च स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फंड से व्यय किया जाएगा ।

मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज की ओपीडी और आपातकाल सेवा 14 जून से शुरू

 मुजफ्फरनगर l मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज मुजफ्फरनगर में 14 जून से सभी प्रकार के मरीजों की ओपीडी सेवा शुरू कर दी जाएगी l यह जानकारी संस्था के प्राचार्य डॉक्टर जी. एस. मनचंदा व सीएमएस डॉक्टर कीर्ति गिरी जी. गोस्वामी द्वारा दी गई l अस्पताल में सुबह 9:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक सभी विभागों के मरीज देखे जाएंगे l आपातकालीन सेवाएं 24 घंटे के लिए जारी रहेंगे l


सीसीएसयू की अंतिम वर्ष की परीक्षा एक जुलाई से


मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में 1 जुलाई से यूजी और पीजी की फाइनल ईयर की परीक्षाएं होंगी। इन परीक्षाओं की तैयारी के लिए विश्वविद्यालय ने छात्रों को 20 दिन का समय दिया है। वहीं, विश्वविद्यालय ने संबंधित सभी डिग्री कॉलेजों व कैंपस में 10 से 30 जून तक के लिए समर ब्रेक घोषित कर दिया है।

इस समर ब्रेक में छात्र फाइनल ईयर की परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं। तब तक विश्वविद्यालय व इससे जुड़े अन्य जिलों के सभी डिग्री कॉलेज व शिक्षण संस्थानों में पढ़ाई पूरी तरह बंद रहेगी। ऑफलाइन, ऑनलाइन किसी भी प्रकार से कक्षाएं नहीं होगी।

Featured Post

मुजफ्फरनगर जज्बा दौड़-11 के जज्बा में आयेगे कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम

  मुजफ्फरनगर। अमित पटपटिया के नेतृत्व में जज्बा दौड़-11 की एक टीम कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम से मिली। आचार्य प्रमोद कृष्णम ...