गुरुवार, 10 जून 2021

बदमाशों ने दिन दहाड़े एचडीएफसी बैंक में की एक करोड़ की लूट

 मुजफ्फरपुर। वैशाली जिले के हाजीपुर में जरुआ में बदमाशों ने दिन दहाड़े एचडीएफसी बैंक में लूट की वारदात को अंजाम दिया है। लूट की रकम करीब एक करोड़ बताई जा रही है। पुलिस मौके के लिए रवाना हो गई है। पुलिस के पहुंचने के बाद ही स्थिति की जानकारी मिलेगी।

बदमाश कुल कितने रुपये लेकर फरार हुए हैं इसका पता जांच और बैंक कर्मियों से पूछताछ के बाद चलेगा। घटना की सूचना मिलने के बाद वरिष्ठ अधिकारी वरिष्ठ मौके पर पहुंच गए हैं। वहीं मुजफ्फरपुर के आईजी गणेश कुमार भी पहुंचने वाले हैं। बताया जा रहा है कि यह घटना गुरुवार सुबह 11 बजे घटित हुई।

पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है। बैंक खुलने के थोड़ी देर बाद ही अपराधी बैंक में घुस गए और हथियार के बल पर वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए। बदमाशों ने हथियार का डर दिखाकर ग्राहक और बैंक कर्मियों को अपने कब्जे में ले लिया था।

बताया जा रहा है कि बाइक सवार बदमाश पांच की संख्या में बैंक पहुंचे थे। लूट के बाद वे हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए। बदमाशों के जाने के बाद बैंक कर्मियों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने बैंक के अंदर लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है।



कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...