भोपाल। भोपाल में बीजेपी सांसद साध्घ्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर की तबियत अचानक बिगड़ गई। श्यामा प्रसाद मुखजी प्रदर्शनी में मौजूद साध्वी प्रज्ञा अचानक से बेहोश होकर गिर पड़ीं। लोगों ने उन्घ्हें किसी तरह से उठाकर कुर्सी पर बिठाया। वहीं, प्रदर्शनी के शुभारंभ पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने कहा कि धारा 370 खत्म करने का श्यामा प्रसाद मुखर्जी का सपना पूरा हो गया है। अब मुखर्जी के सपनों का भारत बनेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत आत्मनिर्भर बनेगा।
मंगलवार, 23 जून 2020
भाजपा दफ्तर में बेहोश होकर गिरीं सांसद साध्वी प्रज्ञा
कोरोना योद्धा पत्रकारो का किया सम्मान
मुज़फ्फरनगर: ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के द्वारा मंगलवार को विकास भवन के सभागार में जनपद में कोरोना योद्धा के रूप में काम कर रहे फोटो पत्रकारों को सम्मानित किया गया।
समारोह में बतौर मुख्य अतिथि मास्टर विजय सिंह ने कहा कि कोरोना महामारी के शुरू होते ही जनपद के फोटो पत्रकारों ने अपनी भूमिका के अनुसार क्षेत्रों में एक कर्म योद्धा बनकर जनसेवा का कार्य क्या है और अगली पंक्तियों में खड़े होकर दिन-रात उन्होंने फोटो पत्रकार के माध्यम से आम जनमानस को कोरोना काल में लड़ने का जज्बा दिया। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संरक्षक डॉ संजीव चौधरी ने कहा कि आज कोरोना महामारी के चलते मीडिया की जागरूकता में बड़ी भूमिका है नागरिकों को सही समाचार जाए कोई भी अफवाह झूठी खबरें ना मिले इसके लिए मीडिया बंधु दिन रात काम कर रहे हैं खासकर फोटोग्राफर उन चित्रों के माध्यम से नागरिकों का कोरोना से लड़ने के लिए आत्मबल बढ़ा रहे हैं जिनको वह खतरों से लड़ते हुए दिन रात मेहनत कर विभिन्न क्षेत्रों से निरंतर लाकर हमारे सामने समाचार पत्रों में प्रस्तुत करते हैं। सभी बधाई के पात्र हैं।
एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष रोहिताश कुमार वर्मा ने कहा कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के द्वारा जनपद में 200 कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया जाएगा। सम्मान समारोह में फोटो पत्रकार मनीष कुमार मनीष चौहान, भूषण पाल, तबरेज खान नीरज त्यागी, विवेक अग्रवाल, नवनीत शर्मा, तंजीम आमिर, नासिर खान एवं आदर्श शिक्षक डॉ अनुज कुमार समेत को अतिथियों ने सम्मान पत्र एवं पटका पहनाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के आयोजन में दिग्विजय सोफी, मोहम्मद उसामा आदि मौजूद रहे।
बाबा रामदेव ने लॉन्च की कोरोना की आयुर्वेदिक दवा कोरोनिल
नई दिल्ली. योग गुरु बाबा रामदेव के संस्थान पतंजलि आयुर्वेद ने कोरोना वायरस की आयुर्वेदिक दवा कोरोनिल लॉन्च कर दी है. क्लीनिकल ट्रायल के बाद पतंजलि ने यह दवा तैयार की है. कोरोनिल किट 545 रुपए में उपलब्ध होगी. इस मौके पर बाबा रामदेव ने कहा, 'पूरा देश और दुनिया जिस क्षण की प्रतीक्षा कर रहा था आज वो आ गया है. कोरोना की पहली आयुर्वेदिक दवा तैयार हो गई है. इस दवा से हम कोरोना की हर तरह की जटिलता को नियंत्रित कर पाए. इस दवा से तीन दिन के अंदर 69 फीसदी मरीज रिकवर हो गए यानी पॉजिटिव से निगेटिव हो गए.' बाबा रामदेव ने कहा, 'इस दवा के जरिए 7 दिन में 100 फीसदी मरीज ठीक हुए हैं. इस दवा का ट्रायल 280 लोगों पर किया गया है.'
आचार्य बालकृष्ण के अनुसार दवा में अश्वगंधा, गिलोय, तुलसी, श्वसारि रस व अणु तेल हैं. यह दवा अपने प्रयोग, इलाज और प्रभाव के आधार पर राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सभी प्रमुख संस्थानों, जर्नल आदि से प्रामाणिक है. अमेरिका के बायोमेडिसिन फार्माकोथेरेपी इंटरनेशनल जर्नल में इस शोध का प्रकाशन भी हो चुका है. पतंजलि का दावा है कि यह शोध संयुक्त रूप से पतंजलि रिसर्च इंस्टीट्यूट, हरिद्वार एंड नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, जयपुर द्वारा किया गया है. दवा का निर्माण दिव्य फार्मेसी, हरिद्वार और पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड, हरिद्वार द्वारा किया जा रहा है.
एडीएम प्रशासन ने चलाया मास्क लगाओ अभियान
मुजफ्फरनगर। शहर में मास्क लगाने में लोगों द्वारा लापरवाही बरतने पर आज प्रशासन ने मास्क लगाओ अभियान चलाया। इसमें आज एडीएम प्रशासन अमित कुमार द्वारा पुलिस फोर्स के साथ कोर्ट रोड कचहरी क्षेत्र में पड़ने वाले बैंक, झांसी रानी, एसडी मार्केट, ताराचंद मार्केट, मोलाहेड़ी मार्केट, जिला परिषद मार्किट आदि कई जगह पर मास्क लगाओ अभियान चला गया। वहां जो मास्क नहीं लगा रहे थे उनको चेतावनी देकर छोड़ा गया। वही लोगो को समझाया गया कि मास्क लगाओ नहीं तो चालान कर दिया जाएगा। दुकानदारों को भी समझाया गया कि स्टाफ को व खुद को मास्क लगाकर दुकान पर बैठें नही तो चालान कर दिया जाएगा। मास्क लगाओ अभियान में एडीएम प्रसासन अमित कुमार वह थाना सिविल लाइन इंचार्ज डीके त्यागी पुलिस फोर्स के साथ मौजूद रहे।
मास्क लगाओ अभियान के तहत आज कपड़ा मार्केट में स्थिति दुकानदारी ने एडीएम प्रशासन अमित कुमार को अच्छा कार्य करने पर पटका पहना कर सम्मानित किया और वही उनका आभार प्रकट किया कि वह इस तरह पैदल घूम घूम कर जनता को मास्क लगाने के लिए जागरूक कर रहे है।
कोरोना के चलते वकीलों का तीस तक नोवर्क
मुजफ्फरनगर । कोरोना महामारी के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए जिला बार एसोसिएशन मुजफ्फरनगर के सदस्य आज से 30 जून तक जमानत को छोड़कर न्यायालयों फोरम आदि में कोई न्यायिक कार्य नहीं करेंगे।
जिला बार एसोसिएशन मुजफ्फरनगर नसीर हैदर काजमी अध्यक्ष प्रदीप कुमार मलिक महासचिव ने सभी अधिवक्ताओं से अनुरोध किया है कि अपने अमूल्य जीवन को सुरक्षित रखने के लिए भोजन अवकाश के उपरांत दो बजे कचहरी परिसर छोड़ कर अपने अपने घर चलें जावे आपका जीवन हमेशा सब के लिए बहुत ही अमूल्य है।
पूरी बुढाना तिराहा चौकी लाइन हाजिर
मुजफ्फरनगर। बीती रात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कर्तव्य में लापरवाही और लोगों के साथ दुव्र्यवहार के आरोप में बुढाना तिराहा चैकी पर तैनात प्रभारी समेत समस्त स्टाफ को लाइन हाजिर कर दिया है।
एसएसपी अभिषेक यादव ने बुढाना मोड चौकी पर तैनात चैकी प्रभारी शैलेन्द्र सोलंकी, कांस्टेबल इस्लाम अली, सुखवीर सिंह, नीरज व मोहित को लाइन हाजिर कर दिया है। उक्त सभी के विरु( जनता के लोगों के साथ दुव्र्यवहार की शिकायत के बाद यह कार्यवाही की गई है।
इसके अलावा एसएसपी ने जिले के तीन सीओ के कार्य क्षेत्र बदले हैं। भोपा राममोहन शर्मा को सीओ यातायात बनाया है। सीओ यातायात राजेश द्विवेदी को सीओ भोपा बनाया गया है। एसके राणा को सीओ वीआईपी सुरक्षा, अभियोजन, सम्मनसैल, फायर सर्विस की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
एडीएम प्रशासन ने चलाया मास्क लगाओ अभियान, बिना मास्क वालों पर जमकर बरसे
टीआर ब्यूरो l
मुजफ्फरनगर l मास्क लगाओ अभियान चलाया जा रहा है जिसमें आज एडीएम प्रशासन अमित कुमार द्वारा पुलिस फोर्स के साथ कोर्ट रोड कचहरी क्षेत्र में पड़ने वाले बैंक एसडी मार्केट ताराचंद मार्केट मोल्हेड़ी मार्केट जिला परिषद मार्किट आदि कई जगह पर मास्क लगाओ अभियान चला गया वही जो मास्क नहीं लगा रहे थे उनको चेतावनी देकर छोड़ा गया वही लोगो को समझाया गया कि मास्क लगाओ नहीं तो चालान कर दिया जाएगा दुकानदारों को भी समझाया गया कि स्टाफ को व खुद को मास्क लगाकर दुकान पर बैठे नही तो चालान कर दिया जाएगा मास्क लगाओ अभियान में एडीएम प्रसासन अमित कुमार वह थाना सिविल लाइन इंचार्ज डीके त्यागी पुलिस फोर्स के साथ मौजूद रहे l
लद्दाख में भारत-चीन की सेनाएं पीछे हटेंगी
नई दिल्ली. भारत-चीन के बीच 22 जून को हुई लेफ्टिनेंट स्तर पर बातचीत सफल रही है. सेना के सूत्रों ने जानकारी दी है कि इस बातचीत के बाद दोनों देशों में अपनी सेनाएं वापस बुलाने पर आपसी सहमति बन गई है.
सेना से जुड़ों सूत्रों ने बताया कि कॉर्प्स कमांडर के स्तर की वार्ता के बाद वहाँ (लद्दाख की गलवान घाटी में) एक आम सहमति बन गई है. विवादित भूमि से दोनों देशों की सेना की वापसी के तौर-तरीके पर बातचीत हुई, जिसके बाद फैसला लिया गया कि पूर्व लद्दाख के झड़प वाली जगह से दोनों सेना वापस हटेंगी.
भारत और चीन के सैनिकों के बीच LAC पर 15 जून की रात हिंसक झड़प हुई थी, जिसमें 20 भारतीय जवान शहीद हो गए थे. रिपोर्ट के मुताबिक, इस झड़प में चीन के भी 35 से ज्यादा सैनिक हताहत हुए हैं. हालांकि, चीन ने अभी तक अपने मारे गए सैनिकों की संख्या नहीं बताई है.
सपा नेता राम गोविंद चौधरी कोरोना पॉजिटिव
लखनऊ । प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष व सपा नेता राम गोविंद चौधरी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। राम गोविंद चौधरी ने तबीयत खराब होने के बाद लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल में कोरोना की जांच कराई। जहां पर सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उनको मेदांता में भर्ती कराया गया था। आज उनको संजय गांधी पीजीआई के कोविड हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया है।
राम गोविंद चौधरी ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत छात्र राजनीति से की थी और पहली बार वह 1977 में चिलकहर विधानसभा सीट से जीतकर आए थे। 2002 में जब वह समाजवादी जनता पार्टी से विधायक चुने गए तो उन्होंने मुलायम सिंह का दामन थामा और उनके साथ लंबे समय तक अपनी सियासी पारी को आगे बढ़ाया। बांसडीह से भी वह तीन बार विधायक रहे। वर्तमान समय में राम गोविंद चौधरी उत्तर प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष की भूमिका निभा रहे हैं।
कोरोना पर फर्जी आंकडे देने पर प्रियंका गांधी को नोटिस
आगरा। कोरोना वायरस से आगरा में मौत के फर्जी आंकड़ों को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के ट्वीट पर जिलाधिकारी प्रभु नारायण सिंह ने नोटिस भेजा है। उन्होंने कहा है कि प्रियंका गांधी के ट्वीट को देखकर भम्र की स्थिति पैदा होती है। जो लोगों में डर पैदा करती है, जबकि सच्चाई कुछ और ही है। डीएम ने नोटिस के माध्यम से प्रियंका गांधी से 24 घंटे के अंदर स्थिति स्पष्ट करने के लिए कहा गया है जिससे महामारी के कार्य में लगे कर्मचारियों का मनोबल न गिरे।
कांग्रेस महासचिव ने सोमवार को 48 घंटे में 28 लोगों की मौत होने संबंधी ट्वीट कर आगरा माडल पर सवाल उठाते हुए प्रदेश सरकार को घेरने की कोशिश की थी। प्रियंका गांधी के ट्वीट करते ही अफरातफरी मच गई। हालंकि उनके ट्वीट का सोमवार को ही डीएम द्वारा वास्तविक स्थिति को स्पष्ट कर जवाब दे दिया था।
मंगलवार को जिलाधिकारी ने प्रियंका गांधी के ट्वीटर पर नोटिस भेजकर उनसे 24 घंटे के अंदर खंडन करने का अनुरोध किया है। नोटिस में कहा गया है कि एक गलत जानकारी के कारण समाज में गलत संदेश गया है। साथ ही महामारी के कार्य में लगे कर्मचारियों का मनोबल भी गिरता है। उनके ट्वीट से कोरोना संक्रमण से लड़ रहे कोराना वारियर्स और फाइटर्स पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। नोटिस में डीएम ने आधिकारिक जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 109 दिनों में 79 लोगों की मौत हुई है जबकि 1147 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
प्रियंका ने कहा था कि आगरा में 48 घंटे में भर्ती हुए 28 कोरोना मरीजों की मृत्यु हो गई। यूपी सरकार के लिए कितनी शर्म की बात है कि इसी मॉडल का झूठा प्रचार करके सच दबाने की कोशिश की गई। डीएम का कहना है कि पिछले 109 दिन में जनपद आगरा में कोविड-19 के अब तक कुल 1139 केस आए हैं 79 लोगों की मृत्यु हुई है। पिछले 48 घंटे में 28 लोगों की मृत्यु की सूचना असत्य एवं निराधार है । अत रू जनहित में उठ भ्रामक असत्य खबर को 24 घंटे के अंदर खंडन करना सुनिश्चित करें ताकि इस कोविड संक्रमण के समय में समस्त नागरिक एवं किसी भी पद पर कार्यरत कर्मी को सही स्थिति की जानकारी मिल सके एवं इस महामारी में लगे हुए कर्मियों के मनोबल को ठेस न पहुंचे।
इस बार विदेशियों के लिये हज यात्रा रद्द
रियाद. दुनिया भर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए सऊदी अरब ने हज यात्रा के लिए विदेशियों को इजाजत नहीं देने का ऐलान कर दिया है. सऊदी ने ऐलान किया है कि हज के लिए सिर्फ स्थानीय लोगों और देश में रह रहे विदेशी लोगों को ही कुछ शर्तों के साथ इजाजत दी जाएगी. इस ऐलान के मुताबिक इंटरनेशनल हज यात्रा इस साल के लिए कैंसिल कर दी गई है.
सऊदी अरब ने कहा कि इस साल हज को रद्द नहीं किया जाएगा, लेकिन कुछ प्रतिबंधों के साथ स्थानीय लोगों को ही सीमित संख्या में इसमें शामिल होने की अनुमति दी जाएगी. सऊदी अरब सल्तनत ने मंगलवार को कहा कि वह विभिन्न देशों के केवल उन्हीं लोगों को हज में शामिल होने की अनुमति देगा जो पहले से ही मुल्क में रह रहे हैं. मिली जानकारी के मुताबिक हज यात्रा इस साल जुलाई के अंत में शुरू होगी. आधिकारिक बयान में कहा गया है कि लोगों में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए तमाम सुरक्षात्मक उपाय भी अपनाए जाएंगे.
मुठभेड़ में दो आतंकी मारे एक जवान शहीद
श्रीनगर. पुलवामा के बांदजू इलाके में जारी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है. हालांकि, एक जवान भी शहीद हो गया.
जम्मू और कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई है. पुलवामा के बांदजू इलाके में जारी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है. हालांकि, सीआरपीएफ का एक जवान भी शहीद हो गया. इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है.
कश्मीर जोन के IG विजय कुमार ने बताया कि मुठभेड़ में अब तक दो आतंकवादी मारे गए हैं. इससे पहले रिपोर्टों के अनुसार, पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम ने बांदजू में सर्च ऑपरेशन शुरू किया. जैसे ही सुरक्षाबलों ने संदिग्ध स्थान का घेराव किया आतंकवादियों ने उन पर फायरिंग कर दी.
इससे पहले सोमवार को पुलवामा के त्राल सेक्टर के बाटगुंड के सीआरपीएफ कैंप के पास फायरिंग के बीच ग्रेनेड से हमला किया गया. ग्रेनेड हमले से पहले जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में अज्ञात बंदूकधारियों ने बीती देर रात ढोक डिफेंस कमेटी (डीडीसी) के सदस्य गोपालनाथ को गोली मार दी.
आज का पंचांग और राशिफल 23 जून 2020
🌞 ~ *आज का न्पंचांग* ~ 🌞
⛅ *दिनांक 23 जून 2020*
⛅ *दिन - मंगलवार*
⛅ *विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)*
⛅ *शक संवत - 1942*
⛅ *अयन - दक्षिणायन*
⛅ *ऋतु - वर्षा*
⛅ *मास - आषाढ़*
⛅ *पक्ष - शुक्ल*
⛅ *तिथि - द्वितीया दोपहर 11:19 तक तत्पश्चात तृतीया*
⛅ *नक्षत्र - पुनर्वसु दोपहर 01:33 तक तत्पश्चात पुष्य*
⛅ *योग - ध्रुव दोपहर 11:02 तक तत्पश्चात व्याघात*
⛅ *राहुकाल - शाम 03:51 से शाम 05:31 तक*
⛅ *सूर्योदय - 05:59*
⛅ *सूर्यास्त - 19:22*
⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*
⛅ *व्रत पर्व विवरण - भगवान जगन्नाथ रथयात्रा*
💥 *विशेष - द्वितीया को बृहती (छोटा बैंगन या कटेहरी) खाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~*
🌷 *लक्ष्मी प्राप्ति में सावधानी* 🌷
💐 *फूलों को पैरो तले नहीं आने देना चाहिए, अन्यथा लक्ष्मीजी नाराज़ हो जाती हैं l
🌞 ~ *हिन्दू पंचांग* ~ 🌞
🌷 *वास्तु शास्त्र* 🌷
🏡 *22 जून से 29 जून तक गुप्त नवरात्रि पर्व है। इस दौरान देवी की पूजा-अर्चना करने का विशेष महत्व माना जाता है। वास्तु में ऐसी कई वस्तुएं बताई गई हैं, जिनका खास संबंध किसी विशेष देवी-देवता या दिन से माना जाता है। वास्तु के अनुसार, देवी से संबंधित ये 5 चीजें नवरात्रि के दौरान घर में लाई जाएं तो देवी प्रसन्न होती हैं और घर-परिवार पर देवी की विशेष कृपा बनी रहती है।*
➡ *पाना चाहते हैं देवी की विशेष कृपा तो नवरात्रि के दौरान घर में रखें ये 5 चीजें*
1⃣ *कमल का फूल या तस्वीर*
*कमल का फूल देवी लक्ष्मी को विशेष रुप से प्रिय है।नवरात्रि के दौरान यदि घर में कमल का फूल या उससे संबंधी कोई तस्वीर लगाई जाए तो देवी लक्ष्मी की कृपा घर-परिवार पर हमेशा बनी रहती है।*
2⃣ *चाँदी या सोने का सिक्का*
*नवरात्रि के दौरान घर में चाँदी या सोने का सिक्का लाना अच्छा माना जाता है। सिक्के पर यदि देवी लक्ष्मी या भगवान गणेशजी का श्रीचित्र अंकित हो तो और शुभ होगा।*
3⃣ *देवी लक्ष्मी की ऐसी तस्वीर*
*घर में हमेशा धन-धान्य बनाए रखना चाहते हैं तो नवरात्रि के दौरान देवी लक्ष्मी की ऐसी तस्वीर घर में लाएँ जिसमें कमल के फूल पर माता लक्ष्मी बैठी दिखाई दे रही हो, साथ ही उनके हाथों से धन की वर्षा हो रही हो।*
4⃣ *मोर पंख*
*देवी के सरस्वती स्वरूप में देवी का वाहन मोर माना जाता है, इसलिए नवरात्रि के दौरान घर में मोर पंख ला कर उसे मंदिर में स्थापित करने से कई फायदे होते हैं।*
5⃣ *सोलह श्रृंगार का सामान*
*नवरात्रि के दौरान सोलह- श्रृंगार का सामान घर लाना चाहिए और उसे घर के मंदिर में स्थापित कर देना चाहिए। ऐसा करने से देवी माँ की कृपा हमेशा घर पर बनी रहती है।*
🌞 ~ *हिन्दू पंचांग* ~ 🌞
दक्षिण दिशा में कभी भी व्यापारिक प्रशिष्ठान को न बढ़ाये अगर बढ़ा लिया है तो इस वास्तु दोष को दूर करने के लिए प्रशिष्ठान में हनुमानजी की पंचमुखी फोटो हमेशा दक्षिण दिशा की ओर देखती हुई लगानी चाहिए। इससे घर में सुख और प्रशिष्ठान में समृद्धि बढ़ेगी और साथ साथ वास्तु दोष भी दूर होता है।दक्षिण दिशा की ओर मुख करके हनुमानजी फोटो इसलिए अधिक शुभ है क्योंकि हनुमानजी ने अपना प्रभाव सर्वाधिक इसी दिशा में दिखाया है।
🌷 *दुर्गति से रक्षा हेतु* 🌷
😌 *मरणासन्न व्यक्ति के सिरहाने गीताजी रखें | दाह – संस्कार के समय ग्रन्थ को गंगाजी में बहा दें, जलायें नहीं |*
🔥 *मृतक के अग्नि – संस्कार की शुरुआत तुलसी की लकड़ियों से करें अथवा उसके शरीर पर थोड़ी – सी तुलसी की लकडियाँ बिछा दें, इससे दुर्गति से रक्षा होती है |*
🙏🏻 💐🙏🏻
पंचक
8 जुलाई
दोपहर 12.31 से 13 जुलाई प्रातः 11.15 बजे तक
4 अगस्त
रात्रि 8.47 से 9 अगस्त सायं 7.05 बजे तक
मेष- आप किसी नतीजे या फैसले का इंतजार कर रहे हैं तो शांति रखें, सब ठीक हो जाएगा. अपने नियमित काम से हटकर कुछ करने की कोशिश करेंगे तो सफल रहेंगे. मेहनत से सफलता मिलने के योग हैं. कोई बड़ा फायदा भी हो सकता है. मनचाहे कामों को पूरे करने के लिए आपको थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है. परिवार के साथ समय बिताने की कोशिश करेंगे. बिजनेस के लिहाज से आज का दिन अच्छा है.
वृष- अपनी राय और बातों से आप ज्यादातर लोगों पर प्रभाव जमा सकते हैं. अपने से छोटे लोगों की टेंशन हो सकती है. उलझे हुए काम सुलझाने के लिए स्थितियां आपके फेवर में हो सकती हैं. आपके सोचने के तरीके में बदलाव हो सकता है. दोस्तों से समय पर मदद मिल सकती है. घर परिवार के काम निपटाने में भी मन लगेगा.
मिथुन- रोजमर्रा का कामकाज निपटाने के लिए एक्स्ट्रा कोशिश करें. अपनी जिम्मेदारियों को ध्यान में रखें. अपने समय और धैर्य का पूरा इस्तेमाल करें. आज इसकी जरूरत होगी. अपने ही दम पर और शांत मन से जो काम करेंगे, उसमें आपको सफलता मिल सकती है. पॉजिटिव रहने की कोशिश करें.
कर्क- लव लाइफ में गलतफहमियां हो सकती हैं. किसी मामले में लापरवाही न करें. जॉब और बिजनेस में लापरवाही या जल्दबाजी न करें. सोचे हुए काम पूरे होने में थोड़ा समय लग सकता है. आज किसी भी काम में आपको मेहनत ज्यादा करनी पड़ सकती है. कर्क राशि वाले लोग आज सेहत के मामले में लापरवाह न रहें.
सिंह- पैसा कमाने की कोशिश में सफलता मिल सकती है. एक्स्ट्रा काम में किसी की मदद मिल सकती है. पुराने कुछ मामलों में अनबन खत्म हो सकती है. दूसरों का नजरिया समझने की कोशिश करें. आपको किसी अच्छी खबर का इंतजार रहेगा.
कन्या- आज का दिन अच्छा है. अपनी भावनाओं पर कंट्रोल करेंगे तो फायदा होगा. किसी नई महिला मित्र के साथ कुछ ज्यादा बातचीत हो सकती है. ऐसे लोगों से मदद मिलने के भी योग हैं. प्रेम जताने के लिए दिन ठीक है. समय पर काम पूरे हो सकते हैं. किसी के मेंटल सपोर्ट से आपकी मानसिक स्थिति में संतुलन रहेगा.
तुला- तुला राशि के लोग अपने हालातों को बदलने की कोशिश कर सकते हैं. हिम्मत और दिमाग से बिगड़ी हुई स्थिति को संभालने में बहुत हद तक सफल भी हो सकते हैं. अच्छे व्यवहार के कारण कुछ लोगों की मदद मिल सकती है. रुके हुए काम पूरे होने की संभावना है. कुछ खास काम निपटाने में आप सफल हो सकते हैं. काम में भी मन लगेगा. आपको संयम में रहना होगा.
वृश्चिक- बहुत से काम आसानी से पूरे हो सकते हैं और आपका अच्छा असर लोगों पर होगा. जो काम और बातें अटक रही हैं उनके लिए कोई बीच का रास्ता भी निकल सकता है. कामकाज में सफलता के योग बन रहे हैं. आप बहुत सारा काम निपटाने की कोशिश कर सकते हैं. जीवनसाथी से मदद मिल सकती है. आप घर के मामले सुलझा लेंगे. सबसे विनम्र होकर बात करें. आज आपको बुजुर्गों का आशीर्वाद भी मिल सकता है.
धनु- आज ऐसे काम पूरे हो सकते हैं जिनके बारे में आप पिछले कुछ दिनों से प्लानिंग कर रहे हैं. लंबे समय से अधूरी इच्छाएं पूरी हो सकती हैं. अपनी कोशिशों में आप सफल रहेंगे. कुछ नया सीखने को मिलेगा. नए स्थान पर भी जा सकते हैं. आप मीठा बोलकर सारे काम पूरे करवा सकते हैं. आज आपको किस्मत का साथ भी मिल सकता है. दूसरों की जरूरतों और मूड का अंदाज आप आसानी से लगा सकेंगे. अपने आप पर भरोसा रखें.
मकर- बेरोजगार लोगों को नौकरी मिल सकती है. उन मामलों को टाल दें जिनको निपटाने में आप परेशान हो रहे हैं. जरूरी काम निपटाने में कुछ लोगों की मदद मिल सकती है. बड़ा कदम उठाने के पहले अच्छी तरह विचार कर लें. किसी अनुभवी से भी सलाह लें. शारीरिक परेशानियां खत्म हो सकती हैं. बिजनेस में अच्छी स्थिति बन सकती है. कोशिश करने पर रुका हुआ पैसा मिल सकता है.
कुंभ- आपके लिए दिन सामान्य रहेगा. परेशानी में खुद को संभाल लें. विवाद के मामलों से खुद को दूर रखने की कोशिश करें. कुछ विवादों में समझौते हो सकते हैं. पैसों के क्षेत्र में प्रगति होगी. पुराने अटके कामों में भी गति आ सकती है. आपको कोई अच्छी खबर भी मिल सकती है.
मीन- रोजमर्रा और पार्टनरशिप के काम समय से पूरे हो सकते हैं. दोस्तों और भाइयों की मदद मिलने के योग बन रहे हैं. किसी तरह का कन्फ्यूजन खत्म हो सकता है. आज पैसों और अन्य मामलों में फायदे वाला दिन है. आज आप कामकाज में व्यस्त रहेंगे. आपके सामने कई जिम्मेदारी वाले काम भी आ सकते हैं. मानसिक तौर पर आप सक्रिय रहेंगे. रोजमर्रा के कामकाज में बदलाव की कोशिश हो सकती है. अपने कामकाज में सुधार करने का दिन है.
जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं
आप बेहद भाग्यशाली हैं कि आपका जन्म 23 को हुआ है। 23 का अंक आपस में मिलकर 5 होता है। 23 का अंक देखने पर ॐ का आभास देता है। जो कि भारतीय परंपरा में शुभ प्रतीक है। जबकि 5 का अंक बुध ग्रह का प्रतिनिधि करता है। ऐसे व्यक्ति अधिकांशत: मितभाषी होते हैं। कवि, कलाकार, तथा अनेक विद्याओं के जानकार होते हैं। आपमें गजब की आकर्षण शक्ति होती है।
आपमें लोगों को सहज अपना बना लेने का विशेष गुण होता है। अनजान व्यक्ति की मदद के लिए भी आप सदैव तैयार रहते हैं। आपमें किसी भी प्रकार का परिवर्तन करना मुश्किल है। अर्थात अगर आप अच्छे स्वभाव के व्यक्ति हैं तो आपको कोई भी बुरी संगत बिगाड़ नहीं सकती। अगर आप खराब आचरण के हैं तो दुनिया की कोई भी ताकत आपको सुधार नहीं सकती। लेकिन सामान्यत: 23 तारीख को पैदा हुए व्यक्ति सौम्य स्वभाव के ही होते हैं।
शुभ दिनांक : 1, 5, 7, 14, 23
शुभ अंक : 1, 2, 3, 5, 9, 32, 41, 50
शुभ वर्ष : 2030, 2032, 2034, 2050, 2059, 2052
ईष्टदेव : देवी महालक्ष्मी, गणेशजी, मां अम्बे।
शुभ रंग : हरा, गुलाबी जामुनी, क्रीम
कैसा रहेगा यह वर्ष
वर्ष आपके लिए सफलताओं भरा रहेगा। अभी तक आ रही परेशानियां भी इस वर्ष दूर होती नजर आएंगी। परिवारिक प्रसन्नता रहेगी। संतान पक्ष से खुशखबर आ सकती है।
नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए यह वर्ष निश्चय ही सफलताओं भरा रहेगा। दाम्पत्य जीवन में मधुर वातावरण रहेगा। अविवाहित भी विवाह में बंधने को तैयार रहें। व्यापार-व्यवसाय में प्रगति से प्रसन्नता रहेगी
सोमवार, 22 जून 2020
मेरठ में भाजपा विधायक के माता-पिता मिले कोरोना पॉजिटिव
मेरठ। रविवार को भाजपा विधायक डॉ सोमेंद्र तोमर के पिता व माता समेत कोरोना संक्रमण के 10 नए मरीज मिले। इनमें एक साल का बच्चा भी संक्रमित मिला है। संक्रमित मरीजों की संख्या 777 पहुंच गई है। जबकि जिले में कोरोना संक्रमण से अभी तक 61 मौत हो चुकी हैं।
सीएमओ डॉ राजकुमार ने बताया कि जिले में पिछले 24 घण्टे में कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है। रविवार रात आई रिपोर्ट में जिले में कोरोना संक्रमण के 10 नए मरीज सामने आए है।
जिले में अब तक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 777 हो गई। 482 मरीज अभी तक डिस्चार्ज हो चुके हैं। 233 मरीज कोविड के अस्पतालों में भर्ती हैं।
69000 शिक्षक भर्ती में अधिकारियों की लचर पैरवी पर रोष
लखनऊ. उत्तर प्रदेश के प्राइमरी स्कूलों के लिए हुई 69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती में बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों की लचर पैरवी से अभ्यर्थियों में असंतोष है. शिक्षक भर्ती से जुड़े अभ्यर्थियों ने विभागीय अधिकारियों पर मामले को टाले रखने का आरोप लगाते हुए नाराजगी जताई है. अभ्यर्थियों का कहना है कि यह भर्तियां भले ही सरकार की साख हैं, लेकिन अधिकारियों की गलत ब्रीफिंग से वजह से यह मामला दो साल से खिंचता चला जा रहा है.
आरोप है कि शिक्षामित्रों के 37339 पदों को होल्ड किए जाने को लेकर सरकार की ओर से पुनः मॉडिफिकेशन कराने और पूरे 69000 पदों पर भर्ती के लिए 17 जून को फाइल किया. 19 जून को सुनवाई के दौरान सर्वोच्च न्यायालय में उत्तर प्रदेश के एएजी ने 21 मई के आदेश पर ही मॉडिफिकेशन करने कि बहस कर डाली. जबकि वास्तविकता में 9 जून को मॉडिफिकेशन करवाना था जिसमें कि 37339 पदों को होल्ड करने कि बात कही गई है.
इस पर बीएड लीगल टीम के एओआर सतीश पांडेय ने भी अपना पक्ष रखना चाहा, लेकिन कोर्ट उसके पहले ही एएजी की गलत बहस से भ्रमित हो गई थी. 19 जून को सुनवाई के दौरान सरकार की एएजी (AAG) ऐश्वर्या भाटी ने 21 मई के बजाय 9 जून की मॉडिफिकेशन अपील पर सुनवाई की बात करती तो शायद सरकार को राहत भी मिल जाती और भर्ती जल्द से जल्द पूरी हो जाती. डबल बेंच के आदेश के बाद सरकार ने भर्ती प्रक्रिया को लेकर तेजी दिखाई थी. शिक्षामित्रों ने जब सर्वोच्च न्यायालय में हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती दी थी, तो सरकार ने तेजी दिखाते हुए भर्ती को आगे बढ़ाना चाहा.
बता दें कि सरकार की अपील पर 21 मई को न्यायमूर्ति ललित ने भर्ती को डबल बेंच के आदेश पर आगे बढ़ाने का आदेश किया. वहीं 40/45 पर शिक्षामित्रों का डाटा आगामी 6 जुलाई को कोर्ट में लाने का आदेश दिया. लेकिन शिक्षामित्रों ने भर्ती रोकने के लिए जिससे पहले ही 9 जून को मॉडिफिकेशन अपील फाइल की. अपील पर कोर्ट को ग़लत तथ्य बताते हुए शिक्षामित्रों के 37339 पदों को रोकने का आदेश जारी करवा लिया.
भाजपा विधायक और उनकी पत्नी मिले कोरोना पॉजिटिव
भोपाल। बीते 19 जून को राज्यसभा चुनाव के लिए वोटिंग हुई। इसके बाद बीजेपी के विधायक और उनकी पत्नी में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। इसके बाद कई विधायकों ने या तो खुद को क्वारंटाइन कर लिया है या फिर कोरोना जांच करवाई है। विधायक और उनकी पत्नी की टेस्ट रिपोर्ट शनिवार को आई थी।
राज्यसभा चुनाव में वोट डालने के एक दिन बाद पॉजिटिव रिपोर्ट आने से उस दिन मौजूद अन्य विधायकों में घबराहट फैल गई। मतदान में 206 विधायकों ने भाग लिया था। इनमें एक कांग्रेस विधायक भी शामिल थे, जो कोरोना पॉजिटिव हैं। वे पीपीई किट में मतदान के लिए आए थे।
कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा, “यह मुख्य रूप से भाजपा के विधायक थे जो संक्रमित विधायक के करीबी थे। लेकिन हम अपने स्वास्थ्य पर भी नजर रख रहे हैं और डॉक्टरों से सलाह ली है।”
तय समय पर होगा हरिद्वार महाकुंभ
देहरादून। अगले साल हरिद्वार में प्रस्तावित महाकुंभ मेले का आयोजन तय समय पर ही होगा। अलबत्ता महाकुंभ का स्वरूप क्या होगा, इसका निर्णय मुख्य धार्मिक आयोजन शुरू होने से ठीक पहले फरवरी 2021 में हो पाएगा। रविवार को मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत और अखाड़ा परिषद के संतों के बीच महाकुंभ 2021 को लेकर अहम बैठक हुई। बैठक के बाद अखाड़ा परिषद के महामंत्री महंत हरीगिरी जी महाराज ने बताया कि सभी अखाड़ों और संतों से बातचीत के आधार पर ज्योतिष गणना के अनुसार ही महाकुम्भ मेले आयोजित करने की राय बनी है।
हालांकि इसका स्वरूप क्या होगा ? मेला किस स्तर पर आयोजित होगा? इन सब बातों का निर्णय सरकार के द्वारा फरवरी 2021 में तत्कालीन परिस्थितियों को देखते हुए लिया जाएगा। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि परम्पराओं का ध्यान रखते हुए अगले वर्ष कुम्भ मेले का आयोजन समय पर होगा। परंतु आगामी फरवरी माह में उस समय की परिस्थितियों के अनुरूप संत महात्माओ से चर्चा के बाद मेले के स्वरूप के बारे में निर्धारित किया जाएगा। इस बीच स्थायी प्रकृति के निर्माण कार्य चलते रहेंगे।
बैठक में श्री महंत नारायण गिरी जी महाराज, श्री महंत महेशपुरी जी महाराज सहित अन्य प्रतिनिधि उपस्थित थे। दरअसल, कोरोना असर के चलते कुंभ मेला आयोजन को लेकर संशय की स्थिति बन रही थी, इस कारण अब सरकार और अखाड़ा प्रतिनिधियों के बीच बैठक के बाद इस पर स्थिति स्पष्ट हो गई है।
दिल्ली में चार आतंकियों के घुसने की सूचना पर अलर्ट
नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में आतंकी हमले की आशंका है। दिल्ली पुलिस के सूत्रों का कहना है कि जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर ए तैयबा के 4 आतंकवादी दिल्ली में दाखिल हो गए हैं। दिल्ली पुलिस अलर्ट पर आ गई है। जगह-जगह सघन जांच की जा रही है। रिपोर्ट के मुताबिक आतंकियों के पास हथियार भी हैं। दिल्ली पुलिस ने बॉर्डर इलाकों में सघन जांच शुरू कर दी है। तमाम गेस्ट हाउस, होटल्स, कश्मीर नंबर के वाहनों की सघन तलाशी शुरू कर दी गई है। बताया जा रहा है कि बॉर्डर इलाकों में वाहनों के बोनट खोलकर चेकिंग की जा रही है। दिल्ली के सभी जिला डीसीपी, स्पेशल सेल क्राइम ब्रांच स्पेशल ब्रांच और अन्य यूनिट को अर्लट पर रखा गया है।
दिल्ली पुलिस ने दिल्ली के मकान मालिकों से अपील की है कि इस वक्त किसी भी किराएदार को घर देने से पहले पूरी जानकारी लें। बस अड्डों और रेलवे स्टेशनों पर सघन जांच की जा रही है। दिल्ली पुलिस के सूत्रों का कहना है कि ये आतंकी दिल्ली-एनसीआर में वारदात को अंजाम देने के इरादे से दाखिल हुए हैं। सूत्रों का कहना है कि आतंकी कार, टैक्सी या बस के जरिए जम्मू-कश्मीर से दिल्ली में दाखिल हुए हैं। दिल्ली के आउटर नॉर्थ जिले के इलाकों में खास नजर बनाए रखने को कहा गया है।
आपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए की गई रात्रि चैकिंग
टीआर ब्यूरो l
मुजफ्फरनगर l पुलिस द्वारा अपराधियों पर लगाम व अपराध की रोकथाम हेतु रात्रि में अपने-अपने क्षेत्र में बैंक, ATM, मुख्य चौराहों, हाईवे व जनपदीय बौडर आदि पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चैकिंग की जा रही है।
Featured Post
मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल
🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻 🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞 🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...
-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मिर्जापुर । एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते थाना प्रभारी को रंगे हाथ पकड़ा और SO चील्ह को घसीटकर ले गई। एंटी करप्शन टीम ने आज थाना प्रभारी निरी...
-
मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह द्वारा 43 उपनिरीक्षकगण को उनके नाम के सामने अंकित स्थान/थानों पर...