गुरुवार, 23 सितंबर 2021

तितावी में कार की टक्कर से दो महिलाओं की मौत

 


मुजफ्फरनगर । तितावी थाना इलाके में बाइक में टक्कर मार दी। इससे उस पर सवार ननद और भाभी की मौत हो गई। बाइक चालक गंभीर रूप से घायल। तितावी पुलिस ने मौके पर पहुंच शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।

तितावी थाना क्षेत्र की छतैला पुलिया नहर पटरी पर हादसे में दो महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस के अनुसार जसोई निवासी फिरोज अपने परिवार की दो महिलाओं अनवरी पत्नी मुनफैद और मुनफैद की बहन मुन्नी को बाइक पर लेक जा रहा था। बताया गया है कि नहर के पास वे खडे होकर बातें कर रहे थे। तथा अचानक तेजी से आई एक कार ने उन्हें टक्कर मार दी। इसमें अनवरी और मुन्नी की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बाइक चालक फिरोज को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया। हादसे के बाद कार सवार कार लेकर मौके से फरार हो गया।

डीएवी कालेज के छात्रों ने किया अवैध वसूली का आरोप लगा कर हंगामा


मुजफ्फरनगर।आज डी ए वी कॉलेज में छात्रसंघ पदाधिकारियों के नेतृत्व में स्ववित्तपोषित विभाग के छात्र-छात्राओं ने प्राचार्या का घेराव और कॉलिज का रास्ता रोककर प्रदर्शन किया।छात्रसंघ नेता अमन जैन ने बताया कि छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति आयी हैं जिसमे से कॉलिज प्रशासन छात्र- छात्राओ के ऊपर 10,000 रुपए जमा करने का दबाव बना रहा है जो कि सही नहीं है।

छात्रसंघ नेता शुभम सैनी ने बताया कि  छात्रवृत्ति पर छात्रों का पूरा अधिकार होता है और कॉलिज प्रशासन 10000 रुपए दिए बिना प्रवेश देने से मना कर रहे हैं।छात्र नेता अंकुर ने कहा कि छात्र-छात्राओं की यदि कॉलिज प्रशासन छात्रों की समस्या का समाधान नहीं करता तो हम आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।मुख्य रूप से , अंकुर , कुणाल, अरुण , अक्षय , अमन , उज्ज्वल , शिवानी, नेहा, करिश्मा और अन्य छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

चरथावल क्षेत्र में महिला की मौत पर हंगामा


मुज़फ्फरनगर। चरथावल थाना क्षेत्र के ग्राम कुल्हेड़ी में संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत हो गई। महिला के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाकर हंगामा किया। 

बताया गया है कि कुल्हेडी निवासी सलीम की पत्नी कौसर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसकी मौत का कारण बीमारी बताया गया। मायके वालों ने उसकी हत्या का आरोप लगाया है। उन्होंने जमकर हंगामा किया। सूचना पर चरथावल थाना प्रभारी महेंद्र पाल सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। एएसपी कृष्ण कुमार विश्नोई भी मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

आज का पंचांग एवँ राशिफल 23 सितंबर 2021

 


 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 

⛅ *दिनांक 23 सितम्बर 2021*

⛅ *दिन - गुरुवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*

⛅ *शक संवत -1943*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - शरद* 

⛅ *मास -अश्विन (गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार - भाद्रपद)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - द्वितीया सुबह 06:53 तक तत्पश्चात तृतीया*

⛅ *नक्षत्र - रेवती सुबह 06:44 तक तत्पश्चात अश्विनी*

⛅ *योग - ध्रुव दोपहर 01:49 तक तत्पश्चात व्याघात*

⛅ *राहुकाल - दोपहर 02:02 से शाम 03:32 तक* 

⛅ *सूर्योदय - 06:28* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:32*

⛅ *दिशाशूल - दक्षिण दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - तृतीया का श्राद्ध*

 💥 *विशेष - द्वितीया को बृहती (छोटा बैगन या कटेहरी) खाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *विघ्नों और मुसीबते दूर करने के लिए* 🌷

👉 *24 सितम्बर, शुक्रवार को संकष्ट चतुर्थी (चन्द्रोदय रात्रि 08:47)* 

🙏🏻 *शिव पुराण में आता हैं कि हर महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी ( पूनम के बाद की ) के दिन सुबह में गणपतिजी का पूजन करें और रात को चन्द्रमा में गणपतिजी की भावना करके अर्घ्य दें और ये मंत्र बोलें :*

🌷 *ॐ गं गणपते नमः ।*

🌷 *ॐ सोमाय नमः ।*

🙏🏻 *- 

           🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *जानिए पुराणों के अनुसार श्राद्ध का महत्व*🌷

 🙏 *कुर्मपुराण : कुर्मपुराण में कहा गया है कि 'जो प्राणी जिस किसी भी विधि से एकाग्रचित होकर श्राद्ध करता है, वह समस्त पापों से रहित होकर मुक्त हो जाता है और पुनः संसार चक्र में नहीं आता।'*

 🙏 *गरुड़ पुराण : इस पुराण के अनुसार 'पितृ पूजन (श्राद्धकर्म) से संतुष्ट होकर पितर मनुष्यों के लिए आयु, पुत्र, यश, स्वर्ग, कीर्ति, पुष्टि, बल, वैभव, सुख, धन और धान्य देते हैं।*

 🙏 *मार्कण्डेय पुराण : इसके अनुसार 'श्राद्ध से तृप्त होकर पितृगण श्राद्धकर्ता को दीर्घायु, सन्तति, धन, विद्या सुख, राज्य, स्वर्ग और मोक्ष प्रदान करते हैं।*

 🙏 *ब्रह्मपुराण : इसके अनुसार 'जो व्यक्ति श्रद्धा-भक्ति से श्राद्ध करता है, उसके कुल में कोई भी दुःखी नहीं होता।' साथ ही ब्रह्मपुराण में वर्णन है कि 'श्रद्धा एवं विश्वास पूर्वक किए हुए श्राद्ध में पिण्डों पर गिरी हुई पानी की नन्हीं-नन्हीं बूंदों से पशु-पक्षियों की योनि में पड़े हुए पितरों का पोषण होता है। जिस कुल में जो बाल्यावस्था में ही मर गए हों, वे सम्मार्जन के जल से तृप्त हो जाते हैं।*

             🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *भरणी श्राद्ध* 🌷

🙏🏻 *24 सितम्बर 2021 को भरणी नक्षत्र होने के कारण भरणी श्राद्ध है। भरणी नक्षत्र के देवता यमराज होने के कारण भरणी श्राद्ध का विशेष महत्व है। सामान्यतः आश्विन पितृपक्ष (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार भाद्रपद) में चतुर्थी अथवा पंचमी को ही भरणी नक्षत्र आता है। कहा जाता है लोक - लोकान्तर की यात्रा जन्म, मृ्त्यु व पुन: जन्म उत्पत्ति का कारकत्व भरणी नक्षत्र के पास है अतः भरणी नक्षत्र के दिन श्राद्ध करने से पितरों को सद्गति मिलती है। महाभरणी श्राद्ध में कहीं भी श्राद्ध किया जाए, फल गयाश्राद्ध के बराबर मिलता है। यह श्राद्ध सभी कर सकते हैं।*

👉🏻 *भरणी नक्षत्र में श्राद्ध करने से श्राद्धकर्ता को उत्तम आयु प्राप्त होती है।*

💥 *भरणी नक्षत्र में ब्राह्मण को काले तिल एवं गाय का दान करने से सद्गति प्राप्ति होती है व कष्ट कम होता है।*


📖 *9897607275

           🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🏻🌷🌸🌼💐☘🌹🌻🌺🙏श्राद्ध की तिथियां (Shraddh dates 2021)


20 सितंबर 2021- पहला श्राद्ध (पूर्णिमा श्राद्ध)

21 सितंबर 2021- प्रतिपदा का श्राद्ध

22 सितंबर 2021- द्वितीया का श्राद्ध

23 सितंबर 2021- तृतीया का श्राद्ध

24 सितंबर 2021- चतुर्थी का श्राद्ध

25 सितंबर 2021 - पंचमी का श्राद्ध

26 सितंबर 2021 -षष्ठी का श्राद्ध

27 सितंबर 2021 - सप्तमी का श्राद्ध

28 सितंबर 2021- अष्टमी का श्राद्ध

29 सितंबर 2021- नवमी का श्राद्ध

30 सितंबर 2021- दशमी का श्राद्ध

01 अक्टूबर 2021- एकादशी का श्राद्ध

02 अक्टूबर 2021- द्वादशी का श्राद्ध

03 अक्टूबर 2021- त्रयोदशी का श्राद्ध

04 अक्टूबर 2021- चतुर्दशी का श्राद्ध

05 अक्टूबर 2021- सर्वपितृ श्राद्ध


आप बेहद भाग्यशाली हैं कि आपका जन्म 23 को हुआ है। 23 का अंक आपस में मिलकर 5 होता है। 23 का अंक देखने पर ॐ का आभास देता है। जो कि भारतीय परंपरा में शुभ प्रतीक है। जबकि 5 का अंक बुध ग्रह का प्रतिनिधि करता है।


ऐसे व्यक्ति अधिकांशत: मितभाषी होते हैं। कवि, कलाकार, तथा अनेक विद्याओं के जानकार होते हैं। आपमें गजब की आकर्षण शक्ति होती है। आपमें लोगों को सहज अपना बना लेने का विशेष गुण होता है। अनजान व्यक्ति की मदद के लिए भी आप सदैव तैयार रहते हैं।




आपमें किसी भी प्रकार का परिवर्तन करना मुश्किल है। अर्थात अगर आप अच्छे स्वभाव के व्यक्ति हैं तो आपको कोई भी बुरी संगत बिगाड़ नहीं सकती। अगर आप खराब आचरण के हैं तो दुनिया की कोई भी ताकत आपको सुधार नहीं सकती। लेकिन सामान्यत: 23 तारीख को पैदा हुए व्यक्ति सौम्य स्वभाव के ही होते हैं। 


 

शुभ दिनांक : 1, 5, 7, 14, 23

 

शुभ अंक : 1, 2, 3, 5, 9, 32, 41, 50   

 

शुभ वर्ष : 2030, 2032, 2034, 2050, 2059, 2052   

 

ईष्टदेव : देवी महालक्ष्मी, गणेशजी, मां अम्बे।   

 

शुभ रंग : हरा, गुलाबी जामुनी, क्रीम 

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

वर्ष आपके लिए सफलताओं भरा रहेगा। अभी तक आ रही परेशानियां भी इस वर्ष दूर होती नजर आएंगी। परिवारिक प्रसन्नता रहेगी। संतान पक्ष से खुशखबर आ सकती है।


नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए यह वर्ष निश्चय ही सफलताओं भरा रहेगा। दाम्पत्य जीवन में मधुर वातावरण रहेगा। अविवाहित भी विवाह में बंधने को तैयार रहें। व्यापार-व्यवसाय में प्रगति से प्रसन्नता रहेगी।

मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। आज यदि आपको स्वास्थ्य में कोई गिरावट चल रही थी, तो उसमे आज सुधार होगा, जिसे देखकर आप प्रसन्न होंगे। व्यापार में आज आपकी कुछ नए लोगों से मुलाकात होगी, जो आपके व्यापार को आगे बढ़ाने में सहायक रहेंगे। यदि किसी परिचित से कर्ज लेने की सोच रहे हैं, तो आज आपको आसानी से मिल जाएगा। विद्यार्थियों को परीक्षा में सफलता पाने के लिए कठिन परिश्रम करना होगा। कार्यक्षेत्र में आज आपको कुछ करने की चाह में लगे रहेंगे, जिसका भरपूर लाभ मिलेगा।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। जीविका के क्षेत्र में कार्यरत लोगों को आज कुछ नए लोगों के संपर्को से लाभ होगा, जिससे उनको रोजगार मिलेगा। परिवार में आज कुछ तनाव की स्थिति बन सकती है, लेकिन आपको उससे बचने की कोशिश करनी होगी, नहीं तो आपके स्वास्थ्य पर प्रभाव पड़ेगा। जीवनसाथी की कठोर वाणी से आज आपके संबंधों में दरार पड़ सकती है। सायंकाल के समय में आप किसी धार्मिक आयोजन में सम्मिलित हो सकते हैं। आपको अपनी आय को ध्यान में रखकर भी व्यय करना होगा।


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। आज समाज में अच्छी छवि बनाने से सामाजिक दायरा भी बढ़ेगा, जिससे आपके कुछ नए मित्र भी बनेंगे। आज आप सामाजिक कार्यक्रम में धन खर्च कर सकते हैं। आपको अपने धन को फिलहाल जहां पर है, वहीं पर रहने दे, कहीं और निवेश न करें। विद्यार्थियों को नया ज्ञान तथा अनुभव प्राप्त होगा। यदि आपकी माताजी को कोई रोग परेशान कर रहा था, तो उसमें आज सुधार होगा, लेकिन व्यापार ने आज आपको आंशिक धन लाभ प्राप्त होगा।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन परोपकार के कार्य में व्यतीत होगा। यदि आपके कुछ कार्य लंबे समय से लटके हुए हैं, तो आज आप उसे पूरा करने के लिए अपने भाई से मदद ले सकते हैं। विवाह योग्य जातकों के लिए उत्तम विवाह के प्रस्ताव आएंगे, जिन्हें परिवार के सदस्यों द्वारा मंजूरी दी जा सकती हैं। आप अपने व्यापार के लिए किसी छोटी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं, जो आपके लिए लाभदायक रहेगी। यदि संतान के व्यापार में निवेश करने की सोच रहे हैं,तो उसके लिए दिन उत्तम रहेगा।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए फलदायक रहेगा। आज यदि आप किसी भूमि व भवन की खरीदारी करना चाहते हैं, तो वह आपके लिए ही लाभदायक रहेगी। आज आपको ज्यादा खुले दिल से धन खर्च करने से बचना होगा, क्योंकि यदि आपने ऐसा किया, तो आपको धन की किल्लत का सामना करना पड़ सकता है। सायंकाल के समय आपके घर के अतिथि का आगमन हो सकता है, इसमें आपका कुछ दिन भी व्यय होगा। व्यापार में भरपूर लाभ होने से आज आपका मन प्रसन्न चित्त रहेगा। संतान पक्ष की ओर से भी आज आपको कोई अच्छा समाचार सुनने को मिलेगा।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)  

आज का दिन आपके लिए कुछ भागदौड़ भरा रहेगा। आपको अपने व्यापार में नई योजनाओं को चलाने के लिए कुछ भागदौड़ करनी पड़ सकती है, जिसके कारण आप अपनी संतान के लिए समय निकालने में नाकामयाब रहेंगे और वह आपसे नाराजगी जता सकते हैं। यदि आपके पिताजी को कोई रोग है, तो उसके कष्टों में आज बढ़ोतरी हो सकती है। प्रेमजीवन जी रहे लोगों के रिश्ते में आज नई ऊर्जा का संचार होगा। नौकरीपेशा लोगों को आज किसी भी वाद विवाद में पड़ने से बचना होगा, नहीं तो वह उनके लिए परेशानी का कारण बन सकता है।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आज आप किसी नई योजना में निवेश करेंगे, तो उसके लिए आपको अपने पिताजी से सलाह मशवरा करना होगा, नहीं तो आपका कार्य लटक सकता है। घर में आज किसी सदस्य से आपकी कोई बहसबाजी हो सकती है, जिसमें आपको अपनी वाणी पर नियंत्रण करना होगा। यदि प्राइवेट नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो कुछ समय के लिए रुक जाएं। सायंकाल के समय आपके भाइयों से यदि आपका कोई मनमुटाव चल रहा है,तो वह सुलझेगा।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए कुछ परेशानी भरा रह सकता है। आज आपके द्वारा किए गए निर्णय से परेशानी हो सकती है, इसलिए आपको सतर्क रहना होगा और आज आपको अपनी शान व शौकत पर कुछ धन खर्च करना होगा, नहीं तो आपके शत्रु इसे देखकर आपसे ईष्या करेंगे। दांपत्य जीवन में मधुरता आएगी। यदि आज किसी यात्रा पर जाएं, तो अपने महत्वपूर्ण सामान की सुरक्षा करनी होगी। आर्थिक स्थिति में धीरे-धीरे सुधार होगा। कार्य क्षेत्र में आज आपको कई चुनौतियों का एक साथ सामना करना पड़ सकता है।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope) 

आज आपको अपने मन में गलत विचारों को आने से रोकना होगा। यदि वह आये, तो वह आपके लिए परेशानी खड़ी कर सकते हैं, इसलिए आज आप जो भी कार्य करें, मन में अच्छा सोचकर करें। यदि संतान के भविष्य से संबंधित निवेश करने का मन बनाया है तो फिर भी दिल खोल कर करें क्योंकि भविष्य में आपको इसका भरपूर लाभ मिलेगा। यदि भाइयों में कोई विवाद पनप रहा है, तो आज आप उसे किसी परिजन की मदद से सुलझाने में कामयाब रहेंगे।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope) 

आज का दिन काफी लंबे समय से चल रही परेशानियों को समाप्त करेगा, जिसके कारण आप प्रसन्न होंगे। राजनीति क्षेत्र से जुड़े लोगों को आज जनसभाएं करने का मौका मिलेगा, जिसके कारण उनके समर्थन में भी इजाफा होगा। यदि आपका अपने किसी मित्र से लंबे समय से मिलने का मन कर रहा था, तो वह आज आपके सामने आ सकता है। जीवनसाथी को भी आज आप कहीं बाहर घुमाने फिराने लेकर जा सकते हैं, जिससे आप दोनों के बीच रिश्ता और गहरा होगा। कार्यक्षेत्र में यदि आज आप बुद्धि व विवेक से कार्य लेंगे,तो वह आपको भरपूर लाभ देगा।


कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए अधिक मेहनत भरा रहेगा। कार्यक्षेत्र में आज आपको अधिक मेहनत करनी होगी, तभी आप उसमें उत्तम लाभ पा पाएंगे, लेकिन मन के अनुकूल लाभ न मिलने से आप थोड़ा परेशान रहेंगे। आज व्यस्तता के बीच भी आप अपने प्रेम जीवन के लिए समय निकालने में कामयाब रहेंगे। आज आप अपने घर की रंगाई पुताई आदि पर भी कुछ धन व्यय कर सकते हैं, लेकिन आपको अपने बढ़ते हुए खर्चों पर लगाम लगानी होगी, नहीं तो यह आपकी आर्थिक स्थिति को संकट में डाल सकते हैं। 


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से नरम गरम रहेगा। आपको अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देना होगा। यदि लापरवाही की तो यह किसी बड़ी बीमारी का रूप ले सकता है। सरकारी नौकरी से जुड़े जातकों को आज किसी महिला मित्र के सहयोग से पदोन्नति प्राप्त हो सकती है। छोटे व्यापारियों को आज नगद धन की कमी का भी सामना करना पड़ सकता है। यदि संतान को किसी व्यवसाय को कराने की सोच रहे हैं, तो उसके लिए कुछ समय के लिए रुक जाएं। परिवार में आज किसी बात पर आपको सलाह मशवरे की आवश्यकता होगी। शाम के समय आज आप अपने माता-पिता से बातचीत में व्यतीत करेंगे

बुधवार, 22 सितंबर 2021

करोड़ों की भूमि से हटवाया अवैध कब्जा


मुजफ्फरनगर । सरकुलर रोड स्थित चौधरी छोटूराम स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शत्रु संपत्ति पर बनी पशुशाला को  एसडीएम सदर दीपक कुमार और तहसीलदार अभिषेक के साथ पहुंची टीम ने कब्जा मुक्त करा दिया। पशुशाला की करीब 820 वर्ग मीटर शत्रु सम्पत्ति को जिला प्रशासन ने अपने कब्जे में लिया है। इसके साथ ही शत्रु सम्पत्ति पर बनी दुकानों को भी खाली कराने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

जिला प्रशासन ने पिछले दिनों जनपद में स्थित शत्रु सम्पत्ति को चिन्हित करते हुए शासन को रिपोर्ट भेजी थी। जनपद में शत्रु सम्पत्ति पर हुए भूमि को शासन ने कब्जा मुक्त कराने के निर्देश दिए हैं। शासन के निर्देश पर एसडीएम सदर दीपक कुमार और तहसीलदार अभिषेक विभागीय टीम लेखपाल आदि के साथ सरकुलर रोड स्थित चौधरी छोटूराम स्नातकोत्तर महाविद्यालय पशुशाला में पहुंचे। तहसील के अधिकारियों को देख कालेज प्रशासन के लोग भी वहां पर पहुंच गए। भीड़ को देखते हुए एसडीएम सदर ने पुलिस को बुलवा लिया। हालांकि भीड़ ने जिला प्रशासन की कार्रवाई में कोई रुकावट पैदा नहीं की।


पशुशाला की भूमि से शत्रु सम्पत्ति को अलग करने के लिए एडीएम सदर ने करीब 1640 वर्ग मीटर भूमि की जांच पड़ताल कराई। लेखपाल आदि की टीम ने इस भूमि की नापतौल की। तहसीलदार सदर के नेतृत्व में टीम ने उक्त भूमि में शत्रु सम्पत्ति की 820 वर्ग मीटर भूमि को चिहिन्त करते हुए कब्जा मुक्त कराया। टीम ने करोड़ों रुपये की शत्रु सम्पत्ति पर अपना कब्जा लेते हुए पहचान के लिए निशान आदि लगाए। तहसीलदार ने यहां पर पीलर लगाते हुए तारबंदी करने के निर्देश दिए।

खेत पर गयी युवती से गैंग रेप, परिजनों पर हमला

 


मुजफ्फरनगर । एक शर्मनाक घटना में नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में खेत पर गई युवती के साथ तीन आरोपियों ने तमंचे की नोंक पर आतंकित कर सामूहिक दुष्कर्म किया। विरोध करने पर आरोपियों ने पीड़ित परिवार पर हमला करते हुए तमंचे से फायरिंग कर दी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए युवती व उसके परिवार का मेडिकल करा दिया।

मामले की शिकायत करते हुए एक गांव निवासी व्यक्ति ने बताया कि उसकी नाबालिग बेटी मंगलवार को घर से प्लॉट पर गोबर डालने गई। आरोप है कि राजीव, गुड्डू व आशू निवासीगण बिलासपुर युवती को तमंचे के बल पर डरा धमकाकर जंगल में ले गए। आरोपियों ने बारी बारी से नाबालिग के साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया और फरार हो गए। काफी देर तक युवती के घर नहीं पहुंचने पर परिवार के लोग युवती की तलाश में जंगल में पहुंचे। तो युवती बदहवास हालत में पड़ी मिली। युवती ने परिजनों को घटना से अवगत कराया। आरोप है कि परिवार के लोग आरोपियों के घर शिकायत करने पहुंचे तो आरोपियों ने उन पर हमला कर दिया। आरोपियों ने तमंचे से फायरिंग की। फायरिंग में युवती के परिवार का एक व्यक्ति बाल-बाल बच गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस ने युवती का मेडिकल करा दिया है। नई मंडी कोतवाली प्रभारी अनिल कपरवान का कहना है कि दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ था। युवती पक्ष ने सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया है। रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

सरकार संजीव बालियान की सुन नहीं रही है : राकेश टिकैत


मुजफ्फरनगर । शिवचौक पर 51 किलो का घण्टा चढाने के बाद राकेश टिकैत ने कहा कि संजीव बालियान की सरकार सुन नहीं रही है। उन्हें इस पचड़े से दूर रहना चाहिए। 

शिव चोक पर पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने भगवान शंकर की मूर्ति पर महाआरती में भाग लिया।  उन्होंने 51 किलो का घण्टा मुस्लिम समाज के बुजुर्ग  के साथ बजाया। पत्रकारों से बातचीत में राकेश टिकैत ने कहा कि 10 महीने से सरकार नहीं सुन रही है। शायद घंटा बांधने से व बजाने से सरकार किसानों की समस्याएं सुन ले। राकेश टिकैत ने कहा कि मुजफ्फरनगर से राष्ट्रीय मार्ग होकर गुजरता है। मैं जब भी यहां से गुजरूँगा शिव चौक  से होकर भगवान शंकर का आशीर्वाद लेकर गुजरूँगा। केंद्रीयमंत्री संजीव बालियान के लिए कहा कि उन्हें इस पचड़े में पड़ने की जरूरत नहीं है। उनकी  तो सरकार ही नहीं सुनती इसलिये वह  किसानों की समस्याओं से दूर रहें । राकेश टिकैत ने कहा कि जब तक  टिकैत परिवार का नाम रहेगा और भगवान शंकर का मंदिर रहेगा तब तक यहां पर घंटा हम बांधते रहेंगे। पहले भी यहाँ घंटा मुस्लिम समाज के लोगों के सहयोग से बांधा गया था। 

राकेश टिकैत के काफिले में सैकड़ों गाड़ी मौजूद रही। शिव मूर्ति पर महा आरती के दौरान स्व चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत का पूरा परिवार आरती में मौजूद रहा। सैकड़ों की तादाद में भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारी मौजूद रहे। सभी ने हर हर महादेव के नारों से शिव चोक गुंजा दिया। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत का जगह-जगह भव्य स्वागत किया उनके ऊपर फूल बरसाए गये।  राकेश टिकैत ने जनपद के सभी पत्रकारों का व्यापारी बंधुओं का उद्योगपतियों का पूरी जनपद की जनता का हाथ जोड़कर अभिवादन किया। उन्होंने कहा कि मैं मुजफ्फरनगर की जनता का पत्रकारों का बहुत-बहुत आभारी हूं कि उन्होंने मुझे अपना समर्थन व सहयोग और प्यार दिया। शिव मूर्ति संचालक मंडल ने महा आरती के बाद चौधरी राकेश टिकैत व उनके परिवार को भगवान शंकर की तस्वीर देकर फूल माला पहनाकर स्वागत किया।



देखें वीडियो : राकेश टिकैत ने बजाया शंख, की पूजा, टिकैत परिवार ने शिवचौक पर बांधा 51 किलो का घंटा






मुजफ्फरनगर। भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत की ओर से शिव चौक पर स्थित भगवान शंकर की मूर्ति पर आज 51 किलो का घंटा चढाया। बाद में चौधरी राकेश टिकैत ने शिव चौक पर पहुंचकर घंटा बजा कर परिवार सहित आरती में हिस्सा लिया। इससे पूर्व चौधरी नरेश टिकैत के बेटे गौरव टिकैत व चौधरी राकेश टिकैत के बेटे चरण सिंह टिकैत ने पंडितों से पूजा अर्चना कराने के बाद मंदिर में बांधा। शिव चौक पर सैकड़ों की संख्या में भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता रणसिंघा बजाते हुए पहुंचे। चौधरी नरेश टिकैत की धर्मपत्नी व चौधरी राकेश टिकैत की धर्मपत्नी भी शिव चौक पर परिवार के साथ मौजूद रही। शिव चौक पर हर हर महादेव के नारे लगवाए गये।

कोरोना से मरने वालों के परिवारों को मिलेंगे 50-50 हजार


नयी दिल्ली। कोरोना वायरस से जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों को मुआवजे के तौर पर 50 हजार रुपए की राशि दी जाएगी।

केंद्र सरकार ने आज सुप्रीम कोर्ट को बताया कि कोविड-19 से मरने वालों के परिजनों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि मिलेगी। हालांकि, सरकार ने यह भी कहा कि यह राशि राज्य सरकार की ओर से दी जाएगी। सरकार ने अदालत को यह भी बताया कि मुआवजे का भुगतान न केवल पहले से हुई मौतों के लिए बल्कि भविष्य के लिए भी किया जाएगा।

केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को सूचित किया कि एनडीएमए ने कोरोना के कारण मरने वालों के परिजनों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि की सिफारिश की है, जिसमें हर मौत पर 50 हजार रुपए दिए जाएंगे।केंद्र ने कोर्ट को बताया कि राहत कार्यों में शामिल लोगों को भी अनुग्रह राशि दी जाएगी। सरकार ने कहा कि अगर मृत्यु प्रमाण पत्र में मौत का कारण कोरोना है, तो ऐसे भी मृतक के परिजनों को सहायता राशि दी जाएगी। केंद्र सरकार ने स्पष्ट रूप से कहा कि कोरोना पीड़ितों के परिजनों को राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष से अनुग्रह सहायता प्रदान की जाएगी।

विजय वर्मा अंतरराष्ट्रीय टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में


मुजफ्फरनगर । नगर के टेनिस खिलाड़ी विजय वर्मा ने अंतरराष्ट्रीय टेनिस टूर्नामेंट में सेमी फाइनल में जगह बनाई है।

जालंधर पंजाब में चल रहे अंतरराष्ट्रीय टेनिस टूर्नामेंट में मुजफ्फरनगर के विजय वर्मा ने हिस्सा लिया, जिसमें आज उन्होंने जालंधर के मोंटी रॉय को 3 सीटर में 7-5  1-6  6-4 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई यह मैच लगभग 4 घंटे तक लगातार चला जिसमें अनेकों बार दोनों ही खिलाड़ियों को डॉक्टर को बुलाकर उपचार लेना पड़ा। 

विजय वर्मा पहले भी भारत की टीम की तरफ से अमेरिका खेलने जा चुके हैं और 2019 में मास्टर गेम इटली इटली में भी उन्होंने सिल्वर मेडल जीता था।

स्टेडियम में बनेगा एथलेटिक्स खेल सेंटर


मुजफ्फरनगर। उपक्रीडाधिकारी ने बताया कि भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा संचालित खेलो इण्डिया सेन्टर योजनार्न्तगत जनपद मुजफ्फरनगर के स्थानीय चौ0 चरण सिंह स्पोर्टस स्टेडियम में एथलेटिक्स खेल का सेन्टर स्थापित किया जाना है। खेलो इण्डिया सेन्टर स्थापित किये जाने हेतु प्रशिक्षक का चयन जनपद स्तर पर गठित समिति द्वारा किया जायेगा। प्रशिक्षक चयन में चार वरीयता क्रम निर्धारित किये गये है। जिसमे प्रथम वरीयता भारतीय खेल संघ/एसोसिएसन से मान्यता प्राप्त खेल में अर्न्तराष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया हो। दूसरी वरीयता खेल संघो द्वारा आयोजित सीनियर नेशनल में या खेलो इण्डिया गेम में मेडल विजेता तीसरी वरीयता अखिल भारतीय अर्न्तविश्वविद्यालय चैम्पियनशिप में मेडल विजेता चौथी वरीयता सीनियर नेशनल में या खेलो इण्डिया गेम में खेल संघो द्वारा आयोजित खेल मे राज्य का प्रतिनिधित्व किया हो। प्रशिक्षक की अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष होगी। योग्य मामलो मे छूट दी जा सकती है।

प्रशिक्षक को प्रतिमाह रूपया-25000-00 मानदेय दिया जायेगा। जनपद स्तर पर जिलाधिकारी द्वारा नामित मुख्य विकास अधिकारी एवं जिला क्रीडाधिकारी/डी0डी0ओ0/कोषाध्यक्ष व जिला विद्यालय निरीक्षक, भारतीय खेल प्राधिकरण का प्रतिनिधि, सम्बन्धित खेल के खेल संघ का प्रतिनिधि सदस्य होगे ।

सपा की साइकिल रैली का ग्रामीण इलाकों में स्वागत


मुजफ्फरनगर। सपा की साइकिल रैली दूसरे चरण में ग्रामीण क्षेत्रों में चलाई गई।

समाजवादी लोहिया वाहिनी राष्ट्रीय सचिव रोहन त्यागी के नेतृत्व व सपा जिला कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल,सपा छात्र सभा जिलाध्यक्ष युसूफ गौर,सपा अल्पसंख्यक सभा जिलाध्यक्ष डॉ नूर हसन सलमानी,सदर विधानसभा अध्यक्ष प्रधान गय्यूर चौधरी, सपा प्रबुद्व सभा जिलाध्यक्ष इशान अग्रवाल,के सहयोग से सपा की साइकिल रैली की शुरुआत ग्राम  कूकड़ा के सदर ब्लॉक से हुई।सपा की साइकिल यात्रा ग्राम कुकड़ा ग्राम शेर नगर बिलासपुर से होकर ग्राम मखियाली में समाप्त हुई।

सपा की साइकिल यात्रा का सपा कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह स्वागत करते हुए उनके द्वारा आयोजित कई सभाओं को संबोधित करते हुए सपा नेता रोहन त्यागी व सचिन अग्रवाल ने कहा कि 2022 में विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत मिशन 2022 की सफलता के लिए वह 22 साइकिल सवार जत्थे के साथ सपा की नीतियों का प्रचार करने तथा भाजपा सरकार की असफलताओं को जन जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से छात्र, नौजवानों,मजदूर, किसान के भविष्य के लिए सपा सरकार बनवाने की अपील के साथ सभी 6 विधानसभा क्षेत्रों में साइकिल रैली लेकर निकले हैं,साइकिल रैली के जरिए जनता से संवाद करते हुए सपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने निरंकुश भाजपा सरकार को हटाने तथा सपा सरकार के रूप में अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने की अपील की।

साईकिल यात्रा में मुख्यरूप से पुरकाज़ी विधानसभा महासचिव सैय्यद फरीद,सावन कुमार सदर ब्लॉक अध्यक्ष ,सैयद बाबर, युवा सपा नेता, दिलनवाज सलमानी, नेत्रपाल, सुहेल मलिक ,वसीम, सागर कश्यप, सोनू बाल्मीकि, राजीव अग्रवाल, मनीष कश्यप, दीपक कुमार, रामकुमार ,शाह फैसल आदि मौजूद रहे। 

भाजपा की सांप्रदायिक नीतियों का विरोध करेंगे : प्रमोद त्यागी


मुजफ्फरनगर। जनहित के मुद्दों को दबाने के लिए नफरत की राजनीति को हवा देकर सांप्रदायिक आधार पर जनता के वोट को ठगने का प्रयास जहां-जहां भी भाजपा करेगी सपा कार्यकर्ता वहां पर अमन चैन कायम रखने के लिए डटकर सामने आएंगे यह संबोधन सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने बुढाना में आयोजित समाजवादी पार्टी के सेक्टर प्रभारी व बूथ प्रभारियों की मीटिंग को संबोधित करते हुए कहे।

 प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने कहा कि सपा कार्यकर्ताओं को आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए जनता को लगातार जागरूक करना होगा क्योंकि भाजपा सरकार हर मुद्दे पर फ्लॉप साबित हुई है। महंगाई, भ्रष्टाचार,बेरोजगारी, मजदूर ,किसान व युवाओं का उत्पीड़न ही केवल भाजपा सरकार की उपलब्धियों में शामिल रहा है इसलिए भाजपा अपना जनाधार खो चुकी है। तथा जनता सपा की सरकार लाने के लिए एकजुट है उन्होंने सपा के सेक्टर व बूथ  प्रभारियों को सचेत करते हुए कहा कि भाजपा के खिलाफ जनता में आक्रोश है तथा जनहित के मुद्दों को दबाने के लिए तथा एक बार फिर से नफरत के माहौल को पैदा कर भाजपा  जनता से वोट ठगने की कोशिश कर सकती है इसलिए सेक्टर प्रभारी व बूथ प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में जहां भी नफरत की बात हो वहां पर डटकर अमन का संदेश दें उन्होंने सपा कार्यकर्ताओं से सपा की नीतियो का प्रचार कर सपा सरकार लाने के मिशन को मजबूत करने की अपील की।

मीटिंग में मुख्य रूप से सपा नेता व पूर्व डीसीडीएस चेयरमैन सुबोध त्यागी सपा विधानसभा अध्यक्ष बुढाना अकरम खान ठाकुर सुखपाल सिंह सपा नगर अध्यक्ष बुढाना राशिद फिरोज सपा अल्पसंख्यक सभा जिलाध्यक्ष डॉ नूर हसन सलमानी युवा सपा नेता बाबर सैयद इमरान प्रधान लोकेश कश्यप,डॉ खालिद,अबरार क़ुरैशी सहित विधानसभा क्षेत्र के काफी संख्या में सेक्टर प्रभारी व बूथ प्रभारी मौजूद रहे।

धर्मांतरण के विरोध में हिंदू जागरण मंच ने किया प्रदर्शन


मुजफ्फरनगर। आज हिन्दू जागरण मंच जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह पंवार के नेतृत्व में संगठन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता पहुंचे सिविल लाइन थाने जहां धर्मांतरण के मामले को लेकर थाने पर जोरदार प्रदर्शन किया। 

जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह पंवार ने सम्बंधित अधिकारी से मिल कर बताया कि 2013 के दंगों के दौरान एक हिन्दू युवक शाहजहांपुर से भटकता हुवा गांव सरवट पहुंचा वहां गांव के ही  कुछ विधर्मियों द्वारा उस हिन्दू युवक का धर्मांतरण कर के घर मे जबरन कैद कर लिया था जिसकी गवाह पड़ोस में रहने वाली एक महिला व उसका पति है ।पूरे मामले से उन्होंने ही हिन्दू जागरण मंच की टीम को अवगत कराया था नरेंद्र पंवार साफ शब्दों में कहा कि हमे हिन्दू युवक चाहिए उक्त मामले में जितने भी दोषी हों सब पर कानूनी कार्यवाही होनी चाहियें धर्मांतरण का ये खेल विदेशी ताकतों से जुड़ा है हिन्दू जागरण मंच इनकी कमर तोड़ने का कार्य कर रहा है जल्द ही हिन्दू युवक की बरामदगी नही होती तो थाने में उग्र प्रदर्शन किया जाएगा

इस मौके पर जिला महामंत्री अंकुर राणा,जिलाउपाध्यक्ष राजेश शर्मा,युवा वाहिनी जिलाध्यक्ष एड०वैभव यादव,नगराध्यक्ष अँजेश कुमार-नगर महामंत्री अखिलेश पूरी-नगरमंत्री एड०दीपक धीमान,युवा वाहिनी जिला महामंत्री कार्तिक जौहरी-नगराध्यक्ष रंजीत शर्मा-नगर महामंत्री सागर वर्मा-नगर उपाध्यक्ष रवि वर्मा, सदर खण्ड अध्यक्ष राजकुमार,सुधीर राणा,उमेश राणा,योगेंद्र प्रजापति,सुमीत प्रजापति,रचित कुमार,राजकुमार आदि उपस्थित रहे।।

राकेश टिकैत को राहुल गांधी पसंद हैं


नयी दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी पर खार खाए बैठे भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत को राहुल गांधी पसंद हैं।

किसान आंदोलन को लेकर बीते दिन भारतीय किसान यूनियन नेता राकेश टिकैत ने ‘न्यूज 24’ के कार्यक्रम मंथन में कृषि कानूनों पर चर्चा करने के दौरान यूपी विधानसभा चुनाव पर भी बातचीत की। शो के बीच ही न्यूज एंकर ने राकेश टिकैत से कांग्रेस नेता राहुल गांधी के सिलसिले में भी सवाल किया, जिसपर उन्होंने कहा कि वह ठीक आदमी हैं।

दरअसल, न्यूज एंकर ने राकेश टिकैत से सीएम योगी आदित्यनाथ और सपा नेता अखिलेश यादव के बारे में बात करते हुए पूछा, “आप कह रहे हैं कि भाजपा को कोई वोट नहीं देने वाला, अगर योगी जी मुख्यमंत्री बन गए तो आप उन्हें बधाइयां देंगे?” इसका जवाब देते हुए राकेश टिकैत ने कहा, “गुंडागर्दी के दम पर बनेंगे वह मुख्यमंत्री।”

इसी बीच न्यूज एंकर ने सवाल किया, “अगर अखिलेश यादव मुख्यमंत्री बन गए तो उन्हें बधाइयां देंगे?” इसका जवाब देते हुए किसान नेता ने कहा, “क्यों नहीं देंगे, बधाई देने में क्या बुराई है। कोई भी आ जाए, वह बस किसानों के लिए काम करे। हमने सभी पार्टियों को यह कहा है कि आप किसान का, गांव का चेहरा बनो। हमारी तरफ से कोई भी आए, हमें उनसे क्या परेशानी होगी।”

राकेश टिकैत ने अपने बयान में आगे कहा, “हमें दिक्कत किसी से भी नहीं है, बस काम करो। यह किसने इन्हें अधिकार दे दिया कि देश की प्रॉपर्टी बेच दो।” किसान नेता से न्यूज एंकर ने आगे सवाल किया, “राहुल गांधी के बारे में आपका क्या ख्याल है?” इसपर राकेश टिकैत ने कहा, “राहुल गांधी ठीक आदमी है। भूमि अधिग्रहण का जो श्रेय जाता है, वह अकेले राहुल गांधी को जाता है।”

राहुल गांधी के बारे में बात करते हुए उन्होंने आगे कहा, “उन्हें कमजोर करने के लिए भाजपा ने पूरी ताकत लगाई है।” राहुल गांधी के पीएम बनने के सवाल पर राकेश टिकैत ने कहा, “कोई भी बने, उसे स्वास्थ्य पर काम करना चाहिए, सड़कों पर काम करना चाहिए और गांव पर काम करना चाहिए। कोई भी प्रधानमंत्री बने, उसे लोगों पर काम करना चाहिए।”

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...