गुरुवार, 11 मार्च 2021

ऋषिबोधोत्सव पर यज्ञ और भजन का आयोजन

मुजफ्फरनगर। आर्य समाज के संस्थापक, स्वदेशी राज के उदघोषक, महान समाज सुधारक ऋषि दयानन्द सरस्वती के बोधोत्सव पर यज्ञ और भजनों के द्वारा देश को राष्ट्रविरोधी ताकतों से बचाने का संकल्प लिया गया।

संतोष विहार में वैदिक संस्कार चेतना केंद्र पर यज्ञ में आहुतियां देकर महर्षि दयानंद की प्रेरक स्मृति को नमन किया गया। आचार्य गुरुदत्त आर्य ने कहा कि महाभारत काल के बाद ऋषि दयानंद जैसा वेदों का ज्ञाता, देशभक्त, समाज सुधारक, ब्रह्मचारी राष्ट्र में पैदा नहीं हुआ है। ढोंग, पाखंड, अंधविश्वास में आकंठ डूबे समाज में उन्होंने वेदों की ज्योत्ति जलाई। विधवा बेटियों के पुनर्विवाह, स्त्री शिक्षा और छुआ-छूत के खिलाफ देश में व्यापक अभियान चलाया। जीवन निर्माण के लिए बेटे-बेटियां सत्यार्थ  प्रकाश पढ़े, वेदों का स्वाध्याय करें। पाखंड और अंधविश्वास के चंगुल से बचिए, तभी ऋषि के सपनो का भारत बनेगा।

आर्य सँस्कृति प्रचार संघ के अध्यक्ष आनंद पाल सिंह आर्य, डॉ. सतीश चौधरी, मंगत सिंह आर्य, आर.पी.शर्मा, जनेश्वर प्रसाद आर्य, मास्टर राजेन्द्र प्रसाद ने ऋषि की महिमा बताई। सोना देवी, रेनु शर्मा, पिंकी, अनन्या दत्त, अथर्व भारद्वाज, लक्ष्य देव आदि मौजूद रहे।

गांधी कालोनी स्थित आर्य समाज मंदिर में ऋषिबोधोत्सव पर यज्ञ में कामिनी एवं संदीप सिंघल और रेणु चौधरी एवं डॉ. संदीप सिंह यज्ञमान रहे। भजनोपदेशक घनश्याम प्रेमी ने कहा कि महर्षि दयानंद ने धर्मांतरण के विरुद्ध आवाज बुलंद कर हिंदुओ समाज की रक्षा की थी। उन्होंने भजनों के द्वारा प्रेरक संदेश दिया। इस मौके पर गजेंद्र सिंह राणा, मनीष अग्रवाल, जय सिंह धीमान, पूर्व डीसीओ विजय पाल, ब्रजपाल सिंह तोमर, ब्रजवीर एडवोकेट, देवेंद्र सिंह राणा, राकेश ढींगड़ा, प्रधानाचार्य अविनाश त्यागी, संगीता राठी, नीलम ढींगड़ा, ओमवती आदि ने यज्ञ में भाग लिया।

--------------------------------

तीरथ सिंह रावत को अशोक बाठला ने दी शुभकामनाएं

 देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को बधाई देने वालों का तांता लगा है। पूर्व मुख्यमंत्री मेजर जनरल भुवन चंद्र खंडूरी के वसंत विहार स्थित आवास पर जाकर उनसे शिष्टाचार भेंट की। मुजफ्फरनगर के वरिष्ठ व्यापारी नेता अशोक बाठला ने रावत के मुख्यमंत्री बनने पर हर्ष जताया है। 


मुख्यमंत्री की ताजपोशी के बाद तीरथ सिंह रावत को बधाईयों का तांता लगा है। पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूरी ने उन्हें शुभकामनाएं दी। दूसरी ओर मुजफ्फरनगर में वरिष्ठ व्यापारी तथा भाजपा नेता अशोक बाठला ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनके नेतृत्व मं उत्तराखंड मेें प्रगति की राह और तेजी से आगे बढेगी। वे कई बार मुजफ्फरनगर में और अशोक बाठला के निवास पर भी आ चुके हैं। अब उनके मंत्रिमंडल के विस्तार की प्रतीक्षा है। रावत की सबसे पहले चुनौती मंत्रिमंडल विस्तार करना होगा।मंत्रिमंडल में सीएम समेत कुल मिलाकर 12 लोग शामिल होंगे। अभी लंबे समय से मंत्रियों के तीन पद खाली चल रहे थे। इन तीन पदों को लेकर लंबे समय तक जोरआजमाइश चलती रही। हालांकि, अब नये सिरे से मंत्रियों के सभी पद भरे जाते हैं, तो तीन नए मंत्री बनेंगे, बाकी एक सीएम के अलावा आठ पुराने मंत्रियों में कुछ ड्रॉप भी हो सकते हैं। मंत्रिमंडल में जगह बनाए रखने के लिए सभी ने ऐड़ी चोटी का जोर लगा दिया है। इसके लिए दिल्ली के संपर्कों को भी खंगाला जा रहा है।

पंचायत चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग का बड़ा फैसला नहीं होंगे जमा लाइसेंस हथियार

 मेरठ l यूपी में पंचायत चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं। इसी बीच राज्य निर्वाचन आयोग ने भी शांतिपूर्ण चुनाव के लिए व्यवस्था बनानी शुरू कर दी है। ताजा फरमान मतदान के दौरान लाइसेंसी


हथियारों को जमा कराने का आया है। आयोग ने स्पष्ट किया है कि इस बार सभी लोगों के हथियार जमा नहीं होंगे। इस बार केवल चिन्हित लोगों के ही हथियार जमा होंगे। यह बदलाव हाईकोर्ट के आदेश से आया है। चिन्हित लोगों की श्रेणी निर्धारित की गई हैं। जिला स्क्रीनिंग कमेटी ऐसे लोगों के नाम फाइनल करेगी। इसके बाद उनके हथियार जमा कराये जाएंगे।

शांतिपूर्ण चुनाव के लिए लाइसेंसी हथियारों को थानों में अथवा हथियार विक्रेताओं के पास जमा कराया जाता है। अभी तक लगभग सभी के हथियार जमा कराये जाते थे लेकिन इस बार व्यवस्था बदली हुई है। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा इस संबंध में सभी जिला निर्वाचन अधिकारी (जिलाधिकारी) और सभी एसएसपी को दिशा निर्देश जारी किये गये हैं। इसमें बताया गया है कि मौ. आरिफ खां बनाम जिला मजिस्ट्रेट तथा उमाकांत यादव बनाम उ.प्र. राज्य एवं अन्य मामलों में हाईकोर्ट द्वारा जारी आदेश का पालन किया जाना है।


15 मार्च तक स्क्रीनिंग कमेटी तय करेगी नाम

आयोग का आदेश है कि जिलाधिकारी और एसएसपी की स्क्रीनिंग कमेटी बैठक करके शस्त्र लाइसेंस धारकों की समीक्षा करेगी। कमेटी आदेश में उल्लेखित श्रेणियों के तहत लाइसेंस धारकों के नाम 15 मार्च तक तय करेगी। इन चिन्हित लोगों को कमेटी हथियार जमा कराने का नोटिस जारी करेगी। इसके बाद चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही लाइसेंसी हथियार जमा कराने का काम शुरू होगा जिसे नामांकन पत्र वापस लेने की तिथि से पहले पूर्ण कर लिया जाएगा। नोटिस जारी होने के पांच दिन के भीतर लाइसेंसधारक को हथियार जमा कराना होगा। हथियार जमा न कराने वालों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। जमा हथियारों को सुरक्षित रखने की व्यवस्था प्रशासन कराएगा तथा परिणाम घोषित होने के एक सप्ताह के बाद वापस कराएगा।

इनके जमा होंगे हथियार

जो व्यक्ति जमानत पर रिहा हुए हों।

जिनका आपराधिक इतिहास हो।

जो पहले कभी चुनाव के दौरान दंगे में संलिप्त रहे हों।

धारा 116,117, 107, 108, 109, 110 में मुचलका पाबंद व्यक्ति।

वे व्यक्ति जिनसे कानून व्यवस्था तथा निष्पक्ष निर्वाचन में बाधा की आशंका स्क्रीनिंग कमेटी को हो। 

हाथी की सवारी छोड़ साथियों सहित नल चलाएंगे कमल गौतम

 



मुजफ्फरनगर l बहुजन समाज पार्टी के कमल गौतम , जो बीएसपी के तीन बार मुजफ्फरनगर जिले के अध्यक्ष रहे मेरठ, सहारनपुर, बुलंदशहर, मंडल के कोऑर्डिनेटर एवं पश्चिमी उत्तर प्रदेश सुरक्षित विधान सभा सीटो के प्रभारी रहे उन्होंने अपने साथियों के साथ बीएसपी को छोड़कर राष्ट्रीय लोक दल की सदस्यता चौधरी अजीत सिंह के आवास पर पहुंचकर ,राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी से मिलकर राष्ट्रीय लोकदल की सदस्यता ग्रहण की l उनके साथ रालोद में शामिल होने वाले उनके साथी नितिन गौतम , अंकुर प्रजापति जी, शंकर पासी , देशपाल पंचाल , आदि रहे इस अवसर पर मुजफ्फरनगर राष्ट्रीय लोक दल के जिला अध्यक्ष अजीत राठी , चौधरी अभिषेक गुर्जर प्रवक्ता पश्चिम उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय लोक दल, मास्टर उदयवीर सिंह सदर मुजफ्फरनगर ब्लॉक अध्यक्ष उपस्थित रहे

जिलाधिकारी ने किया खाद्य विभाग की मोबाइल वैन का जन जागरूकता फैलाने के लिए शुभारंभ

 




 मुजफ्फरनगर  महावीर चौक पर खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन लखनऊ द्वारा एक मोबाइल वैन मुजफ्फरनगर प्रसासन को उपलब्ध कराई गई है इस मोबाइल वैन का उद्घाटन व शुभारंभ जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने हरी झंडी दिखाकर महावीर चौक से किया मोबाइल वैन नगरी क्षेत्र में देहात क्षेत्रों में भ्रमण करेगी जिसमें व्यापारियों द्वारा किसी भी खाद्य पदार्थ की जांच निशुल्क कराई जा सकती है जिसका परिणाम उन व्यापारियों व दुकानदारों को आम जनमानस को तुरंत ही बताया जाएगा इस मोबाइल वैन का शुभारंभ जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया यह मोबाइल वैन नगर में घूम कर खाद्य पदार्थों की जांच करेगी अभी तक खाद्य विभाग द्वारा व्यापारियों दुकानदारों के सेंपलिंग भरकर बाहर लखनऊ आगरा लेब में भेजती थी जिसका परिणाम महीनों तक व्यापारियों को प्रशासन को करना पड़ता था अब इसको और सुदृढ बनाने के लिए भारत सरकार द्वारा प्रदेश सरकार को 6 मोबाइल वैन दी गई है यह मोबाइल वैन हर जनपद में जाकर व्यापारियों द्वारा इस वैन पर सेम्पलिंग करा सकते है और इस मोबाईल वैन में उपस्थित अधिकारी तुरंत ही उसका परिणाम देंगे इस मोबाइल वैन से जनमानस को जागरूक किया जाएगा जिससे वे नकली खाद पदार्थों को खाने से बच सकें इस अवसर पर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ,सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह अभिहित अधिकारी चमनलाल सिंह सहित उनकी खाद्य विभाग की पूरी प्रशासनिक अधिकारियों की टीम सहित बीजेपी के वरिष्ठ नेता श्री मोहन तायल व्यापारी मुकेश बिंदल सहित कई भाजपा नेता व जनपद के वरिष्ठ व्यापारी भी मौजूद रहे जनपद में 11 मार्च से 17 मार्च तक मुजफ्फरनगर खाद्य कार्यालय को आयुक्त खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन लखनऊ द्वारा मोबाइल बैंक उपलब्ध कराई है जिसका उद्देश्य आम जनमानस और खाद्य व्यापारियों में जागरूकता फैलाना है इसके माध्यम से विभिन्न खाद्य पदार्थ जैसे खोया दूध पनीर मसाले आदि की जांच की जाएगी कोई भी आम जनमानस इसमें किसी भी खाद्य पदार्थ की जांच करा सकता है और कोई भी खाद्य व्यापारी अपने सामान की जांच करा सकता है जिसका परिणाम भी उनको तुरंत ही बताया जाएगा l

संगठन मंत्री सुनील बंसल के कार्यक्रम की व्यवस्थाओं का राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल सहित भाजपा नेताओं ने लिया जायजा

 मुजफ्फरनगर l भाजपा के संगठन मंत्री सुनील बंसल के आगमन को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा तैयारियां जोरों शोरों से की जा रही है l


जिसके चलते स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल और जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला के साथ नई मंडी मंडल के मंडल अध्यक्ष राजेश पाराशर सभासद विपुल भटनागर सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने एमजी पब्लिक स्कूल में व्यवस्थाओं का जायजा लिया l




पुरकाजी थाना क्षेत्र में गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली ने मारी टक्कर, एक की मौत, चार घायल

 पुरकाजी l कार में गन्ने की टैक्टर ट्राली ने टक्कर मार दी l जिसमें एक युवक की मौत हो गई और चार घायल बताए जा रहे है।


महाशिव रात्रि के पर्व पर फरीदाबाद निवासी चार दोस्त गंगा स्नान को कार से बीती रात्रि हरिद्वार जा रहे थे l जैसे ही कार धमात पुल से आगे पहुची तो अज्ञात टैक्टर ट्राली ने कार में टक्कर मार दी,जिसमे सुदर्शन पुत्र फुलकुमार निवासी ठाकुरद्वारा फरीदाबाद की मौत गई।

महाशिवरात्रि पर ताजमहल में पूजा करने पहुंचे हिंदू महासभा के 3 कार्यकर्ता गिरफ्तार

आगरा l देशभर में आज महाशिवरात्रि धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसी बीच आगरा में महाशिवरात्रि के अवसर पर ताजमहल में शिव पूजा करने पहुंचीं हिंदूवादी संगठन की महिला पदाधिकारी और दो कार्यकर्ताओं को सीआईएसएफ ने पकड़ लिया। इसके बाद तीनों को पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।



हिंदूवादी संगठन ने महाशिवरात्रि पर गुरुवार की सुबह ताजमहल को तेजो महालय मानते हुए आराधना की। सेंट्रल टैंक के पास डायना बेंच पर हिंदू महासभा की प्रांतीय अध्यक्ष मीना दिवाकर विधि-विधान से आरती करने लगीं। इसी दौरान सीआईएसएफ के जवानों ने उन्हें पकड़ लिया।  

मीना दिवाकर के साथ दो और कार्यकर्ता पकड़े गए हैं। सीआईएसएफ ने तीनों को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस उनको हिरासत में लेकर ताजगंज थाने आई। इस सूचना पर हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय जाट और जिला अध्यक्ष रौनक ठाकुर समेत कार्यकर्ता ताजगंज थाने पहुंच गए। बता दें कि ताजमहल में तीन दिवसीय शाहजहां का उर्स चल रहा है। नियमानुसार ताजमहल में परंपरागत जुमा की नमाज और शाहजहां के उर्स के सिवाय किसी अन्य धार्मिक गतिविधि पर प्रतिबंध है। बता दें कि बीते दिनों ताजमहल परिसर में एक संगठन ने हनुमान चालीसा का पाठ किया था।

कोरोना की लहर ने फिर पकड़ी रफ्तार, मिले 22854 नए मामले



नई दिल्ली l भारत में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक गुरुवार को देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण के 22854 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 11285561 पहुंच गया है। बता दें कि इस साल यह तीसरा मौका है जब देश में कोरोना के 20000 से अधिक नए मामले सामने आए हैं। इससे पहले जनवरी 2021 के पहले सप्ताह में दो दिन देशभर में 20 हजार से अधिक नए मामले सामने आए थे।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय मामलों की संख्या में 4628 की बढ़ोतरी हुई है, फिलहाल देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 189226 के एक्टिव केस हैं। वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से 126 लोगों की मौत होने के बाद यह आंकड़ा 158189 पहुंच गया है। देशभर में अभी तक 10938146 लोगों को छुट्टी मिल चुकी हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि कोरोना के ताजा मामले छह राज्य महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात और तमिलनाडु से आए हैं, जहां कुल केसों के 83.76 फीसदी मामले सामने आए हैं। 

भगवान केदारनाथ के 17 मई से होंगे दर्शन

 रुद्रप्रयाग


विश्व प्रसिद्ध भगवान केदारनाथ धाम के कपाट 17 मई को सुबह 5 बजे भक्तों के दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे। पंचकेदार गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में आचार्य, वेदपाठी और हक-हकूकधारियों की मौजूदगी में महाशिवरात्रि पर्व पर यह शुभ मुहूर्त निकाला गया। परम्परा के अनुसार महाशिवरात्रि के मौके पर हर साल पंचकेदार गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में भगवान केदारनाथ धाम के कपाट खुलने का दिन निकाला जाता है। इसी परम्परा के चलते गुरुवार सुबह मंदिर में पूजा अर्चना के बाद पंचाग पूजा की गई। कपाट खाेलने के लिए ऊखीमठ में भगवान भैरवनाथ की पूजा 13 मई को होगी। बाबा केदार की चल विग्रह डोली पहले ऊखीमठ से प्रस्थान कर 14 मई को फाटा विश्राम के लिए पहुंचेगी। जबकि 15 मई को को गौरीकुंड और 16 मई को केदारनाथ धाम पहुंचेगी, जहां 17 मई को सुबह पांच बजे भगवान केदारनाथ मंदिर के कपाट खोल दिए जाएंगे।वहीं मंदिर में हवन यज्ञ, भजन कीर्तन और स्कूली बच्चों द्वारा धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। बाद में भंडारे का आयोजन किया गया।



वहीं, उत्तराखंड के चारों धामो में से बदरीनाथ धाम के कपाट खोलने की तारीख तय हो चुकी है। चमोली जिले स्थित बदरीनाथ धाम के कपाट 18 मई को श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे। धाम के कपाट विधि-विधान के साथ प्रात: 4 बजकर 15 मिनट पर खोले जाएंगे। बता दें कि बसंत पंचमी के अवसर पर नरेन्द्रनगर राजदरवार में आयोजित समारोह में बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि तय हुई है। जबकि, गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट हर वर्ष अक्षय तृतीया के दिन खुलते हैं। गौरतलब है कि चारधाम यात्रा पर विगत साल कोरोना का बड़ा असर पड़ा। सभी धामों में पहुंचने वाले कुल श्रद्धालुओं की संख्या 4.48 लाख रही। जबकि यही संख्या पिछली बार रिकॉर्ड 34.10 लाख रही। यही स्थिति धामों की कमाई की भी रही। सालाना 55 करोड़ की कमाई इस बार आठ करोड़ पर सिमट गई है।

धामों में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की कम संख्या की स्थिति ये रही कि यमुनोत्री धाम में तो आंकड़ा दस हजार के पास भी नहीं पहुंचा। यहां इस साल सिर्फ आठ हजार श्रद्धालु ही पहुंचे। जबकि पिछले साल यहां 4.66लाख श्रद्धालु पहुंचे थे।कोरोना के कारण पहले तो इस बार कपाट समय पर नहीं खुले। कपाट खुले, तो श्रद्धालुओं को दर्शन की मंजूरी नहीं दी गई। सिर्फ पूजा पाठ तक गतिविधि सीमित रही। पहले चरण में सिर्फ जिले के भीतर के लोगों को मंजूरी दी गई। दूसरे चरण में राज्य के भीतर के श्रद्धालुओं ने ईपास के जरिए दर्शन किए। तीसरे चरण में राज्य से बाहर के लोगों को तमाम शर्तों के साथ मंजूरी दी गई। इन बंदिशों और कोरोना के कारण श्रद्धालुओं की संख्या सीमित ही रही। श्रद्धालुओं की इस सीमित संख्या के कारण मंदिरों में दान दक्षिणा, भेंट, चढ़ावा भी सीमित रहा। 55 करोड़ की कमाई का आंकड़ा आठ करोड़ तक सीमित रहा।

जनपद के शिवालयों में लगी शिव भक्तों लंबी कतार, एसएसपी ने परखी सुरक्षा व्यवस्था

मुजफ्फरनगर l देशभर के साथ-साथ आज जिले में भी भगवान शिव का पवित्र पावन पर्व महाशिवरात्रि बड़े धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है l



जिसको लेकर जिला एवं पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं l सुरक्षा व्यवस्था को परखने के लिए जिले के एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा सुबह नगर के मुख्य मार्गो पर आने वाले शिव भक्तों के लिए लगाई गई सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया l अभिषेक यादव शिव चौक पहुंचे और भगवान आशुतोष को प्रणाम किया l उसके बाद नगर के विभिन्न मार्गो एवं मंदिरों की सुरक्षा व्यवस्था को परखने के लिए आगे के निकल गए l





जिले एवं नगर के शिवालयों में भगवान आशुतोष को जल अर्पित करने वाले शिव भक्तों की लंबी लंबी कतारें लगी हुई है

महाशिवरात्रि पर करेंगे यह तो भोले भंडारी रहेंगे हर कषट

 🌷 *महाशिवरात्रि* 🌷


🙏🏻 *गुरुवार, 11 मार्च को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाएगा। इस दिन की गई शिव पूजा से पिछले समय से चली आ रही परेशानियां खत्म हो सकती हैं और धन लाभ भी मिल सकता है। यहां जानिए शास्त्रों में बताए गए उपाए...*

👉🏻 *शिवरात्रि पर करें इन 8 में से कोई 1 उपाय, दूर हो सकती है परेशानी*

🔥 *महाशिवरात्रि पर रात में किसी शिव मंदिर में दीपक जलाएं । शिव पुराण के अनुसार कुबेर देव ने पूर्व जन्म में रात के समय शिवलिंग के पास रोशनी की थी इसी वजह से अगले जन्म में वे देवताओं के कोषाध्यक्ष बने।*

🙏🏻 *महाशिवरात्रि पर छोटा सा पारद (पारा) शिवलिंग लेकर आएं और घर के मंदिर में इसे स्थापित करें। शिवरात्रि से शुरू करके रोज इसकी पूजा करें । इस उपाय से घर की दरिद्रता दुर होती है और लक्ष्मी कृपा बनी रहती है।*

🙏🏻 *यदि आप चाहें तो शिवरात्रि पर स्फटिक के शिवलिंग की पूजा कर सकते हैं। घर के मंदिर में जल, दूध, दही, घी, शहद, और शक्कर से इस शिवलिंग को स्नान कराएं । मंत्र - ॐ नम: शिवाय ।  मंत्र जप कम से कम 108 बार करें।*

🙏🏻 *हनुमानजी भगवान शिव के ही अंशावतार माने गए हैं। शिवरात्रि पर हनुमान चालीसा का पाठ करने से हनुमानजी और शिवजी की प्रसन्नता प्राप्त होती है। इनकी कृपा से भक्त की सभी परेशानियां दूर हो सकती हैं।*

👩🏻 *किसी सुहागिन को सुहाग का सामान उपहार में दें । जो लोग यह उपाय करते है, उनके वैवाहिक जीवन की समस्याएं दूर हो सकती हैं। सुहाग का सामान जैसे - लाल साड़ी, लाल चूडियां, कुम -कुम आदि।*

💰 *महाशिवरात्रि पर किसी जरुरतमंद व्यक्ति को अनाज और धन का दान करें। शास्त्रों में बताया गया है कि गरिबों को दान करने से पुराने सभी पापों का असर खत्म हो सकता है और अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है।*

🍚 *जो लोग शिवरात्रि पर किसी बिल्व वृक्ष के नीचे खड़े होकर खीर और घी का दान करते हैं, उन्हें महालक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्ति होती है। ऐसे लोग जीवनभर सुख-सुविधाएं प्राप्ति करते हैं और कार्यों में सफल होते हैं।*

🌳 *शिव पुराण के अनुसार बिल्व वृक्ष महादेव का रुप है। इसलिए इसकी पूजा करें।फूल, कुम -कुम, प्रसाद आदि चीजें विशेष रुप से चढ़ाएं । इसकी पूजा से जल्दी शुभ फल मिलते हैं। शिवरात्रि पर बिल्व के पास दीपक जलाएं ।*

स्कार्पियो कार ट्रक में टकराई आठ की मौत

आगरा। एक सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई और 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. यह दुर्घटना एक ट्रक में एक स्कार्पियो गाड़ी के घुसने के कारण हुई है. यह हादसा आगरा-कानपुर हाईवे पर हुआ है . 

आगरा-कानपुर हाईवे पर गुरुवार तड़के भीषण सड़क हादसे  में आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हैं. एत्माउद्दौला इलाके में यह हादसा उस वक्त हुआ जब झारखंड नंबर की एक स्कॉर्पियो कंटेनर घुसी।

हादसा इतना भीषण था कि स्कॉर्पियो सवार आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. टकराने के बाद जोरदार आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए. हादसे की सूचना पुलिस को दी गई. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से स्‍कॉर्पियों में फंसे लोगों को बाहर निकाला। चार लोगों की सांसें चल रही थीं, उन्‍हें गंभीर हालत में एसएन इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है।

पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया ड्राइवर को झपकी आने की वजह से होने की आशंका है. स्कॉर्पियो का नंबर जेएच 13 डी 5029 है. अभी तक मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

बुधवार, 10 मार्च 2021

होली मिलन में रंगारंग प्रस्तुति



मुजफ्फरनगर । सनशाइन क्लब फॉरएवर द्वारा होली मिलन उत्सव मनाया गया। 

रंगारंग कार्यक्रम में महिलाओं ने लिया भाग, कार्यक्रम में महिलाओं ने की रंगारंग प्रस्तुति ने मन मोह लिया। 

कार्यक्रम में पारुल मित्तल ,सुषमा अग्रवाल ,पूनम मार्शल, प्राची मित्तल , निशा संगल , सोनिया, रजनी , नीति , दीपक गोयल, निशा खुशी कविता पल्लवी सविता अनीता, मीनू,  मृदुला ,  राधा, रोशी व अन्य ने भाग लिया।




 

महिला आईपीएस पर फर्जी सैक्स रैकेट में फंसाने का आरोप लगाकर कर ली आत्महत्या, मची खलबली


लखनऊ। ट्रेन के सामने कूदकर जान देने वाले संविदाकर्मी के एक कथित सुसाइड नोट से प्रशासनिक हल्कों में खलबली है। इसमें उसने लखनऊ में तैनात महिला आईपीएस अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इतना ही नहीं, मृतक ने महिला अधिकारी को सजा दिलाने की मांग भी की। लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट ने आईपीएस अधिकारी पर लगाए गए आरोपों को निराधार बताया है।

 लखनऊ के हसनगंज थाना क्षेत्र स्थित रैदास मंदिर क्रासिंग पर बुधवार सुबह तकरीबन 11 बजे सचिवालय में बतौर संविदाकर्मी के पद पर काम करने वाले 26 साल के विशाल सैनी ने तेजी से आ रही ट्रेन के आगे कूद कर अपनी जान दे दी। इससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। देखते ही देखते लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस टीम को शव के पास एक सुसाइड नोट बरामद हुआ। सुसाइड नोट को पढ़ते ही पुलिसकर्मियों के पसीने छूट गए। नोट में मृतक विशाल सैनी ने आईपीएस अधिकारी प्राची सिंह को आत्महत्या का कारण बताते हुए कई गंभीर आरोप लगाए। इसके साथ ही महिला आईपीएस अधिकारी पर कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए माता-पिता से अपना ध्यान रखने की बात कही। आईपीएस अधिकारी प्राची सिंह मौजूदा समय में एडीसीपी नार्थ के पद पर कार्यरत हैं।

मृतक विशाल सैनी ने सुसाइड नोट में महिला आईपीएस अधिकारी प्राची सिंह पर आरोप लगाते हुए लिखा कि मेरे आत्महत्या करने की जिम्मेदारी आईपीएस प्राची सिंह हैं, जिन्होंने मेरा करियर खराब कर दिया। इनकी वजह से मैं समाज में नजरें उठाकर नहीं चल पा रहा हूं, जिसकी वजह से मुझे घुटन सी हो रही है। मृतक विशाल ने यह भी लिखा कि आईपीएस प्राची सिंह ने मुझे सेक्स रैकेट में फंसाया है, जिसकी वजह से मैं अपने परिवार से भी नजरें नहीं मिला पा रहा हूं।

मृतक ने आईपीएस अधिकारी प्राची के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए लिखा कि आईपीएस प्राची सिंह को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। जिससे कि वे अपने पद का गलत इस्तेमाल न कर सकें, निर्दोषों को जेल न भेजें और प्रमोशन के चक्कर में किसी निर्दोष को सजा न दे सकें।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...