रविवार, 6 दिसंबर 2020
बाल बाल बचे नवाज देवबंदी, कार दुर्घटना ग्रस्त
मुजफ्फरनगर। उर्दू अदब के आलमी शायर और उर्दू अकादमी के पूर्व चेयरमैन डॉक्टर नवाज़ देवबंदी की गाड़ी डिवाइडर पर चढ़कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। वे संभल से लौट रहे थे। मीरापुर के करीब हादसा हुआ। डॉक्टर नवाज़ देवबंदी और उनकी पत्नी चोटिल और ड्राइवर भी ज़ख्मी हुआ है। सड़क से गुज़र रहे लोगों ने फौरन मदद पहुंचाई। दूसरी गाड़ी से देवबंद के लिए रवाना हो गए।
कोरोना से लक्षमण विहार निवासी व्यक्ति का निधन
मुजफ्फरनगर । कोरोना से आज एक और व्यक्ति की जान ले ली।
लक्ष्मण विहार निवासी रूप किशोर अग्रवाल कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए थे। इसके बाद उन्हें मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। बेगराजपुर स्थित मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज में 69 वर्षीय रूप किशोर अग्रवाल का आज निधन हो गया।
व्यापारी नेता राजेंद्र काटी का निधन
मुजफ्फरनगर । प्रमुख व्यापारी नेता राजेंद्र काटी का निधन हो गया। वे काफी दिनों से बीमार थे।
नई मंडी श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश मंत्री संजय मित्तल ने गहरा दुख जताया है। व्यापारी समाज व पंजाबी समाज के लिए उन्होंने लंबे समय तक सेवा दी। तमाम वर्गों के लोगों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।
फिर बढा कोरोना आज मिले 50 पाजिटिव
मुजफ्फरनगर । जिले में आज फिर कोरोना ने रफ्तार पकड ली।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कोरोना बुलेटिन में 50 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए।आज जो 50 संक्रमित मिले हैं उनमें पटेल नगर से 3,गांधी कॉलोनी से चार, देव पुरम से एक, वसंत विहार से एक, ब्रह्मपुरी से एक, त्यागी कॉलोनी से चार ,प्रेमपुरी से एक, सुमन विहार से एक, भरतीया कॉलोनी से एक ,द्वारकापुरी से 3, अबुपुरा से एक, सिविल लाइन से एक संक्रमित मिला है। इनके अलावा नई मंडी से 4, मुजफ्फरनगर में एस आर एल से एक, साउथ सिविल लाइन से तीन, लक्ष्मण विहार से एक, आर्यपुरी से एक कचहरी से एक, आनंद भवन से एक, गंगा रामपुरा से एक पॉजिटिव मिला है।
25 दिसंबर के बाद ग्राम पंचायतों में चलेगा किसका राज?
मुजफ्फरनगर । प्रधानों का कार्यकाल खत्म होने में तीन सप्ताह से भी कम समय बचा है। ऐसे में जहां सचिव अपने हाथ में कमान आने की उम्मीद लगाए बैठे हैं वहीं मौजूदा प्रधानों को उम्मीद है कि शासन उन्हें चुनाव होने तक जिम्मेदारी दे सकता है।
ग्राम पंचायतों में 25 दिसम्बर के बाद नए तरीके से काम होगा। वर्तमान प्रधानों का कार्यकाल बढ़ाया जाएगा या सचिव और एडीओ पंचायत का प्रशासक बनाया जाएगा, यह तय नहीं हुआ है। न ही शासन ने इस तरह का कोई आदेश जारी किया है।
25 दिसम्बर को प्रधानों का कार्यकाल समाप्त होने के बाद भुगतान आदि का पॉवर प्रधान के पास नहीं रहेगा। ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी व एडीओ पंचायत के पास ही बजट खर्च करने की जिम्मेदारी आ जाएगी। हालांकि प्रधान संगठन पहले ही कार्यकाल बढ़ाने या उनको ही प्रशासक नियुक्ति करने की मांग कर चुके हैं। इसको लेकर ज्ञापन भी दिए गए। 19 दिन बचे होने के बाद भी अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है। 25 दिसम्बर को प्रधानों का कार्यकाल समाप्त हो जाएगा। अब तक कोई ऐसी गाइड लाइन नहीं आई है, जिसमें यह जिक्र हो कि प्रशासन किसे बनाया जाएगा। अगर किसी ग्राम पंचायत का भुगतान बकाया होगा, तो दिक्कत नहीं होगी। इसके लिए औपचारिकता पूरी होनी चाहिए। कागज मजबूत होने चाहिए।
अब भी कई ग्राम पंचायतें ऐसी हैं, जहां लाखों रुपए के बिल का भुगतान होना है। प्रधानों का कार्यकाल खत्म होने के बाद भुगतान की दिक्कत हो जाएगी। उनको तरह-तरह की कमियां बताकर परेशान किया जाएगा। ऐसी स्थिति में अभी से ही लोग दौड़भाग करने लगे हैं। दूसरी ओर अनेक ग्राम पंचायतों में बहुत बजट है, जिसे जल्द से जल्द खर्च करने को लेकर प्रधान जुट गए हैं। सचिव इसमें अडंगा लगा रहे हैं।
बहरीन में मरे अजमल को मिली वतन की खाक
मुजफ्फरनगन । चरथावल क्षेत्र के गांव दधेडू के 27 वर्षीय अजमल पुत्र इरशाद की मौत दूसरे
बहरीन मे बीते दिन रविवार क़ो हो गयी थी। जिसका पार्थिव शरीर आज उनके पैतृक गांव दधेडू मे पहुचा हैं जिनको 3 बजे सुपुर्द ख़ाक़ किया गया जेसे ही पार्थिव शरीर गांव दधेडू मे पहुंचा परिवार मे कोहराम मच गया देखने वाले लोगों की भीड़ हजारो की संख्या मे थी आपको बता दे अजमल पुत्र इरशाद दूसरे देश बहरीन मे होटल मैनेजमेंट मे कार्य करता था जिसकी ब्रेन हेमरेज होने से बहरीन मे ही मोत हो गयी थी उनके पार्थिव शरीर क़ो आनन फानन मे उनके गांव दधेडू मे लाकर सुपुर्द ख़ाक़ किया गया उनके जनाजे मे कुछ नेताओ ने भी शिरकत की समाजवादी पार्टी की पूर्व मन्त्री उमा किरण के पुत्र विक्रांत उर्फ विक्की ने परिजनो से मिलकर इस दुःख की घड़ी मे सांत्वना दी वही समाजवादी पार्टी के महा नगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी, शौकत अन्सारी, युवजन सभा जिलाध्यक्ष फिरोंज अन्सारी, नी. वर्तमान प्रदेश सचिव अरशद मलिक, सुजात राना, टीटू पाल ,अली प्रधान दीदाहेडी ने भी गांव दधेडू पहुँचकर अजमल के परिजन पिता इरशाद, भाई अमजद, प्रधान मुस्तकीम, हसीब गौर से मिलकर इस दुःख की घड़ी मे सब्र से काम लेने की बात कही।
सपा कार्यालय पर मना डॉ अंबेडकर का परिनिर्वाण दिवस
मुजफ्फरनगर। संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर सपा कार्यालय मुजफ्फरनगर पर सपाइयों ने उनको याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।
सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने उनको श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा की बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी ने भारत में फैली कुरीतियों छुआछूत व अधिकारों से वंचित लोगों के लिए ऐतिहासिक मिशन व संघर्ष की नई इबारत लिख कर भारत को मजबूत करने का महत्वपूर्ण योगदान दिया।
सपा महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी ने बाबा साहेब को याद करते हुए कहा की दबे कुचले वंचितों को संविधान में समान अधिकार दिलाने का श्रेय केवल बाबासाहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जी को ही हमेशा दिया जाएगा।
पूर्व विधायक अनिल कुमार ने परिनिर्वाण दिवस पर बाबासाहेब को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा की दलित वंचित व दबे कुचले लोगों को नया जीवन व हर क्षेत्र में उनको अधिकार दिलाने का मिशन केवल बाबासाहेब द्वारा चलाया गया जिसके लिए उनका ऋण कभी नहीं उतारा जा सकता।
सपा जिला महासचिव जिया चौधरी व सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के ऐतिहासिक मिशन संघर्ष पर प्रकाश डालते हुए नए भारत का रचनाकार बताते हुए उनको श्रद्धांजलि अर्पित की।
श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से पूर्व महानगर अध्यक्ष अंसार आढ़ती,सपा जिला कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल,सपा नेता अमरनाथ पाल,महानगर महासचिव शलभ गुप्ता एडवोकेट,पूर्व सपाअल्पसंख्यक सभा जिलाध्यक्ष डॉ इसरार अल्वी,डॉ हनीफ अंसारी एडवोकेट,राजबल राणा एडवोकेट,सन्दीप धनगर,अकबर आढ़ती,विजय बाटा, जनार्दन विश्वकर्मा,टीटू पाल रमन,नवेद रँगरेज,फ़िरोज अख्तर,विकास कुमार,आलोक भटनागर,मुकेश वशिष्ठ,रिजवान अली,डॉ जावेद अली,साकिब मलिक,अब्दुल रहमान,दानिश मलिक,राव सलीम सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
दरोगा के साथ लिव इन में रह रही युवती की मौत
लखनऊ । चिनहट के ओमेगा अपार्टमेंट में एक दारोगा के साथ लिव इन में रह रही महिला की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है। पुलिस ने महिला के कमरे से अवैध पिस्टल बरामद की है। मिली जानकारी के अनुसार,दारोगा का अपनी पहली पत्नी से विवाद चल रहा है।
ललितपुर में तैनात दारोगा राहुल राठौर पिछले एक साल से चिनहट के ओमेगा अपार्टमेंट में महिला ममता सिंह के साथ लिव इन रिलेशन में रहते थे। मिली जानकारी के अनुसार, ममता की बाईं कनपटी के ऊपर गोली लगी है। ऐसा बताया जा रहा है कि घटना के बाद दारोगा ने बिना पुलिस को जानकारी दिए नजदीक के चंदन अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां डाक्टरों ने ममता को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही हैं। पुलिस ने अवैध पिस्टल को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के साथ झड़प के बीच की आतिशबाजी
इससे पूर्व नगर मजिस्ट्रेट,सीओ सदर व इंस्पेक्टर सिविल लाइन प्रकाश मार्केट स्थित क्रांति सेना कार्यालय पर पहुचे ओर प्रदेश महासचिव मनोज सैनी, प्रदेश उपाध्यक्ष योगेंद शर्मा,जिला अध्यक्ष मुकेश त्यागी व नगर अध्यक्ष लोकेश सैनी से वार्ता कर प्रदेश सरकार के निर्देशों का हवाला देते हुए कार्यक्रम न करने को कहा पर क्रांति सेना पदाधिकारियो ने 6 दिसम्बर को परम्परागत कार्यक्रम मानते हुए कार्यक्रम करने की बात दोहराई इसके बाद सभी कार्यकर्ता मुख्य नेताओ के नेर्तत्व में नारेबाजी व आतिश बाजी करते हुए कार्यालय से चले पर सभी अधिकारियों ने भारी पुलिस बल व बेरिकेटिंग लगाकर प्रकाश मार्किट के बाहर रोक लिया इस पर पुलिस से काफी देर तक धक्का मुक्की होती रही और क्रांति सैनिक आतिश बाजी करते रहे इसके बाद प्रकाश मार्किट में मिष्ठान वितरण किया गया । इस अवसर पर महासचिव मनोज सैनी व प्रदेश उपाध्यक्ष डॉक्टर योगेंद शर्मा ने कहा कि 6 दिसम्बर 1992 के दिन हिन्दू समाज के योद्धाओं ने गुलामी के प्रतीक बाबरी ढांचे को गिराकर हिन्दुओ की ताकत दिखाई थी इसीलिये 6 दिसम्बर का दिन कभी भुलाया नही जा सकता पर आज भगवान श्री राम का नाम लेकर सत्ता में आई भाजपा सरकार द्वारा शौर्य दिवस मनाए जाने पर रोक लगाना बहुत ही दुर्भाग्य पूर्ण है जिला अध्यक्ष मुकेश त्यागी व नगर अध्यक्ष लोकेश सैनी ने प्रदेश सरकार से मांग करी की अयोध्या श्री राम मंदिर आंदोलन में जितने भी हिदू वीरो ने अपनी शहादत दी है उन सभी को विशेष पुरुस्कार देते हुए उनके परिजनों को पेंशन दी जाए एवं शहीद हुए कारसेवकों के नामों की सूची मंदिर के मुख्य प्रांगण में लगाई जाए व 6 दिसम्बर के शौर्य दिवस को हर वर्ष राष्टीय दिवस की तरह मनाया जाए । इस दौरान उपस्थित रहे वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष अनुज चौधरी, जिला महासचिव देवेंद्र चौहान, जिला उपाध्यक्ष अवनीश चौहान, संजय गोयल, अरविंद प्रजापति, आलोक अग्रवाल ,ब्लॉक अध्यक्ष पुष्पेंद्र सैनी, नगर महासचिव अखिलेश पूरी, नगर संगठन मंत्री जॉनी पंडित, नगर उपाध्यक्ष बसंत कश्यप, नगर मीडिया प्रभारी प्रदीप कोरी, क्षेत्र अध्यक्ष भुवन मिश्रा, नगर सचिव सुनील सैनी, शिव कुमार चौधरी अमित कश्यप अनुज सक्सेना, दीपक धीमान, बॉबी शर्मा, मोनू खटीक, अंकित मचल, यस सिंगल आदि उपस्थित रहे।
बाबा साहब का परिनिर्वाण दिवस मोरना में सपा ने मनाया
मुजफ्फरनगर । मोरना में समाजवादी पार्टी ब्लॉक कार्यकरिणी ने बाबा साहब का महापरिनिर्वाण दिवस मनाया।
मोरना ब्लॉक कार्यकारिणी समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों ओर कार्यकर्ताओ ने भारत के संविधान निर्माता बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर जी के 64वे महापरिनिर्वाण दिवस पर उनकी फोटो पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए नमन किया ।
6 दिसम्बर वर्ष 1956 में डॉ. बाबासाहेब का दिल्ली स्थित उनके आवास में निधन हो गया था। मोरना ब्लॉक अध्यक्ष कृष्णपाल ने बताया कि बाबासाहेब के विचार करोड़ों लोगों को प्रेरणा देते हैं । बाबा साहब ने दलितों , पिछडो के अलावा महिलाओ के लिए भी संघर्स किया । ओर भारतीय संविधान में सभी लोगो को एकसमान अधिकार दिए ।
रजनीश यादव , बिजेन्दर उपाध्याय मास्टर जी , नीटू बैसला , डॉ संजीव सिंह आदि कार्यकताओ ने भी अपने विचार रख ,बाबा साहब को याद किया
विजय शुक्ला ने भाजपा जिलाध्यक्ष के रूप में एक वर्ष का सफल कार्यकाल पूरा किया
मुजफ्फरनगर। भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष के रूप में विजय शुक्ला ने आज अपना 1 वर्ष का कार्यकाल पूरा कर लिया दौरान उनके कार्यकाल में पार्टी को विभिन्न सफलताएं भी अर्जित करने का मौका मिला। तमाम लोगों ने उन्हें इसके लिए शुभकामनाएं दी हैं। विजय शुक्ला ने 1 वर्ष पूर्व भारत भाजपा के जिला अध्यक्ष के रूप में कार्यभार ग्रहण किया था। इस दौरान उन्होंने केवल संगठन को मजबूत बनाया, बल्कि उनके नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ने यहां भूमि विकास बैंक के चुनाव में विजय हासिल की। इसके बाद हाल ही में एमएलसी चुनाव में पार्टी की ऐतिहासिक सफलता का श्रेय भी उनके हिस्से में जाता है। भाजपा के तमाम पदाधिकारियों ने इस सफलता पर उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। मीडिया प्रभारी अचिंत मित्तल ने कहा कि विजय शुक्ला के नेतृत्व पार्टी दिनोंदिन मजबूत हो रही है।
एसपी सिटी अर्पित विजय वर्गीय ने संभाला चार्ज
मुज़फ्फरनगर। युवा आईपीएस अर्पित विजय वर्गीय ने एसपी सिटी का चार्ज संभाल लिया।
जनपद मुज़फ्फरनगर में युवा आईपीएस एसपी सतपाल अंतिल के फतेहपुर का एसपी बनने के पश्चात अब सहारनपुर से ट्रांसफर होकर आए नवनियुक्त युवा आईपीएस अर्पित विजय वर्गीय ने आज जिले में एसपी सिटी का चार्ज संभाल लिया है।वही इस दौरान आज एसपी सिटी ने बताया कि जिले में मेरी प्राथमिकता क्राइम पर कंट्रोल करना व जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखना है। महिलाओं के लिए जो सरकार के द्वारा योजनाएं चल रही है उन योजनों का महिलाओं को लाभ दिलाना व महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। मलिन बस्तियों तक महिलाओ या बेटियों को सरकारी सुविधा नही मिल पाती इसलिए महिलाओं को उनका हक दिलाने का कार्य किया जाएगा। जिले में पूर्व अधिकारी के द्वारा जो कार्य अच्छे किए ज रहे थे उन सभी कार्यो को लगातार आगे बढ़ाया जाएगा।
शामली के पास पेट्रोल पंप पर लूट
शामली । मेरठ-करनाल हाइवे पर बाइक सवार बदमाशों ने एक पेट्रोल पंप लूट लिया। बदमाशों ने पांच सेल्समैनों को तमंचों के बल पर आतंकित करते हुए बंधक बना लिया और वारदात काे अंजाम देकर फरार हाे गए। लूट की घटना से शाामली पुलिस में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में चेकिंग और नाकाबंदी कराई गई लेकिन लुटेरे फरार ह
इस वारदात काे लुटेरो ने शनिवार देर शाम काे अंजाम दिया।शामली के मेरठ-करनाल हाइवे पर गांव सिंभालका के पास दिल्ली निवासी सुभाष कुमार का पेट्रोल पंप है। शनिवार देर शाम को पेट्रोल पंप पर सोनू, सचिन, सुभाष, बिल्लू व मोहित सेल्समैन थे। दो सेल्समैन एक मशीन पर थे जबकि दो सेल्समैन केबिन के पास बैठे थे और बिल्लू एक अलग मशीन पर काम कर रहा था। रात में करीब 08: 45 बजे बाइक सवार तीन बदमाश बिल्लू के पास पहुंचे और उसे कहा कि जितने भी रुपये हैं निकाल लाओ। पहले तो बिल्लू मजाक समझने लगा लेकिन जब उन्होंने तमंचा निकाला तो बिल्लू दहशत में आ गया। इसके बाद एक बदमाश ने दूसरी मशीन पर मौजूद दो सेल्समैन और तीसरे ने केबिन के पास बैठे सेल्समैनों पर तमंचे तान दिए। इसके बाद तीनों बदमाश पांचों सेल्समैनों को लेकर केबिन में चले गए और हथियारों के बल पर बंधक बना लिया। इसके बाद पांचों सेल्समैनों के पास से दिनभर कर पेट्रोल बिक्री का कलेक्शन लूटकर उन्हें केबिन में ही बंद कर फरार हो गए।
बदमाशों के जाने के बाद सेल्समैनों ने अपने मालिक श्यामप्रसाद और पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद सेल्समैनों को केबिन से बंधनमुक्त कराया गया। सीओ सिटी प्रदीप सिंह और कोतवाली पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा सेल्समैनों से घटना की जानकारी लेने के साथ ही सीसीटीवी कैमेरे चेक किए। एसपी के निर्देश पर पूरे जिले में नाकाबंदी कर दी गई गई और चेकिंग अभियान चलाया गया लेकिन काेई सफलता नहीं मिली।
डा अंबेडकर को दी श्रद्धांजलि
मुजफ्फरनगर । भारतीय संविधान के रचयिता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर भारतीय जनता पार्टी कार्यालय गांधीनगर पर जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला एवं सभी पदाधिकारियों ने पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष बिजेंद्र पाल, महामंत्री रोहिल बाल्मीकि, मीडिया प्रभारी अचिंत मित्तल, सुनील दर्शन राहुल वर्मा व रक्षित नामदेव आदि मौजूद थे।
दिनदहाड़े मेरठ में सर्राफा व्यापारी से 20 लाख की लूट
मेरठ l रविवार को दिन निकलते ही बदमाशों ने दुस्साहसी ढंग से बड़ी वारदात को अंजाम दिया। बाइक सवार बदमाश ने ज्वेलर्स से करीब 20 लाख रुपए का सोना लूट लिया l
मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र में कच्ची सराय इलाके के रहने वाले प्रमोद वर्मा सर्राफा व्यापारी हैं। जोहरी बाजार में उनकी सराफा की दुकान है। वह व्यापारियों से ऑर्डर लेकर ज्वेलरी तैयार करके भी देते हैं। रविवार सुबह प्रमोद वर्मा करीब 400 ग्राम सोना लेकर ऑटो से सोहराब गेट बस डिपो पर जा रहा था l जहां से उसे आगरा की बस पकड़नी थी।
कोतवाली क्षेत्र में प्रहलाद नगर के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने ऑटो रुकवा लिया और हथियारों के बल पर ज्वेलर्स से सोने से भरा बैग लूटकर फरार हो गए। सर्राफा व्यापारी पहले लिसाड़ी गेट थाने पर पहुंचा। यहां उसको घटनाक्रम कोतवाली क्षेत्र का बताते हुए टरका दिया। इसके बाद कहीं सर्राफा व्यापारी इकट्ठा होकर कोतवाली पहुंचे और तहरीर दी।
Featured Post
मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल
🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻 🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞 🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...
-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मिर्जापुर । एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते थाना प्रभारी को रंगे हाथ पकड़ा और SO चील्ह को घसीटकर ले गई। एंटी करप्शन टीम ने आज थाना प्रभारी निरी...
-
मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह द्वारा 43 उपनिरीक्षकगण को उनके नाम के सामने अंकित स्थान/थानों पर...