रविवार, 6 दिसंबर 2020

दरोगा के साथ लिव इन में रह रही युवती की मौत


 लखनऊ । चिनहट के ओमेगा अपार्टमेंट में एक दारोगा के साथ लिव इन में रह रही महिला की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है। पुलिस ने महिला के कमरे से अवैध पिस्टल बरामद की है। मिली जानकारी के अनुसार,दारोगा का अपनी पहली पत्नी से विवाद चल रहा है। 

ललितपुर में तैनात दारोगा राहुल राठौर पिछले एक साल से चिनहट के ओमेगा अपार्टमेंट में महिला ममता सिंह के साथ लिव इन रिलेशन में रहते थे। मिली जानकारी के अनुसार, ममता की बाईं कनपटी के ऊपर गोली लगी है। ऐसा बताया जा रहा है कि घटना के बाद दारोगा ने बिना पुलिस को जानकारी दिए नजदीक के चंदन अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां डाक्टरों ने ममता को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही हैं। पुलिस ने अवैध पिस्टल को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर पत्रकार पर फर्जी मुकदमे को लेकर एकजुट हुए पत्रकार, पुलिस प्रशासन को अल्टीमेटम

 *पत्रकारिता की आजादी पर हमला: पुलिस की मनमानी के खिलाफ पत्रकारों का जबरदस्त प्रदर्शन"*    *ककरौली थाने पर जुटे सैकड़ों पत्रकार, फर्जी ...