रविवार, 6 दिसंबर 2020

फिर बढा कोरोना आज मिले 50 पाजिटिव

 मुजफ्फरनगर । जिले में आज फिर कोरोना ने रफ्तार पकड ली। 

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कोरोना बुलेटिन में 50 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए।आज जो 50 संक्रमित मिले हैं उनमें पटेल नगर से 3,गांधी कॉलोनी से चार, देव पुरम से एक, वसंत विहार से एक, ब्रह्मपुरी से एक, त्यागी कॉलोनी से चार ,प्रेमपुरी से एक, सुमन विहार से एक, भरतीया कॉलोनी से एक ,द्वारकापुरी से 3, अबुपुरा से एक, सिविल लाइन से एक संक्रमित मिला है।  इनके अलावा नई मंडी से 4, मुजफ्फरनगर में एस आर एल से एक, साउथ सिविल लाइन से तीन, लक्ष्मण विहार से एक, आर्यपुरी से एक कचहरी से एक, आनंद भवन से एक, गंगा रामपुरा से एक पॉजिटिव मिला है।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर पत्रकार पर फर्जी मुकदमे को लेकर एकजुट हुए पत्रकार, पुलिस प्रशासन को अल्टीमेटम

 *पत्रकारिता की आजादी पर हमला: पुलिस की मनमानी के खिलाफ पत्रकारों का जबरदस्त प्रदर्शन"*    *ककरौली थाने पर जुटे सैकड़ों पत्रकार, फर्जी ...