शुक्रवार, 4 दिसंबर 2020
दसवें राउंड में दिनेश गोयल को 17 हजार वोटों की भारी बढ़त
मेरठ। मेरठ सहारनपुर स्नातक चुनाव की काउंटिंग में 10 राउंड पूरे होने पर भाजपा प्रत्याशी दिनेश गोयल करीब 17000 वोटों की भारी बढ़त लिये हुए हैं। पहले राउंड से ही उनकी बढ़त लगातार जारी है।
कृषि बिलों के विरोध में 8 दिसम्बर को भारत बंद का ऐलान
नई दिल्ली l कृषि बिलों को लेकर सरकार से हो रही वार्ताओं के विफलता के बाद आज समस्त किसान संगठनों ने 8 दिसंबर को भारत बंद का आह्वान किया है l साथ ही ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर भी 8 दिसंबर को भारत में देशव्यापी हड़ताल पर जाने का ऐलान कर दिया है वहीं दूसरी ओर राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय महासचिव जयंत चौधरी ने भी इस भारत बंद का समर्थन करने की बात कही है भारत के सबसे बड़े किसान संगठन भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने भी कहा कि आंदोलन कर रहे सभी किसान संगठनों ने सर्वसम्मति से 8 दिसंबर को भारत बंद का आह्वान किया है। इस दिन ऐतिहासिक बंद रखा जाएगा। कल सरकार के साथ वार्ता है। वार्ता से यदि किसान संगठन संतुष्ट नहीं हुए तो बंद पर रणनीति बनाई जाएगी।
हरिद्वार से जेपी नड्डा का भारत भ्रमण अभियान शुरू
हरिद्वार ।
देवभूमि हरिद्वार उत्तराखंड में राष्ट्रीय भाजपा अध्यक्ष श्री जे पी नड्डा जी के द्वारा 120 दिन का भारत भ्रमण का प्रोग्राम का शुभारंभ निरंजनी अखाड़ा पर वहां के अध्यक्ष आदरणीय महंत रविंद्र पुरी जी एवं वहां पर उपस्थित सभी साधु, संत समाज द्वारा आशीर्वाद देकर किया गया जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे पी नड्डा जी ने इस कार्यक्रम में बोलते हुए कहा की आज इस कार्यक्रम का शुभारंभ होने से पहले आप सभी साधु संतों का इस पवित्र गंगा माई की नगरी मे आशीर्वाद लेने आया हूं मैं आप सभी को यह भी विश्वास दिलाता हूं कि आज हमारा देश प्रधानमंत्री भाई नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में कुशल पूर्वक आगे बढ़ रहा है और सर्व समाज एवं भारतीय जनता पार्टी के करोड़ों कार्यकर्ताओं के लिए भी आप सभी साधु संतों से आशीर्वाद लेने आया हूं मैं इस यात्रा को सफल बनाकर भाजपा के हर कार्यकर्ता का मनोबल बढ़ा उगा ऐसा मेरा प्रयास रहेगा । श्री अखाड़ा निरंजनी के प्राचीन मंदिर में सभी साधु, संतों ने एवं नड्डा जी ने अपनी पत्नी संग पूजा अर्चना कर भगवान से आशीर्वाद प्राप्त किया जिस का दृश्य देखने लायक था, पूरा मंदिर भगवान की जय घोष से गूंज उठा।
इस कार्यक्रम मैं अखाड़े के महंत आदरणीय रविंद्र पुरी जी एवं श्री हरजीत सिंह प्रदेश महामंत्री युवा मोर्चा भाजपा उत्तराखंड के निमंत्रण पर मुजफ्फरनगर से समाजसेवी राहुल गोयल ,विजय वर्मा भाजपा नेता , मुकेश शर्मा एड को इस कार्यक्रम पर उपस्थित होने व राष्ट्रीय अध्यक्ष जी से मिलने का सौभाग्य व आशीर्वाद प्राप्त हुआ।
सपा नेता चंदन चौहान ने की किसानों के लिए खाद्य सामाग्री रवाना
मुजफ्फरनगर। सपा नेता चंदन चौहान ने दिल्ली में अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों के लिये खाद्य साम्रगी भेजते हुए कहा कि केन्द्र सरकार किसानों के आंदोलन को दबाने के प्रयास में लगी है। लेकिन किसानों की एकजुटता के आगे वह वार्ता के लिये मजबूर हुई है।
किसान अपना हक मांग रहा है, जो सरकार को देना ही पड़ेगा।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर सपा नेता चंदन चौहान द्वारा अपने सहयोगियों की सहायता से शुक्रवार को खाद्य साम्रगी कार के माध्यम से दिल्ली में आंदोलन कर रहे किसानों के लिये भेजी गई।
जिले आज मिले 34 नए कोरोना पॉजिटिव
मुजफ्फरनगर l जिले में आज फिर कोरोना की रफ्तार कमी नजर आई l
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कोरोना बुलेटिन में 34 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए
बेकाबू रोडवेज बस ने यात्रियों को कुचला, 3 मासूमों की मौत
शामली। थाना भवन में चरथावल स्टैंड पर आज एक दर्दनाक हादसे में एक रोडवेज बस ने यात्रियों को कुचल दिया। हादसे में तीन मासूम बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कई अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हादसे के बाद हाहाकार मच गया। सड़क पर पड़े घायल तथा लाशें हरदविदारक दृश्य पैदा कर रही थे। विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा की जा रही है। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है।घटना की जानकारी के बाद एसपी सुकीर्ति माधव अस्पताल पहुंचे और उन्होंने मरीजों का हाल जाना। एसपी ने पीड़ित परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
तारक मेहता सीरियल के लेखक ने की खुदकुशी
मुंबई। टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा के लेखकों में से एक अभिषेक मकवाना ने आत्महत्या कर ली है।
अभिषेक लंबे समय से इस सीरियल के लिए लेखन कर रहे थे। पुलसि के अनुसार अभिषेक ने आत्महत्या से पहले एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है और इसमे आर्थिक परेशानियों का जिक्र किया है। उनके परविार का आरोप है कि वह सायबर धोखाधड़ी का शिकार हुआ और उसे ब्लैकमेल किया जा रहा था। मुंबई मरिर की खबर के अनुसार अभिषेक के परिवार वालों और दोस्तों का आरोप है कि उसकी मौत के बाद से ही उन्हें धोखा करने वालों की तरफ से लगातार फोन आ रहे हैं कि वह उनका पैसा लौटा दें क्योंकि अभिषेक ने उन्हें लोन में गारंटर बनाया था।
अभिषेक मकवाना, 27 नवंबर को अपने कांदिवली वाले घर में मृत पाए गए थे, पुलिस ने इस मामले में एक्सिडेंटल डेथ का केस दर्ज किया था। इस मामले में परिवार का बयान दर्ज किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार अभिषेक के भाई जेनिस ने खुलासा किया है कि अभिषेक के ईमेल्स से फाइनेंशयिल फ्राड की बात सामने आई है। अभिषेक के सुसाइड नोट में भी आर्थिक धोखाधड़ी की बात सामने आई है, जो वह पिछले बहुत महीनों से झेल रहा था लेकिन उसने इसके बारे में ज्यादा कुछ नहीं लखिा है।
प्रदेश के प्राइमरी स्कूलों में हफ्ते में एक दिन बिन बस्ते जाएंगे बच्चे
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सरकारी प्राइमरी स्कूलों में हफ्ते में एक दिन ‘नो बैग डे’ रखा जाएगा। इस दिन कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों को खेल-खेल में रोचक ढंग से पढ़ाई कराने पर जोर दिया जाएगा। विद्यार्थी बिना बस्ता लिए स्कूल आएंगे और खेल-खेल में मनोरंजन के माध्यम से सबक सीखेंगे। नई शिक्षा नीति-2020 के तहत नए बदलावों को लागू कराने के लिए उप मुख्यमंत्री डाॅ दिनेश शर्मा की अध्यक्षता में टास्क फोर्स की बैठक में ये फैसला किया गया है। बैठक में विद्यार्थियों को रोचक ढंग से पढ़ाने के लिए जरूरी संसाधन जुटाने के निर्देश दिए गए।
बैठक में बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की निदेशक डाॅ सारिका मोहन ने प्री-प्राइमरी एजुकेशन को लेकर एक प्रस्तुतिकरण दिया। प्री-प्राइमरी स्तर पर विद्यार्थियों को रोचक ढंग से पाठ पढ़ाने के लिए बदलाव किए जाने पर जोर दिया। वहीं सरकारी स्कूलों में हफ्ते में एक दिन विद्यार्थियों के लिए नो-बैग डे निर्धारित करने पर भी सहमति बनी। डिप्टी सीएम ने ने बेसिक से लेकर उच्च शिक्षा तक किए जाने वाले बदलावों को लेकर एक समग्र रिपोर्ट भी तैयार करने के निर्देश दिए हैं।
लगतार बढत पर भाजपा के दिनेश गोयल
मेरठ। एमएलसी स्नातक चुनाव की मतगणना में भाजपा के प्रत्याशी दिनेश गोयल अन्य प्रत्याशियों को काफी पीछे छोड चुके हैं। छठे राउंड में करीब साढे नौ हजार वोटों से आगे हो गए हंै। पांचवा चक्र पूरा होने तक दिनेश कुमार गोयल को 12356 तथा हेम सिंह पुंडीर को 4290 वोट मिलीं। इस चक्र में दिनेश 8066 वोटों से आगे थे।
राउंड 7 भाजपा प्रत्याशी आगे 9507
भाजपा प्रत्याशी श्री दिनेश गोयल 14686
हेम सिंह पुण्डीर 5179
भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला तथा मीडिया प्रभारी अचिंत मित्तल ने दावा किया कि अब यह तय हो गया है कि भाजपा प्रत्याशी इस सीट पर विजयी होंगे।
महिला ने मोती झील में लगा दी छलांग
मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली क्षेत्र में शामली रोड स्थित मोतीझील में छलांग लगाकर आज सुबह एक वृद्ध महिला ने आत्महत्या का प्रयास किया। उसे छलांग लगाते देखकर वहां से गुजर रहे राहगीरों ने वृद्ध महिला की जान बचा ली। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और वृद्ध को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा है।
तीसरे राउंड में दिनेश गोयल की लीड और बढी
मेरठ। एमएलसी स्नातक चुनाव में दिनेश गोयल तीसरे राउंड में 1.5 हजार बढ़त 5 हजार हो गई है अभी थोडी देर में 4 राऊंड पूरा होगा जिसमें यह अंतर 7 हजार होने की संभावना है
शिक्षक नेता ओम प्रकाश शर्मा के बाद पुराने दिग्गज हेम सिंह पुंडीर के लिए भी खतरे की घंटी बजती सुनाई दे रही है। भारतीय जनता पार्टी क्षेत्रीय कार्यालय सूत्रों के अनुसार स्नातक प्रत्याशी दिनेश गोयल आगे हैं । दो राउंड की गिनती के बाद लगभग 3400 मतों से दिनेश गोयल बढत बनाए हुए हैं। मेरठ एमएलसी स्नातक चुनाव की मतगणना जारी है।
दो राउंड में भाजपा प्रत्याशी दिनेश गोयल ने अच्छी बढ़त बनाई। भाजपा प्रत्याशी ने दो राउंड में 5000 से ज्यादा वोट पाई हैं, जबकि शिक्षक नेता हेम सिंह पुंडीर 2000 का आंकड़ा भी नहीं छू पाए।
मोबाइल छीन कर भाग रहे युवक की पकड़कर भीड़ ने की पिटाई तथा पुलिस को सौपा
मुजफ्फरनगर।शहर कोतवाली क्षेत्र के शामली स्टैंड चौकी के पास ईदगाह मोहल्ले का एक युवक अपने मोबाइल पर बात कर रहा था
तभी एक युवक ने बात कर रहें युवक का मोबाईल छीन कर भागने का प्रयास करने लगा तभी लोगो ने उक्त मोबाईल छीन कर भाग रहे युवक को पकड़ा।
तथा उक्त मोबाईल चोर युवक को लोगो ने ऐसा सबक सिखाया कि संभवत वह अब चोरी की वारदातों को हमेशा के लिये छोड़ दे
तथा रंगे हाथों पकड़े गये मोबाईल चोर को लोगो ने जमकर अपना गुस्सा निकाला और उसकी मौके पर ही खूब पिटाई कर डाली
तथा उक्त मोबाइल चोर को शामली स्टैंड चौकी पुलिस के हवाले कर दिया।
दिल्ली पुलिस की एडवाइजरी :ये बार्डर खुले हैं
नई दिल्ली। किसानों के लगातार जारी प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने एडवाइजरी जारी करते हुए अपने सुरक्षा इंतजाम बढ़ा दिए हैं। इसमें शहर में प्रवेश और निकास के लिए वैकल्पिक मार्गों से आवागमन करने का सुझाव दिया है।
आंदोलनरत किसानों ने बुधवार को मांग की कि केन्द्र संसद का एक विशेष सत्र बुलाए और कृषि कानूनों को वापस ले। ऐसा नहीं होने पर उन्होंने दिल्ली में अन्य मार्गों को जाम करने और 'अतिरिक्त कदम उठाने' की धमकी दी है। दिल्ली यातायात पुलिस ने शुक्रवार सुबह अनेक ट्वीट करके लोगों को किसान आंदोलन के कारण सिंघु, लामपुर, औचंदी, चिल्ला और अन्य बॉर्डर के बंद होने की जानकारी दी। इसमें हिदायत की गई कि हरियाणा जाने वाले लोग ढांसा, दौराला, कापसहेड़ा, रजोकरी एनएच8, बिजवासन/बजघेड़ा, पालम विहार और डूंडाहेड़ा बॉर्डर वाला रास्ता ले सकते हैं। यातायात पुलिस ने ट्वीट किया, 'सिंघु बॉर्डर अब भी दोनों ओर से बंद है। लामपुर, औचंदी और अन्य छोटे बॉर्डर भी बंद हैं। कृपया वैकल्पिक माार्गों का सहारा लीजिए। मुकरबा चौक और जीटीके रोड से यातायात परिवर्तित किया गया है।' इसमें यह भी कहा गया है कि एनएच-44 भी दोनों ओर से बंद है।
ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को दिल्ली-नोएडा लिंक रोड से बचने और राष्ट्रीय राजमार्ग 24 और डीएनडी से जाने की सलाह दी है। ट्वीट में कहा गया है कि गौतमबुद्ध नगर के नजदीक किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए नोएडा लिंक रोड पर चिल्ला बॉर्डर बंद है और लोगों को दिल्ली आने-जाने के लिए नोएडा लिंक रोड से बचना चाहिए और डीएनडी वाला रास्ता चुनना चाहिए।
एक अन्य ट्वीट में कहा गया है कि टिकरी, झाडौदा बॉर्डर यातायात के लिए बंद हैं। बदूसराय बॉर्डर कार और दो पहिया जैसे हल्के वाहनों से लिए खुला है। झटिकरा बॉर्डर केवल दोपहिया वाहनों के लिए खुला है। दिल्ली पुलिस ने बताया है कि हरियाणा के लिए जो बॉर्डर खुले हैं, वे हैं- धनसा, दौराला, कपसहेरा, राजोखरी NH 8, बिजवासन / बजघेरा, पालम विहार और डूंडाहेड़ा बॉर्डर।
वहीं, ए्क अन्य ट्वीट में कहा गया है कि एनएच-24 पर स्थित गाजीपुर बॉर्डर भी गाजियाबाद से दिल्ली के लिए बंद है। पुलिस ने लोगों को एनएच-24 से बचने की सलाह दी है। गौरतलब है कि 'दिल्ली चलो' मार्च के तहत किसान राष्ट्रीय राजधानी के अति व्यस्त सिंघु, टिकरी, नोएडा और गाजीपुर बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे हैं।
सीओ सिटी राजेश द्विवेदी का गाजियाबाद स्थानांतरण
मुजफ्फरनगर l सीओ सिटी राजेश द्विवेदी का देर रात गाजियाबाद स्थानांतरण कर दिया गया l
राज्य सरकार द्वारा मुजफ्फरनगर में सीओ सिटी के पद पर तैनात राजेश द्विवेदी का स्थानांतरण गाजियाबाद में सीओ एलआईयू के पद पर कर दिया गया l
मेरठ स्नातक सीट पर भी भाजपा की बढत
मेरठ। शिक्षक नेता ओम प्रकाश शर्मा के बाद पुराने दिग्गज हेम सिंह पुंडीर के लिए भी खतरे की घंटी बजती सुनाई दे रही है। भारतीय जनता पार्टी क्षेत्रीय कार्यालय सूत्रों के अनुसार स्नातक प्रत्याशी दिनेश गोयल आगे हैं । दो राउंड की गिनती के बाद लगभग 3400 मतों से दिनेश गोयल बढत बनाए हुए हैं। मेरठ एमएलसी स्नातक चुनाव की मतगणना जारी है।
दो राउंड में भाजपा प्रत्याशी दिनेश गोयल ने अच्छी बढ़त बनाई। भाजपा प्रत्याशी ने दो राउंड में 5000 से ज्यादा वोट पाई हैं, जबकि शिक्षक नेता हेम सिंह पुंडीर 2000 का आंकड़ा भी नहीं छू पाए।
शिक्षक सीट का अंतिम परिणाम ये रहा-
Featured Post
इश्क में लुट गई आबरू, प्रेमी ने तीन दोस्तों के किया गैंगरेप
हरिद्वार। पिरान कलियर क्षेत्र में एक महिला से उसके प्रेमी और उसके दोस्तों द्वारा सामूहिक रूप से दुष्कर्म करने के मामले में चार आरोपी गिरफ्ता...

-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
ऋषिकेश। लक्ष्मणझूला पुलिस ने सोमवार देर रात बड़ी कार्रवाई करते हुए चीला नहर के पास स्थित इवाना रिसॉर्ट में चल रही रेव पार्टी का भंडाफोड़ कि...
-
मिर्जापुर । एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते थाना प्रभारी को रंगे हाथ पकड़ा और SO चील्ह को घसीटकर ले गई। एंटी करप्शन टीम ने आज थाना प्रभारी निरी...