रविवार, 22 नवंबर 2020

गन्ने के खेत में खींच कर गैंग रेप


 शामली। रविवार सुबह करीब आठ बजे झिंझाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवती को गन्ने के खेत में खींच कर तीन युवकों ने दुष्कर्म किया। दो आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं। 

पुलिस के अनुसार युवती घर से गोबर लेकर निकट ही खेत में डालने जा रही थी। आरोप है कि गांव के तीन युवकों ने उसे खेत में खींचकर ले गए और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। आरोपी धमकी देकर फरार हो गए। पीड़िता ने घर पहुंचकर घटना की जानकारी दी। इसके बाद परिजनों की सूचना पर झिंझाना थाना प्रभारी सर्वेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। थाना प्रभारी का कहना है कि आरोपी पक्ष के साथ पूर्व में मुकदमेबाजी चल रही है। घटना की जांच की जा रही है। एसपी नित्यानंद राय ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया और घटना की जानकारी ली।

एसपी ने बताया कि झिंझाना क्षेत्र में युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना की सूचना मिली है। पीड़िता की तरफ से दी गई तहरीर के आधार पर आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है। इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

तीस नवंबर को साल का अंतिम उपछाया चंद्र ग्रहण


 साल 2020 का आखिरी ग्रहण, चंद्र ग्रहण, नवंबर माह में लगेगा जानिए किस राशि पर पडेगा कितना और कैसा

खगोल विज्ञान में चन्द्रमा ग्रह नहीं है, लेकिन वैदिक ज्योतिष में इसे ग्रह का दर्जा दिया गया है, और नौ ग्रहों में यह एक महत्वपूर्ण ग्रह है| चन्द्रमा कर्क राशि का स्वामी है| चन्द्र ग्रहण की बात करे तो साल 2020 में 4 ग्रहण पड़ रहे हैं जिनमे आखिरी ग्रहण 30 नवम्बर 2020 को पड़ने जा रहा है|

चन्द्र ग्रहण का प्रभाव :-

चन्द्र ग्रह को मन-मस्तिष्क, माता एवं द्रव्य पदार्थ का कारक माना जाता है चन्द्र ग्रहण का मानव जीवन पर सीधा प्रभाव पड़ता है|ऐसा माना जाता है कि चंद्र ग्रहण के दौरान अत्यधिक पीड़ा से गुजरना पड़ता है इस वजह से वह अशुभ फल देता है| इस चंद्रग्रहण का वृषभ राशि के जातकों पर विशेष प्रभाव देखने को मिलेगा इस दौरान स्वास्थ्य और धन संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है| 30 नवंबर को उपचाया चंद्रग्रहण होगा जिसके कारण इसमें सूतक काल नहीं लगेगा और ना ही किसी की राशि पर कोई प्रभाव पड़ेगा| ज्योतिषी के अनुसार साल 2020 का आखिरी चंद्र ग्रहण का असर भारत पर कम पड़ेगा इस दिन चंद्रग्रहण वृषभ राशि और रोहिणी नक्षत्र में लगेगा|

30 नवंबर को पड़ने वाले चंद्र

 ग्रहण का समय:

यह इस साल यानी 2020 का चौथा व आखिरी चंद्रग्रहण होगा जो 30 नवंबर 2020 सोमवार को लगेगा यह चंद्र ग्रहण 13:04 से 17:22 तक दिखाई देगा| हिंदू पंचांग के अनुसार यह चंद्रग्रहण शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को रोहिणी नक्षत्र और वृषभ राशि में होगा, इसीलिए वृषभ राशि के जातकों को इस समय कुछ परेशानियों से गुजरना पड़ सकता है|

30 नवंबर 2020 के चंद्र ग्रहण का सूतक काल:-

ज्योतिषियों के अनुसार चंद्र ग्रहण में सूतक काल मान्य नहीं होगा यह उपच्छाया चंद्रग्रहण है इसीलिए तो सुतक काल  नहीं माना जाएगा वैसे इस दौरान शुभ कार्य नहीं होंगे और पूजा-पाठ भी नहीं होंगे| 

चंद्रग्रहण की तिथि और समय:-

👉 यह उपच्छाया चंद्रग्रहण है |

👉 ग्रहण का प्रारम्भ:- 30 नवंबर 2020 की दोपहर 1:04 बजे.

👉ग्रहण का मध्यकाल:- 30 नवंबर 2020 की दोपहर 3:13 बजे.

👉ग्रहण समाप्त:-  30 नवंबर 2020 की शाम 5:22 बजे

👉चंद्रग्रहण एशिया ऑस्ट्रेलिया प्रशांत महासागर और अमेरिका के कुछ हिस्सों दिखेगा | 

👉वहीं दिन होने के कारण भारत में इसे देखना संभव नहीं हो पाएगा 


सोमवार को चंद्रग्रहण:-

ज्योतिष के जानकारों के अनुसार सोमवार को चंद्रग्रहण सदैव ही काफी चीजों में बेहद भयानक माना जाता है इसका कारण यह है कि सोम का अर्थ चंद्र माना जाता है वहीं चंद्र के ही दिन उस पर ग्रहण लगना काफी परेशानियों का कारण बनता है ज्योतिष में जहां चंद्र को मन का कारक माना गया है वहीं इस दिन यानी सोमवार जिस पर चंद्र का अधिपत्य माना जाता है कि कारक स्वयं महादेव हैं ऐसे में सोमवार के दिन का ग्रहण मानव मन को बुरी तरह से विचलित करने का काम भी करता है ऐसे में मन के विचारों के चलते यह समय काफी ज्यादा दिक्कत वाल रहने की संभावना भरा रहता है वहीं ज्योतिष के जानकारों के अनुसार चंद्र के दिन यानी सोमवार को ही चंद्र का ग्रास बन ना किसी भी स्थिति में उचित नहीं माना जा सकता|

ग्रहण का राशियो पर असर

👉मेष :- मेष राशि वालों को स्वास्थ्य व धन संबंधित परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है| 

👉वृष :- वृष राशि वालों को यात्रा विवाद व स्वास्थ्य संबंधित विषयों पर सावधानी बरतने की आवश्यकता है|

👉मिथुन :- मिथुन राशि वाले जातक संतान पक्ष कुटुम्ब व वाणी को लेकर सचेत रहें|

👉कर्क :- कर्क राशि वालों को अपने प्रिय जनों से हानि पहुंचने की संभावना है अतः व्यवहार सोच समझ कर करें|

👉सिंह :- सिंह राशि वाले आर्थिक लेनदेन के कार्य में निर्णय सोच-समझकर ले|

👉कन्या :- कन्या राशि वालों के समक्ष धन संबंधित नए प्रस्ताव प्राप्त होने की संभावना है|

👉तुला :- तुला राशि वालों के सामने अटके हुए कार्यों को पूर्ण करने के लिए नई योजनाएं आएंगी |

👉वृश्चिक :- वृश्चिक राशि वालों के लिए साझेदारी के नए प्रस्ताव सामने आएंगे स्वयं विचार करके निर्णय लें|

👉धनु :- धनु राशि वालों को जो लाभ या अवसर मिलने वाले थे उनमें समय लग सकता है|

👉मकर:- मकर राशि वाले प्रतियोगी परीक्षाओं में आगे की ओर अग्रसर होंगे |

👉कुम्भ :- कुम्भ राशि वालों के लिए परिवार में शुभ समाचार व स्वास्थ्य लाभ की संभावनाएं |

👉मीन :- मीन राशि वालों के लिए रोजगार में कार्य भर बढेगा व शुभ समाचार मिलेगा|

चंद्रग्रहण 2020 के दौरान बढ़ते यह सावधानियां:- 

👉ग्रहण के दौरान कोई भी नया काम शुरू न करें| 

👉 ग्रहण के शुरू होने से पहले खाने की सामग्री में तुलसी के पत्ते डालें और तुलसी के पेड़ को ग्रहण के दौरान ना छुए

👉 ग्रहण के दौरान आपको धार्मिक और प्रेरणादायक पुस्तकों को पढ़ना चाहिए इनको पढ़ने से आपके अंदर से नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाएगी इसके साथ ही मंत्रों के जाप करने से भी ग्रहण के नकारात्मक प्रभावों से बचा जा सकता है| 

👉ग्रहण के दौरान खाना ना बनाएं और खाना खाने से भी बचें खाना बनाना और खाना दोनों ही ग्रहण के दौरान अशुभ माना जाता है|

👉ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को तेज धारदार औजारों जैसे चाकू, कैंची, छुरी का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए इससे शिशु के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ सकता है| 

👉 इस समय देवी देवताओं की मूर्ति और तस्वीरों को भी नहीं छूना चाहिए|

👉ग्रहण के दौरान दातुन करने वालों को कंघी करने और मल मूत्र का त्याग करने से भी बचना चाहिए|

👉ग्रहण की समाप्ति के बाद पूरे घर में गंगाजल का छिड़काव करना चाहिए|

👉ग्रहण की समाप्ति के बाद यदि आप जरूरतमंदों को जरूरी चीजें दान करते हैं तो इससे आपको अच्छे फलों की प्राप्ति होती है|

ग्रहण के दौरान जाने वाला मंत्र:- 

“ॐ क्षीरपुत्राय विद्महे अमृत तत्वाय धीमहि तन्नो चंद्र: प्रचोदयात”~ 

चंद्र देव की पूजा करें और ध्यान लगाने की कोशिश करें|

अक्षय शर्मा -----------✍️🌹

9639611555

वैश्य समाज की सतियान भूमि से अवैध कब्जा हटवाने की रूपरेखा तैयार

 मुजफ्फरनगर। वैश्य सभा जनपद मुजफ्फरनगर के पूर्व अध्यक्षों सहित एक मिटिंग रेवतीनन्दन सिंघल के आवास पर सम्पन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता सभा के अध्यक्ष शंकर स्वरूप बंसल ने की।

बैठक मे मेरठ रोड स्थित वैश्य सभा की 16 बीघा सती वैययान वाली भूमि पर चर्चा की गई। सती वैश्यान की उक्त भूमि पर लंबे अरसे से कुछ तत्वो द्वारा कब्जा कर रखा है।

उ.प्र.शासन द्वारा भी जिला प्रशासन को इस भूमि को कब्जा मुक्त कराए जाने हेतु निर्देशित किया जा चुका है। सर्व सम्मति से जिला प्रशासन से शीघ ही उक्त भूमि को कब्जामुक्त कराकर वैश्य सभा जनपद को दिलाने की मांग की गई।

सत्यवीर अग्रवाल एवं शंकर स्वरूप की अध्यक्षता में वैश्य समाज ने बैठक कर संकल्प लिया कि शीघ्र ही सती वैश्यान की जमीन कब्जामुक्त कराई जायेगी।

स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल द्वारा जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. को रूडकी रोड पर सती वैश्यान की 16 बीघा जमीन को तत्काल असामाजिक तत्वों के कब्जे से मुक्त कराने के निर्देश दिये थे।


वरिष्ठ पत्रकार विकास कर्णवाल की कार दुर्घटनाग्रस्त

 मुजफ्फरनगर l भोपा से मुजफ्फरनगर आते हुए पत्रकार विकास कर्णवाल की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई l


 मिली जानकारी के अनुसार भोपा थाना क्षेत्र के ग्राम रहकड़ा की पुलिया पर वरिष्ठ पत्रकार विकास कर्णवाल की कार एक बाइक सवार से टकरा गई l गनीमत यह रही कि दोनों में से किसी को किसी प्रकार की कोई चोट नहीं आई जबकि कार और बाइक के कुछ हिस्से क्षतिग्रस्त हो गए l

यूपी में सबसे ठंडा रहा मुजफ्फरनगर, पारा 6.2 तक नीचे आने के साथ बढ़ी ठिठुरन


 मुजफ्फरनगर । जिले में एक बार फिर ठंड की लहर तेजी पकड़ रही है। इसके चलते बीती रात न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री तक नीचे आ गया। यूपी में आज मुजफ्फरनगर सबसे ठंडा रहा। 
 इसके साथ ही ठिठुरन बढ़ गई है। आज दिन में भी ठंडी हवाएं चलती रही। तापमान में गिरावट के बाद रहते तो जबरदस्त ठंडी हो गई हैं। दिन में ठंडी हवाओं के साथ धूप में थोड़ी राहत प्रदान की। मौसम विभाग के अनुसार आगे आने वाले दिनों में भी ठंड का प्रकोप बना रहेगा। माना जा रहा है कि इस बार दिसंबर में कड़ाके की ठंड पड़ सकती है। पहाड़ों पर ठंडी हवाएं मौसम को ठंडिया रही है। 

हक की बात जिलाधिकारी के साथ 25 को

मुजफ्फरनगर । मिशन शक्ति* के अंतर्गत *हक़ की बात-जिलाधिकारी के साथ* कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 25 नवंबर, 2020 को कलेक्ट्रेट स्थित जिला पंचायत सभागार से जिलाधिकारी महोदया की अध्यक्षता में होना प्रस्तावित है, जिसमें यौन हिंसा, लैंगिक असमानता, घरेलू हिंसा तथा दहेज आदि के सम्बंध में संरक्षण, सुरक्षा तंत्र, सुझावों, सहायताओं के साथ-साथ बालक-बालिकाओं के लिए मनोचिकित्सा व कैरियर काउंसिलिंग विषय केंद्र बिंदु रहेंगे। कार्य्रक्रम में बालक-बालिकाओं/महिलाओं द्वारा ऑनलाइन व ऑफलाइन प्रश्न भी पूछे जा सकेंगे। कर्यक्रम में ऑनलाइन प्रतिभाग करने हेतु नीचे दिये गए लिंक पर क्लिक करें-

फेसबुक के माध्यम से जुड़ने के लिए क्लिक करें-

 https://www.facebook.com/events/193231958977389/permalink/193231975644054/


U Tube के माध्यम से जुड़ने के लिए क्लिक करें-


http://www.youtube.com/DPOMuzaffarnagar

पचेंडा रोड गौशाला में गौमाता का पूजन पं श्रीभगवान शर्मा ने किया

 मुजफ्फरनगर । गोपाष्टमी के अवसर पर आज पचेंडा रोड स्थित गौशाला में गौ माताओं की दीपको से आरती की गई और माला पहनाकर, गौमाता को तिलक कर उन्हें भोजन दिया गया। जानकारी के अनुसार आज प्रातः  गोपाष्टमी के अवसर पर पचेंडा रोड स्थित गौशाला में हवन पूजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ भाजपा नेता व सरवट प्रधान पति पंडित श्री भगवान शर्मा ने मुख्य यजमान के रूप में आहूति दी। पं. शांताप्रकाश ने हवन कराया। इसके बाद पूजन और गौ माताओं को तिलक किया। इसके पश्चात दीप और धूप से गौ माताओं की आरती उतारी गई। गौ सेवकों ने प्रण लिया की प्रत्येक माह गौ माताओं की सेवा की जाएगी और प्रतिदिन भी जितना हो सकेगा उतना गौ माताओं के निमित्त किया जाएगा। आज गौ माताओं को लगभग 2 कुंटल हरा चारा व 50 किलो के लगभग चोकर दिया गया। इस अवसर पर नरेन्द्र सिंह, गजेंद्र राणा, इन्द्रजीत झाम्ब, मा. सोहनबीर सिंह, रमेश ठाकुर, विकास गोयल, प्रवीण गर्ग, शुभम गर्ग, तपेश त्यागी, मनोज शर्मा, नीरज त्यागी, वैभव जैन, राजन सिंघल, राकेश गुप्ता, आदि जैन आदि दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।


शुकदेव आश्रम में गोपाष्टमी पर गोपूजन


मुजफ्फरनगर। पौराणिक शुकतीर्थ में भागवत पीठ श्री शुकदेव आश्रम स्थित गऊशाला में गोपाष्टमी पर्व पर गौ माता की पूजा अर्चना की गई। पीठाधीश्वर स्वामी ओमानंद महाराज ने कहा कि गाय विश्व की माता है। गौ सेवा सभी के कल्याण और जीवन निर्वहन का प्रतीक है।

गोपाष्टमी पर्व पर विधि विधान से मंत्रोच्चार के साथ श्रद्धालुओं ने गऊ पूजन किया। शुकदेव आश्रम के पीठाधीश्वर स्वामी ओमानन्द महाराज ने कहा कि गोपाष्टमी गाय के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने का पर्व है। गौ के बराबर कोई धन नहीं है। गाय की तुलना किसी से नहीं की जा सकती है। गाय कृषि अर्थ व्यवस्था की रीढ़ है। गाय भारतीय संस्कृति की अमूल्य निधि तथा धरोहर है। गौ संरक्षण तथा संवर्द्धन सभी का नैतिक दायित्व है। शुकदेव सँस्कृत माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य गिरीश चंद उप्रेती ने कहा कि गौ का दूध अमृत के समान है। ज्योतिषाचार्य रामस्नेही शास्त्री, कथाव्यास अचल कृष्ण शास्त्री,आशीष माधव शास्त्री, बबलू गर्ग, राजू, राजेंद्र यादव, ठाकुर, युवराज आदि उपस्थित रहे।

---------------------------------

गुर्जर समाज की प्रतिभाओं का किया सम्मान

 मुज़फ्फरनगर। स्वामी कल्याण देव राजेश पायलट युवा कल्याण केंद्र रामपुर तिराहा मुज़फ्फरनगर द्वारा रविवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।राजेश पायलट युवा कल्याण केंद्र पर आयोजित कार्यक्रम में गुर्जर समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ओंकार सिंह(सयुक्त सचिव गृह विभाग उत्तराखंड सरकार) रहे। सभा की अध्यक्षता अशोक पंवार ने की। कार्यक्रम में 60 से अधिक प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ कलमसिंह व् रामपाल सिंह ने किया। कार्यक्रम में पुष्पेंद्र, ओ पी चौहान,मदनपाल सिंह, सुरेश, बालकराम,सत्यपाल, संदीप, डॉ बीपी सिंह आदि का सहयोग रहा।समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ओंकार सिंह ने कहा कि जाति की प्रतिभाओं का सम्मान करने से नवीन प्रतिभाओं को प्रेरणा मिलती है और अभिभावकों को अपने बच्चों को शिक्षा की ओर बढ़ाने का उत्साह मिलता है। कार्यक्रम के अध्यक्ष अशोक पंवार ने घोषणा की कि समाज का कोई भी बच्चा यदि आगे बढ़ना चाहता है तो हम प्राणप्रण से उसकी सहायता करेंगे।समारोह को कालूराम , बालकराम, मनोज कुमार, मदनपाल आदि ने संबोधित किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अमित, वेदपाल गुर्जर, अजय कुमार, देवीसिंह, जयपाल सिंह, महाराज सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।


नाबालिग की मदद से विकलांग कर्ता था चोरी

 मुजफ्फरनगर। चरथावल कस्बे के पेट्रोल पंप के बराबर में स्थित एक प्लाईवुड की दुकान में जुमा पढ़ने गए दुकानदार की दुकान के गल्ले का ताला तोड़कर दिनदहाड़े 38 हजार की चोरी कर अज्ञात चोरों ने सनसनी फैला दी थी जिसका पुलिस ने दुकानदार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी थी। एसएसपी अभिषेक यादव ने घटना के खुलासे के लिए चरथावल थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह के निर्देशन में कस्बा इंचार्ज योगेंद्र चौधरी के नेतृत्व में टीम का गठन कर टीम को चोरी के खुलासे में लगाया था चरथावल थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह के नेतृत्व में कस्बा इंचार्ज योगेंद्र चौधरी,हैंड कांस्टेबल संजीव शर्मा ,कांस्टेबल महेन्द्र सिंह,शिवकुमार त्यागी,विनीत आदि पुलिस टीम ने घटना का सफल अनावरण करते हुए दो चोरों को काली नदी के पास से गिरफ्तार कर लिया पकड़े गए चोरों ने अपने नाम उवेश पुत्र वाजिद व हामिद पुत्र शमशाद निवासी सरवट थाना सिविल लाईन बताया पुलिस ने आरोपी के पास से करीब 20 हजार की नकदी,एक पेंचकस,एक छोटी कुल्हाड़ी,1 छैनी बरामद की बरामद पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों का चालान कर जेल भेज दिया है।

चरथावल कस्बे में की गई चोरी की घटना के खुलासे के लिए पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पकड़े गए दो चोरों पर कोई भी शक नहीं कर सकता क्योंकि दोनों चोर चोरी करने के मास्टरमाइंड है ।एक युवक विकलांग है तो दूसरा छोटा बच्चा है जो फिल्मी स्टाइल में चोरी की घटना को अंजाम देते हैं पहले दोनों द्वारा कई दिन तक रेकी की जाती है पकड़े गए दोनो चोरो द्वारा ऐसा सामान दुकान से मांगा जाता है जो दुकान पर न मिले उसके बाद दोनों दुकान के गल्ले व दुकानदार किस समय आता-जाता है उसकी रेकी करते है।मौका मिलते ही बच्चा चोरी की घटना को अंजाम दे देता है तथा रिक्शा पर विकलांग दूर से ही पहरेदारी करता है। पकड़े गए दोनों चोरों ने चोरी की कई घटनाओं को भी कुबूला है।

चरथावल पुलिस द्वारा 36 घंटे के अंदर की गई दिनदहाड़े दुकान की घटना का खुलासा करने पर सीओ सदर कुलदीप कुमार सहित आला अधिकारियों ने पुलिस टीम की सराहना की। सीओ सदर कुलदीप कुमार ने बताया कि पुलिस द्वारा किए गए सराहनीय कार्य से अवश्य चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगेगा पुलिस टीम को पुरस्कृत करने के लिए भी आला अधिकारीयों को रिपोर्ट प्रेषित की जाएगी


गोपाष्टमी पर गायों के अंत्येष्टि स्थल के निर्माण का संकल्प लिया


मुजफ्फरनगर। समाजसेवी मनीष चौधरी ने गोपाष्टमी  के अवसर पर आज भोपा क्षेत्र के गांव कादीपुर में कामराज देवता के मंदिर में गऊ माता की पूजा अर्चना की व गांव के बड़े बुजुर्ग का आशीर्वाद लिया। पंडित बृजबिहारी अत्री ने पूजा अर्चना कराई। समाजसेवी मनीष चौधरी ने कहा कि मानव जीवन के लिए अस्तित्व के लिए गाय का पालन आवश्यक है।पर्यावरण संरक्षण में भी गाय की भूमिका महत्वपूर्ण है तथा गोपालन भारत की अर्थव्यवस्था की रीढ है।उन्होंने कहा कि वे गौशाला के सौंदर्यकरण एवं आवश्यक कार्यों की पूर्ति के लिए पूरी तरह गंभीर है।इस अवसर पर  मनीष चौधरी ने कहा कि पूरे प्रदेश में ही हर गांव व तहसील स्तर पर गाय अंत्येष्टि स्थल का निर्माण होना चाहिए । आज गऊ अंत्येष्टि निर्माण के अभियान की शुरुआत कर दी गई है और गांव कादीपुर निवासी ओमपाल चौधरी दलाल ने अपनी 2 बीघा जमीन गाय अंत्येष्टि स्थल व गऊशाला के लिए दान देने की घोषणा की। मनीष चौधरी ने गांव के स्कूल में चल रहे बालीवाल टूर्नामेंट में विजेता व उपविजेता टीम के कप्तान को गाय का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर ओमपाल सिंह दलाल, श्याम लाल सिंह दलाल, सुनील कुमार दलाल, हरेन्द्र सिंह दलाल, प्रधान सुभाष सिंह तोमर, रविन्द्र सिंह, ओमबीर सिंह, विक्रम फौजी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।  कार्यक्रम में अर्चक पुरोहित संघ के जिलाध्यक्ष पंडित बृज बिहारी अत्रि, भ्रष्टाचार निवारक समिति के जिला अध्यक्ष मनोज पाटिल, हिंदू एकता दल के जिला संयोजक पंकज गुप्ता, विश्व जागृति मंच के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र मित्तल,  शहीद भगत सिंह एकता मंच के जिलाध्यक्ष पवन मित्तल,  लोक सेवक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष  कृष्णपाल चौधरी, अतुल शर्मा, ऋषभ जैन, पीके त्यागी, अवनीश चौधरी, कुणाल चौधरी, अमित तिवारी, सचिन शर्मा, अनिल शर्मा आदि मौजूद रहे।

मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर काटा के क

 मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने बताया कि आज सपा के संस्थापक व संरक्षक पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का 82 वा जन्मदिन आज सपा कार्यालय मुजफ्फरनगर पर सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट की अध्यक्षता व जिला महासचिव जिया चौधरी के संचालन में विचार गोष्ठी के रूप मे मनाते हुए उनकी दीर्घायु की कामना करते हुए केक काटा गया।

इस अवसर पर सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के राजनैतिक जीवन संघर्ष की अनेक घटनाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मुलायम सिंह यादव की सँघर्ष गाथा सपा कार्यकर्ताओं के लिए ट्रेनिग कैम्प की तरह है सभी कार्यकर्ताओं को उनके सँघर्ष से प्रेरणा लेते हुए मिशन 2022 को कामयाब करने का संकल्प लेना चाहिए।

सपा महानगर अध्यक्ष व जिला महासचिव जिया चौधरी ने सपा कार्यकर्ताओं से नेताजी के जन्मदिन पर 2022 में सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को बहुमत से मुख्यमंत्री बनाने की शपथ लेने की अपील की।

सपा के पूर्व प्रत्याशी मीरापुर लियाक़त अली व पूर्व सदर विधानसभा प्रत्याशी गौरव स्वरूप ने मुलायम सिंह यादव के 82 वे जन्मदिन पर कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए उनके द्वारा सपा सरकार में किये गए ऐतिहासिक विकास कार्यो के बारे में विस्तार से बताया।

पूर्व मंत्री उमा किरन व पूर्व सदर विधानसभा प्रत्याशी राकेश शर्मा ने इस अवसर पर अपने सम्बोधन में सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की दीर्घायु की कामना के साथ उनको समाजवाद आंदोलन का प्रमुख योद्धा बताते हुए एकमात्र धरतीपुत्र नेता बताया।

पूर्व विधायक अनिल कुमार व पूर्व सपा प्रत्याशी चन्दन चौहन ने मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर उनको दलितों वंचितों पिछडो,अल्पसंख्यक व सर्वसमाज को समान अधिकार दिलाने वाला नेता बताया।

सपा के पूर्व एम एल सी प्रत्याशी गौरव जैन व सपा नेता साजिद हसन ने नेताजी मुलायम सिंह यादव को हिंदुस्तान की राजनीति के सबसे संघर्षकारी बड़ा नेता बताते हुए युवाओं से उनके सँघर्ष से प्रेरणा लेने की अपील की।

पूर्व मंत्री महेश बंसल ने मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर सपा कार्यालय पर नया हैंडपंप लगवाकर जन्मदिन की बधाई दी।

समाजवादी युवजन सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष शमशेर मलिक व सपा यूथ ब्रिगेड के निवर्तमान जिलाध्यक्ष शौकत अंसारी ने अपने सम्बोधन में मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर पार्टी को मजबूत करने का आह्वान किया।

सपा के जिला उपाध्यक्ष विनयपाल प्रमुख व राजीव बालियान सपा के स्नातक प्रत्याशी शमशाद अली व शिक्षक प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव को विजयी बनाकर नेताजी को जन्मदिन का गिफ्ट देने की अपील की।

सपा के शिक्षक एम एल सी प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव ने मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन की बधाई देते हुए एम एल सी चुनाव में सभी से भागेदारी की अपील की।

सभी सपा कार्यकर्ताओं व सपा नेताओं ने एकजुट होकर मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर केक काटकर खुशी का इजहार किया।

विचार गोष्ठी को वरिष्ठ सपा नेता सोमपाल सिंह भाटी, अधिवक्ता सभा जिलाध्यक्ष रविन्द्र कुमार एडवोकेट,विधानसभा अध्यक्ष बुढाना अकरम खान,सपा के पूर्व जिला महासचिव अब्दुल्ला राणा,पूर्व महानगर अध्यक्ष अंसारआढ़ती,प्रधानजगपाल सिंह गुज्जर,संदीप धनगर,युव सपा नेता डॉ इसरार अल्वी, अरशद मलिक,काजी फसीहअख्तर,गुफरान तेवड़ा,सलमान त्यागी,विक्रांत सिंह,सुजात राना जनार्दन विश्वकर्मा ने भी सम्बोधित किया।

इस दौरान सपा नेता अमरनाथपाल,सावन,कुमार एडवोकेट,मजदूर सभा जिलाध्यक्ष नासिर राणा,दिलशाद क़ुरैशी,दर्शन सिंह,लोकेश कश्यप,सभासद विकल्प जैन,सलीम अंसारी,सपा अल्पसंख्यक सभा जिलाध्यक्ष नूर हसन सलमानी,यूसुफ गौर एडवोकेट,साकिब अंसारी,नदीम राणा मुखिया,हिमांशु शर्मा,वसीम राणा,शाहजेब सिद्दीकी, टीटू पाल रमन,शहजाद चीकू,रहीस क़ुरैशी,हसीब राणा,कौशल कुमार,अमितशील आदि


मौजूद रहे।

2 दिन के भारी उछाल के बाद आज फिर मिली कोरोना से राहत

 मुजफ्फरनगर l Date 22-11-2020


आज पॉजिटिव-- 27

-------

आज ठीक/डिस्चार्ज -33

टोटल डिस्चार्ज- 6147

टोटल एक्टिव केस- 350

चरथावल थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर ट्राली के नीचे आ जाने से बच्चे की मौत, परिजनों का हंगामा

 मुजफ्फरनगर l ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे आ जाने से एक 6 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई l जिसको लेकर परिजनों सहित ग्रामीणों ने पुलिस चौकी पर जमकर हंगामा किया l

मिली जानकारी के अनुसार चरथावल थाना क्षेत्र के गांव रोनीहरजी पुर में सड़क पर खेल रहे एक 6 वर्षीय बच्चे की ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे आ जाने से मौत हो गई l जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी पुलिस ने आनन-फानन में पहुंचकर बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया l ग्रामीणों ने परिजनों को साथ लेकर मुआवजे की मांग की तथा बिरालसी पुलिस चौकी पर जमकर हंगामा किया l

अवैध हथियारों के साथ सोशल मीडिया पर डाले फोटो

 मुजफ्फरनगर। चरथावल पुलिस द्वारा लगातार आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के बावजूद भी शरारती तत्व बाज नहीं आ रहे हैं। 

चरथावल थाना क्षेत्र में सोशल मीडिया पर फिर अवैध हथियारों के साथ फोटो वायरल हुए। अवैध हथियारों वाले युवक चरथावल थाना क्षेत्र के ग्राम बिरालसी के निवासी बताए गए हैं। 

आखिर सोशल मीडिया पर अवैध हथियारों का प्रदर्शन कर क्यों खौफ पैदा कर रहे हैं ?

Featured Post

गुंडई का वीडियो : सिवाया टोल प्लाजा पर आर्मी के जवान के साथ कि मारपीट

मेरठ। सिवाया टोल प्लाजा पर आर्मी के जवान के साथ कि मारपीट कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया गया।  सूत्रों के अनुसार, मेरठ मे टोल प्लाजा पर से...