शनिवार, 21 नवंबर 2020

चिल्लागाह को खाली कराने की प्रक्रिया अंतिम चरण में

 मुजफ्फरनगर । बिहारगढ़ में वन विभाग की करीब 100 बीघा भूमि पर बने पीर खुशहाल के चिल्लागाह को खाली कराने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। भवन के अतिथि गृह व रसोई को प्रशासन ने तोड़कर अपने कब्जे में कर लिया। पीर खुशहाल के आवासीय भवन को भी खाली कराया जा रहा है। वहां से सेवकों का सामान निकालकर ट्रक द्वारा भेजा जा रहा है।



जिले के भोपा थाना क्षेत्र के गांव बिहारगढ़ में वन विभाग की भूमि पर बने पीर खुशहाल के चिल्लागाह की भूमि को कब्जा मुक्त कराकर वन विभाग को सौंप दिया है। चिल्लागाह में वनकर्मियों ने डेरा डाल रखा है। पीर खुशहाल के आवासीय भवन को भी खाली कराया जा रहा है। सेवकों ने आठ कमरों को खाली कर उनकी चाबी वन विभाग को सौंप दी है। शनिवार को भी सेवकों का चार ट्रक में घरेलू सामान लोड कर बरेली भेज दिया गया है। मुकदमा दर्ज होने के बाद से पीर साहब के दामाद सूफी जव्वाद अहमद व पत्नी नाजिया आफरीदी फरार है। अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार ने बताया कि चिल्लागाह प्रबन्धन को आवासीय परिसर को खाली करने के लिए शनिवार तक का समय दिया गया था। इसके बाद सात कमरों की चाबियां वन विभाग को सौंप दी गई हैं तथा उससे पहले लगभग 40 कमरों को तोडकर कब्जे में ले लिया गया है।

खालापार में मस्जिद का लेंटर गिरने से मजदूर की मौत

 मुजफ्फरनगर । शहर के खालापार इलाके में मस्जिद निर्माण के कार्य के दौरान लेंटर गिरने से कार्य कर रहे मजदूर की दबकर मौत हो गयी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

शहर कोतवाली क्षेत्र के खालापार में स्थित उमर फारुख मजिस्द में निर्माण कार्य चल रहा है। शनिवार को मजदूर अजहर निवासी जोहड वाली मस्जिद खालापार कार्य कर रहा था। तभी अचानक एक दीवार के ढह जाने से बरामदे का लैंटर नीचे गिर गया। मजदूर लैंटर के मलबे में दब गया। आसपास के लोगों ने उसे मलबे से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो गयी। सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

नशीले पदार्थ की बरामदगी के बाद भारती सिंह गिरफ्तार

 मुंबई। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने घर से नशीला पदार्थ बरामद किए जाने के बाद कॉमेडियन भारती सिंह गिरफ्तार कर लिया। जांच एजेंसी ने शनिवार सुबह भारती और उनके पति हर्ष के घर और दफ्तर पर ड्रग्स मामले में छापेमारी की थी। इसके बाद दोनों को एनसीबी दफ्तर पूछताछ के लिए बुलाया था। एनसीबी ने भारती सिंह के घर से गांजा भी बरामद किया था। जांच एजेंसी के एक अधिकारी ने छापेमारी के बाद बताया कि यह तलाशी बॉलीवुड जगत में ड्रग्स के कथित उपयोग की एनसीबी द्वारा की जा रही जांच के तहत ली गई। जांच एजेंसी ने बताया कि एनसीबी ने भारती सिंह के प्रोडक्शन ऑफिस और घर पर छापेमारी की थी। इसमें 86.5 ग्राम गांजा बरामद किया गया था। भारती और उनके पति हर्ष दोनों ने गांजा के सेवन की बात स्वीकार की है। भारती सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है और हर्ष से पूछताछ जारी है।


भजनोपदेशक जबर सिंह खारी को किया सम्मानित

 मुजफ्फरनगर। वैदिक संस्कार केंद्र संतोष विहार में आर्य समाज की ओर से भजनोपदेशक महाशय जबर सिंह खारी को सम्मानित किया गया। आचार्य गुरुदत्त आर्य ने कहा कि वैदिक संस्कृति और देशभक्ति की प्रेरणा जाग्रत करने में भजन उपदेशकों का योगदान अतुलनीय है।

खतौली क्षेत्र के गांव चांदसमन्द निवासी आर्य भजनोपदेशक जबर सिंह खारी के सहायतार्थ आर्य समाज की ओर से अंगवस्त्र और सम्मान राशि भेंट की गई। वैदिक संस्कार चेतना अभियान संयोजक आचार्य गुरुदत्त आर्य ने कहा कि गृहस्थी सामर्थ्य के अनुरुप परोपकार की भावना से दान करें। कोरोना लॉक डाउन की वजह से वेद प्रचार कार्यक्रम नहीं उन्हें से उपदेशकों और पुरोहितों के सामने आर्थिक विषमताएं पैदा हो गई है। असहाय, जरुरतमंद, बुजुर्ग विद्वानों, भजनोपदेशको, पुरोहितों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाए। सनातन संस्कृति में दान से बड़ा कोई पुण्य नहीं है। दान की सेवा से प्रभु की प्राप्ति होती है। आनंद पाल सिंह आर्य, आर.पी.शर्मा, मंगत सिंह आर्य, गजेंद्र सिंह राणा, पूर्व बैंक प्रबंधक जनेश्वर प्रसाद आर्य आदि मौजूद रहे। खारी ने ईश्वर भक्ति और ऋषि दयानंद के भजन प्रस्तुत किये।

---------------------------------


सपा एम एल सी प्रत्याशियों के लिए अनिल कुमार ने किया सभा का आयोजन



मुज़फ़्फ़रनगर। सपा के स्नातक प्रत्याशी शमशाद मलिक एडवोकेट व शिक्षक प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव के समर्थन में पूर्व विधायक अनिल कुमार द्वारा गांधी कालौनी के ग़ांधी वाटिका में आयोजित विशाल सभा मे सपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने एकजुटता से चुनाव जिताने का संकल्प लिया।

सपा प्रत्याशी शमशाद मलिक एडवोकेट ने कहा कि उनको विजयी बनाने के लिए मेहनत करेंगे तो सपा के सभी नेताओं कार्यकर्ताओ के सम्मान व ग्रेजुएट वोटरों के हक की लड़ाई से पीछे नही हटूंगा। पूर्व विधायक पुरकाजी अनिल कुमार ने कहा कि वह दोनों प्रत्यशियो की जीत के लिए प्रत्येक वोटर तक पहुंच बनाकर सपा प्रत्यशियो के सहयोग व समर्थन में सभी को लामबंद करने के अभियान को चला रहे हैं जिसका बड़ाअसर वोटरों में पहुंच रहा है। सदर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी वरिष्ठ सपा नेता राकेश शर्मा ने कहा कि शमशाद अली एडवाकेट को सर्वसमाज की वोट दिलाने के लिए पूरी मेहनत से काम किया जा रहा है।

सपा जिला महासचिव जिया चौधरी ने स्नातक व शिक्षक एम एल सी चुनाव की महत्वपूर्ण बातों पर बोलते हुए कहा कि दोनों प्रत्यशियो की जीत होने से मिशन 2022 को मजबूती मिलना तय है इसलिये सभी कार्यकर्ता चुनाव को मान सम्मान से जोड़कर लड़ाएंगे। सपा नेता सोमपाल सिंह व प्रवीण मलिक ने एम एल सी चुनाव को सटीक रणनीति से भारी मतों से जिताये।

सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने सपा कार्यकर्ताओं सेआह्वान करते हुए अपने अपने क्षेत्र के स्नातक वोटरों से सम्पर्क साधकर 1 दिसम्बर को सपा प्रत्याशी के पक्ष में भारी मतदान की अपील की।

सपा युवजन सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हारून अली व युवजन सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष शमशेर मलिक ने अपने अपने ब्लॉक में वोटरों से सम्पर्क व प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की जिम्मेदारी को पूरा करने का मकसद दोहराया।

मीटिंग की अध्यक्षता पूर्व विधायक अनिल कुमार व संचालन पुरकाजी विधानसभा अध्यक्ष सत्यबीर त्यागी ने किया,मीटिंग को मुख्य रूप से माध्यमिक शिक्षक संघ की प्रदेश अध्यक्ष रुबीना क़ुरैशी,अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष हरीश कुमार,मजदूर सभा जिलाध्यक्ष नासिर राणा,सपा व्यापार सभा जिलाध्यक्ष राहुल वर्मा,पूर्व सभासद नफीस अंसारी,युवा सपा नेता हिमांशु शर्मा,सपा व्यापार सभा जिला महासचिव निधीशराज गर्ग,सलमान त्यागी,इरशाद झौजा,सरदार हरवीरन्द्र सिंह,साबिर हसन प्रधान आदि ने सम्बोधित किया।

सभा मे मुख्य रूप से गौरव त्यागी,धीर सिंह,नदीम राणा मुखिया,सत्यपाल सिंह प्रधान,मा आत्माराम,साकिब अंसारी,हसीब गौर,दीपक बजाज,सूरज वीर सिंह,जुबैर प्रधान,डॉ इसरार अल्वी,मुजम्मिल प्रधान,उवैस प्रधान,वसीम राणा,बलकार सिंह,शहजाद चीकू,सावन कुमार एडवोकेट,वीरेंद्र प्रधान,नवेद रंगरेज,सनव्वर खान,अब्दुल रहमान,राहुल चौधरी,सर्वेश गुर्जर,रिजवान क़ुरैशी,नोशाद रंगरेज,सुरेश चन्द,विमल शर्मा,जियाउद्दीन प्रधान,हेमंत शर्मा,पदम् सिंह सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

नवजात शिशुओं की देखभाल के लिए सीएमओ ने दिए टिप्स

मुजफ्फरनगर ।


जिला चिकित्सालय स्तिथ मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यलय पर मुख्य चिकत्सा अधिकारी डॉ प्रवीण कुमार चोपड़ा ने नवजात शिशु देखभाल सप्ताह व जनसंख्या नियंत्रण में पुरुषों की भागीदारी के सम्बंध में प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि नवजात शिशु को हमेशा देखभाल करते हुए हमें बहुत ही सावधनी बरतनी चाहिए,इस दौरान हमे नवजात शिशु को हमेशा कपड़ो में लपेट कर रखना चाहिए,नवजात शिशु को एक सप्ताह तक न नहलाएं, प्रसव के पश्चात सिर की खाल को तेजी से सुखाए, शिशु को हवा के झोंके से बचाए, शिशु को हमेशा मुलायम कपड़े में लपेट कर माँ की छाती से लगा कर रखे,इससे शिशु को गर्मी मिलती है,तथा उसके शरीर का तापमान ठीक बना रहता है।प्रसव के तुरंत बाद बच्चे को स्तनपान कराए।नवजात शिशुओ में खतरे के चिन्ह देखने को दिखाई दे तो हमे तुरंत ही सजग होना चाहिए,जैसे बच्चे को तेज सांस या सांस लेने में कठिनाई,बच्चे का दूध न पीना,बच्चे को बुखार या सुस्त होना,बच्चे का पेट फूलना,दस्त,पेट मे मरोड़े तथा लगातार उल्टी होना,त्वचा का रंग पीला होना,बच्चे का अधिक रोना,शरीर का अकड़ना,ये अगर लक्षण बच्चे में तुरंत दिखाई दे तो तुरंत ही निकट के अस्पताल में सलाह ले।माँ का दूध नवजात के लिए अनमोल प्रकर्ति का सर्वोत्तम आहार है,सामान्य प्रसव के उपरांत 1 घंटे के अंदर तथा ऑपरेशन के 4 से 6 घंटे के शिशु को स्तनपान अवश्य आरम्भ करा दे।वही इसी प्रेस वार्ता के दौरान मुख्यचिकत्सा अधिकारी डॉ प्रवीण कुमार चोपड़ा ने बताया कि जनसंख्या स्थिरता एवं प्रजनन स्वास्थ्य में सुधार लाने के लिए पुरषो की सहभागिता बेहद महत्वपूर्ण है,परिवार नियोजन में पुरुषो की भागीदारी सुनिश्चित कराने के लिए आज से एक पखवाड़े का शुभारंभ किया जा रहा है,जो 4 दिसंबर तक चलेगा।इस पखवाड़े के दौरान शहर से लेकर गांव तक लोगो को सीमित परिवार के फायदे में बारे जागरूक किया जाएगा।इस वर्ष पखवाड़े की थीम परिवार नियोजन में पुरुषो की भागीदारी जीवन मे लाए स्वास्थ ओर खुशहाली है।नसबंदी कराने वाले पुरुषों को 3 हजार रुपये की प्रतिपूर्ति राशि और महिलाओं को डिलीवरी के तुरंत बाद नसबंदी कराने पर 3 हजार रुपये ओर अंतराल पर महिला नसबंदी कराने पर 2 हजार रुपये प्रोत्साहन धनराशि भी दी जाएगी। प्रेसवार्ता में सीएमओ प्रवीण चोपड़ा व डॉक्टर गीतांजलि वर्मा मौजूद रहे

कपिल देव अग्रवाल ने शिक्षकों से कई एम एल सी चुनाव में वोट की अपील


मुजफ्फरनगर।


 प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने नई मंडी स्थित वैदिक पुत्री कन्या इंटर कॉलेज में आयोजित वर्ल्ड एनसीसी डे कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग कर एनसीसी कैडेट्स को संबोधित किया। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित कॉलेज के शिक्षकों को भाजपा की नीतियों के बारे में बताया और आगामी 01 दिसम्बर को होने वाले एमएलसी (स्नातक व शिक्षक) चुनाव में भाजपा के समर्थन की अपील की।

इसके बाद कपिल देव ने जैन गर्ल्स इंटर कॉलेज नई मंडी तथा दीप चंद ग्रेन चैंबर इंटर कॉलेज नई मंडी में पहुंचकर सभी शिक्षकों से एमएलसी चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों के भरपूर समर्थन का आह्वान किया और कहा कि देश-प्रदेश को विकास के शिखर पर पहुंचाने और समाज के प्रत्येक वर्ग के कल्याण के संकल्प को लेकर चलने वाली भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में वोट देकर राष्ट्र के उत्थान में अपना सहयोग दें।

इस अवसर पर वरिष्ट भाजपा नेता कुशपुरी, जितेन्द्र कुच्छल, प्रधानाचार्या राजेश कुमारी, प्रधानाचार्य विजय शर्मा, मिथलेश अग्रवाल, सुषमा रानी, किरण, राखी कौशिक व शिक्षकगण उपस्थित रहे।

जिले में फिर बढा कोरोना आज मिले 57

 मुज़फ्फरनगर।



Date 21-11-2020


आज पॉजिटिव-- 57

-------

आज ठीक/डिस्चार्ज -33

टोटल डिस्चार्ज- 6114

टोटल एक्टिव केस- 357

पुलिस पर हमले के आरोपी को सुनाई सजा

 मुज़फ्फरनगर। गत एक जनवरी 2018 को मिनाक्षी चौक से मेरठ रोड पर बाइक पर भाग रहे हिमांशु व उसके दो साथियों को रोके जाने पर हिमांशु द्वारा पुलिस पर फायर करने के मामले में आरोपी हिमांशु को 22 माह व 15 दिन की सज़ा सुनाई है। मामले की सुनवाई ए डी जे 15 राकेश कुमार गौतम की कोर्ट में हुई। अभियोजन की ओर से ऐ डी जी सी कुलदीप पुंडीर ने पैरवी की। 

कोर्ट ने हिमांशु को जानलेवा करने चोरी की बाइक व पिस्तौल बरामद होने का दोषी ठहराते हुए दंडित किया गया है। 

गत एक जनवरी 2018 को मीनाक्षी चोक से मेरठ रोड से भाग रहे बाइक पर सवार आरोपी को रोके जाने पर हिमांशु ने फायर किया। बाद में पुलिस ने हिमांशु को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।

चोरी और बकरी के साथ दुष्कर्म के आरोपी को तीन वर्ष की सजा

 मुज़फ्फरनगर। गत 25 नवंबर 2004 को थाना बुढ़ाना के ग्राम सुल्तानपुर में रात्रि में इकराम के घर मे घुस कर चोरी करने व घर मे बंधी पालतू बकरी के साथ अप्राकृतिक कुकर्म करने के आरोपी इंतज़ार को तीन वर्ष की सज़ा व 1500 रुपये का जुर्माना किया गया है। 

मामले की सुनवाई न्यायिक मजिस्ट्रेट बुढ़ाना परमिंदर सिंह की कोर्ट में हुई। अभियोजन की ओर से सहायक अभियोजन अधिकारी पुनीत कुमार ने पैरवी की अदालत ने सुनवाई के बाद आरोपी इंतज़ार को धारा 380/411 व 377 आई पी सी के तहत दंडित कर सभी धाराओं में दोषी घोषित किया गया है। 

अभियोजन की कहानी के अनुसार गत 25 नवंबर 2004 को रात्रि में थाना बुढ़ाना के ग्राम सुल्तानपुर में इकराम के घर मे घुस कर बर्तन व दूसरे समान की तीन चोरों द्वारा चोरी कर सहन में बंधी बकरी के साथ अप्राकृतिक कुकर्म किया। घर के लोगों के जाग जाने पर इंतज़ार को पकड़ लिया और चोरी के बर्तन बरामद किए। पुलिस ने धारा 380 /411 व 377 आई पी सी के तहत मामला दर्ज कर आरोपी इंतज़ार को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। वादी अकरम ने मामला दर्ज कराते हुए बताया था कि बकरी की भी मौत होगई थी, क्योंकि बकरी के साथ आरोपी कुकर्म कर रहा था व दो साथी उसकी गर्दन पकड़े हुए थे।

जनसंख्या नियंत्रण पखवाड़े का सीएमओ ने किया शुभारंभ

 मुजफ्फरनगर । जिला चिकित्सालय स्थित मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय पर मुख्य चिकत्सा अधिकारी डॉ प्रवीण कुमार चोपड़ा ने नवजात शिशु देखभाल सप्ताह व जनसंख्या नियंत्रण में पुरुषों की भागीदारी के सम्बंध में प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि नवजात शिशु को हमेशा देखभाल करते हुए हमें बहुत खुशी है। इसके लिए


सावधनी बरतनी चाहिए। इस दौरान हमे नवजात शिशु को हमेशा कपड़ो में लपेटकर रखना चाहिए। नवजात शिशु को एक सप्ताह तक न नहलाएं, प्रसव के पश्चात सिर की खाल को तेजी से सुखाए, शिशु को हवा के झोंके से बचाए, शिशु को हमेशा मुलायम कपड़े में लपेटकर माँ की छाती से लगाकर रखे,इससे शिशु को गर्मी मिलती है तथा उसके शरीर का तापमान ठीक बना रहता है। प्रसव के तुरंत बाद बच्चे को स्तनपान कराए।नवजात शिशुओ में खतरे के चिन्ह देखने को दिखाई दे तो हमे तुरंत ही सजग होना चाहिए,जैसे बच्चे को तेज सांस या सांस लेने में कठिनाई,बच्चे का दूध न पीना,बच्चे को बुखार या सुस्त होना,बच्चे का पेट फूलना,दस्त,पेट मे मरोड़े तथा लगातार उल्टी होना,त्वचा का रंग पीला होना,बच्चे का अधिक रोना,शरीर का अकड़ना,ये अगर लक्षण बच्चे में तुरंत दिखाई दे तो तुरंत ही निकट के अस्पताल में सलाह ले।माँ का दूध नवजात के लिए अनमोल प्रकर्ति का सर्वोत्तम आहार है,सामान्य प्रसव के उपरांत 1 घंटे के अंदर तथा ऑपरेशन के 4 से 6 घंटे के शिशु को स्तनपान अवश्य आरम्भ करा दे।वही इसी प्रेस वार्ता के दौरान मुख्यचिकत्सा अधिकारी डॉ प्रवीण कुमार चोपड़ा ने बताया कि जनसंख्या स्थिरता एवं प्रजनन स्वास्थ्य में सुधार लाने के लिए पुरुषों की सहभागिता बेहद महत्वपूर्ण है। परिवार नियोजन में पुरुषों की भागीदारी सुनिश्चित कराने के लिए आज से एक पखवाड़े का शुभारंभ किया जा रहा है, जो 4 दिसंबर तक चलेगा।इस पखवाड़े के दौरान शहर से लेकर गांव तक लोगो को सीमित परिवार के फायदे में बारे जागरूक किया जाएगा। इस वर्ष पखवाड़े की थीम परिवार नियोजन में पुरुषों की भागीदारी जीवन मे लाए स्वास्थ ओर खुशहाली है।नसबंदी कराने वाले पुरुषों को 3 हजार रुपये की प्रतिपूर्ति राशि और महिलाओं को डिलीवरी के तुरंत बाद नसबंदी कराने पर 3 हजार रुपये और अंतराल पर महिला नसबंदी कराने पर 2 हजार रुपये प्रोत्साहन धनराशि भी दी जाएगी। प्रेसवार्ता में सीएमओ प्रवीण चोपड़ा व डॉक्टर गीतांजलि वर्मा मौजूद रहे।

मिलावटी शराब की चैकिंग हेतु चला जबरदस्त अभियान



मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में मुजफ्फरनगर पुलिस एवं आबकारी टीम के द्वारा जनपद में पडने वाले समस्त सरकारी शराब के ठेकों (अंग्रेजी व देशी) पर उनकी स्टॉक एवं सुरक्षा के सम्बन्ध में चैकिंग की जा रही है। साथ ही साथ शराब का सैम्पल लेकर एवं उनके बार कोड को चेक कर उनमें मिलावट की भी चैकिंग की जा रही है। 

भोपा थाना क्षेत्र में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नेपाल सिंह, सीओ भोपा सोमेंद्र नेगी और भोपा पुलिस के साथ मोरना में शराब की दुकानों पर चैकिंग की। एसडीएम सदर दीपक कुमार व सीओ फुगाना राम मोहन शर्मा व तितावी थाना प्रभारी कपिल देव ने पुलिस टीम को साथ लेकर शराब ठेकों पर की ताबड़तोड़ छापेमारी। मिलावटी शराब की बरामदगी पर ठेका चालकों व उनके मालिकों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही के निर्देश जारी किये गये है।

पीजेंट्स वेल्फेयर एसोसिएशन ने की गुड व खांडसारी का एसएमपी तय करने की मांग


मुजफ्फरनगर। पीजेंट्स वेल्फेयर एसोसिएशन ने गन्ने से बनने वाले उत्पाद गुड़-शक्कर व खांडसारी का न्यूनतम बिक्री मूल्य (एमएसपी) तय करने की मांग को लेकर आज प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन भेजा है। 

संयोजक अशोक बालियान की ओर से इस सम्बन्ध में भेजे गए पत्र में देश में कहा गया है कि अनेकों राज्यों में कोल्हू क्रेशरों पर गन्ने से उत्पादित गुड़-शक्कर व खांडसारी का न्यूनतम बिक्री मूल्य (एमएसपी) न होने के कारण सीजन में इनका मूल्य काफी गिर जाता है, और इस कारण कोल्हू क्रेशरों पर किसानो को गन्ने का मूल्य केंद्र सरकार द्वारा तय व राज्यों सरकार द्वारा मूल्य से काफी कम मूल्य मिलता है। गन्ने से बनने वाले उत्पाद गुड़-शक्कर व् खांडसारी आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के अंतर्गत शामिल रहा है। इस अधिनयम की धारा 3 की उपधारा 2 (ग) के अनुसार केंद्र सरकार कीमतें नियंत्रित करने के लिए ऐसी कीमते जिस पर किसी आवश्यक वस्तु का क्रय या विक्रय किया जा सकेगा निर्धारित कर सकती है। 

इस अधिनयम की धारा 3 के खंड 2 (ग)  की शक्तियों क प्रयोग करते हुए केंद्र सरकार द्वारा वर्ष 2018 में चीनी का न्यूनतम बिक्री मूल्य (एक्स मिल रेट) तय किये गये थे, इससे चीनी के भाव में स्थिरता आई है। और इससे किसानो को गन्ने का भुगतान मिलने में पहले के मुकाबले जल्दी व अधिक भुगतान मिला है। केंद्र सरकार आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के अंतर्गत कोल्हू क्रेशरों पर गन्ने से उत्पादित गुड़-शक्कर व् खांडसारी का न्यूनतम बिक्री मूल्य तय करने के साथ ही गन्ना (नियंत्रण) आदेश, 1966, जिसमे केंद्र सरकार को गन्ने की खरीद को विनियमित करने की शक्तियां प्रदान की गई हैं, के अंतर्गत  कोल्हू क्रेशरों के लिए भी अलग से एफआरपी तय कर सकती है, जिससे किसानो को अपना गन्ना सस्ते में बेचने को मजबूर नहीं होना पड़ेगा। किसानों को कोल्हू और क्रेशर पर गन्ना बेचने से लगभग सौ रुपये प्रति क्विंटल का घाटा होता है। अगर बाजार में गुड़-शक्कर व् खांडसारी का दाम अच्छा रहेगा, तो किसानों को गन्ना मूल्य चीनी मिल से भी ज्यादा भी मिल सकता है। इस समय किसान 225 रु से 250 रु प्रति कुंतल रेट पर मजबूरी में अपना गन्ना कोल्हू पर डाल रहा है।

पत्र में कहा गया है कि गन्ने से बनने वाले उत्पाद गुड़-शक्कर व खांडसारी का किसान हित में न्यूनतम बिक्री मूल्य (एमएसपी) निर्धारित करना किसान हित में बेहद जरुरी है। गुड़-शक्कर आदि का न्यूनतम बिक्री मूल्य तय होने से इन उत्पादों की क्वालिटी में भी मानक तय होंने से सुधार होगा, जिससे उपभोक्ता को सही उत्पाद मिलेगा।  गुड़-शक्कर उद्योग को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ब्रांडिंग, रोजगार सृजन, उत्पाद की गुणवत्ता, तकनीकी उन्नयन, कौशल विकास समेत कामन फैसिलिटी सेंटर, टेस्टिंग लैब, व्यापार केंद्रों जैसी अवस्थापना सुविधाओं के विकास की जरूरत है। आर्गेनिक गुड़ के निर्यात के लिए एमोजाॅन, फ्लिप कार्ड, वाॅलमार्ट व अन्य कंपनियों से संपर्क कर ई-मार्केटिंग की जा सकती है। पीजेंट वेलफेयर एसोसिएशन ने अनुरोध किया है कि केंद्र सरकार को कोल्हू क्रेशरों गन्ने से बनने वाले उत्पाद गुड़-शक्कर व् खांडसारी का न्यूनतम बिक्री मूल्य (एमएसपी) तय किया जाए।

पीजेंट वेलफेयर एसोसिएशन के संयोजक अशोक बालियान तथा  सदस्य सलाहकार समिति सुभाष चैधरी, डाॅ राजमोहन, राजेन्द्र पंवार एडवोकेट, कामरान हसनेन एडवोकेट, रजनीश सहरावत, विनीत बालियान, धर्मेन्द्र बालियान एडवोकेट, निखिल बालियान शामिल हैं।

एमलसी स्नातक कॉंग्रेस प्रत्याशी जितेंद्र गौड के चुनाव कार्यालय का उदघाटन



मुजफ्फरनगर । एमएलसी स्नातक चुनाव को लेकर एमलसी स्नातक चुनाव के प्रत्याशी जितेंद्र गौड व कोंग्रेसी नेता सोमांश प्रकाश व हरेंद्र मलिक ने अंसारी रोड स्थित मार्किट में चुनाव कार्यालय का उद्घाटन फीता काटकर किया। कॉंग्रेस नेताओं जिलाध्यक्ष हरेन्द्र त्यागी, जुनैद रऊफ, मौ तारिक और सतीश शर्मा सहित वरिष्ठ कॉग्रेस नेताओं ने फूलमालाएं पहनाकर एमलसी प्रत्याशी जितेन्द्र गौड का भव्य स्वागत किया। जितेन्द्र गौड ने कहा कि मेरी पहली प्राथमिकता मेरे जो वोटर हैं, उनको पेंशन, उनके लिए आवास योजना व उनके लिए एक हब का निर्माण कराना होगा। मैं जो भी वायदे कर रहा हूं वह धरातल पर कर रहा हूं और जीतने के बाद पूर्ण तरीके से उन वादों को निभाऊंगा। आज चुनाव कार्यालय के उद्घाटन में कांग्रेसियों की भारी भीड़ मौजूद रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मंत्री सईदुज्जमा ने की और संचालन तारिक़ कुरैशी ने किया।आज के इस कार्यक्रम में प्रदेश महासचिव विदित चौधरी, प्रदेश सचिव सत्यम सैनी, प्रदेश सचिव व चुनाव प्रभारी नसीम कुरैशी,हरेंद्र त्यागी जिलाध्यक्ष, जुनैद रऊफ शहर अध्यक्ष, गुफरान काजमी,राकेश पुंडीर, महफूज राणा, अब्दुल वाहिद,तारिक कुरैशी,सतीश शर्मा,गीता काकरान, नीलम गौतम, रेखा शर्मा,राहुल भारद्वाज, याकुब प्रधान, अब्दुल्ला काजी, सलीम अहमद अंसारी सभासद,अजय चौधरी, सुशील झंझोट, धीरज महेश्वरी, दिलशाद मुन्ना सभासद, प्रहलाद कौशिक,सगीर मलिक, विजेन्द्र पतेल, इकराम पहलवान,जफर हसन, दिनेश शास्त्री, दिलशाद त्यागी,अनित चौधरी,कस्तूर सिंह स्नेही,दिवाकर त्यागी, योगेश शर्मा,ललित गोयल, ममनून अंसारी, सुधीर शर्मा, रिजवान सिद्दीकी, संदीप चौधरी,हाजी अहसान, अभिषेक, कपिल दिक्षित, अंकुश चौधरी अभी पंडित आदि सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

काॅमेडियन भारती सिंह के घर छापा में मिली नशीली दवाएं


 


मुंबई। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो  की टीम ने शनिवार को भारतीय सिंह के अंधेरी इलाके में मौजूद घर पर छापा मारा और वहां से ड्रग्स बरामद की। जिस समय एनसीबी की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया था उस वक्त भारतीय सिंह और उनके पति हर्ष घर पर ही मौजूद थे। अभी तक की जानकारी के मुताबिक एनसीबी की टीम को भारती सिंह के घर से कुछ मात्रा में ड्रग्स मिली है।

 भारती सिंह के घर से ड्रग्स मिलने के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने भारती और उनके पति हर्ष को पूछताछ के लिए समन भेजा है। अब देखना ने होगा कि भारती सिंह और उनके पति एनसीबी के दफ्तर कब पहुंचते हैं।

Featured Post

कर्ज में दबा किसान आज आत्महत्या करने पर मजबूर हो रहा है- चौधरी राकेश टिकैत।

मुजफ्फरनगर-भारतीय किसान यूनियन के द्वारा उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर स्थित किसान भवन में आयोजित मासिक पंचायत में आज क्षेत्रीय किसानों ने...