मुजफ्फरनगर। नगर में कला के क्षेत्र में लंबे समय तक अपना विशेष योगदान देने वाले अनिल विक्षत का आज निधन हो गया। कयी दशक से अनिल विक्षत संगीत के क्षेत्र में नाम कमा रहे थे। उन्होंने बड़ी संख्या में युवाओं और बच्चों को संगीत की दीक्षा प्रशिक्षण दिया। आज दोपहर बाद पटेल नगर नई मंडी स्थित आवास पर उनका निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार कल सुबह 10:00 पर नई मंडी श्मशान घाट पर किया जाएगा।
शुक्रवार, 20 नवंबर 2020
जिले में आज मिले 41 कोरोना पॉजिटिव, एक की मौत
मुजफ्फरनगर । जिले में आज 41 नये कोरोना पॉजिटिव मिले। खतौली के सादपुर निवासी एक व्यक्ति की मेरठ सुभारती में मौत हो गई।
Date 20-11-2020
आज पॉजिटिव-- 41
-------
आज ठीक/डिस्चार्ज -49
टोटल डिस्चार्ज- 6081
टोटल एक्टिव केस- 333
दिल्ली के प्रदूषण से बचने के लिए सोनिया गांधी गोवा पहुंची
नई दिल्ली। दिल्ली के प्रदूषण से प्रभावित कांग्रेस पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी चिकित्सक की सलाह पर अपने बेटे राहुल गांधी के साथ गोवा गई हैं। डॉक्टरों ने उन्हें दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के चलते दिल्ली से दूर रहने की सलाह दी थी।
सोनिया गांधी काफी समय से सीने से संबंधित बीमारी से परेशान हैं। दिल्ली में प्रदूषण खतरनाक स्थिति में पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें दिल्ली की प्रदूषित हवा से दूर रहने की सलाह दी थी। इसी सलाह के बाद वह कुछ दिनों के लिए गोवा में रहेंगी। उनके साथ उनके बेटे राहुल गांधी भी गोवा गए हैं। अगस्त के महीने में सोनिया गांधी अस्पताल में भर्ती भी थीं। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद वह डॉक्टरों की निगरानी में थीं। उनके सीने में लगातार संक्रमण के बने रहने से डॉक्टर काफी चिंतित थे। इसी वजह से उन्होंने सोनिया को दिल्ली के प्रदूषण से दूर रहने को कहा था। दिल्ली में वायु प्रदूषण की मौजूदा स्थिति उनके स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक है।
दुष्कर्म के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया
मुजफ्फरनगर। क्रांति सेना के कार्यकर्ताओं ने जिला प्रभारी शरद कपूर व नगर अध्यक्ष लोकेश सैनी के नेतृत्व में थाना भोपा क्षेत्र के अंतर्गत 2 माह पूर्व गांव नन्हेडी में एक दलित युवती के साथ दूसरे समुदाय के दबंग युवकों ने सामूहिक बलात्कार किया। जिसके 164 के बयान होने के बाद भी अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई एवं पीड़ित युवती की मां भी 6 महीने से लापता है जिसका आरोप भी इन बलात्कारियों पर ही है। मगर पुलिस की सांठगांठ व भ्रष्ट नीति के कारण अभी तक कोई भी गिरफ्तारी ने होने व मां की बरामदगी को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रदर्शन करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एक ज्ञापन एसपी सिटी एसपी देहात को दिया।
जिला प्रभारी शरद कपूर ने कहा भाजपा सरकार बहन बेटियों की सुरक्षा को लेकर बड़े-बड़े दावे करती है मगर धरातल पर लोकल प्रशासन शासन के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। वहीं नगर अध्यक्ष लोकेश सैनी ने कहा दलितों के हितों की बात करने वाले व मोमबत्ती गैंग अब दिखाई नहीं देंगे। क्योंकि बलात्कारी एक विशेष समुदाय के जो हैं ऐसे लोगों को इस तरह की गंदी राजनीति बंद कर हिंदुत्व व बहन बेटियों की रक्षा के लिए काम करना की आवश्यकता है।
इस दौरान जिला महासचिव देवेंद्र चौहान, जिला अध्यक्ष व्यापार प्रकोष्ठ आनंद प्रकाश गोयल, जिला उपाध्यक्ष अरविंद प्रजापति, जिला सचिव संजय गोयल, प्रवीण शर्मा , सचिन प्रजापति , नगर महासचिव आशीष मिश्रा, अखिलेश पुरी , नगर उपाध्यक्ष बसंत कश्यप, नगर संगठन मंत्री जॉनी पंडित, नगर मीडिया प्रभारी प्रदीप कोरी, क्षेत्र अध्यक्ष भवन मिश्रा, नगर सचिव अमित कश्यप , कार्यालय प्रभारी शैलेंद्र शर्मा, रविंद्र सैनी, अरविंद त्यागी, शंकर पासी, शिव कुमार चौधरी, एडवोकेट दीपक धीमान , एडवोकेट रामवीर सिंह, मोनू कुमार, शिवम कुमार व टीटू आदि मौजूद थे।
कार्तिक पूर्णिमा के लिए गढ़मुक्तेश्वर में 6 दिन के लॉक डाउन की घोषणा
हापुड़ l गंगा स्नान के चलते हापुड़ जिले के गढ़मुक्तेश्वर में 25 से 30 नवम्बर तक लॉकडाउन का आदेश जारी किया गया है। यहां केवल शादी के लिए आने वाले वाहनों को छूट दी जाएगी। गढ़मुक्तेश्वर में कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान के लिए हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु जुटते हैं। ऐसे में इस बार कोरोना की वजह से यहां भारी भीड़ ना जुट जाए इसलिए स्थानीय प्रशासन ने यह फैसला लिया है।
वेस्ट यूपी के मेरठ, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, जैसे जिलों में श्रद्धालुओं को रोकने के लिए पत्र भेजा गया है। वहीं मेरठ, बुलंदशहर, नोएडा और गाजियाबाद की सीमा पर बेरिकेडिंग की जा रही है, जिससे भारी संख्या में श्रद्धालु ना आ पाए। वहीं आसपास के जिलों को पत्र भेजने के बाद प्रशासन अन्य राज्यों को भी लेटर भेजने की तैयारी में है। इससे पहले गंगा स्थान पर लगने वाले मेला को स्थगित किया जा चुका है। इसके बाद से पूरे हापुड़ जिले में धारा 144 लागू कर दिया गया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक दीप दान के लिये आने वालों को मिलेगी छूट दी जा सकती है। बताया जा रहा है कि गंगा स्नान के लिए यहां विभिन्न प्रदेशों से 50 लाख लोग आते हैं । इस बार कार्तिक पूर्णिमा 30 नवंबर को है।
रेलवे स्टेशन परिसर के मंदिर को नहीं तोड़ने दिया जाएगा, नया निर्माण पहले हो:मनीष चौधरी
मुज़फ्फरनगर। रेलवे स्टेशन परिसर स्थित श्री प्राचीन पीपलेश्वर महादेव मंदिर को हटाकर कहीं दूसरी जगह स्थापित करने की बात को लेकर मुज़फ्फरनगर के कई मंदिरों के पुजारियों व पंडितों ने अर्चक पुरोहित संघ के बैनर तले समाजसेवी मनीष चौधरी के नेतृत्व में स्थानीय रेलवे स्टेशन पर अधिकारियों के सामने प्रदर्शन कर मांग की है कि जब तक मंदिर की नई बिल्डिंग व पुजारी के आवास का निर्माण नहीं होता, तब तक मंदिर नहीं तोड़ने दिया जाएगा।
मुज़फ्फरनगर स्थित रेलवे स्टेशन पर उसकी मरम्मत व चौड़ीकरण का कार्य जोरो पर चल रहा है, जिसको लेकर रेलवे प्रशासन काफ़ी दिनों से निर्माण कार्य में जुटा है। रेलवे स्टेशन परिसर स्थित श्री प्राचीन पीपलेश्वर महादेव मंदिर भी निर्माण कार्य के बीच में आ गया है, इसे तोड़कर दूसरी जगह शिफ्ट करने का निर्णय रेलवे अधिकारियों ने लिया है । इस मामले को लेकर श्रद्धालुओं में आक्रोश बना हुआ है । उनका कहना है कि मंदिर निर्माण कराकर मूर्ति स्थापित कराई जाए और पुजारी का आवास बनाया जाए, तभी वर्तमान मंदिर की बिल्डिंग को तोड़ा जाए। इस मामले को लेकर आज समाजसेवी मनीष चौधरी के नेतृत्व में दर्जनों पुजारी रेलवे स्टेशन पहुंचे और डीआरएम का घेराव करते हुए मंदिर निर्माण कराकर मूर्ति स्थापित करने के साथ-साथ पुजारी का आवास बनाने की भी मांग की है । मनीष चौधरी ने सख्त लहजे में कहा कि जब तक मंदिर की नई बिल्डिंग का निर्माण नहीं हो जाता और पुजारी का आवास बनाने के साथ ही मूर्तियां स्थापित नहीं की जाती, तब तक मंदिर की पुरानी बिल्डिंग को किसी भी हालत में तोड़ने नहीं दिया जाएगा । इस मामले को लेकर रेलवे अधिकारी ने आश्वासन दिया कि मंदिर निर्माण के लिए पहले से ज्यादा जगह दी जाएगी और निर्माण कार्य पूर्ण कराने के बाद ही पुरानी बिल्डिंग तोडी जाएगी।
इस मौके पर अर्चक पुरोहित संघ के जिला अध्यक्ष पंडित बृज बिहारी अत्री, अखिल भारत हिंदू एकता दल के जिलाध्यक्ष पंकज गुप्ता, वैश्य जागृति मंच से सुरेंद्र मित्तल, पंडित अरविंद शास्त्री, पंडित अमित शास्त्री, अवनीश चौधरी, कुणाल चौधरी लकी आदि मौजूद रहें।
राजेश्वर त्यागी और प्रमोद त्यागी ने बार अध्यक्ष पद के लिए किया नामांकन
मुजफ्फरनगर । डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन मुजफ्फरनगर के वार्षिक चुनाव हेतु अध्यक्ष पद पर पूर्व बार संघ अध्यक्ष राजेश्वर दत्त त्यागी व प्रमोद त्यागी जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी, अनिल जिंदल व कलीराम ने पैनल सहित पेश की दावेदारी। समेत तमाम अधिवक्ताओं ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए।
वर्ष 2020 -2021 की कार्यकारिणी के चुनाव हेतु दिनांक 20 नवंबर 2020 को जो नामांकन पत्र भरे गए हैं उनका विवरण निम्न प्रकार है।
🌹 अध्यक्ष एक पद के लिए।
1 श्री अनिल जिंदल
2 श्री कलीराम जी
3 श्री प्रमोद त्यागी
4 श्री राजेश्वर दत्त त्यागी
5 श्री रणवीर सिंह.
🌹 वरिष्ठ उपाध्यक्ष एक पद हेतु ।
1 श्री देवेंद्र कुमार कैल
2 श्री लक्ष्मी नारायण शर्मा
3 श्री रफीउल्लाह खां
4 श्री योगेंद्र कुमार सहरावत
🌹उपाध्यक्ष 10 वर्ष 2 पद हेतु ।
1 श्री देवेंद्र कुमार राठी
2 श्री धर्म सिंह
3 श्री राधेश्याम त्यागी
4 राजेश कुमारी श्रीमती
5 संतोष
6 सुक्रमपाल सिंह
🌹उपाध्यक्ष 8 वर्ष पद 2
1 अमित कुमार सैनी
2 श्री आरिफ राणा
3 श्री मोहम्मद अथहर
4 श्री नगेन्द्र सिंह तोमर
5 श्री राहुल शर्मा
6 श्री शिराज हुसैन रिजवी।
🌹महासचिव एक पद हेतु।
1 श्री अरुण कुमार शर्मा
2 श्री चंद्रपाल सिंह सिरोही
3 श्री गुलबीर सिंह वर्मा
4 श्री इनाम इलाही त्यागी
5 श्री संजीव कुमार
🌹सह सचिव पद 3
1 श्री अब्दुल हक
2 श्री मो.मोहतसिब सनी
3 श्री मो. मोहतसिब
4 श्री पंकज कुमार ग्रेड
5 श्री पंकज गौतम
6 श्री पंकज कुमार शर्मा
7 श्री राम धन सिंह
8 श्री रोहित गुप्ता
9 श्री सैय्यद नुसरत अब्बास
10 सोनिया संगल
11 श्री उदय वीर सिंह ने नामांकन किया है।
🌹कोषाध्यक्ष एक पद हेतु।
1 श्री आशुतोष भूषण शर्मा
2 श्री पवन कुमार राणा
3 रेणु शर्मा
ने नामांकन किया है।
प्रमोद त्यागी गुट में महासचिव पद हेतु गुलबीर सिंह एवं समस्त कार्यकारिणी के अन्य पदों हेतु नामांकन दाखिल किया गया। नामांकन के दौरान ग्रुप के संयोजक बाबू भंवर सिंह, संदीप त्यागी, नरेश त्यागी, राजपाल चाहल, ओमपाल सिंह गोयला, सोराज मालिक, यशपाल सिंह राठौर, शिवम त्यागी , जितेंद्र सिंह, विवेक त्यागी एड, जिला कोषाध्यक्ष सपा सचिन अग्रवाल आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।
करिश्मा अरोरा बनी शहर में एक दिन की कोतवाल
मुजफ्फरनगर । पिछले वर्ष सीबीएसई में इंटर में देश मेें सर्वाेच्च स्थान पाने वाले करिश्मा अरोरा को आज शहर कोतवाली में एक दिन के कोतवाल का जिम्मा सौंपाएसएसपी अभिषेक यादव ने करिश्मा कपूर को 1 दिन का थाना प्रभारी बनाने का अवसर दिया। कोतवाली का प्रभार मिलने पर करिश्मा अरोरा ने थाना शहर कोतवाली का निरीक्षण किया वही माल खाना, मुंशी कार्यालय, लॉकअप व मैश का किया निरीक्षण वई कोतवाली मैं तैनात पुलिस कर्मचारियों से की बातचीत एसपी सिटी सतपाल अंतिल ने शहर कोतवाली में बुके देकर करिश्मा अरोरा का स्वागत किया। करिश्मा अरोरा ने भारी पुलिस फोर्स के साथ शिव चौक से भगत सिंह रोड तक का किया फ्लैग मार्च रामकुमार सुनार के यहां शोरूम में जाकर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा। शिव चौक पर चेकिंग पॉइंट का भी लिया जायजा और थाना कोतवाली इंचार्ज अनिल कपरवांन से पूरी जानकारी ली। करिश्मा अरोरा ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया की मुझे आज बड़ी खुशी हो रही है की मुजे आज 1 दिन का कोतवाली प्रभारी बनाया गया है और कहा कि मैं आज बड़ी खुश हूं थाना शहर कोतवाली का 1 दिन का प्रभारी बनकर इसका श्रेय में अपने पेरेंट्स और स्कूल टीचर को देना चाहती हूं कि जो मुझे यह सम्मान आज मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा दिया गया है। करिश्मा अरोरा भविष्य में अपनी हॉबीज कत्थक नृत्य और साइकोलॉजी के साथ डॉक्टरेट करना चाहती है करिश्मा अरोरा ने कहा कि मुजफ्फरनगर पुलिस का आज का व्यवहार देखकर मुझे बड़ी खुशी हुई है। मुजफ्फरनगर पुलिस थाना शहर कोतवाली पुलिस का व्यवहार बहुत ही अच्छा है और सभी लोगों ने बहुत मान सम्मान दिया है। करिश्मा अरोरा ने एसपी सिटी सतपाल अंतिल की भी जमकर तारीफ की वही फ्लैग मार्च में करिश्मा अरोरा के साथ भारी पुलिस फोर्स के साथ इंस्पेक्टर अनिल कपरवांन मौजूद रहे। इससे पहले भी जनपद मुजफ्फरनगर के थाना नई मंडी की 1 दिन की प्रभारी पत्रकार आरिफ थानवी की बहन रही थी।
गया। इस दौरान कोतवाल बनी करिश्मा अरोरा का सिटी सतपाल अंतिल ने बुके देकर स्वागत किया।
चोरी की बाइक समेत एक गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर l शिव चौक के निकट वाहन चेकिंग के दौरान ट्रैफिक पुलिस के सिपाहियों द्वारा बाइक चोर बाइक सहित पकड़ा गया l
मिली जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र के शिव चौक के निकट हनुमान मंदिर के पास तीतावी निवासी जुनेद पुत्र अली हसन चोरी की बाइक से शहर आया हुआ था l ट्रैफिक पुलिस के सिपाही कुलदीप कुमार द्वारा उसको रुकने के लिए कहा तो वह बाइक तेजी से लेकर भागने लगा आगे खड़े होमगार्डों ने उसे दबोच लिया जानकारी करने पर पता लगा कि बाइक चोरी की है
कपिल शर्मा के शो में दिखेगा मुजफ्फरनगर के छोरे का धमाल
मुजफ्फरनगर। एण्ड टीवी के शो ‘वॉयस आफ इण्डिया’ के फाइनल में पहुंचकर अपनी पहचान बनाने वाला जनपद का छोरा दानिश अब इंडियन आइडल में दिखाई देखा। दानिश इस शो में टॉप 14 में जगह बनाने में कामयाब हुआ है। इस शो के परमोशन के लिए दानिश अपनी टीम के साथ कलर्स पर आने वाले शो ‘कॉमेडी नाइट विद कपिल शर्मा’ 21 नवम्बर को धमाल करता नजर आयेगा। इस शो में दर्शकों की मांग पर दानिश ने अपनी मधुर आवाज में गाना सुनाकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया है।
मुजफ्फरनगर के शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला लद्दावाला में रहने वाले दानिश को बचपन से ही गायकी का शोक था। दानिश के परिवार में भी गायकी को काफी पंसद किया जाता था, जिसके चलते उसे परिवार से काफी प्रोत्साहन मिला और गायकी के सुर सीखने के बाद उसने कुछ करने की ठानी। दानिश ने वर्ष 2016 में पंजाबी चैनल पीटीसी पंजाबी पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रम वॉयस आफ पंजाब के लिए आॅडिशन दिया और अपनी दमदार प्रस्तुति की बदौलत दानिश ने शो के जजों के दिलों में अपनी जगह बना ली और एक के बाद एक पायदान पार करते हुए वह शो के फाइनल तक पहुंचा। इसके बाद वर्ष 2017 में दाशिन ने एण्ड टीवी पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रम ‘वॉयस आफ इण्डिया’के लिए अपना आॅडिशन दिया और यहां पर दानिश की आवाज का जादू दर्शकों के सिर चढ़कर बोला। दानिश ने यहां भी अपनी मजबूत गायकी की बदौलत न केवल जजों के दिलों में जगह बनाई, बल्कि आॅडियन्स का भी मन जीता और इस शो में भी वह फाइनलिस्ट बना। वॉयस आफ इण्डिया के बाद दानिश ने फिर मुडकर नहीं देखा और अनेकों स्टेज शो पर अपनी प्रस्तुति देने के साथ ही उसने एक एलबम ‘वी इंडियन’ बनाई, जिसे टी सीरीज ने लांच किया। 2019 में दानिश ने सपना चैधरी के साथ ‘मेरी जान’ गाना किया। इसके बाद एलबम ‘सजना तेरे बिना’ बनाई और अभी हाल ही में दुबई में ‘या हबीबी’ एलबम की शूटिंग की है, जो शीघ्र ही लांच होगी। अब दानिश जीटीवी के मशहूर शो इंडियन आइडल के टॉप 14 में जगह बनाने में कामयाब रहा है। यह शो 28 नवम्बर से जीटीवी पर प्रसारित होगा। इस शो के परमोशन के लिए दानिशन अपनी टीम के साथ कलर्स चैनल के शो ‘कॉमेडी नाईट विद कपिल शर्मा’में पहुंचा था, जहां पर उसके साथ शो के जज हिमेश रेशमिया, विशाल डरवानी, शो के होस्ट आदित्य नारायण भी थे। इस शो में दानिश ने दर्शकों की मांग पर रमता जोगी गाना सुनाया, जिसे सुनकर शो के मेहमान व दर्शक मंत्रमुग्ध हो गये। यह शो 21 नवम्बर को प्रसारित किया जायेगा, जिसमें दानिश अपनी टीम के साथ मस्ती करता हुआ नजर आयेगा।
कोरोना ने दिल्ली में बनवा दी दाह संस्कार की वेटिंग लिस्ट
नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना के खतरनाक रूप लेने और मौतों का ग्राफ बढ़ने के कारण शवों को जलाने के लिए 3 से 4 घंटे इंतजार करना पड़ रहा है। निगमबोध घाट पर अंतिम संस्कार कराने पहुंचे लोगों को काफी इंतजार करना पड़ रहा है। गुरुवार को एक शख्स ने बताया कि वह 10 बजे निगमबोध घाट पर पहुंचे थे, लेकिन यहां आने पर पता चला कि पहले से 5 एंबुलेंस यहां पर मौजूद हैं। एक व्यक्ति ने बताया कि उन्हें दोपहर 3 बजे का वेटिंग नंबर दिया गया।
निगमबोध घाट पर बढ़ती शवों की संख्या पर मेयर जय प्रकाश ने कहा कि घाट पर शवों को जलाने के लिए 104 प्लेटफार्म हैं, इनमें से 50 कोविड के लिए रिजर्व हैं । कोविड के लिए यहां पर सीएनजी के प्लेटफार्म हैं। अब कोरोना से होने वाली मौत के बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए 16 वुडेन प्लेफॉर्म लिए गए हैं।
सडकों पर बिखरे नोट तो मच गई लूट
गोरखपुर। सडक पर बिखरे नोटों की लूट के लिए लोगों में होड मच गई।
हुआ यूं कि बैक में पैसा जमा करने के लिए व्यापारी का मुनीम ऑटो से गोरखनाथ इलाके में जा रहा था। मुनीम ने पॉलीथिन के थैले में 1,83,000 रुपये रखे थे। जिसमें से 1 लाख 26,000 अचानक से मुनीम की लापरवाही से सड़क पर गिर गए। बाकी का 57000 हजार उसके थैले में रह गया। सड़क पर बिखरे पैसों को जनता द्वारा लूटता देख मुनीम ने अपना थैला चेक किया तो उसे अपनी गलती का एहसास हुआ लेकिन तब तक 84 हजार रूपये सडकों पर बिखर चुके थे। हालांकि बाद में शिकायत पर 42 हजार रूपये की बरामदगी पुलिस ने की है। गोरखनाथ थाना प्रभारी रामाज्ञा सिंह के अनुसार गुलरिहा थाना के महाराजगंज बाजार के एक व्यापारी का मुनीम बैंक में पैसा जमा करने आया था। ऑटो में बैठने के दौरान अचानक से उसके पास रखे पैसे गिरकर सड़क पर बिखर गए। पैसों को लूटने की लोगों में होड़ मच गई।
लेखपाल भर्ती में ढील पर मिली लताड
लखनऊ । प्रदेश के चार मंडलों आगरा, सहारनपुर, मेरठ और बरेली के मंडलायुक्तों को लेखपालों के खाली पदों पर भर्ती में लापरवाही पर लताड के साथ राजस्व परिषद के अध्यक्ष दीपक त्रिवेदी ने उन्हें दो दिन में अपने हस्ताक्षर से लेखपाल के खाली पदों पर भर्ती संबंधी प्रस्ताव उपलब्ध कराने को कहा है।
राजस्व परिषद के अध्यक्ष ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा के दौरान मंडलायुक्तों को निर्देश दिया है कि लेखपाल भर्ती के लिए आरक्षण के संबंध में समय-समय पर जारी अधिनियमों व नियमों के आधार पर स्वयं परीक्षण करते हुए खाली पदों का ब्योरा एकत्र कराएंगे। इसके आधार पर तीन सालों वर्ष 2017-18, 2018-19 और 2019-20 तक के रिक्त पदों का त्रुटिरहित प्रस्ताव दो दिनों के अंदर उपलब्ध कराएंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विभागाध्यक्षों को निर्देश दिया है कि रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया छह माह में अभियान चलाकर पूरी की जाएगी। इसके आधार पर विभागों को संबंधित भर्ती बोर्ड या आयोग को खाली पदों पर भर्ती संबंधी प्रस्ताव भेजना है।
प्रतापगढ़ में बोलेरो ट्रक से टकराई, 14 बारातियों की मौत
प्रतापगढ़ l
बारातियों से भरी बोलेरो खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में पुरुष, महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। सूचना मिलते ही एसपी अनुराग आर्य मौके पर पहुंचे। घटना रात करीब 2 बजे की बताई जा रही है। कुंडा थाना क्षेत्र के जिगरापुर चौसा से गुरुवार रात नवाबगंज के शेखवापुर में बारात गई थी। रात में करीब 2 बजे कई बाराती बोलेरो से लौट रहे थे। मानिकपुर थाना क्षेत्र के देशराज के इनारा के पास बोलेरो सड़क पर खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में बोलेरो सवार 14 लोगों की मौत हो गई। मरनेवालों में 5 बच्चे बताये जा रहे हैं।पुलिस ने शवों को कब्जे में लिया है।
आज का पंचांग एवँ राशिफल 20 नवम्बर 2020
🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞
⛅ *दिनांक 20 नवम्बर 2020
*
⛅ *दिन - शुक्रवार*
⛅ *विक्रम संवत - 2077*
⛅ *शक संवत - 1942*
⛅ *अयन - दक्षिणायन*
⛅ *ऋतु - हेमंत*
⛅ *मास - कार्तिक*
⛅ *पक्ष - शुक्ल*
⛅ *तिथि - षष्ठी रात्रि 09:29 तक तत्पश्चात सप्तमी*
⛅ *नक्षत्र - उत्तराषाढा सुबह 09:23 तक तत्पश्चात श्रवण*
⛅ *योग - गण्ड सुबह 08:03 तक तत्पश्चात वृद्धि*
⛅ *राहुकाल - सुबह 11:01 से दोपहर 12:24 तक*
⛅ *सूर्योदय - 06:53*
⛅ *सूर्यास्त - 17:54*
⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*
⛅ *व्रत पर्व विवरण -
💥 *विशेष - षष्ठी को नीम की पत्ती, फल या दातुन मुँह में डालने से नीच योनियों की प्राप्ति होती है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞बिगड़े या रुके काम बनाएं : कोई काम न बन रहा हो तो 19 शनिवार तक आप पीपल के पेड़ में धागा लपेटें और तिल के तेल का ही दीया जलाएं। इस दीये में 11 दाने काली उड़द के जरूर रखें।
रविवार को छोड़कर हर दिन तुलसी के पौधे में जल चढ़ाएं और सूर्य भगवान को अर्घ्य देकर ही काम के लिए बाहर निकलें, सारे काम बनेंगे।
🌷 *धन-सम्पत्ति के लिए क्या करें* 🌷
🙏🏻 *घर के अंदर, लक्ष्मी जी बैठी हों ऐसा फोटो रखना चाहिए और दुकान के अंदर, लक्ष्मी जी खड़ी हों ऐसा फोटो रखना चाहिए।*
🙏🏻 *ईशान कोण में तुलसी का पौधा लगाने से तथा पूजा के स्थान पर गंगाजल रखने से घर में लक्ष्मी की वृद्धि होती है।*
🙏🏻 *नौकरी-धंधे के लिए जाते हों और सफलता नहीं मिल पाती हो तो इक्कीस बार 'श्रीमद् भगवद् गीता' का अंतिम श्लोक बोलकर फिर घर से निकलें तो सफलता मिलेगी। श्लोकः*
🌷 *यत्र योगेश्वरः कृष्णो यत्र पार्थो धनुर्धरः।*
*तत्र श्रीर्विजयो भूतिर्ध्रुवा नीतिर्मतिर्मम।।*
🙏🏻 *पीपल के पेड़ में शनिवार और मंगलवार को दूध, पानी और गुड़ मिलाकर चढ़ायें और प्रार्थना करें कि 'भगवान! आपने गीता में कहा है 'वृक्षों मे पीपल मैं हूँ।' तो हमने आपके चरणों में अर्घ्य अर्पण किया है, इसे स्वीकार करें और मेरी नौकरी धंधे की जो समस्या है वह दूर हो जाय।'*
🙏🏻 *श्रीहरि.... श्रीहरि... श्रीहरि – ऐसा थोड़ी देर जप करें। तीन बार जपने से एक मंत्र हुआ। उत्तराभिमुख होकर इस मंत्र की 1-2 माला शांतिपूर्वक करें और चलते-फिरते भी इसका जप करें तो विशेष लाभ होगा और रोजी रोटी के साथ ही शांति, भक्ति और आनंद भी बढ़ेगा। बस, अपने-आप समस्या हल हो जायेगी।*
🙏🏻 *लक्ष्मी चाहने वाला मनुष्य भोजन और दूध को बिना ढके न रखे।*
🌞 ~ *हिन्दू पंचांग* ~ 🌞
🌷 *वास्तु शास्त्र* 🌷
🏡 *ऐसी चीजें न रखें पर्स में*
*देखने में आता है कि कुछ लोग पर्स में बहुत सी ऐसी चीजें रख लेते हैं, जिनका कोई उपयोग नहीं होता और लंबे समय तक पर्स में रखे रहने से उनमें नकारात्मक प्रभाव बढ़ जाता है। इसलिए जो भी कागजात या अन्य कोई चीज जो गैरजरूरी हो, उसे तुरंत अपने पर्स से निकाल दें।*
🏡 *पर्स में कभी भी कोई अश्लील चित्र या अन्य अश्लील सामग्री भी नहीं रखना चाहिए, क्योंकि ऐसा करने से पर्स की बरकत खत्म हो जाती है और जीवन में नकारात्मकता बढ़ने लगती है।*
🌞 ~ *हिन्दू पंचांग* ~ 🌞
🌷 *हृष्ट - पुष्ट शरीर* 🌷
🍚 *जौ को पानी में भिगोकर, कूट के, छिलकारहित कर उसे दूध में खीर की भांति पकाकर सेवन करने से शरीर हृष्ट-पुष्ट और मोटापा कम होता है l*
🙏🏻💐🙏🏻
पंचक
21 नवंबर
रात्रि 10.24 से 26 नवंबर रात्रि 9.20 बजे तक
19 दिसंबर
प्रातः 7.16 से 23 दिसंबर तड़के 4.32 बजे तक
नवंबर 2020
20 शुक्रवार छठ पूजा
25 बुधवार देवुत्थान एकादशी
27 शुक्रवार प्रदोष व्रत (शुक्ल)
30 सोमवार कार्तिक पूर्णिमा व्रत
दिसंबर 2020 त्यौहार
3 गुरुवार संकष्टी चतुर्थी
11 शुक्रवार उत्पन्ना एकादशी
12 शनिवार प्रदोष व्रत (कृष्ण)
13 रविवार मासिक शिवरात्रि
14 सोमवार मार्गशीर्ष अमावस्या
15 मंगलवार धनु संक्रांति
25 शुक्रवार मोक्षदा एकादशी
27 रविवार प्रदोष व्रत (शुक्ल)
30 बुधवार मार्गशीर्ष पूर्णिमा व्रत
मेष
आज का दिन आपके लिए बढ़िया रहेगा। आप अपने काम में आज पूरा मन लगाकर मेहनत करेंगे। आज आपको अपने कार्यक्षेत्र में ट्रांसफर होने की सूचना मिल सकती है। काम में आपका प्रदर्शन अच्छा रहेगा। आर्थिक तौर पर बहुत से अच्छे नतीजे मिलेंगे। पारिवारिक जीवन के दृष्टिकोण से दिन अच्छा रहने वाला है। माता-पिता का सहयोग भी मिलेगा और उनका स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा। अपनी किसी रुचि को आगे बढ़ाएंगे। प्रेम जीवन में प्रिय का साथ मिलेगा और वे आपसे आज बड़ी अच्छी-अच्छी बातें करेंगे। शादीशुदा लोग अपने गृहस्थ जीवन में खुश नजर आएंगे और जीवन साथी के साथ संतान के लिए कुछ खरीद सकते हैं।
वृष
आज आपको भाग्य का साथ मिलेगा, जिसकी वजह से आज का दिन आपके लिए बढ़िया रहेगा। आज आपके अटके हुए और बिगड़े हुए काम भी बनने लगेंगे। धन प्राप्ति से मन प्रफुल्लित रहेगा। पारिवारिक जीवन में हर्ष और उल्लास का वातावरण रहेगा। परिवार में खुशियां आएंगी। धन प्राप्ति होगी। दांपत्य जीवन में तनाव हो सकता है। जीवन साथी आपके परिवार वालों को बुरा भला कह सकता है। व्यापार के सिलसिले में जबरदस्त लाभ के योग बन रहे हैं। धार्मिक आचरण करेंगे और उससे संबंधित खर्च भी करेंगे। प्रेम जीवन के लिए दिन कमजोर रहेगा, इसलिए प्रिय से कोई भी झगड़ा ना करें।
मिथुन
आज का दिन ज्यादा अनुकूल नहीं है। आपको अपनी सेहत का भी ध्यान रखना होगा क्योंकि आप बीमार पड़ सकते हैं और मानसिक रूप से भी आप तनावपूर्ण स्थितियों में रहेंगे। आपकी निर्णय लेने की शक्ति प्रभावित होगी। दांपत्य जीवन में अच्छे नतीजे मिलेंगे। आपका जीवनसाथी धार्मिक आचरण करेगा और परिवार में कोई पूजा पाठ हो सकता है। दांपत्य जीवन जी रहे लोगों को आज अपने ससुराल पक्ष से आज मिलने से बचना चाहिए, क्योंकि झगड़ा हो सकता है और उनके परिवार में किसी का स्वास्थ्य भी पीड़ित हो सकता है। प्रेम जीवन जी रहे लोगों के लिए दिन काफी अनुकूल रहेगा। आप अपने विरोधियों पर भारी पड़ेंगे। नौकरी के सिलसिले में दिन आपके पक्ष में रहेगा।
कर्क
आज का दिन आपके लिए बहुत अच्छा हो साबित हो सकता है। बिज़नस में आज आपको बहुत फायदा मिलेगा। जीवनसाथी का स्वास्थ्य पीड़ित हो सकता है, लेकिन आपका रिश्ता बेहतर तरीके से चलेगा। एक दूसरे के प्रति समझदारी बढ़ेगी। यदि जीवन साथी से कोई गलती हुई है, तो आज उन्हें अपनी गलती का एहसास होगा। उसके लिए वे आपसे क्षमा मांग सकते हैं। आप भी उनकी बात समझेंगे। प्रेम जीवन के लिए दिन सामान्य रहने वाला है। स्वास्थ्य के प्रति थोड़ा ध्यान देना आपके लिए अच्छा होगा। पारिवारिक जीवन सामान्य गति से चलेगा। खर्चों में बढ़ोतरी होगी, लेकिन आपके घर से जरूरत की चीजों पर ही होंगे।
सिंह
आज मानसिक तनाव हावी रहेगा और थोड़ी शारीरिक समस्याएं परेशान कर सकती हैं, जिसकी वजह से दिनमान सामान्य रहेगा। जोड़ों में दर्द या एसिडिटी की समस्या आपको परेशान कर सकती है। किसी बहुत पुरानी बात को लेकर आपका काफी खर्चा भी हो सकता है। आज किसी भी विवाद में पड़ने से आपको बचना चाहिए। दांपत्य जीवन में आज का दिन बेहतर रहेगा और जीवनसाथी से आपका प्रेम बढ़ेगा। प्रेम जीवन की बात करें, तो अपने प्रिय से आप किसी धार्मिक दृष्टिकोण पर विचार विमर्श करेंगे। इससे आप दोनों को एक दूसरे को बेहतर तरीके से समझने का मौका मिलेगा। नौकरी के सिलसिले में किए गए प्रयास सफल रहेंगे और आज सोच समझकर निवेश करे और किसी के कहने में आकर अपना पैसा कहीं ना लगाएं।
कन्या
आज का दिन मध्यम रहेगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोग आज उतार चढ़ाव देखेंगे। आप और आपके प्रिय के बीच हुई झड़प हो सकती है, जिसके बाद आप अपनी गलती स्वीकार कर सकते है और संबंध बेहतर हो जाएंगे। दांपत्य जीवन जी रहे लोगों को अच्छे परिणाम मिलेंगे। जीवनसाथी अपनी जिम्मेदारियों को अच्छा से निभाएगा और आपका विवाह बंधन मजबूत होगा। जहां तक बात आपके काम की है, तो काम के सिलसिले में आज आप थोड़े कमजोर पड़ सकते हैं। आपको ऐसा महसूस हो सकता है कि आप के काम करने के लिए जगह सही नहीं है। इसलिए आप नौकरी बदलने का विचार कर सकते हैं। बिजनेस कर रहे लोगों को फायदा मिलेगा, लेकिन ट्रैवलिंग के लिए दिन अच्छा नहीं है।
तुला
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहेगा। पारिवारिक जीवन में कोई नई बात आपके सामने आएगी या किसी सदस्य का स्वास्थ्य बिगड़ने से आप चिंतित रहेंगे। इसका असर आपके काम पर भी पड़ेगा, लेकिन फिर भी आप अपने मनोबल के कारण अपने काम को सही अंजाम तक पहुंचा पाएंगे। बिना सोचे विचारे बात करने से आपको परेशानी हो सकती हैं। प्रेम जीवन जी रहे लोगों के लिए दिन अनुकूल रहेगा। उनका परिवार उनके प्रति प्रेम प्रदर्शित करेगा, जो लोग दांपत्य जीवन जी रहे हैं, उनके लिए भी दिन अनुकूल है, जीवन साथी के साथ किसी तीर्थ यात्रा पर जाने की प्लानिंग हो सकती है। घर का वातावरण अच्छा रहेगा।
वृश्चिक
आज का दिन कुछ हद तक अनुकूल रहेगा। ट्रैवलिंग करने के लिए बेहद अच्छा दिन है। उससे आपको बेनिफिट भी मिल सकते हैं। आपको आज कुछ नए लोगों से मिलने का मौका मिलेगा और कुछ पुराने मित्रों से भी भेंट हो सकती है। परिवार का वातावरण काफी खूबसूरत रहेगा और परिवार में सुख शांति रहेगी। आपका स्वास्थ्य मजबूत होगा और आप स्वयं में ऊर्जा का अनुभव करेंगे। धन प्राप्ति के उद्देश्य से दिनमान अनुकूल रहेगा। भाग्य आपको कर्म करने के लिए प्रेरित करेगा। आज आप जितने प्रयास करेंगे, उसका आपको लाभ मिलेगा। अपने कार्यस्थल पर आपको अच्छे अनुभव होंगे और उसकी वजह से आप अपने काम को पसंद करेंगे। दांपत्य जीवन में थोड़ी तनाव की स्थिति बन सकती है, जो लोग प्रेम जीवन जी रहे हैं, उनके लिए दिन प्यार में रोमांटिक होकर खुशी से दिन बिताने की ओर संकेत दे रहा है।
धनु
आज का दिन मान आपके लिए अनुकूल रहेगा। आप जिस मानसिक दबाव को स्वयं पर महसूस कर रहे थे। आज उससे आपको मुक्ति मिल सकती है। कुछ नया करने का विचार करेंगे, जिसके कारण आर्थिक तौर पर लाभ मिलेगा। खर्चे बने रहेंगे, फिर भी आर्थिक रूप से आप मजबूती अनुभव करेंगे। काम के सिलसिले में आज काफी अच्छे नतीजे हासिल होंगे। आपको शासन का सहयोग मिलेगा और राज्य पक्ष से लाभ होगा। परिवार का वातावरण अच्छा रहेगा। रिश्तो में अनुकूलता रहेगी। जमीन जायदाद से जुड़े मामलों में लाभ हो सकता है। प्रेम जीवन जी रहे लोगों के लिए दिन बढ़िया रहेगा। अपने प्रिय के साथ कहीं घूमने जा सकते हैं।
मकर
आज का दिन आप काफी हल्का महसूस करेंगे, खर्चों का बोझ कम होगा, जिससे आपको राहत मिलेगी। आपकी इनकम भी बढ़ेगी और खर्चे कम होंगे। आर्थिक तौर पर आप मजबूत बनेंगे। आपके अंदर गजब का आत्मविश्वास देखने को मिलेगा। आप हर काम को बेहतर तरीके से अंजाम दे पाएंगे। संपत्ति में बढ़ोतरी होने की संभावना है। भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। प्रेम जीवन में कुछ लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है, जो लोग दांपत्य जीवन जी रहे हैं, उन्हें आज अच्छे नतीजे प्राप्त होंगे। जीवनसाथी से भविष्य के किसी खास मुद्दे पर चर्चा कर सकते हैं। परिवार में आपसी प्रेम बढ़ेगा।
कुंभ
आज आप अंदर से खुश नजर आएंगे और अपने चारों तरफ सब को खुश रखने की कोशिश करेंगे, जिससे आज लोग आपके प्रति आकर्षित होंगे। इस कारण से आज आपको ताजगी महसूस होगी। काम के सिलसिले में आज का दिन आपके पक्ष में रहेगा और आप मजबूती से अपना काम करेंगे। आपके बॉस से भी आप की स्थिति सुधरेगी। आप किसी लंबी यात्रा या विदेश जाने की प्लानिंग कर सकते हैं। आर्थिक तौर पर दिन थोड़ा सा कमजोर हो सकता है क्योंकि आप के खर्चों में अचानक से बढ़ोतरी हो सकती है। प्रेम जीवन में दिन अनुकूलता वाला रहेगा और आप अपने प्रिय को शादी के लिए प्रपोज कर सकते हैं। शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन आज खुशनुमा रहेगा।
मीन
आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा। आज आपको कहीं तरफ से लाभ हो सकता है क्योंकि भाग्य भी आपके पक्ष में रहेगा। इस वजह से कार्य में सफलता मिलेगी और आपको हर्ष होगा। दांपत्य जीवन में सुकून भरे पल मिलेंगे और जीवन साथी के साथ किसी पार्टी में जाएंगे। अपने खास दोस्तों से मुलाकात होगी। प्रेम जीवन जी रहे लोगों के लिए भी दिन अच्छा रहेगा। आप अपने प्रिय से अपने मन की बात करेंगे। परिवार के बड़ों का स्वास्थ्य कुछ कमजोर रहने की ओर इशारा कर रहा है। आपका स्वास्थ्य बेहतर बनेगा और आप नई जीवन ऊर्जा का एहसास करेंगे। काम के सिलसिले में दिन अनुकूल रहेगा। बिजनेस करते हैं, तो आज का दिन प्रॉफिट देकर जाएगा।
जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं
दिनांक 20 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 2 होगा। ग्यारह की संख्या आपस में मिलकर दो होती है इस तरह आपका मूलांक दो होगा। इस मूलांक को चंद्र ग्रह संचालित करता है। चंद्र ग्रह मन का कारक होता है। आप अत्यधिक भावुक होते हैं। आप स्वभाव से शंकालु भी होते हैं। दूसरों के दु:ख-दर्द से आप परेशान हो जाना आपकी कमजोरी है।
आप मानसिक रूप से तो स्वस्थ हैं लेकिन शारीरिक रूप से आप कमजोर हैं। चंद्र ग्रह स्त्री ग्रह माना गया है। अत: आप अत्यंत कोमल स्वभाव के हैं। आपमें अभिमान तो जरा भी नहीं होता। चंद्र के समान आपके स्वभाव में भी उतार-चढ़ाव पाया जाता है। आप अगर जल्दबाजी को त्याग दें तो आप जीवन में बहुत सफल होते हैं।
शुभ दिनांक : 2, 11, 20, 29
शुभ अंक : 2, 11, 20, 29, 56, 65, 92
शुभ वर्ष : 2027, 2029, 2036
ईष्टदेव : भगवान शिव, बटुक भैरव
शुभ रंग : सफेद, हल्का नीला, सिल्वर ग्रे
कैसा रहेगा यह वर्ष
लेखन से संबंधित मामलों में सावधानी रखना होगी। बगैर देखे किसी कागजात पर हस्ताक्षर ना करें। किसी नवीन कार्य योजनाओं की शुरुआत करने से पहले बड़ों की सलाह लें। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति ठीक-ठीक रहेगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से संभल कर चलने का वक्त होगा। पारिवारिक विवाद आपसी मेलजोल से ही सुलझाएं। दखलअंदाजी ठीक नहीं रहेगी।
Featured Post
गोगा नवमी विशेष : पंचाग एवँ राशिफल
🙏🏻हर हर महादेव 🙏🏻 🕉️ *~ वैदिक पंचांग ~* 🕉️ 🌤️ *दिनांक - 17 अगस्त 2025* 🌤️ *दिन - रविवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2082 (गुजरात-महाराष्ट्र...

-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मिर्जापुर । एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते थाना प्रभारी को रंगे हाथ पकड़ा और SO चील्ह को घसीटकर ले गई। एंटी करप्शन टीम ने आज थाना प्रभारी निरी...
-
मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह द्वारा 43 उपनिरीक्षकगण को उनके नाम के सामने अंकित स्थान/थानों पर...