रविवार, 15 नवंबर 2020

सिविल लाइन क्षेत्र के आर्य समाज रोड पर नाले में शव मिलने से सनसनी

l शहर के सबसे व्यस्ततम चौराहे महावीर चौक पर एक अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई l


मिली जानकारी के अनुसार थाना सिविल लाइन क्षेत्र के अंतर्गत महावीर चौक के निकट आर्य समाज रोड पर नाले में एक अज्ञात युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई l राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया तथा मामले की छानबीन में जुट गई  l


डीजे बजाने का विरोध करने पर युवक की हत्या


शामली। दीपावली की रात एक युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई। युवक को बचाने आए उसके फुफेरे भाई को भी चाकू मारकर घायल कर दिया गया। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपी भाईयों को हिरासत में ले लिया है।


पुलिस के मुताबिक झिंझाना थानाक्षेत्र में डीजे बजाने का विरोध करने पर युवक की चाकू गोदकर हत्या कर डाली, आरोपी ने बचाव में आए मृतक के फुफेरे भाई को भी चाकू मारकर घायल कर दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामले में आरोपी दो भाइयों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। झिंझाना थाना क्षेत्र के गांव जमालपुर निवासी हरि ओम उम्र 22 साल शनिवार देर शाम दिवाली पर घर के बाहर मोमबत्ती लगा रहा था पड़ोस में रहने वाले मोंटी और गौरव तेज आवाज में डीजे बजा रहे थे।


हरिओम ने डीजे को धीमी आवाज में बजाने को कहा। इसे लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। इसके बाद मोंटी और गौरव दोनों भाई घर से चाकू लेकर आए और हरिओम पर हमला कर दिया। बचाव में आए उसके फुफेरे भाई रूपेंद्र निवासी गांव हरसाना को भी आरोपियों ने चाकू से हमला कर घायल कर दिया। दोनों घायलों को सीएचसी ले जाया गया, जहां हरिओम को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों की तरफ से दोनों आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस ने दोनों आरोपी भाइयों को हिरासत में ले लिया है।


जिलेभर में धूमधाम से मनाया गया गोवर्धन पूजा का त्योहार

मुजफ्फरनगर l जिलेभर में आज गोवर्धन पूजा का आयोजन किया गया l


 शहर के विभिन्न मंदिरों में गोवर्धन पूजा के उपलक्ष में भगवान गोवर्धन की पूजा एवं भंडारे का आयोजन किया गया l


 नई मंडी के पटेल नगर स्थित राधा गोविंद प्राचीन मंदिर में राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल सपा नेता गौरव स्वरूप, प्रमुख समाज सेवी एवं हिंदूवादी नेता मनीष चौधरी द्वारा भगवान गोवर्धन की पूजा कर भंडारे का शुभारंभ कराया गया l गांधी नगर पुलिस चौकी दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर में भंडारे का विशाल आयोजन किया गया l सुभाष नगर स्थित संकट हरने मंदिर एवं शिव मंदिर में भंडारे का विशाल आयोजन किया गया l गांधी कॉलोनी स्थित श्री श्री गोलोक धाम मंदिर समिति द्वारा भी भगवान गोवर्धन की पूजा अर्चना की गई l


वहीं दूसरी ओर कोरोना काल के चलते विभिन्न मंदिरों में होने वाले गोवर्धन पूजन एवं भंडारे से दूरी बनाई गई l मंदिर समितियों ने कोरोना काल हवाला देते हुए मंदिरों में पूजन एवं भंडारे का आयोजन नहीं किया l


विनोबा भावे का पुण्य तिथि पर किया स्मरण


मुजफ्फरनगर। 25 साल से धरने पर बैठे मास्टर विजय सिंह ने सत्याग्रह आश्रम में विनोबा भावे जी की पुण्यतिथि पर उन्हें पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी तथा उनके द्वारा चलाए गए गरीबों के लिए चलाये गये भूआंदोलन पर चर्चा की गई। विनोबा भावे जी ने गरीब भूमिहीन मजदूरों के लिए भूदान आंदोलन चलाया था जिसमें उन्होंने लाखों बीघा जमीन गरीबों को वितरित कराई थी वे गरीब किसान मजदूरों के मसीहा थे वे भारत से गरीबी समाप्त करना चाहते थे गांधी जी के बहुत बड़े अनुयाई थे गांधीजी के कुछ शेष कार्य पूरा करने के लिए उन्होंने काफी प्रयास किया , उन्होंने पूरा जीवन गरीब मजदूरों के उत्थान के लिए काम किया। आज उनके पुण्यतिथि पर एक गोष्ठी मास्टर विजय सिंह के सत्याग्रह आश्रम पर हुई जिसमें विनोबा भावे जी के चित्र पर पुष्पा अर्जित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई मोतीलाल शर्मा ने कहा विनोबा भावे जी गरीबों में बसते थे उनका हर पल गरीबी में बीता था सनी धीमान ने कहा कि हमें गरीबी समाप्त करने के लिए विनोबा भावे जी के भूदान आंदोलन को चलाना चाहिए । इस अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज धराया गया तथा राष्ट्रगान गाया गया तथा महापुरुषों के सम्मान में नारे लगाए गए। कार्यक्रम में होती लाल शर्मा सनी धीमान रोहताश सिंह भूषण सिंह टिकू सिंह, डा बृजपाल सिंह, आचार्य सुरेंद्र सिंह, रोहतास, भूषण सिंह, रिंकू सिंह, जहीर अहमद, शहीद , सोमपाल आदि लोगों ने भाग लिया। 


भीम राजभर बसपा के नए प्रदेश अध्यक्ष होंगे


लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी मऊ के भीम राजभर को यूपी का नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है। मुनकाद अली को उत्तराखंड का स्टेट कोऑर्डिनेटर बनाया गया है। 


मायावती ने ट्वीट किया कि, यूपी में अति-पिछड़े वर्ग (ओबीसी) में राजभर समाज के पार्टी व मूवमेन्ट से जुड़े भीम राजभर, निवासी ज़िला मऊ (आज़मगढ़ मण्डल) को बी.एस.पी. उत्तर प्रदेश स्टेट यूनिट का नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।


गांधी कालोनी और कृष्णा पुरी में दो मकानों में लगी भीषण आग



मुजफ्फरनगर। दिवाली के त्योहार पर शहर भर में जहां खुशियां और पटाखों की गूंज थी, वहीं गांधी कॉलोनी और कृष्णापुरी में दो मकान मकानों में आग लगने से सारा सामान जलकर राख हो गया। माना जा रहा है कि दिवाली के पटाखों की वजह से आग लगी। बाद में फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। दिवाली के पटाखों की धूमधाम के बीच गांधी कालोनी और कृष्णा पुरी में दो मकामों में पटाखों के कारण आग लग गई। आग बुरी तरह भड़कने के कारण घर के लोगों में जैसे तैसे बाहर निकल कर जान बचाई। बाद में आसपास के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया। दमकल गाड़ियों ने वहां पहुंच कर आग पर काबू किया।गांधी कॉलोनी की गली नंबर 16 में व्यापारी नेता सरदार गुरबचन सिंह बांगा का आवास है, जहां पर दीपावली की रात पूरा परिवार घर के एक कमरे में पूजा कर रहा था, तभी तीसरी मंजिल पर बने कमरे के पर्दों में कहीं से आए पटाखे की चिंगारी से आग लग गई। देखते-देखते आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया। आग की लपटें देखकर परिजनों ने शोर मचाया, तो मोहल्ले वाले भी उधर दौड़ पड़े और आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन आग इतनी भयंकर थी की बढ़ती चली गई। सूचना मिलने पर दमकल विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और अग्निशमन अधिकारी ऋषभ पंवार के नेतृत्व में घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने से ₹। 300000 रुपये का नुकसान होना बताया जा रहा है। सरदार गुरबचन सिंह बांगा की गोल मार्केट में रेडीमेड गारमेंट की दुकान है और उन्होंने दीपावली पर काफी सामान अपने घर की तीसरी मंजिल पर बने कमरे पर भी रखा हुआ था। आग लगने से सारा सामान जल गया, जबकि पंखे, खिड़की, दरवाजे भी जल गए।


गंगोत्री धाम के कपाट बंद


देहरादून। गंगोत्री धाम के कपाट रविवार को अन्नकूट पर्व पर विधिवत पूजा अर्चना के साथ 12:15 मिनट पर शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए। इसके बाद मां गंगा की उत्सव डोली शीतकालीन पड़ाव मुखीमठ (मुखबा) के लिए रवाना हुई। डोली सोमवार को मुखबा पहुंचेगी।


जिसके बाद श्रद्धालु अब आगामी छह माह तक मुखीमठ (मुखबा) में ही मां गंगा के दर्शन कर सकेंगे। रविवार को गंगोत्री धाम के कपाट बंद होने की तैयारी सुबह 8:30 पर शुरू हुई। सर्व प्रथम उदय बेला पर मां गंगा के मुकुट को उतारा गया।


इस बीच श्रद्धालुओं ने मां के भोग मूर्ति के दर्शन किए। इसके बाद अमृत बेला, स्वाती नक्षत्र प्रीतियोग शुभ लग्न पर ठीक 12:15 पर गंगोत्री धाम के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ बंद किए गए।


इस दौरान तीर्थ पुरोहितों ने विशेष पूजा व गंगा लहरी का पाठ किया। डोली में सवार होकर गंगा की भोगमूर्ति जैसे ही मंदिर परिसर से बाहर निकली तो पूरा माहौल भक्ति रस में डूब गया।


भाजपा के पूर्व विधायक ने अंधाधुंध फायरिंग कर मनाई दिवाली


मेरठ। भाजपा के पूर्व विधायक ने सरकार और प्रशासन के निर्देशों को ताक पर रखकर अंधाधुंध हर्ष फायरिंग की। इस भाजपा नेता का नाम है गोपाल काली और ये हस्तिनापुर सीट से भाजपा के विधायक रह चुके हैं। दीपावली के मौके पर पूर्व विधायक ने लाइसेंसी दोनाली बंदूक से ताबड़तोड़ फायरिंग कर डाली। पूर्व विधायक की इस हरकत से आसपास के इलाके में दहशत फैल गई। पूर्व विधायक ने फायरिंग करते हुए का वीडियो भी अपने बेटे से बनवाया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। भाजपा नेता द्वारा हर्ष फायरिंग की जानकारी थाना हस्तिनापुर पुलिस को लगी तो पुलिस दल मौके पर पहुंचा। लेकिन पुलिसकर्मी आसपास पूछताछ कर वापस लौट आए। मामले को लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।


बता दें ​कि मेरठ में दीपावली के मौेके पर पटाखों पर बैन लगा होने का बहाना बनाकर हस्तिनापुर के पूर्व विधायक और भाजपा नेता गोपाल काली ने अपनी लाइसेंसी लाइसेंसी दोनाली बंदूक से अपने आवास के बाहर आकर ताबड़तोड़ फायरिंग की बात स्वीकार की है। इसके बाद भाजपा नेता ने फायरिंग का वीडियो फेसबुक पर भी पोस्ट किया, जो तेजी से वायरल हो गया। जानकारी मिलते ही पुलिस ने मामले ही जांच शुरू कर दी है।


खेत में वृद्ध का शव मिलने से सनसनी


मुज़फ्फरनगर। खतौली कोतवाली इलाके के पमनावली चौकी के निकट ईख के खेत मे अज्ञात वृद्ध का शव मिलने से सनसनी फैल गई। 


सीओ आशीष प्रताप सिंह व थाना प्रभारी एच एन सिंह ने मौके पर पहुंच कर घटना स्थल पर जानकारी की। मृतक की शिनाख्त के प्रयास के साथ पुलिस जांच में जुटी हुई है।


गोवर्धन पूजा : जानिए शुभ पूजा मुहूर्त और कथा


 


दिवाली की पंच पर्व श्रंखला में धनतेरस, नरक चतुर्दशी, बड़ी दिवाली के बाद चौथा त्यौहार 'गोवर्धन पूजा' है। लोग इसे 'अन्नकूट' के नाम से भी जानते हैं, इस बार गोवर्धन पूजा आज है।


 


गोवर्धन पूजा 2020


गोवर्धन पूजा पर्व तिथि - रविवार, 15 नवंबर 2020


गोवर्धन पूजा सायं काल मुहूर्त - दोपहर बाद 15:17 बजे से सायं 17:24 बजे तक


प्रतिपदा तिथि प्रारंभ - 10:36 (15 नवंबर 2020) से


प्रतिपदा तिथि समाप्त - 07:05 बजे (16 नवंबर 2020) तक


पूजा विधि


 


इस पूजा को करने के लिए गाय के गोबर से गोवर्धन पर्वत मनाया जाता है, फिर भगवान श्रीकृष्ण और गोवर्धन पर्वत को 'अन्नकूट' का भोग लगाते हैं, इस दिन गाय-बैल को स्नान कराकर उन्हें रंग लगाया जाता है और उनके गले में नई रस्सी डाली जाती है। गाय-बैलों को गुड़ और चावल मिलाकर खिलाया जाता है और उनकी आरती उतारी जाती है।


 


गोवर्धन पूजा की कथा


 


देवराज इंद्र को अभिमान हो गया था, इंद्र का घमंड तोड़ने के लिए लिए भगवान श्री कृष्ण एक लीला रची। प्रभु की इस लीला में यूं हुआ कि एक दिन उन्होंने देखा के सभी बृजवासी उत्तम पकवान बना रहे हैं और किसी पूजा की तैयारी में जुटे। श्री कृष्ण ने मां यशोदा से प्रश्न किया " मईया ये आप लोग किनकी पूजा की तैयारी कर रहे हैं" कृष्ण की बातें सुनकर मैया बोली लल्ला हम देवराज इंद्र की पूजा के लिए 'अन्नकूट' की तैयारी कर रहे हैं। लीलाधारी की लीला और माया से सभी ने इन्द्र के बदले गोवर्धन पर्वत की पूजा की। देवराज इंद्र ने इसे अपना अपमान समझा और मूसलाधार वर्षा शुरू कर दी। प्रलय के समान वर्षा देखकर सभी बृजवासी भगवान कृष्ण को कोसने लगे कि, सब इनका कहा मानने से हुआ है। तब मुरलीधर ने अपनी कनिष्ठा उंगली पर पूरा 'गोवर्धन पर्वत' उठा लिया और सभी बृजवासियों को उसमें अपने गाय और बछडे़ समेत शरण लेने के लिए बुलाया।


 


इंद्र को इस बात पर और गुस्सा आ गया


 


इंद्र को इस बात पर और गुस्सा आ गया और उन्होंने वर्षा और तेज हो गयी। इंद्र का मान मर्दन के लिए तब कान्हा जी ने सुदर्शन चक्र से कहा कि आप पर्वत के ऊपर रहकर वर्षा की गति को नियत्रित करें और शेषनाग से कहा आप मेड़ बनाकर पानी को पर्वत की ओर आने से रोकें। इंद्र लगातार सात दिन तक मूसलाधार वर्षा करते रहे तब उन्हे एहसास हुआ कि उनका मुकाबला करने वाला कोई आम मनुष्य नहीं हो सकता अत: वे ब्रह्मा जी के पास पहुंचे और सब वृतान्त कह सुनाया। तब ब्रह्मा जी ने बताया कि वो विष्णु के अवतार हैं, यह सुनकर इन्द्र अत्यंत लज्जित हुए औरकृष्ण से कहा कि प्रभु मैं आपको पहचान न सका इसलिए अहंकारवश भूल कर बैठा, मुझे क्षमा कीजिए। लेकिव इस पौराणिक घटना के बाद से ही 'गोवर्धन पूजा' की जाने लगी।


आज का पंचांग और राशिफल 15 नवंबर 2020


 


🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞


⛅ *दिनांक 15 नवम्बर 2020*


⛅ *दिन - रविवार*


⛅ *विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)* 


⛅ *शक संवत - 1942*


⛅ *अयन - दक्षिणायन*


⛅ *ऋतु - हेमंत*


⛅ *मास - कार्तिक (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - अश्विन)*


⛅ *पक्ष - कृष्ण* 


⛅ *तिथि - अमावस्या सुबह 10:36 तक तत्पश्चात प्रतिपदा*


⛅ *नक्षत्र - विशाखा शाम 05:16 तक तत्पश्चात अनुराधा*


⛅ *योग - शोभन रात्रि 11:07 तक तत्पश्चात अतिगण्ड*


⛅ *राहुकाल - शाम 04:34 से शाम 05:57 तक*


⛅ *सूर्योदय - 06:50* 


⛅ *सूर्यास्त - 17:55* 


⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*


⛅ *व्रत पर्व विवरण - गौक्रीड़ा, गोवर्धन पूजा, अन्नकूत, बलि-पूजा*


               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 


 


🌷 *अन्नकूट दिवस / गोवर्धन-पूजा* 🌷


गोवर्धन पूजा का शुभ मुहूर्त


15:25:42 से 17:39:38 तक


- आर्थिक सम्पन्नता और समृद्धि के लिए उपाय - इसके लिए आज गाय को स्नान करवा दें और फिर उसका तिलक करें. उसके बाद उसे फल और चारा खिलाएं और फिर गाय की सात बार परिक्रमा करें. परिक्रमा के बाद गाय के खुर के पास की मिट्टी ले लें और उसे कांच की शीशी में अपने पास सुरक्षित रख लें. ऐसा करने से आर्थिक समृद्धि मिलेगी.


🙏🏻 *कार्तिक शुक्ल प्रतिपदा को अन्नकूट दिवस कह्ते हैं । धर्मसिन्धु आदि शास्त्रों के अनुसार गोवर्धन-पूजा के दिन गायों को सजाकर, उनकी पूजा करके उन्हें भोज्य पदार्थ आदि अर्पित करने का विधान है। इस दिन गौओ को सजाकर उनकी पूजा करके यह मंत्र करना चाहिये, गौ-पूजन का मंत्र –*


🌷 *लक्ष्मीर्या लोकपालानां धेनुरूपेण संस्थिता ।*


*घृतं वहति यज्ञार्थ मम पापं त्यपोहतु ॥*


🐄 *(धेनु रूप में स्थित जो लोकपालों की साक्षात लक्ष्मी है तथा जो यज्ञ के लिए घी देती है , वह गौ माता मेरे पापों का नाश करे । रात्रि को गरीबों को यथा सम्भव अन्न दान करना चाहिये ।*


             🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 


 


🌷 *कैसे करें नूतन वर्ष का स्वागत - पुण्यमय दर्शन व बलि प्रतिपदा* 


➡ *बलि प्रतिपदा (वर्ष के प्रथम दिन)*


🌿 *पहले के जमाने में गाँवों में दीपावली के दिनों में वर्ष के प्रथम दिन नीम और अशोक वृक्ष के पत्तों के तोरण (बंदनवार) बाँधते थे, जिससे कि वहाँ से लोग गुजरें तो वर्ष भर प्रसन्न रहें, निरोग रहें । अशोक और नीम के पत्तों में रोगप्रतिकारक शक्ति होती है । उस तोरण के नीचे से गुजरकर जाने से वर्ष भर रोगप्रतिकारक शक्ति बनी रहती है । वर्ष के प्रथम दिन आप भी अपने घरों में तोरण बाँधो तो अच्छा है ।*


🌷 *नूतन वर्ष पर पुण्यमय दर्शन*


🎇 *दीपावली का दिन वर्ष का आखिरी दिन है और बाद का दिन वर्ष का प्रथम दिन है, विक्रम सम्वत् के आरम्भ का दिन है (गुजराती पंचांग अनुसार) । उस दिन जो प्रसन्न रहता है, वर्ष भर उसका प्रसन्नता से जाता है ।*


🙏🏻 *'महाभारत' भगवान व्यास जी कहते हैं-*


*यो यादृशेन भावेन तिष्ठत्यस्यां युधिष्ठिर।*


*हर्षदैन्यादिरूपेण तस्य वर्षं प्रयाति वै।।*


🙏🏻 *'हे युधिष्ठिर ! आज नूतन वर्ष के प्रथम दिन जो मनुष्य हर्ष में रहता है, उसका पूरा वर्ष हर्ष में जाता है और जो शोक में रहता है, उसका पूरा वर्ष शोक में व्यतीत होता है।'*


🎇 *दीपावली के दिन, नूतन वर्ष के दिन मंगलमय चीजों का दर्शन करना भी शुभ माना गया है, पुण्य-प्रदायक माना गया है। जैसेः*


➡ *उत्तम ब्राह्मण, तीर्थ, वैष्णव, देव-प्रतिमा, सूर्यदेव, सती स्त्री, संन्यासी, यति, ब्रह्मचारी, गौ, अग्नि, गुरु, गजराज, सिंह, श्वेत अश्व, शुक, कोकिल, खंजरीट (खंजन), हंस, मोर, नीलकंठ, शंख पक्षी, बछड़े सहित गाय, पीपल वृक्ष, पति-पुत्रावली नारी, तीर्थयात्री, दीपक, सुवर्ण, मणि, मोती, हीरा, माणिक्य, तुलसी, श्वेत पुष्प, फ़ल, श्वेत धान्य, घी, दही, शहद, भरा हुआ घड़ा, लावा, दर्पण, जल, श्वेत पुष्पों की माला, गोरोचन, कपूर, चाँदी, तालाब, फूलों से भरी हुई वाटिका, शुक्ल पक्ष का चन्द्रमा, चंदन, कस्तूरी, कुम कुम, पताका, अक्षयवट (प्रयाग तथा गया स्थित वटवृक्ष) देववृक्ष (गूगल), देवालय, देवसंबंधी जलाशय, देवता के आश्रित भक्त, देववट, सुगंधित वायु शंख, दुंदुभि, सीपी, मूँगा, स्फटिक मणि, कुश की जड़, गंगाजी मिट्टी, कुश, ताँबा, पुराण की पुस्तक, शुद्ध और बीजमंत्रसहित भगवान विष्णु का यंत्र, चिकनी दूब, रत्न, तपस्वी, सिद्ध मंत्र, समुद्र, कृष्णसार (काला) मृग, यज्ञ, महान उत्सव, गोमूत्र, गोबर, गोदुग्ध, गोधूलि, गौशाला, गोखुर, पकी हुई फसल से भरा खेत, सुंदर (सदाचारी) पद्मिनी, सुंदर वेष, वस्त्र एवं दिव्य आभूषणों से विभूषित सौभाग्यवती स्त्री, क्षेमकरी, गंध, दूर्वा, चावल औऱ अक्षत (अखंड चावल), सिद्धान्न (पकाया हुआ अन्न) और उत्तम अन्न – इन सबके दर्शन से पुण्य लाभ होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्णजन्म खंड, अध्यायः 76 एवं 78)*


🌷 *कैसे करें नूतन वर्ष का स्वागत* 


🙏🏻 *नूतन वर्ष के दिन सुबह जगते ही बिस्तर पर बैठे-बैठे चिंतन करना कि ‘आनंदस्वरूप परमात्मा मेरा आत्मा है । प्रभु मेरे सुहृद हैं, सखा हैं, परम हितैषी हैं, ॐ ॐ आनंद ॐ... ॐ ॐ माधुर्य ॐ...। वर्ष शुरू हुआ और देखते-देखते आयुष्य का एक साल बीत जायेगा फिर दीपावली आयेगी । आयुष्य क्षीण हो रहा है । आयुष्य क्षीण हो जाय उसके पहले मेरा अज्ञान क्षीण हो जाय । हे ज्ञानदाता प्रभु ! मेरा दुःख नष्ट हो जाय, मेरी चिंताएँ चूर हो जायें । हे चैतन्यस्वरूप प्रभु ! संसार की आसक्ति से दुःख, चिंता और अज्ञान बढ़ता है और तेरी प्रीति से सुख, शांति और माधुर्य का निखार होता है । प्रभु ! तुम कैसे हो तुम्हीं जानो, हम जैसे-तैसे हैं तुम्हारे हैं देव ! ॐ ॐ ॐ...*


🙏🏻 *फिर बिस्तर पर तनिक शांत बैठे रहकर अपनी दोनों हथेलियों को देखना -*


🌷 *कराग्रे वसते लक्ष्मीः करमध्ये सरस्वती ।*


*करमूले तु गोविंदः प्रभाते करदर्शनम् ।।*


🙏🏻 *अपने मुँह पर हाथ घुमा लेना । फिर दायाँ नथुना चलता हो तो दायाँ पैर और बायाँ चलता हो तो बायाँ पैर धरती पर पहले रखना ।*


🙏🏻 *इस दिन विचारना कि "जिन विचारों और कर्मों को करने से हम मनुष्यता की महानता से नीचे आते हैं उनमें कितना समय बरबाद हुआ ? अब नहीं करेंगे अथवा कम समय देंगे और जिनसे मनुष्य-जीवन का फायदा होता है - सत्संग है, भगवन्नाम सुमिरन है, सुख और दुःख में समता है, साक्षीभाव है... इनमें हम ज्यादा समय देंगे, आत्मज्योति में जियेंगे । रोज सुबह नींद में से उठकर ५ मिनट शिवनेत्र पर ॐकार या ज्योति अथवा भगवान की भावना करेंगे...।"*


🙏


राशिफल 15 नवंबर 2020 


मेष- आप किसी नतीजे या फैसले का इंतजार कर रहे हैं तो शांति रखें, सब ठीक हो जाएगा. अपने नियमित काम से हटकर कुछ करने की कोशिश करेंगे तो सफल रहेंगे. मेहनत से सफलता मिलने का योग है. कोई बड़ा फायदा भी हो सकता है. मनचाहे कामों को पूरे करने के लिए आपको थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है. परिवार के साथ समय बिताने की कोशिश करेंगे. बिजनेस के लिहाज से आज का दिन अच्छा है.


 


वृष- अपनी राय और बातों से आप ज्यादातर लोगों पर प्रभाव जमा सकते हैं. अपने से छोटे लोगों की टेंशन हो सकती है. उलझे हुए काम सुलझाने के लिए स्थितियां आपके पक्ष में हो सकती हैं. आपके सोचने के तरीके में बदलाव हो सकता है. दोस्तों से समय पर मदद मिल सकती है. घर परिवार के काम निपटाने में भी मन लगेगा. 


 


मिथुन- रोजमर्रा का कामकाज निपटाने के लिए एक्स्ट्रा कोशिश करें. अपनी जिम्मेदारियों को ध्यान में रखें. अपने समय और धैर्य का पूरा इस्तेमाल करें. आज इसकी जरूरत होगी. अपने ही दम पर और शांत मन से जो काम करेंगे, उसमें आपको सफलता मिल सकती है. पॉजिटिव रहने की कोशिश करें.


 


कर्क- लव लाइफ में गलतफहमियां हो सकती हैं. किसी मामले में लापरवाही न करें. जॉब और बिजनेस में लापरवाही या जल्दबाजी न करें. सोचा हुआ काम पूरा होने में थोड़ा समय लग सकता है. कर्क राशि वाले लोग आज सेहत के मामले में लापरवाह न रहें.


 


सिंह- पैसा कमाने की कोशिश में सफलता मिल सकती है. एक्स्ट्रा काम में किसी की मदद मिल सकती है. पुराने कुछ मामलों में अनबन खत्म हो सकती है. दूसरों का नजरिया समझने की कोशिश करें. आपको किसी अच्छी खबर का इंतजार रहेगा.


 


कन्या- आज का दिन अच्छा है. अपनी भावनाओं पर कंट्रोल करेंगे तो फायदा होगा. किसी नई महिला मित्र के साथ कुछ ज्यादा बातचीत हो सकती है. ऐसे लोगों से मदद मिलने के भी योग हैं. प्रेम जताने के लिए आज का दिन ठीक है. समय पर काम पूरे हो सकते हैं. किसी के मेंटल सपोर्ट से आपकी मानसिक स्थिति में संतुलन रहेगा.


 


तुला- अपने हालातों को बदलने की कोशिश कर सकते हैं. हिम्मत और दिमाग से बिगड़ी हुई स्थिति को संभालने में बहुत हद तक सफल भी हो सकते हैं. अच्छे व्यवहार के कारण कुछ लोगों की मदद मिल सकती है. रुके हुए काम पूरे होने की संभावना है. कुछ खास काम निपटाने में आप सफल हो सकते हैं. काम में भी मन लगेगा. आपको संयम में रहना होगा.


 


वृश्चिक- बहुत से काम आसानी से पूरे हो सकते हैं और आपका अच्छा असर लोगों पर होगा. जो काम और बातें अटक रही हैं उनके लिए कोई बीच का रास्ता भी निकल सकता है. कामकाज में सफलता के योग बन रहे हैं. आप बहुत सारा काम निपटाने की कोशिश कर सकते हैं. जीवनसाथी से मदद मिल सकती है. आप घर के मामले सुलझा लेंगे. सबसे विनम्र होकर बात करें. आज आपको बुजुर्गों का आशीर्वाद भी मिल सकता है.


 


धनु- आज ऐसे काम पूरे हो सकते हैं जिनके बारे में आप पिछले कुछ दिनों से प्लानिंग कर रहे हैं. लंबे समय से अधूरी इच्छाएं पूरी हो सकती हैं. अपनी कोशिशों में आप सफल रहेंगे. कुछ नया सीखने को मिलेगा. नए स्थान पर भी जा सकते हैं. आप मीठा बोलकर सारे काम पूरे करवा सकते हैं. आज आपको किस्मत का साथ भी मिल सकता है. दूसरों की जरूरतों और मूड का अंदाज आप आसानी से लगा सकेंगे. अपने आप पर भरोसा रखें.


 


मकर- बेरोजगार लोगों को नौकरी मिल सकती है. उन मामलों को टाल दें जिन्हें निपटाने में आप परेशान हो रहे हैं. जरूरी काम निपटाने में कुछ लोगों की मदद मिल सकती है. कोई बड़ा कदम उठाने से पहले अच्छी तरह से विचार कर लें. किसी अनुभवी से भी सलाह लें. शारीरिक परेशानियां खत्म हो सकती हैं. बिजनेस में अच्छी स्थिति बन सकती है. कोशिश करने पर रुका हुआ पैसा मिल सकता है.


 


कुंभ- आपके लिए दिन सामान्य रहेगा. परेशानी में खुद को संभाल लें. विवाद के मामलों से खुद को दूर रखने की कोशिश करें. कुछ विवादों में समझौते हो सकते हैं. पैसों के क्षेत्र में प्रगति होगी. पुराने अटके कामों में भी गति आ सकती है. आपको कोई अच्छी खबर भी मिल सकती है.


 


मीन- रोजमर्रा और पार्टनरशिप के काम समय से पूरे हो सकते हैं. दोस्तों की मदद मिलने के योग बन रहे हैं. किसी तरह का कन्फ्यूजन खत्म हो सकता है. आज पैसों और अन्य मामलों में फायदे वाला दिन है. आज आप कामकाज में व्यस्त रहेंगे. आपके सामने कई जिम्मेदारी वाले काम भी आ सकते हैं. मानसिक तौर पर आप सक्रिय रहेंगे.


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


 


दिनांक 15 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 6 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति आकर्षक, विनोदी, कलाप्रेमी होते हैं। आपमें गजब का आत्मविश्वास है। इसी आत्मविश्वास के कारण आप किसी भी परिस्थिति में डगमगाते नहीं है। आपको सुगंध का शौक होगा। आप अपनी महत्वाकांक्षा के प्रति गंभीर होते हैं। 6 मूलांक शुक्र ग्रह द्वारा संचालित होता है। अत: शुक्र से प्रभावित बुराई भी आपमें पाई जा सकती है। जैसे स्त्री जाति के प्रति आपमें सहज झुकाव होगा। अगर आप स्त्री हैं तो पुरूषों के प्रति आपकी दिलचस्पी होगी। लेकिन आप दिल के बुरे नहीं है।  


 


शुभ दिनांक : 6, 15, 24 


 


शुभ अंक : 6, 15, 24, 33, 42, 51, 69, 78


 


 


  


शुभ वर्ष : 2022, 2026


   


ईष्टदेव : मां सरस्वती, महालक्ष्मी


 


 


शुभ रंग : क्रीम, सफेद, लाल, बैंगनी   


 


कैसा रहेगा यह वर्ष


लेखन संबंधी मामलों के लिए उत्तम होती है। जो विद्यार्थी सीए की परीक्षा देंगे उनके लिए शुभ रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में भी सफलता रहेगी। विवाह के योग भी बनेंगे। स्त्री पक्ष का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी। नौकरीपेशा व्यक्ति अपने परिश्रम के बल पर उन्नति के हकदार होंगे। बैक परीक्षाओं में भी सफलता अर्जित करेंगे। दाम्पत्य जीवन में मिली जुली स्थिति रहेगी। आर्थिक मामलों में सभंलकर चलना होगा।


मीन राशि में मार्गी हुए मंगल, इन्हें देंगे इच्छित फल

14 नवंबर से मंगल मीन राशि में मार्गी हो चुके हैं। मंगल के इस राशि परिवर्तन को कई मायने में सकारात्मक बदलाव के रूप में सहायक माना जा रहा है। मीन जल तत्व की राशि है और यह बृहस्पति ग्रह द्वारा शासित है, जबकि बृहस्पति और मंगल एक दूसरे के मित्र माने जाते हैं। मीन राशि में मंगल का गोचर, आर्थिक, पेशेवर दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है। यह परिवर्तन कई राशियों के भाग्य को उलट सकता है। 14 नवंबर से 24 दिसंबर तक, मंगल मीन राशि में रहेगा, जो हमें जरूरी चीजों को करने और गैरजरूरी कामों छोड़ने की प्रेरणा दे रहा है।


मंगल दो राशियों मेष और वृश्चिक का शासन करता है। जब भी मंगल किसी राशि में गोचर करता है तो उस राशि पर इसका विशेष प्रभाव पड़ता है। इसका प्रभाव तब और अधिक बढ़ जाता है जब यह अपनी ही राशि में संक्रमण कर रहा हो। नवंबर में मंगल मार्गी होगा और यह राहत की बात है। मीन राशि में, मंगल अपनी वक्री गति से बाहर आ रहा है और एक बार फिर से यह अपने अनुकूल गुण दिखाएगा। मीन राशि में मंगल एक अच्छा पारगमन है क्योंकि मीन जल तत्व की राशि है और जल उस गर्मी को शांत करने का काम करता है जो कि मंगल का गुण। मंगल 14 नवंबर को मीन राशि में मार्गी जाएगा। यह वह बिंदु है जब इसकी ऊर्जाएं तीव्र और चरम पर होती हैं। मंगल जो कि अभी तक वक्री गति में था उसने क्रोध और शत्रुता को उजागर किया, अब मार्गी होने पर हम यह जानने की कोशिश करेंगे कि स्थितियों को कैसे सुधारा जाए। यह ऐसा समय है जब हमें अपने क्रोध की वजहों को जानने की कोशिश करनी होगी।


आइए देखें सभी राशियों के जातकों के लिए मीन राशि में मंगल के मार्गी होने से क्या प्रभाव का पड़ेगा:


 


मेष:


 


मेष राशि में मंगल के स्थित होने से वित्तीय क्षेत्र में आपको लाभ मिलेगा, आपकी प्रतिस्पर्धी क्षमता भी बढ़ेगी, नई नौकरी या या कारोबारियों को अच्छे ग्राहक मिल सकते हैं। महीनों की थकावट के बाद आप अंततः उर्जावान महसूस करेंगे। आपको यह सलाह दी जाती है कि किसी विशेष व्यक्ति के साथ आप नजदीकी बढ़ाएं। इस दौरान आप टीम के साथ मिलकर अच्छा काम करेंगे और आपको साथियों का सहयोग भी मिलेगा। मेष राशि के जातकों के लिए यह समय अनुकूल है, बस आप अपने स्वास्थ्य पर अधिक ध्यान दें। त्योहारों के इस सीजन के दौरान आपको असंतुलित आहार से दूर रहना चाहिए और खुद को शारीरिक गतिविधियों में व्यस्त रखना चाहिए।


 


वृषभ:


 


वृषभ राशि के जातक मंगल के मार्गी होने से लाभ प्राप्त कर सकते हैं। जो लोग लंबे समय से पुरस्कार या सम्मान पाने की प्रतीक्षा कर रहे थे, उनकी ख्वाहिशें इस दौरान पूरी हो सकती हैं। आपकी आर्थिक स्थिति सुधर सकती है और आपकी करियर को नई गति मिल सकती है। नाते-रिश्तों पर नजर डाली जाए तो, आपको जीवनसाथी से लाभ मिलता रहेगा। आप अपने जीवन में केवल अच्छाई चाहते हैं और किसी भी ऐसी चीज़ के पास नहीं जाते हैं जो नकारात्मक है या जिसमें बुरी ऊर्जा है। आपका यह नजरिया आपको मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ बनाए रखेगा।


 


मिथुन राशि:


 


मिथुन राशि के लोगों को संसाधनों का उपयोग करते समय ध्यान रखना होगा। आपकी जरूरतें क्या हैं और उनपर किस तरह से आपको खर्च करना है इसका ख्याल रखें। नौकरी पेशा से जुड़े लोग कार्यक्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए नए दृष्टिकोण के बारे में सोचेंगे या आप इस मार्गी गोचर के दौरान अपनी नौकरी भी बदल सकते हैं। मंगल के इस मार्गी के दौरान जब आप दुःख और परिवर्तन की असहज प्रक्रिया से गुजर रहे हों तो, सावधान रहें और अपने क्रोध को अपने दोस्तों या परिवार पर न निकालें ।


 


कर्क:


 


कर्क राशि के जातकों के लिए यह संक्रमण चौंकाने वाला, रोमांचक या सहज विकास लाने वाला हो सकता है। आपका करियर इस महीने में और प्रगति करेगा, क्योंकि मंगल महीने के मध्य में मार्गी होगा इसलिए इस दौरान आपकी उत्पादकता में वृद्धि होगी। हालांकि, इससे पहले कि एक काम को खत्म करके किसी नई परियोजना को करने के लिए तैयार हों, उससे पहले उचित आराम करें और अपने आप को सक्रिय करें। जो लोग उच्च शिक्षा प्राप्त करने के बारे में सोच रहे हैं, उनके लिए मंगल का यह परिवर्तन थोड़ा परेशान करने वाला साबित होगा। कर्क राशि वालों के लिए मंगल का मीन राशि में जाना बहुत शुभ हो सकता है। मंगल का गोचर आपको बिना किसी परेशानी के संतान सुख प्रदान कर सकता है। आपको इस दौरान नई ऊर्जा मिलेगी।


 


सिंह:


 


मीन राशि में मंगल के मार्गी होने के दौरान, आपको अपने आसपास की परिस्थितियों के बारे में जागरूक और सचेत होना चाहिए। भावनात्मक और आर्थिक नुकसान होने की इस दौरान संभावना है। सतर्क रहें और इस दौरान ऐसा कोई भी काम करने से बचें जिससे आपको परेशानी का सामना करना पड़े। मंगल के इस मार्गी गोचर के दौरान यह देखा जाएगा कि आप परिवार पर अधिक ध्यान केंद्रित कर रहे हैं और इस बात की संभावना है कि आप घर को पुनर्निर्मित या ठीक करने में समय व्यतीत करेंगे। इस दौरान आपकी जागरुकता आपको आर्थिक और भवनात्मक हानि से बचा सकती है। यदि परिवार में किसी तरह की परेशानी है तो उसे सुलझाने के लिए आगे बढ़ें और अपना समर्थन घर के लोगों को दें।


 


कन्या:


 


कन्या राशि के जातकों के लिए, यह अवधि खुद का विश्लेषण और खुद को व्यक्त करने के नए तरीकों को खोजने का नया चरण होगा क्योंकि ऐसा करना इस दौरान आपके लिए बहुत आसान होगा। यदि कोई विश्लेषणात्मक या तकनीकी कौशल है जिसे आप सीखना चाहते हैं या सुधारना चाहते हैं, तो किसी वर्कशॉप या सेमिनार में हिस्सा ले सकते हैं। रिश्तों में आप स्थिरता महसूस करेंगे। इस दौरान अपने कामुक पक्ष पर थोड़ा विराम लगाएं और अपने जीवनसाथी के साथ संतुलन बनाए रखने के लिए उन्हें समझने की कोशिश करें। यह गोचर आपसे बहुत अधिक बलिदान की मांग करेगा। भावनात्मक रूप से हो या आर्थिक रूप से, आपको बहुत कुछ छोड़ना होगा, चाहे आप इसे पसंद करें या न करें। चूंकि यह अवधि आपके लिए अनुकूल नहीं है, इसलिए आपको ऐसे निर्णय लेने से भी बचना चाहिए जो आने वाले समय में आपको प्रभावित कर सकते हैं।


 


तुला:


 


तुला राशि के जातकों के लिए, यह ऐसा समय है जब आपको लाभ प्राप्त होंगे। आप अपनी सभी चुनौतियों से पार पाने में सक्षम होंगे और अपने डर का सामना करना सीखेंगे। यदि आप निवेश करने में हिचकिचाते हैं, तो आप इस दौरान कर सकते हैं क्योंकि समय आपके अनुकूल है। हालांकि, आपको अपने स्वास्थ्य को लेकर भी थोड़ा सतर्कता दिखाने की जरूरत है। मंगल की स्थिति से बीते महीनों में आपको साझेदारी में तनाव और संघर्ष का सामना करना पड़ा होगा लेकिन, अब मंगल मार्गी है तो आपको टीम के साथ काम करने में कोई बड़ी परेशानी नहीं होगी और साल के अंत में आप बेहतर परिणाम पा सकते हैं।  


 


वृश्चिक:


 


वृश्चिक राशि के जातकों की बात की जाए तो मंगल मार्गी के दौरान आपके जीवन की गाड़ी वापस ट्रैक पर आती दिखेगी। इस दौरान इस राशि के सिंगल लोगों की मुलाकात किसी ऐसे से हो सकती है जिनमें लंबे समय तक आपका साथ निभाने की क्षमता होगी। आप अब मजबूत और अधिक आत्मविश्वास महसूस करेंगे। आर्थिक रूप से भी यह अवधि आपके लिए अनुकूल रहेगी और साल के अंत तक आय के नए स्रोत बनेंगे। आपके दोस्तों, रिश्तेदारों और समाज के लोगों द्वारा आपको पूर्ण समर्थन दिया जाएगा। आपको अपनी दिनचर्या में शारीरिक गतिविधियों को शामिल करने की सलाह दी जाती है ताकि आपका दिमाग स्पष्टता के साथ सोचे और आपका स्वास्थ्य भी ठीक रहे। 


 


धनु:


 


धनु राशि के जातकों के लिए मंगल का गोचर शुभ साबित होगा। अगर आप बहुत लंबे समय से प्रॉपर्टी खरीदने या बेचने के बारे में सोच रहे हैं, तो इस समय आपको सफलता मिलेगी। यदि आप मार्केटिंग के क्षेत्र से जुड़े हैं तो आप इस दौरान अपने लक्ष्यों को आसानी से पूरा कर लेंगे। इस समय किसी बड़े सौदे को अंतिम रूप दिया जा सकता है। साझेदारी में व्यापार करते समय, साझेदारों के साथ कुछ मतभेद हो सकते हैं इसलिए सतर्क रहने की सलाह दी जाती है। यह निवेश करने और लाभ प्राप्त करने का एक अच्छा समय है, आपके लिए लाभ कमाने के अच्छे अवसर होंगे। कुल मिलाकर कहा जाए तो धनु राशि के जातक इस समय सफलता की ऊंचाइयों पर होंगे।


 


मकर:


 


मकर राशि के जातकों के लिए, मीन राशि में मंगल का मार्गी होना लाभदायक होगा क्योंकि आपके पास जबरदस्त तार्किक शक्ति और बुद्धि होगी, यह समय आपको अलग-अलग स्थितियों को संभालने की सही समझ देगा। व्यावसायिक रूप से, आप सफलता पाने के रास्ते पर हैं, जबकि भावनात्मक रूप से आप अधिक मजबूत होना भी सीखेंगे। स्वास्थ्य जीवन की बात की जाए तो त्योहारों के इस सीजन के दौरान आप स्वस्थ रहना पसंद करेंगे और इसके लिए प्रयास भी करेंगे। मंगल आपको साहस और वीरता प्रदान करेगा। आपकी शक्ति बढ़ेगी। मंगल की वर्तमान स्थिति आपको महत्वाकांक्षी बनाएगी और आपको ध्यान केंद्रित करने और अपना शत प्रतिशत देने की क्षमता प्रदान करेगा, जिससे आप सही दिशा में आगे बढ़ेंगे और सफलता प्राप्त करेंगे।


 


कुंभ राशि:


 


कुंभ राशि के जातको की आवाज इस दौरान बुलंद होगी, आप अपने करियर को जिस भी दिशा में लेजाना चाहते थे इस दौरान उस दिशा में ले जा सकते हैं। इस अवधि के दौरान पेशेवर जीवन मजबूत होगा और आप अंततः कई मामलों को तेजी से सुलझा पाएंगे। यह चरण आपके घरेलू और पारिवारिक जीवन पर ध्यान देने का है और परिवार के संबंध में स्थितियों को संभालने का है।


 


मीन राशि:


 


मीन राशि के जातकों की बात की जाए तो, आप अपने आप को एक नई दिशा में ले जाने के लिए प्रोत्साहित करेंगे और आप अपने लेखन, बोलने और संचार कौशल को बेहतर बनाने पर ध्यान केंद्रित करेंगे। इस दौरान आप अच्छी तार्किक शक्ति और बुद्धि से लैस होंगे, यह समय आपको कई स्थितियों के बारे में अधिक जानकारी देगा। आप सफलता पाने के लिए अग्रसर हैं, जबकि भावनात्मक रूप से आप अधिक मजबूत होना सीखेंगे। आपको यह सलाह दी जाती है कि, अपने दिल पर भरोसा करें, किसी भी भय न डरें, और भरोसा करें कि सृष्टि आपको वही देती है जो आपके लिए है।


शनिवार, 14 नवंबर 2020

मुनव्वर राणा को तस्लीमा नसरीन ने बताया आतंकवादी

नई दिल्ली। जानी-मानी लेखिका तस्लीमा नसरीन ने शायर मुनव्वर राणा को आतंकवादी कहा है।


मुनव्वर राणा के इस बयान पर कि अगर वे फ्रांस के राष्ट्रपति होते, तो उस कार्टूनिस्ट को फांसी की सजा देते जिसने पैगंबर मुहम्मद का कार्टून बनाया था लेखक तसलीमा नसरीन ने कहा कि मुनव्वर राणा हत्यारों का समर्थन करते हैं और वह शायर नहीं आतंकवादी हैं।


तसलीमा ने मुनव्वर राणा के बयान से जुड़ी एक खबर को शेयर करते हुए लिखा कि भारतीय मुनव्वर राणा को एक प्रगतिशील मुस्लिम मानते हैं! लेकिन वह एक आतंकवादी है। उसने कहा था कि अगर वह राष्ट्रपति होता तो फ्रांस के उस कार्टूनिस्ट को मार डालता। वह उन मुस्लिम आतंकवादियों का समर्थन करता है जिन्होंने फ्रांस में लोगों को मार है। इस मूर्ख ने कुछ भी जाने बिना मेरे बारे और मेरे संघर्ष के बारे में भी झूठ बोला है।


आग से कार और घर का सामान जलकर स्वाहा


मुजफ्फरनगर । जिले में तितावी थाना क्षेत्र के गांव छतैला में सिलेंडर की गैस लिकेज होने से मकान में आग लग गयी। मकान में खडी वैगनार कार भी जलकर राख हो गयी। थाने पर तैनात होमगार्ड ने साहस दिखाते हुए घर में आग लगे दो गैस सिलेंडर को बाहर निकालकर नजदीक तलाब में फेंक दिया। तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका।


सूत्रों के अनुसार गांव छतैला निवासी शादाब की पत्नी मकान में खाना बना रही थी। तभी गैस सिलेंडर में लिकेज होने से अचानक आग लग गयी। आग ने कुछ ही देर में भयंकर रुप धारण कर लिया। रसोई में रखे दूसरे गैस सिलेंडर ने भी आग पकड़ ली। दो गैस सिलेंडरों में आग लगने से परिवार के लोग डर के कारण घर से बाहर निकल आए। मकान में खडी वैगनार कार ने आग पकड ली। भयंकर आग ने धीरे धीरे पर पुरे मकान को चपेट में ले लिया। आग से मकान में रखा सारा सामान जलने लगा। सूचना पर तितावी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। गैस सिलेंडर फटने के डर से कोई भी मकान में घुसने की हिम्मत नहीं कर पाया। इसी बीच तितावी थाने पर तैनात होमगार्ड आसिफ ने साहस दिखाते हुए घर में रखी रजाई को पानी में भिगोकर गैस सिलेंडरों पर डाला। किसी तरह सरियों की मदद से जल रहे दोनों गैस सिलेंडरों को बाहर निकाला। होमगार्ड ने दोनों गैस सिलेंडर को मकान के बाहर तलाब में फेंक दिया। इसी बीच सूचना दिए जाने के पश्चात भी फायर बिग्रेड की गाडी मौके पर नहीं पहुंची।


पूरे शहर में दिवाली की धूम धडाम, धुआं हुए पटाखों पर रोक के आदेश

मुजफ्फरनगर। दिवाली के त्यौहार के जोश और धूमधडाम के बीच पटाखों पर प्रतिबंध के एनजीटी और उत्तर प्रदेश सरकार के तमाम आदेश धुआं धुआं हो गये। शहर में शाम से ही पटाखों का शोर गूंजने लगा और देर रात तक भी चारों ओर पटाखों की गूंज सुनाई दी। लोगों ने दिवाली पूजन किया और परिवार में सुख समृद्धि की कामना की। इस दौरान दिवाली का जोश जगमगाते शहर मैं अमावस के अंधकार से लड़ती बिजली की झालरों और दीपमाला के साथ-साथ जमकर आतिशबाजी हुई। शहर का कोई गली मोहल्ला इलाका ऐसा नहीं था जहां पटाखों की गूंज ना हो। याद रहे कि प्रदूषण के चलते एनजीटी और उसके बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने मुजफ्फरनगर और एनसीआर समेत तमाम इलाकों में पटाखों की बिक्री पर रोक लगाई थी। इसके चलते हुए जिला प्रशासन ने पटाखों की दुकानों को खोलने की अनुमति नहीं दी। पटाखा बेचने की व्यवसाई करोड़ों रुपए के पटाखों के स्टाक के बावजूद बिक्री की अनुमति न दिए जाने को लेकर पटाखा विक्रेता सत्ता के तमाम नेताओं के आगे अपनी गुहार लगाते नजर आए। हालांकि प्रशासन ने उनकी एक नहीं सुनी। अधिकृत पटाखा विक्रेताओं को तो प्रशासन ने रोक दिया लेकिन उन जिलों से बड़े पैमाने पर पटाखे शहर में लाए गए जहां प्रतिबंध नहीं लगाए गए थे। मुजफ्फरनगर से लगे सहारनपुर और बिजनौर में प्रतिबंध नहीं था।


Featured Post

मुजफ्फरनगर संयुक्त व्यापार संघ संघर्ष समिति द्वारा किया गया झंडा रोहण

मुजफ्फरनगर ।संयुक्त व्यापार संघ कैंप कार्यालय नवीन मंडी स्थल अध्यक्ष संजय मिश्रा द्वारा झंडारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया,मुख्य अतिथि प्रदे...