शुक्रवार, 14 अगस्त 2020

राधिका मित्तल ने जिलाधिकारी को 15 अगस्त के ग्रीटिंग व हस्तनिर्मित मास्क भी किए गिफ्ट

टीआर ब्यूरो l


 मुजफ्फरनगर l कचहरी प्रांगण स्थित डीएम कार्यालय पर आज जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे से बीजेपी के जिला मीडिया प्रभारी अचिंत मित्तल की सुपुत्री राधिका मित्तल ने भेंट की वही राधिका मित्तल ने जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे को हस्तनिर्मित 15 अगस्त के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ग्रीटिंग कार्ड खुद का बनाया हुआ भेंट किया और खुद के ही बनाये हुई मास्क जिलाधिकारी को भेंट किये राधिका मित्तल ने काफी देर तक जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे से चर्चा कर आशीर्वाद प्राप्त किया वहीं जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने अचिंत मित्तल व उनकी बेटी राधिका मित्तल से काफी देर तक बात की और राधिका मित्तल को पढ़ाई के टिप्स दिए राधिका मित्तल जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे से मिलकर काफी खुश नजर आई और जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे का आभार प्रकट किया


पालिका का सफाई कर्मचारी मिला कोरोना पॉजिटिव

मुजफ्फरनगर। कचहरी प्रांगण स्थित जिलाधिकारी कार्यालय पर आज कोविड 19 ट्रू नेट कैम्प लगाया गया है जिसमे कचहरी में आने जाने वालो के सैम्पल टैस्ट किये जा रहे है जिसमे एक नगरपालिका सफाई निरीक्षक का सैम्पल कोरोना पोजेटिव निकला है। 


गाजियाबाद के पूर्व सांसद सुरेंद्र गोयल की कोरोना से दिल्ली में मौत 


गाजियाबाद । पूर्व सांसद सुरेंद्र प्रकाश गोयल की कोरोना संक्रमण के चलते दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में मौत हो गई। उनकी रिपोर्ट 30 जुलाई को आई थी। इलाज में मदद के लिए पूर्व सांसद के बेटे ने राज्य मंत्री अतुल गर्ग से भी फरियाद की थी।
इसके बाद राज्य मंत्री अतुल गर्ग ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन सिंह से फोन पर बातचीत करके बेहतर इलाज की व्यवस्था कराने के लिए कहा था। वह पिछले कई दिन से गंगाराम अस्पताल में वेंटिलेटर पर थे। परिवार के अन्य चार सदस्यों का भी कोरोना संक्रमण का इलाज सर गंगा राम अस्पताल में चल रहा है। सुरेंद्र प्रकाश गोयल ने पार्षद से लेकर सांसद बनने तक का राजनीतिक क्षेत्र में लंबा सफर तय किया था। सुरेंद्र गोयल सिटी बोर्ड के चेयरमैन भी रहे, सांसद और विधायक भी रहे।


श्रीनगर में आतंकी हमला, दो जवान शहीद


जम्मू ।  राजधानी श्रीनगर के बाहरी इलाके नौगाम में आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर हमला किया है। इस आतंकी हमले में दो जवान शहीद हुए हैं। वहीं एक अन्य जवान घायल हुआ है। जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों की तलाश में अभियान चलाया जा रहा है।
इस आतंकी हमले में शहीद होने वाले जवान इश्फाक अहमद और फैयाज अहमद जम्मू-कश्मीर पुलिस की आईआरपी बटालियन-20 में तैनात थे। वहीं घायल जवान मोहम्मद अशरफ की हालात स्थिर बताई जा रही है। उधर, सूत्रों का कहना है इस आतंकी हमले के पीछे आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का हाथ है। कश्मीर जोन पुलिस ने बताया कि नौगाम बाईपास के पास नाके पर आतंकियों ने पुलिस पार्टी पर गोलाबारी की। इस गोलाबारी में तीन जवान घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां दो जवान वीरगति को प्राप्त हुए। पुलिस ने कहा कि इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों की तलाश शुरू कर दी गई है। 


विधायक की एम एल सी पत्नी लापता

मिर्जापुर l विधायक विजय मिश्रा की पत्नी एमएलसी रामलली मिश्रा गुरुवार को प्रयागराज के जार्जटाउन इलाके से रहस्यमय स्थिति में लापता हो गईं। एमएलसी के गनर ने इसकी सूचना मिर्जापुर पुलिस को दी। एसपी को मामले से अवगत कराने के साथ ही तत्काल प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया गया। विजय मिश्रा भदोही की ज्ञानपुर सीट से विधायक हैं। उनकी पत्नी मिर्जापुर सोनभद्र क्षेत्र से एमएलसी यानी विधानपरिषद की सदस्य हैं। पिछले दिनों विधायक के साथ ही उनकी पत्नी पर भी पट्टीदार ने मुकदमा दर्ज कराया है। इसी के बाद विधायक ने बुधवार को ही अपनी जान को पुलिस से खतरा बताते हुए एनकाउंटर की आशंका भी जताई थी।


गुरुवार की देर शाम प्रयागराज के जार्जटाउन इलाके से एमएलसी रामलली मिश्रा के गनर ईश्वर चंद ने मिर्जापुर में आरआई गोरखनाथ सिंह को फोन कर उनके लापता होने की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। 


आरआई ने गनर से कहा कि इसकी शिकायत वह जार्ज टाउन थाने में दर्ज करा दे। इसके बाद यह मामला पुलिस अधीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह को भी दिया गया। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। इस मामले से उच्चाधिकारियों को भी अवगत करा दिया गया है। साथ इसकी सूचना भदोही के डीएम व एसपी को भी दी गई है।


आज का पंचांग तथा राशिफल 14 अगस्त 2020


🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞


⛅ *दिनांक 14 अगस्त 2020*


⛅ *दिन - शुक्रवार*


⛅ *विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)*


⛅ *शक संवत - 1942*


⛅ *अयन - दक्षिणायन*


⛅ *ऋतु - वर्षा*


⛅ *मास - भाद्रपद (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - श्रावण)*


⛅ *पक्ष - कृष्ण* 


⛅ *तिथि - दशमी दोपहर 02:01 तक तत्पश्चात एकादशी*


⛅ *नक्षत्र - मॄगशिरा पूर्ण रात्रि तक*


⛅ *योग - व्याघात सुबह 09:48 तक तत्पश्चात हर्षण*


⛅ *राहुकाल - सुबह 08:40 से सुबह 09:32 तक* 


⛅ *सूर्योदय - 06:18* 


⛅ *सूर्यास्त - 19:08* 


⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*


⛅ *व्रत पर्व विवरण - 


 💥 *विशेष - 


               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *एकादशी व्रत के लाभ* 🌷


➡ *14 अगस्त 2020 शुक्रवार दोपहर 02:02 से 15 अगस्त शनिवार को दोपहर 02:20 तक एकादशी है ।*


💥 *विशेष - 15 अगस्त शनिवार को एकादशी का व्रत उपवास रखें ।*


🙏🏻 *एकादशी व्रत के पुण्य के समान और कोई पुण्य नहीं है ।*


🙏🏻 *जो पुण्य सूर्यग्रहण में दान से होता है, उससे कई गुना अधिक पुण्य एकादशी के व्रत से होता है ।*


🙏🏻 *जो पुण्य गौ-दान सुवर्ण-दान, अश्वमेघ यज्ञ से होता है, उससे अधिक पुण्य एकादशी के व्रत से होता है ।*


🙏🏻 *एकादशी करनेवालों के पितर नीच योनि से मुक्त होते हैं और अपने परिवारवालों पर प्रसन्नता बरसाते हैं ।इसलिए यह व्रत करने वालों के घर में सुख-शांति बनी रहती है ।*


🙏🏻 *धन-धान्य, पुत्रादि की वृद्धि होती है ।*


🙏🏻 *कीर्ति बढ़ती है, श्रद्धा-भक्ति बढ़ती है, जिससे जीवन रसमय बनता है ।*


🙏🏻 *परमात्मा की प्रसन्नता प्राप्त होती है ।पूर्वकाल में राजा नहुष, अंबरीष, राजा गाधी आदि जिन्होंने भी एकादशी का व्रत किया, उन्हें इस पृथ्वी का समस्त ऐश्वर्य प्राप्त हुआ ।भगवान शिवजी ने नारद से कहा है : एकादशी का व्रत करने से मनुष्य के सात जन्मों के पाप नष्ट हो जाते हैं, इसमे कोई संदेह नहीं है । एकादशी के दिन किये हुए व्रत, गौ-दान आदि का अनंत गुना पुण्य होता है ।*


          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


अगर घर से बरकत जा रही है या आपको नेगेटिव एनर्जी दिख रही है या परिवार में कलह रहता है 


                                  तो कपूर और फिटकरी को पीस के गौझारण (गौमूत्र) पतंजलि आदि का मिल जाता है को घर मे पोछा लगाने वाले क्लीनर या पानी मे मिला ले और रोज़ सुबह शाम घर मे पोछा लगाये और गंगाजल का पूजन के बाद छिड़काव भी करे फिर चमत्कारिक परिवर्तन देखै।


🌷 *एकादशी के दिन करने योग्य* 🌷


🙏🏻 *एकादशी को दिया जला के विष्णु सहस्त्र नाम पढ़ें .......विष्णु सहस्त्र नाम नहीं हो तो १० माला गुरुमंत्र का जप कर लें l अगर घर में झगडे होते हों, तो झगड़े शांत हों जायें ऐसा संकल्प करके विष्णु सहस्त्र नाम पढ़ें तो घर के झगड़े भी शांत होंगे l*


अगर किसी जरूरी काम में सफलता चाहते हैं तो एक नींबू के ऊपर 4 लौंग गाड़ दें और ॐ श्री हनुमते नम: मंत्र का 21 बार जाप कर उस नींबू को अपने साथ ले कर जाएं। हनुमानजी ने चाहा तो आपका काम बन जाएगा


          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *एकादशी के दिन ये सावधानी रहे* 🌷


🙏🏻 *महीने में १५-१५ दिन में एकादशी आती है एकादशी का व्रत पाप और रोगों को स्वाहा कर देता है लेकिन वृद्ध, बालक और बीमार व्यक्ति एकादशी न रख सके तभी भी उनको चावल का तो त्याग करना चाहिए एकादशी के जो दिन चावल खाता है... तो धार्मिक ग्रन्थ से एक- एक चावल एक- एक कीड़ा खाने का पाप लगता है...


🙏🏻 🌺🙏


 


पंचक


 


31 अगस्त मध्यरात्रि बाद 3.48 से 5 सितंबर मध्यरात्रि बाद 2.22 बजे तक


 


एकादशी


 


अजा एकादशी- 15 अगस्त- दिन शनिवार


 


परिवर्तिनी एकादशी- 29 अगस्त दिन शनिवार


 


प्रदोष


 


रविवार, 16 अगस्त प्रदोष व्रत (कृष्ण)


रविवार, 30 अगस्त प्रदोष व्रत (शुक्ल)


 


अमावस्या


 


19 अगस्त 2020 - बुधवार - भाद्रपद अमावस्या।


 


मेष - पॉजिटिव- मेष राशि के लिए ग्रह गोचर बेहतरीन परिस्थितियां तैयार कर रहा है। आप अपने अंदर अद्भुत ऊर्जा व आत्मविश्वास महसूस करेंगे। तथा आपकी कार्य क्षमता में भी इजाफा होगा। युवा वर्ग को भी कोई मन मुताबिक कार्य बनने से राहत मिलेगी।


नेगेटिव - परंतु किसी समय भावुकता और आलस की वजह से बनते कार्यों में विघ्न पड़ सकता है और कुछ उपलब्धियां भी हाथ से निकल सकती हैं। जिसकी वजह से भारी नुकसान का सामना करना पड़ेगा।


व्यवसाय - व्यवसाय संबंधी कार्यों की गति भी धीमी ही रहेगी। इसलिए संयम बनाकर रखना आवश्यक है। नौकरी संबंधी कार्यों में भी परिस्थितियां विपरीत ही चल रही हैं। अचानक ही कोई समस्या सामने आ सकती हैं।


दोस्तों के साथ फैमिली गेट टुगेदर होना तनाव को दूर करके मन प्रफुल्लित करेगा। तथा परिवार के लोग भी खुश रहेंगे।


स्वास्थ्य- थकान की वजह से सिर दर्द व बेचैनी महसूस हो सकती हैं।


भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 9


 


वृष - पॉजिटिव- आज दोपहर बाद परिस्थितियां आपके पक्ष में बहुत ही अनुकूल है। दिन की शुरुआत में ही अपने महत्वपूर्ण कार्यों से संबंधित रूपरेखा बना लें। संतान की तरफ से भी कोई शुभ समाचार मिलने से बहुत अधिक राहत मिलेगी।


नेगेटिव- घर के बुजुर्गों की विशेष देखभाल और आदर मान करने की जरूरत है। जिससे कि वे अपने आपको उपेक्षित महसूस ना करें। कभी-कभी आपके स्वभाव में स्वार्थ की भावना आने की वजह से किसी प्रिय मित्र से संबंध खराब हो सकते हैं।


व्यवसाय- व्यवसाय आज हर गतिविधि पर पैनी नजर रखें। लापरवाही की वजह से पार्टियां टूट सकती हैं। और अपमानजनक स्थिति भी उत्पन्न होने की आशंका है। नौकरी पेशा व्यक्ति ध्यान रखें कि उच्चाधिकारियों के साथ संबंध खराब ना हो।


 पारिवारिक वातावरण सुखद रहेगा। प्रेम संबंधों में किसी प्रकार की कटुता आने की संभावना है।


स्वास्थ्य- थकान और कमजोरी महसूस होगी। उचित खानपान और आराम पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है।


भाग्यशाली रंग- सफेद, भाग्यशाली अंक- 6


 


मिथुन - पॉजिटिव- कुछ समय से आप अपने अंदर अद्भुत परिवर्तन महसूस कर रहे होंगे। अंदर छिपी हुई प्रतिभा और नॉलेज को पहचाने तथा उपयोग करें। इस समय की गई मेहनत के निकट भविष्य में बहुत ही उचित परिणाम हासिल होने वाले हैं।


नेगेटिव- परंतु ज्यादा सोच विचार करने से कई उपलब्धियां हाथ से निकल सकती हैं। इसलिए अपनी योजनाओं को जल्द से जल्द क्रियान्वित करने का प्रयास करें। किसी बाहरी व्यक्ति का हस्तक्षेप ना होने दें।


व्यवसाय- आज का दिन पेमेंट कलेक्ट करने और मार्केटिंग के लिए अति शुभ है। क्योंकि रूके हुए पेमेंट मिलने से आर्थिक समस्याएं हल होंगी। नौकरी पेशा व्यक्तियों को भी उनके उचित परिश्रम के आधार पर तरक्की के योग बन रहे हैं।


परिवार में कुछ वैचारिक मतभेद रहेंगे। अपने व्यस्ततम समय में से कुछ समय परिवार के लिए भी व्यतीत करें।


स्वास्थ्य- नसों में खिंचाव, दर्द महसूस हो सकता है। योगा और व्यायाम पर अधिक ध्यान दें।


भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 5


 


कर्क - पॉजिटिव- आज किसी काम में अप्रत्याशित लाभ की स्थिति बन रही है। अपने काम के प्रति एकाग्र चित्त रहें। इसके लिए कोई छोटी यात्रा भी करनी पड़ सकती है। विद्यार्थियों को भी किसी कंपटीशन में सफलता मिलने की पूरी संभावना है।


नेगेटिव- आय के साथ-साथ खर्चों की भी स्थितियां रहेंगी। परंतु कभी-कभी आपके वहम और जिद्दीपन की वजह से किसी के साथ संबंध खराब हो सकते है। इसलिए अपने स्वभाव में नरमी बनाकर रखें।


व्यवसाय- आपके पब्लिक रिलेशन तथा संपर्क सूत्र अच्छे होने की वजह से व्यवसाय संबंधी नए अनुबंध प्राप्त हो सकते हैं। इसलिए इन पर अपना ध्यान केंद्रित रखें। इंपोर्ट-एक्सपोर्ट से जुड़े बिजनेस अभी मंद ही रहेंगे।


परिवारिक वातावरण सकारात्मक रहेगा। प्रेम संबंधों में सात्विकता रखना आवश्यक है।


स्वास्थ्य- गैस और कब्ज जैसी शिकायत पर रह सकती हैं। पानी अधिक से अधिक ग्रहण करें।


भाग्यशाली रंग- बदामी, भाग्यशाली अंक- 2


 


सिंह - पॉजिटिव- इस समय की गई मेहनत के उचित परिणाम हासिल करने के लिए कर्म प्रधान तो होना ही पड़ेगा। इसलिए अपनी ऊर्जा का भरपूर इस्तेमाल करें। अगर प्रॉपर्टी संबंधी कोई योजना बन रही है तो आज उसके फलीभूत होने का समय आ गया है।


नेगेटिव- आप अपनी कोई महत्वपूर्ण वस्तु कहीं रखकर भूल सकते हैं या खो सकती हैं। इसलिए किसी भी प्रकार की लापरवाही ना बरतें। दिल की बजाए दिमाग से निर्णय लें। भविष्य की चिंता को छोड़कर वर्तमान गतिविधियों पर ध्यान केंद्रित रखें।


व्यवसाय- व्यावसायिक गतिविधियों पर अत्यधिक ध्यान देने की जरूरत है। क्योंकि कर्मचारियों में आपस में कोई फूट पड़ सकती हैं। जिसका असर आपके व्यवसाय की कार्य क्षमता पर आएगा। मीडिया या फोन द्वारा ही कोई बड़ा ऑर्डर मिलने की उम्मीद है।


पति-पत्नी में भावनात्मक तथा विश्वास पूर्ण रिश्ता रहेगा। जिससे घर परिवार में भी वातावरण खुशनुमा बना रहेगा।


स्वास्थ्य- स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। सिर्फ वर्तमान वातावरण से अपना बचाव अवश्य करें।


भाग्यशाली रंग- ऑरेंज, भाग्यशाली अंक- 1


 


कन्या - पॉजिटिव- आज भाग्य आपके पक्ष में हैं। पिछले कुछ समय से जिन कार्यों में जो रुकावटें आ रही थी, आज उन कार्यों का पूरा होने का समय आ गया है। आपको अपनी मेहनत के अनुरूप उचित परिणाम हासिल होने वाले हैं।


नेगेटिव- कभी-कभी आपकी शंकालु प्रवृत्ति आपके और दूसरों के लिए परेशानी का कारण बन जाती है। इसलिए अपने विचारों को सकारात्मक रखना अति आवश्यक है। कोई पेमेंट भी करना पड़ सकती है जिसकी वजह से आर्थिक स्थिति थोड़ी कमजोर पड़ेगी।


व्यवसाय- किसी अनजान व्यक्ति से अचानक ही घनिष्ठता होगी और कोई बड़ा ऑर्डर भी मिलने की संभावना बन रही है। इसलिए अपने व्यवसायिक गतिविधियों पर बहुत अधिक एकाग्र चित्त रहें। नौकरीपेशा व्यक्तियों को अपनी फाइलें और दस्तावेज संभालकर रखने की आवश्यकता है।


 घर के सभी सदस्य अपनी-अपनी गतिविधियों में व्यस्त रहेंगे। परंतु आपसी सामंजस्य बनाए रखने में आप की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी।


स्वास्थ्य- ब्लड प्रेशर व थायराइड जिन व्यक्तियों को है, वे लोग लापरवाही ना बरतें।


भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 5


 


तुला - पॉजिटिव- आज बाहर की गतिविधियों पर अपना ध्यान अधिक केंद्रित करें। तथा योजनाबद्ध तरीके से अपने कार्यों को संपन्न करें। आपको अपने प्रयत्नों में सफलता प्राप्त होगी। तथा आय के साधन भी मजबूत होंगे।


नेगेटिव- कभी-कभी आपकी लापरवाही की वजह से कुछ उपलब्धियां हाथ से निकल सकती हैं। जिसकी वजह से स्वभाव में भी अकारण ही गुस्सा व चिड़चिड़ापन रहेगा। अपना आत्मविश्वास ऊर्जा बनाकर रखना जरूरी है।


व्यवसाय- कार्यक्षेत्र में सहयोगी और कर्मचारियों पर अधिक विश्वास ना करके सभी निर्णय स्वयं ही ले। क्योंकि किसी अन्य की सलाह आपके नुकसान का कारण बन सकती है। नौकरी पेशा व्यक्तियों के ऊपर आज कार्यभार की अधिकता रहेगी।


 आपके कार्यों में जीवनसाथी का सहयोग लाभदायक रहेगा। तथा आपके संबंधों में भी मधुरता रहेगी।


स्वास्थ्य- नकारात्मक विचारों की वजह से आत्मबल में कमीं आ सकती है। जिसका असर आपकी कार्य क्षमता पर पड़ेगा।


भाग्यशाली रंग- गुलाबी, भाग्यशाली अंक- 6


 


वृश्चिक - पॉजिटिव- प्रॉपर्टी संबंधी किसी प्रकार का कार्य करने के लिए आज का दिन उत्तम है। घर के रखरखाव संबंधी शॉपिंग भी होगी। आजकल आप अपनी दिनचर्या में जो परिवर्तन ला रहे हैं उससे आपके स्वास्थ्य तथा पर्सनैलिटी में बहुत अधिक सुधार आएगा।


नेगेटिव- विद्यार्थियों का ध्यान अपनी पढ़ाई पर केंद्रित नहीं हो पाएगा। जिसकी वजह से दिक्कत आ सकती हैं। कोई पुरानी नकारात्मक बात दोबारा उठने से नजदीकी रिश्तेदारों के साथ संबंध खराब होने की आशंका भी लग रही है।


व्यवसाय- कार्यक्षेत्र में आज किसी महत्वपूर्ण निर्णय को लेने में परेशानी हो सकती है। बेहतर रहेगा कि किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह अवश्य लें। सरकारी सेवारत व्यक्तियों को काम की अधिकता की वजह से ओवरटाइम भी करना पड़ सकता है।


प्रेम संबंधों में भावनात्मक रूप से कुछ तनाव उत्पन्न हो सकता है। अपने गुस्से व ईगो पर कंट्रोल रखें।


स्वास्थ्य- कुछ थकान व आलस जैसी स्थिति महसूस करेंगे। मेडिटेशन और योगा पर अधिक ध्यान दें।


भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 9


 


धनु - पॉजिटिव- घर के नवीनीकरण या सुधार जैसी योजनाएं बनेंगी। किसी वास्तु विद के साथ अवश्य विचार विमर्श करें। साथ ही प्रत्येक कार्य को करने से पहले बजट बनाना अति आवश्यक है।


नेगेटिव- अपने सामान की देखभाल स्वयं करें, चोरी होने अथवा खोने की संभावना लग रही हैं। प्रॉपर्टी के चक्कर में किसी नजदीकी रिश्तेदार अथवा भाई के साथ में कहासुनी होने की भी आशंका है।


व्यवसाय- घर के साथ-साथ कार्य क्षेत्र में भी व्यस्तता बनी रहेगी। कर्मचारियों की गतिविधियों पर पूरा ध्यान रखें, लापरवाही की वजह से नुकसान हो सकता है। नौकरी पेशा लोगों को अधिकारियों का नकारात्मक रवैया परेशान कर सकता है।


घर का वातावरण संतुलित बनाए रखने के लिए अपने व्यवहार में संतुलन बनाकर रखना अति आवश्यक है।


स्वास्थ्य- गलत खानपान की वजह से पाचन क्रिया डिस्टर्ब हो सकती हैं। उचित खानपान लें।


भाग्यशाली रंग- पीला, भाग्यशाली अंक- 3


 


मकर - पॉजिटिव- आज दूसरों के काम में अधिक ध्यान देने की अपेक्षा अपने व्यक्तिगत कार्य पर ध्यान अधिक केंद्रित रखें। बच्चों की तरफ से चल रही समस्या का आज हल मिलने से राहत भरी स्थिति रहेगी।


नेगेटिव- कोई भी उपलब्धि मिलने पर तुरंत ही उस पर कार्य करें। ज्यादा सोच विचार करने से समय हाथ से निकल सकता है। साथ ही किसी अनजान व्यक्ति की बातों में आकर अपना नुकसान ना करें।


व्यवसाय- व्यवसायिक क्षेत्र में सभी काम सुचारू रूप से चलते रहेंगे। जिसकी वजह से आप अपने लिए भी कुछ समय निकाल पाएंगे। नौकरी पेशा व्यक्तियों का भी कोई टारगेट हासिल हो सकता है।


 विवाहित जीवन सुखमय रहेगा। प्रेम संबंधों को मर्यादित बनाकर रखना अति आवश्यक है।


स्वास्थ्य- खांसी, जुकाम व बुखार हो सकता है। बदलते मौसम से अपना बचाव अवश्य करें।


भाग्यशाली रंग- आसमानी, भाग्यशाली अंक- 8


 


कुंभ - पॉजिटिव- धर्म-कर्म तथा समाजसेवी संस्थाओं में आपकी विशेष रूचि रहेगी। इसकी वजह से आप सम्मानित भी होंगे। विद्यार्थियों को भी पिछले कुछ समय से चल रही परेशानी से राहत मिलेगी।


नेगेटिव- ध्यान रखें कि आज खर्चों की अधिकता रहेगी। साथ ही किसी पड़ोसी के साथ ही इसी बात को लेकर कहासुनी हो सकती है। क्रोध की अपेक्षा शांतिपूर्ण तरीके से मामला सुलझाएं।


व्यवसाय- वर्तमान में चल रहे कार्यों में क्वालिटी पर अधिक ध्यान दें। यह आर्डर आपको बहुत अधिक मुनाफा दे सकते हैं। नौकरी पेशा व्यक्तियों को भी निकट भविष्य में तरक्की के सुअवसर प्राप्त होने वाले हैं। इसलिए अधिकारियों से अपने संबंध मधुर बनाए रखें।


आपके कार्य में जीवन साथी का महत्वपूर्ण सहयोग रहेगा। विवाहेत्तर संबंध आपके लिए मानहानि का कारण बनेंगे।


स्वास्थ्य- एक्सीडेंट या चोट लगने की संभावना है। थोड़ी सावधानी बरतें।


भाग्यशाली रंग- जामुनी, भाग्यशाली अंक- 8


 


मीन - पॉजिटिव- बुजुर्गों का मान सम्मान व आदर बनाकर रखें। उनका आशीर्वाद व सहयोग आपके लिए भाग्योदय का निर्माण करेगा। घर में कोई धार्मिक कार्य संपन्न हो सकता है, जिससे सकारात्मक ऊर्जा महसूस होगी।


नेगेटिव- स्वभाव में धैर्य व नरमी बनाकर रखें। जल्दबाजी आपके और आपके परिवार के लिए नुकसानदायक साबित हो सकती हैं। जिससे घर का माहौल भी नकारात्मक हो जाता है।


व्यवसाय- मीडिया तथा कंप्यूटर से जुड़े व्यवसाय आज अप्रत्याशित लाभ कमाएंगे। नौकरी पेशा व्यक्तियों का भी कोई टारगेट पूरा होने से बोस या उच्च अधिकारी उनके लिए कुछ उपलब्धियां प्रदान कर सकते हैं।


व्यस्तता के बावजूद कुछ समय परिवार के साथ मनोरंजन व आमोद-प्रमोद में व्यतीत करें। इससे सभी को प्रसन्नता मिलेगी।


स्वास्थ्य- स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। परंतु घर के किसी सदस्य के स्वास्थ्य की चिंता रह सकती है।


भाग्यशाली रंग- केसरिया, भाग्यशाली अंक- 3


 


 


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


 


आप बेहद भाग्यशाली हैं कि आपका जन्म 14 को हुआ है। 14 का अंक आपस में मिलकर 5 होता है। 5 का अंक बुध ग्रह का प्रतिनिधि करता है। ऐसे व्यक्ति अधिकांशत: मितभाषी होते हैं। कवि, कलाकार, तथा अनेक विद्याओं के जानकार होते हैं। आपमें गजब की आकर्षण शक्ति होती है।


 


आपमें लोगों को सहज अपना बना लेने का विशेष गुण होता है। अनजान व्यक्ति की मदद के लिए भी आप सदैव तैयार रहते हैं। आपमें किसी भी प्रकार का परिवर्तन करना मुश्किल है। अर्थात अगर आप अच्छे स्वभाव के व्यक्ति हैं तो आपको कोई भी बुरी संगत बिगाड़ नहीं सकती। अगर आप खराब आचरण के हैं तो दुनिया की कोई भी ताकत आपको सुधार नहीं सकती। लेकिन सामान्यत: 14 तारीख को पैदा हुए व्यक्ति सौम्य स्वभाव के ही होते हैं। 


 


 


 


शुभ दिनांक : 1, 5, 7, 14, 23


 


शुभ अंक : 1, 2, 3, 5, 9, 32, 41, 50   


 


 


शुभ वर्ष : 2030, 2032, 2034, 2050, 2059, 2052   


 


ईष्टदेव : देवी महालक्ष्मी, गणेशजी, मां अम्बे।   


 


शुभ रंग : हरा, गुलाबी जामुनी, क्रीम 


 


कैसा रहेगा यह वर्ष


यह वर्ष आपके लिए सफलताओं भरा रहेगा। अभी तक आ रही परेशानियां भी इस वर्ष दूर होती नजर आएंगी। परिवारिक प्रसन्नता रहेगी। संतान पक्ष से खुशखबर आ सकती है।


 


नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए यह वर्ष निश्चय ही सफलताओं भरा रहेगा। दाम्पत्य जीवन में मधुर वातावरण रहेगा। अविवाहित भी विवाह में बंधने को तैयार रहें। व्यापार-व्यवसाय में प्रगति से प्रसन्नता रहेगी


गुरुवार, 13 अगस्त 2020

आज का पंचांग तथा राशिफल 13 अगस्त 2020


🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞


⛅ *दिनांक 13 अगस्त 2020*


⛅ *दिन - गुरुवार*


⛅ *विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)*


⛅ *शक संवत - 1942*


⛅ *अयन - दक्षिणायन*


⛅ *ऋतु - वर्षा*


⛅ *मास - भाद्रपद (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - श्रावण)*


⛅ *पक्ष - कृष्ण* 


⛅ *तिथि - नवमी दोपहर 12:58 तक तत्पश्चात दशमी*


⛅ *नक्षत्र - रोहिणी 14 अगस्त प्रातः 05:22 तक तत्पश्चात मॄगशिरा*


⛅ *योग - ध्रुव सुबह 09:51 तक तत्पश्चात व्याघात*


⛅ *राहुकाल - दोपहर 02:08 से शाम 03:44 तक* 


⛅ *सूर्योदय - 06:17* 


⛅ *सूर्यास्त - 19:08* 


(सूर्योदय और सूर्यास्त दोनो अलग अलग जिलों के लिए अलग अलग हो सकते है)


⛅ *दिशाशूल - दक्षिण दिशा में*


⛅ *व्रत पर्व विवरण - नंद महोत्सव, गोगा नवमी*


 💥 *विशेष - नवमी को लौकी नही खानी है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*


               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *बरकत लाने की सरल कुंजियाँ* 🌷


💰 *बाजार भाव अचानक बढ़ने-घटने से, मंदी की वजह से या अन्य कारणों से कईयों का धंधा बढ़ नहीं पाता | ऐसे में आपके काम-धंधे में भी बरकत का खयाल रखते हुए कुछ सरल उपाय प्रस्तुत कर रही है |*


➡ *१] ईशान कोण में तुलसी का पौधा लगाने व पूजा- स्थान पर गंगाजल रखने से बरकत होती है |*


➡ *२] दुकान में बिक्री कम होती हो तो कनेर का फूल घिस के उसका ललाट पर तिलक करके दुकान पर जायें तो ग्राहकी बढ़ेगी |*


➡ *३] रोज भोजन से पूर्व गोग्रास निकालकर गाय को खिलाने से सुख-समृद्धि व मान-सम्मान की वृद्धि होती है |*


➡ *४] ईमानदारी से व्यवहार करें | ईमानदारी से उपार्जित किया हुआ धन स्थायी रहता है |*


               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *स्वास्थ्य प्रसाद – 🌷


👉🏻 *१] कइयों को सिर में दर्द रहता है तो क्या करें ? - देशी गाय के घी में कपूर घिस के माथे पर थोडा लगा लें व जरा सूँघे तो पित्तजन्य सिरदर्द छू !*


👉🏻 *२] जिन बच्चों को सर्दी हो जाती है, नाक बहती रहती है – उन्हें सुबह खाली पेट थोडा गुनगुना पानी पिलाओ दो–पाँच–दस दिन | नाक बहने की तकलीफ, सर्दी, खाँसी भाग जायेगी |*


👉🏻 *दूसरा भी उपाय है – १० ग्राम लहसुन कूट के उसकी चटनी बना लों और उसमें ५० ग्राम शहद मिला दो | इसे सर्दियों में या ऋतू-परिवर्तन के दिनों में जब खाँसी आये या नाक बहे, बच्चों की भूख कम हो जाय तो बालक की उम्र के हिसाब से एक-दो ग्राम से लेकर पाँच – सात – दस ग्राम तक चटायें | इससे भूख खुलकर लगेगी, सर्दी भाग जायेगी, नाक बहना भी ठीक हो जायेगा |*


               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *ग्रहदोष व ग्रहबाधा निवारण हेतु* 🌷


卐 *ग्रहदोष और ग्रहबाधा जिनको भी लगी हो, वे अपने घर में ९ अंगुल लम्बा कुमकुम का स्वस्तिक बना दें तो ग्रहबाधा की जो भी समस्याएँ हैं, दूर हो जायेंगी |*


🙏🏻 *- 💐🙏


पंचक


 


 


31 अगस्त मध्यरात्रि बाद 3.48 से 5 सितंबर मध्यरात्रि बाद 2.22 बजे तक


 


एकादशी


 


अजा एकादशी- 15 अगस्त- दिन शनिवार


 


परिवर्तिनी एकादशी- 29 अगस्त दिन शनिवार


 


प्रदोष


 


रविवार, 16 अगस्त प्रदोष व्रत (कृष्ण)


रविवार, 30 अगस्त प्रदोष व्रत (शुक्ल)


 


अमावस्या


 


19 अगस्त 2020 - बुधवार - भाद्रपद अमावस्या।


 


 


मेष - पॉजिटिव- आज आपका कोई सपना साकार होने वाला है। इसलिए अपने कार्य पर पूरी तरह ध्यान केंद्रित रखें। कहीं पूंजी निवेश करना फायदेमंद साबित होगा। विद्यार्थियों को प्रतियोगिता संबंधी परीक्षा में उचित परिणाम हासिल होंगे।


नेगेटिव- कभी-कभी आलस की वजह से आपके कार्यों में रुकावट आ सकती है। ध्यान रखें कि थोड़ी सी लापरवाही आपको आपके लक्ष्य से भटका देगी। किसी प्रकार की दुविधा की स्थिति में किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह आपके लिए फायदेमंद रहेगी।


व्यवसाय- पिछले कुछ दिनों से जिन बिजनेस पार्टियों से अच्छी बातचीत चल रही थी, आज उनके बेहतर परिणाम सामने आने वाले हैं। महत्वपूर्ण उपलब्धियां प्राप्त होंगी। नौकरी पेशा व्यक्तियों का कोई टारगेट पूरा होने से सुकून रहेगा।


लव- पति-पत्नी के आपस में मधुर संबंध रहेंगे। व्यस्तता के बावजूद परिवार के लिए समय निकालना घर के वातावरण को खुशनुमा बनाएगा।


स्वास्थ्य- खांसी जुकाम जैसी दिक्कत महसूस हो सकती है। आयुर्वेदिक चीजों का अधिक से अधिक सेवन करें।


भाग्यशाली रंग- पीला, भाग्यशाली अंक- 1


 


वृष - पॉजिटिव- इस समय ग्रह गोचर आपके लिए कई शुभ अवसर लेकर आ रहा है। इनका भरपूर उपयोग करना आपकी योग्यता पर निर्भर करता है। सभी काम आसानी से संपन्न होने से मन में प्रसन्नता और ताजगी बनी रहेगी।


नेगेटिव- ध्यान रखे कई बार कठोर वाणी से अक्सर कुछ लोगों में नाराजगी उत्पन्न हो जाती है। इसलिए अपनी बोलचाल का लहजा नरम रखें। काम की अधिकता का प्रभाव आपके स्वास्थ्य पर पड़ सकता है। इसलिए आराम भी लेते रहे।


व्यवसाय- व्यवसायिक स्थल पर आपका प्रभुत्व बना रहेगा। कर्मचारियों का अपने कार्य के प्रति पूरी तरह समर्पण रहेगा। जिसकी वजह से काम समय पर पूरे होते जाएंगे। नौकरी पेशा व्यक्तियों को बदलाव संबंधी कुछ अवसर प्राप्त हो सकते हैं।


लव- परिवार के साथ मनोरंजन व शॉपिंग में समय व्यतीत होगा। इससे घर में खुशी का माहौल व्याप्त रहेगा।


स्वास्थ्य- किसी समय थकान और कमजोरी महसूस हो सकती है।


भाग्यशाली रंग- जामनी, भाग्यशाली अंक- 5


 


मिथुन - पॉजिटिव- अचानक से ही कोई आर्थिक समस्या हल होने से अपने आपको तनावमुक्त महसूस करेंगे। इस समय ग्रह स्थिति आपके व्यक्तित्व को प्रभावशाली बना रही हैं। घर तथा समाज में आपको अपनी योग्यता द्वारा मान सम्मान प्राप्त होगा।


नेगेटिव- इगो और अति आत्मविश्वास की भावना आप की मुख्य कमजोरी है। इस पर काबू बनाकर रखें। क्योंकि इस वजह से कुछ लोगों के साथ संबंध खराब हो सकते हैं। फोन और मित्रों के साथ अपना समय व्यर्थ ना करें।


व्यवसाय- व्यवसायिक गतिविधियां यथावत ही चलती रहेंगी। अभी बहुत अधिक सुधार की संभावना नहीं है। सरकारी सेवारत व्यक्तियों पर अधिक कार्यभार आ सकता है।


लव- अविवाहित व्यक्तियों के लिए कोई अच्छा रिश्ता आएगा। जीवन साथी का स्वास्थ्य कुछ नरम रह सकता है।


स्वास्थ्य- सिर दर्द या माइग्रेन जैसी शिकायत महसूस होगी। पानी अधिक मात्रा में लें।


भाग्यशाली रंग- नीला, भाग्यशाली अंक- 6


 


कर्क - पॉजिटिव- धार्मिक व आध्यात्मिक क्षेत्र में आपका विशेष रुझान रहेगा। इनकी वजह से आपकी सोच अधिक सकारात्मक और संतुलित हो रही है। ग्रह गोचर आपके पक्ष में है, सभी कार्यों को योजनाबद्ध तरीके से संपन्न करें।


नेगेटिव- किसी अनजान व्यक्ति के साथ धन का लेनदेन करते समय बहुत अधिक सावधानी बरतें। क्योंकि आप किसी प्रकार की धोखाधड़ी का शिकार हो सकते हैं। अति आत्मविश्वास भी आपके नुकसान का कारण बन सकता है।


व्यवसाय- प्रॉपर्टी के व्यवसाय से जुड़े लोगों की आज कोई बड़ी डील होने की संभावना है। साथ ही पब्लिक डीलिंग में भी मुनाफा होगा। नौकरी पेशा व्यक्तियों को कोई ऑफिशियल यात्रा करनी पड़ सकती है।


लव- किसी नजदीकी रिश्तेदार की तरफ से शुभ सूचना मिलने से घर में खुशियां रहेगी। तथा आपसी रिश्ते और अधिक मजबूत होंगे।


स्वास्थ्य- गर्मी से अपना बचाव करें। सिर दर्द और थकान रह सकती है।


भाग्यशाली रंग- केसरिया, भाग्यशाली अंक- 9


 


सिंह - पॉजिटिव- दूसरों की सलाह की अपेक्षा अपनी योग्यता और क्षमता पर अधिक विश्वास करें। आज का दिन आपके सपने और महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने का है। पूरे मनोयोग से अपने कार्यों के प्रति समर्पित रहे।


नेगेटिव- किसी भी कोर्ट के संबंधी मामले को आज स्थगित रखें। साथ ही रूपए पैसे के मामले पर किसी पर विश्वास ना करके सारे निर्णय स्वयं ही ले। विद्यार्थियों का ध्यान भी अपनी पढ़ाई से भटक रहा है।


व्यवसाय- मीडिया तथा मार्केटिंग संबंधी व्यवसाय से जुड़े लोग आज बेहतरीन उपलब्धियां प्राप्त कर सकते हैं। इसलिए अपने संपर्क सूत्रों के साथ ज्यादा से ज्यादा समय व्यतीत करें।


लव- परिवार में सौहार्दपूर्ण माहौल रहेगा। बच्चों की ओर से कोई शुभ समाचार मिलेगा।


स्वास्थ्य- वाहन से या गिरने से चोट लगने की संभावना है। सावधानी बरतें।


भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 9


 


कन्या - पॉजिटिव- प्रॉपर्टी से संबंधित रुके हुए सरकारी काम आज पूरे हो सकते हैं। इसलिए अपना पूरा ध्यान इन पर केंद्रित रखें। पैसे संबंधी निवेश करने के लिए भी आज का दिन बहुत ही उत्तम है।


नेगेटिव- किसी बाहरी व्यक्ति के हस्तक्षेप की वजह से कुछ तनाव उत्पन्न हो सकता है। और घर के बड़े बुजुर्गों का अपमान भी होने की आशंका है। आज खर्चों की अधिकता के कारण बजट भी गड़बड़ा सकता है।


व्यवसाय- कार्य क्षेत्र में आज मेहनत के अनुरूप उचित परिणाम हासिल नहीं होंगे। परंतु उच्च अधिकारियों के साथ अच्छे संबंध आपको कोई सरकारी टेंडर या सरकारी संस्थाओं से संबंधित कोई बड़ा ऑर्डर दिलवा सकते हैं।


लव- पति-पत्नी के संबंध सामान्य रहेंगे। प्रेम प्रसंगों में कुछ गलतफहमियां उत्पन्न हो सकती हैं।


स्वास्थ्य- अपने विचारों को पॉजिटिव बनाकर रखे। गैस व बदहजमी से परेशान हो सकते है।


भाग्यशाली रंग- सफेद, भाग्यशाली अंक- 8


 


तुला - पॉजिटिव- आपके सौम्य व संतुलित स्वभाव की वजह से घर परिवार में उचित सामंजस्य बना रहेगा। कुछ समय से चल रही घरेलू परेशानी में भी आज कुछ समाधान निकलेगा। सकारात्मक नजरिया रखने से परिस्थितियां अपने आप ही सामान्य होती जाएंगी।


नेगेटिव - बच्चों की किसी नकारात्मक गतिविधि के कारण आप में तनाव और क्रोध जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है। परंतु उनकी गलतियों को दोस्ताना पूर्ण तरीके से ठीक करने की कोशिश करें। इससे स्थितियों में जल्दी सुधार आएगा।


व्यवसाय - कार्यक्षेत्र में आपकी निगरानी अति आवश्यक है। क्योंकि थोड़ी सी लापरवाही से महत्वपूर्ण आर्डर हाथ से निकल सकते हैं। नौकरी पेशा व्यक्तियों को भी धैर्य बनाकर रखना आवश्यक है क्योंकि उनके ऊपर काम का अधिक बोझ रहेगा।


लव- जीवनसाथी का भावनात्मक सहयोग आपको आत्मबल और आत्म विश्वास प्रदान करेगा। आपसी संबंधों में और अधिक नजदीकियां आएंगी।


स्वास्थ्य- बदलते मौसम का प्रभाव आपके स्वास्थ्य पर पड़ सकता है। थोड़ी सी सावधानी बरतने की जरूरत है।


भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 8


 


वृश्चिक - पॉजिटिव- अपने परिवार में व्यवस्था बनाए रखने के लिए जो नियम और कायदे बनाए हैं वे वाकई तारीफ के काबिल हैं। इससे घर में अनुशासित माहौल रहेगा। और बच्चे भी अपनी पढ़ाई की ओर एकाग्र चित्त रह पाएंगे।


नेगेटिव- घर के किसी बुजुर्ग को स्वास्थ संबंधी दिक्कत आने से आपकी दिनचर्या कुछ अस्त-व्यस्त हो सकती है। आपकी कोई महत्वपूर्ण वस्तु के खोने या चोरी होने की आशंका लग रही है, सावधान रहें।


व्यवसाय- कार्यक्षेत्र में कुछ नीतियों में परिवर्तन लाने की आवश्यकता है। सहयोगी और कर्मचारियों की गतिविधियों को नजरअंदाज ना करें। आपकी पीठ पीछे कोई नुकसान कर सकता है।


लव- बच्चे की किलकारी संबंधी सुखद सूचना मिलने से प्रसन्नता पूर्ण वातावरण रहेगा। प्रेम संबंधों में भी और अधिक गंभीरता आएगी।


स्वास्थ्य- एसिडिटी और गैस की समस्या रह सकती है। खाने-पीने में संयम बनाकर रखें।


भाग्यशाली रंग- बादामी, भाग्यशाली अंक- 3


 


धनु - पॉजिटिव- आज रोजमर्रा की जिंदगी से हटकर कुछ नया करने की सोचेंगे। इससे आपकी मानसिक और शारीरिक थकान दूर होगी और एक नई ऊर्जा का प्रभाव अपने अंदर महसूस करेंगे। फाइनेंस से संबंधित महत्वपूर्ण निर्णय लेने के लिए आज का दिन उत्तम है।


नेगेटिव- परंतु किसी पर भी विश्वास करने से पहले सभी पहलुओं पर अच्छे से सोच विचार कर ले। आपकी भावुकता और उदारता का फायदा उठाया जा सकता है। दोस्तों के साथ अधिक मेल मिलाप भी सिर्फ समय की बर्बादी करवाएगा।


व्यवसाय- साझेदारी के व्यवसाय में पारदर्शिता रखना अति आवश्यक है। किसी भी प्रकार के अनैतिक कार्य को करने से बचें। क्योंकि इसका दुष्प्रभाव आपके मान-सम्मान पर पड़ सकता है। किसी अजनबी के साथ कोई भी डील फाइनल ना करें।


लव- पति-पत्नी का आपस में प्रेम रहेगा। विपरीत लिंगी मित्रों से दूरी बनाकर रखें।


स्वास्थ्य- जोड़ों व नसों में खिंचाव की वजह से दर्द महसूस होगा। व्यायाम पर अधिक ध्यान दें।


भाग्यशाली रंग- ऑरेंज, भाग्यशाली अंक- 9


 


मकर - पॉजिटिव- आज ग्रह गोचर आपके लिए कुछ सकारात्मक उपलब्धियां लेकर आ रहा है। अपने महत्वपूर्ण कार्यो को निपटाने में अपनी पूरी ऊर्जा लगाएं। आपके प्रयास सफल रहेंगे। धर्म-कर्म के प्रति भी आस्था रहेगी।


नेगेटिव- ध्यान रखें कि किसी भी निर्णय को लेने में बहुत अधिक समय लगाना हाथ में आई हुई उपलब्धियों को दूर कर सकता है। अपनी वाणी और जिद्दी स्वभाव को नियंत्रित रखें। मामा पक्ष से किसी प्रकार की गलतफहमी उत्पन्न हो सकती है।


व्यवसाय- कार्यक्षेत्र में चल रही किसी प्रकार की दिक्कत को भी शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाना आवश्यक है। क्योंकि गुस्से और आवेश में आने से परिस्थितियां और बिगड़ सकती हैं। अधिकारियों से भी बातचीत करते समय मानसिक स्थिति सामान्य बनाकर रखें।


लव- वैवाहिक संबंध ठीक रहेंगे। विवाहेत्तर संबंधों से दूरियां बनाकर रखना ही उचित है।


स्वास्थ्य- आलस और कमजोरी महसूस होगी। योगा और मेडिटेशन पर भी ध्यान देना आवश्यक है।


भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 6


 


कुंभ - पॉजिटिव- दिल की अपेक्षा दिमाग से निर्णय ले। भावुकता में आकर आप के निर्णय गलत हो सकते हैं। शेयर मार्केट और रिस्क संबंधी कार्यों में आपके लिए लाभदायक परिस्थितियां बनेंगी।


नेगेटिव- आपके प्रतिद्वंदी आपके बारे में कुछ अफवाह फैला सकते हैं। जिसकी वजह से पड़ोसियों दोस्तों के साथ संबंध खराब हो सकते हैं। किसी भी परिस्थिति को शांतिपूर्ण तरीके से समझाएं। गुस्सा करना समस्याओं को और बढ़ाएगा।


व्यवसाय- आज के दिन मार्केटिंग संबंधी कार्य और बाहरी गतिविधियों में व्यतीत होगा। नौकरी पेशा व्यक्तियों को भी अपना टारगेट पूरा होने से प्रमोशन मिल सकती है।


लव- पारिवारिक माहौल खुशनुमा रहेगा। किसी पुराने मित्र के मिलने से सुखद यादें ताजा होंगी।


स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहेगा। परंतु अपनी दिनचर्या को व्यवस्थित ही रखें।


भाग्यशाली रंग- गुलाबी, भाग्यशाली अंक- 5


 


मीन - पॉजिटिव- आज अपनी कार्यकुशलता के दम पर कई महत्वपूर्ण कार्य बेहतरीन तरीके से पूर्ण करेंगे। जिससे राहत महसूस होगी। किसी नजदीकी रिश्तेदार का घर में आगमन और हास-परिहास में समय व्यतीत होना घर का माहौल खुशनुमा बनाकर रखेगा।


नेगेटिव- परंतु कोई भी कार्य करने से पहले उस पर गंभीरता से सोच विचार करना अति आवश्यक है। कोई बाहरी व्यक्ति जलन की भावना से आपके ऊपर बदनामी या आरोप की स्थिति उत्पन्न कर सकता है।


व्यवसाय- कार्यक्षेत्र में कर्मचारियों के साथ चल रहा कोई पुराना मतभेद आज हल होगा।7 काम पहले की तरह पुनः सुचारू रूप से शुरू हो जाएंगे। परंतु सतर्क रहना अभी भी जरूरी है। और निवेश संबंधी कार्यों को भी स्थगित रखें।


लव- व्यवसायिक परेशानियों का प्रभाव अपने घर पर ना पड़ने दें। इससे घर की सुख-शांति पर असर पड़ेगा।


स्वास्थ्य- बदलते मौसम की वजह से एलर्जी और खांसी, जुकाम जैसी दिक्कत महसूस होगी। खान-पान में बहुत अधिक सावधानी बरतें।


भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 2


 


 


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


 


दिनांक 13 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 4 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति जिद्दी, कुशाग्र बुद्धि वाले, साहसी होते हैं। ऐसे व्यक्ति को जीवन में अनेक परिवर्तनों का सामना करना पड़ता है। जैसे तेज स्पीड से आती गाड़ी को अचानक ब्रेक लग जाए ऐसा उनका भाग्य होगा। लेकिन यह भी निश्चित है कि इस अंक वाले अधिकांश लोग कुलदीपक होते हैं।


 


आपका जीवन संघर्षशील होता है। इनमें अभिमान भी होता है। ये लोग दिल के कोमल होते हैं किन्तु बाहर से कठोर दिखाई पड़ते हैं। इनकी नेतृत्त्व क्षमता के लोग कायल होते हैं। 


 


 


 


शुभ दिनांक : 4, 8, 13, 22, 26, 31, 


 


शुभ अंक : 4, 8,18, 22, 45, 57, 


 


  


शुभ वर्ष : 2021 2031, 2040, 2060    


 


ईष्टदेव : श्री गणेश, श्री हनुमान


 


शुभ रंग : नीला, काला, भूरा


 


कैसा रहेगा यह वर्ष


यह वर्ष पिछले वर्ष के दुष्प्रभावों को दूर करने में सक्षम है। आपको सजग रहकर कार्य करना होगा। परिवारिक मामलों में सहयोग के द्वारा सफलता मिलेगी। मान-सम्मान में वृद्धि होगी, वहीं मित्र वर्ग का सहयोग मिलेगा। नवीन व्यापार की योजना प्रभावी होने तक गुप्त ही रखें। शत्रु पक्ष पर प्रभावपूर्ण सफलता मिलेगी। नौकरीपेशा प्रयास करें तो उन्नति के चांस भी है। विवाह के मामलों में आश्चर्यजनक परिणाम आ सकते हैं


कोरोना से पुरकाजी की महिला की मौत, पति भी कोरोना संक्रमित

मुजफ्फरनगर । थाना क्षेत्र के शकरपुर गांव की एक महिला की ऋषिकेश एम्स में कोरोना के चलते मौत से हड़कंप मच गया । उसके पति के भी कोरोना पॉजिटिव मिलने पर उसका इलाज जारी है। बताया गया कि शकरपुर गांव निवासी 32 वर्षीय महिला की हालत खराब हुई थी। पुरकाजी के एक प्राईवेट चिकित्सक से इलाज कराकर महिला को परिजन ऋषिकेश एम्स ले गए थे। जहां कोरोना पॉजिटिव मिलने पर उसका इलाज शुरू हुआ था। बुधवार सांय महिला की अस्पताल में मौत हो गई। परिजनों ने शव लेने का प्रयास किया। मगर अस्पताल प्रशासन ने उसके शव का उत्तराखंड में ही अंतिम संस्कार करा दिया गया। प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. पूनम ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि महिला पिछले एक माह से देहरादून में ही रह रही थी। उसके पति को भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।


महंत नृत्य गोपाल दास के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद कई संत होम क्‍वारंटाइन

अयोध्या । भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होने के बाद श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास के कोरोना संक्रमित होने से गुरुवार को अयोध्या में हड़कंप मच गया है। उनके मणिरामदास छावनी आश्रम को सैनिटाइज करने के साथ उनके उत्तराधिकारी समेत अन्य साधु-संतों को होम क्वारंटीन कर दिया गया है। 


स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन का कहना है कि जिन्हें थोड़ा सा भी संक्रमण का अंदेशा हो या असर दिख रहा हो वे तत्काल सूचना दें ताकि जांच कराई जा सके। पिछले 10 दिनों के भीतर महंत नृत्य गोपाल दास के संपर्क में आए लोगों की सूची बहुत लंबी है।



श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के भूमि पूजन और शिलान्यास समारोह के मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी नृत्य गोपाल दास से आशीर्वाद लेने वालों में शामिल हैं। हालांकि, उन्होंने चेहरे से अपना मास्क नहीं उतारा था। वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मास्क पहने हुए थे।


समारोह में पर्यटन मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सहित प्रदेश सरकार के कई मंत्री, मुख्य सचिव आर के तिवारी, प्रमुख सचिव गृह एके अवस्थी समेत दर्जनों बड़े अफसर और ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय समेत तमाम ट्रस्टी सैकड़ों साधु संत के अलावा राम मंदिर के लिए दान देने आए तमाम विधायक- समाजसेवी आदि शामिल हुए थे।


ये कहा थाने दार ने भाजपा विधायक को

https://youtu.be/VqQVEwxOen4


अलीगढ़। भारतीय जनता पार्टी के इगलास विधायक और थाने दार के बीच विवाद के 30 सेकंड व दो मिनट 20 सेकंड के दोनों वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे है।


पढें, कैसे हुई विधायक व थानाध्यक्ष के बीच नोकझोंक :


एसओ : अरे मैं तुम्हारा कोई सम्मान नहीं करता हूं। लेकिन पद का जरुर करता हूं। तुम्हारा धेले भर भी सम्मान नहीं करता हूं। तुम्हारा सम्मान मेरी जूती पर है


- विधायक :  मैं कह रहा हूं मारिए, मारो मुझे


एसओ-अरे, हाथ पैर टूट जाएंगे, चक्कर में मत पड़ना, फिर बुढापे में जुड़ेंगे भी नहीं तुम्हारें


- विधायक -यह जानते हो, कितना सम्मान करता हूं मैं


दूसरा वीडियो


एसओ-अरे, कार्यकर्ता सुने तो सुने। अगर लड़ने का शौक था, तो एक बार कहता, मैं अपनी वर्दी उतार देता। ऐसा बोलते। लेकिन ऐसे वर्दी में ऑन ट्यूटी तू ऐसे बदतमीजी करेंगे।


- विधायक- तुम हमारे बारे में पूछोंगे।


पीड़ित- विधायकजी हम चले जाएंगे। हमारा धेय कुछ गलत करने का नहीं है। कोई बात हैं तो बैठकर हर चीज का समाधान संभव है।


एसओ- लडने का शौक हैं तो बता। मुझसे कहता तो सही, कि भाई तुझसे जूतम पैजार करनी है। तो मैं कहता कि आजा।  


एसओ- हमारी फोर्स लिये घूम रहा है।


विधायकजी थाने में घुसकर मारपीट कर रहे है, वीडियोग्राफी हुई?


सोलानी में पानी आने से खादर में बाढ के हालात

मुजफ्फरनगर । रुड़की के पास रतमउ नदी का पानी सोलानी नदी में आने से पुरकाजी खादर क्षेत्र के कई गांवों में बाढ का प्रकोप पैदा हुआ है। हालांकि अफसर दावा कर रहे है कि जल्द ही पानी उतर जाएगा। उधर ग्रामीणों ने दहशत बनी है। पिछले काफी दिनों से कई बार उत्तराखंड में भारी वर्षा के चलते वहां का पानी सोलानी नदी में छोडा गया था। जिससे नदी उफान पर आ गई थी। लेकिन दो दिन पूर्व आठ हजार क्यूसेक पानी फिर सोलानी नदी में छोडे जाने के चलते नदी का पानी बाहर आ जाने से बीती रात खादर क्षेत्र में बाढ़ के हालात पैदा हो गए। पुरकाजी खादर क्षेत्र के गांव शेरपुर, हुसैनपुर, खेडकी, रतनपुरी भदौला, पांचली, रजकल्लापुर, रामनगर, बढीवाला, चानचक, अलमावाला आदि गांवों के जंगलों व खेतों में बाढ़ का पानी घुस गया। जिससे फसल को भारी नुकसान पहुंचने की ग्रामीण आशंका जता रहे है। पुरकाजी लक्सर मार्ग पर शेरपुर खादर में रपटे पर भी पानी आ गया है। जबकि गांव जाने वाले मुख्य रास्तों पर भी पानी भर गया है। सिंचाई विभाग के एसडीओ अशोक जैन का कहना था कि रतमउ नदी का पानी सोलानी नदी में आ गया। रपटे पर पानी उतरना शुरू हो गया है।


थोक में तबादलों से पुलिस में हलचल

मुजफ्फरनगर । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा थोक में कईं चौकी प्रभारियों समेत 29 दरोगाओं के तबादले किए जाने से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया ।


बीती देर रात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव द्वारा जारी किए गए आदेश के अनुसार पुलिस लाइन से दरोगा संजय सिंह को शहर कोतवाली, महिला दरोगा ज्योति यादव को थाना सिविल लाइन, महिला दरोगा सुमन शर्मा को थाना खतौली, दरोगा शैलेंद्र सोलंकी को थाना मीरापुर, दरोगा चंद्रपाल भारद्वाज को पुलिस अधीक्षक यातायात के वाचक, प्रदीप कुमार शर्मा को मॉनिटरिंग सेल, महिला दरोगा ममतेश रानी को शहर कोतवाली, सतपाल सिंह को चरथावल, ओमेंद्र सिंह को ककरौली तथा जितेंद्र तेवतिया को भौराकलॉ भेजा गया है। इसके अलावा दरोगा सुरेंद्र सिंह को पुलिस लाइन से प्रभारी चौकी लालू खेड़ी थाना तितावी बनाया गया है। प्रभारी चौकी लालूखेड़ी अनिल कुमार को थाना चरथावल भेजा गया है। शहर कोतवाली से दरोगा सुरेश कुमार को एसएसआई थाना खतौली बनाया गया है। दरोगा योगेंद्र सिंह को थाना मीरापुर से थाना बुढ़ाना, अजय कुमार त्यागी को थाना मंसूरपुर से थाना जानसठ, एसएसआई थाना सिविल लाइन रामपाल सिंह को कचहरी सुरक्षा, बचन सिंह अत्री को थाना नई मंडी से एसएसआई थाना सिविल लाइन, मीरापुर चौकी प्रभारी अजय कुमार बालियान को प्रभारी चौकी मीरापुर बायपास शाहपुर, पुलिस चौकी प्रभारी भूड खतौली रविंद्र सिंह को प्रभारी चौकी कस्बा मीरापुर बनाया गया है। दरोगा शिवकुमार को थाना नई मंडी से प्रभारी चौकी नई मंडी बनाया गया है। अजय पाल सिंह को प्रभारी चौकी मीरापुर बायपास शाहपुर से थाना बुढ़ाना भेजा गया है। मंसूरपुर थाना क्षेत्र में राखी पब्लिक स्कूल के चौकी प्रभारी गुरबचन सिंह को बेगराजपुर पुलिस चौकी का नया प्रभारी बनाया गया है, जबकि बेगराजपुर पुलिस चौकी के प्रभारी सुधीर कुमार को थाना भोपा भेजा गया है। शहर कोतवाली की रुड़की चुंगी पुलिस चौकी के प्रभारी विजय कुमार त्यागी को थाना मंसूरपुर भेजा गया है। बुढ़ाना से दरोगा राघवेंद्र सिंह को शहर कोतवाली की रुड़की चुंगी पुलिस चौकी का प्रभारी उप निरीक्षक बनाया गया है। थाना खतौली में तैनात दरोगा धीरेंद्र पाल सिंह को प्रभारी पुलिस चौकी राखी पब्लिक स्कूल थाना मंसूरपुर बनाया गया है। थाना खतौली से दरोगा सुभाष मारोठिया को थाना ककरौली भेजा गया है, जबकि नई मंडी पुलिस चौकी के प्रभारी नरेंद्र सिंह को थाना नई मंडी भेजा गया है


सालासर बाला जी धाम पर इठलाए कान्हा

मुजफ्फरनगर । श्री कृष्ण जन्माष्टमी महापर्व के दूसरे दिन मनोकामना पूर्ण श्री सालासर बालाजी धाम पर विशेष साजसज्जा की गई। आकर्षित लाइटों व फूलों द्वारा सम्पूर्ण धाम को सुसज्जित गया है। गर्भ गृह में श्री सालासर बालाजी महाराज के दर्शन कर श्रद्धालुओं द्वारा पंडित रवि गौड़ व पंडित विपिन जदली के सानिध्य में विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की। श्री कृष्ण जी के बाल स्वरूप लड्डू गोपाल जी का स्वरूप मानों बातें करने को तैयार हैं।मंदिर समिति द्वारा आज भोलेनाथ जी को राधे कृष्णा रुप देकर श्रृंगारित गया है।जिनके दर्शन लाभ से आगन्तुक श्रद्धालुओं द्वारा हर्षित हो बाबा के जयकारों द्वारा जयघोष किया। समिति परिवार के कोषाध्यक्ष राजीव बंसल ने बताया की श्री कृष्ण जन्माष्टमी महापर्व की अर्द्धरात्रि में भगवान शालिग्राम जी का मन्त्रोच्चार के साथ पंचामृत द्वारा अभिषेक कर बाल गोपाल श्री कृष्ण कन्हैया जी श्री बालाजी महाराज जी से कोरोना से त्रस्त समस्त जगत के कल्याण की कामना की गई। श्रद्धालुओं महिलाओं द्वारा ढोलक की थाप पर भजन कीर्तन किया गया। 


इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित अनिल प्रकाश जी सपत्नीक श्रीमती लोचन बंसल, नरेश कुमार (हरिओम टे्ड़र्स ) , योगेश गुप्ता बैंक वाले, विकास जी, विनित कुमार बालाजी टे्ड़र्स, अवनीश अग्रवाल, विकास गोयल लीडर पम्प, मुकेश सिंघल, चौ० जयवीर सिंह, ब्रजवीर जी संगम होटलवाले,सुनील अग्रवाल (के०के० डुपलेक्स), श्रीमती रमनबाला अग्रवाल,समिति परिवार के अध्यक्ष नीरज बंसल,मंत्री आशुतोष गर्ग, कोषाध्यक्ष राजीव बंसल, पवन गोयल, डा०कमल गुप्ता , ब्रजमोहन वर्मा, विपुल गर्ग, हिमांशु गर्ग ,दिनेश कुमार ,अजय मित्तल ,नितिन तायल,सचिन गुप्ता, संचित गर्ग ,मयूर जैन, तुषार शर्मा, दीपांशु शर्मा ,वरुण गर्ग, कार्तिक गोयल, अक्षत बंसल ,शिवम शर्मा ,अभिषेक राठी, विपिन शर्मा ,राहुल शर्मा ,वंदीत गर्ग ,अवनी गर्ग, कामक्षी गुप्ता,दृष्टि अग्रवाल, तन्मय गर्ग, आयुष गोयल,विनीत धीमान, अंक्षाश मित्तल,कपीश गोयल,प्रतिक गर्ग आदि सेवादारो के अलावा सैकड़ों श्रद्धालुगण शामिल रहे।


जिले में 45 कोरोना पॉजिटिव मामले मिलने से हड़कंप

मुजफ्फरनगर । जिले में आज 45 कोरोना पॉजिटिव मामले मिलने के बाद सनसनी फैल गई। जनपद में आज स्वास्थ्य विभाग को कोरोना टेस्ट के लिए भेज गए 191 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिनमें 45 लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। आज पॉजिटिव पाए गए मरीजों में 11 के आरटीपीसीआर, 5 के प्राईवेट लैब जबकि 29 के रैपिड टेस्ट में कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई। आज कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीजों में एक छछरौली मोरना, एक मिर्जा टिल्ला मोरना, 2 त्रिवेणी शुगर मिल खतौली, 1 साल्हाखेड़ी बघरा, 14 बुढ़ाना बड़ा बाजार, 1 नंगला बुढ़ाना, 1 अग्रसेन विहार, 1 सुभाष नगर, 1 रामलीला टिल्ला, 2 साउथ भोपा रोड, 1 घासमंडी, 1 ज़िला अस्पताल पुरुष, 1 ए0टू0जेड कॉलोनी, 1 मिमलाना रोड, 2 गांधी नगर, 5 जिला जेल, 1 गांधी कॉलोनी, 1 केशवपुरी, 2 वर्धमान हॉस्पिटल, 1 रुड़की रोड, 1 जनकपुरी, 1 लद्धवाला, 1 गौशाला नदी रोड, 1 वसंत विहार से हैं। आज कोरोना के 12 ओर मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है, जिसके बाद जनपद में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 277 हो गई है।


आज कुल सैंपल प्राप्त-191


(RtPcr)


आज पॉजिटिव- 45


11 Rtpcr


05 pvt lab


29 rapid antigen test = 45


 


1 छछरौली मोरना


1 मिर्जा टिल्ला, मोरना


2 त्रिवेणी शुगर मिल खतौली


1 सलारखेड़ी, बघरा


14 बुढ़ाना बड़ा बाजार


1 नंगला, बुढ़ाना


1 अग्रसेन विहार


1 सुभाष नगर


1 रामलीला टिल्ला


2 साउथ भोपा रोड


1 घासमंडी


1 ज़िला अस्पताल, पुरुष


1 ए0टू0जेड कॉलोनी


1 मिमलाना रोड


2 गांधी नगर 


5 जिला जेल


1 गांधी कॉलोनी


1 केशवपुरी


2 वर्धमान हॉस्पिटल


1 रुड़की रोड


1 जनकपुरी


1 लद्धवाला


1 गौशाला नदी रोड


1 वसंत विहार


 


आज ठीक/डिस्चार्ज -12


टोटल डिस्चार्ज- 857


टोटल एक्टिव केस- 277


गन्ने के ब्याज भुगतान को लेकर 17 अगस्त को भाकियू देगी धरना

मुजफ्फरनगर । भुगतान बकाया को लेकर एक बैठक का आयोजन जिला गन्ना अधिकारी कार्यालय में किया गया।


 जिसमें अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार ,पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ,जिला गन्ना अधिकारी शामिल रहे। बैठक में जनपद के सभी चीनी मिल प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया। जनपद में किसानों का लगभग 994 करोड रुपए गन्ना मूल्य बकाया है जिसको लेकर भारतीय किसान यूनियन आंदोलनरत है। भैसाना बजाज शुगर मिल पर अकेले 273 करोड रुपए बकाया है । भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता पिछले 4 दिन से बुढ़ाना कोतवाली में गन्ना बकाया भुगतान की मांग को लेकर धरना दे रहे हैं। इसी संबंध में आज गन्ना भुगतान की स्थिति पर प्रशासन द्वारा बैठक का आयोजन किया गया। लेकिन चीनी मिल की हठधर्मी के चलते कोई समाधान नहीं निकल पाया। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि गन्ना बकाया पर विलंब को लेकर जो भी ब्याज किसानों का बनता है सर्वप्रथम उसका भुगतान दिया जाय। सभी चीनी मिलों द्वारा इस संबंध में काफी बातचीत के बावजूद भी कोई संतोषजनक जवाब न मिलने के कारण बैठक बेनतीजा रही। भाकियू प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि 17 अगस्त को सभी चीनी मिल से संबंधित स्थानों पर धरना दिया जाएगा जिसमें किसानों द्वारा भुगतान के साथ-साथ गन्ना मूल्य का विवरण भी लिया जाएगा, 14 दिन में भुगतान न करने वाली मिल के खिलाफ किसान खुद से शिकायत कर मिल मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग करेंगे ।सभी किसान अपने पशुओं सहित थाने पर धरना देंगे ।बुढ़ाना कोतवाली पर चल रहा धरना जारी रहेगा ।बैठक में भारतीय किसान यूनियन के मंडल महासचिव राजू अहलावत नवीन राठी जिला अध्यक्ष धीरज लाटियान, देव अहलावत, धर्मेंद्र मलिक ,नीटू, अनुज बालियान ,ओंकार सिंह ,सुरेश पाल सहित कई बडे नेता उपस्थित रहे।


Featured Post

जानलेवा हमले के दो आरोपियों को दबोचा

मुजफ्फरनगर। थाना खतौली पुलिस द्वारा मौहल्ला आर्यपुरी भूड में जान से मारने की नीयत से की गयी फायरिंग के अभियोग का अनावरण करते हुए 02 अभियुक्त...