गुरुवार, 13 अगस्त 2020

शिवसेना ने किया पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल का सम्मान

मुजफ्फरनगर। शिव सेना ने नगरपालिका चेयरमैन को सम्मानित किया। 


शिवसेना द्वारा नगर पालिका चेयरमैन का किया गया सम्मान आज दिनांक 13 अगस्त 2020 को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कोरोना योद्धा सम्मान पत्र अंजू अग्रवाल नगर पालिका चेयरमैन मुजफ्फरनगर को शिवसेना के राज्य उपप्रमुख श्री प्रमोद अग्रवाल शिवसेना जिला प्रमुख बिट्टू सिखेड़ा जिला महासचिव मनीष कुमार बालियान जिला उप प्रमुख जल सिंह वर्मा जिला सचिव तेजपाल राणा वह जिला मीडिया प्रभारी सोनू वर्मा के द्वारा नगर पालिका चेयरमैन अंजू अग्रवाल द्वारा बहुत अच्छा कार्य शहर में किया गया इससे प्रभावित होकर के आज शिवसेना द्वारा नगर पालिका चेयरमैन अंजू अग्रवाल को सम्मान स्वरूप सम्मान पत्र दिया गया।


सीओ सिटी हरीश भदौरिया को दी विदाई

मुजफ्फरनगर । सीओ सिटी हरीश भदोरिया का मुजफ्फरनगर केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के द्वारा भव्य विदाई समारोह आयोजित किया गया। 


 मुजफ्फरनगर केमिस्ट एंड ड्रजिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन रजिस्टर्ड के द्वारा मुजफ्फरनगर के सीओ सिटी श्री हरीश भदोरिया जी का लखनऊ में एसीपी के पद पर प्रोन्नत होने पर भव्य विदाई समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गयाl कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के जिला अध्यक्ष सुभाष चौहान के द्वारा की गई lआज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीओ सिटी हरीश भदोरिया जी रहेl कार्यक्रम के अति विशिष्ट अतिथि संयोजक प्रमोद मित्तल नरेंद्र पवार (संयोजक हिंदू संघर्ष समिति) एवं मनीष चौधरी (संरक्षक हिंदू संघर्ष समिति) रहे lआज के कार्यक्रम का संचालन केमिस्ट एसोसिएशन के महामंत्री श्री संजय गुप्ता जी के द्वारा किया गयाl


 केमिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सुभाष चौहान जी ने कहा कि श्रीमान हरीश भदोरिया जी नगर के एक ऐसे कर्मठ ,मिलनसार एवं इमानदार पुलिस अधिकारी हैं जो कि मुजफ्फरनगर जनपद में ट्रेनी सब इंस्पेक्टर ,सब इंस्पेक्टर ,इंस्पेक्टर एवं अब सीओ के पद पर अपनी सर्विस की सेवा देकर लखनऊ के लिए स्थानांतरित हो रहे हैंl इतनी लंबी सेवा देने का किसी भी पुलिस अधिकारी को अवसर जनपद मुजफ्फरनगर में नहीं मिला है l


सीओ सिटी हरीश भदोरिया जी ने कहा कि मुझे जनपद मुजफ्फरनगर की जनता के द्वारा अपार प्यार एवं स्नेह मिला है जो मैं कभी नहीं भूलूंगाl सीओ सिटी हरीश भदोरिया जी का संगठन की ओर से मोमेंटो , सौल एवं बुके देकर सम्मान किया गयाl एवं उपस्थित सभी लोगों ने फूल माला पहनाकर सी ओ सिटी महोदय का सम्मान कियाl


आज के कार्यक्रम में अरुण प्रताप सिंह ,अमित वत्स ,सतीश तायल, दिव्य प्रताप सोलंकी, राजेश जुनेजा, मयंक बंसल ,सुनील चौधरी ,संजीव वर्मा ,सचिन त्यागी ,देशराज चौहान, संजीव पंवार, विनीत गोयल, संजीव गुप्ता ,मनोज पाटिल, प्रमोद मलिक, पवन मित्तल , पंकज त्यागी , विक्की चावला , रूप केस गुप्ता ,पंडित रामानुज दुबे, विकास दीप तोमर आदि लोग उपस्थित रहे।


खतौली ट्रेन हादसे के पांच आरोपी कोर्ट में तलब

मुज़फ्फरनगर। गत 19 अगस्त 2017 को खातौली में पूरी उड़ीसा से हरिद्वार जा रही उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन के 14 डिब्बे पटरी से उतर जाने की घटना के मामले में कोर्ट ने चार्जशीट पर संज्ञान लेते हुए आरोपी 5 रेलवे कर्मचारियों को कोर्ट में तलब किया है। 


ए सी जे एम दो मुकीम अहमद की कोर्ट ने सभी 5 आरोपियों को आगामी 17 अक्टूबर को कोर्ट में तलब किया है। 


अभियोजन सूत्रों के अनुसार गत 19 अगस्त 2017 को खतौली में पूरी उड़ीसा से हरिद्वार जारही उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन के 14 डिब्बे पटरी से उतर गए थे इस मे 23 व्यक्तियों की मौत व सो से अधिक घायल हो गये थे। रेलवे पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज किया था। रेलवे पुलिस ने जांच के 3 वर्ष बाद 5 रेलवे कर्मचारियों के विरुद्ध गत माह चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की थी। इन मे बर्खास्त किए गए एक जूनियर इंजीनयर परदीप कुमार। जबरन रिटायर किए गए सेक्शन कंट्रोलर वी पी तनेजा स्टेशन मास्टर प्रकाश चंद शामिल है इन के अलावा एस एस आई इंदरजीत सिंह हैमर मैंन बिनन्दर सिंह के विरुद्ध धारा 304 ए सहित कई धाराओं में आरोप पत्र दाखिल किया गया है। मामले की जांच सी ओ रेलवे पुलिस के द्वारा की गई है। 


गौरतलब है कि इस भयानक हादसे में 23 से अधिक रेल यात्री मारे गए थे और सौ से अधिक गंभीर रूप से घायल हुए थे। 


तत्कालीन रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने जांच के आदेश दिए जाने के बाद लापरवाही पर विभागीय कार्यवाही गई थी।


अहिल्या बाई होल्कर को किया नमन


मुजफ्फरनगर । वीरांगना देवी अहिल्याबाई होल्कर की पुण्यतिथि पर समाजवादी पार्टी ने उनको याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने बताया कि आज नगर के अहिल्याबाई चौक पर सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने सपा कार्यकर्ताओं पदाधिकारियो के साथ पहुंचकर देवी अहिल्याबाई की मूर्ति पर पुष्पअर्पित करते हुए देश व मानवता के लिए किये गए उनके योगदान को याद किया।प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने कहा कि देवी अहिल्याबाई ने अपने शासन राज्य के अलावा भी पूरे देश में विकास व मानवताहित के उत्कृष्ठ कार्य से अपने शासन क्षमता की छाप छोड़ी थी। वीरांगना अहिल्याबाई स्वयं रणभूमि में युद्ध मे भाग लेकर दुश्मनों को पराजित कर अपनी बहादुरी की छाप छोड़ती रही। प्रमोद त्यागी ने कहा कि देवी अहिल्याबाई सबसे पहले अंग्रेजो की फुट डालो राज करो कि चालाकी को भांप गयी थीं इसलिए उन्होंने उस वक्त के अन्य राज्यो की रियासतो को पत्र लिखकर व अभियान चलाकर सावधान किया था, देश के लिए उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा। इस दौरान सपा के जिला कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल,जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन,सपा अल्पसंख्यक सभा जिलाध्यक्ष डॉ नूर हसन सलमानी,सपा छात्र नेता यूसुफ गौर एडवोकेट,सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सतीश गुर्जर,सुशील त्यागी आदि मौजूद रहे।


बिजली के करंट से पति की मृत्यु, पत्नी गंभीर

मुजफ्फरनगर । तेज़ बारिश से हाईटेंशन तार टूटकर बाइक सवार पति-पत्नी के ऊपर गिरने से पति की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि उसकी विकलांग पत्नी बिजली के तेज़ झटके से दूर खेत मे जाकर गिरी और बेहोश हो गयी। घटना की सूचना पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बिजली विभाग के खिलाफ जमकर हंगामा किया। ग्रामीण आज सुबह के समय लाश को गांव के मुख्य मार्ग पर रखकर बैठ गए व मृतक के परिवार को 30 लाख रुपये मुआवजे की माँग करने लगे । सूचना पर तितावी पुलिस मौके पर पहुंची और लोगो को समझा कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजने कि कोशिश की, लेकिन ग्रामीण बघरा बिजलीघर के जेई अविनाश पांडे को हटाने व मुआवजे की मांग पर अड़े रहे। एसडीएम सदर ने मृतक युवक की पत्नी को पांच लाख रुपये का चेक व विधवा पेंशन राष्टीय परिवारिक लाभ के तहत 30 हजार रुपये देने की बात पर ग्रामीण लाश को पोस्टमार्टम पर भेजने को तैयार हुए।


तितावी थाना क्षेत्र के गांव पीरबड़ निवासी अमित कुमार (33) पुत्र दुलीचंद अपनी विकलांग पत्नी राखी को रात करीब 10:30 बजे बाइक से बघरा मे तकलीफ होने पर दवाई दिलाने गया था, वहां से लौटते समय तेज़ बारिश व हवा से गांव के रास्ते मे 11 हज़ार लाइन का तार टूट गया, जो कि अमित कुमार की बाइक से टकरा गया। हाईटेंशन तार की चपेट में आने पर अमित कुमार की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि उसकी विकलांग पत्नी बिजली के झटके से दूर जाकर गिरी और बेहोश हो गयी। होश में आने पर अमित की विकलांग पत्नी रोते बिलखते किसी तरह से गांव मे पहुंची और मामले की जानकारी ग्रामीणों व अपने परिजनों को दी। ग्रामीण सूचना पर मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना रात मे ही तितावी पुलिस को दी । पुलिस मौके पर पहुंची और शव को उठाने का प्रयास किया, लेकिन गांव के लोगो ने सुबह तक शव को उठने नही दिया और बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।


 युवक की मौत पर भारतीय किसान संगठन के जिलाध्यक्ष दीपक सोम व सैकड़ो कार्यकर्ता गांव पीरबड पहुँच गये व शव को सड़क के बीच मे रखकर तीस लाख रुपये मुवावजे की मांग व बिजली विभाग के बघरा बिजली घर जेई अविनाश पांडे व लाइनमैन सुक्रम पाल के विरुद्ध कार्यवाही की बात करने लगे। ग्रामीणों का कहना था कि इन तारो के बारे मे कई बार जेई अविनाश पांडे व लाइन मैन सुक्रम पाल को सूचना दी, उन्होंने कभी किसी तरह की कोई कार्यवाही नही की। इसी बीच मौके पर सीओ फुगाना राममोहन शर्मा व एसडीएम सदर दीपक कुमार पहुंचे और एसडीएम ने मृतक की पत्नी राखी को पांच लाख रुपये का चेक सौंपा व राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना में तीस हजार रुपये व विधवा पेंशन का लाभ देने की बात पर शव को उठवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।मौके पर भाकियू के जिलाध्यक्ष धीरज लाटीयान ,जिला पंचायत अध्यक्ष संदीप मलिक भी मौके पर पहुँचे।


उमेश मलिक ने किया पीवीसी वैक्सीनेशन का शुभारंभ

मुजफ्फरनगर। जिला महिला चिकित्सालय में पी सी वी वैक्सीन का शुभारंभ बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक ने फीता काटकर किया कार्यक्रम में विधायक उमेश मलिक, जिला मंत्री सचिन सिंघल , सीएमओ डॉक्टर प्रवीण चोपड़ा, सीएमएस महिला अस्पताल , डॉक्टर गीतांजलि वर्मा सहित क़ई चिकित्सक मौजूद रहे ।


महावीर चौक पर बनेगा पिकनिक स्पाट

मुजफ्फरनगर । मंत्री कपिल देव ने महावीर चौक स्थित राजकीय जिला पुस्तकालय को डिजिटल लाइब्रेरी तथा राजकीय जिला संग्रहालय को आधुनिक पिकनिक स्पॉट के रूप में विकसित कराये जाने के लिए जिलाधिकारी को पत्र लिखा।


मानव शरीर को स्वस्थ बनाये रखने के लिए जिस प्रकार हमें पौष्टिक तथा संतुलित भोजन की आवश्यकता होती है। उसी प्रकार मानसिक स्वास्थ्य के लिए ज्ञान की प्राप्ति आवश्यक है, जिसे अर्जित करने के लिए पुस्तकालय की सहायता लेनी पड़ती है।


इसी कडी में प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने महावीर चौक स्थिक राजकीय जिला पुस्तकालय को आधुनिक तकनीकी के युग में विविध प्रकार की पुस्तकों से ज्ञान, आनंद और मनोरंजन प्राप्त करने के लिए डिजिटल लाइब्रेरी के रूप में विकसित कराये जाने के सुझाव को लेकर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. को पत्र लिखा।


इसके साथ ही मंत्री कपिल देव ने राजकीय जिला पुस्तकालय के पास बंद पडे राजकीय जिला संग्रहालय को पुनः चालू कराकर आधुनिक पिकनिक स्पॉट के रूप में विकसित कराये जाने को कहा है। उन्होंने इस संग्रहालय में महापुरूषों की प्रतिमाएँ, विशेष एवं दुर्लभ वस्तुओं, जनपद के इतिहास एवं स्मृतियों को संग्रहित कराये जाने को कहा जिससे उन्हें भिवष्य में शोध, प्रचार एवं प्रदर्शन के लिए उपयोग किया जा सके।


कपिल देव ने बताया कि एक संग्रहालय पुरावस्तुओं का खजाना होता है जहाँ संस्कृति एवं सभ्यता की ऐसी वस्तुयें एवं अवशेष रखे जाते हैं जो न केवल उसके ऐतिहासिक परिदृश्य पद्धति एवं सभ्याचार को प्रतिबिम्बित करते हैं बल्कि उसके धार्मिक स्मृति-चिन्हों तथा उसकी कला एवं वास्तुशिल्प से भी अवगत कराते हैं ।


इस बार 9 बजे होगा 15 अगस्त को ध्वजारोहण, शराब की दुकानें बंद रहेंगी

मुजफ्फरनगर । इस बार 15 अगस्त 2020(स्वतंत्रता दिवस) के अवसर पर प्रातः 08:00 बजे के स्थान पर प्रातः 09:00 बजे होगा ध्वजारोहण। शासन द्वारा जारी हुए निर्देश।


उत्तर प्रदेश आबकारी अनुज्ञापनों की बन्दी हेतु नियत दिवसों के अन्तर्गत 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) के अवसर पर जनपद मुजफ्फरनगर स्थित देशी शराब/विदेशी मदिरा/ बियर/ भांग/ स्प्रिट आदि के थोक/फुटकर बिक्री के समस्त अनुज्ञापन दिनांक 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस)को बन्द रखे जायेगें। उक्त बन्दी के लिए अनुज्ञापियों को किसी प्रकार के प्रतिफल/अभिकर में छूट आदि देय नहीं होगी।


साठ लाख की स्मैक सहित 9 गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर । जिले के टॉप-10/मीनू त्यागी गैंग के सदस्य सहित 09 अभियुक्त गिरफ्तार अपराधियों से 60 लाख कीमत की स्मैक बरामद की गई है। 


जनपद मुजफ्फरनगर की पुलिस लाइन में आयोजित प्रेसवार्ता में एसपी देहात नेपाल सिंह व सीओ सिटी हरीश भदौरिया ने बताया कि थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा 09 अवैध मादक पदार्थ तस्कर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण में *जनपद का टॉप-10 व मीनू त्यागी गैंग का सदस्य शादाब उर्फ भीम पुत्र अखलाक* तथा *थाना जानसठ का हिस्ट्रीशीटर (HS-8A) समीर पुत्र शमीम* भी शामिल है जिनपर हत्या, गुण्डा अधि0,मादक पदार्थ तस्करी जैसी संगीन धाराओं में 01 दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत है।


गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम हैं 


*1.* शादाब उर्फ भीम पुत्र अखलाक निवासी अन्सारी रोड थाना सिविल लाईन मुजफ्फरनगर।


*2.* राहुल पुत्र बालेन्द्र निवासी ग्राम रई थाना छपार मुजफ्फरनगर।


*3.* सोनू पुत्र राजबीर निवासी रामपुरी थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर।


*4.* आकाश पुत्र अर्जुन निवासी रामपुरी थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर।


*5.* आमिर पुत्र सईद अहमद निवासी लद्दावाला थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर।


*6.* अहसान पुत्र अश्फाक निवासी हाजीपुरा थाना सिविल लाईन मुजफ्फरनगर।


*7.* समीर पुत्र शमीम निवासी मौ0 बैरियान थाना जानसठ मुजफ्फरनगर।


*8.* अभिषेक पुत्र हरिराम निवासी जनकपुरी थाना सिविल लाईन मुजफ्फरनगर।


*9.* रिषभ पुत्र मुकेश निवासी थाना नई मण्डी मुजफ्फरनगर।


 


*बरामदगी-*


*1.* 745 ग्राम चरस (कीमत करीब 60 लाख रुपये)


*2.* 01 ब्रेजा कार नं0- HP-12-A-4803


 


एसपी देहात ने सीओ सिटी हरीश भदौरिया व कोतवाल अनिल कपरवांन को गुडवर्क करने और शाबाशी दीl


चोरी की सात बाइकें बरामद दो गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर । खतौली पुलिस द्वारा 02 शातिर अन्तर्राजीय वाहन चोर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। *वअभियुक्तगण द्वारा दिल्ली, बुलन्दशहर, मुजफ्फरनगर आदि स्थानों पर वाहन चोरी की घटनाओं को कारित किया गया है। 


गिरफ्तार अभियुक्तों के ना सुहेल पुत्र आस मौहम्मद निवासी मौ0 खटीक रविन्द्र पुरी थाना सदर बाजार मेरठ व आबिद उर्फ लाल पुत्र सलीम निवासी सोती गंज थाना सदर बाजार मेरठ बताये गये हैं। 


उनके पास से चोरी की सात बाइकें बरामद की गई। 



बुधवार, 12 अगस्त 2020

आज का पंचांग तथा राशिफल 12 अगस्त 2020


🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞


⛅ *दिनांक 12 अगस्त 2020*


⛅ *दिन - बुधवार*


⛅ *विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)*


⛅ *शक संवत - 1942*


⛅ *अयन - दक्षिणायन*


⛅ *ऋतु - वर्षा*


⛅ *मास - भाद्रपद (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - श्रावण)*


⛅ *पक्ष - कृष्ण* 


⛅ *तिथि - अष्टमी दोपहर 11:17 तक तत्पश्चात नवमी*


⛅ *नक्षत्र - कृत्तिका 13 अगस्त प्रातः 03:27 तक तत्पश्चात रोहिणी*


⛅ *योग - वृद्धि सुबह 09:26 तक तत्पश्चात ध्रुव*


⛅ *राहुकाल - दोपहर 12:32 से दोपहर 02:08 तक* 


⛅ *सूर्योदय - 06:17* 


⛅ *सूर्यास्त - 19:09* 


⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*


⛅ *व्रत पर्व विवरण - जन्माष्टमी (भागवत), (नाथद्वारा, द्वारका, मथुरा, डाकोर में श्रीकृष्ण-जन्मोत्सव), बुधवारी अष्टमी (सूर्योदय से दोपहर 11:17 तक)*


 💥 *विशेष - अष्टमी को नारियल का फल खाने से बुद्धि का नाश होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*


💥 *अष्टमी तिथि के दिन ब्रह्मचर्य पालन करे तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*


               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *बुधवारी अष्टमी* 🌷


👉🏻 *मंत्र जप एवं शुभ संकल्प हेतु विशेष तिथि*


🙏🏻 *सोमवती अमावस्या, रविवारी सप्तमी, मंगलवारी चतुर्थी, बुधवारी अष्टमी – ये चार तिथियाँ सूर्यग्रहण के बराबर कही गयी हैं।*


🙏🏻 *इनमें किया गया जप-ध्यान, स्नान , दान व श्राद्ध अक्षय होता है। (शिव पुराण, विद्यश्वर संहिताः अध्याय 10)*


               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *श्रीकृष्ण-जन्माष्टमीव्रत की कथा एवं विधि* 🌷


🙏 *भविष्यपुराण उत्तरपर्व अध्याय – २४*


🙏 *राजा युधिष्ठिर ने कहा – अच्युत ! आप विस्तार से (अपने जन्म-दिन) जन्माष्टमी व्रत का विधान बतलाने की कृपा करें |*


🙏 *भगवान् श्रीकृष्ण बोले – राजन ! जब मथुरा में कंस मारा गया, उस समय माता देवकी मुझे अपनी गोद में लेकर रोने लगीं | पिता वसुदेवजी भी मुझे तथा बलदेवजी को आलिंगन कर गद्गदवाणी से कहने लगे – ‘आज मेरा जन्म सफल हुआ, जो मैं अपने दोनों पुत्रों को कुशल से देख रहा हूँ | सौभाग्य से आज हम सभी एकत्र मिल रहे हैं |’ हमारे माता-पिता को अति हर्षित देखकर बहुत से लोग वहाँ एकत्र हुए और मुझसे कहने लगे – ‘भगवन ! आपने बहुत बड़ा काम किया, जो इस दुष्ट कंसको मारा | हम सभी इससे बहुत पीड़ित थे | आप कृपाकर यह बतलाये कि आप माता देवकी के गर्भ से कब आविर्भूत हुए थे ? हम सब उस दिन महोत्सव मनाया करेंगे | आपको बार-बार नमस्कार है, हम सब आपकी शरण हैं | आप हम प्रसन्न होइये | उस समय पिता वसुदेवजी ने भी मुझसे कहा था कि अपना जन्मदिन इन्हें बता दो |’*


🙏 *तब मैंने मठुरानिवासी जनों को जन्माष्टमी व्रत का रहस्य बतलाया और कहा – ‘पुरवासियों ! आपलोग मेरे जन्म दिन को विश्व में जन्माष्टमी के नाम से प्रसारित करें | प्रत्येक धार्मिक व्यक्ति को जन्माष्टमी का व्रत अवश्य करना चाहिये | जिस समय सिंह राशि पर सूर्य और वृषराशिपर चन्द्रमा था, उस भाद्रपद मास की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को अर्धरात्रि में रोहिणी नक्षत्र में मेरा जन्म हुआ | वसुदेवजी के द्वारा माता देवकी के गर्भ से मैंने जन्म लिया | यह दिन संसार में जन्माष्टमी नाम से विख्यात होगा | प्रथम यह व्रत मथुरा में प्रसिद्ध हुआ और बाद में सभी लोकों में इसकी प्रसिद्धी हो गयी | इस व्रत के करने से संसार में शान्ति होगी, सुख प्राप्त होगा और प्राणिवर्ग रोगरहित होगा |’*


🙏 *महाराज युधिष्ठिर ने कहा – भगवन ! अब आप इस व्रत का विधान बतलाये, जिसके करने से आप प्रसन्न होते हैं |*


🙏 *भगवान श्रीकृष्ण बोले – महाराज ! इस एक ही व्रत के कर लेने से सात जन्म के पाप नष्ट हो जाते हैं | व्रत के पहले दिन दंतधावन आदि करके व्रत का नियम ग्रहण करें | व्रत के दिन मध्यान्ह में स्नान कर माता भगवती देवकी का एक सूतिका गृह बनाये | उसे पद्मरागमणि और वनमाला आदिसे सुशोभित करें | गोकुल की भांति गोप, गोपी, घंटा, मृदंग, शंख और मांगल्य-कलश आदिसे समन्वित तथा अलंकृत सुतिका-गृह के द्वारपर रक्षा के लिए खंग, कृष्ण छाग, मुशल आदि रखे | दीवालों पर स्वस्तिक आदि मांगलिक चिन्ह बना दें | षष्ठीदेवी की भी नैवेद्य आदि के साथ स्थापना करें | इस प्रकार यथाशक्ति उस सूतिकागृह को विभूषितकर बीच में पर्यंक के ऊपर मुझसहित अर्धसुप्तावस्थावाली, तपस्विनी माता देवकी की प्रतिमा स्थापित करें | प्रतिमाएँ आठ प्रकार की होती हैं –स्वर्ण, चाँदी, ताम्र, पीतल, मृत्तिका, काष्ठ की मणिमयी तथा चित्रमयी | इनमे से किसी भी वस्तुकी सर्वलक्षणसम्पन्न प्रतिमा बनाकर स्थापित करें | माता देवकी का स्तनपान करती हुई बालस्वरूप मेरी प्रतिमा उनके समीप पलंग के ऊपर स्थापित करें | एक कन्या के साथ माता यशोदा की प्रतिमा भी वहां स्थापित की जाय | सूतिका-मंडप के ऊपर की भित्त्तियों में देवता, ग्रह, नाग तथा विद्याधर आदि की मूर्तियाँ हाथोसे पुष्प-वर्षा करते हुए बनाये | वसुदेवजी को सूतिकागृह के बाहर खंग और ढाल धारण किये चित्रित करना चाहिये | वसुदेवजी महर्षि कश्यप के अवतार हैं और देवकी माता अदितिकी | बलदेवजी शेषनाग के अवतार हैं, नन्दबाबा दक्षप्रजापति के, यशोदा दिति की और गर्गमुनि ब्रह्माजी के अवतार हैं | कंस कालनेमिका अवतार है | कंस के पहरेदारों को सूतिकागृह के आस-पास निद्रावस्था में चित्रित करना चाहिये | गौ, हाथी आदि तथा नाचती-गाती हुई अप्सराओं और गन्धर्वो की प्रतिमा भी बनाये | एक ओर कालिय नाग को यमुना के ह्रदय में स्थापित करें |*


🙏 *इसप्रकार अत्यंत रमणीय नवसुतिका-गृह में देवी देवकी का स्थापनकर भक्ति से गंध, पुष्प, अक्षत, धूप, नारियल, दाडिम, ककड़ी, बीजपुर, सुपारी, नारंगी तथा पनस आदि जो फल उस देशमें उससमय प्राप्त हों, उन सबसे पूजनकर माता देवकी की इसप्रकार प्रार्थना करे –*


🌷 *गायभ्दि: किन्नराध्यै: सततपरिवृता वेणुवीणानीनादै भृंगारादर्शकुम्भप्रमरकृतकरै: सेव्यमाना मुनीन्द्रै: |*


*पर्यन्गे स्वास्तृते या मुदित्ततरमना: पुत्रिणी सम्यगास्ते सा देवी देवमाता जयति सुवदना देवकी कान्तरूपा ||*


🙏 *‘जिनके चारों ओर किन्नर आदि अपने हाथों में वेणु तथा वीणा-वाद्यों के द्वारा स्तुति-गान कर रहे हैं और जो अभिषेक-पात्र, आदर्श, मंगलमय कलश तथा चँवर हाथों में लिए श्रेष्ठ मुनिगणोंद्वारा सेवित हैं तथा जो कृष्ण-जननी भलीभांति बिछे हुए पलंगपर विराजमान हैं, उन कमनीय स्वरुपवाली सुवदना देवमाता अदिति-स्वरूपा देवी देवकी की जय हो |’*


🙏 *उससमय यह ध्यान करें कि कमलासना लक्ष्मी देवकी के चरण दबा रही हो | उन देवी लक्ष्मी की – ‘नमो देव्यै महादेव्यै शिवायै सततं नम: |’ इस मन्त्र से पूजा करे | इसके बाद ‘ॐ देवक्यै नम:, ॐ वासुदेवाय नम:, ॐ बलभद्राय नम:, ॐ श्रीकृष्णाय नम:, ॐ सुभद्रायै नम:, ॐ नन्दाय नम: तथा ॐ यशोदायै नम:’ – इन नाम-मन्त्रों से सबका अलग-अलग पूजन करें |*


🙏 *कुछ लोग चन्द्रमा के उदय हो जानेपर चंद्रमा को अर्घ्य प्रदान कर हरि का ध्यान करते हैं, उन्हें निम्नलिखित मन्त्रों से हरि का ध्यान करना चाहिये –*


🌷 *अनघं वामनं शौरि वैकुण्ठ पुरुषोत्तमम |*


*वासुदेवं हृषीकेशं माधवं मधुसूदनम ||*


*वाराहं पुण्डरीकाक्षं नृसिंहं ब्राह्मणप्रियम |*


*दामोदरं पद्यनाभं केशवं गरुड़ध्वजम |*


 *गोविन्दमच्युतं कृष्णमनन्तमपराजितम |*


*अघोक्षजं जगद्विजं सर्गस्थित्यन्तकारणम |*


*अनादिनिधनं विष्णुं त्रैलोक्येश त्रिविक्रमम |*


*नारायण चतुर्बाहुं शंखचक्रगदाधरम |*


*पीताम्बरधरं नित्यं वनमालाविभूषितम |*


*श्रीवत्सांग जगत्सेतुं श्रीधरं श्रीपति हरिम || (उत्तरपर्व ५५/४६ – ५०)*


🙏 *इन मन्त्रों से भगवान् श्रीहरि का ध्यान करके ‘योगेश्वराय योगसम्भवाय योगपतये गोविन्दाय नमो नम:’ – इस मन्त्र से प्रतिमा को स्नान कराना चाहिये | अनन्तर ‘यज्ञेश्वराय यज्ञसम्भवाय यज्ञपतये गोविन्दाय नमो नम:’ – इस मंत्रसे अनुलोपन, अर्घ्य, धूप, दीप आदि अर्पण करें | तदनंतर ‘विश्वाय विश्वेश्वराय विश्वसम्भवाय विश्वपतये गोविन्दाय नमो नम: |’ इस मन्त्र से नैवेद्य निवेदित करें | दीप अर्पण करने का मन्त्र इसप्रकार हैं – धम्रेश्वराय धर्मपतये धर्मसम्भवाय गोविन्दाय नमो नम: |’*


🙏 *इसप्रकार वेदी के ऊपर रोहिणी-सहित चन्द्रमा, वसुदेव, देवकी, नन्द, यशोदा और बलदेवजी का पूजन करें , इससे सभी पापों से मुक्ति हो जाती हैं | चंद्रोदय के समय इस मन्त्र से चंद्रमा को अर्घ्य प्रदान करें –*


🌷 *क्षीरोदार्नवसम्भूत अत्रिनेत्रसमुद्भव |*


*गृहनार्घ्य शशाकेंदों रोहिण्या सहितो मम || (उत्तरपर्व ५५/५४)*


🙏 *आधी रात को गुड और घी से वसोर्धारा की आहुति देकर षष्ठीदेवी की पूजा करे | उसी क्षण नामकरण आदि संस्कार भी करने चाहिये | नवमी के दिन प्रात:काल मेरे ही समान भगवती का भी उत्सव करना चाहिये | इसके अनन्तर ब्राह्मणों को भोजन कराकर ‘कृष्णो में प्रीयताम’ कहकर यथाशक्ति दक्षिणा देनी चाहिये |*


🙏 *धर्मनंदन ! इसप्रकार जो मेरा भक्त पुरुष अथवा नारी देवी देवकी के इस महोत्सव को प्रतिवर्ष करता हैं, वह पुत्र, सन्तान, आरोग्य, धन-धान्य, सदगृह, दीर्घ आयुष्य और राज्य तथा सभी मनोरथों को प्राप्त करता हैं | जिस देशमें यह उत्सव किया जाता है, वहाँ जन्म-मरण, आवागमन की व्याधि, अवृष्टि तथा ईति-भीती आदि का कभी भय नहीं रहता | मेघ समयपर वर्षा करते हैं | पांडूपुत्र ! जिस घर में यह देवकी-व्रत किया जाता हैं, वहाँ अकालमृत्यु नहीं होती और न गर्भपात होता हैं तथा वैधव्य, दौर्भाग्य एवं कलह नहीं होता | जो एक बार भी इस व्रत को करता हैं, वहा विष्णुलोक को प्राप्त होता है | इस व्रत के करनेवाले संसार के सभी सुखों को भोगकर अंत में विष्णुलोक में निवास करते हैं |*


🙏 *इति श्री भविष्यपुराण का उत्तरपर्व का चोवीसवाँ अध्याय समाप्त हुआ |*


 


📖 🍁🙏


पंचक


 


4 अगस्त


 रात्रि 8.47 से 9 अगस्त सायं 7.05 बजे तक


 


31 अगस्त मध्यरात्रि बाद 3.48 से 5 सितंबर मध्यरात्रि बाद 2.22 बजे तक


 


एकादशी


 


गुरुवार, 30 जुलाई श्रावण पुत्रदा


 


अजा एकादशी- 15 अगस्त- दिन शनिवार


 


परिवर्तिनी एकादशी- 29 अगस्त दिन शनिवार


 


प्रदोष


 


शनिवार, 01 अगस्त शनि प्रदोष व्रत (शुक्ल)


रविवार, 16 अगस्त प्रदोष व्रत (कृष्ण)


रविवार, 30 अगस्त प्रदोष व्रत (शुक्ल)


 


अमावस्या


 


19 अगस्त 2020 - बुधवार - भाद्रपद अमावस्या।


 


पूर्णिमा


 


सोमवार, 03 अगस्त श्रावण पूर्णिमा व्रत


 


मेष - 


आज का दिन नौकरीपेशा लोगों के लिए कुछ आराम में गुजरेगा। व्यापार में लोग नए उद्यम में उतरेंगे। कुछ लोगों को खाद्य सामग्री से जुड़े काम और उद्योग में लोग लाभ कमाएंगे। आपके पास जिम्मेदारियां पर्याप्त रह सकती हैं, लेकिन उनको पूरा करने का दबाव आज कम रहेगा। परिवार के साथ कुछ तीखी बातें हो सकती हैं, जिन्हें आपको समय रहते संभालना होगा। अपने अंदर छिपी ऊर्जा को बाहर निकालने की आवश्यकता है।


करियर - करियर में काम की संख्या कम होगी। आप करियर के प्रति अधिक केंद्रित होंगे।


- रिश्तों में चीजें थोड़ी स्थिर रह सकती हैं। संबंधों को समय देने और एक दूसरे की भावनाओं को समझने की आवश्यकता है।


हेल्थ - स्वास्थ्य खराब समय से गुजर रहा है। सावधान रहें।


 


वृषभ - 


आज कुछ फालतू कामों में आपकी ऊर्जा खर्च हो सकती है। आपको कुछ मामलों में आज काफी परिपक्वता का प्रदर्शन करना होगा। अपने अंदर उदारता का भाव बनाए रखें, परिस्थितियों को कुछ शांति और धैर्य के साथ संभालने की कोशिश करनी होगी। अपने आप को काम पर फोकस करने की जरूरत होगी। जिम्मेदारियों पर फोकस कम रह सकता है या कुछ ऐसे काम आपके हिस्से आ सकते हैं, जिनका कोई खास परिणाम आपको ना मिले।


करियर - निवेश का सही समय है। आप अपनी रचनात्मक ऊर्जाओं को गलत जगह पर बर्बाद करेंगे।


अपने साथी से बिना किसी अपेक्षा के रिश्ते में अपना योगदान करने का दिन है।


हेल्थ - कुछ जटिल स्वास्थ्य समस्याएं आ सकती हैं। इसके लिए आपको मेडिटेशन का सहारा लेना लाभदायक रहेगा।


 


मिथुन - 


आज का दिन आपके लिए थोड़ा उथल-पुथल भरा रह सकता है। आपके लिए चीजें थोड़ी मुश्किल हो सकती है। परिस्थितियों के बदलने से कुछ मामलों में आप बेचैनी का अनुभव कर सकते हैं। अपने मन को शांत करें और जब तक यह टल ना जाए, इसी स्थिति में रहें। कभी-कभी, जितना अधिक आप किसी स्थिति का विरोध करते हैं, वह उतनी ही आपके लिए परेशानी का कारण बनती है।


करियर - कोई बहुत जरूरी काम टल जाएगा। वित्तीय संकट तनाव का कारण हो सकता है। व्यापारिक सौदों में अपना पक्ष पूरे जोर के साथ रखें।


किसी निश्चित व्यक्ति की अनुपस्थिति आपको कई बार बेहद भावुक करेगी और गुस्सा दिलाएगी। आपके रिश्ते बहुत सारे नियमों से बंधे होंगे।


हेल्थ - गहरी सांस लेना आपकी भावनाओं को डिटॉक्स करने में आपकी मदद कर सकता है। ये आपको तनाव से दूर रहने में मदद करेगा।


 


कर्क - 


आज आपको जल्दबाजी में कुछ फैसलों से गुजरना पड़ सकता है। आपके सामने कुछ घटनाक्रम बहुत तेजी से घट सकते हैं, आप इसके लिए तैयार नहीं रहेंगे। कुछ काम आपकी लापरवाही से अटक सकते हैं। दिन आपके लिए नई बातों की शुरुआत के लिहाज से काफी अच्छा रह सकता है। आपको इसका लाभ उठाना चाहिए। निवेशक निर्यात और आयात से संबंधित एक नए बिजनेस में निवेश कर सकते हैं।


करियर - कुछ टारगेट्स को पाने के लिए कठिन प्रयास करें, इसमें आप अपने पक्ष में परिणाम देखेंगे।


संबंधों की ओर से आप संतुष्ट रहेंगे। अपने आस-पास के लोगों के वशीभूत होने से सावधान रहें। ॉ


हेल्थ - आपका स्वास्थ्य आपको प्रभावित कर सकता है। मौसमी बीमारियों से सावधान रहें।


 


सिंह - 


आज का दिन आपके लिए कुछ भागदौड़ भरा हो सकता है। आप कुछ मामलों में चीजों को संभाल पाएंगे लेकिन कुछ परिस्थितियां आपके विपरीत हो सकती है। आप अपने आसपास कुछ अजीब सी हलचल महसूस करेंगे। किसी भी महत्वपूर्ण निर्णय को लेने से पहले आपको उसके बारे में गहराई से विचार करना होगा। व्यक्तिगत मामलों में खुद को ठगा हुआ या कुछ निराशा से भरा हुआ महसूस कर सकते हैं। नए व्यवसाय आपको लाभ दे सकते हैं।


करियर - आर्थिक मामलों में आज काफी व्यस्तता रह सकती हैं। निश्चित निवेश और निर्णयों पर पछता सकते हैं, इसलिए जरूरी फैसलों को टाल दें।


प्रेम के मामले में आप खुद को उदास महसूस करेंगे। क्रोध और दर्द को दबाने से समस्या का समाधान नहीं होगा।


हेल्थ - स्कीन एलर्जी और गले में तकलीफ हो सकती है।


 


कन्या - 


आज का दिन कुछ मामलों में बेहतरीन परिणाम देने वाला रह सकता है। आपके लिए परिस्थितियां काफी अनुकूल रह सकती हैं। आपके लिए कुछ नई उपलब्धियों वाला हो सकता है। हालांकि, कुछ परेशानियों का सामना भी करना पड़ सकता है। आज का दिन आपके लिए मानसिक रुप से थका देने वाला हो सकता है। काफी मशक्कत के बाद मिला परिणाम आपको राहत देगा।


कैरियर - कार्य स्थल पर और कैरियर में एक प्रोडक्टिव समय है। किसी भी नई योजना को बिना देरी किए लागू किया जाना चाहिए।


कुछ समय अकेले बिताएं। वर्तमान संबंध तनाव को दूर करने के लिए आपको अपने साथी को कुछ स्थान देने की आवश्यकता है।


हेल्थ - अपने शरीर पर ध्यान देने की आवश्यकता है, थकान और तनाव दूर करने के लिए आप मालिश का सहारा ले सकते हैं।


 


तुला - 


आज का दिन आपके लिए कुछ मामलों में परेशान करने वाला हो सकता है। कुछ मामलों में एग्रेशन के कारण आप अपना आपा खो सकते हैं। कुछ मामलों से परेशान हो सकते हैं। आज आप कुछ मामलों में आलोचना कर सकते हैं और अपने आसपास की हर चीज में गलतियां निकालेंगे। आप घर और कार्यस्थल पर किसी के साथ बोलचाल भी बंद कर सकते हैं। अपने व्यवहार को संयमित करने की आवश्यकता है।


करियर - करियर में आप दूसरों पर बहुत हावी हो सकते हैं।


प्रेम में आप खुद को अनिश्चितता से निश्चितता की ओर बढ़ते हुए पाएंगे। एक नया रिश्ता कार्ड्स पर है।


हेल्थ - अधिक वसा वाले भोजन से दूर रहें। पेट का ध्यान रखें। अपच की समस्या हो सकती है।


 


वृश्चिक - 


आज का दिन आपको आत्मविश्वास की कमी महसूस करा सकता है। आपके लिए चीजें वैसे ही कुछ परेशानी भरी हो सकती हैं। आप में से कुछ में साहस की कमी हो सकती है, बहुत अधिक चिंता या भय हो सकता है। आप में से कुछ बहुत भटकाव और असुरक्षित महसूस कर सकते हैं। आपके आस-पास के लोग कोई षडयंत्र या जोड़ तोड़ कर सकते हैं। इससे आपके लिए कुछ नई चुनौतियां सामने आ सकती हैं। सावधान रहें।


करियर - पुराने प्रोजेक्ट या अधूरे काम आने वाले दिनों में पूरे हो जाएंगे।


आप किसी नए रिश्ते में आगे बढ़ने पर विचार करेंगे लेकिन एक पिछले रिश्ते के अनुभव आपको आगे बढ़ने से रोक सकते हैं।


हेल्थ - आपको डिटॉक्स डाइट पर जाने की जरूरत है। व्यायाम करना शुरू करें।


 


धनु -


आज का दिन आपके लिए कुछ अच्छी सूचनाओं के साथ आ सकता है। आपको अपने करियर, व्यवसाय और जीवन में कुछ नया होने की उम्मीद आज जाग सकती है। कुछ नई योजनाओं पर काम शुरू हो सकता है। नए लोगों से मुलाकात आपके लिए फायदेमंद होगी। कुछ पुराने मामलों में आपको राहत भी मिल सकती है। समय अच्छा गुजरेगा, दिन आपके अनुकूल है। दिन कुल मिलाकर काफी अच्छा और लाभ देने वाला रह सकता है।


करियर - नए अनुबंध पर हस्ताक्षर करने के लिए अच्छा समय है। एग्रेसिव और साहसी बनें। किसी समस्या का हल अचानक दिखाई देगा।


भावनात्मक रूप से यह आपके लिए बहुत अच्छा समय है। पुरानी यादों से मुक्ति मिल सकती है। आप रिश्तों में डर और आशंका महसूस करेंगे।


हेल्थ - आपको बहुत सारी नींद और आराम की आवश्यकता है। आप ओवरएक्टिव हो सकते हैं। ध्यान तनाव को दूर करने में मदद कर सकता है।


 


मकर - 


आज काम में थोड़ी कूटनीति आपको वह तरक्की दिला सकती है, जिसका आप इंतजार कर रहे थे। यात्रा पर भी जा सकते हैं, लेकिन इन सब में अपनी प्रायोरिटिज को ना भूलें। नए विचारों के साथ आगे बढ़ने का अच्छा समय है। भावनात्मक रूप से आप काफी दबे हुए हैं, अपनी भावनाओं खुल कर व्यक्त करने का समय है। आप आज कई मामलों में परिस्थितियों को रुका हुआ पाएंगे। एक ठहराव सा आपके सामने होगा।


करियर - आपके करियर के मोर्चे पर कुछ चीजें अभी थोड़ी रुकी हुई लगेंगी।


रिश्तों में आपके लिए काफी आनंददायक समय रहेगा।


हेल्थ - आपको सिरदर्द और पीठ में दर्द की शिकायत रह सकती है। सावधान रहें।


 


कुंभ - 


आज का दिन उनके जीवन का महत्वपूर्ण मोड़ हो सकता है। अपने भविष्य के लिए कुछ नई योजनाओं पर काम शुरू हो सकता है। करियर की राह में आगे बढ़ने पर विचार करेंगे। आपके लिए समय काफी अच्छा रह सकता है। संपत्ति में निवेश कर सकते हैं। आप काफी बचत कर पाएंगे। आर्थिक दृष्टिकोण से आपके लिए समय काफी अच्छे परिणाम देने वाला रहेगा। कुछ मामलों में छोटे विवाद भी हो सकते हैं। थोड़ा सोच-समझकर ही बोलें।


करियर - करियर में स्पष्टता और तरक्की आएगी। शेयर और अन्य निवेश के लिए अच्छा समय है।


 एक नया रिश्ता एक गंभीर प्रतिबद्धता में बदल जाएगा। शादी निश्चित रूप से उन लोगों के लिए कार्ड पर है जो इसके लिए तैयार थे।


हेल्थ - आपके मन में बहुत खटपट चल रही है। आप थका हुआ महसूस करेंगे और दिनचर्या में संतुलन की आवश्यकता है।


 


मीन - 


आज का दिन आपके लिए करियर में सफलता का है। नए काम की शुरुआत या नई योजनाओं को लागू करने के लिए अच्छा समय है। संपत्ति में दिलचस्पी रखने वाले लोग, निवेश करने का एक सही समय। आर्थिक लाभ के संकेत मिल रहे हैं। परिवार के साथ मतभेद रह सकता है। थोड़ा कन्फ्यूजन और गलतफहमी की स्थिति बन सकती है। दिन फिर भी अंत में आपके लिए सफलतादायक रहेगा।


करियर - आप में से कुछ लोगों के लिए करियर में स्थान परिवर्तन या बदलाव का निर्णय लेने का समय है।


 अविवाहितों के लिए नए साथी के मिलने के योग हैं। विवाहितों को जीवनसाथी से सहायता मिलेगी।


हेल्थ - सिर दर्द और गले की समस्याओं पर नजर रखें। ये गंभीर रुप ले सकती हैं। सावधानी रखें


 


 


 


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


 


 


अंक ज्योतिष के अनुसार आपका मूलांक तीन आता है। यह बृहस्पति का प्रतिनिधि अंक है। ऐसे व्यक्ति निष्कपट, दयालु एवं उच्च तार्किक क्षमता वाले होते हैं। अनुशासनप्रिय होने के कारण कभी-कभी आप तानाशाह भी बन जाते हैं। आप दार्शनिक स्वभाव के होने के बावजूद एक विशेष प्रकार की स्फूर्ति रखते हैं।


 


आपकी शिक्षा के क्षेत्र में पकड़ मजबूत होगी। आप एक सामाजिक प्राणी हैं। आप सदैव परिपूर्णता या कहें कि परफेक्शन की तलाश में रहते हैं यही वजह है कि अकसर अव्यवस्थाओं के कारण तनाव में रहते हैं। 


 


 


 


शुभ दिनांक : 3, 12, 21, 30


 


शुभ अंक : 1, 3, 6, 7, 9


 


 


शुभ वर्ष : 2028, 2030, 2031, 2034, 2043, 2049, 2052


 


ईष्टदेव : देवी सरस्वती, देवगुरु बृहस्पति, भगवान विष्णु 


 


शुभ रंग : पीला, सुनहरा और गुलाबी 


 


कैसा रहेगा यह वर्ष


यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद है। किसी विशेष परीक्षा में सफलता मिल सकती है। नौकरीपेशा के लिए प्रतिभा के बल पर उत्तम सफलता का है। नवीन व्यापार की योजना भी बन सकती है।


 


दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति रहेगी। घर या परिवार में शुभ कार्य होंगे। मित्र वर्ग का सहयोग सुखद रहेगा। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे। महत्वपूर्ण कार्य से यात्रा के योग भी है।


16 अगस्त से होंगे माता वैष्णो देवी के दर्शन

जम्मू l कश्मीर सरकार ने मंगलवार को कहा कि धार्मिक स्थलों/पूजा घरों को केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में 16 अगस्त से खोला जा रहा है। सरकार की तरफ से आगे कहा कि सभी श्रद्धालुओं को आरोग्य सेतू ऐप इंस्टॉल और उसका इस्तेमाल अनिवार्य होगा। मूर्तियों को छूना, मूर्ति या कोई धार्मिक किताब लेकर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।


केन्द्र शासित सरकार ने आगे कहा, कटरा में माता वैष्णो देवी के तीर्थयात्रियों की अपेक्षाकृत बड़ी संख्या के कारण, 30 सितंबर तक प्रति दिन अधिकतम 5000 तीर्थयात्रियों की छत होगी। जम्मू-कश्मीर के बाहर से एक श्रेणीबद्ध तरीके से इस छत के भीतर प्रति दिन अधिकतम 500 तीर्थयात्रियों की अनुमति होगी।


जिले में आज 21 नए कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद मचा हड़कंप

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l Date 12-08-2020


आज कुल सैंपल प्राप्त-452


(RtPcr)


आज पॉजिटिव- 21


06 Rtpcr 


03 pvt lab


12 rapid antigen test =21


 


4 बुढ़ाना


1 बधाई खुर्द, चरथावल


1 आहता ओलिया


1 गांधी नगर


2 हनुमान चौक


1 गांधी कॉलोनी


1 केवलपुरी


1 एकता विहार


3 यशोदापुरी


1 सिंधी मेडिकल


1 उत्तरी सीविल लाइन


3 पारसनाथ, भारत माता चौक


1 केडिया वाटिका, नई मंडी


 


आज ठीक/डिस्चार्ज -13


टोटल डिस्चार्ज- 845


टोटल एक्टिव केस- 244


राष्ट्रीय जाट एकता मंच की जिला कार्यकारिणी घोषित

मुजफ्फरनगर । राष्ट्रीय जाट एकता मंच के जिला अध्यक्ष जोगेंद्र वर्मा ने जिला कार्यकारिणी घोषित कर दी है l


भाजपा विधायक और थाना प्रभारी के बीच थाने में मारपीट

अलीगढ़। एक मामले में सिफारिश करने गए इगलास के भाजपा विधायक राजकुमार सहयोगी और गोंडा थाना प्रभारी अनुज कुमार सैनी के बीच मारपीट से थाने में हंगामा हो गया । इस दौरान विधायक और एसओ ने एक दूसरे पर गंभीर आरोप भी लगाए। हंगामे के चलते थाने में काफी भीड़ भी जमा हो गई। 


भारतीय जनता पार्टी विधायक एबीवीपी कार्यकर्ता संग पिछले दिनों हुई मारपीट के मामले में सिफारिश करने गए थे। आरोप है कि एसओ ने मामले में रुपये लेकर कार्रवाई नहीं की है। मारपीट की खबर से जिले में हंगामा हो गया है। मामले की सूचना के बाद एसपी देहात अतुल शर्मा मौके पर पहुंचे हैं। विधायक व समर्थकों को समझाने का प्रयास किया । मामला लखनऊ तक पहुंच गया है।


Featured Post

जानलेवा हमले के दो आरोपियों को दबोचा

मुजफ्फरनगर। थाना खतौली पुलिस द्वारा मौहल्ला आर्यपुरी भूड में जान से मारने की नीयत से की गयी फायरिंग के अभियोग का अनावरण करते हुए 02 अभियुक्त...