मंगलवार, 21 जुलाई 2020

कोरोना मरीजों का इलाज करते कोरोना से जान देने वाले योद्धा का परिवार बेसहारा

नई दिल्ली। कोरोना मरीजों का इलाज करने वाले कोरोना योद्धा डॉ. जावेद अली की मौत कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से हो गई। डॉ. अली मार्च से ही कॉन्टैक्ट (संविदा) पर छतरपुर में क्वारंटाइन सेंटर, राधा स्वामी कोविड केयर सेंटर और पुष्प विहार में क्वारंटाइन सेंटर में अपनी सेवाएं दे रहे थे। 42 वर्षीय डॉ. जावेद अली पिछले महीने जून के अंतिम सप्ताह में कोविड-19 की चपेट में आ गए थे. तब से उनका इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा था। कोरोना संक्रमण से पीड़ित डॉ. अली की बीते सोमवार को सुबह 8.40 बजे एम्स ट्रॉमा सेंटर में मृत्यु हो गई। 


मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक डॉ. अली दिल्ली सरकार के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एन एच एम ) के संविदा डॉक्टर थे। उनके परिवार में पत्नी डॉ. हीना और उनके 6 व 12 साल के दो बच्चे हैं। डॉ. हीना ने मीडिया से चर्चा में बताया कि डॉ. जावेद समर्पित रहे और उन्होंने मार्च के बाद से एक भी दिन छुट्टी नहीं ली थी और कोविड-19 ड्यूटी पर थे. उन्होंने ईद के त्योहार के मौके पर भी काम किया। पिछले 10 दिनों से वे वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे। उनकी मौत के बाद परिवार मुश्किल में है


शरजील इमाम कोरोना पॉजिटिव मिला


नई दिल्ली। जामिया हिंसा मामले में विवादास्पद बयान देकर सुर्खियों में आने वाले शरजील इमाम की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है । शरजील इमाम से पूछताछ करने के लिए स्‍पेशल सेल की एक टीम असम पहुंची है जहां उसे हिरासत में लेने के बाद स्‍पेशल सेल की टीम ने उससे लंबी पूछताछ की है। वहीं, पूछताछ से पहले स्‍पेशल सेल की टीम ने शरजील इमाम को कोरोना टेस्‍ट भी करवाया था। जिसकी रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई है शरजील इमाम के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उसे दिल्‍ली लाने की कवायद में अब थोड़ा विलंब होने की संभावना है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, इमाम की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद ही उसे अब दिल्‍ली लाया जाएगा।


 


उल्लेखनीय है कि दिल्‍ली पुलिस ने जवाहर लाल नेहरू विश्‍वविद्यालय के पूर्व छात्र शरजील इमाम के खिलाफ गैर कानूनी गतिविधि अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया था। दिल्‍ली पुलिस ने साकेत कोर्ट में अर्जी देकर जांच के लिए निर्धारित 90 दिनों की सीमा में छूट देने की मांग की थी। दिल्‍ली पुलिस की अर्जी को स्‍वीकार करते हुए साकेत कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को जांच पूरी करने के लिए 90 दिन की तय सीमा से अतिरिक्त समय की इजाजत दी गई थी। साकेत कोर्ट के इस फैसले के खिलाफ शरजील इमाम ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था और कोर्ट से जमानत की गुहार लगाई थी। हाईकोर्ट ने जमानत अर्जी पर सुनवाई के बाद शरजील इमाम को बड़ा झटका देते हुए जमानत देने से इंकार कर दिया था। राजद्रोह के आरोपों का सामना कर रहे शरजील इमाम ने हाईकोर्ट से डिफॉल्ट जमानत देने की मांग की थी। इससे पहले, दिल्ली पुलिस ने दिल्ली हाईकोर्ट में जवाब दाखिल किया था कि शरजील इमाम के खिलाफ जांच के लिए और समय की जरूरत है। इस काम में वॉट्सऐप और टेलीफोनिक कॉल के माध्यम से मदद ली जा रही है। कोरोना वायरस के चलते लागू लॉकडॉउन के दौरान शरजील से वॉट्सऐप और टेलिफोनिक कॉल के माध्यम से संपर्क किया था।


एन-95 मास्क भी नहीं बचाएगा कोरोना वायरस से  


 नई दिल्ली। कोराना संक्रमण के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने सभी राज्यों को  चेतावनी देते हुए कहा है कि एन-95 मास्क हानिकारक हो सकता है क्योंकि वाल्व वायरस को मास्क से बाहर निकलने से नहीं रोकते हैं। आपको बता दें कि मंत्रालय की वेबसाइट पर घर में चेहरे के बनाए लिए प्रोटेक्टिव कवर बनाने के दिशा निर्देश दिए गए हैं। 
 स्वास्थ्य सेवाओं के महानिदेशक प्रोफेसर  डाॅ. राजीव गर्ग ने  सभी राज्यों के स्वास्थ्य सचिवों को एक पत्र जारी कर कहा गया है कि यह देखने में आया है कि मेडिकल हेल्थ वर्कर्स के अलावा जनता द्वारा भी एन-95 मास्क का इस्तेमाल किया जा रहा है जबकि इसमें छिद्रयुक्त श्वसनयंत्र ;वाॅल्व्ड रेस्पिरेटरद्ध लगे हुए है जो वायरस को मास्क में रोकते नहीं है। उन्होंने कहा कि मिनिस्ट्री आॅफ हेल्थ एंड फैमली वेलफेयर की वेबसाइट पर चेहरे ओर मुंह के मास्क के लिए एडवाजरी मौजूद है।  पत्र में कहा गया है कि आपको इस बात से अवगत करना चाहता हूं कि कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए अपनाए गए उपायों के लिए वैध रेस्पिरेटर में एन -95 मास्क का उपयोग हानिकारक है क्योंकि यह वायरस को मास्क से बाहर निकलने से नहीं रोकता है।  इस पत्र में राज्यों से एन -95 मास्क के अनुचित उपयोग पर रोक लगाने को कहा गया है।


राजा मान सिंह हत्या कांड में 11 दोषी करार, तीन बरी

मथुरा। भरतपुर के चर्चित रहे राजा मानसिंह हत्याकांड में अदालत ने 18 में से 11 आरोपियों पर दोष सिद्ध पाया है। तीन आरोपियों को बरी कर दिया है। अन्य 3 आरोपियों की पूर्व में मौत हो चुकी है, वही एक आरोपी को अदालत पूर्व में बरी कर चुकी है।


जिन 11 आरोपियों पर दोष सिद्ध हुआ है उनमें डीएसपी कान सिंह भाटी भी शामिल हैं। इन 11 दोषियों को सजा अदालत बुधवार को सुनाएगी। गौरतलब है कि करीब 35 वर्ष पूर्व भरतपुर के डीग में राजा मानसिंह सहित तीन लोगों की पुलिस द्वारा गोली मारकर हत्या करने का आरोप था। इस मामले में राजा मानसिंह के दामाद ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। यह मामला जांच के लिए सीबीआई पर गया। बाद में इसकी सुनवाई 1990 में मथुरा स्थानांतरित की गई थी। सुनवाई के दौरान कोर्ट परिसर पर पुलिस की जबरदस्त सुरक्षा व्यवस्था रही। आम व्यक्ति का प्रवेश कोर्ट परिसर में रोक दिया गया था।घटना 21 फरवरी 1985 की है। उस वक्त राजस्थान में चुनावी माहौल था। डीग विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय उम्मीदवार राजा मान सिंह अपनी जोगा जीप लेकर चुनाव प्रचार के लिए लाल कुंडा के चुनाव कार्यालय से डीग थाने के सामने से निकले थे। पुलिस ने उन्हें घेर लिया था। ताबड़तोड़ फायरिंग होने लगी थी। घटना में राजा मान सिंह, उनके साथ सुम्मेर सिंह और हरी सिंह की मौत हो गई थी। उनके शव जोगा जीप में मिले थे।


मेरठ में दो इंस्पेक्टर संक्रमित, क्राइम ब्रांच का दफ्तर बंद 


मेरठ।  नगर में बढते कोरोना के प्रकोप के बीच नौचंदी थाना परिसर में रह रहे क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर और नौचंदी थाने के इंस्पेक्टर कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं। मंगलवार को आई रिपोर्ट में सक्रमित मिले दोनों इंस्पेक्टर नौचंदी थाना परिसर में एक ही क्वार्टर में रहते हैं। नौचंदी थाने में अब तक पुलिसकर्मियों और उनके परिजनों को मिलाकर कोरोना संक्रमित होने वालों की संख्या 15 तक पहुंच गई है। पुलिस लाइन गेट नंबर 5 स्थित क्राइम ब्रांच के दफ्तर को अगले 48 घंटे के लिए पूरी तरह बंद कर दिया गया है। नौचंदी थाना और क्राइम ब्रांच के करीब 50 पुलिसकर्मियों का कोरोना टेस्ट कराया जा रहा है। मेरठ में अब तक करीब 70 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।


सीसीएसयू में 13 अगस्त से विवि की फाइनल परीक्षा कराने की तैयारी



मेरठ। चैधरी चरण सिंह विवि में वार्षिक, सेमेस्टर और बीएड फाइनल की परीक्षाएं 13 अगस्त से तीन पालियों में शुरू कराने की तैयारी है। कोरोना के हालात काबू रहे तो यह परीक्षाएं 14 सितंबर तक सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों से होंगी। आॅब्जेक्टिव पेपर दो घंटे के बजाय डेढ़ घंटे का होगा, जबकि विस्तृत उत्तरीय प्रश्न पत्र तीन घंटे के बजाय दो घंटे के होंगे। प्रश्नपत्रों में छात्रों को प्रश्न करने में पहले से अधिक विकल्प मिलेंगे। कम समय में छात्रों को प्रश्न हल करने की च्वाइस अधिक रहेगी। कम प्रश्नों को ही पूर्व निर्धारित पूर्णांक में विभाजित किया जाएगा। विवि  कुलपति प्रो. एनके तनेजा, रजिस्ट्रार धीरेंद्र कुमार और परीक्षा नियंत्रक डाॅ. अश्विनी कुमार शर्मा ने स्थितियों का आंकलन करने के बाद उक्त प्रस्ताव शासन को भेज दिया। डाॅ. अश्विनी कुमार के अनुसार यदि स्थितियां सामान्य रहीं तो विवि 13 अगस्त से 14 सितंबर तक अपनी समस्त फाइनल ईयर की परीक्षाएं कराएगा। 
विवि का 13 अगस्त से 14 सितंबर तक फाइनल के पेपर कराने का यह केवल प्रस्ताव है। यदि कोरोना काबू में रहता है तो निर्धारित तिथियों से पेपर होंगे और यदि कोरोना संक्रमण की स्थितियां बिगड़ी तो परीक्षा कार्यक्रम में बदलाव हो सकता है।


महावीर चौक पर दिन दहाडे 2 लाख की लूट


मुजफ्फरनगर। थाना सिविल लाईन क्षेत्र मे  महावीर चौक के समीप कुवंर मार्किट से दुकानदार से 2 लाख की लूट की सूचना से सनसनी फैल गई। बताया गया है कि बदमाश करीब डेढ लाख रुपये लूटकर बदमाश हो गए।
 दिन निकलते ही आयुर्वेदिक मेडिकल एजेंसी पर लूट की घटना में बदमाशों ने एजेंसी के नोकर पर चाकू से वार किया। इसके बाद उन्हें धमकाते हुए बदमाश 2 लाख कैश लेकर फरार हो गए। पूरी घटना के साथ फरार बदमाश सीसीटीवी में कैद हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर की छानबीन की है। सुनील चैधरी की कुंवर विनोद मार्केट में देव एंटरप्राइजेज के नाम से हर्बल दवाईयों की होलसेल की एजेंसी है। उनकी दुकान पर तीन नौकर रवि, अर्जुन व विशाल काम करते हैं। नजदीक ही सुनील चैधरी की आयुर्वेदिक दवाएं बनाने की फैक्ट्री भी है। बताया गया कि आज सवेरे तीनों नौकर दुकान पर पहुंचे और रवि विशाल व अर्जुन को दुकान की सफाई करने की बात कहते हुए फैक्ट्री चला गया। इसी बीच दुकान पर दवा लेने के बहाने एक युवक आया और उसने विशाल से दवा मांगी विशाल ने मालिक के आने पर दवा मिलने की बात कही, इसी बीच उक्त युवक के दो अन्य साथी भी दुकान में आ जाए और उन्होंने विशाल को बंधक बना लिया तभी अर्जुन भी वहां आ गया बदमाशों ने उसे भी बंधक बना लिया  



नचनिया के ठुमकों पर नाचा लाॅकडाउन, लहराई पिस्टल


बिहारशरीफ। नालंदा के भागन बिगहा थाना क्षेत्र के बोकना गांव मे  लाॅकडाउन की मजाक उडाते हुए नर्तकियों के ठुमके पर पिस्तौल भी लहराया। इसका वीडियो वायरल हो गया है। 
बिहार के नालंदा के भागन बिगहा थाना क्षेत्र के बोकना गांव मे सांस्कृतिक कार्यक्रम के नाम पर  लाॅकडाउन की धज्जियां उड़ाई गईं। इतना ही नही लोगो ने डांसर के ठुमके पर पिस्तौल भी लहराया। इसका वीडियो वायरल हो गया है। थोड़ी दूर पर मौजूद पुलिस स्टेशन को इसकी भनक तक नहीं लगी। चर्चा है कि कार्यक्रम शुरू होने से पूर्व डीएम के आदेश पर स्थानीय प्रशासन के अधिकारी डांट फटकार कर वापस लौट गए थे। इससे इनका मनोबल बढ़ गया और  कोरोनाकाल में रातभर जमकर नियमों की धज्जियां उड़ी। यह कार्यक्रम बोकना गांव में सरकारी स्कूल के पास आयोजित किया गया था। इससे पहले नवादा जिले के रोह प्रखंड के एक गांव में भी कोरोना लाॅकडाउन में रातभर बार बालाओं के ठुमके लगते रहे थे। बारबालाओं के नृत्य का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। वायरल वीडियो जलालपुर गांव का का बताया गया था। वीडियो में स्टेज पर तीन बार बालाएं ठुमके लगा रही हैं। दो वीडियो में कुछ युवक भी स्टेज पर बार बालाओं के हाथ पकड़कर ठुमके लगाते दिखायी दे रहे हैं। वहीं स्टेज के नीचे खड़े युवकों की टोली भी डांस में मशगूल दिखायी दे रही है। इस दौरान मास्क लगाना तो दूर, सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती दिख रही है। चर्चा है कि राजगीर से लाई गई तीनों बार बालाओं ने फूहड़ गीतों पर भी जमकर ठुमके लगाए थे।


थोड़ी देर की बारिश से जलमग्न हुई शहर की सड़कें

मुजफ्फरनगर l नगर में सुबह भारी बारिश से सड़कें जलमग्न हो गईं। शिवचौक से सरवट चौक के बीच सड़क पर लगभग डेढ़ फुट तक पानी भर गया। जिसके चलते नाले ओवरफ्लो हो गए पानी की अधिकता होने के कारण गंदगी  सड़क पर आ गई।


शहर में सुबह  11 बजे बारिश शुरू हुई। एक घंटे तक जमकर बदरा बरसे। बारिश के दौरान रुड़की मेरठ रोड मुख्य मार्ग पर जलभराव से यातायात प्रभावित रहा। सड़क पर डेढ़ से 2 फुट तक पानी हो गया। न्यू एसडी कॉलेज मार्केट के पास दुकानों में पानी अंदर घुस गया। सरवट चौक पर भी पानी दुकानों के अंदर तक घुस आया। दुकानदारों ने कहीं तख्त तो कहीं त्रिपाल लगाकर पानी को दुकानों में घुसने से रोकने का प्रयास किया। शहर के निचले इलाकों में भी जलभराव से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। लोगों का आरोप है कि नगर पालिका परिषद ने नालों की सफाई का दावा किया था लेकिन एक घंटे की बरसात में ही बारिश का पानी सड़कों पर भरकर दुकानों तक पहुंच जाता है।


 


 


हरिद्वार हर की पैड़ी पर बिजली गिरने से भारी नुकसान

https://youtu.be/Gw4uaxTInw4


हरिद्वार। आज सुबह हर की पौड़ी पर आकाशीय बिजली गिरने से वहां भारी क्षति हुई है। बिजली गिरने से हर की पौड़ी पर स्थित मंदिर तथा घाट की दीवार को  नु कसान हुआ है। बताया गया कि आज करीब 3:00 बजे तड़के यह बिजली गिरने के बाद धमाके से पूरा इलाका दहल उठा। गनीमत यह है कि कोई जनहानि नहीं हुई ।हालांकि, गनीमत की बात ये रही कि रात का वक्त होने का कारण यहां पर भीड़ नहीं थी, ऐसे में किसी को नुकसान नहीं पहुंचा है। बिजली गिरने के साथ ही तेज बारिश भी रिकॉर्ड की गई।  बिजली भूमिगत केबिल के रिंग मेन यूनिट के बॉक्स पर गिरी। जिससे उसके परखच्चे उड़ गए। विस्फोट इतना भयंकर थी कि हर की पैड़ी की 1935 में बनी बाउंड्री वॉल धराशाही हो गई।


इस हादसे के बाद अखाड़ा परिषद के श्रीमहंत नरेंद्र गिरी भी हर की पौड़ी पहुंचे, उन्होंने यहां के हालात का जायजा लिया। अब स्थानीय प्रशासन की मदद से मलबे को हटाया जा रहा है और पूरे इलाके को फिर से ठीक किया जा रहा है।


दूसरी ओर पिथौरागढ़ से 93 किलोमीटर दूर बंगापानी तहसील के टांगा और गैला गांव में रविवार देर रात हुई अतिवृष्टि ने भारी तबाही मचाई। पहाड़ी से पानी के उफान के साथ हुए भूस्खलन के कारण कई घर जमींदोज हो गए। गैला गांव में दंपती, बेटी की मौत हो गई। पांच लोग घायल हैं। टांगा मुनियाल गांव में 11 लोग लापता थे, जिसमें से दो के शव मलबे में दिखे हैं। पूरा गांव तबाह हो गया।


कांग्रेस मुख्यालय में युवक ने की आत्महत्या

नई दिल्ली l 24, अकबर रोड स्थित कांग्रेस पार्टी के मुख्यालय में सर्वेंट क्वार्टर में रहने वाले युवक ने गले में फंदा लगाकर जान दे दी। वह तीन दिन से अपने क्वार्टर में था। दरवाजा न खुलने पर उसके पिता और भाई ने पुलिस को सूचना दी तो घटना का पता चला। पुलिस को मौके से सुसाइड नोट मिला है। प्रकाश सिंह (45) डिप्रेशन से पीड़ित था और शराब पीने का आदी था।


छेड़छाड़ के विरोध पर बेटियों के सामने ही पत्रकार को गोली मारी

गाजियाबाद। विजयनगर इलाके में कुछ अज्ञात बदमाशों ने पत्रकार विक्रम जोशी पर हमला कर उन्हें गोली मार दी। छेड़छाड़ के विरोध पर यह हमला किया गया। अब इसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इस सीसीटीवी फुटेज में विक्रम जोशी अपनी दो बेटियों के साथ मोटरसाइकिल से जा रहे थे. तभी बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और गोली मारी। इस मामले में पांच आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं। 


करीब 5-6 बदमाशों ने पहले विक्रम जोशी को घेरा और फिर उनके साथ मारपीट की। बाद में विक्रम जोशी को गोली मारकर बदमाश फरार हो गए। पिता को घायल देख बेटी मदद की गुहार लगाती रही। यह पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। अब पुलिस इस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है। 


कुछ दिन पहले भी विक्रम जोशी ने थाना विजय नगर में एक तहरीर दी थी, जिसमें उन्होंने बताया था कि कुछ लड़के उनकी भांजी के साथ छेड़खानी करते हैं। इसका उन्होंने विरोध भी किया था, जिसका नतीजा सोमवार शाम को जब विक्रम जोशी कहीं जा रहे थे, तभी इन बदमाशों ने आकर उन पर हमला कर दिया और गोली मार दी। 


विक्रम जोशी के भाई अनिकेत जोशी ने बताया कि कुछ दिन पहले उनकी भांजी के साथ कुछ लड़के छेड़खानी कर रहे थे, जिसका विरोध उनके भाई विक्रम जोशी ने किया था। विक्रम जोशी ने इसकी तहरीर थाने में भी दी थी ओर मुकदमा भी लिखा गया है। इसके बाद सोमवार को उन लोगों ने मेरे भाई पर हमला कर दिया।


राजीव गांधी की हत्यारी नलिनी ने की आत्महत्या की कोशिश


वेल्लोर। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी हत्याकांड की दोषी नलिनी ने सोमवार रात को जेल के अंदर आत्महत्या करने की कोशिश की। नलिनी तमिलनाडु के वेल्लोर जेल में बंद है। यहीं उसने कथित तौर पर आत्महत्या करने की कोशिश की। इसकी जानकारी उसके वकील पुगलेंती ने दी।बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या मामले में नलिनी श्रीहरन वेल्लोर के जेल में उम्र कैद की सजा काट रही है। वह 29 साल से इस जेल में कैद हैं। और यह पहला मौका है जब उसने ऐसा कदम उठाने की कोशिश की है। 


कोरोना पॉजिटिव मां को कांधा देने वाले पांच भाइयो की मौत

धनबाद। झारखंड के धनबाद से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. कोरोना वायरस के संक्रमण कोविड-19 की बीमारी ने यहां एक परिवार में तबाही मचा दी है. अब तक इस परिवार के 6 सदस्यों की मौत कोविड की बीमारी से हो चुकी है. जबकि 7वें सदस्य की हालत नाजुक बनी हुई है। बताया जा रहा है कि कोरोना पीड़ित मां की अर्थी को कंधा देने वाले उसके बेटों में भी संक्रमण फैल गया। मां की मौत के बाद एक-एक कर अब तक 5 बेटों की मौत हो चुकी है. छठे बेटे की हालत नाजुक बनी हुई है। 


मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बीते 15 दिनों के भीतर कोरोना वायरस से संक्रमित इस परिवार के छह सदस्यों की मौत हो चुकी है. बताया जा रहा है कि भारत में ये अपनी तरह का संभवत: पहला मामला है, जिसमें से करोना वायरस के संक्रमण से एक ही परिवार के 6 लोगों की जान चली गई हो और परिवार के अन्य सदस्यों की तबीयत भी खराब है। 


मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन का निधन, छाया शोक

टीआर ब्यूरो l


नई दिल्ली l मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन का मंगलवार तड़के सुबह निधन हो गया। यूपी के लखनऊ स्थित मेदांता अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। 85 वर्षीय एमपी के राज्यपाल लालजी टंडन का काफी दिनों से स्वास्थ्य खराब चल रहा था। उन्हें पेशाब में परेशानी के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लालजी टंडन के निधन की जानकारी उनके बेटे अशुतोष टंडन ने ट्वीट कर दी।


लालजी टंडन लंबी बीमारी के कारण कोमोबिर्टीज और न्यूरो मस्कुलर कमजोरी के कारण वह बाई-रेप वेंटिलेटर को बर्दाश्त नहीं कर पा रहे थे। सोमवार शाम को दोबारा तबियत बिगड़ने पर उन्हें ट्रेकोस्टॉमी के माध्यम से फिर क्रिटिकल केयर वेंटिलेटर पर लिया गया है। बीच-बीच में उनकी हालत में सुधार सूचनाएं भी मिलती रही हैं। लेकिन मंगलवार तड़के सुबह इलाज के दौरान उनका अस्पताल में निधन हो गया।


Featured Post

मुजफ्फरनगर सुनील गोयल की Numax City को शराब और कई दलालों के बल पर मिली RERA की मंजूरी

 मुजफ्फरनगर। रियल एस्टेट और शहर के विकास की दुनिया में एक बड़ी खबर आई है. सूत्रो की माने तो सुनील गोयल द्वारा शराब और शबाब के दम पर rera की ...