मंगलवार, 21 जुलाई 2020

कांग्रेस मुख्यालय में युवक ने की आत्महत्या

नई दिल्ली l 24, अकबर रोड स्थित कांग्रेस पार्टी के मुख्यालय में सर्वेंट क्वार्टर में रहने वाले युवक ने गले में फंदा लगाकर जान दे दी। वह तीन दिन से अपने क्वार्टर में था। दरवाजा न खुलने पर उसके पिता और भाई ने पुलिस को सूचना दी तो घटना का पता चला। पुलिस को मौके से सुसाइड नोट मिला है। प्रकाश सिंह (45) डिप्रेशन से पीड़ित था और शराब पीने का आदी था।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर सुनील गोयल की Numax City को शराब और कई दलालों के बल पर मिली RERA की मंजूरी

 मुजफ्फरनगर। रियल एस्टेट और शहर के विकास की दुनिया में एक बड़ी खबर आई है. सूत्रो की माने तो सुनील गोयल द्वारा शराब और शबाब के दम पर rera की ...