रविवार, 12 जुलाई 2020

जानिए कब आएगा सीबीएसई का रिजल्ट

नयी दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के 10वीं और 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणामों के लिए छात्रों को अब और इंतजार नहीं करना पड़ेगा। परीक्षा परिणाम निर्धारित तिथि, यानी 15 जुलाई से पहले ही जारी किए जाने की उम्मीद है।


बताया गया कि जिस दिन परिणाम जारी किए जाएंगे उसके एक दिन पहले छात्रों को सूचना मिल जाएगी।


पुलिस कर्मी ने पत्नी की हत्या कर की खुदकुशी

बागपत । जिले में एक सिपाही ने घरेलू कलह के चलते अपनी पत्नी की हत्या कर दी। इसके बाद खुद भी खुदकुशी कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। 


घटना बागपत जिले की बिनौली थाना इलाके के रंछाड गांव की है। यहां सिपाही ने पहले पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद खुद भी फांसी के फंदे पर झूलकर आत्महत्या कर ली। पारिवारिक कलह वारदात की वजह बताया गया है। 


सिपाही सहारनपुर में तैनात था और पिछले कई महीने से ड्यूटी पर नहीं गया था। रंछाड गांव निवासी सोनू (35) यूपी पुलिस में सिपाही के पद पर तैनात था। इन दिनों उसकी ड्यूटी सहारनपुर में थी। एसओ बिनोली रवेंद्र कुमार यादव ने बताया कि वह पिछले कई माह से ड्यूटी पर नहीं गया था। 


शनिवार रात सिपाही शराब पीकर घर पहुंचा तो उसकी पत्नी साक्षी ने इसका विरोध किया। इस बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई।  सिपाही ने साक्षी पर तमंचे से फायर कर दिया गोली लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद वह खुद भी कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी।


विकास दुबे ने मरने से पहले उगले ये राज

कानपुर। कुख्यात विकास दुबे के उज्जैन से कानपुर आने तक हुई पूछताछ और बयानों की सीडी बनाकर एसटीएफ ने शासन और प्रवर्तन निदेशालय को सौंपी है। इसमें उससे 50 से ज्यादा सवाल पूछे गए हैैं। पूछताछ में विकास ने उससे संबंध रखने वाले कई लोगों के नाम बताए, जिसमें कारोबारी, विधायक-मंत्री और बड़े अफसर शामिल हैं। रास्ते में विकास सोया नहीं, कुछ देर के लिए सीट पर सिर टिका आंख जरूर बंद लेता था।


सूत्रों ने बताया कि विकास दुबे ने दो जुलाई को वारदात वाली रात से लेकर उज्जैन में गिरफ्तार होने तक की पूरी कहानी बताई और मदद करने वालों के नाम बताए हैैं। अपने चार बड़े करीबी कारोबारियों, 11 विधायकों-मंत्रियों और पांच उच्च पदों पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों से मित्रता होने की जानकारी दी है। उसने यह भी बताया कि उसकी संपत्तियांं कहां और किसके नाम पर हैैं। अवैध रूप से जुटाई गई रकम का इन्वेस्टमेंट और अन्य खर्चों के बारे में भी बताया है। एसटीएफ ने उसके बयान का वीडियो भी बनाया है।


 


फोन करके करा देता था पोस्टिंग


विकास ने बताया कि सरकार और शासन में पकड़ होने के कारण ही वह फोन करके ट्रांसफर व पोस्टिंग भी करा देता था। कुछ माह पूर्व एक थानेदार और चार चौकी प्रभारियों की भी तैनाती कराई थी। 50 पुलिस वाले उसके यहां आते थे। विकास ने दो आइपीएस अधिकारियों व तीन एएसपी से भी मित्रता होने की बात कही। बताया कि इनसे फोन पर अक्सर बात होती थी। जरूरत होती थी तो अपना आदमी भेज देता था उनके पास।


 


सीओ मुझे बर्बाद करने की कोशिश कर रहे थे


सूत्रों के मुताबिक विकास ने बताया कि सीओ देवेंद्र कुमार मिश्र मुझे बर्बाद करना चाहते थे। मेरे करीबियों से कहते थे कि उसकी दूसरी टांग मैैं ही तोड़ूंगा। करीबी घर आकर सारी बात बताते थे, मेरे गांव व क्षेत्र में मेरी मर्जी के बिना पुलिस घुस नहीं सकती, वहां से घसीटकर ले जाने और एनकाउंटर करने की बात कहते थे। यही बात नागवार गुजरी। बोला, दबिश हुई तो गुस्से में यह हो गया। विकास ने हमले में शामिल रहे करीब एक दर्जन लोगों के नाम भी बताए, जो पुलिस को नहीं मालूम  थे।


 


शहर में चला सफाई अभियान

मुजफ्फरनगर । संचारी रोगों की रोकथाम हेतु आज पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल द्वारा अधिशासी अधिकारी एवं नगर स्वास्थ्य अधिकारी को साथ लेकर प्रातः 8:00 बजे से ही पालिका की पूरी टीम के साथ ताबड़तोड़ रूप से शहर के प्रमुख कूड़ा डलावघरों का निरीक्षण किया गया। इसमें राजकीय इंटर कॉलेज के सामने, शकुंतलम के सामने, अस्पताल के सामने, रामपुरी गेट के सामने, सिटी सेंटर के सामने व आर्य समाज रोड पर निर्मित कूड़ा डलावघर कl निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान संबंधित पालिका अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि प्रतिदिन समयबध कूड़ा निस्तारण कराते हुए डलावघरो पर ब्लीचिंग का छिड़काव कराएं l आज अपने सामने ही मान्य पालिका अध्यक्ष महोदय द्वारा आर्य समाज रोड पर कूड़ा निस्तारण कराने के पश्चात ब्लीचिंग का छिड़काव कराया गया l इसके पश्चात मान्य पालिका अध्यक्ष महोदय द्वारा गांधी कॉलोनी मैं संकीर्ण स्थल पर मैनुअली हो रही नाले की सफाई का निरीक्षण किया गया l स्थानीय नागरिकों की मांग पर कार्यरत कर्मचारियों को आदेशित किया गया कि वह नाले में बंदे लगाकर नाले की तली झाड़ सफाई कराएं l कई डलावघरो के निरीक्षण के दौरान कई माननीय सभासदगण भी मौजूद रहे lइसके बाद पालिका अध्यक्ष महोदय द्वारा कमला नेहरू वाटिका का निरीक्षण किया गया तथा वहां पर अधिशासी अधिकारी एवं नगर स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया गया कि सफाई के उपकरण छोटे ट्रैक्टर ट्राली एवं ट्रिपर को तत्काल प्रभाव से सफाई कार्य पर लगाएं l कमला नेहरू वाटिका की सफाई व्यवस्था का भी निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों को आदेशित किया गया कि अनिवार्य रूप से समस्त कर्मचारी अपनी अपनी नियत ड्यूटी वाटिका में करना सुनिश्चित करेंगे l किसी भी दशा में कोई भी वाटिका कर्मी किसी के भी घर में कार्य नहीं करेगा l ऐसी स्थिति पाए जाने पर संबंधित कर्मचारी के वेतन भुगतान पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाएगी l आज निरीक्षण के दौरान श्रीमती अंजू अग्रवाल मान्य पालिका अध्यक्ष महोदय के साथ श्री विनय कुमार मणि त्रिपाठी अधिशासी अधिकारी ,डॉ रविंद्र सिंह राठी नगर स्वास्थ्य अधिकारी, श्री उमाकांत शर्मा व श्री संजय पुंडीर सफाई निरीक्षकगण के अलावा श्री अरविंद धनकर ,श्री हनीपाल,श्री सलेक चंद मान्य सभासदगण एवं श्रीमती कैलासो देवी माननीय सभासद के पुत्र श्री अमित पाल तथा स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी तथा एसके बिट्टू आदि मौजूद रहे l


शामली के कोतवाली प्रभारी भी कोरोना संक्रमित मिले

शामली । कोतवाली प्रभारी सतपाल सिंह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं ।


कुछ दिन पूर्व उनकी पत्नी की कोरोना से मौत हो गई थी। 


पत्नी से मिलने गए थे कोतवाल कोरोना पॉजिटिव निकले। 


पत्नी का दिल्ली के मैक्स अस्पताल में इलाज चल रहा था। इसके बाद चार्ज लेने पहुंचे थे कोतवाली। बाद में उन्हें क्वारंटाइन कर दिया गया था ह


शामली कोतवाल को level-1 कोविड-19 हॉस्पिटल झिंझाना में भर्ती कराया गया है। 


रविवार को भी बाजार में सन्नाटा

मुजफ्फरनगर । लॉकडाउन जिले में रविवार को भी पूरा असर दिखाई दिया। सभी इलाकों में हर तरफ सन्नाटा पसरा हुआ है और सड़कों पर सिर्फ पुलिस ही नजर आ रही है।


यूपी में सप्ताह के अंत में होगा संपूर्ण लोक डाउन: योगी आदित्य नाथ

टीआर ब्यूरो l


लखनऊ l  कोरोना को लेकर यूपी सरकार का बड़ा फैसला


यूपी सरकार का ‘मिनी लॉकडाउन’ फार्मूला


संक्रमण नियंत्रण के लिए ‘मिनी लॉकडाउन’ होगा


यूपी में अब हर हफ्ते लगेगा वीकेंड लॉकडाउन


सप्ताह में 2 दिन प्रदेश में लागू होगा लॉकडाउन


हफ्ते में 2 दिन सभी दफ्तर, बाजार रहेंगे बंद


प्रदेश में शनिवार और रविवार रहेगा लॉकडाउन


अब हफ्ते में 5 दिन खुलेंगे बाजार और दफ्तर


शनिवार, रविवार को बंद रहेंगे दफ्तर, बाजार


प्रदेश में अब हर हफ्ते लगेगा वीकेंड लॉकडाउन


लखनऊ. लगतार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण  को देखते हुए सूबे की योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. अब सूबे में हफ्ते के पांच दिन ही कार्यालय और बाजार खुलेंगे. सोमवार से शुक्रवार तक ऑफिस और बाजार खोले जाएंगे, जबकि शनिवार और रविवार को सभी दफ्तर और बाजार पूरी तरह से बंद रहेंगे. गौरतलब है कि योगी सरकार ने गत शुक्रवार की रात से सोमवार सुबह 5 बजे तक 55 घंटे का लॉकडाउन लगाया है. अब यह नियम आगे भी जारी रहेगा. दो दिन की बंदी के दौरान आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी.


बसपा नेता ने महाकाल मंदिर को बताया आतंकवादियों का अड्डा, मुकदमा दर्ज

टीआर ब्यूरो l


अलीगढ़ l यूपी के अलीगढ़ जिले में बसपा पार्षद सद्दाम हुसैन की ओर से सोशल मीडिया पर उज्जैन के महाकाल मंदिर को 'आतंकवादियों का अड्डा' जैसी टिप्पणी पर विवाद छिड़ गया है। पूर्व मेयर शकुंतला भारती समेत विभिन्न हिंदू संगठनों ने सद्दाम के खिलाफ मुकदमा लिखवाकर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। 


भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष मुकेश लोधी ने क्वार्सी थाने में दी तहरीर में कहा है कि बहुजन समाजवादी पार्टी से पार्षद सद्दाम हुसैन की ओर से फेसबुक पर उज्जैन के महाकाल मंदिर को लेकर एक पोस्ट डाली गई है। इसको लेकर हिंदू समाज की भावनाएं आहत हुई है। छात्र नेता हर्षद हिंदू ने थाना दिल्ली गेट पर तहरीर दी कहा कि 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक हिंदू धार्मिक आस्था के प्रमुख स्थल उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर को आतंकवादियों का अड्डा बताया गया है। जो निंदनीय है। वहीं पुलिस ने मुकेश लोधी की तहरीर पर पार्षद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पार्षद सद्दाम हुसैन ने कहा उनकी फेसबुक आईडी को हैक किया गया है।आपत्तिजनक पोस्ट किसने डाली उनको नहीं पता। 


बता दें कि कानपुर कांड का मुख्य आरोपी विकास दुबे उज्जैन के महाकाल मंदिर में ही पुलिस के हाथ लगा था। मध्य प्रदेश की पुलिस ने विकास को पकड़ कर यूपी पुलिस को सौंप दिया था। उज्जैन से कानपुर लाते समय जिस गाड़ी में विकास बैठा था वह पलट गई और पुलिस के मुताबिक विकास ने पिस्टल छीनकर भागने की कोशिश की। इसके बाद पुलिस को भी गोली चलानी पड़ी। जिसमें विकास दुबे मारा गया। 


 


 


अमिताभ की यह वीडियो हो रही वायरल

https://youtu.be/HZ4mB9R5i68


मुम्बई । आम फैंस के साथ ही साथ जहां बॉलीवुड सेलेब्स, खेल जगत के सितारे और साथ ही साथ नेता भी अमिताभ के स्वास्थ्य सुधार के लिए प्रार्थना कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर जिंदादिल अमिताभ की यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है ।


कई सितारों ने सोशल मीडिया पर अपनी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए अमिताभ के बेहतर स्वास्थ्य की प्रार्थना की है


अमिताभ को सांस लेने में दिक्कत, हालत स्थिर, कोरोना से अधिक चिंता दूसरी बीमारियां

मुम्बई । बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद उनकी हालत अब स्थिर है। चिकित्सकों के लिए कोरोना से अधिक चिंता उनकी दूसरी बीमारियों को लेकर है। 


 नानावती सुपर स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल के पीआरओ के मुताबिक अमिताभ बच्चन की हालत अब पहले से बेहतर है। उन्हें कोविड-19 संक्रमित पाया गया था। इसके बाद उन्हें हॉस्पिटल के आइसोलेशन वॉर्ड में रखा गया है। 


ऐश्वर्या राय बच्चन और जया बच्चन का भी कोविड-19 टेस्ट किया गया था। दोनों की ही रिपोर्ट नेगेटिव आई है। बताया जा रहा था कि परिवार के बाकी के सदस्यों समेत स्टाफ के लोगों का भी कोरोना टेस्ट होगा। सभी की रिपोर्ट्स आनी अभी बाकी है। बता दें कि अमिताभ और अभिषेक के बंगले को भी सैनिटाइज किया जाएगा। 


इससे पहले अस्पताल के सूत्रों ने जानकारी दी थी कि अमिताभ बच्चन को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। शनिवार को रात लगभग 10 बजे उन्हें अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल के एक डॉक्टर ने कहा, 'वह स्थिर हैं, लेकिन सांस लेने में दिक्कत हो रही है। उनकी उम्र और ट्यूबरक्यूलोसिस समेत पिछली बीमारियों को देखते हुए, उनकी हालत में सुधार आने में समय लग सकता है।'


अमिताभ और अभिषेक बच्चन के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री के साथ-साथ विभिन्न नेताओं ने भी उनके जल्द ठीक होने की कामना की है।


कोरोंना के चलते सादगी से मनेगी स्वामी कल्याण देव की पुण्य तिथि

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर lतीन सदी के युगद्रष्टा, शुकतीर्थ के जीर्णोद्धारक, शिक्षा ऋषि, ब्रह्मलीन, परम पूज्य वीतराग स्वामी कल्याणदेव जी महाराज की 16वीं पुण्यतिथि 14 जुलाई, 2020 दिन मंगलवार को ऐतिहासिक भागवत पीठ श्री शुकदेव आश्रम, शुकतीर्थ में कोविड-19 के चलते सादगी से मनाई जाएगी। परम तपस्वी संत की पावन स्मृति में आयोजित भागवत प्रवक्ता पंडित आशीष माधव शास्त्री की श्रीमद भागवत कथा यज्ञ की पूर्णाहुति के उपरांत पीठाधीश्वर स्वामी ओमानंद जी महाराज गुरुदेव के समाधि मंदिर में आचार्यो, पुरोहितों और विद्यार्थियों के साथ स्वामी जी का चरणाभिषेक करेंगे। पुष्पांजलि के बाद प्रसाद और भंडारा होगा l 


शनिवार, 11 जुलाई 2020

मंत्री जी खुद ही नहीं पता कि वो है कोरोंना पॉजिटिव

टीआर ब्यूरो l


लखनऊ l  मुजफ्फरनगर के प्रभारी मंत्री पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान को खुद के कोरोना पॉजिटिव होने पर संशय बना हुआ था जब उनसे वार्ता हुई तो उन्होंने अपने कोरोना पॉजिटिव होने की बात को एक सिरे से नकार दिया परंतु जब लखनऊ से बारे में वार्ता हुई तो वहां से कैबिनेट मंत्री एवं पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई जैसे ही स्वास्थ्य विभाग की टीम कैबिनेट मंत्री को कोविड-19 हॉस्पिटल ले जाने के लिए पहुंची, साथ ही उनके परिवार के सभी सदस्यों को क्वारंटाइन कर दिया गया है टी आर न्यूज़ द्वारा जब उनसे वार्ता की गई तो उन्होंने अपने आप को कोरोना पॉजिटिव सोने की खबर को एक सिरे से नकार दिया उसके बाद लगातार इस खबर की पुष्टि सीएमओ लखनऊ द्वारा की गईl


इस खूबसूरत चेहरे की हकीकत चौंका देगी आपको

आगरा । इस खूबसूरत चेहरे पर मत जाइए l औरत के नाम पर ये कलंक अस्मिता हैl कोख के सौदागरों की सरगना नेपाल की अस्मिता की फेसबुक प्रोफाइल से उसकी फोटो मिल गई है। अब सर्विलांस की मदद से उसकी लोकेशन ट्रेस की जा रही है। वो नेपाल में किस जिले की रहने वाली है? यह पता किया जा रहा है। इधर, स्थानीय सरगना नीलम के संपर्क में दिल्ली और फरीदाबाद में उसके गुर्गे चिकित्सक रहते हैं l नेपाल में बैठी सरगना अस्मिता कोख खरीदने के लिए महिलाओं की तलाश करने को कहती है। इस पर एजेंट ऐसी महिलाओं को ढूंढते हैं। महिलाओं को एक बार में सारी रकम नहीं दी जाती है। उन्हें बताया जाता है कि इलाज का सारा खर्च उठाया जाएगा।


एजेंट के माध्यम से पैसा देने का काम किया जाता है। चिकित्सक को दिखाने वही लेकर जाएंगे। बस उन्हें चिकित्सक की दवा नियमित रूप से लेनी होगी। महिलाओं की जांच कराने के बाद सरगना अस्मिता उन्हें नेपाल में बुला लेती थी। यहां पर सेरोगेसी की प्रक्रिया पूरी होने के बाद महिला को फिर से वापस भेज दिया जाता है। बाद में प्रसव कराने के लिए बुलाया जाता है


उफ्फ फांसी पर लटके मिले दो जवान भाई और एक बहन

लखीमपुर खीरी। शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शांतीनगर में शुक्रवार देर शाम दो सगे भाई और बहन ने गले में साड़ी का फंदा कस लिया। बड़े भाई ने पंखे से और छोटे भाई ने बहन के साथ छत के जाल से लटकर जान दे दी। एक ही परिवार के तीन लोगों की आत्महत्या की सूचना से शहर में सनसनी फैल गई। घटना की वजह तीनों के डिप्रेशन में होना माना जा रहा है।


यूपी एग्रो से रिटायर्ड इंजीनियर आदित्य प्रकाश अवस्थी का शहर के मोहल्ला शांतीनगर में मकान है। आदित्य प्रकाश अवस्थी ने बताया कि वह शुक्रवार सुबह खाना खाकर लखनऊ काम से चले गए थे। घर पर बड़ा पुत्र नागेश्वर (35), विवेक (28) और पुत्री प्रीती (25) थे। तीनों बच्चे अविवाहित थे। शाम को जब वह घर वापस लौटे और दरवाजा खटखटाया तो अंदर से कोई आवाज नहीं आई। काफी देर तक कोई जवाब न मिलने पर उन्होंने यूपी 112 पुलिस को कॉल की।  


सूचना पर यूपी 112 पुलिस और कोबरा मोबाइल मौके पर पहुंची। पुलिस ने जब दरवाजा तोड़ा तो सब आवाक रह गए। नागेश्वर का शव पंखे से लटक रहा था। उसके पैरों के बगल में स्टूल था। पास में ही तख्त के ऊपर बने जाल से गगन और प्रीती के शव लटक रहे थे। एक ही परिवार के तीन लोगों के शव लटकने की सूचना मोहल्ले में आग की तरह फैल गई। तमाम लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई।


आज का पंचांग तथा राशिफल 11 जुलाई 2020

 



🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞


⛅ *दिनांक 11 जुलाई 2020*


⛅ *दिन - शनिवार*


⛅ *विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)*


⛅ *शक संवत - 1942*


⛅ *अयन - दक्षिणायन*


⛅ *ऋतु - वर्षा*


⛅ *मास - श्रावण (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार आषाढ़)*


⛅ *पक्ष - कृष्ण* 


⛅ *तिथि - षष्ठी दोपहर 01:33 तक तत्पश्चात सप्तमी*


⛅ *नक्षत्र - उत्तर भाद्रपद पूर्ण रात्रि तक*


⛅ *योग - शोभन रात्रि 08:59 तक तत्पश्चात अतिगण्ड*


⛅ *राहुकाल - सुबह 09:12 से सुबह 10:52 तक* 


⛅ *सूर्योदय - 06:04*


⛅ *सूर्यास्त - 19:23* 


⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*


⛅ *व्रत पर्व विवरण - 


 💥 *विशेष - षष्ठी को नीम की पत्ती, फल या दातुन मुँह में डालने से नीच योनियों की प्राप्ति होती है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*


💥 *चतुर्मास के दिनों में ताँबे व काँसे के पात्रों का उपयोग न करके अन्य धातुओं के पात्रों का उपयोग करना चाहिए।(स्कन्द पुराण)*


💥 *चतुर्मास में पलाश के पत्तों की पत्तल पर भोजन करना पापनाशक है।*


               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞अगर किसी को शनि और ग्रह बाधा लगाती है या अन्य किसी ग्रह की बाधा है, साढ़े साती, अढ़ाय्या या राहु की महादशा चल रहा है तो घबराने की जरूरत नहीं। जिन पर हनुमानजी की जिस पर कृपा होती है, उसका शनि और यमराज भी बाल बांका नहीं कर सकते। आप प्रति मंगलवार हनुमान मंदिर जाएं और शराब व मांस के सेवन से दूर रहें। इसके अलावा शनिवार को सुंदरकांड या हनुमान चालीसा पाठ करने से शनि भगवान आपको लाभ देने लगेंगे। शनिवार को हनुमान मंदिर में जाकर हनुमानजी को आटे के दीपक लगाएं।


यदि आप अंधेरे, भूत-प्रेत से डरते हैं या किसी भी प्रकार का भय है तो आप 'हं हनुमंते नम:' का रात को सोने से पूर्व हाथ-पैर और कान-नाक धोकर पूर्वाभिमुख होकर 108 बार जप करके सो जाएं। कुछ ही दिनों में धीरे-धीरे आपमें निर्भीकता का संचार होने लगेगा।


🌷 *घातक रोगों से मुक्ति पाने का उपाय* 🌷


👉🏻 *12 जुलाई 2020 रविवार को सूर्योदय से दोपहर 03:49 तक रविवारी सप्तमी है।*


🙏🏻 *रविवार सप्तमी के दिन बिना नमक का भोजन करें। बड़ दादा के १०८ फेरे लें । सूर्य भगवान का पूजन करें, अर्घ्य दें व भोग दिखाएँ, दान करें । तिल के तेल का दिया सूर्य भगवान को दिखाएँ ये मंत्र बोलें :-*


🌷 *"जपा कुसुम संकाशं काश्य पेयम महा द्युतिम । तमो अरिम सर्व पापघ्नं प्रणतोस्मी दिवाकर ।।"*


💥 *नोट : घर में कोई बीमार रहता हो या घातक बीमारी हो तो परिवार का सदस्य ये विधि करें तो बीमारी दूर होगी ।* 


🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *मंत्र जप एवं शुभ संकल्प हेतु विशेष तिथि* 


🙏🏻 *सोमवती अमावस्या, रविवारी सप्तमी, मंगलवारी चतुर्थी, बुधवारी अष्टमी – ये चार तिथियाँ सूर्यग्रहण के बराबर कही गयी हैं।*


🌷 *इनमें किया गया जप-ध्यान, स्नान , दान व श्राद्ध अक्षय होता है।*


🙏🏻 *(शिव पुराण, विद्येश्वर संहिताः अध्याया (10)*


           🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *रविवार सप्तमी* 🌷


🙏🏻 *रविवार सप्तमी के दिन जप/ध्यान करने का वैसा ही हजारों गुना फल होता है जैसा की सूर्य/चन्द्र ग्रहण में जप/ध्यान करने से होता |*


🙏🏻 *रविवार सप्तमी के दिन अगर कोई नमक मिर्च बिना का भोजन करे और सूर्य भगवान की पूजा करे , तो उसकी घातक बीमारियाँ दूर हो सकती हैं , अगर बीमार व्यक्ति न कर सकता हो तो कोई और बीमार व्यक्ति के लिए यह व्रत करे | इस दिन सूर्यदेव का पूजन करना चाहिये |*


🌞 *सूर्य भगवान पूजन विधि* 🌞


🙏🏻 *१) सूर्य भगवान को तिल के तेल का दिया जला कर दिखाएँ , आरती करें |*


🙏🏻 *२) जल में थोड़े चावल ,शक्कर , गुड , लाल फूल या लाल कुम कुम मिला कर सूर्य भगवान को अर्घ्य दें |*


🌞 *सूर्य भगवान अर्घ्य मंत्र* 🌞


🌷 *1. ॐ मित्राय नमः।*


🌷 *2. ॐ रवये नमः।*


🌷 *3. ॐ सूर्याय नमः।*


🌷 *4. ॐ भानवे नमः।*


🌷 *5. ॐ खगाय नमः।*


🌷 *6. ॐ पूष्णे नमः।*


🌷 *7. ॐ हिरण्यगर्भाय नमः।*


🌷 *8. ॐ मरीचये नमः।*


🌷 *9. ॐ आदित्याय नमः।*


🌷 *10. ॐ सवित्रे नमः।*


🌷 *11. ॐ अर्काय नमः।*


🌷 *12. ॐ भास्कराय नमः।*


🌷 *13. ॐ श्रीसवितृ-सूर्यनारायणाय नमः।*


          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻पंचक


8 जुलाई 


दोपहर 12.31 से 13 जुलाई प्रातः 11.15 बजे तक


4 अगस्त


 रात्रि 8.47 से 9 अगस्त सायं 7.05 बजे तक


 


एकादशी


बुधवार, 01 जुलाई देवशयनी एकादशी


गुरुवार, 16 जुलाई कामिका एकादशी


गुरुवार, 30 जुलाई श्रावण पुत्रदा एकादशी


 


प्रदोष


गुरुवार, 02 जुलै प्रदोष व्रत (शुक्ल)


शनिवार, 18 जुलै शनि प्रदोष व्रत (कृष्ण)


 


अमावस्या


20 जुलाई 2020 - सोमवार - श्रावण अमावस्या (हरियाली, सोमवती अमावस्या)


 


पूर्णिमा


आषाढ़ पूर्णिमा तिथि- 5 जुलाई- दिन रविवार


मेष - पॉजिटिव - आपके सकारात्मक तथा सहयोगी व्यवहार की वजह से परिवार तथा दोस्तों में मान प्रतिष्ठा बनी रहेगी। घर में बदलाव संबंधी साज-सज्जा में आपकी रूचि रहेगी। कोई विवादित भूमि संबंधी मसला भी किसी की मध्यस्थता से हल होने की उम्मीद है।


नेगेटिव - घर के किसी वरिष्ठ सदस्य के स्वास्थ्य को लेकर चिंता रह सकती है। खरीदारी करते समय बजट का अवश्य ध्यान रखें। धन संबंधी लेनदेन में किसी पर अधिक विश्वास करना आपकी परेशानी का कारण बन सकता है।


व्यवसाय - व्यवसाय में अपना पूरा ध्यान मार्केटिंग तथा अपने प्रोडक्ट्स के प्रमोशन पर लगाएं। नए अनुबंध मिलने के योग हैं। पैसा आएगा तो, पर साथ ही उसके खर्च संबंधी कार्य भी आ जाएंगे। नौकरी पेशा व्यक्तियों के काम से उनके उच्च अधिकारी प्रसन्न रहेंगे।


लव - घर में किसी मांगलिक कार्य के आयोजन होने की योजना बनेगी। प्रेम प्रसंगों से दूरी बनाकर रखें अन्यथा पारिवारिक जीवन में दिक्कतें उत्पन्न हो सकती हैं।


स्वास्थ्य - बदलते वातावरण से सतर्क रहें। अपने खानपान, व्यायाम तथा दिनचर्या को एकदम सुव्यवस्थित रखें।


भाग्यशाली रंग: नीला, भाग्यशाली अंक: 5


 


वृष - पॉजिटिव - आज का दिन, सभी काम शांतिपूर्ण तरीके से करने का है। आत्मविश्वास द्वारा अधिकतर काम सहज तरीके से हो जाएंगे। विद्यार्थियों को अध्ययन में अपने मेहनत के अनुरूप उचित परिणाम मिलेंगे।


नेगेटिव - बिना पढ़े किसी भी कागज या दस्तावेज पर हस्ताक्षर ना करें। धोखा, विश्वासघात होने की संभावना है। धन संबंधी हिसाब-किताब करते समय लगेगा कि बचत बिल्कुल नहीं हुई। इस वजह से तनाव उत्पन्न हो सकता है।


व्यवसाय - व्यापारिक मंदी का प्रभाव आपके काम और व्यापार पर भी देखने को मिल रहा है। व्यापार में विस्तार संबंधी योजनाओं पर गंभीरता से काम करें, जल्द ही बेहतर परिणाम मिलेंगे। चिटफंड कंपनियों में धन का निवेश ना करें।


लव - पति-पत्नी में किसी बात को लेकर गलतफहमी उत्पन्न हो सकती है। परंतु समय रहते हुए आप उनका निराकरण भी कर लेंगे। घर में किसी नजदीकी रिश्तेदार के आने की संभावना है।


स्वास्थ्य - ब्लड प्रेशर तथा मधुमेह की दिक्कत चल रही है तो चेकअप अवश्य कराएं। लापरवाही ना बरतें।


भाग्यशाली रंग: केसरिया, भाग्यशाली अंक: 4


 


मिथुन - पॉजिटिव - संतान से संबंधित कोई महत्वपूर्ण कार्य संपन्न होने से मन में राहत रहेगी। लोग आपकी काबिलियत और योग्यता पर विश्वास करेंगे। घर में किसी नन्हे मेहमान के आगमन का शुभ समाचार आ सकता है।


नेगेटिव - परंतु संतान की सोहबत, आदतों और दिनचर्या का विशेष ध्यान रखें। तथा उनका मार्गदर्शन करते रहें। किसी नजदीकी रिश्तेदार से वैचारिक मतभेद उत्पन्न हो सकते हैं।


व्यवसाय - व्यवसायिक क्षेत्र में आपकी कार्य कुशलता व कार्य क्षमता में कुछ कमी रह रही हैं। खुद को साबित करने के लिए काफी संघर्ष व परिश्रम की आवश्यकता है। राजनीति के संपर्क आपके लिए कोई फायदेमंद अनुबंध प्राप्त करवा सकते हैं।


लव - कामकाज में चल रही शिथिलता का प्रभाव दांपत्य जीवन पर ना आने दे। प्रेम प्रसंगों के बीच भी तनाव आने की स्थितियां बन रही हैं।


स्वास्थ्य - स्वास्थ्य ठीक रहेगा। परंतु फिर भी सावधानी के लिए खानपान और योग व्यायाम पर ध्यान दें।


भाग्यशाली रंग: लाल, भाग्यशाली अंक: 1


 


कर्क - पॉजिटिव - आज कुछ नया करने की उमंग, जोश रहेगा। व्यवस्थाओं के बावजूद आप अपने परिवार के लिए समय निकाल ही लेंगे। धर्म तथा आस्था में रुचि जागृत होगी। विद्यार्थियों के कैरियर संबंधी परीक्षा का परिणाम पक्ष में आने से खुशी का माहौल रहेगा।


नेगेटिव - परंतु बिना बात के ही किसी से ना उलझें। विवाद की स्थिति बन सकती है। लॉटरी, जुआ, सट्टा जैसे कार्य में ना पड़े। अत्यधिक नुकसान होने की संभावना है। व्यर्थ के कार्यों में धन व्यय होने के योग प्रबलता से बने हुए हैं।


व्यवसाय - अपने व्यवसायिक क्षेत्र में पूरी तरह नजर रखें। जरा सी लापरवाही परेशानी खड़ी कर सकती है। विस्तार संबंधी योजना जो काफी समय से बना रहे थे, आज उस पर कार्य करने का समय आ गया है। इसलिए आज कोई महत्वपूर्ण फैसला लेने का उत्तम समय है।


लव - पति-पत्नी के संबंधों में मधुरता रहेगी। किसी विपरीत लिंग के मित्र के अचानक मिलने से पुरानी यादें दोबारा ताजा होंगी।


स्वास्थ्य - कामकाज में ज्यादा मेहनत व परिश्रम की वजह से स्वास्थ्य में कुछ गिरावट महसूस करेंगे। समय-समय पर आराम व उचित खानपान लेते रहे।


भाग्यशाली रंग: सफेद, भाग्यशाली अंक: 7


 


सिंह - पॉजिटिव - आज किसी खास व्यक्ति से मुलाकात होने की संभावना है। युवाओं को कैरियर में कोई नया अवसर प्राप्त होने से तनाव से मुक्ति मिलेगी। परिवार से जुड़ा कोई महत्वपूर्ण फैसला लेने से पारिवारिक लोगों को राहत मिलेगी।


नेगेटिव - नई जिम्मेदारी आने से व्यस्तता बढ़ेगी। जिसकी वजह से कुछ तनाव और थकान जैसी स्थिति महसूस होगी। पूंजी निवेश करते समय पहले पूरी तहकीकात कर ले, क्योंकि कुछ गलतियां होने की संभावना है।


व्यवसाय - राजकीय कार्यों में किसी महत्वपूर्ण व्यक्ति की मदद मिल सकती है। इसलिए मौके को हाथ से ना जाने दे। साथ ही नए कार्य की शुरुआत में पूरा परिश्रम और मेहनत बनाए रखें। नौकरी में छोटी-मोटी परेशानियां आने की संभावना है।


लव - प्रेम संबंधों में समय व्यर्थ ना करें। बल्कि व्यवसायिक भागदौड़ की वजह से दांपत्य संबंधों में भी प्रेम का लुत्फ नहीं उठा पाएंगे।


स्वास्थ्य - स्वास्थ्य ठीक रहेगा। सिर्फ नशे व गलत लोगों की संगत से दूर रहे।


भाग्यशाली रंग: हरा, भाग्यशाली अंक: 6


 


कन्या - पॉजिटिव - समय की गति पूर्णतः आपके पक्ष में है। आज जो भी कार्य करना चाहते हैं, वह समय पर पूर्ण होगा। महत्वपूर्ण लोगों से मुलाकात व सामाजिक सक्रियता बढ़ाने से आपको सफलता मिलेगी।


नेगेटिव - परंतु इस बात का भी ध्यान रखें कि किसी प्रकार के वाद-विवाद से आपको नुकसान होने की संभावना है। क्योंकि आप धैर्य बिल्कुल भी नहीं रख पाएंगे। अनुचित तथा बिना मतलब के कार्यों में समय व्यर्थ हो सकता है।


व्यवसाय - नौकरी में माहौल तथा परिस्थितियां आपके पक्ष में हैं। राजनीतिक तथा महत्वपूर्ण लोगों से संपर्क व्यवसाय में नए अनुबंध दिलवा सकता है। सोशल मीडिया तथा बाहरी लोगों के साथ समय बर्बाद ना करें।


लव - परिवार में आपसी सौहार्द्र व प्रेम बना रहेगा। प्रेम संबंध किसी तरह की बदनामी व अपयश का कारण बन सकते हैं।


स्वास्थ्य - कब्ज तथा वायु विकार जैसी परेशानी महसूस हो सकती है। हल्का व सुपाच्य भोजन ले।


भाग्यशाली रंग: क्रीम, भाग्यशाली अंक: 2


 


तुला - पॉजिटिव - आज दिन की शुरुआत कार्य सिद्धि दायक रहेगी। तथा किसी काम के बनने से स्वतंत्र महसूस करेंगे। जिससे अपने दायित्वों का निर्वाह बखूबी हो पाएगा। लोग आपकी प्रतिभा के कायल होंगे।


नेगेटिव - किसी घनिष्ठ व्यक्ति से संबंधित कोई अप्रिय घटना घट सकती है। जिसकी वजह से मन में कुछ वैराग्य की स्थिति रहेगी। कोई कोर्ट केस संबंधी मामला गति तो पकड़ेंगा परंतु अभी उनका निवारण नहीं हो पाएगा।


व्यवसाय - मीडिया से संबंधित कार्य, लेखक ,आर्ट संबंधी कार्यों के लिए यह बेहतरीन समय है। अपना ध्यान प्रोडक्शन के साथ-साथ क्वालिटी को भी बढ़ाने में लगाएं। क्योंकि इससे संबंधित कुछ दिक्कतें आने की संभावना है।


लव - प्रेम संबंधों में नजदीकियां बढ़ेगी। साथ ही अविवाहित व्यक्तियों के लिए भी कोई शुभ सूचना मिल सकती है।


स्वास्थ्य - कमर में पैरों में दर्द जैसी समस्या रहेगी। खानपान व दवाइयों का विशेष ध्यान रखें।


भाग्यशाली रंग: ऑरेंज, भाग्यशाली अंक: 8


 


वृश्चिक - पॉजिटिव - आज स्वास्थ्य में कुछ सुधार महसूस होने से आत्मबल बढ़ेगा। आर्थिक स्थितियों को पुनः व्यवस्थित करने में अपना ध्यान केंद्रित करेंगे। सभी कार्यों को योजनाबद्ध तरीके से करें, सफलता मिलेगी।


नेगेटिव - परंतु कोई भी फैसला लेते समय गंभीरता से उस पर विचार करें तथा वाद विवाद व लड़ाई झगड़े से भी दूर ही रहे। विद्यार्थी व्यर्थ के कार्यों में पड़कर अपने करियर के साथ समझौता ना करें।


व्यवसाय - मार्केटिंग तथा अपने संपर्कों की ओर अधिक ध्यान दें। उनसे आज कोई व्यवसायिक लाभ मिल सकता है। नौकरी पेशा व्यक्तियों को कोई टारगेट आज सरलता से हासिल हो सकता है।


लव - पारिवारिक परिस्थितियां पूर्णतः सुखद रहंेगी। बुजुर्गों का आशीर्वाद बना रहेगा। जीवन साथी का साथ आपके मनोबल को बनाए रखेगा।


स्वास्थ्य - पाचन तंत्र कमजोर होने की वजह से गैस व सिर दर्द जैसी दिक्कत महसूस होगी। लापरवाही बिल्कुल ना करें।


भाग्यशाली रंग: हरा, भाग्यशाली अंक: 3


 


धनु - पॉजिटिव - घर के बुजुर्गों की सलाह पर अवश्य ध्यान दें। आपके लिए कारगर साबित होगी। भाग्य का सितारा प्रबल होकर रुके हुए कार्यों को गति प्रदान कर रहा है। अतः समय का सम्मान करें। खासकर महिला वर्ग में आत्मविश्वास भरपूर रहेगा।


नेगेटिव - कोई नया निवेश करते समय पहले अच्छी तरह से जांच-पड़ताल अवश्य कर लें। किसी की चिकनी-चुपड़ी बातों में ना आएं। आजकल किसी प्रकार की आर्थिक विषमता में भी फंस सकते हैं। इसीलिए अपनी भावुकता पर कंट्रोल रखें।


व्यवसाय - व्यवसायिक स्थल पर काफी परेशानियां चल रही है। परंतु आंशिक रूप से कुछ सफलता मिलेगी। अजनबी लोगों पर विश्वास करना आपको धन हानि करवा सकता है। इस बात का ध्यान रखें। भूमि संपत्ति संबंधी कोई कार्य संपन्न हो सकता है।


लव - प्रेम संबंधों में गलतफहमियां ना उत्पन्न होने दें। एक दूसरे की भावनाओं सम्मान करें। वैवाहिक जीवन सुहार्दपूर्ण बना रहेगा।


स्वास्थ्य - स्वास्थ्य ठीक रहेगा। परंतु वर्तमान नकारात्मक परिस्थितियों की वजह से सावधानी बरतनी जरूरी है।


भाग्यशाली रंग: गुलाबी, भाग्यशाली अंक: 9


 


मकर - पॉजिटिव - आज हर एक कार्य को सलीके के साथ करके अपने लक्ष्य के निकट पहुंच सकते हैं। वैभव संबंधी सामान की खरीददारी में समय व्यतीत होगा। आपका सहज स्वभाव समाज मैं आपकी लोकप्रियता को बढ़ाएगा। और संपर्कों से लाभ के अवसर भी प्राप्त होंगे।


नेगेटिव - बच्चों को छोटी-छोटी बातों में डांटना, उनके मनोबल में कमी ला सकता है। कोई रिश्तेदार पीठ पीछे आपके लिए अफवाह फैला सकते हैं। परंतु अपने गुस्से पर कंट्रोल करके शांति से काम लेंगे तो परिस्थितियां ठीक हो जाएंगी।


व्यवसाय - आर्थिक मामलों में सावधानी बरतें। अपने सहकर्मियों और कर्मचारियों पर भरोसा ना करके सभी निर्णय स्वयं ले। किसी अनुभवी व्यक्ति का मार्गदर्शन व सलाह आपके लिए उपयोगी साबित होगी। वाहन व शेयर्स संबंधित कामों में सफलता मिलेगी।


लव - दांपत्य संबंधों में मधुरता रहेगी। विवाहेत्तर प्रेम संबंध बदनामी का कारण बन सकते हैं, अतः सावधान रहें।


स्वास्थ्य - तनाव, अवसाद व मौसमी बीमारियों से थोड़ा बचकर रहें और अपनी दिनचर्या, खानपान आदि को व्यवस्थित रखें।


भाग्यशाली रंग: लाल, भाग्यशाली अंक: 4


 


कुम्भ - पॉजिटिव - आप घर व दफ्तर की सभी जिम्मेदारियों को बड़ी संजीदगी और गंभीरता से निपटाएंगे। किसी कोर्ट केस में, सरकारी मामलों में भी विजय मिलने की संभावना है। अतः अपना पूरा ध्यान इस पर केंद्रित रखें।


नेगेटिव - परंतु अचानक ही कोई ऐसी नकारात्मक बात हो सकती है, जिसकी वजह से आर्थिक स्थिति डगमगा सकती है। अपने क्रोध व उत्तेजना पर काबू बनाकर रखें। तथा धैर्य और संयम से काम ले।


व्यवसाय - शेयर तथा सट्टा जैसे कार्यों से ताल्लुक रखने वाले व्यक्ति आज सावधानी से काम करें। इस समय रुपए-पैसे के मामले में किसी पर भरोसा व विश्वास ना करें। ध्यान रखें, कोई व्यवसायिक सूचना लीक हो सकती हैं।


लव - बड़े बुजुर्गों के प्रति सेवा भाव और उनकी देखभाल, आपके पारिवारिक जीवन में सौभाग्य लाएगा। प्रेम प्रसंगों में आपको सफलता प्राप्त होगी।


स्वास्थ्य - वाहन सावधानी पूर्वक चलाएं। चोट लगने की संभावना है। नशे आदि के सेवन से भी बचें।


भाग्यशाली रंग: पीला, भाग्यशाली अंक: 7


 


मीन - पॉजिटिव - आज आप अपनी जीवन शैली में कुछ परिवर्तन महसूस करेंगे। समाज सेवा संबंधी कार्यों में समय व्यतीत होगा। जिसकी वजह से समाज में मान-सम्मान बना रहेगा। तथा आत्मिक खुशी महसूस होगी।


नेगेटिव - आज आपको सलाह दी जा रही है कि किसी पर अधिक भरोसा ना करें। खासकर रुपए-पैसे के मामलों में। वाहन या संतान की शिक्षा के लिए ऋण लेने के योग बन रहे हैं। परंतु फिक्र ना करें, बाद में धीरे-धीरे चुकता हो जाएगा।


व्यवसाय - व्यवसाय में नए प्रयोग अमल करें। आपका आर्थिक लाभ और मुनाफा बढ़ने की उम्मीद है। पार्टनरशिप संबंधी कार्यों में चल रहा तनाव समाप्त होगा। कार्यों में पारदर्शिता बनाए रखें। आर्थिक निवेश करने से पहले जांच-पड़ताल अवश्य कर लें।


लव - वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा। प्रेम संबंधों के भी विवाह में परिणित होने के अवसर बन रहे हैं।


स्वास्थ्य - खांसी, जुकाम जैसी मौसमी बीमारियां परेशान कर सकती हैं। आयुर्वेदिक दवाई व खानपान पर अधिक ध्यान दें।


भाग्यशाली रंग: आसमानी, भाग्यशाली अंक: 6


 


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


 


दिनांक 11 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 2 होगा। ग्यारह की संख्या आपस में मिलकर दो होती है इस तरह आपका मूलांक दो होगा। इस मूलांक को चंद्र ग्रह संचालित करता है। चंद्र ग्रह मन का कारक होता है। आप अत्यधिक भावुक होते हैं।


 


आप स्वभाव से शंकालु भी होते हैं। दूसरों के दु:ख दर्द से आप परेशान हो जाना आपकी कमजोरी है। आप मानसिक रूप से तो स्वस्थ हैं लेकिन शारीरिक रूप से आप कमजोर हैं। चंद्र ग्रह स्त्री ग्रह माना गया है। अत: आप अत्यंत कोमल स्वभाव के हैं। आपमें अभिमान तो जरा भी नहीं होता। चंद्र के समान आपके स्वभाव में भी उतार-चढ़ाव पाया जाता है। आप अगर जल्दबाजी को त्याग दें तो आप जीवन में बहुत सफल होते हैं। 


 


 


 


शुभ दिनांक : 2, 11, 20, 29   


 


शुभ अंक : 2, 11, 20, 29, 56, 65, 92  


 


  


शुभ वर्ष : 2027, 2029, 2036


 


ईष्टदेव : भगवान शिव, बटुक भैरव


 


शुभ रंग : सफेद, हल्का नीला, सिल्वर ग्रे 


 


कैसा रहेगा यह वर्ष


लेखन से संबंधित मामलों में सावधानी रखना होगी। बगैर देखे किसी कागजात पर हस्ताक्षर ना करें। किसी नवीन कार्य योजनाओं की शुरुआत करने से पहले बड़ों की सलाह लें। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति ठीक-ठीक रहेगी।


 


स्वास्थ्य की दृष्टि से संभल कर चलने का वक्त होगा। पारिवारिक विवाद आपसी मेलजोल से ही सुलझाएं। दखलअंदाजी ठीक नहीं रहेगी।


Featured Post

तहसीलदार जानसठ श्रद्धा गुप्ता की न्यायिक पावर हुई सीज

जानसठ। बोर्ड ऑफ़ रेवेन्यू लखनऊ में हुई शिकायत पर चल रही जांच को लेकर बोर्ड ऑफ रेवेन्यू के आदेशानुसार डीएम ने तहसीलदार श्रद्धा गुप्ता के खिला...