रविवार, 12 जुलाई 2020

बसपा नेता ने महाकाल मंदिर को बताया आतंकवादियों का अड्डा, मुकदमा दर्ज

टीआर ब्यूरो l


अलीगढ़ l यूपी के अलीगढ़ जिले में बसपा पार्षद सद्दाम हुसैन की ओर से सोशल मीडिया पर उज्जैन के महाकाल मंदिर को 'आतंकवादियों का अड्डा' जैसी टिप्पणी पर विवाद छिड़ गया है। पूर्व मेयर शकुंतला भारती समेत विभिन्न हिंदू संगठनों ने सद्दाम के खिलाफ मुकदमा लिखवाकर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। 


भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष मुकेश लोधी ने क्वार्सी थाने में दी तहरीर में कहा है कि बहुजन समाजवादी पार्टी से पार्षद सद्दाम हुसैन की ओर से फेसबुक पर उज्जैन के महाकाल मंदिर को लेकर एक पोस्ट डाली गई है। इसको लेकर हिंदू समाज की भावनाएं आहत हुई है। छात्र नेता हर्षद हिंदू ने थाना दिल्ली गेट पर तहरीर दी कहा कि 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक हिंदू धार्मिक आस्था के प्रमुख स्थल उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर को आतंकवादियों का अड्डा बताया गया है। जो निंदनीय है। वहीं पुलिस ने मुकेश लोधी की तहरीर पर पार्षद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पार्षद सद्दाम हुसैन ने कहा उनकी फेसबुक आईडी को हैक किया गया है।आपत्तिजनक पोस्ट किसने डाली उनको नहीं पता। 


बता दें कि कानपुर कांड का मुख्य आरोपी विकास दुबे उज्जैन के महाकाल मंदिर में ही पुलिस के हाथ लगा था। मध्य प्रदेश की पुलिस ने विकास को पकड़ कर यूपी पुलिस को सौंप दिया था। उज्जैन से कानपुर लाते समय जिस गाड़ी में विकास बैठा था वह पलट गई और पुलिस के मुताबिक विकास ने पिस्टल छीनकर भागने की कोशिश की। इसके बाद पुलिस को भी गोली चलानी पड़ी। जिसमें विकास दुबे मारा गया। 


 


 


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...