बुधवार, 13 मई 2020

स. बलजीत सिंह ने किया समर्पित युवा के रक्त वीरों का  उत्साहवर्धन


टीआर ब्यूरो।


 मुज़फ्फरनगर।एक 6 साल की थैलेसीमिया पीड़ित बच्ची के लिए समर्पित युवा अजय अनेजा एवं एक 74 साल के बुजुर्ग के लिए उदित शर्मा ने रक्तदान कर प्राण रक्षा की ज्ञात हो कि पूरे लोगों के दौरान समर्पित युवा समिति एकमात्र ऐसी संस्था है जो रक्तदान के क्षेत्र में निरंतर कार्यरत है 
        जिला कार्यक्रम अधिकारी सरदार  बलजीत सिंह ने ब्लड बैंक पहुच कर समर्पित युवा रक्त वीरों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की और रक्तदान जैसे नेक कार्य को निरंतर करने के लिए समिति को शुभकामनाएं बधाई दी
         समर्पित युवा समिति के ब्लड कोऑर्डिनेटर हितेश आनंद ने बताया की समर्पित युवा रक्त वीर इन विषम परिस्थितियों में भी निरंतर बिना समय  बिना धर्म जात देखे रक्तदान कर रहे हैं उन्होंने सभी रक्त वीरों का आह्वान किया की किसी की जान जाने से बड़ा कार्य कोई और नहीं हो सकता अतः आवश्यकता पड़ने पर रक्तदान करते रहें


पुलिस का किया सम्मान।


टीआर ब्यूरो।
मुज़फ्फरनगर।आखिल भारतीय उद्योग व्यापार सुरक्षा मंच ने कोरोना आपदा में बेहद विषम परिस्थितियों में पूर्ण निष्ठा से काम करने वाले पुलिस अधिकारियों को सम्मानित किया इस क्रम में शहर कोतवाल अनिल कप्परवान को प्रशस्ति पत्र दे कर सम्मानित किया , हमारे पुलिस एवं मेडिकल स्टाफ के परिश्रम के चलते ही शहर में करोना हमारे पड़ोसी जनपदों की तुलना में काफी हद तक नियंत्रित रहा , हम सभी करोना योद्धाओं का आभार प्रकट करते है व उन के उत्तम स्वास्थ्य की कामना करते है , इस अवसर पर जिलाध्यक्ष नीरज गुप्ता जिला महासचिव निशांक जैन , राहुल अग्रवाल ,सुशील अरोरा आदि व्यापारी उपस्थित रहे


पेय पदार्थों का वितरण करते समाजसेवी 


टीआर ब्यूरो।
मुज़फ्फरनगर। देश मे चल रहे लॉकडाउन के मद्देनजर एस. एल.एम.जी बेवरेज कम्पनी द्वारा गोपाल सेवा समिति के सौजन्य से आज जनपद मुज़फ्फरनगर के मोहल्ला रामपुरी व रैदासपुरी में सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए घर घर जाकर एप्पल जूस,पानी व अन्य पेय पदार्थों  का वितरण किया गया।संस्था की सचिव एड.सरिता गौड़ ने कहा कि आज आपात के इस समय मे समिति लगातार जनता की हर सम्भव मदद करने के लिये पूर्ण रूप से प्रयासरत है।समिति समाज के सहयोग से व अपने स्तर से गरीबो के लिए जरूरत की चीजें पात्र व्यक्तियों तक पहुचाती रहेगी।पूर्व में चिन्हित कर ऐसे लोगो तक पहुच कर मदद कर रही है।सही और पात्र लोगो तक मदद पहुँचे यही संस्था का एक मात्र उद्देश्य है।आज के कार्यक्रम में संस्था की सचिव सरिता गौड़,अध्यक्ष संध्या शर्मा,कोषाध्यक्ष प्रिया व मुकेश जी,बबलू जी विपिन जी इत्यादि उपस्थित रहे।


पीएम केयर फंड में दिये 21 लाख़ के चेक

टीआर ब्यूरो।


मुज़फ्फरनगर । आज भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर को 1800 भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं से एकत्रित 500 चेक जिनकी धनराशि 21 लाख पीएम केयर फंड में सहयोग के लिए दिए गए तथा 50 चेक 100000 ₹44000 की धनराशि के सीएम केयर फंड में सहयोग हेतु दिए गए उनके साथ जिला महामंत्री रोहिल वाल्मीकि, सुषमा पुंडीर ,कोषाध्यक्ष रमेश खुराना,मीडिया प्रभारी ,प्रवीण शर्मा ,विकास अग्रवाल अचिंत मित्तल , रेनू गर्ग उपस्थित रहे।
जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला द्वारा जिले के अभिभावकों द्वारा आ रही पब्लिक स्कूल की फीस की समस्या के बारे में भी जिलाधिकारी महोदय से वार्ता की गई ।


प्रियंका गांधी ने सीएम योगी को  दिए ये 11 सुझाव



लखनऊ। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिख्कर कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण के बीच लोगों को राहत देने के लिए 11 सुझाव दिए है।
प्रिंयका गांधी ने लिखा कि कोरोना महामारी से पूरा जनजीवन प्रभावित है। हर वर्ग के ऊपर भयंकर आर्थिक मार पड़ी है। किसान, गरीब और मजदूर वर्ग विकट स्थिति में पहुंच गए है। आर्थिक संकट ने मध्य वर्ग और सामान्य नौकरीपेशा लोकों को भी अपनी चपेट में ले लिया है। कारोबारी और व्यापारी वर्ग के उपर अस्तित्व बचाने का संकट खड़ा हो गया है। इन वर्गो की मदद करना अनिवार्य हो गया है। प्रियंका गांधी ने सुझाव दिया है कि घर के लोन पर लगने वाली ब्याज दर को शून्य किया जाए। ईएमआई जमा करने की बाध्यता को अगले 6 महीनों के लिए स्थगित किया जाए। साथ ही सरकार किसानों के फसल खरीद की गारंटी सुनिश्चित करे। प्रियंका गांधी ने मांग की कि किसानों का बिजली बिल हो माफ और शिक्षा मित्र, आशा बहनें, आंगनबाड़ी कर्मी, रोजगार सेवक व अन्य संविदा कर्मियों को प्रोत्साहन राशि मिले। लघु और कुटीर उद्योगों के लिए बुनियादी और जरूरी कदम उठाये जाएं। लॉकडाउन के दौरान बुनकरों के नुकसान का जिक्र करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि बुनकरों, दस्तकारों के हर परिवार को हर महीने 12 हजार रुपये की क्षतिपूर्ति मिले। साथ ही बैंक लोन और बिजली कर माफ हो। 


बीवी की हत्या कर शव को बोरे में बंद कर ले गया पति, फिर ...


बिजनौर।  एक व्यक्ति ने अपने साथ मिलकर धारदार हथियार से काट कर अपनी पत्नी की हत्या कर दी। इसके बाद शव को बोरी में भरकर नहर के पास अपने खेत के किनारे जला दिया। पुलिस ने पति और ससुर की निशानदेही पर विवाहिता के जले शव को बरामद कर लिया। वहीं, अधजले शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर परीक्षण के लिए भेज दिया है। क्या है मामला जानकारी के मुताबिक, मुरादाबाद जनपद के कांठ थानांतर्गत ग्राम पैगंबरपुर निवासी रामपाल सिंह ने लगभग दस वर्ष पूर्व चंदनवाला निवासी चेतनपाल पुत्र महेंद्र पाल से अपनी बेटी की शादी की थी। शादी में अपनी हैसियत के अनुसार काफी दान दहेज दिया था। आरोप है कि फिर भी चेतन और उसके परिवार वाले उसकी पुत्री रीना उर्फ रानी को प्रताड़ित करते रहते थे। कई बार रामपाल ने अपने दामाद को रुपए भी दिए फिर भी ससुराल वाले नहीं माने। दामाद चेतन ने अपने परिवार के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी। 


नहीं रहे  1000 टन सोने के खजाने की भविष्यवाणी करने वाले बाबा शोभन सरकार 


कानपुर। उन्नाव के डौंडियाखेड़ा गांव में 1000 टन सोने के भंडार की भविष्यवाणी करने वाले बाबा शोभन सरकार का देहांत हो गया है। बाबा शोभन सरकार ने बुधवार सुबह 5 बजे अपने आश्रम स्थित आरोग्यधाम अस्पताल में अंतिम सांस ली। भीड़ कोरोना संक्रमण का खौफ भूलकर आश्रम की ओर उमड़ पड़ी।  कानपुर के बिठूर में स्थित बंदी माता घाट पर बुधवार दोपहर बाबा शोभन सरकार के पार्थिव शरीर को गंगा में प्रवाहित किया गया। इस दौरान वहां पर बाबा के हजारों भक्त मौजूद रहे। हालांकि इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया गया। पुलिस ने लोगों को रोकने का काफी प्रयास किया लेकिन वह नहीं माने और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए बाबा शोभन सरकार की अंतिम यात्रा में शामिल हुए।
शोभन सरकार ने वर्ष 2013 में उन्नाव जिले के डौंडियाखेड़ा गांव में राजा राव रामवख्श के खंडहर हो चुके महल में 1000 टन सोने का भंडार होने का सपना देखने का दावा किया था। स्वतंत्रता संग्राम के दौरान अंग्रेजों ने महल पर कब्जा कर राजा राव रामबख्श को फांसी दे दी थी। उन्होंने प्रदेश सरकार को जानकारी दी थी इस महल के भूगर्भ में हजारों टन सोना दबा है। इसके बाद एएसआई ने 18 अक्टूबर को राजा राव रामबख्श के खंडहर महल में खुदाई शुरू कराई। जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया ने एएसआई को 29 अक्टूबर को रिपोर्ट दी कि महल के नीचे सोना, चांदी या अन्य धातु दबी हो सकती है। करीब एक महीने तक चली खुदाई का काम काम 19 नवंबर 2013 को पूरा हुआ। इस काम में प्रदेश सरकार के 2.78 लाख रुपये खर्च हो गए लेकिन सोना का भंडार न मिलने पर खुदाई को रोक दिया गया।


एसपी सिटी ने किया टोल प्लाजा का निरीक्षण, दिए निर्देश

टीआर ब्यूरो।


मुजफ्फरनगर। एसपी सिटी सतपाल अंतिल ने आज रोहाना स्थित टोल प्लाजा का निरीक्षण किया तथा वहां मौजूद पुलिस कर्मचारियों को निर्देशित किया कि लाॅकडाउन का सख्ती के साथ पालन कराया जाये तथा अनावश्यक कार्य के लिये आने-जाने वालों के खिलाफ तत्काल सख्त कार्यवाही की जाये। 
मिली जानकारी के अनुसार आज दोपहर के समय एसपी सिटी सतपाल अंतिल ने आज रोहाना स्थित टोल प्लाजा का निरीक्षण किया तथा टोल चैक प्वाईंट्स पर नियुक्त सभी पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया कि लाॅकडाउन का सख्ती के साथ पालन कराया जाये तथा अनावश्यक कार्य के लिये आने-जाने वालों के खिलाफ तत्काल सख्त कार्यवाही की जाये। ज्ञातव्य है कि रोहाना टोल प्लाजा सहारनपुर और मुजफ्फरनगर क सीमा पर स्थित है। उन्होंने कहा कि आने-जाने वाले बैंककर्मी, सफाई कर्मचारी, अस्पताल आदि कर्मचारियों का पास/आई.डी. कार्ड देखकर ही उन्हें भेजा जाये तथा जरुरी सामान लाने वाले वाहनों (खाद्य सामग्री, पैट्रोल आदि), एम्बूलेंस व मेडिकल आपातकाल वाहनों के अलावा किसी भी अन्य वाहनों/व्यक्तियों को न जाने दिया जाये। साथ ही कोरोना वायरस से बचाव हेतु भी आवश्यक बातें सभी पुलिकर्मियों तथा टोल कर्मचारियों को बतायी गयी।  


गाजियाबाद  में  महिला अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या 


गाजियाबाद। गाजियाबाद के लोनी में चिरोड़ी गांव में पति के साथ कार से जा रही एक महिला को पिछली सीट पर बैठे एक शख्स ने गोली मार दी। इसके बाद कार से उतरकर बाइक सवार के साथ फरार हो गया। महिला के पति ने पुलिस को घटना की सूचना देकर गंभीर रूप से घायल पत्नी को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई। कोतवाली प्रभारी बिजेंद्र सिंह भड़ाना ने बताया कि मामला संदिग्ध लग रहा है। कार में शराब की बोतल भी मिली है। पुलिस महिला के पति से पूछताछ कर रही है। चिरोड़ी गांव के रहने वाले सलीम और उनकी पत्नी दिव्या राणा (32) प्रॉपर्टी का कारोबार करते थे। वह दिल्ली के हैं। सलीम खरखड़ी रोड पर 20 बीघा जमीन पर प्लॉटिंग कर रहा है। पुलिस ने बताया कि सलीम ने दोपहर के समय गांव में मौजूद परिवार के लोगों को फोन कर सूचना दी की उनके पास कोई क्लाइंट जमीन देखने के लिए आया है और वह गांव आ रहे हैं। 
बताया जा रहा है कि गाड़ी से वे प्लॉट दिखाने के लिए दरघाई स्टेडियम के पास पहुंचे तभी पिछली सीट पर बैठे शख्स ने आगे की सीट पर बैठी दिव्या राणा को गोली मार दी। इसके बाद सलीम को जान से मारने की धमकी देकर कार से उतर गया और कार के साथ चल रहे बाइक सवार साथी के साथ फरार हो गया। सलीम ने मामले की सूचना पुलिस को दी और गंभीर हालत में पत्नी को उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर गया, लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। एसपी देहात नीरज कुमार ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और उनके पति से पूछताछ की जा रही है। उसके आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।


उ0प्र0 उद्योग व्यापार संगठन रजि ने सौंपे भोजन के पैकेट


टीआर ब्यूरो। 
मुज़फ्फरनगर। सेवा के 45वे दिन की कड़ी में प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल के मार्गदर्शन में जरूरतमंद लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था संगठन के जिला संयुक्त महामंत्री  मुकेश गुप्ता
 द्वारा की गयी,भोजन के 200 पैकिट जिला कार्यक्रम अधिकारी बलजीत सिंह को सोशल डिस्टनसिंग रखकर वितरण के लिए सौंपे गए,
प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल ने कहा कि हमारे जिला कार्यक्रम अधिकारी बलजीत सिंह को  संस्थाओं द्वारा सौंपे जा रहे भोजन से शहर में कोई भी जरूरतमंद आदमी भूखा नही रह पा रहा है इसके लिए हमारे जिला कार्यक्रम अधिकारी बधाई के पात्र है


इस अवसर पर नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी ने संकट की इस घड़ी में जरूरतमंद लोगो की मदद के लिए सभी पदाधिकारियों,व्यपारियो का आभार प्रकट किया,भोजन सौपने के दौरान,तरुण मित्तल,हर्ष गोयल,अभिलक्ष मित्तल,लवी अग्रवाल,नवीन गुप्ता,उपस्थित रहे।।


आर्मी की कैंटीनों में 1 जून से मिलेगा स्वदेशी समान: अमित शाह।


टीआर ब्यूरो
नई दिल्ली।केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) की कैंटीन में एक जून से केवल स्वदेश निर्मित वस्तुओं की ही बिक्री होगी। गृह मंत्रालय ने बुधवार (13 मई) को यह जानकारी दी। गृह मंत्रालय ने बताया कि इसके बाद करीब दस लाख सीएपीएफ के जवानों के परिवार के 50 लाख सदस्य स्वदेश निर्मित उत्पादों का इस्तेमाल करेंगे। सीएपीएफ के अंतर्गत देश के अर्द्धसैनिक बल सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, बीएसएफ, आईटीबीपी और एसएसबी आते हैं।
वहीं, गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 मई को देश के नाम अपने संबोधन में स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहित करने और भारत को आत्मनिर्भर बनाने की अपील की थी। इसी दिशा में गृह मंत्रालय ने यह कदम उठाया है।
पीएम मोदी ने की लोकल उत्पादों की पैरवी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में बने उत्पादों के इस्तेमाल की यह कहते हुए पैरवी की थी कि कोरोना वायरस महमारी ने स्थानीय विनिर्माण, स्थानीय बाजार और स्थानीय आपूर्ति श्रृंखला का महत्व सिखा दिया है। उन्होंने 12 मई को राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा था, ''संकट के इस समय में इसी लोकल ने हमारी मांग पूरी की, इसी लोकल ने हमें बचाया है। लोकल बस जरूरत नहीं है, बल्कि हमारी जिम्मेदारी भी है।"  
प्रधानमंत्री ने कहा था कि आज से हर भारतीय को अपने लोकल के लिए मुखर होना हागा, उसे न केवल लोकल चीजें खरीदने के लिए बल्कि गर्व से उसे बढ़ावा देने के लिए भी मुखर होना होगा। उन्होंने कहा था, ''वैश्विक ब्रांड भी कभी इसी तरह लोकल थे। लेकिन जब लोगों ने उनका इस्तेमाल करना शुरू कर दिया, वे उन्हें बढ़ावा देने लगे, उनकी ब्रांडिंग करने लगे और उन पर गर्व महसूस करने लगे, वे लोकल प्रोडक्ट से वैश्विक बन गए।"


मोबाइल  तथा टेलरिंग शाॅप खोलने की अनुमति


मुजफ्फरनगर । जिला प्रशासन ने शुरू की दुकानों को खोलने की तैयारी कर रहा है। डीएम ने मोबाइल शाॅप व रिपेयरिंग शाॅप तथा टेलरिंग शाॅप सुबह छह से नौ बजे तक खोलने की अनुमति दे दी है। इस संबंध में आदेश जारी किया गया।
नगर के मुख्य बाजारों में दुकानों के आगे सर्किल और नंबर डालने की प्रक्रिया बड़ी तेजी से शुरू की गयी है। माना जा रहा है कि जो अन्य दुकानदार दुकानें खोलने की गुहार लगा रहे हैं। उन्हें  जिला प्रशासन जल्दी खुशखबरी दे सकता है ।18 मई से लागू होने वाले लॉक डाउन 4  के लिए जिला प्रशासन अपनी पूरी तैयारियों पर लगा हुआ है । नगर के मुख्य बाजारों को सेनीटाइज किया जा रहा है।
सूत्रों के हवाले से खबर नगर सहित जिले में दुकानों को खोलने के लिए ऑड ईवन के फार्मूले को लागू किया जा सकता है


छात्राओं ने बांटे स्वनिर्मित मास्क।


टीआर ब्यूरो
मुज़फ्फरनगर।शाहपुर कन्या इंटर कॉलेज की छात्राओं द्वारा किया गया सराहनीय प्रयास। मास्क बनाएं और जरूरतमंदों को किए वितरित।
लॉक डाउन की स्थिति में शाहपुर कन्या इंटर कॉलेज की छात्राओं ने अपनी अध्यापिकाओ के मार्गदर्शन पर फेस मास्क बनाएं।बच्चों ने डिजाइनर फेस मास्क बनाएं और फेस मास्क बनाकर जरूरतमंद लोगों में बांटे।कक्षा -12 की  रहनुमा ने सामाजिक दूरी का पालन करते हुए लोगों को यह भी समझाया की कोविड-19 से बचने के लिए क्या - क्या सावधानियां बरतनी चाहिए ।साथ ही छात्रा प्राची सैनी ने मास्क पहनने को आवश्यक बताया। नरगिस, युशरा,सारिका,इशिका,सोनी, इकरा,बुशरा,सानिया,शीबा, नविस्ता,सलोनी,रिंकी आदि छात्राओं ने यह अनुभव  व्हाट्सएप के माध्यम से अपनी अध्यापिकाओ के साथ भी साझा किए। छात्राओं को अन्य लोगों को जागरूक करने में प्रबंधक  अरविंद गुप्ता,प्रधानाचार्या उषा अस्थाना ,  रिंकी रानी,  आदेश,  शिवानी अरोरा, अंजलि का सहयोग भी प्राप्त हुआ।
विद्यालय के अध्यक्ष श्री अजय भार्गव जी ने बच्चों के इस सराहनीय प्रयास पर मुक्त कंठ से प्रशंसा की।


69000 शिक्षक भर्ती रिजल्ट : वेबसाइट पर डाली गई मार्कशीट 


 नई दिल्ली। यूपी में 69000 शिक्षक भर्ती रिजल्ट घोषित होने के बाद बुधवार को रिजल्ट का लिंक भी जारी कर दिया गया है। आधिकारिक वेबसाइट atrexam.upsdc.gov.in पर मार्कशीट्स अपलोड कर दीं गई हैं। परीक्षार्थी वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। परीक्षा के लिए पंजीकृत 431466 अभ्यर्थियों में से 409530 सम्मिलित हुए थे। इनमें से 146060 (35.66 प्रतिशत) सफल हैं। सामान्य वर्ग के 36614, ओबीसी 84868, एससी 24308 और एसटी के 270 अभ्यर्थी पास हैं। कोर्स के अनुसार बात की जाए तो डीएलएड (बीटीसी) करने वाले 38610, शिक्षामित्र 8018, बीएड 97368 और अन्य पाठ्यक्रम करने वाले 2064 अभ्यर्थी सफल हैं। 
 
परीक्षार्थी यूं चेक कर सकेंगे अपना रिजल्ट
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट atrexam.upsdc.gov.in पर लॉग इन करें।
स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: इसके बाद अपना रोल नंबर डालें और नीचे दिए गया कैप्चा कोड बॉक्स में डालें। सब्मिट करें।
स्टेप 4: रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा। इसका प्रिंट आउट ले लें।


शिक्षक भर्ती की मेरिट
- 10-10 फीसदी अंक दसवीं, बारहवीं, स्नातक व शिक्षक प्रशिक्षण (बीटीसी, डीएलएड या बीएड) के
- 60 फीसदी अंक लिखित परीक्षा के
- इसके बाद शिक्षामित्रों को मिलने वाला भारांक भी इसी मेरिट में जोड़ा जाएगा। 


इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने पिछले सप्ताह बुधवार को परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 69000 सहायक अध्यापकों की भर्ती 60-65 प्रतिशत अंकों के आधार पर तीन महीने के भीतर करने का आदेश दिया था। यूपी में शिक्षकों की 69000 भर्ती के लिए विज्ञापन दिसम्बर 2018 को जारी किया गया था। इन पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा 6 जनवरी 2019 को आयोजित की गई थी।


ऐसे बनेगी मेरिट
- दसवीं, बारहवीं, स्नातक और शिक्षण प्रशिक्षण का 10- 10 फीसदी  
- शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा के प्राप्तांक का प्रतिशत  X 60 /100 


उदाहरण के तौर पर- 
- यदि किसी अभ्यर्थी को 10वीं, 12वीं, स्नातक में 70-70 अंक मिले हैं और बीएड में 80 अंक मिले तो इनके 10-10 फीसदी होंगे - 7+7+7+8=29


- वहीं शिक्षक भर्ती परीक्षा में यदि 90 अंक आते हैं तो ये हुआ 60 फीसदी X60  / 100 =36 अंक 
29+36= 65
इस प्रकार कुल गुणांक = 65


- यदि शिक्षामित्र का 25 नंबर का भारांक भी इसमें जुड़ जाएगा तो 65+25= 90 शैक्षिक गुणांक होगा।


69000 शिक्षक भर्ती के लिए विभाग इसी हफ्ते शिक्षक भर्ती का शासनादेश जारी करेगा और भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन लिया जाएगा। जिलावार रिक्तियां भी इसके साथ ही जारी होगी यानी किस जिले में कितने पद रिक्त हैं। अभी लिखित परीक्षा में ऑनलाइन फार्म लिए गए थे लिहाजा इसी रोल नंबर व फोन नंबर से आवेदन लिए जा सकते हैं। इसमें जरूरी सूचनाएं पहले से ही दर्ज हैं। भर्ती के आवेदन में वरीयता के क्रम में जिलों का विकल्प लिया जाएगा। यहीं पर उसे अपना शैक्षिक गुणांक व भारांक भरना होगा। इसके आधार पर मेरिट तैयार की जाएगी और वरीयता के जिलों में नियुक्ति दी जाएगी। चूंकि इस बार एक पद पर दो से ज्यादा अभ्यर्थियों का दावा है लिहाजा मुकाबला कड़ा रहेगा। 
लखनऊ, गाजियाबाद, बागपत, कानपुर नगर, नोएडा, बरेली आदि ऐसे शहर हैं जहां ज्यादा संख्या में अभ्यर्थी नियुक्ति चाहते हैं। लिहाजा यहां के लिए ज्यादा मारामारी रहेगी। वहीं श्रावस्ती, बहराइच, खीरी, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, खीरी आदि में ज्यादा लोग नहीं जाना चाहते। 


केंद्रीय राज्यमंत्री ने की जिला प्रशासन के साथ बैठक।

टीआर ब्यूरो।


मुजफ्फरनगर। लॉक डाउन के चलते जिले की स्थिति का जायजा लेने के लिए विकास भवन में केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान जिला प्रशासन के साथ मीटिंग कर रहे हैं । इस दौरान मीटिंग में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ,राज्यमंत्री विजय कश्यप, बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक, खतौली विधायक विक्रम सैनी, पुरकाजी विधायक प्रमोद ऊंटवाल, जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव, मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार यादव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रवीण कुमार चोपड़ा, नगर मजिस्ट्रेट अतुल कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद है।


Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...