बुधवार, 13 मई 2020

स. बलजीत सिंह ने किया समर्पित युवा के रक्त वीरों का  उत्साहवर्धन


टीआर ब्यूरो।


 मुज़फ्फरनगर।एक 6 साल की थैलेसीमिया पीड़ित बच्ची के लिए समर्पित युवा अजय अनेजा एवं एक 74 साल के बुजुर्ग के लिए उदित शर्मा ने रक्तदान कर प्राण रक्षा की ज्ञात हो कि पूरे लोगों के दौरान समर्पित युवा समिति एकमात्र ऐसी संस्था है जो रक्तदान के क्षेत्र में निरंतर कार्यरत है 
        जिला कार्यक्रम अधिकारी सरदार  बलजीत सिंह ने ब्लड बैंक पहुच कर समर्पित युवा रक्त वीरों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की और रक्तदान जैसे नेक कार्य को निरंतर करने के लिए समिति को शुभकामनाएं बधाई दी
         समर्पित युवा समिति के ब्लड कोऑर्डिनेटर हितेश आनंद ने बताया की समर्पित युवा रक्त वीर इन विषम परिस्थितियों में भी निरंतर बिना समय  बिना धर्म जात देखे रक्तदान कर रहे हैं उन्होंने सभी रक्त वीरों का आह्वान किया की किसी की जान जाने से बड़ा कार्य कोई और नहीं हो सकता अतः आवश्यकता पड़ने पर रक्तदान करते रहें


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर गुडविल सोसायटी ने किया शहीदों का स्मरण बलिदानियों को दी पुष्पांजलि

मुजफ्फरनगर । स्वतंत्रता दिवस की संध्या पर स्थानीय तुलसी पार्क परिसर में गुडविल सोसायटी मुजफ्फरनगर के सौजन्य से "एक शाम शहीदों के नाम...