मंगलवार, 23 जून 2020

डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के बलिदान दिवस पर किया रक्तदान शिविर

मुजफ्फरनगर। भारतीय जनता पार्टी ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के बलिदान दिवस पर किया रक्तदान शिविर का आयोजन। 23 यूनिट ब्लड डोनेट किया। भाजपा कार्यालय पर डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। भारतीय जनता पार्टी में प्रत्येक मण्डल पर मनाया डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी का बलिदान दिवस। सभी मण्डलों पर मुख्य वक्ता के रूप में मण्डल प्रभारियो द्वारा संबोधित किया गया।


भाजपा ज़िला अध्यक्ष श्री विजय शुक्ला ने कहा कि भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जम्मू कश्मीर को भारत का पूर्ण और अभिन्न अंग बनाना चाहते थे। वे पहले व्यक्ति थे, जो भारत की एकता तथा एकीकरण के लिए शहीद हुए। लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और ग्रहमंत्री श्री अमित शाह जी के साहसिक निर्णय से राज्य का युवा वर्ग जम्मू कश्मीर को नेतृत्व देने के लिए स्वतंत्र हो गया हैं। यह मोदी सरकार की अप्रतिम इच्छाशक्ति का परिणाम हैं। संसद में अपने भाषण में डॉ॰ मुखर्जी ने धारा-370 को समाप्त करने की भी जोरदार वकालत की। अगस्त 1952 में जम्मू की विशाल रैली में उन्होंने अपना संकल्प व्यक्त किया था कि या तो मैं आपको भारतीय संविधान प्राप्त कराऊँगा या फिर इस उद्देश्य की पूर्ति के लिये अपना जीवन बलिदान कर दूँगा। आज ही के दिन 23 जून 1953 को श्रीनगर में कारावास की स्थिति में रहस्यमय परिस्थितियों में उनका देहांत हो गया।कार्यक्रम के अभियान प्रमुख एवं भाजपा ज़िला उपाध्यक्ष श्री नितिन मलिक ने कहा कि केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा अनुच्छेद 370 और 35-ए का हटाया जाना डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी को सच्ची श्रद्धांजलि हैं। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी ने इसके लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया था। जिला कार्यालय पर महामंत्री श्रीमती सुषमा पुण्डीर, श्री रोहिल वाल्मीकि, श्री विजय सैनी, ज़िला मंत्री श्री सुनील दर्शन, श्री सचिन सिंघल, डॉ पुरूषोत्तम उपस्थित रहे।वहीं भारतीय जनता पार्टी ने ज़िला चिकित्सालय में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के बलिदान दिवस पर रक्तदान शिविर लगाया। जहॉ लोगों द्वारा 23 यूनिट रक्तदान किया गया। शिविर में ज़िलाध्यक्ष श्री विजय शुक्ला, ज़िला उपाध्यक्ष श्री नितिन मलिक, कार्यक्रम समन्वयक श्री सुनील दर्शन, पूर्व ज़िलाध्यक्ष श्री रूपेन्द्र सैनी, ज़िला सह मीडिया प्रभारी विकास अग्रवाल, युवा मोर्चा के ज़िला अध्यक्ष श्री कुशवेन्द्र तोमर, सागर वाल्मीकि, रजत त्यागी, सन्नी वर्मा उपस्थित रहे। 
रक्तदान करने वालों में मनन, तरुण पाल, सिद्धार्थ, अनुभव, उज्ज्वल त्यागी, टिंकू, नलिन, वैभव, ओमसिंह, शशांक, अनंत, शोभित, भुवनेश, कार्तिक, जयकरण, राहुल, आदित्य, रवि, विक्रांत, मनस्वी, करण आदि रहे।


शामली में तीन नए संक्रमित मिले


शामली। जनपद में मंगलवार को तीन और नए संक्रमित मरीज मिले हैं। जनपद में अब तक 91 लोगों को संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। इनमें से 49 मरीज ठीक हो चुके हैं। अब जिले में सक्रिय केस 42 हो गए हैं। 


खेत पर फावडा चलाते नजर आए नवाजुद्दीन सिद्दीकी


https://www.youtube.com/watch?v=Cq3vtRNUFnE


मुजफ्फरनगर। सिने स्टार नवाजुद्दीन ने अपनी एक फोटो ट्वीट की है,जिसमें वे अपने खेत पर फावडा चलाते नजर आ रहे हैं।


महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के प्रकोप के बाद ईद से पूर्व नवाजुद्दीन बुढ़ाना आ गए थे, तब से वह यही रह रहे हैं। इस दौरान उनकी फिल्म घूमकेतु भी 22 मई को जी-5 पर रिलीज हुई, जिसमें उनके काम की बहुत तारीफ हुई। नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने इस दौरान अपना घर पर ही अपना जन्मदिन परिजनों के साथ बहुत सादगी से मनाया था। नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी का विवाद भी इस दौरान सुर्खियों में रहा उनके भाई ने भी उनकी अलग रह रही पत्नी पर मुंबई में वाद दायर किया। इन सब विवादों से अलग रहते हुए नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने चुप्पी बनाए रखी।  अब ट्विटर पर नवाजुद्दीन सिद्दीकी द्वारा शेयर की गई की गई वीडियो क्लिप में सूर्य अस्ताचल की ओर जाता हुआ लाल दिखाई दे रहा है। उन्होंने डन फॉर द डे लिखकर अपने खेत की वीडियो क्लिप शेयर की है। वीडियो क्लिप देखकर ऐसा लग रहा है कि पूरे दिन खेत पर कड़ी मेहनत करने के बाद हुए सिर पर कपड़ा बांधे नवाजुद्दीन सिद्दीकी खेत की नलकूप की नाली में हाथ पैर धोते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसके बाद में फावड़ा और उठा कर कंधे पर रखकर रवाना होते हैं।  नवाजुद्दीन सिद्दीकी का ये वीडियो सबका खूब ध्यान खींच रहा है, जिसमें वह आम किसान की तरह खेतों में काम करते हुए दिखाई दे रहे हैं. नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है।  इससे लगता है कि वे अपनी हकीकत की पुरानी जिंदगी को इतना बडा स्टार बनने के बावजूद भूले नहीं हैं। 



राजद को झटका पांच एमएलसी ने भी छोड़ी पार्टी, रघुवंश प्रसाद का इस्तीफा


पटना । बिहार विधानसभा- चुनाव से पहले  राष्ट्रीय जनता दल (राजद)  के पांच विधान पार्षद पार्टी छोड़कर जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) में शामिल हो गए हैं। वहीं, राजद के उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। अब ऐसे में विधानसभा चुनावों से पहले पार्टी के सामने बड़ा संकट उभर गया है।  
राजद छोड़ने वाले पार्षदों में एमएलसी संजय प्रसाद, कमरे आलम, राधाचरण सेठ, रणविजय सिंह और दिलीप राय के नाम शामिल हैं। सभी पार्षदों ने विधान परिषद के कार्यकारी सभापति को इस संबंध में चिट्ठी सौंप दी है। बता दें कि इन नेताओं के पार्टी छोड़ने के कयास लंबे समय से लगाए जा रहे थे, क्योंकि ये सभी तेजस्वी यादव और पार्टी को लेकर खुलेआम बयानबाजी करते रहे हैं। 
वहीं, राजद के उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। रघुवंश प्रसाद फिलहाल कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और पटना के एम्स अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि प्रसाद समेत पार्टी के बड़े नेता बाहुबली रामा सिंह को पार्टी में शामिल कराए जाने को लेकर नाराज हैं।  


भाजपा दफ्तर में बेहोश होकर गिरीं सांसद साध्वी प्रज्ञा 


 भोपाल।  भोपाल में बीजेपी सांसद साध्घ्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर की तबियत अचानक बिगड़ गई। श्यामा प्रसाद मुखजी प्रदर्शनी में मौजूद साध्वी प्रज्ञा अचानक से बेहोश होकर गिर पड़ीं। लोगों ने उन्घ्हें किसी तरह से उठाकर कुर्सी पर बिठाया। वहीं, प्रदर्शनी के शुभारंभ पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने कहा कि धारा 370 खत्म करने का श्यामा प्रसाद मुखर्जी का सपना पूरा हो गया है। अब मुखर्जी के सपनों का भारत बनेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत आत्मनिर्भर बनेगा।


कोरोना योद्धा पत्रकारो का किया सम्मान


मुज़फ्फरनगर: ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के द्वारा मंगलवार को विकास भवन के सभागार में जनपद में कोरोना योद्धा के रूप में काम कर रहे फोटो पत्रकारों को सम्मानित किया गया।
समारोह में बतौर मुख्य अतिथि मास्टर विजय सिंह ने कहा कि कोरोना महामारी के शुरू होते ही जनपद के फोटो पत्रकारों ने अपनी भूमिका के अनुसार क्षेत्रों में एक कर्म योद्धा बनकर जनसेवा का कार्य क्या है और अगली पंक्तियों में खड़े होकर दिन-रात उन्होंने फोटो पत्रकार के माध्यम से आम जनमानस को कोरोना काल में लड़ने का जज्बा दिया। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संरक्षक डॉ संजीव चौधरी ने कहा कि आज कोरोना महामारी के चलते मीडिया की जागरूकता में बड़ी भूमिका है नागरिकों को सही समाचार जाए कोई भी अफवाह झूठी खबरें ना मिले इसके लिए मीडिया बंधु दिन रात काम कर रहे हैं खासकर फोटोग्राफर उन चित्रों के माध्यम से नागरिकों का कोरोना से लड़ने के लिए आत्मबल बढ़ा रहे हैं जिनको वह खतरों से लड़ते हुए दिन रात मेहनत कर विभिन्न क्षेत्रों से निरंतर लाकर हमारे सामने समाचार पत्रों में प्रस्तुत करते हैं। सभी बधाई के पात्र हैं।
एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष रोहिताश कुमार वर्मा ने कहा कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के द्वारा जनपद में 200 कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया जाएगा। सम्मान समारोह में फोटो पत्रकार मनीष कुमार मनीष चौहान, भूषण पाल, तबरेज खान नीरज त्यागी, विवेक अग्रवाल, नवनीत शर्मा, तंजीम आमिर, नासिर खान एवं आदर्श  शिक्षक डॉ अनुज कुमार समेत  को अतिथियों ने सम्मान पत्र एवं पटका पहनाकर सम्मानित किया।  कार्यक्रम के आयोजन में दिग्विजय सोफी, मोहम्मद उसामा आदि मौजूद रहे।


बाबा रामदेव ने लॉन्च की कोरोना की आयुर्वेदिक दवा कोरोनिल 


नई दिल्ली. योग गुरु बाबा रामदेव  के संस्थान पतंजलि आयुर्वेद  ने कोरोना वायरस की आयुर्वेदिक दवा कोरोनिल लॉन्च कर दी है. क्लीनिकल ट्रायल के बाद पतंजलि ने यह दवा तैयार की है. कोरोनिल किट 545 रुपए में उपलब्ध होगी.  इस मौके पर बाबा रामदेव ने कहा, 'पूरा देश और दुनिया जिस क्षण की प्रतीक्षा कर रहा था आज वो आ गया है. कोरोना की पहली आयुर्वेदिक दवा तैयार हो गई है. इस दवा से हम कोरोना की हर तरह की जटिलता को नियंत्रित कर पाए. इस दवा से तीन दिन के अंदर 69 फीसदी मरीज रिकवर हो गए यानी पॉजिटिव से निगेटिव हो गए.' बाबा रामदेव ने कहा, 'इस दवा के जरिए 7 दिन में 100 फीसदी मरीज ठीक हुए हैं. इस दवा का ट्रायल 280 लोगों पर किया गया है.'
आचार्य बालकृष्ण के अनुसार दवा में अश्वगंधा, गिलोय, तुलसी, श्वसारि रस व अणु तेल हैं. यह दवा अपने प्रयोग, इलाज और प्रभाव के आधार पर राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सभी प्रमुख संस्थानों, जर्नल आदि से प्रामाणिक है. अमेरिका के बायोमेडिसिन फार्माकोथेरेपी इंटरनेशनल जर्नल में इस शोध का प्रकाशन भी हो चुका है. पतंजलि का दावा है कि यह शोध संयुक्त रूप से पतंजलि रिसर्च इंस्टीट्यूट, हरिद्वार एंड नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, जयपुर द्वारा किया गया है. दवा का निर्माण दिव्य फार्मेसी, हरिद्वार और पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड, हरिद्वार द्वारा किया जा रहा है.


एडीएम प्रशासन ने चलाया मास्क लगाओ अभियान


 मुजफ्फरनगर। शहर में मास्क लगाने में लोगों द्वारा लापरवाही बरतने पर आज प्रशासन ने मास्क लगाओ अभियान चलाया। इसमें आज एडीएम प्रशासन अमित कुमार द्वारा पुलिस फोर्स के साथ कोर्ट रोड कचहरी क्षेत्र में पड़ने वाले बैंक, झांसी रानी, एसडी मार्केट, ताराचंद मार्केट, मोलाहेड़ी मार्केट, जिला परिषद मार्किट आदि कई जगह पर मास्क लगाओ अभियान चला गया। वहां जो मास्क नहीं लगा रहे थे उनको चेतावनी देकर छोड़ा गया। वही लोगो को समझाया गया कि मास्क लगाओ नहीं तो चालान कर दिया जाएगा। दुकानदारों को भी समझाया गया कि स्टाफ को व खुद को मास्क लगाकर दुकान पर बैठें नही तो चालान कर दिया जाएगा। मास्क लगाओ अभियान में एडीएम प्रसासन अमित कुमार  वह थाना सिविल लाइन इंचार्ज डीके त्यागी पुलिस फोर्स के साथ मौजूद रहे।
 मास्क लगाओ अभियान के तहत आज कपड़ा मार्केट में स्थिति दुकानदारी ने एडीएम प्रशासन अमित कुमार को अच्छा कार्य करने पर पटका पहना कर सम्मानित किया और वही उनका आभार प्रकट किया कि वह इस तरह पैदल घूम घूम कर जनता को मास्क लगाने के लिए जागरूक कर रहे है।


कोरोना के चलते वकीलों का तीस तक नोवर्क


मुजफ्फरनगर । कोरोना महामारी के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए जिला बार एसोसिएशन मुजफ्फरनगर के सदस्य आज  से 30 जून तक जमानत को छोड़कर  न्यायालयों फोरम आदि में कोई न्यायिक कार्य नहीं करेंगे। 
जिला बार एसोसिएशन मुजफ्फरनगर नसीर हैदर काजमी अध्यक्ष प्रदीप कुमार मलिक महासचिव ने सभी अधिवक्ताओं से अनुरोध किया है कि अपने अमूल्य जीवन को सुरक्षित रखने के लिए भोजन अवकाश के उपरांत दो बजे कचहरी परिसर छोड़ कर अपने अपने घर चलें जावे आपका जीवन हमेशा सब के लिए बहुत ही अमूल्य है।


पूरी बुढाना तिराहा चौकी लाइन हाजिर


मुजफ्फरनगर। बीती रात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  ने कर्तव्य में लापरवाही और लोगों के साथ दुव्र्यवहार के आरोप में बुढाना तिराहा चैकी पर तैनात प्रभारी समेत समस्त स्टाफ को लाइन हाजिर कर दिया है।
एसएसपी अभिषेक यादव ने बुढाना मोड चौकी  पर तैनात चैकी प्रभारी शैलेन्द्र सोलंकी, कांस्टेबल इस्लाम अली, सुखवीर सिंह, नीरज व मोहित को लाइन हाजिर कर दिया है। उक्त सभी के विरु( जनता के लोगों के साथ दुव्र्यवहार की शिकायत के बाद यह कार्यवाही की गई है।
इसके अलावा एसएसपी ने जिले के तीन सीओ के कार्य क्षेत्र बदले हैं। भोपा राममोहन शर्मा को सीओ यातायात बनाया है। सीओ यातायात राजेश द्विवेदी को सीओ भोपा बनाया गया है। एसके राणा को सीओ वीआईपी सुरक्षा, अभियोजन, सम्मनसैल, फायर सर्विस की जिम्मेदारी सौंपी गई है।


एडीएम प्रशासन ने चलाया मास्क लगाओ अभियान, बिना मास्क वालों पर जमकर बरसे

टीआर ब्यूरो l


 मुजफ्फरनगर l मास्क लगाओ अभियान चलाया जा रहा है जिसमें आज एडीएम प्रशासन अमित कुमार द्वारा पुलिस फोर्स के साथ कोर्ट रोड कचहरी क्षेत्र में पड़ने वाले बैंक एसडी मार्केट ताराचंद मार्केट मोल्हेड़ी मार्केट जिला परिषद मार्किट आदि कई जगह पर मास्क लगाओ अभियान चला गया वही जो मास्क नहीं लगा रहे थे उनको चेतावनी देकर छोड़ा गया वही लोगो को समझाया गया कि मास्क लगाओ नहीं तो चालान कर दिया जाएगा दुकानदारों को भी समझाया गया कि स्टाफ को व खुद को मास्क लगाकर दुकान पर बैठे नही तो चालान कर दिया जाएगा मास्क लगाओ अभियान में एडीएम प्रसासन अमित कुमार वह थाना सिविल लाइन इंचार्ज डीके त्यागी पुलिस फोर्स के साथ मौजूद रहे l


 


लद्दाख में भारत-चीन की सेनाएं पीछे हटेंगी


नई दिल्ली. भारत-चीन  के बीच 22 जून को हुई लेफ्टिनेंट स्तर पर बातचीत सफल रही है. सेना के सूत्रों ने जानकारी दी है कि इस बातचीत के बाद दोनों देशों में अपनी सेनाएं वापस बुलाने पर आपसी सहमति बन गई है.
सेना से जुड़ों सूत्रों ने बताया कि कॉर्प्स कमांडर के स्तर की वार्ता के बाद वहाँ (लद्दाख की गलवान घाटी में) एक आम सहमति बन गई है. विवादित भूमि से दोनों देशों की सेना की वापसी के तौर-तरीके पर बातचीत हुई, जिसके बाद फैसला लिया गया कि पूर्व लद्दाख के झड़प वाली जगह से दोनों सेना वापस हटेंगी.
भारत और चीन के सैनिकों के बीच LAC पर 15 जून की रात हिंसक झड़प हुई थी, जिसमें 20 भारतीय जवान शहीद हो गए थे. रिपोर्ट के मुताबिक, इस झड़प में चीन के भी 35 से ज्यादा सैनिक हताहत हुए हैं. हालांकि, चीन ने अभी तक अपने मारे गए सैनिकों की संख्या नहीं बताई है.


सपा नेता राम गोविंद चौधरी कोरोना पॉजिटिव 


लखनऊ । प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष व सपा नेता राम गोविंद चौधरी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। राम गोविंद चौधरी ने तबीयत खराब होने के बाद लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल में कोरोना की जांच कराई। जहां पर सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उनको मेदांता में भर्ती कराया गया था। आज उनको संजय गांधी पीजीआई के कोविड हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया है। 
राम गोविंद चौधरी ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत छात्र राजनीति से की थी और पहली बार वह 1977 में चिलकहर विधानसभा सीट से जीतकर आए थे। 2002 में जब वह समाजवादी जनता पार्टी से विधायक चुने गए तो उन्होंने मुलायम सिंह का दामन थामा और उनके साथ लंबे समय तक अपनी सियासी पारी को आगे बढ़ाया। बांसडीह से भी वह तीन बार विधायक रहे। वर्तमान समय में राम गोविंद चौधरी उत्तर प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष की भूमिका निभा रहे हैं। 


Featured Post

उत्तराखंड उत्तरकाशी में फटा बादल,भारी तबाही की आशंका, देखें वीडियो

उत्तरकाशी। बादल फटने से धराली में आई विनाशकारी बाढ़, 10 से 12 मजदूरों के दबे होने की आशंका जतायी गई है । गंगोत्री धाम के प्रमुख पड़ाव धराली ...