मंगलवार, 9 जनवरी 2024

मुजफ्फरनगर गैंगस्टर सुशील मूछ पर 25000 रुपये का एक ओर ईनाम की घोषणा


मुजफ्फरनगर । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में पुलिस प्रशासन द्वारा कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु गैंगस्टर अपराधियों के विरूद्ध निरंतर कठोर कार्यवाही की जा रही है।

इसी क्रम में आज थाना नई मण्डी पर पंजीकृत अभियोग मुकदमा अपराध संख्या 126/97 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट में न्यायालय में लगातार गैरहाजिर चल रहा प्रदेश स्तर पर चिन्हित माफिया कुख्यात गैंगस्टर अपराधी सुशील उर्फ मूंछ पुत्र चन्द्रपाल निवासी ग्राम मथेडी थाना रतनपुरी को न्यायालय द्वारा भगोड़ा घोषित कर दिया गया जिसकी गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह द्वारा 25,000-/ का ईनाम घोषि


त किया गया है।

माफिया सुशील उर्फ मूंछ (एचएस न0-18 ए) प्रदेश स्तर पर पंजीकृत गैंग आईएस-199 का लीडर है। माफिया सुशील उर्फ मूंछ का बहुत बड़ा अपराधिक इतिहास है और उसके खिलाफ अलग-अलग राज्यों में गंभीर धाराओं में पचास से अधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिसमें मुकदमा अपराध संख्या 152/83 धारा 302 भादवि थाना सिविल लाईन जनपद मेरठ, मु0अ0स0 17/86 धारा 302 भादवि थाना सिविल लाईन, मु0अ0सं0 459/19 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना परतापुर मेरठ, मु0अ0स0 301/88 धारा 302 भादवि थाना कोतवाली देहरादून जनपद उत्तराखण्ड, मु0अ0सं0 341/88 धारा 302/307 भादवि थाना कोतवाली देहरादून जनपद उत्तराखण्ङ, मु0अ0सं0 141/91 धारा 302/307 भादवि थाना नई मण्डी , मु0अ0सं0 31/94 धारा 392 भादवि थाना मीरापुर, मु0अ0सं0 475/9 धारा 302/307/452/506 भादवि थाना खतौली, मु0अ0सं0 43/92 धारा 302 भादवि थाना नई मण्डी, मु0अ0सं0 406/94 धारा 25 आर्मस एक्ट थाना कोतवाली गाजियाबाद, मु0अ0सं0 11/97 धारा 307 भादवि थाना नई मण्डी, मु0अ0स0 126/97 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना नई मण्डी, मु0अ0सं0 100/97 धारा 3/4 गुण्डा एक्ट थाना रतनपुरी, मु0अ0सं0 14/98 धारा 3/4 गुण्डा एक्ट थाना रतनपुरी, मु0अ0स0 87/98 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना रतनपुरी, मु0अ0सं0 89/98 धारा 25/27 आर्मस एक्ट थाना रतनपुरी, मु0अ0सं0 222/98 धारा 307 भादवि थाना खतौली, मु0अ0सं0 223/98 धारा 25/27 आर्मस एक्ट थाना खतौली , मु0अ0स0 262/98 धारा 302/307 भादवि थाना नई मण्डी, मु0अ0स0 265/98 धारा 307 भादवि थाना नई मण्डी, मु0अ0सं0 118/99 धारा 506 भादवि थाना रतनपुरी, मु0अ0सं0 508/99 धारा 302/307 भादवि थाना सिविल लाईन, मु0अ0सं0 29/2000 धारा 307 भादवि थाना मुरादनगर जनपद गाजियाबाद, मु0अ0सं0 180/2000 धारा 3/4 गुण्डा थाना रतनपुरी,


मु0अ0सं0 1026/2000 धारा 302/120बी थाना कोतवाली जनपद हरिद्वार, मु0अ0सं0 71/01 धारा 302/307/295/120बी थाना सिविल लाईन, मु0अ0सं0 466/01 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना सिविल लाईन, अ0सं0 15/02 धारा 110जी0 थाना रतनपुरी, अ0सं0 60/03 धारा 60/62 आबकारी अधि0 थाना भोपा, अ0सं0 62/03 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना भोपा, अ0सं0 283/03 धारा 384/506 भादवि थाना नई मण्डी, अ0स0 41/04 धारा 3/4 गुण्डा एक्ट थाना रतनपुरी, मु0अ0सं0 104/05 धारा 174ए भादवि थाना रतनपुरी, मु0अ0स0 336/06 धारा 110 जी थाना रतनपुरी, मु0अ0सं0 406/07 धारा 307 भादवि थाना रतनपुरी,

मु0अ0सं0 504/08 धारा 3/4 गुण्डा अधि0 थाना रतनपुरी, मु0अ0स0 189/08 धारा 147/148/149/302/120बी भादवि थाना रतनपुरी, मु0अ0स0 112/10 धारा 174 ए भादवि थाना रतनपुरी, मु0अ0सं0 154/11 धारा 174 भादवि थाना रतनपुरी, मु0अ0सं0 82/13 धारा 420/467/468/471 भादवि थाना रतनपुरी, मु0अ0सं0 123/14 धारा 110 जी0 थाना रतनपुरी, मु0अ0सं0 293/15 धारा 110 जी0 थाना रतनपुरी, मु0अ0सं0 373/17 धारा 110 जी0 थाना रतनपुरी, मु0अ0सं0 45/18 धारा 302,120बी भादवि थाना परतापुर जनपद मेरठ, मु0अ0सं0 44/18 धारा 2,9,39,50,51 वन्यजीव संरक्षण 1972 थाना रतनपुरी,


 


मुजफ्फरनगर एडीएम प्रशासन ने किया कंबल वितरण वितरण

 मुजफ्फरनगर अपर जिलाधिकारी नरेंद्र बहादुर सिंह ने शासन के आदेश पर रेल्वे स्टेशन पर ठंड से ठिठुर रहे लोगों को कंबल का वितरण किया ।


एडीएम प्रशासन ने किया अस्पताल में आपातकाल वार्ड का निरीक्षण

 मुजफ्फरनगर । अपर जिलाधिकारी नरेंद्र बहादुर सिंह ने जिला अस्पताल के आपातकाल वार्ड का निरीक्षण किया । अस्पताल के डाक्टर और स्टाफ को मरीजों की सही तरह से देखभाल करने के आदेश दिए । इस दौरान उनके उप जिलाधिकारी परमानंद झा मौजूद रहे ।


रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन प्रदेश में बंद रहेंगे स्कूल कॉलेज

लखनऊ । राम लला प्राण-प्रतिष्ठा के कारण 22 जनवरी को यूपी में स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे। 


 वही मुजफ्फरनगर में 22 जनवरी2024 दिन सोमवार को श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा आयोजन हो रहा है। 

जिला सर्राफा एसोसिएशन की तरफ से सर्राफा बाजार होली चौक पर शाम को 5:30 बजे दीपोत्सव मनाया जाएगा व 51 किलो हलवे का प्रसाद का वितरण होगा।

मुजफ्फरनगर कोर्ट में पेश नहीं हुई ऐक्टर नवाजुद्दीन सिद्दिकी की पत्नी

 मुजफ्फरनगर । ऐक्टर नवाजुद्दीन सिद्दिकी के विरुद्ध छेडछाड के मामले में आज भी आलिया कोर्ट में पेश नहीं हो सकीं। जवाब दाखिल करने के लिए ओर समय माँगा तो कोर्ट ने 3 फरवरी तक का समय दिया है। 


छेडछाड के मामले मे आज भी ऐक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी विशेष अदालत पॉस्को मे पेश नहीं हो सकीं। उनके वकील की ओर से ओर समय देने की मांग की गई और बताया कि आलिया विदेश मे होने की वज़ह से कोर्ट मे जवाब दाखिल करने केलिए पेश नहीं हो सकीं है। 

विशेष पॉस्को कोर्ट के पीठासीन अधिकारी रितेश सचदेवा ने अर्जी स्वीकर करते हुए सुनवाई आगामी 3 फरवरी तक स्थगित कर दी ही है। 

विशेष शासकीय अधिवक्ता प्रदीप बाल यान ने बताया की कोर्ट मे जवाब दाखिल करने करने के लिए कोर्ट ने 3 फरवरी नियत की हे 

ऐक्टर नवाज़ की पत्नी आलिया ने अपने पति सहित पांच के विरुद्ध परिवार की एक बच्ची से ऐक्टर के भाई द्वारा छेड़छाड़ अश्लील हरकत करने आरोप लगाया था। मुंबई पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच के लिए बढ़ाना पुलिस को भेज दिया था। पुलिस ने जांच के बाद सभी आरोपियों को क्लीन चिट दे दी थी। अब आलिया को इस पर जवाब दाखिल करना है।

मुजफ्फरनगर विद्यालयों में ठंड के चलते अवकाश घोषित

 मुजफ्फरनगर । भारी ठंड के चलते विद्यालयों में बच्चों का अवकाश बढ़ गया है। बीएसए शुभम शुक्ला ने कक्षा 8वीं तक की कक्षाओं को अगले तीन दिन बंद रखने के आदेश दिए हैं। 12 जनवरी तक कक्षा 8वीं तक विद्यालय बंद रहेंगे।

वही डीआइओएस डा. धमेंद्र शर्मा ने बताया कि कक्षा 9वीं से 12वीं तक की कक्षाएं विद्यालयों में चलेगी। इसके लिए नया समय सुब


ह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक किया गया है।

चौधरी टिकैत और योगराज सिंह परिवार दुश्मनी भुलाकर एक हुए



मुजफ्फरनगर । दशकों की दुश्मनी खत्म मुजफ्फरनगर। किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी जगबीर सिंह की हत्या के बाद दो दशक से चल रहा आपसी मन मुटाव आज खत्म हो गया। टिकैट परिवार और पूर्व मंत्री योगराज सिंह के परिवारों के बीच चल रहे मन मुटाव का आज निपटारा हो गया। योगराज सिंह ने कहा कि ग्राम करवाडा में राष्ट्रीय लोकदल राष्ट्रीय अध्यक्ष राज्यसभा सांसद चौधरी जयंत सिंह के विशेष निर्देश व समाज के प्रयास से लम्बे समय उपरांत दो परिवारों चौधरी जगबीर सिंह व चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत परिवार का आत्मिक मिलन हुआ है। उन्होंने चौधरी जयंत सिंह जी व समाज का हार्दिक आभार जताया।

तीन शातिर वाहन चोर मुठभेड़ में गिरफ्तार


मुजफ्फरनगर । थाना नईमण्डी पुलिस द्वारा पुलिस मुठभेड के दौरान 03 अंतरराज्यीय शातिर वाहन चोर अभियुक्तगण घायल/गिरफ्तार। कब्जे से 02 तमन्चे मय 02 जिन्दा कारतूस व 02 खोखा कारतूस 315 बोर, 01 वरना गाडी बिना नम्बर प्लेट, गाडी के लॉक खोलने के उपकरण व मिनी लेपटॉप आदि बरामद।

अवगत कराना है कि जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर वाहन चोर/लूटेरे अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक सिंह महोदय के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अर्न्तगत पुलिस अधीक्षक नगर श्री सत्यनारायण प्रजापत के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी नई मण्डी श्रीमति रूपाली राव एवं प्रभारी निरीक्षक नई मण्डी श्री बबलू सिंह के कुशल नेतृत्व में दिनांक 08/09.01.2024 की रात्रि को थाना नई मण्डी पुलिस की सिसौना रोड रजवाहा पुलिया के पास खेत में बदमाशों के साथ हुई पुलिस मुठभेड़ में पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी फायरिंग में 02 बदमाशों को घायल/गिरफ्तार किया गया। व तीसरे बदमाश को पुलिस द्वारा काम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया। घायल/गिरफ्तार अभियुक्तगण को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभियुक्तगण के कब्जे से 02 तमन्चे मय 02 जिन्दा कारतूस व 02 खोखा कारतूस 315 बोर, 01 वरना गाडी बिना नम्बर प्लेट, गाडी के लॉक खोलने के उपकरण व मिनी लेपटॉप आदि बरामद किया गया। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

*घायल/गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पताः-*

*1.* निजाम पुत्र आश मौ0 निवासी मौहन कालोनी लोनी रोड साहिबाबाद जिला गाजियाबाद। (घायल)

*2.* दिपांशु पुत्र विपिन निवासी बछलोता रोड नियर साई मन्दिर  थाना बाबुगढ  हापुड  हाल पता  लाल मन्दिर के पास चन्दलोक कालोनी थाना टीपीनगर मेरठ। (घायल)

*3.* अनुज पुत्र प्रमोद नि0 ग्राम सदल्लापुर थाना ईकोटेक तृतीय जनपद गौतमबुद्दनगर।


*बरामदगी का विवरण-*

✅ 02 तमन्चे मय 02 जिन्दा कारतूस व 02 खोखा कारतूस 315 बोर।

✅ 01 वरना गाडी बिना नम्बर प्लेट।

✅ 01 मिनी लेपटॉप।

✅ गाडी के लॉक खोलने के उपकरण।


*घायल/गिरफ्तार अभियुक्त निजाम उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-* 

1. मु0अ0सं0 343/2020 धारा 420/467/468/471 भादवि थाना नोयडा सेक्टर-39।

2. मु0अ0सं0 1285/2019 धारा 379/411 भादवि थाना नोयडा सेक्टर-39।

3. मु0अ0सं0 216/2020 धारा 379/411 भादवि थाना नोयडा सेक्टर-49।

4. मु0अ0सं0 220/2017 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना इन्द्रापुरम गाजियाबाद। 

5. मु0अ0सं0 535/2020 धारा 379/411/414/413 भादवि0 व 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना इन्द्रापुरम गाजियाबाद।

6. मु0अ0सं0 368/2020 धारा 379/411 भादवि थाना लिंक रोड गाजियाबाद।

7. मु0अ0सं0 318/2020 धारा 379/411 भादवि थाना साहिबाबाद गाजियाबाद।

8. मु0अ0सं0 685/2015 धारा 414/411 भादवि थाना साहिबाबाद गाजियाबाद। 

9. मु0अ0सं0 414/2020 धारा 379/411/482 भादवि व 197 एमबीएक्ट कबीनगर  गाजियाबाद।

10. मु0अ0सं0 454/2015 धारा 379/411 भादवि थाना कोतवाली गाजियाबाद।

11. मु0अ0सं0 366/2020 धारा 379/411 भादवि थाना बिजय नगर गाजियाबाद।

12. मु0अ0सं0 665/23 धारा 379 भादवि थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।


*घायल/गिरफ्तार अभियुक्त दिपांशु उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-*

1. मु0अ0सं0  220/20 धारा 2/3  गै0एक्ट थाना बाबूगढ जनपद हापुड।

2. मु0अ0सं0 335/19 धारा 379/411 भादवि थाना बाबूगढ जनपद हापुड।

3. मु0अ0सं0 637/2019 धारा 379/411 भादवि थाना पिलखुआ जनपद हापुड। 

4. मु0अ0सं0 30/2020 धारा 197/414/411/420/483/465 भादवि थाना हापुड नगर। हापुड।

5. मु0अ0सं0 406/2019 धारा 379 भादवि थाना हापुड देहात हापुड। 

6. मु0अ0सं0 20/2020 धारा 380/457 भादवि थाना सिम्भावली जनपद हापुड।

7. मु0अ0सं0 25/20 धारा 414 भादवि थाना सिम्भावली जनपद हापुड। 

8. मु0अ0सं0 417/2019 धारा 414/411/420/467/468/471 भादवि थाना हापुड देहात जनपद हापुड। 

9. मु0अ0सं0 238/20149 धारा 379/411 भादवि थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड।

10. मु0अ0सं0 33/20 धारा 4/25 आर्म्से एक्ट थाना हापुड नगर हापुड। 

 11.  मु0अ0सं0 665/23 धारा 379 भादवि थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।


*गिरफ्तार अभियुक्त् अनुज उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-*

1. मु0अ0सं0 177/2023 धारा 379/411 भादवि थाना बादलपुर जनपद गौतमबुद्ध नगर।

2. मु0अ0सं0 357/2023 धारा 392/411 भादवि थाना बिसरख जनपद गौतमबुद्ध नगर।

3. मु0अ0सं0 384/2023 धारा 392 भादवि थाना बिसरख जनपद गौतमबुद्ध नगर।

4. मु0अ0सं0 424/2023 धारा 392/411 भादवि थाना बिसरख जनपद गौतमबुद्ध नगर।

5. मु0अ0सं0 665/23 धारा 379 भादवि थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।

घायल/गिरफ्तार अभियुक्तगण शातिर किस्म के अंतरराज्जीय वाहन चोर/लूटेरे अभियुक्तगण है। जिनके द्वारा विभिन्न जनपदों में वाहन चोरी करने की घटना कारित की गयी है।


भोपा की युवती ने लगाया दरोगा पर यौन शोषण का आरोप


 मुजफ्फरनगर । भोपा थाना क्षेत्र में तैनात दरोगा पर दलित युवती द्वारा 4 साल से दुष्कर्म के आरोप की जांच के आदेश दिए गए हैं। एसएसपी के पहुँची पीड़ित युवती ने अपनी दास्तान सुनाई तो एसएसपी ने मामले की जाँच के आदेश दिए हैं।

सुनीता बालियान ने पात्रों को बांटे प्रमाणपत्र


 मुजफ्फरनगर । पटेल नगर रामलीला ग्राउंड मे आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा मे सुनीता बालियान रही मुख्य अतिथि 9 दिसंबर को मुजफ्फरनगर के नई मंडी क्षेत्र में पटेल नगर रामलीला ग्राउंड में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया ,इसी क्रम में सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं पीएम आवास, मनरेगा, किसान सम्मन निधि, पेंशन, उज्ज्वला योजना, स्वयं सहायता समूह, जल जीवन मिशन, आयुष्मान कार्ड एवं अन्य सरकारी योजनाओं के स्टाल लगाए गए साथ ही निशुल्क चिकित्सा परीक्षण, भी किया गया । विकसित भारत संकल्प यात्रा  नई मंडी  में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ सुनीता बालियान, जिलाध्यक्ष भाजपा सुधीर सैनी, पूर्व विधायक अशोक कंसल नगर पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप, सभासद पारुल मित्तल, विकल्प जैन ,लीजू जैन, गीता जैन, राजीव गर्ग,जितेंद्र कुछल, बिजेंद्र पाल अचिंत मित्तल, रेणु गर्ग, गौरव स्वरूप, प्रियांशु जैन, विपुल भटनागर, पंकज महेश्वरी, विशाल गर्ग, अंजली चौधरी , आंचल तोमर , आदि भाजपा नेता उपस्थित रहे।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...