मुजफ्फरनगर । ऐक्टर नवाजुद्दीन सिद्दिकी के विरुद्ध छेडछाड के मामले में आज भी आलिया कोर्ट में पेश नहीं हो सकीं। जवाब दाखिल करने के लिए ओर समय माँगा तो कोर्ट ने 3 फरवरी तक का समय दिया है।
छेडछाड के मामले मे आज भी ऐक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी विशेष अदालत पॉस्को मे पेश नहीं हो सकीं। उनके वकील की ओर से ओर समय देने की मांग की गई और बताया कि आलिया विदेश मे होने की वज़ह से कोर्ट मे जवाब दाखिल करने केलिए पेश नहीं हो सकीं है।
विशेष पॉस्को कोर्ट के पीठासीन अधिकारी रितेश सचदेवा ने अर्जी स्वीकर करते हुए सुनवाई आगामी 3 फरवरी तक स्थगित कर दी ही है।
विशेष शासकीय अधिवक्ता प्रदीप बाल यान ने बताया की कोर्ट मे जवाब दाखिल करने करने के लिए कोर्ट ने 3 फरवरी नियत की हे
ऐक्टर नवाज़ की पत्नी आलिया ने अपने पति सहित पांच के विरुद्ध परिवार की एक बच्ची से ऐक्टर के भाई द्वारा छेड़छाड़ अश्लील हरकत करने आरोप लगाया था। मुंबई पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच के लिए बढ़ाना पुलिस को भेज दिया था। पुलिस ने जांच के बाद सभी आरोपियों को क्लीन चिट दे दी थी। अब आलिया को इस पर जवाब दाखिल करना है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें