रविवार, 31 दिसंबर 2023

*लोकबन्धु राजनारायण थे संघर्ष की गाथा-हरेन्द्र मलिक*


मुज़फ्फरनगर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व सांसद हरेन्द्र मलिक ने प्रखर समाजवादी आंदोलन के नेता व लोकबन्धु के नाम से विख्यात स्व: राजनारायण की पुण्यतिथि पर उनको श्रध्दासुमन अर्पित करते हुए कहा कि पूरे जीवन में देश की आजादी व आजादी के बाद जनता की मांगों के लिए लम्बा संघर्ष,आंदोलन व किसी भी दशा में निडर होकर लाठिया खाकर व जेल जाकर भी जनता की आवाज़ उठाना राजनारायण जैसे महान नेता ही कर सकते है।उन्होंने जंहा भी जुल्म देखा वंही निडरता से आंदोलन छेड़कर सरकार को बेबस किया। यह विचार पूर्व सांसद व समाजवादी पार्टी के मुज़फ्फरनगर लोकसभा प्रभारी हरेन्द्र मलिक द्वारा ग्राम पिनना में वरिष्ठ नेता बिजेंद्र मलिक के आवास पर स्व:राजनारायण की पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में विचार गोष्ठी में प्रकट किए।

पूर्व सांसद हरेन्द्र मलिक ने कहा कि समाजवादी आंदोलन के प्रखर नेता राजनारायण का पूरा जीवन संघर्ष की एक गाथा है इस गाथा को जरूर पढ़कर जनता की आवाज़ बनना ही उनको सच्ची श्रद्धांजलि है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व उनके कार्यकर्ता  उनसे प्रेरणा लेकर जनता की आवाज़ को उठा रहे हैं।


श्रद्धांजलि कार्यक्रम में  बिजेंदर मलिक, कपिल मलिक,विजेंद्र सिंह बब्बू, ब्रजवीर सिंह, मनजीत सिंह,वीरभान सभासद, जितेंद्र चौधरी, यशपाल सिंह मास्टर, मास्टर उपेंद्र, बिजेंदर कुरमाली, चौधरी विनोद, परमिंदर बालियांन,संजय तोमर, विक्रांत मलिक,कार्तिक मलिक सहित अनेक व्यक्ति मौजूद रहे।

श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेज़िज में चल रहे तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव ‘क्लर्स-2023’ में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम



मुजफ्फरनगर । श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेज़िज में चल रहे तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव ‘‘क्लर्स-2023’’ (गुडबॉय 2023 व वेलकम 2024) के दूसरे दिन वर्ष 2023 को रंगारंग कार्यक्रमों के साथ अलविदा कहा गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने मनमोहक प्रस्तुतियॉं देकर दर्शको का मन मोह लिया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के अध्यापकों तथा शिक्षणेत्तर तथा चतुर्थ कर्मचारियों को महाविद्यालय के प्रति उनके योगदान एवं सर्म्पण के लिए सम्मानित किया गया। 


श्रीराम कॉलेज के खेल मैदान में आयोजित कार्यक्रम के दूसरे दिन का शुभारम्भ मुख्य अतिथि व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), कपिल देव अग्रवाल, जिला पंचायत मुजफ्फरनगर, नगरपालिका परिषद मुजफ्फरनगर की चेयरपर्सन अंजु अग्रवाल, कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व कुलपति चौ0चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ डा0 आरपी सिंह द्वारा की गई। तथा विशिष्ट अतिथियों डीएवी कॉलेज, प्राचार्य डा0 संजीव कुमार, हदय रोग विशेषज्ञ डा0 आर बीसिंह, निदेशक चौ0 हरचंद्र सिंह कॉलेज, खुर्जा डा0 एनके शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार दैनिक जागरण, मेरठ, योेगेश, मशहुर उद्योगपति, सुनील अग्रवाल, प्रवक्ता डीजे कॉलेज बडौत, डा0 रेनु, ज्ञानी गुरूवचन सिंह, होतीलाल शर्मा, असद फारूकी, चौ0 राजबीर सिंह, हर्षवर्धन जैन, अंजु चौधरी, नम्रता त्यागी, धर्मेन्द्र मलिक, आरएन त्यागी, पवन कुलश्रेष्ठ, अशोक बालियान, श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज के चेयरमैन डा0 एससी कुलश्रेष्ठ, श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज के सचिव ई0 संकल्प कुलश्रेष्ठ, मुक्ता कुलश्रेष्ठ, श्रीराम कॉलेज की अध्यक्षा डा0 पूनम शर्मा आदि गणमान्य व्यक्तियों द्वारा द्वीप प्रज्जवलित कर किया गया। 

कार्यक्रम की शुरूआत में श्रीराम पॉलिटैक्निक के छात्रों द्वारा गणेश वन्दना कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया। इसके उपरान्त पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के छात्र मजहर ने मधुर आवाज में ”ऐ मेरे दिल के चैन’’ गीत गाकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। वहीं ललित कला विभाग के छात्र-छात्राओं ने ’’डोला ले डोला’’ गीत पर नृत्य कर उपस्थित श्रोताओं की तालिया बटोरी। इसके बाद लॉ के विद्यार्थी वैभव ने हिन्दी सिनेमा जगत की मशहुर अभिनेत्री श्रीदेवी के गीतो पर धमाकेदार प्रस्तुति देकर मुख्य अतिथियोंु द्वारा खुब वाह-वाही लुटी एवं दर्शकों को खूब मनोरंजित किया तथा इसके साथ-साथ हरियाणवी अभिनेता नीरज सिंधुरिया द्वारा ’’यूपी का छोरा’’ नामक गीत पर धमाकेधार प्रस्तुति दी जिसपर सभी दर्शकों ने जमकर तालियॉ बजायी। वही बिजनेस एडमिनीस्ट्रेशन विभाग की छात्रा शिवांगी ने सोलो डांस ’’मुरली मनोहर कृष्णा’’ पर मनमोहक प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में उपस्थित सभी दर्शको को झुमने पर मजबूर कर दिया। वाणिज्य विभाग के विद्यार्थियों ने ’’कॉर्पोरेट लाइफ’’ पर एक म्यूजीकल एक्ट प्रस्तुत कर सभी का मन जीत लिया। कम्प्यूटर एप्लीकेशन विभाग के विद्यार्थियों ने ’’वन्दे मातरम थीम’’ पर नृत्य कर माहौल को देशभक्ति में रंग दिया । 

इसके उपरान्त श्रीराम कॉलेज आफ लॉ के छात्रों द्वारा हरियाणवी नृत्य प्रस्तुत कर हरियाणा की संस्कृति से दर्शको को परिचित कराया। इसके बाद बीबीए के छात्रो द्वारा थीम ’’किंग्स आफ बिहार’’ गीत पर समूह नृत्य कर बिहारी संस्कृति की एक अलग ही छठा बिखेर कर मैदान में उपस्थित दर्शको को झूमने पर मजबूर कर दिया। श्रीराम कॉलेज आफ फार्मेसी के विद्यार्थियो ने पंजाबी थीम पर समूह नृत्य कर सभी की तालियॉ बटौरी। इसके बाद महाविद्यालय के छात्रावास की छात्राओं द्वारा महाभारत पर नृत्य नाटिका कर उपस्थित श्रोताओं की तालिया बटोरी। श्रीराम कॉलेज की छात्राओं द्वारा भारत के विभिन्न प्रदेशों की नृत्य-शैलियो को मिलाकर एक धमाकेदार प्रस्तुति देते हुए भारत की विविधता में एकता को प्रदर्शित किया गया। 

इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप ऑफ कालिजेज में कार्यरत एवं शिक्षा के साथ-साथ अन्य सहगामी क्षेत्रो में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शिक्षको, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों तथा चतुर्थ कर्मचारियों को श्रमेव जयते पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया 

इस अवसर पर मुख्य अतिथि व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), कपिल देव अग्रवाल ने अपने संबोधन में बोलते हुए कहा कि श्री राम कॉलेज शिक्षा के क्षेत्र में नित नही ऊंचाइयां छू रहा है।उन्होंने कहा कि संस्थान से शिक्षा प्राप्त कर रहे विद्यार्थी देश और दुनिया में मुज़फ्फरनगर और श्री राम कॉलेज का नाम रोशन कर रहे है जो हम सभी के लिए गर्व की बात है। आज के कार्यक्रम के विषय मे बोलते हुए उन्होंने कहा की विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किये गए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम बेहद शानदार रहे। उन्होंने कहा श्री राम कॉलेज के मैदान में इतनी बड़ी संख्या में मौजूद विद्यार्थी पूरे अनुशासन के साथ इस कार्यक्रम का आनंद उठा रहे है जो यह दर्शाता है कि श्री राम कॉलेज में विद्यार्थी अनुशासन का पालन करते हुए कार्यक्रम में उपस्थ्ति रहते है। उन्होंने कहा कि श्रीराम कॉलेज में होने वाले कार्यक्रम जिले के किसी भी दूसरे संस्थानों के मुकाबले हमेशा ही शानदार होते है। उन्होंने कहा कि श्री राम के नाम की आवाज पूरे देश में गूंज रही है। भगवान राम के समय जाति और धर्म और भेद भाव नही था। अतः भगवान राम सबके है।

श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज के चेयरमैन डा0 एससीकुलश्रेष्ठ ने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), कपिल देव अग्रवाल तथा अन्य अतिथियों का महाविद्यालय में आगमन के लिये उनका आभार व्यक्त किया। 

मंच का संचालन श्रुति मित्तल, सहायक प्रवक्ता प्रबंधन विभाग, मौ0 शहजाद, दीपक, हुरैन द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलिजेज की निदेशक डा संध्या, श्रीराम कॉलेज के निदेशक डा0 अशोक कुमार, श्रीराम कॉलेज की प्राचार्या डा0 प्रेरणा मित्तल, श्रीराम कॉलेज आफ फार्मेसी के निदेशक डा0 गिरेन्द्र गौतम, डीन एकेडमिक्स डॉ0 विनीत कुमार शर्मा, ललित कला विभाग के निदेशक मनोज धीमान, श्रीराम कॉलेज आफ इंजीनियरिंग डीन डा0 सुचीत्रा त्यागी, श्रीराम पॉलिटैक्निक निदेशक, डा0 अश्वनी, डीन मैनेजमेंट डा0 सौरभ मित्तल, प्रवेश समन्वयक नीतू सिंह, एचआर पंकज, सहित सभी विभागाध्यक्ष एवं प्रवक्तागण उपस्थित रहे।

बॉलीवुड पहुंची मुजफ्फरनगर की शान, श्री मदन संस ने बनाई नई पहचान, देखें वीडियो




 मुजफ्फरनगर । शहर में मिठाई की गुणवत्ता और वैरायटी में खास पहचान बनाने वाली शहर की प्रसिद्ध शॉप श्री मदन संस ने बॉलीवुड तक डंका बजा दिया है। फिल्म स्टार गुलशन ग्रोवर और बिंदू दारा सिंह पर संस्थान की एड फिल्म फिल्माई गई है।

महिला सम्मेलन में सुनीता बालियान व मीनाक्षी स्वरूप ने की मिशन-2024 पर चर्चा



मुजफ्फरनगर। शांतिनगर में आयोजित महिला सम्मेलन में केन्द्रीय राज्यमंत्री डाॅ. संजीव बालियान की पत्नी सुनीता बालियान और नगरपालिका परिषद् की चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप का अभिनंदन और स्वागत किया गया। इस दौरान उन्होंने महिलाओं के साथ भाजपा की सरकारों के गठन के बाद देश और प्रदेश में आये बदलाव को लेकर सकारात्मक चर्चा करते हुए लोकसभा चुनाव 2024 में पीएम नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए कार्य करने के लिए महिलाओं को प्रेरित किया।

संगीता त्यागी धर्मपत्नी राधेश्याम त्यागी एड.द्वारा वंदना पार्टी हाल, शांति नगर में अंग्रेजी नववर्ष 2024 के आगमन में एक महिला सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें अतिथि के रूप में केन्द्रीय राज्यमंत्री डाॅ. संजीव बालियान जी की धर्मपत्नी डाॅ. सुनीता बालियान जी एवं नगरपालिका परिषद् की चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप जी उपस्थित रहीं। मुख्य अतिथि डाॅ. सुनीता बालियान ने कहा की सर्वप्रथम मैं अंग्रेजी नववर्ष के अवसर पर सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करती हूं। ईश्वर सभी को उत्तम स्वास्थ्य, धन संपदा एवं वैभव प्रदान करे। उन्होंने इस अवसर पर भाजपा सरकारों की कार्यप्रणाली पर चर्चा करते हुए कहा कि देश और प्रदेश में सबसे ज्यादा कार्य महिलाओं के विकास के लिए किया गया है तथा अब 33 प्रतिशत आरक्षण देकर सरकार ने महिलाओं के उत्थान में जो कार्य किया है, उसे महिलाए कभी नही भूलेंगी। महिलाए जितना सशक्त होंगी देश उतना ही ज्यादा तरक्की करेगा। महिलाओं को सशक्त करने का कार्य सिर्फ योगी जी और मोदी जी की ही सरकारें कर सकती हंै। 

पालिका चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने अपने सम्बोधन में कहा कि संगीता त्यागी द्वारा आज इस कार्यक्रम का आयोजन कर महिलाओं को एकजुट करने का सुंदर प्रयास किया गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने सुशासन एवं सुरक्षा का वादा जनता से किया और आज इसको महिलाएं सर्वाधिक रूप से महसूस कर रही हैं, क्योंकि महिलाओं को असुरक्षित वातावरण में सबसे ज्यादा प्रताड़ना झेलनी पड़ती थीं। दिन ढलने के बाद भी महिलाएं घरों से नहीं निकल सकती थीं, लेकिन भाजपा की सरकार बनने के बाद महिलाओं में निडरता आई है और आज उनको सुरक्षा का वातावरण मिल रहा है। वो सशक्त बन रहीं हैं, उनके स्वावलंबन के लिए अनेक संसाधन और व्यवस्था सरकार ने की है। कार्यक्रम में अतिथियों ने महिलाओं से कहा कि 2024 में परीक्षा की घड़ी आ रही है। इसमें नरेन्द्र मोदी जी के तीसरे कार्यकाल के लिए ही काम करना होगा।

सुनीता बालियान जी एवं मीनाक्षी स्वरूप द्वारा जिले का नाम रोशन करने वाली सिविल जज के लिए चयनित अंकिता त्यागी को फूल माला पहनाकर शुभकामनाएं दी गई। कार्यक्रम में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्षा आंचल तोमर, सरिता गौड़ एडवोकेट, अंजलि चैधरी, ममता बेनीवाल, संगीता त्यागी, शिखा त्यागी, गीता तोमर, अंकिता त्यागी, पिंकी तोमर, सोनिया, अंशु, मंजू राठी और किरण आदि सैंकड़ों महिलाएं मौजूद रहीं।

आंगनबाड़ी केंद्रों में भी भी 10 जनवरी तक छुट्टी


मुजफ्फरनगर। अब आंगनबाड़ी केंद्रों में भी भी 10 जनवरी तक छुट्टी का ऐलान किया गया है लेकिन कार्यक्रत्री सरकारी काम करेंगी। 

जिला कार्यक्रम अधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि जिलाधिकरी अरविंद मल्लपा बंगारी  की अनुमति दिनांक 31.12.2023 के अनुपालन में जनपद में शीत कालीन सत्र में कडाके की ठंड/शीतलहर/घना कोहरा होने के दृष्टिगत जनपद के समस्त आंगनबाडी केन्द्रों पर दिनंक 01 जनवरी से 10 जनवरी, 2024 तक अवकाश घोषित किया जाता है। आंगनबाडी केन्द्र बन्द होने की दशा अंगनबाडी कार्यकत्री एंव सहायिका द्वारा आंगनबाडी केन्द्र पर निर्धारित समयावधि (प्रातः 10ः00 बजे से अपरान्हः 02ः00 बजे तक) में उपस्थित रहकर शासकीय कार्यो तथा लाभार्थीपरक योजनाओं का सम्पादन किया जायेगा। उक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाये। 

रामपुरी में युवक ने आत्महत्या की


मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली क्षेत्र उत्तरी रामपुरी में एक युवक ने खुदकुशी कर ली। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले की जांच की जा रही है। 38 वर्षीय बबलू ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। 

छेड़छाड़ का विरोध करने पर खौलते कढ़ाव में धकेला

 


बागपत । अनुसूचित जाति की युवती के साथ छेड़खानी का विरोध करने पर कोल्हू मालिक समेत तीन लोगों ने युवती को कोल्हू के गर्म कढ़ाह में फेंक दिया। आरोपी फरार हैं। पुलिस केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है। पीड़िता के भाई की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पीड़िता की हालत गंभीर बताई जा रही है और उसका दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में इलाज चल रहा है। 

युवती अपने परिवार के साथ धनौरा सिल्वर गांव स्थित प्रमोद के कोल्हू पर लेबर का काम करती है। पीड़िता के भाई ने बिनौली थाने पर तहरीर देते हुए बताया कि उसकी 18 वर्षीय बहन कोल्हू पर कार्य कर रही थी। कोल्हू मालिक प्रमोद, राजू व संदीप ने उसकी बहन के साथ छेड़छाड़ व बदतमीजी की। छेड़खानी का विरोध किया तो आरोपियों ने जातिसूचक शब्द कहते हुए उसे जान से मारने की नीयत से कोल्हू के गर्म कढ़ाह में फेंक दिया, जिससे वह बुरी तरह से झुलस गई। तीनों आरोपी फरार हो गए।

मंत्री कपिल देव ने चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप संग किया 44 लाख रुपये की लागत से तैयार सड़कों का लोकार्पण




मुजफ्फरनगर। नगरपालिका परिषद् में सभी को साथ लेकर चलते हुए विकास के सहारे शहर का कायाकल्प करने की नीति के अन्तर्गत रविवार को पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने एक नई परम्परा को शुरू किया है। उन्होंने नगर विधायक और प्रदेश सरकार में व्यवसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल और भाजपा जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी के साथ शहर के दो वार्डों में राज्य वित्त से प्राप्त बजट के अन्तर्गत करीब 44 लाख रुपये की लागत से तैयार सीसी सड़क और आरसीसी नाली निर्माण कार्यों को जनता को समर्पित किया। राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने पालिका चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप और सभासदों के साथ सड़कों का लोकार्पण किया। उद्घाटन के अवसर पर क्षेत्रवासियों ने मंत्री और चेयरपर्सन का फूल मालाओं के साथ स्वागत किया। इस दौरान पालिका चेयरपर्सन ने कहा कि शहर में शुरू हुई विकास की इस रफ्तार को रुकने नहीं दिया जायेगा।

नगरपालिका परिषद् में विकास कार्यों के उद्घाटन कार्यक्रम को लेकर चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप द्वारा एक नई परम्परा को शुरू करते हुए सभी को सम्मान देने की नीति को और आगे बढ़ाया गया है। उनके द्वारा शपथ ग्रहण के बाद पहली बोर्ड बैठक से ही सभी 55 वार्डों में सबका साथ सबका विकास और सभी का विश्वास की पीएम नरेन्द्र मोदी की नीति को चरिताथ्ज्र्ञ करते हुए कार्य कराये जा रहे हैं। पूरे बोर्ड को साथ लेकर वो विकास कार्यों की नीति बना रही हैं और एक समान सभी वार्डों की समस्याओं का पक्ष एवं विपक्ष की राजनीति से ऊपर उठकर समाधान भी हो रहा है। इसी कड़ी में एक कदम और आगे बढ़ाते हुए पालिका चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने सरकार और भाजपा संगठन के वरिष्ठ लोगों को भी पालिका के विकास कार्यों से जोड़ने का काम किया है।

रविवार को शीतलहर और कोहरे के बीच ही चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप और उनके पति वरिष्ठ भाजपा नेता गौरव स्वरूप जनता को विकास कार्य की सौगात देने के लिए निकले। उनके द्वारा आज कड़ाके की ठंड में विकास की गरमाहट पैदा की गयी। विकास कार्यों के उद्घाटन कार्यक्रम में चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल और भाजपा जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी को भी आमंत्रित किया। शहर के वार्ड संख्या 30 मौहल्ला गांधीनगर में राज्य वित्त के अन्तर्गत करीब 15 लाख से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण हुआ। इसमें मुख्य अतिथि राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने चेरयपर्सन मीनाक्षी स्वरूप के साथ सभासद नवनीत गुप्ता के वार्ड में दो सीसी सड़कों का उद्घाटन किया। इनमें 6.19 लाख और 9.28 लाख रुपये की लागत आई है। इसके अलावा सभासद प्रशांत गौतम के वार्ड 17 में 28 लाख रुपये की लागत से तैयार दो सीसी सड़क और आरसीसी नाली निर्माण कार्य का लोकार्पण भाजपा जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी व चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने किया। इस दौरान मुख्य रूप से वरिष्ठ भाजपा नेता गौरव स्वरूप, राजेश पाराशर, सभासद प्रशांत गौतम, नवनीत गुप्ता, प्रियांक गुप्ता, रक्षित नामदेव और पालिका के जेई निर्माण कपिल कुमार भी मौजूद रहे। 

इससे पूर्व वार्ड नंबर 15 के अन्तर्गत एकता विहार में पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप के द्वारा सीसी सड़क निर्माण का लोकार्पण किया गया। यहां सभासद सुनीता, रजत धीमान, सभासद पति प्रमोद कुमार और अन्य क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

देश में एक बार फिर डराने लगा कोरोना, 227 दिन बाद आए सबसे ज्यादा मामले,तीन की मौत


 नई दिल्ली । देश में कोरोना मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, बीते 24 घंटे में कोरोना के 841 नए मामले सामने आए हैं। ये सामने 227 दिनों में सबसे अधिक आंके गए हैं।

कोरोना केस  बढ़ने के साथ एक्टिव केस की संख्या भी 4,309 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि सुबह 8 बजे के अपडेट के अनुसार, बीते 24 घंटे की अवधि में केरल, कर्नाटक और बिहार से एक-एक व्यक्ति की मौत के तीन नए मामले सामने आए हैं।भारत में 19 मई को 865 नए केस दर्ज किए गए थे।

यूपी के बेसिक स्कूलों में बसंत पंचमी की छुट्टी कटी


लखनऊ। प्रदेश में बेसिक शिक्षा परिषद के तहत संचालित विद्यालयों तथा मान्यता प्राप्त विद्यालयों में बसंत पंचमी का अवकाश समाप्त कर दिया गया है। अब शिक्षक-शिक्षिकाएं अब पितृ विसर्जन की भी छुट्टी ले सकेंगे। 

शासन ने शनिवार को नए साल 2024 की छुट्टियों का कैलेंडर जारी किया है। इसके अनुसार इस साल भी विद्यालयों में 32 दिन की छुट्टी स्कूलों के लिए निर्धारित की गई है। इसके अतिरिक्त महिला शिक्षिकाओं को हरि तालिका तीज या हरियाली तीज, करवा चौथ, संकठा चतुर्थी व हलषष्ठी/ ललई छठ, जिउतिया व्रत/ अहाई अष्टमी का अवकाश देय होगा। नए साल में पितृ विसर्जन का भी अवकाश शिक्षक-शिक्षिकाओं को देय होगा। हालांकि बसंत पंचमी का अवकाश नए साल की छुट्टियों के कैलेंडर में नहीं है। साल 2023 में गणतंत्र दिवस-बसंत पंचमी एक ही दिन पड़ी थी। जबकि 2022 और 2021 में इसकी छुट्टी कैलेंडर में शामिल थी। वहीं माध्यमिक शिक्षा विभाग ने भी इसे अपनी छुट्टियों में शामिल किया है। बेसिक विद्यालयों में गर्मी की छुट्टियां 20 मई से 15 जून और जाड़े की 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक निर्धारित की गई है। स्कूलों के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने कहा कि  सरकारी छुट्टियों में बसंत पंचमी का अवकाश नहीं होने के कारण इसे कैलेंडर में नहीं शामिल किया गया है।

Featured Post

मुजफ्फरनगर देशभक्ति के गीतों पर जमकर झूमे एसएसपी, थानों के कोतवाल और पुलिसकर्मी, देखें वीडियो

 मुजफ्फरनगर । देशभक्ति के गीतों पर जमकर झूमे एसएसपी, थानों के कोतवाल और पुलिसकर्मी