गुरुवार, 27 अप्रैल 2023

वार्ड 42 के प्रत्याशी शिवम के जनसंपर्क से सत्ता पक्ष के उड़े होश

 








मुजफ्फरनगर । नगर पालिका परिषद चुनाव में वार्ड नंबर 42 से निर्दलीय प्रत्याशी शिवम बालियान पुत्र वीरेंद्र सिंह मुन्ना पूर्व सभासद जनसंपर्क के दौरान बड़े बड़ों का आशीर्वाद एवं छोटों का प्यार मिला है। जिसको लेकर शिवम बालियान का कहना है कि मैं भी इस विरासत को बदस्तूर जारी रखूंगा, 

वार्ड 24 से भाजपा सभासद प्रत्याशी सतीश कुकरेजा के जनसंपर्क से छूटे विपक्ष के पसीने

 मुजफ्फरनगर। वार्ड 24 से भाजपा सभासद प्रत्याशी सतीश कुकरेजा क्षेत्र में कर रहे ताबड़तोड़ जनसंपर्क किया जा रहा है। वार्ड वासियों का भरपूर समर्थन मिल रहा है।  विनोद खेड़ा प्रवीण खेड़ा अशोक डुमरा सहित भारी संख्या में समर्थक मौजूद रहे





मुजफ्फरनगर भाजपा प्रत्याशी मीनाक्षी स्वरूप के जनसंपर्क अभियान ने पकडी रफ्तार


 मुजफ्फरनगर। नगरपालिका अध्यक्ष पद पर भाजपा प्रत्याशी मीनाक्षी स्वरूप ने आज मौहल्ला अंकित विहार, वर्मा पार्क, लाल बाग, देवपुरम, आदर्श कालोनी, लिंक रोड, बचनसिंह कालोनी में डोर टू डोर जनसंपर्क किया। इस दौरान उन्हें हर जगह जीत का आश्वासन मिला।नगर निकाय चुनाव को लेकर जहां तमाम प्रत्याशी दिन निकलने से लेकर देर रात्रि तक चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं, तो वहीं मुजफ्फरनगर से भाजपा की चेयरमैन पद की प्रत्याशी मीनाक्षी स्वरूप भी दिन निकलते ही क्षेत्र की जनता से मिलने उनके घरों में पहुंच जाती है।

भाजपा प्रत्याशी के इस ऊर्जा स्वरूप को देखकर महिलाओं में भी खासी ऊर्जा और उमंगता भर जाती है, जनता जनार्दन भी उन्हें अपना भरपूर प्यार आशीर्वाद दे रही है, यहीं नही आशीर्वाद स्वरूप जनता भी उन्हें आश्वस्त कर रही है कि इस बार भारतीय जनता पार्टी की दावेदार मीनाक्षी स्वरूप को जिताकर नगर पालिका अध्यक्ष बनाना है।भाजपा प्रत्याशी मीनाक्षी स्वरूप ने भी जनता का अभिवादन स्वीकार करते हुए उनके हर सुख दुख में 24 घंटे खड़ा रहने की बात कहीं, तो वही रामपुरी की मुख्य समस्या पानी निकासी से लेकर पथ प्रकाश, एवं विभिन्न समस्याओं के निदान का भी आश्वासन दिया है।

नगरपालिका परिषद मुजफ्फरनगर की भारतीय जनता पार्टी से प्रत्याशी मीनाक्षी स्वरूप ने दिन निकलते ही वार्ड 31 की सभासद प्रत्याशी बबीता सिंह के साथ वार्ड में डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान चलाया। वार्ड निवासी तमाम महिला पुरुष और बुजुर्गों ने जहां भाजपा प्रत्याशी को आशीर्वाद दिया, तो वहीं उन्हें भरपूर प्यार करते हुए भारी मतों से वोट कर विजय बनाने का भी आश्वासन दिया हैडोर टू डोर कार्यक्रम में उनके साथ भाजपा के वरिष्ठ नेता पंडित श्रीभगवान शर्मा, राजेश पाराशर, उमेश कौशिक, हिमांशु कौशिक, रमेश ठाकुर, पंडित ऋषभदेव शर्मा, रजत गोयल, अंजली चौधरी, सुधाराज शर्मा,ममता अग्रवाल, अमिता चौधरी, सरिता गौड़ सहित सैकड़ों महिला पुरुष कार्यकर्ता उपस्थित रहे।।


वार्ड 19 से भाजपा प्रत्याशी योगेश मित्तल का चुनाव प्रचार भी हुआ तेज

 



मुजफ्फरनगर। नगर पालिका चुनाव की तारीख नजदीक आते ही प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। वार्ड 19 से भाजपा प्रत्याशी योगेश मित्तल का चुनाव प्रचार भी तेज हो गया है। उनकी पत्नी ने भी चुनाव प्रचार की कमान संभाल ली है और सैकडों महिलाओं के साथ घर-घर जाकर अपने पति को विजयी बनाने की अपील की है।वार्ड-19 के अन्तर्गत आने वाले मौहल्ला नईबस्ती प्रेमपुरी, गंदे कुएं के पास कृष्णापुरी जैन नगर में जनसम्पर्क किया। योगेश मित्तल के साथ ही उनकी पत्नी रश्मि मित्तल व पुत्र हिमांशु मित्तल ने भी क्षेत्र में भ्रमण कर लोगों से वोट देने की अपील की और आने वाली 4 मई को कमल के फूल पर मुहर लगाने का अनुरोध किया।इस दौरान कार्तिक तायल, रामभूल, सतीश कंसल, प्रवीन गोयल, मुकेश जैन, दिनेश वर्मा, महेश वर्मा, राजेन्द्र वर्मा, अमित गोस्वामी, ब्रजपाल सिंह उपाध्याय, सक्षम मित्तल, शिवांशु मित्तल, श्रवण कुमार, मनोज जैन, राहुल जैन, आशीष गर्ग, चन्द्रपाल सिंह, डा. जगदीश उपाध्याय, सुशील कुमार, जितेन्द्र राणा, पंकज कुमार, बबली गर्ग, उपेन्द्र कुमार, विनीत सिंघल, प्रविन्द्र गोयल, कार्तिक तायल, अजय गर्ग, आदेश सिंघल, डीके जैन, सविता गर्ग, मंजू मित्तल, सीमा रानी आदि मौजूद रहे।



मुजफ्फरनगर वार्ड 36 से निर्दलीय प्रत्याशी रजनी गोयल के जनसंपर्क में उमड़ा जनसैलाब




 मुजफ्फरनगर । नगर पालिका परिषद वार्ड नंबर 36 से निर्दलीय प्रत्याशी रजनी गोयल ने आज वार्ड की सम्मानित महिलाओं के साथ भ्रमण किया और लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की रजनी गोयल के पति पूर्व सभासद दीपक गोयल ने भी वकील रोड पर भ्रमण किया और लोगों ने उन्हें अपना पूरा समर्थन दे दिया पूर्व सभासद दीपक गोयल क्षेत्र में पहले भी सभासद रह चुके हैं और उन्होंने भरपूर विकास कार्य कराए हैं ऐसे में उन्हें क्षेत्र के लोगों का पूरा समर्थन मिल रहा है आज निर्दलीय प्रत्याशी रजनी गोयल और पूर्व सभासद दीपक गोयल व निकुंज गोयल ने अपने सम्मानित वार्ड के लोगों के साथ भ्रमण किया इस दौरान उन्होंने बुजुर्गों मैं सुमित्रा राठौर यशपाल सिंह प्रमोद ओमवीर पवार ओम विधि ओम सिंह प्रधान संतोष का आशीर्वाद प्राप्त किया तूफानी जनसंपर्क में काफी संख्या में क्षेत्र के लोग उपस्थित थे

कोरोना से सात मरीजों की मौत, 1040 नए मामले आए सामने


नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर में आ रहे सुधार के बाद भी मौत के आंकड़े घटने का नाम नहीं ले रहे। बुधवार को भी कोरोना से सात मरीजों ने दम तोड़ दिया।

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, बुधवार को कोरोना के 1040 नए मामले सामने आए। वहीं 1320 मरीजों को छुट्टी दी गई, जबकि सात मरीजों ने दम तोड़ दिया। दिल्ली में कोरोना की जांच के लिए 4915 जांच हुई, जिसमें 21.16 प्रतिशत लोग संक्रमित पाए गए। दिल्ली में कोरोना के एक्टिव केस घटकर 4708 रह गए हैं। इनमें से होम आइसोलेशन में 3384 मरीज है। अस्पतालों में 283 मरीज भर्ती हैं, इसमें से वेंटिलेटर पर 13, आईसीयू पर 113 और ऑक्सीजन सपोर्ट पर 103 मरीज भर्ती हैं।

भाजपा चुनाव संचालन समिति की बैठक में चुनाव पर मंथन


मुज़फ्फरनगर।आज भारतीय जनता पार्टी कार्यालय महावीर चौक पर नगरपालिका संचालन समिति की बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिसोदिया उपस्थित रहे। और नगर पालिका संचालन समिति बैठक में चर्चा की ओर आगामी कार्यक्रम पर दिशा निर्देश दिए।

बैठक में मुख्य रूप से केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ संजीव बालियान जी उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल , जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला, अशोक कंसल पूर्व विधायक, पूर्व जिलाध्यक्ष देवव्रत त्यागी,राजीव गर्ग सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

गंगा एक्सप्रेस-वे का निर्माण तेजी से शुरू



मेरठ। प्रयागराज तक निर्माणाधीन ग्रीन फील्ड गंगा एक्सप्रेस-वे की छह लेन मुख्य सड़क का निर्माण जनपद में शुरू हो गया है। पहले चरण में एक्सप्रेस-वे पर पांच किमी लंबी सड़क तैयार की जाएगी। इसके अलावा निर्माण कंपनी ने जिले में एक्सप्रेस-वे निर्माण के लिए मिट्टी भराव का कार्य भी 50 प्रतिशत तक पूर्ण कर लिया है। जबकि माइल स्टोन का कार्य पहले ही पूरा किया जा चुका है। ग्रीन फील्ड परियोजना गंगा एक्सप्रेस-वे मेरठ को प्रयागराज तक 594 किमी लंबा बनाया जा रहा है। 

प्रदेश सरकार ने लक्ष्य तय किया है कि कुंभ मेला-2025 से पहले एक्सप्रेस-वे को पूरी तरह से तैयार कर लिया जाए। साथ ही लोकसभा चुनाव-2024 से पहले कुछ तैयार हिस्सों को तैयार कर यहां यातायात शुरू करने पर भी जोर दिया जा रहा है। ऐसे में गंगा एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्य को हर स्तर पर तेज किया गया है।  निर्माण कंपनी एलएंडटी ने मेरठ से जनपद हापुड़ तक मिट्टी भराव का कार्य 50 प्रतिशत तक पूरा कर लिया गया है। साथ ही गांव शफियाबाद लोटी और गोहरा के जंगल में गंगा एक्सप्रेस-वे की छह लेन चौड़ी मुख्य सड़क के निर्माण का कार्य शुरू कर दिया है। मुख्य सड़क डामर की तैयार की जा रही है। सड़क निर्माण के साथ जनपद में अंडरपास व बाक्स कलवर्ट का निर्माण भी तेजी से पूरा किया जा रहा है। इसके अलावा गांव अटौला में करीब 300 बीघा जमीन पर हार्ट मिक्स प्लांट भी तैयार किया है।

बुधवार, 26 अप्रैल 2023

वार्ड 33 में ब्राह्मण समाज हुआ एकजुट, निर्दलीय प्रत्याशी सीमा जैन को दिया अपना समर्थन

 







जनपद मुजफ्फरनगर में लगातार चुनाव प्रचार की गति प्रत्याशियों के द्वारा तेज करती है जिसको लेकर लगातार प्रत्याशियों के द्वारा डोर टू डोर पहुंचकर लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की जा रही है वही बुधवार को मुनीम कॉलोनी सहित रेलवे कॉलोनी के ब्राह्मण समाज के बुद्धिजीवी लोगों के द्वारा निर्दलीय प्रत्याशी सीमा जैन पत्नी विकल्प जैन को अपना समर्थन दिया गया है जहां पर ब्राह्मण समाज ने कहा कि विकल्प जैन लगातार ब्राह्मण समाज के साथ खड़े रहते हैं अगर मंदिरों में किसी भी तरह की कोई भी आवश्यकता होती है तो उसे वह तुरंत ही पूरा कर देते हैं इसलिए इस बार ब्राह्मण समाज एकजुट हुआ है और ब्राह्मण समाज अपना पूरा समर्थन देते हुए कहा कि विकल्प जैन के द्वारा पूरे वार्ड में विकास कार्य कराए गए हैं और वह रात दिन हर समाज की सेवा में लगे रहते हैं इस अवसर पर विकल्प जैन को ब्राह्मण समाज के लोगों के द्वारा आशीर्वाद देते हुए कहा कि इस फिर उनकी जीत निश्चित है। इस अवसर पर सभासद विकल्प जैन ने कहा कि जो विश्वास उनकी पत्नी सीमा जैन पर ब्राह्मण समाज के लोगों के द्वारा बताया गया है उस पर वह खरा उतरेंगे और वह हर समय 24 घंटे उनकी सेवा में लगे रहेंगे वही उन्होंने कहा कि वह रामलीला परिवार से जुड़े हुए हैं और हर समय रामलीला परिवार हर व्यक्ति के साथ खड़ा हुआ है अगर किसी को भी कोई भी दिक्कत परेशानी आती है तो वह तुरंत ही पटेल नगर रामलीला मैदान पर बता सकता है उनकी हर समस्या का समाधान तुरंत ही किया जाएगा ब्राह्मण समाज के लोगों के द्वारा समर्थन देने वालों में पंडित जितेंद्र मिश्रा, पंडित विजेंद्र मिश्रा, संदीप शुक्ला, अतुल कुमार बघरे वाले, डॉक्टर बृजेश आत्रेय, बृजमोहन शर्मा, कुकुक शर्मा, संजय शर्मा, प्रदीप शर्मा, प्रदीप मंगल, संजय गोयल चावल वाले, रविंद्र चौहान सहित सैकड़ों लोगों के द्वारा समर्थन दिया गया और विकल्प जैन का फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया।

भाजपा पर सत्ता का भूत, झाड़ू मारकर उतारना होगा: संजय सिंह

 


मुजफ्फरनगर । आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा कि भाजपा देश का अमन चैन बिगाड़ने का काम कर रही है। देश के हालात बेहद नाजुक हो गए हैं। भाजपा झूठों की सरकार है। भाजपा पर जो सत्ता का भूत सवार है, उसे झाड़ू मारकर उतारना होगा। 

मुजफ्फरनगर जनपद के शाहपुर में हाजी अकरम कल्लू के समर्थन में आयोजित चुनावी कार्यक्रम में संजय सिंह ने कहा कि देश की भाजपा सरकार अडानी की नौकर है। भाजपा की कोई गारंटी नहीं है और आम आदमी पार्टी गारंटी वाली सरकार है। आप जो कहती है, वह करती है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश उल्टा प्रदेश बनता जा रहा है। उत्तर प्रदेश में योगी बुलडोजर चलाने का काम कर रहे हैं, जबकि उन्हें प्रदेश के युवाओं की कोई फिक्र नहीं है। उन्होंने कहा कि मुझे कुछ लोग कहते हैं कि तुम मोदी-योगी से लड़ रहे हो तुम्हारा नुकसान हो जाएगा। मैं कहता हूं कि मुझे मरना मंजूर है, पर झुकना मंजूर नहीं है। इस सभा में बड़ी संख्या में क्षेत्र के जिम्मेदार लोग मौजूद रहे। हाजी अकरम ने कहा कि वे कस्बे के विकास को आगे बढ़ाने के लिए चुनाव मैदान में आए हैं।

सभा में आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सोमेंद्र ढाका, मेरठ जिला अध्यक्ष अंकुश चौधरी, विधायक हाजी यूनुस, प्रदेश उपाध्यक्ष आकिल राणा, प्रदेश सचिव मनीष सिंह, हाजी शाहिद त्यागी, जिलाध्यक्ष अरविंद बालियान ने भी विचार रखे । कार्यक्रम की अध्यक्षता हाजी शाहिद त्यागी और संचालन तौहीद त्यागी ने किया। इस मौके पर जुल्फिकार कुरेशी, मोहम्मद आरिफ कुरेशी, आलम अंसारी, जमशेद त्यागी, शाहनवाज कुरेशी, कल्लू पहलवान, यासीन कुरेशी, मुख्तार अंसारी, अमजद अंसारी, तस्लीम राणा, खलील राणा आदि बडी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...