मुजफ्फरनगर । आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा कि भाजपा देश का अमन चैन बिगाड़ने का काम कर रही है। देश के हालात बेहद नाजुक हो गए हैं। भाजपा झूठों की सरकार है। भाजपा पर जो सत्ता का भूत सवार है, उसे झाड़ू मारकर उतारना होगा।
मुजफ्फरनगर जनपद के शाहपुर में हाजी अकरम कल्लू के समर्थन में आयोजित चुनावी कार्यक्रम में संजय सिंह ने कहा कि देश की भाजपा सरकार अडानी की नौकर है। भाजपा की कोई गारंटी नहीं है और आम आदमी पार्टी गारंटी वाली सरकार है। आप जो कहती है, वह करती है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश उल्टा प्रदेश बनता जा रहा है। उत्तर प्रदेश में योगी बुलडोजर चलाने का काम कर रहे हैं, जबकि उन्हें प्रदेश के युवाओं की कोई फिक्र नहीं है। उन्होंने कहा कि मुझे कुछ लोग कहते हैं कि तुम मोदी-योगी से लड़ रहे हो तुम्हारा नुकसान हो जाएगा। मैं कहता हूं कि मुझे मरना मंजूर है, पर झुकना मंजूर नहीं है। इस सभा में बड़ी संख्या में क्षेत्र के जिम्मेदार लोग मौजूद रहे। हाजी अकरम ने कहा कि वे कस्बे के विकास को आगे बढ़ाने के लिए चुनाव मैदान में आए हैं।
सभा में आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सोमेंद्र ढाका, मेरठ जिला अध्यक्ष अंकुश चौधरी, विधायक हाजी यूनुस, प्रदेश उपाध्यक्ष आकिल राणा, प्रदेश सचिव मनीष सिंह, हाजी शाहिद त्यागी, जिलाध्यक्ष अरविंद बालियान ने भी विचार रखे । कार्यक्रम की अध्यक्षता हाजी शाहिद त्यागी और संचालन तौहीद त्यागी ने किया। इस मौके पर जुल्फिकार कुरेशी, मोहम्मद आरिफ कुरेशी, आलम अंसारी, जमशेद त्यागी, शाहनवाज कुरेशी, कल्लू पहलवान, यासीन कुरेशी, मुख्तार अंसारी, अमजद अंसारी, तस्लीम राणा, खलील राणा आदि बडी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें