मेरठ। प्रयागराज तक निर्माणाधीन ग्रीन फील्ड गंगा एक्सप्रेस-वे की छह लेन मुख्य सड़क का निर्माण जनपद में शुरू हो गया है। पहले चरण में एक्सप्रेस-वे पर पांच किमी लंबी सड़क तैयार की जाएगी। इसके अलावा निर्माण कंपनी ने जिले में एक्सप्रेस-वे निर्माण के लिए मिट्टी भराव का कार्य भी 50 प्रतिशत तक पूर्ण कर लिया है। जबकि माइल स्टोन का कार्य पहले ही पूरा किया जा चुका है। ग्रीन फील्ड परियोजना गंगा एक्सप्रेस-वे मेरठ को प्रयागराज तक 594 किमी लंबा बनाया जा रहा है।
प्रदेश सरकार ने लक्ष्य तय किया है कि कुंभ मेला-2025 से पहले एक्सप्रेस-वे को पूरी तरह से तैयार कर लिया जाए। साथ ही लोकसभा चुनाव-2024 से पहले कुछ तैयार हिस्सों को तैयार कर यहां यातायात शुरू करने पर भी जोर दिया जा रहा है। ऐसे में गंगा एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्य को हर स्तर पर तेज किया गया है। निर्माण कंपनी एलएंडटी ने मेरठ से जनपद हापुड़ तक मिट्टी भराव का कार्य 50 प्रतिशत तक पूरा कर लिया गया है। साथ ही गांव शफियाबाद लोटी और गोहरा के जंगल में गंगा एक्सप्रेस-वे की छह लेन चौड़ी मुख्य सड़क के निर्माण का कार्य शुरू कर दिया है। मुख्य सड़क डामर की तैयार की जा रही है। सड़क निर्माण के साथ जनपद में अंडरपास व बाक्स कलवर्ट का निर्माण भी तेजी से पूरा किया जा रहा है। इसके अलावा गांव अटौला में करीब 300 बीघा जमीन पर हार्ट मिक्स प्लांट भी तैयार किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें