बुधवार, 26 अप्रैल 2023

चुनावी नशा ढीला, साढ़े तीन लाख की तस्करी की शराब पकडी


मुजफ्फरनगर। थाना मंसूरपुर पुलिस द्वारा अन्तर्राज्यीय अवैध शराब तस्कर गिरोह का पर्दाफाश कर मुठभेड़ में 03 शातिर अभियुक्तगण गिरफ्तार, कब्जे से करीब 3.36 लाख रुपये कीमत की 35 पेटी (कुल 420 बोतल) अग्रेजी शराब मैक डबल नं0 01 पंजाब मार्का, 01 तमंचा मय 01 खोखा व 01 जिंदा कारतूस 315 बोर, 02 नाजायज चाकू व घटना में प्रयुक्त 01 क्रेटा गाड़ी बरामद की है। 

अवैध शराब तस्करों की धरपकड़ हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजीव सुमन के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी खतौली व थाना प्रभारी मंसूरपुर के कुशल नेतृत्व में दिनांक 25.04.2023 की रात्रि को दौराने चेकिंग थाना मन्सूरपुर पुलिस की बदमाशों से हुई पुलिस मुढभेड़ में 02 शातिर अवैध शराब तस्कर अभियुक्तगण को ग्राम नरा-अजमतगढ से जौहरा रेलवे अण्डर पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से 35 पेटी (कुल 420 बोतल) अग्रेजी शराब मैक डबल नं0 01 पंजाब मार्का, 01 तमंचा मय 01 खोखा व 01 जिंदा कारतूस 315 बोर, 02 नाजायज चाकू व घटना में प्रयुक्त 01 क्रेटा गाड़ी बरामद की गयी। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना मंसूरपुर पुलिस द्वारा अग्रिम आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।


*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम/पताः-*

*1.* लोकेश भारद्वाज पुत्र ओमप्रकाश निवासी म. न. 317 ब्राह्मण मोहल्ला गांव घोगा भवाना थाना नरैला नई दिल्ली।

*2.* जयदीप उर्फ अंकित पुत्र सतबीर निवासी गांव बरहाना थाना दुजाना जिला झज्जर हरियाणा।

*3.* दिनेश पुत्र सुन्दर सिंह निवासी गांव बरहाना थाना दुजाना जिला झज्जर, हरियाणा।

 प्रारम्भिक पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि हम लोग यह शराब हरियाणा राज्य से सस्ते दामों में खरीद कर आगामी नगर निकाय निर्वाचन में जनपद मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, मेरठ व आसपास के जनपदों में महंगे दामों में बेच कर आर्थिक लाभ अर्जित करना चाहते थे। स्थानीय पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तगण के अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

उनके पास 35 पेटी (कुल 420 बोतल) अग्रेजी शराब मैक डबल नं0 01 पंजाब मार्का(कीमत करीब 3.36 लाख रुपये।) व घटना में प्रयुक्त 01 क्रेटा गाड़ी नं0 DL 4 CAX 4506  बरामद की। 

नक्सली हमले में दस जवान शहीद


दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में बुधवार दोपहर को नक्सली हमले में 10 जवान शहीद हो गए। वहीं एक नागरिक भी मारा गया है। सभी जवान डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) के हैं। नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर जवान सर्चिंग के लिए निकले थे। इसी दौरान नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर दिया। इसकी चपेट में जवानों का वाहन भी गया। इसमें 10 जवान शहीद हो गए। दूसरी ओर गृहमंत्री अमित शाह ने भी नक्सली हमले को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से बात की है। उन्होंने हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।

माओवादी कैडर की मौजूदगी की सूचना पर दंतेवाड़ा से डीआरजी जवानों को रवाना किया गया था। इसके बाद सभी जवान वहां से लौट रहे थे। इसी दौरान घात लगाए नक्सलियों ने अरनपुर मार्ग पर पालनार में ब्लास्ट कर दिया। बताया जा रहा है कि जवान एक प्राइवेट वाहन से निकले थे। हमले में एक नागरिक की भी मौत हुई हैै। हमले के बाद जवानों की ओर से भी जवाबी कार्रवाई की गई। इसमें कुछ नक्सली भी घायल हुए हैं। मौके पर फोर्स पहुंच गई है। वारदात की पुष्टि आईजी सुंदरराज पी. ने की है। 

शहीद हुए जवानों में हेड कॉन्सटेबल जोगा सोढी, मुन्ना राम कड़ती, संतोष तामो, नव आरक्षक दुल्गो मण्डावी, लखमू मरकाम, जोगा कवासी, हरिराम मण्डावी, गोपनीय सैनिक राजू राम करटम, जयराम पोड़ियाम और जगदीश कवासी शहीद हुए हैं। इनके साथ ही प्राइवेट वाहन के चालक धनीराम यादव की भी मौत हो गई है।

शाहपुर में छात्राओं को सिखाया सहज योग


मुजफ्फरनगर ।शाहपुर कन्या इंटर कॉलेज शाहपुर में  छात्राओं को सहज योग के बारे में बताया और समझाया गयाl नितिन जिंदल और लोकेश कुमार जी ने छात्राओं को सहज योग का प्रशिक्षण दिया और समझाया कि सहज योग  सभी मान वीय उत्थान और सभी धर्मों का एकमात्र लक्ष्य है। नियमित ध्यान धारणा द्वारा योग पूर्ण स्थापित होने के बाद साधक परम शांति का अनुभव कर सकता है। और जीवन को आनंदमय बना सकता है ।यह मानव विकास का अंतिम चरण है । सभी छात्राओं ने इस प्रशिक्षण को प्राप्त करने में उत्साह दिखाया। प्रधानाचार्या उषा अस्थाना और प्रबंधक अरविंद गुप्ता जी और विद्यालय की सभी शिक्षिकाओं ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग प्रदान किया।

जिला परिषद मार्केट में गौरव स्वरूप ने किया जनसंपर्क


मुज़फ्फरनगर। भारतीय जनता पार्टी की चेयरमैन प्रत्याशी मीनाक्षी स्वरूप के पति गौरव स्वरूप ने जिला परिषद मार्केट में भारतीय जनता पार्टी के सह संयोजक एवं कैमिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सुभाष चौहान के साथ जिला परिषद में जनसंपर्क किया और साथ ही सभी दुकानदारों से आने वाले चुनाव में कमल के फूल को विजय बनाने की अपील की साथ ही भाजपा के सह संयोजक सुभाष चौहान ने कहा समस्त जिले का दवा व्यापारी भाजपा को भारी मतों से जीताएगा, इस मौके पर कैमिस्ट एसोसिएशन के  पदाधिकारी प्रमोद मित्तल, श्रीमोहन तायल, संजय गुप्ता, डॉ०आरके गुप्ता, सुरेंद्र गर्ग, मनोज गर्ग, सुबोध जैन, सतीश तायल, पंकज तनेजा, दिव्य प्रताप सोलंकी, सुधीर त्यागी ,मुकेश शर्मा, प्रवीण गर्ग, अरविंद गर्ग, सुनील सिंघल, हरीश गुप्ता, मयंक बंसल, अभिषेक वालिया, सचिन त्यागी, संदीप चौहान, सनत सोलंकी, विशाल शर्मा, मुकेश इत्यादि दवा व्यापारी मौजूद रहे। 

खेत में गन्ना खड़ा रहने तक मिल बंद की गई तो मिल के सामने की सड़क पर गन्ना लगा देंगे


मुजफ्फरनगर ।  भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के प्रतिनिधिमंडल ने अंकित चौधरी जिलाध्यक्ष अक्षू त्यागी युवा जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में जिला गन्ना अधिकारी ओपी सिंह से वार्ता कर जिला गन्ना अधिकारी मुजफ्फरनगर को ज्ञापन देकर चेताया कि अगर किसान के खेत में गन्ना खड़ा रहने तक मिल बंद की गई तो किसान मिल के सामने की सड़क पर  गन्ना लगा देंगे। गन्ना रहने तक मिल चालू रखनी होगी

अंकित चौधरी जिलाध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक ने कहा कि किसानो का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

बैठक में जिला अध्यक्ष अंकित चौधरी युवा जिला अध्यक्ष अक्षू त्यागी ब्लॉक अध्यक्ष कुशल वीर  महानगर अध्यक्ष दामोदर सैनी युवा ब्लॉक अध्यक्ष शाबाज त्यागी वसीम खान शानूर राणा नजीम अली जुनाद आबासी अफजाल सिद्दीकी इमरान राणा  नौशाद मलिक दिनेश त्यागी अजमल दिलशाद अंसारी शुबान शिवम फोर गुड्डू अर्जुन प्रधान बबल ठाकुर जाहिद मोइन अख्तर ठाकुर धीर सिंह चांद सोनू गौरव त्यागी ग्राम अध्यक्ष सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे। 

ज्ञापन में कहा गया है कि जनपद में अभी भी किसानों के खेत में गन्ना काफी मात्रा में उपलब्ध है गेहूं कटाई के चलते गन्ना कटाई की लेवर मिलने में भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है,दूसरी तरफ चीनी मिले बंद करने के नोटिस जारी किए जा रहे हैं जिससे किसान का गन्ना खेतों में खड़ा रह सकता है इसी दबाव के चलते किसानों को मजदूरी भी दोगुनी देनी पड़ रही है बजाज शुगर मिल भैसाना के बंद होने के कारण किसान खेत में खड़े करने को लेकर चिंतित है । रोहाना शुगर मिल के किसान भी बचे हुए करने को लेकर परेशान है। 

आपसे आग्रह है कि जनपद की सभी शुगर मिल को निर्देशित किया जाए कि किसान के खेत में करना रहने तक कोई भी शुगर मिल बंद न की जाए । बजाज शुगर मिल भैसाना राणा शुगर मिल का गन्ना दूसरी जगह आवंटित किए जाने के भी आदेश निर्गत किए जाएं,अन्यथा भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक इसको लेकर आंदोलन करेगी।


दंगों के दौरान गैंग रेप मामले में फैसला 9 मई को


मुजफ्फरनगर । मुज़फ्फरनगर दंगे के दौरान गैंग रेप के चर्चित मामले में दोनों पक्षों की बहस सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर रोजाना चलने के बाद आज पूरी हो गई। कोर्ट ने फैसले के लिए 9 मई नियत की है।

आज विशेष अदालत पोक्सो 2 के ज़ज़ अंजनी कुमार सिंह  ने मुज़फ्फरनगर दंगे 2013 के दौरान चर्चित  गैंगरेप के मामले में दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद   निर्णय के लिए 9 मई नियत कर दी है। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर कोर्ट ने रोजाना बहस कई दिनों तक सुनी और जो आज पूरी होगई है।  इस मामले मेपीडित की ओर से सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता वृंदा ग्रोवर ने मुज़फ्फरनगर आकर कोर्ट में बहस की थी   जिस में उन्होंने बताया कि अभियोजन पक्ष अपनी कहानी साबित कर चुका है। 

अभियोजन कहानी के अनुसार गत 2013 को ग्राम लांक में मुज़फ्फरनगर दंगे के दौरान एक महिला के साथ तीन लोगों द्वारा सामूहिक बलात्कार का आरोप है। एस आई टी ने मामले में जांच के बाद तीन आरोपियों कुलदीप, महेश् वीर व सिकंदर के विरुद्ध आरोप पत्र कोर्ट में दाखिल किया था। सुनवाई के दौरान ही कुलदीप की मौत हो गई थी मामले में पीड़िता सहित 7 गवाहों के बयान हो चुके हैं। अब इस मे कोर्ट आगामी 9 मई को फैसला सुनाएगा। एम रहमान

पीटर के बेटे शैंकी मित्तल ने किया सरेंडर

 


मुजफ्फरनगर । संजीव जीवा गैंगेस्टर के मामले में पीटर के बेटे शैंकी मित्तल ने भी कोर्ट में सरेंडर कर दिया। 4 को कल जेल भेजा गया था। 

गत वर्ष मारपीट व फिरौती मांगने,धमकी देने के मामले में चार्जशीट कोर्ट में दाखिल होने पर नई मंडी पुलिस ने इस मामले के सभी 9 आरोपियों पर गैंगेस्टर लगाकर चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया था। इनमें पूर्व सभासद परवीन मित्तल उर्फ पीटर के बेटे शैंकी मित्तल हाथ नहीं आया था। शैंकी मित्तल ने आज विशेष गैंगेस्टर कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। उसे कोर्ट ने जेल भेज दिया है। गैंगेस्टर के मामले में अब तक 5 लोगों को जेल भेजा जा चुका है। एम रहमान

मुजफ्फरनगर से वार्ड 16 के द्वारकापुरी में ओम पैराडाइज पहुंचे भाजपा प्रत्याशी विवेक गर्ग

 






 मुजफ्फरनगर । वार्ड 16 से भाजपा के प्रत्याशी विवेक गर्ग द्वारकापुरी स्थित ओम पैराडाइज पहुंचे जहां लोगों ने उनका स्वागत किया और उन्हें अपना भरपूर समर्थन देने का वायदा किया इस दौरान स्थानीय निवासियों ने पूर्व सभासद में भाजपा प्रत्याशी विवेक गर्ग को कॉलोनी की कुछ समस्याएं बताई जिसमें बिजली सड़क और पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं के बारे में चर्चा की जिसमें बीजेपी प्रत्याशी विवेक गर्ग ने ओम पैराडाइज के लोगों को भरोसा दिलाया कि वह वार्ड के लोगों के लिए हमेशा तैयार रहेंगे और क्षेत्र के लोगो की जो भी समस्याएं हैं। उनको दूर कराने का प्रयास करेंगे। वही ओम पैराडाइज के लोगों ने पूर्व सभासद विवेक गर्ग के पूर्व में सभासद रहते लोगों के साथ मिलजुल कर काम करने और क्षेत्र का विकास करने जैसे मुद्दों पर भी विचार किया उन्होंने कहा कि विवेक गर्ग ने सभासद रहते किसी को नाराज नहीं किया जो भी उनके पास चला गया उसका नगरपालिका में तुरंत काम हो गया उसे अधिकारियों के चक्कर नहीं काटने पड़े और उन्हें उम्मीद है कि विवेक गर्ग दोबारा सभासद बनने के बाद उनके लिए हमेशा तत्पर रहेंगे। इस दौरान मौके पर अनुराग, नंदन भारद्वाज, देवेंद्र चावला अध्यक्ष ओम पैराडाइज हाउसिंग सोसायटी, प्रमोद, एसके मित्तल, एसके गुप्ता, सुशील कुमार, राकेश कुमार सराफ, एसके गोयल, अंकुर अहलावत, पंडित रामदेव जी राम दरबार, तरुण जैन आदि भारी संख्या में लोग मौजूद रहे

मुजफ्फरनगर वार्ड 16 से भाजपा प्रत्याशी विवेक गर्ग को गांधी कॉलोनी के पंजाबी समाज के लोगों ने समर्थन दिया

 






 मुजफ्फरनगर। गांधी कॉलोनी के सैकड़ों पंजाबी समाज के लोगों के द्वारा वार्ड 16 से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी विवेक गर्ग को अपना समर्थन दिया गया जहां पर पंजाबी समाज के लोगों के द्वारा उनका फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी को अपना समर्थन देते हुए वार्ड वासियों ने घर घर जाकर विवेक घर के साथ लोगों से भारतीय जनता पार्टी को वोट देने की अपील की गई जहां पर उनके द्वारा कहा कि विवेक गर्ग एक विकास पुरुष है और विवेक घर के द्वारा पिछले समय में सभासद रहते हुए करोड़ों रुपए का विकास कार्य कराए गए इस बार उनका वार्ड बड़ा हो गया है जिसको लेकर वह पूरे वार्ड में खुशहाली लाने का कार्य करेंगे एवं पथ प्रकाश व्यवस्था साफ सफाई व्यवस्था टूटी सड़कें सहित अन्य कार्यों को करने का कार्य करेंगे इस अवसर पर पंजाबी समाज के लोगों ने कहा कि विवेक गर्ग एक कर्मठ व्यक्ति है लगातार वह लोगों की सेवा में लगे रहते हैं इसलिए पंजाबी समाज के लोगों के द्वारा उन्हें अपना भरपूर समर्थन दिया है जिसमें उन्होंने कहा कि तन मन धन से वह उनके साथ खड़े हुए हैं और कंधे से कंधा मिलाकर ज्यादा से ज्यादा वोट पंजाबी समाज की दिलाने का कार्य करेंगे इस अवसर पर वार्ड 16 से भाजपा प्रत्याशी विवेक गर्ग ने कहा कि जो पंजाबी समाज के द्वारा उनका सम्मान किया गया है उसे वह कभी भी नहीं भुला पाएंगे और वह पूरे क्षेत्र में विकास कार्य पंजाबी समाज के लोगों के विश्वास पर खरा उतरने का कार्य करेंगे इस अवसर पर सुनील ग्रोवर, सागर वत्स, विवेक चुग, मुकुल दुआ, अखिल तगरा, प्रिंस, हर्ष साहनी, प्रज्वल खरबंदा, अमरजीत सिंह, धनप्रीत, चिनी भाई, गुड्डू भाई, हरिशंकर भोला, विशाल वत्स, सनी कपूर, सेंटी भाई, बंटी भाई सहित पंजाबी समाज के वरिष्ठ सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

दिल्ली पब्लिक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी


 नई दिल्ली। मथुरा रोड स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल को ई-मेल के जरिए बम की धमकी मिली है। दिल्ली फायर सर्विस का कहना है कि जांच चल रही है। मौके पर दिल्ली पुलिस समेत अन्य टीम भी पहुंची।

जानकारी के अनुसार, डीपीएस मथुरा रोड में बम की कॉल मिलने से हड़कंप मच गया। ईमेल से बम रखे होने की जानकारी दी गई है। स्कूल प्रशासन की ओर से 8:10 पर पीसीआर कॉल के जरिए स्कूल में बम होने की जानकारी दी गई। जिसके बाद पुलिस टीम को मौके पर रवाना हो गई। दो हफ्ते पहले भी साउथ दिल्ली के एक स्कूल में इस तरह की कॉल मिली थी। लेकिन अभी तक उस मामले में दिल्ली पुलिस के हाथ खाली हैं।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...