मंगलवार, 25 अप्रैल 2023
दसवीं में अविका और बारहवीं में शिवम पाल रहे टापर
मुजफ्फरनगर । उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड प्रयागराज की दसवीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम मंगलवार दोपहर को जारी हो गए। 10वीं कक्षा मे मुजफ्फरनगर से नई मंडी स्थित भागवती सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की अविका कौशिक ने जनपद को 95. 83 अंक प्राप्त कर टॉप किया। दूसरे नंबर पर जानसठ के गोमती कन्या इंटर कॉलेज की आयुषी सिंह तथा तीसरे नंबर पर किसान मजूमदार इंटर कॉलेज जसोई के अरुण जांगिड़ ने जिले में स्थान प्राप्त किया। उधर इंटरमीडिएट में लाला जगदीश प्रसाद के शिवम पाल ने 94.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले को टॉप किया। दूसरे स्थान पर लाला जगदीश प्रसाद इंटर कॉलेज के ही अमन पाल व तीसरे स्थान पर बढ़ाना के दयानंद इंटर कॉलेज के संदीप पाल व डीएवी इंटर कॉलेज की कामिनी चौहान रही।
वार्ड 36 में रजनी गोयल ने घर घर जनसंपर्क किया
मुजफ्फरनगर । वार्ड 36 की निर्दलीय प्रत्याशी रजनी गोयल पत्नी दीपक गोयल ने समर्थकों के साथ घर घर जनसंपर्क कर वोट मांगे। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस इलाके की समस्याओं को वे जानती हैं। उन्हें मौका मिला तो सबको अपने साथ लेकर समस्याओं के समाधान के लिए प्राथमिकता से काम करेंगी। दीपक गोयल भी उनके समर्थन में जनसंपर्क अभियान में जुटे रहे।
सतीश कुकरेजा के साथ मीनाक्षी स्वरूप ने किया जनसंपर्क
मुजफ्फरनगर । वार्ड 24 से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सतीश कुकरेजा के साथ जनसंपर्क करते नगर पालिका प्रत्याशी मीनाक्षी स्वरूप ने जनसमर्थन मांगा और गुरुद्वारा साहिब में मत्था टेककर नगर में सुख शांति और शांति की कामना की। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों की विजय की अरदास की। इस दौरान उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश के विकास के लिए जिस तरह मोदी जी और योगी जी ने काम किया है वे चाहती हैं कि भारतीय जनता पार्टी के सभासद और चेयरमैन नगर में बनें ताकि यहां विकास तेजी से संभव हो। सभी क्षेत्रवासियों ने उनका स्वागत किया।
यूपी बोर्ड दसवीं व बारहवीं के नतीजे घोषित
प्रयागराज । उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् ने 10वीं और 12वीं बोर्ड एग्जाम के रिजल्ट की घोषणा कर दी है। रिजल्ट आज दोपहर 1:30 बजे बोर्ड मुख्यालय प्रयागराज में घोषित किया गया। यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा में प्रियांशी सोनी टॉप किया है। प्रियांशी ने 600 में से 590 अंक प्राप्त किए हैं। प्रियांशी सीतापुर की रहने वाली हैं।
वहीं दूसरे नंबर पर कानपुर देहात से कुशाग्र पांडे हैं, जिन्हें 600 में से 587 अंक प्राप्त हुए हैं। इसी के साथ तीसरे नंबर पर अयोध्या के मिखशत नूर हैं, उन्होंने 600 में से 587 अंक प्राप्त किए हैं। मथुरा के कृष्णा झां चौथे नंबर पर हैं, उन्हें 600 में से 587 अंक मिले हैं।
पांचवे नंबर पर अर्पित गंगवार है, उन्हें 586 अंक मिले हैं। छठे नंबर पर सुल्तानपुर की श्रेयसी सिंह हैं, उन्हें 586 अंक मिले हैं। सातवे नंबर पर आयोध्या के आंशिक दुबे हैं, जिन्होंने 585 अंक प्राप्त किए हैं। आठवे नंबर पर अंबेडकर नगर के सक्षम तिवारी हैं, जिन्हें 585 अंक मिले हैं। नौवे नंबर पर जौनपुर के पीयुष सिंह हैं, उन्हें 585 अंक मिले हैं। वाराणसी के नमन गुप्ता दसवे नंबर पर हैं, उन्हें 585 अंक मिले हैं।
बता दें कि इस साल 58,85,745 छात्रों ने हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था, जिसमें 31,16,487 कक्षा 10वीं के छात्र और 27,69,258 कक्षा 12वीं के छात्र शामिल थे। मूल्यांकन प्रक्रिया 18 मार्च को शुरू हुई थी और एक अप्रैल को समाप्त हुई थी।
वार्ड 30 में नवनीत गुप्ता के साथ जुड़े क्षेत्र वासी
मुजफ्फरनगर। वार्ड 30 से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी नवनीत गुप्ता ने जनसंपर्क अभियान चलाते हुए क्षेत्रीय विधायक के नाम पर समर्थन मांगा। भाजपा प्रत्याशी नवनीत गुप्ता ने आज वार्ड के विभिन्न मोहल्लों में पहुंचकर लोगों से जनसंपर्क किया तथा कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए अगर लोग अपना समर्थन देंगे तो उनकी समस्याओं के समाधान के लिए प्राथमिकता से काम करेंगे। इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग उनके साथ रहे व अपने समर्थन का आश्वासन दिया।
विवेक गर्ग ने वार्ड 16 में चलाया जनसंपर्क अभियान
मुजफ्फरनगर। नई मंडी वार्ड 16 से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी विवेक गर्ग ने आज जनसंपर्क अभियान में लोगों के संपर्क कर समर्थन मांगा। इस मौके पर तमाम लोगों ने उन्हें समर्थन की बात कही। विवेक गर्ग ने कहा कि उनका उद्देश्य केवल क्षेत्र का विकास करना है तथा क्षेत्र में लोगों की समस्याओं का समाधान कराना है। विवेक गर्ग ने कहा कि प्रदेश में और देश में भाजपा की सरकार हैं और नगर पालिका में अगर भाजपा की सरकार व सभासद होगा तो क्षेत्र का विकास तेजी से संभव हो पाएगा। इस मौके पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भी उनके जनसंपर्क अभियान में जुटे रहे।
पायल माहेश्वरी, सचिन पटाखा सहित 9 के विरुद्ध क्राइम ब्रांच ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की
मुज़फ्फरनगर। गत वर्ष मारपीट व फिरौती मांगने,धमकी देने के मामला कारोबारी मनीष गुप्ता ने पायल माहेश्वरी,अमित माहेश्वरी,शुभम बंसल, संजीव उर्फ जीवा, सचिन अग्रवाल,अमित गोयल , शोकि मित्तल, पूर्व सभासद परवीन मित्तल उर्फ पीटर, श्रीमती अनुराधा माहेश्वरी के विरुद्ध मामला दर्ज कराया था क्राइम ब्रांच सहारनपुर ने सभी 9 आरोपियों के विरुद्ध धारा 347,386,452,392, 420 ,323,504506 सहित कई धाराओं में चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी है जांच में किसी का नाम नही निकल गया है।
आरोपियों की ओर से जांच मुज़फ्फरनगर नईमंडी पुलिस से दूसरी जगह जांच की मांग पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के आदेश पर जांच क्राइम ब्रांच सहारनपुर को स्थान्तरित कीगई थी क्राइम ब्रांच ने जांच के बाद सभी 9 आरोपियों के विरुद्ध चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी है।
इस बीच नई मंडी पुलिस ने त्वरित कार्यवाही कर बीती रात 11 बजे गगेस्टर लगादी है और सपा छोड़ भाजपा में शामिल होने की घोषणा करने वाले सचिन पटाखा ,, पूर्व सभासद परवीन पीटेर व अमित माहेश्वरी को गैंगेस्टर में गिरफ्तार रात्री में ही करलिया आज सभी 4 को कोर्ट में पेश किया जाएगा। एम रहमान
मुजफ्फरनगर भाजपाई हुए सचिन त्यागी
मुजफ्फरनगर । समाजवादी छोड़ भाजपा का दामन थामने वाले सचिन त्यागी को आज परंपरागत ढंग से भाजपा का सदस्य मनोनीत किया गया। इस दौरान नगर पालिका परिषद प्रत्याशी पति गौरव स्वरूप, जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला, देवव्रत त्यागी, सुधीर खटीक, अरविंद राज शर्मा व अतुल सैनी सहित कई गणमान्य नेता मौजूद रहे। जिला पंचायत सदस्य पंडित श्रीभगवान शर्मा व सुखदर्शन सिंह बेदी ने उनका स्वागत किया।
दिल्ली के बड़े मार्केट में आग लगने से करोड़ों रुपये का सामान राख
नई दिल्ली। देर रात दिल्ली की सरोजिनी नगर मार्केट में आग लगने से करोड़ों रुपये का सामान जलकर राख हो गया है। बताया जा रहा है कि आग में चार स्थाई और 20 अस्थाई दुकानें जलकर खाक हो गई हैं। आग रात करीब 2.20 बजे लगी। आग में करोड़ों के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। सूचना मिलते ही दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे। फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियां आग बुझाने के का काम कर रही हैं। अभी आग की वजह का पता नहीं लग पाया है।
भाजपा में शामिल होते ही सचिन पटाखा व पीटर समेत चार गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर । पुलिस ने एक पुराने मामले में हाल ही में भाजपा में शामिल सचिन अग्रवाल पटाखा, प्रवीण पीटर व शुभम बंसल समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
करीब 11 महीने पूर्व नई मंडी निवासी मनीष गुप्ता पुत्र प्रकाश चंद गुप्ता ने नई मंडी थाने में 21 मई 2022 को एक मुकदमा दर्ज कराते हुए आरोप लगाया था कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुख्यात माफिया संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा समेत 9 लोगों ने उसके साथ धोखाधड़ी, मारपीट व गाली-गलौज आदि की थी। मनीष ने बताया था कि मेरे द्वारा सुनील गोयल पुत्र स्वर्गीय श्री पाल गोयल निवासी लक्ष्मण विहार मुजफ्फरनगर से पचेंडा बाईपास स्थित डेयरी प्लांट की खरीद का सौदा किया गया था। सचिन अग्रवाल उर्फ सचिन पटाखा पुत्र नरेंद्र अग्रवाल निवासी पटेलनगर को भी साझेदार बनाया गया था। प्लाट की कीमत 4 करोड रुपये तय हुई थी जिसमें मनीष द्वारा 2 करोड रुपए का भुगतान सुनील गोयल को कर दिया गया था। मनीष ने आरोप लगाया था कि सचिन पटाखा ने अपने हिस्से का कोई भुगतान नहीं किया और बाद में हिस्सेदारी को लेकर उसे धमकियां देनी शुरू कर दी। मनीष के मुताबिक 9 फरवरी 2019 को सचिन पटाखा ने अमित गोयल और अमित माहेश्वरी को उनके घर भेजा और उन्होंने घर में घुसकर मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी थी। मनीष गुप्ता ने इस मामले में संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा समेत सचिन अग्रवाल, अमित गोयल उर्फ अमित बोना, अमित माहेश्वरी, शुभम बंसल, शैंकी मित्तल ,पूर्व सभासद प्रवीण मित्तलगबस पीटर, अमित माहेश्वरी की पत्नी अनुराधा माहेश्वरी और संजीव जीवा की पत्नी पायल माहेश्वरी को भी नामजद कराया था। पुलिस ने देर रात सचिन व पीटर समेत चार लोगों को हिरासत में ले लिया।
Featured Post
मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल
🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻 🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞 🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...
-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मिर्जापुर । एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते थाना प्रभारी को रंगे हाथ पकड़ा और SO चील्ह को घसीटकर ले गई। एंटी करप्शन टीम ने आज थाना प्रभारी निरी...
-
मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह द्वारा 43 उपनिरीक्षकगण को उनके नाम के सामने अंकित स्थान/थानों पर...