मंगलवार, 25 अप्रैल 2023

पायल माहेश्वरी, सचिन पटाखा सहित 9 के विरुद्ध क्राइम ब्रांच ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की


मुज़फ्फरनगर। गत वर्ष मारपीट व फिरौती मांगने,धमकी देने के मामला कारोबारी मनीष गुप्ता ने पायल माहेश्वरी,अमित माहेश्वरी,शुभम बंसल, संजीव उर्फ जीवा, सचिन  अग्रवाल,अमित गोयल , शोकि मित्तल, पूर्व सभासद परवीन मित्तल उर्फ पीटर, श्रीमती अनुराधा माहेश्वरी के विरुद्ध मामला दर्ज कराया था क्राइम  ब्रांच सहारनपुर ने सभी 9 आरोपियों के विरुद्ध धारा 347,386,452,392, 420 ,323,504506 सहित कई धाराओं में चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी है जांच में किसी का नाम नही निकल गया है। 

आरोपियों की ओर से जांच मुज़फ्फरनगर नईमंडी पुलिस  से दूसरी जगह जांच की मांग पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के आदेश पर जांच क्राइम ब्रांच सहारनपुर को स्थान्तरित कीगई थी क्राइम ब्रांच ने जांच के बाद सभी 9 आरोपियों के विरुद्ध चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी है। 

इस बीच नई मंडी  पुलिस ने त्वरित कार्यवाही कर बीती रात 11  बजे गगेस्टर लगादी है और सपा छोड़ भाजपा में शामिल होने की घोषणा करने वाले सचिन पटाखा ,, पूर्व सभासद परवीन पीटेर व अमित माहेश्वरी को गैंगेस्टर में गिरफ्तार  रात्री में  ही करलिया  आज सभी 4 को कोर्ट में पेश किया जाएगा। एम रहमान

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...