मुजफ्फरनगर । पुलिस ने एक पुराने मामले में हाल ही में भाजपा में शामिल सचिन अग्रवाल पटाखा, प्रवीण पीटर व शुभम बंसल समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
करीब 11 महीने पूर्व नई मंडी निवासी मनीष गुप्ता पुत्र प्रकाश चंद गुप्ता ने नई मंडी थाने में 21 मई 2022 को एक मुकदमा दर्ज कराते हुए आरोप लगाया था कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुख्यात माफिया संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा समेत 9 लोगों ने उसके साथ धोखाधड़ी, मारपीट व गाली-गलौज आदि की थी। मनीष ने बताया था कि मेरे द्वारा सुनील गोयल पुत्र स्वर्गीय श्री पाल गोयल निवासी लक्ष्मण विहार मुजफ्फरनगर से पचेंडा बाईपास स्थित डेयरी प्लांट की खरीद का सौदा किया गया था। सचिन अग्रवाल उर्फ सचिन पटाखा पुत्र नरेंद्र अग्रवाल निवासी पटेलनगर को भी साझेदार बनाया गया था। प्लाट की कीमत 4 करोड रुपये तय हुई थी जिसमें मनीष द्वारा 2 करोड रुपए का भुगतान सुनील गोयल को कर दिया गया था। मनीष ने आरोप लगाया था कि सचिन पटाखा ने अपने हिस्से का कोई भुगतान नहीं किया और बाद में हिस्सेदारी को लेकर उसे धमकियां देनी शुरू कर दी। मनीष के मुताबिक 9 फरवरी 2019 को सचिन पटाखा ने अमित गोयल और अमित माहेश्वरी को उनके घर भेजा और उन्होंने घर में घुसकर मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी थी। मनीष गुप्ता ने इस मामले में संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा समेत सचिन अग्रवाल, अमित गोयल उर्फ अमित बोना, अमित माहेश्वरी, शुभम बंसल, शैंकी मित्तल ,पूर्व सभासद प्रवीण मित्तलगबस पीटर, अमित माहेश्वरी की पत्नी अनुराधा माहेश्वरी और संजीव जीवा की पत्नी पायल माहेश्वरी को भी नामजद कराया था। पुलिस ने देर रात सचिन व पीटर समेत चार लोगों को हिरासत में ले लिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें