मंगलवार, 25 अप्रैल 2023

आज का पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻



🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

**

 🌤️  *दिनांक - 25 अप्रैल 2023*

🌤️ *दिन - मंगलवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2080 (गुजरात - 2079)*

🌤️ *शक संवत -1945*

🌤️ *अयन - उत्तरायण*

🌤️ *ऋतु - ग्रीष्म ॠतु* 

🌤️ *मास - वैशाख*

🌤️ *पक्ष - शुक्ल* 

🌤️ *तिथि - पंचमी सुबह 09:39 तक तत्पश्चात षष्ठी*

🌤️ *नक्षत्र - आर्द्रा 26 अप्रैल  प्रातः 04:21 तत्पश्चात पुनर्वसु*

*🌤️योग - अतिगण्ड सुबह 07:45 तक तत्पश्चात सुकर्मा*

🌤️ *राहुकाल - शाम 03:49 से शाम 05:25 तक*

🌞 *सूर्योदय-06:13*

🌤️ *सूर्यास्त- 19:00*

👉 *दिशाशूल- उत्तर दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण - 

🔥 *विशेष - पंचमी को बेल खाने से कलंक लगता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

    🌞~*वैदिक पंचांग* ~🌞

**

🌷 *पुष्य नक्षत्र योग*🌷

➡ *27 अप्रैल 2023 गुरुवार को सुबह 07:00 से 28 अप्रैल सूर्योदय  तक गुरुपुष्यमृत योग है ।*

🙏🏻 *१०८ मोती की माला लेकर जो गुरुमंत्र का जप करता है, श्रद्धापूर्वक तो २७ नक्षत्र के देवता उस पर खुश होते हैं और नक्षत्रों में मुख्य है पुष्य नक्षत्र, और पुष्य नक्षत्र के स्वामी हैं देवगुरु ब्रहस्पति | पुष्य नक्षत्र समृद्धि देनेवाला है, सम्पति बढ़ानेवाला है | उस दिन ब्रहस्पति का पूजन करना चाहिये | ब्रहस्पति को तो हमने देखा नहीं तो सद्गुरु को ही देखकर उनका पूजन करें और मन ही मन ये मंत्र बोले –*

*ॐ ऐं क्लीं ब्रहस्पतये नम : |...... ॐ ऐं क्लीं ब्रहस्पतये नम : |*


  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

**

🌷 *गंगा जयंती महत्व* 🌷

➡ *26 अप्रैल 2023 बुधवार को श्री गंगा सप्तमी (गंगा जयंती) है ।*

🙏🏻 *गंगा जयंती हिन्दुओं का एक प्रमुख पर्व है | वैशाख शुक्ल सप्तमी के पावन दिन गंगा जी की उत्पत्ति हुई इस कारण इस पवित्र तिथि को गंगा जयंती के रूप में मनाया जाता है |*

🙏🏻 *गंगा जयंती के शुभ अवसर पर गंगा जी में स्नान करने से सात्त्विकता और पुण्यलाभ प्राप्त होता है | वैशाख शुक्ल सप्तमी का दिन संपूर्ण भारत में श्रद्धा व उत्साह के साथ मनाया जाता है यह तिथि पवित्र नदी गंगा के पृथ्वी पर आने का पर्व है गंगा जयंती | स्कन्दपुराण, वाल्मीकि रामायण आदि ग्रंथों में गंगा जन्म की कथाi वर्णित है |*

🙏🏻 *भारत की अनेक धार्मिक अवधारणाओं में गंगा नदी को देवी के रूप में दर्शाया गया है | अनेक पवित्र तीर्थस्थल गंगा नदी के किनारे पर बसे हुये हैं | गंगा नदी को भारत की पवित्र नदियों में सबसे पवित्र नदी के रूप में पूजा जाता है | मान्यता है कि गंगा में स्नान करने से मनुष्य के समस्त पापों का नाश होता है | लोग गंगा के किनारे ही प्राण विसर्जन या अंतिम संस्कार की इच्छा रखते हैं तथा मृत्यु पश्चात गंगा में अपनी राख विसर्जित करना मोक्ष प्राप्ति के लिये आवश्यक समझते हैं | लोग गंगा घाटों पर पूजा अर्चना करते हैं और ध्यान लगाते हैं |*

🙏🏻 *गंगाजल को पवित्र समझा जाता है तथा समस्त संस्कारों में उसका होना आवश्यक माना गया है | गंगाजल को अमृत समान माना गया है | अनेक पर्वों और उत्सवों का गंगा से सीधा संबंध है मकर संक्राति, कुंभ और गंगा दशहरा के समय गंगा में स्नान, दान एवं दर्शन करना महत्त्वपूर्ण समझा माना गया है | गंगा पर अनेक प्रसिद्ध मेलों का आयोजन किया जाता है | गंगा तीर्थ स्थल सम्पूर्ण भारत में सांस्कृतिक एकता स्थापित करता है गंगा जी के अनेक भक्ति ग्रंथ लिखे गए हैं जिनमें श्रीगंगासहस्रनामस्तोत्रम एवं गंगा आरती बहुत लोकप्रिय हैं |*

🌷 *गंगा जन्म कथा* 🌷

🙏🏻 *गंगा नदी हिंदुओं की आस्था का केंद्र है और अनेक धर्म ग्रंथों में गंगा के महत्व का वर्णन प्राप्त होता है | गंगा नदी के साथ अनेक पौराणिक कथाएँ जुड़ी हुई हैं जो गंगा जी के संपूर्ण अर्थ को परिभाषित करने में सहायक है | इसमें एक कथा अनुसार गंगा का जन्म भगवान विष्णु के पैर के पसीनों की बूँदों से हुआ गंगा के जन्म की कथाओं में अतिरिक्त अन्य कथाएँ भी हैं | जिसके अनुसार गंगा का जन्म ब्रह्मदेव के कमंडल से हुआ |*

🙏🏻 *एक मान्यता है कि वामन रूप में राक्षस बलि से संसार को मुक्त कराने के बाद ब्रह्मदेव ने भगवान विष्णु के चरण धोए औरk इस जल को अपने कमंडल में भर लिया और एक अन्य कथा अनुसार जब भगवान शिव ने नारद मुनि, ब्रह्मदेव तथा भगवान विष्णु के समक्ष गाना गाया तो इस संगीत के प्रभाव से भगवान विष्णु का पसीना बहकर निकलने लगा जिसे ब्रह्मा जी ने उसे अपने कमंडल में भर लिया और इसी कमंडल के जल से गंगा का जन्म हुआ था |*

🌷 *गंगा जयंती महत्व* 🌷

🙏🏻 *शास्त्रों के अनुसार बैशाख मास शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को ही गंगा स्वर्ग लोक से शिव शंकर की जटाओं में पहुंची थी इसलिए इस दिन को गंगा जयंती और गंगा सप्तमी के रूप में मनाया जाता है | जिस दिन गंगा जी की उत्पत्ति हुई वह दिन गंगा जयंती (वैशाख शुक्ल सप्तमी) और जिस दिन गंगाजी पृथ्वी पर अवतरित हुई वह दिन ‘गंगा दशहरा’ (ज्येष्ठ शुक्ल दशमी) के नाम से जाना जाता है इस दिन मां गंगा का पूजन किया जाता है | गंगा जयंती के दिन गंगा पूजन एवं स्नान से रिद्धि-सिद्धि, यश-सम्मान की प्राप्ति होती है तथा समस्त पापों का क्षय होता है| मान्यता है कि इस दिन गंगा पूजन से मांगलिक दोष से ग्रसित जातकों को विशेष लाभ प्राप्त होता है| विधिविधान से गंगा पूजन करना अमोघ फलदायक होता है |*

🙏🏻 *पुराणों के अनुसार गंगा विष्णु के अँगूठे से निकली हैं, जिसका पृथ्वी पर अवतरण भगीरथ के प्रयास से कपिल मुनि के शाप द्वारा भस्मीकृत हुए राजा सगर के 60,000 पुत्रों की अस्थियों का उद्धार करने के लिए हुआ था तब उनके उद्धार के लिए राजा सगर के वंशज भगीरथ ने घोर तपस्या कर माता गंगा को प्रसन्न किया और धरती पर लेकर आए । गंगा के स्पर्श से ही सगर के 60 हजार पुत्रों का उद्धार संभव हो सका इसी कारण गंगा का दूसरा नाम भागीरथी पड़ा |*


🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏मई पंचक तिथि 


पंचक प्रारंभ: शनिवार, 13 मई 2023 पूर्वाह्न 00:18 बजे


पंचक समाप्त: बुधवार, 17 मई 2023 पूर्वाह्न 07:39 बजे


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष


दिनांक 25 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 7 होगा। यह अंक वरूण ग्रह से संचालित होता है। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति अपने आप में कई विशेषता लिए होते हैं। आप खुले दिल के व्यक्ति हैं। आप पैनी नजर के होते हैं। किसी के मन की बात तुरंत समझने की आपमें दक्षता होती है। आपकी प्रवृत्ति जल की तरह होती है। जिस तरह जल अपनी राह स्वयं बना लेता है वैसे ही आप भी तमाम बाधाओं को पार कर अपनी मंजिल पाने में कामयाब होते हैं।

 

शुभ दिनांक : 7, 16, 25

 

शुभ अंक : 7, 16, 25, 34


 

शुभ वर्ष : 2023

 

ईष्टदेव : भगवान शिव तथा विष्णु


 

शुभ रंग : सफेद, पिंक, जामुनी, मेहरून

 

कैसा रहेगा यह वर्ष


नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए समय सुखकर रहेगा। नवीन कार्य-योजना शुरू करने से पहले केसर का लंबा तिलक लगाएं। आपके कार्य में तेजी का वातावरण रहेगा। आपको प्रत्येक कार्य में जुटकर ही सफलता मिलेगी। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। अधिकारी वर्ग का सहयोग मिलेगा। मंदिर में पताका चढ़ाएं।


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए भागदौड़ भरा रहने वाला है। आप व्यवसाय के कामों को लेकर छोटी दूरी की यात्रा पर भी जा सकते हैं, लेकिन आपको व्यवसाय के कामों के साथ-साथ अपने घर पर भी ध्यान देना होगा। जीवन साथी से किसी बात को लेकर कोई वाद विवाद खड़ा हो सकता है। आपकी किसी गलती से पर्दा उठने से आप माता-पिता से नाराज रहेंगे। आपका कोई काम आज लटक सकता है, इसलिए अपने कामों पर ध्यान लगाएं।




वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए व्यस्तता भरा रहने वाला है। नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को कोई शुभ सूचना मिल सकती है। आप परिवार के सदस्यों के साथ किसी मांगलिक उत्सव में सम्मिलित हो सकते हैं। आप अपने परिजनों से तोल मोल कर बोलें, ये आपके लिए बेहतर रहेगा। माता पिता के आशीर्वाद से आप जीवन साथी के लिए किसी छोटे-मोटे व्यवसाय की शुरुआत कर सकते हैं। आप किसी को बिना मांगे सलाह ना दें, नहीं तो बाद में आपको उसके लिए पछतावा होगा।





मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए चिंता ग्रस्त रहने वाला है। आप अपने बिखरे कारोबार को संभालने में लगे रहेंगे जिसके कारण आपको संतान के करियर की चिंता भी हो सकती है। आपको इधर उधर बैठकर खाली समय व्यतीत करने से अच्छा है कि आप अपने कामों पर ध्यान लगाएं। आपको किसी धार्मिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने का मौका मिलेगा। विद्यार्थियों को यदि किसी काम को लेकर चिंता बनी हुई थी, तो वह भी आज दूर होगी।



कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए कुछ उलझनें लेकर आने वाला है। आज आपको समझ नहीं आएगा कि किस काम को पहले करूं और किसे बाद में। यदि व्यवसाय संबंधी सलाह लेने की आवश्यकता हो, तो आप अपने भाइयों से ले, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। बहन के विवाह में आ रही बाधा से आपको छुटकारा मिलेगा और आप अपने मित्रों के साथ आज कहीं घूमने की योजना बना सकते हैं, जिसमें छोटे बच्चे मस्ती करते नजर आएंगे।




सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन राजनीतिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। किसी बड़े पद की प्राप्ति हो सकती है। विद्यार्थी अपनी शिक्षा में आ रही समस्याओं को लेकर अपने गुरुजनों से बातचीत करेंगे। आप खाली समय व्यतीत ना करें। जीवनसाथी यदि आप से नाराज चल रहे हैं, तो आप उन्हें मनाने की कोशिश करेंगे और उन्हें शॉपिंग आदि पर भी लेकर जा सकते हैं। परिवार में किसी सदस्य के स्वास्थ्य में अकस्मात गिरावट के कारण आपका मन परेशान रहेगा।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए उत्तम संपत्ति के संकेत दे रहा है। आप किसी संपत्ति का सौदा करें, तो उसके चल व अचल पहलुओं को स्वाधीनता से जांचना होगा। बिजनेस कर रहे लोग यदि किसी से धन उधार लेना चाहते हैं, तो वह भी आज उन्हें आसानी से मिल जाएगा। भाई बहनों से चल रही अनबन बातचीत के जरिए समाप्त होगी और आपका कोई मित्र आपसे मुलाकात करने आ सकता है। पुराना लेन-देन आप समय रहते चुकटा करें, नहीं तो इससे आपको समस्या हो सकती है।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

आज का दिन आप की आर्थिक स्थिति में मजबूती लेकर आएगा। यदि आप अपने आर्थिक स्थिति को लेकर चिंतित थे, तो आपकी वह चिंता आज दूर होगी। आपने यदि किसी से पहले धन उधार लिया था, तो वह उसे भी वापस कर सकते हैं। आपका कोई काम यदि लंबे समय से रुका हुआ था, आपको  उसे पूरा करने की आज पूरी कोशिश करेंगे। प्रेम जीवन जी रहे लोगों को साथी की बातों में आकर कोई बड़ा निवेश करने से बचना होगा। विद्यार्थियों को बौद्धिक व मानसिक बोझ से  छुटकारा मिलता दिख रहा है। आपकी किसी नई संपत्ति को खरीदने की इच्छा भी पूरी होगी।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए स्वास्थ्य के मामले में कुछ कमजोर रहने वाला है। आपके कुछ पुराने लोग फिर से उभर  सकते हैं, जिनको लेकर आप परेशान रहेंगे, लेकिन आपको किसी गलती के लिए आज पछतावा हो सकता है। संतान पक्ष की से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। जो लोग विदेशों से आयात निर्यात का व्यापार करते हैं, उन्हें अपनी आंख व कान खुले रखना होगा। माता पिता की सेवा में आप दिन का कुछ समय व्यतीत करेंगे। आप अपने व्यापार की कुछ योजनाओं को बनाने  की पूरी कोशिश में लगे रहेंगे, जिससे भविष्य में आपको अच्छा लाभ मिलेगा।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए ऊर्जावान रहने वाला है। आप अपनी उर्जा को सही काम में लगाएं, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। आपको अपने आस-पड़ोस में होने वाले वाद विवाद से बचना होगा। विद्यार्थियों के लिए दिन मिलाजुला रहने वाला है, क्योंकि वह अपनी पढ़ाई पर पूरा फोकस नहीं कर पाएंगे। घर परिवार में यदि किसी बात को लेकर कुछ अनबन चल रही है, तो दोनों पक्षों को सुनकर ही कोई निर्णय लें। आपका कोई लेनदेन से संबंधित मामला निपट सकता है।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए प्रसन्नता दिलाने वाला रहेगा। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लोगों को  कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आपकी किसी मन की इच्छा की पूर्ति होने से आप परिवार में किसी पूजा पाठ भजन, कीर्तन आदि का आयोजन करा सकते हैं। संतान की शिक्षा में यदि कुछ समस्याएं आ रही थी, तो वह भी दूर होंगी। व्यापार में  आपको अक्समात धन लाभ होने से आपकी प्रसंन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा। माताजी की सेहत में कुछ गिरावट आ सकती है।


कुंभ दैनिक राशिफल  (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। नौकरी में कार्यरत लोगों को कोई बड़ा पद मिल सकता है, जो उनकी खुशी का कारण बनेगा। आपको अपने कामों में लापरवाही नहीं करना चाहिए। किसी कानूनी मामले में आप किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह मशवरा करके आगे बढ़े, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। विद्यार्थियों को बौद्धिक व मानसिक बोझ से छुटकारा मिलता दिख रहा है। परिवार में किसी सदस्य के विवाह में आ रही बाधा दूर होगी।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) 

आज आपको शीघ्रगामी वाहनों के प्रयोग से सावधानी बरतनी होगी। अपनी दिनचर्या में कुछ बदलाव करेंगे, तो उनके लिए आज बेहतर रहेगा। माता-पिता के आशीर्वाद से रुका हुआ काम पूरा हो सकता है। आपको अपने किसी बचपन के मित्र से मिलने का मौका मिलेगा, जिससे आप अपनी कुछ पुरानी यादें ताजा होंगी। आपने संतान को यदि कुछ जिम्मेदारियां सौंपी, तो वह  उन पर खरी करेंगे। किसी लेनदेन के मामले में आप किसी पर आंख मूंदकर भरोसा ना करें, नहीं तो वह आपको धोखा दे सकता है।

मुजफ्फरनगर द्वारकापुरी क्षेत्र में वार्ड 16 के भाजपा प्रत्याशी विवेक गर्ग ने किया डोर टू डोर जनसंपर्क

मुजफ्फरनगर ।  द्वारकापुरी क्षेत्र में वार्ड नंबर 16 के भाजपा प्रत्याशी विवेक गर्ग ने सोमवार को अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ जनसंपर्क किया जहां पर आपको बता दें कि विवेक गर्ग ने अपने चुनाव चिन्ह कमल के फूल के निशान के सामने मोहर लगाने के लोगों से अपील की गई जिस पर लोगों के द्वारा उन्हें अपना भरपूर समर्थन देते हुए कहा कि वह उन्हें ही वोट करेंगे आपको बता दें कि विवेक गर्ग पहले भी सभासद रह चुके हैं जिनके द्वारा पूरे क्षेत्र में विकास कार्य कराए गए हैं इस बार भी अगर वह सभासद बने तो पूरे क्षेत्र में विकास की गंगा बहा देंगे। विवेक गर्ग के जनसंपर्क में अशोक शर्मा, श्रवण अग्रवाल, अमित सैनी अवतोष शर्मा, अतुल मित्तल, विभांशु, श्रीधर पंडित जी दर्शन जी, अभिषेक मित्तल, हर्ष तायल, शिवम सिंघल, अमित सोनी, राकेश शर्मा, सचिन शर्मा, मनोज जैन, रविंद्र शर्मा, हिमांशु शर्मा, अनुज तायल, मनीष मित्तल, विनीत गुप्ता, एडवोकेट गोपाल महेश्वरी, भाजपा नेता पवन कुमार, संदीप भारद्वाज, यश भारद्वाज, आदि लोग मौजूद रहे।






खिलाडिय़ों को खूब भाया लॉन टेनिस का ग्रास कोर्ट


 मुजफ्फरनगर । टेनिस खिलाड़ियों ने अपने मैच खेले व ग्रास कोर्ट की प्रशंसा की।

 सर्विस क्लब में चल रहे आईटीएफ टेनिस टूर्नामेंट के तीसरे दिन सभी खिलाड़ियों ने अपने-अपने मैच खेलें जोकि बहुत ही रोमांचित रहे आज विमेंस सिंगल, डबल्स व मिक्स डबल की महिला खिलाड़ी भी मैदान पर पहुंची उन्होंने भी वहां मैदान में प्रैक्टिस कर सर्विस क्लब के ग्रास कोर्टस की बहुत प्रशंसा की और टूर्नामेंट ऑर्गेनाइजर विजय वर्मा और अमित प्रकाश को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया कि उनके द्वारा उनके रहने खाने पीने की व्यवस्था बहुत सुंदर की गई। डॉ दवेंद्र मलिक व आशु अरोरा ने ओम चौधरी व रमन लाल को , मोहित फोगाट ने पुनार भसीन को 7-6, 5-7, 10-8 से हराया जो कि एक बहुत ही अच्छा मैच था और बाकी मैच में वर्गिस पॉल ने परेश पटेल को 6-0 6-3 से, चटवाल ने  माथुर उदय को 6-3 6-1से  राकेश कोहली ने महिंद्र कक्कड़ को 6-3 6-1, लुल्ला सुनील  ने रस्तोगी अवनीश चंद्र को 6-1 6-1, अग्रवाल अरुण व मनी मोहन नेहरू ने हेम पांडे व नरेश राजोरा को 6-1 6-0, लकपा शेरपा ने सिंह सुदेश को 6-3 6-4, टीकम सिंह पवार ने संजीव को 6-1 6-2, योगेश शर्मा ने  ललित को 6-4 6-2, अजीत भारद्वाज ने  नरेंद्र जनवेजा को 6-3 7-5 से हराकर अपने मैच जीते।

संत निरंकारी मिशन द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में 201 श्रद्धालुओं ने किया रक्तदान

 


मुजफ्फरनगर। मानवता व विश्वबन्धुत्व को समर्पित सन्त निरंकारी मिशन की सामाजिक शाखा सन्त निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के तत्वावधान में मानवता के मसीहा बाबा गुरबचन सिंह जी की पावन स्मृति में आयोजित मानव एकता दिवस के अवसर पर 41वें रक्तदान शिविर का आयोजन रूड़की रोड स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन के प्रांगण में किया गया। जिसमें सन्त निरंकारी मिशन के 201 श्रद्धालु भक्त एवं सेवादारों द्वारा निःस्वार्थ भाव से रक्तदान किया गया। रक्त एकत्रित करने हेतु जिला चिकित्सालय के डॉ0 सौराज सिंह के निर्देशन में ब्लड बैंक की टीम ने रक्तसंग्रह किया। इस अवसर पर सत्संग समारोह भी आयोजित किया गया] जिसकी अध्यक्षता जोनल  इन्चार्ज कुलभूषण चौधरी ने की। 

          शिविर के उद्घाटन अवसर पर जोनल इन्चार्ज कुलभूषण चौधरी, क्षेत्रीय संचालक संजीव कुमार व प्रदीप कुमार आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। इस अवसर पर कुलभूषण चौधरी ने कहा कि रक्तदान करके हम जीवन (मौत) से जूझ रहे इंसान की जान बचाते हैं। इसलिए रक्तदान को महादान कहा जाता है। मानवता की सेवा करते हुए सन्त निरंकारी मिशन अपना अमूल्य योगदान दे रहा है, यह वास्तव में प्रशंसीय है। युगप्रवर्तक बाबा गुरबचन सिंह जी ने आध्यात्मिक जागृति के माध्यम से आपसी भाईचारे एवं मिलवर्तन का विश्वभर में संदेश दिया। साथ ही सेवा के पुंज, समर्पित गुरू-भक्त चाचा प्रताप सिंह जी व अन्य भक्तों को भी इस दिन स्मरण किया जाता है।

  इसके अतिरिक्त संयोजक हरीश कुमार द्वारा रक्तदान शिविर में उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों सहित डॉक्टर एवं उनकी टीम का तथा रक्तदाताओं का हृदय से आभार व्यक्त किया गया। उन्होंने बताया कि मिशन द्वारा प्रथम रक्तदान शिविर का आयोजन दिल्ली में वर्ष 1986 के नवम्बर माह में किया गया और यह मुहिम मिशन के अनुयायियों द्वारा निरंतर पिछले 37वर्षो से चलायी जा रही है, जिसमें अभी तक 7,585 रक्तदान शिविरों से 12,47,367 यूनिट रक्तदान जनकल्याण की भलाई हेतु एकत्रित किया जा चुका है। मीडिया सहायक सुशील अंश ने कहा कि बाबा हरदेव सिंह जी ने मानवता को यह संदेश दिया कि- *रक्त नालियों में नहीं, नाड़ियों में बहना चाहिए।’* संत निरंकारी मिशन के भक्तजन इस संदेश को चरितार्थ करते हुए दिन रात मानवमात्र की सेवा में तत्पर है और वर्तमान सत्गुरू माता सुदीक्षा जी महाराज के निर्देशानुसार इस मुहिम को निरंतर और आगे बढ़ाया जा रहा है।

  संत निरंकारी मिशन द्वारा जनहित की भलाई हेतु समय&समय पर विश्व भर में अनेक सेवाएं की जा रही हैं जिससे समाज का समुचित विकास हो सके, जिनमें मुख्यतः स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण, निःशुल्क चिकित्सा परामर्श केन्द्र, निःशुल्क नेत्र शिविर, प्राकृतिक आपदाओं में ज़रूरतमंदों की सहायता इत्यादि। इसके साथ ही महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाओं को भी सुचारू रूप से चलाया जा रहा है। इन सभी सेवाओं के लिए मिशन को राज्य सरकारों द्वारा समय-समय पर सराहा एवं सम्मानित भी किया गया है।

योगी की सभा से लौटते लोगों पर हमला, भाजपा के झंडे फाड़े


 शामली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की रैली से लौट रहे कुछ लोगों पर गांव मालैंडी में हमला बोल गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई। विरोध करने पर कई लोगों को मारपीट कर घायल कर दिया। आरोपियों ने गाड़ियों पर लगे भाजपा के झंडे भी उखाड़ फेंके। इसके बाद सभी फरार हो गए। घटना के संबंध में हसनपुर के ग्राम प्रधान ने गढ़ीपुख्ता थाने पर तहरीर दी है।

ऊन क्षेत्र के गांव हसनपुर के ग्रामीण नाथीराम सैनी, महेंद्र सैनी, श्याम सिंह शर्मा, अक्षय, कालूराम, प्रेम सिंह कौरी, सूरज, बलजोर सिंह वाल्मीकि, आकाश कुमार आदि अपनी गाड़ियों में सवार होकर शामली में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की रैली में भाग लेने के लिए आए थे। 

वहीं, दोपहर को रैली के समाप्त होने के बाद सभी लोग शामली से वाया गढ़ीपुख्ता होते हुए गांव हसनपुर लौट रहे थे। जब वह गांव मालैंडी स्थित भूमिया खेड़ा के निकट पहुंचे तो कुछ युवकों ने उनकी गाड़ी रुकवाकर उनके साथ गाली-गलौज शुरू कर दी।  आरोप है कि गाड़ी पर सवार लोगों ने जब उनका विरोध किया तो हमलावरों ने मारपीट कर दी। गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की और भाजपा के झंडे उखाड़ फेंके। शोर-शराबा होने पर हमलावर मौके से फरार हो गए। हमले में घायल लोगों ने मामले की जानकारी तुरंत हसनपुर के ग्राम प्रधान रूपसैन सैनी को दी। इस पर ग्राम प्रधान व अन्य ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए और गढ़ीपुख्ता थाने जाकर युवकों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है।

भाजपा कार्यकर्ताओं से मीनाक्षी स्वरूप की जीत के लिए जुट जाने का आह्वान






मुज़फ्फरनगर ।  मुज़फ्फरनगर नगर पालिका चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप के समर्थन में नई मंडी के एक बैंकट हाॅल में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। प्रदेश के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल, जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला पूर्व सांसद सोहनवीर सिंह, पूर्व विधायक उमेश मलिक, पूर्व चेयरमैन डॉ सुभाष शर्मा चुनाव प्रभारी सूर्य प्रकाश पाल व गौरव स्वरूप ने कहा कि कार्यकर्ता का सम्मान पार्टी की प्राथमिकता है। मीनाक्षी स्वरूप की जीत हर कार्यकर्ता की जीत होगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विकास के मिशन को मजबूत करने के लिए कार्य करने और चेयरमैन व सभासद पद पर भाजपा के उम्मीदवारों को विजयी बनाने के लिए जुट जाने की अपील की। बूथ स्तर पर संगठित होकर कार्य करने का आह्वान किया गया। 

कार्यकर्ता सम्मेलन में सैंकड़ों की संख्या में बीजेपी के कार्यकर्ताओं के साथ बीजेपी के वरिष्ठ नेता व जनप्रतिनिधि मोजूद। सबने कार्यकर्ताओं में मीनाक्षी स्वरूप को जिताने के लिये कार्य करने का आह्वान किया।

मुजफ्फरनगर वार्ड 19 योगेश मित्तल ने किया वार्ड की समस्याओं के समाधान का वादा

 


मुजफ्फरनगर । वार्ड 19 से भाजपा प्रत्याशी योगेश मित्तल ने अपने समर्थकों के साथ भ्रमण कर वार्ड और शहर के विकास के लिए समर्थन मांगा। उन्होंने कहा कि मोदी और योगी के विकास की कड़ी से जुडने के लिए शहर और वार्ड में भाजपा को समर्थन दें। उन्होंने वार्ड 19 की समस्याओं को प्रमुखता से उठाने और उनका समाधान कराने का आश्वासन दिया।

सोमवार, 24 अप्रैल 2023

मुजफ्फरनगर वार्ड 17 भाजपा प्रत्याशी प्रशांत गौतम और अध्यक्ष पद की प्रत्याशी मीनाक्षी स्वरूप ने अपने लिए किया जनसंपर्क

 मुजफ्फरनगर । नगर पालिका परिषद में शामिल हुए दो नए वार्ड वार्ड 17 में भाजपा प्रत्याशी मीनाक्षी स्वरूप  और वार्ड प्रत्याशी प्रशांत गौतम ने डोर टू डोर जनसंपर्क कर वार्ड वासियों से भारी बहुमत से जीत दिलाने के लिए वोट मांगे वही भाजपा प्रत्याशी मीनाक्षी स्वरूप के लिए वार्ड की महिलाओं में उत्साह दिखाई दिया तथा वार्ड वासियों ने भाजपा प्रत्याशी मीनाक्षी स्वरूप को जीत का विश्वास दिलाया जनसंपर्क अभियान में वार्ड 17 के सभासद प्रत्याशी प्रशांत गौतम पुनीत वशिष्ठ, तरुण पाल पदम तोमर पंकज प्रजापति ठाकुर शक्ति सिंह श्रीमती ममतेश, संतोष, सीमा, राकेश कुमार एडवोकेट देवेंद्र कुमार सुशील गोयल धन प्रकाश कृष्णावतार आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे |





मुजफ्फरनगर सपा गठबंधन प्रत्याशी लवली शर्मा के मुख्य चुनाव कार्यालय उदघाटन पर उमड़ी कार्यकर्ताओ की भीड़




*गठबंधन नेताओ की चेतावनी चुनावी गड़बड़ी को बर्दाश्त नही करेंगे*

मुज़फ़्फ़रनगर। सपा कार्यालय महावीर चौक पर सपा रालोद व आजाद समाज पार्टी की सँयुक्त गठबंधन प्रत्याशी लवली शर्मा पत्नी सपा नेता राकेश शर्मा के मुख्य चुनाव कार्यालय का उदघाटन गठबंधन नेताओ द्वारा हजारों की संख्या में जुटे कार्यकर्ताओ की भारी मौजूदगी में किया गया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सपा जिलाध्यक्ष जिया चौधरी ने कहा कि सपा गठबंधन प्रत्याशी लवली शर्मा पत्नी सपा नेता राकेश शर्मा को सभी जाति वर्ग में भारी समर्थन मिल रहा है।

सपा जिलाध्यक्ष जिया चौधरी ने कहा कि सपा में रहकर अनुशासनहीनता व गद्दारी को कतई सहन नही किया जाएगा ऐसे लोगो को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा।

पूर्व सांसद व सपा राष्ट्रीय महासचिव हरेन्द्र मलिक ने कहा कि सर्व समाज के मतदाता सपा गठबंधन प्रत्याशी लवली शर्मा को विजयी बनाने के लिए लामबंद है सभी मतदाता लवली शर्मा को जीत दिलाकर भ्र्ष्टाचार में नरक बन चुकी नगर पालिका को विकास का मॉडल बनाना चाहते हैं।

पूर्व सांसद कादिर राणा व पूर्व सांसद राजपाल सैनी ने अपने सम्बोधन में गठबंधन को मजबूत ताकत बताते हुए कहा कि निकाय चुनाव में भी बड़ी जीत के साथ गठबंधन अपनी ताकत का अहसास कराएगा।

पुरकाजी विधायक अनिल कुमार व चरथावल विधायक पंकज मलिक ने कहा कि निकाय चुनाव में किसी भी गड़बड़ी को गठबंधन नेता व कार्यकर्ता बर्दाश्त नही करेंगे।

सपा नेता राकेश शर्मा व उनकी पत्नी नगर पालिका चेयरमैन प्रत्याशी लवली शर्मा ने हजारों की तादाद में पहुंचे कार्यकर्ताओं व वरिष्ठ नेताओं का आभार जताते हुए नगर में चहुमुखी विकास के लिए सभी कार्यकर्ताओं से चुनाव में जुट जाने का आहवान किया।

जिलाध्यक्ष आजाद समाज पार्टी जगदीश पाल ने कहा कि दलितों का वोट खतौली विधानसभा उपचुनाव की तरह गठबंधन प्रत्याशी लवली शर्मा के पक्ष में जाना तय है।

सपा महानगर अध्यक्ष पुष्पेंद्र बॉबी त्यागी के प्रयास से आज 50 से अधिक भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा छोड़कर सपा की सदस्यता लेते हुए गठबंधन प्रत्याशी लवली शर्मा को चुनाव में जीत दिलाने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम को मुख्य रूप से पूर्व मंत्री राजकुमार यादव पूर्व जिलाध्यक्ष इलम सिंह गुर्जर, अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व सदस्य मुफ्ती जुल्फिकार जिला उपाध्यक्ष सोमपाल सिंह भाटी पूर्व बार संघ अध्यक्ष सपा नेता वसी अंसारी एडवोकेट पूर्व महानगर अध्यक्ष अंसार आढ़ती अब्दुल्ला राणा बॉबी त्यागी सोमपाल सिंह बालियान महानगर महासचिव सलीम मलिक सपा नेता साजिद हसन धर्मेंद्र नीटू सुक्कड़ सिंह बाल्मीकि पूर्व प्रमुख नरेंद्र वाल्मीकि रमेश चंद शर्मा अलका शर्मा विभा चौधरी उमेश त्यागी शौकत अंसारी इमला प्रधान सत्यवीर त्यागी सत्यदेव शर्मा इरशाद गुज्जर जोगेंद्र सैनी आशीष त्यागी शमशेर मलिक आदि ने संबोधित किया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व नगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी,पूर्व चेयरमैन मीर हसन,असद पाशा,अनीस जैदी नासिर राणा, सुमित खेड़ा,पवन पाल, अनुज गुर्जर, मिक्की ठाकुर, सेवाराम शर्मा,प्रमोद भारद्वाज, विकास मेडीएन, अरशद मलिक, डॉ इसरार अल्वी, रामपाल सिंह पाल,उमर खान,बबलू चौधरी, मास्टर अल्ताफ खान, राशिद मलिक, सलमान अब्बासी, रामअवतार शर्मा, तुषार पाल,रविन्द्र प्रधान, विनोद प्रधान सहित हजारों के रूप में लोग मौजूद रहे।

मुजफ्फरनगर वार्ड 30 में नवनीत गुप्ता और अपने लिए मीनाक्षी स्वरूप ने किया जनसंपर्क



 मुजफ्फरनगर । नगर पालिका परिषद में शामिल हुए नए वार्ड 30  भाजपा प्रत्याशी मीनाक्षी स्वरूपने डोर टू डोर जनसंपर्क कर वार्ड वासियों से भारी बहुमत से जीत दिलाने के लिए वोट मांगे वही भाजपा प्रत्याशी मीनाक्षी स्वरूप के लिए वार्ड की महिलाओं में उत्साह दिखाई दिया तथा वार्ड वासियों ने भाजपा प्रत्याशी मीनाक्षी स्वरूप को जीत का विश्वास दिलाया जनसंपर्क अभियान में वार्ड 30 के सभासद प्रत्याशी नवनीत गुप्ता विवेक गर्ग आशु गुप्ता सहित कई अन्य भाजपा के कार्यकर्ता एवं समर्थक मौजूद रहे

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...