मंगलवार, 25 अप्रैल 2023

भाजपा कार्यकर्ताओं से मीनाक्षी स्वरूप की जीत के लिए जुट जाने का आह्वान






मुज़फ्फरनगर ।  मुज़फ्फरनगर नगर पालिका चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप के समर्थन में नई मंडी के एक बैंकट हाॅल में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। प्रदेश के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल, जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला पूर्व सांसद सोहनवीर सिंह, पूर्व विधायक उमेश मलिक, पूर्व चेयरमैन डॉ सुभाष शर्मा चुनाव प्रभारी सूर्य प्रकाश पाल व गौरव स्वरूप ने कहा कि कार्यकर्ता का सम्मान पार्टी की प्राथमिकता है। मीनाक्षी स्वरूप की जीत हर कार्यकर्ता की जीत होगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विकास के मिशन को मजबूत करने के लिए कार्य करने और चेयरमैन व सभासद पद पर भाजपा के उम्मीदवारों को विजयी बनाने के लिए जुट जाने की अपील की। बूथ स्तर पर संगठित होकर कार्य करने का आह्वान किया गया। 

कार्यकर्ता सम्मेलन में सैंकड़ों की संख्या में बीजेपी के कार्यकर्ताओं के साथ बीजेपी के वरिष्ठ नेता व जनप्रतिनिधि मोजूद। सबने कार्यकर्ताओं में मीनाक्षी स्वरूप को जिताने के लिये कार्य करने का आह्वान किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...