मुजफ्फरनगर । टेनिस खिलाड़ियों ने अपने मैच खेले व ग्रास कोर्ट की प्रशंसा की।
सर्विस क्लब में चल रहे आईटीएफ टेनिस टूर्नामेंट के तीसरे दिन सभी खिलाड़ियों ने अपने-अपने मैच खेलें जोकि बहुत ही रोमांचित रहे आज विमेंस सिंगल, डबल्स व मिक्स डबल की महिला खिलाड़ी भी मैदान पर पहुंची उन्होंने भी वहां मैदान में प्रैक्टिस कर सर्विस क्लब के ग्रास कोर्टस की बहुत प्रशंसा की और टूर्नामेंट ऑर्गेनाइजर विजय वर्मा और अमित प्रकाश को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया कि उनके द्वारा उनके रहने खाने पीने की व्यवस्था बहुत सुंदर की गई। डॉ दवेंद्र मलिक व आशु अरोरा ने ओम चौधरी व रमन लाल को , मोहित फोगाट ने पुनार भसीन को 7-6, 5-7, 10-8 से हराया जो कि एक बहुत ही अच्छा मैच था और बाकी मैच में वर्गिस पॉल ने परेश पटेल को 6-0 6-3 से, चटवाल ने माथुर उदय को 6-3 6-1से राकेश कोहली ने महिंद्र कक्कड़ को 6-3 6-1, लुल्ला सुनील ने रस्तोगी अवनीश चंद्र को 6-1 6-1, अग्रवाल अरुण व मनी मोहन नेहरू ने हेम पांडे व नरेश राजोरा को 6-1 6-0, लकपा शेरपा ने सिंह सुदेश को 6-3 6-4, टीकम सिंह पवार ने संजीव को 6-1 6-2, योगेश शर्मा ने ललित को 6-4 6-2, अजीत भारद्वाज ने नरेंद्र जनवेजा को 6-3 7-5 से हराकर अपने मैच जीते।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें