रविवार, 16 अप्रैल 2023

मुजफ्फरनगर बीएसपी से इंतजार त्यागी की पत्नी प्रत्याशी घोषित


 मुजफ्फरनगर । बहुजन समाज पार्टी ने शहर सीट से इंतजार त्यागी की पत्नी को प्रत्याशी  घोषित किया है। 

मुजफ्फरनगर में भाजपा द्वारा सभासद पदों के लिए जारी की लिस्ट

 



मुजफ्फरनगर । भारतीय जनता पार्टी द्वारा मुजफ्फरनगर नगर पालिका के लिए सभासदों के नाम जारी किए। वार्ड एक से राजेश देवी, दो से रीना रानी, 3 से इंदरपाल, 4 से विनीत कुमार जाटव ,5 से पार्वती सिद्धार्थ, 6 से रितु त्यागी, 7 से मोहम्मद सलीम, 8 से श्रीमती तनु कश्यप, 9 से श्रीमती राजकिरण, 10 से श्रीमती मिहिका गुप्ता, 11 से प्रशांत चौधरी, 12 से श्रवण मोघा, 13 से अनुराग पाल, 14 से श्रीमती संगीता त्यागी, 15 से अंजना शर्मा, 16 से विवेक गर्ग, 17 से प्रशांत गौतम, 18 से श्रीमती ममता बालियान, 19 से योगेश मित्तल, 20 से हनी पाल ,21 से रजत धीमान, 22 से श्रीमती पूजा पाल, 23 से अमित पाल, 24 से सतीश कुकरेजा ,25 से राजीव शर्मा, 26 से देवेश कौशिक, 28 से मोहित मलिक,29 से भूपेंद्र प्रजापति, 31 श्रीमती बॉबी सिंह, 32 से श्रीमती मोनिका साल, 33 से श्रीमती लीजू जैन, 34 से श्रीमती पूनम वर्मा, 35 से अमित कुमार शर्मा, 36 से पारुल मित्तल, 37 से प्रेमी छाबड़ा को प्रत्याशी घोषित किया गया है।

मुजफ्फरनगर भाजपा नेता कुश पुरी ने दिया इस्तीफा, टिकट ना मिलने है नाराज.


 मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर नगरपालिका परिषद के चुनाव में टिकट न मिलने पर कई दावेदार विद्रोह पर उतर आए हैं। टिकट प्रबल दावेदार वरिष्ठ भाजपा नेता कुश पुरी ने टिकट ना मिलने पर पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। भाजपा ने गौरव स्वरूप की पत्नी मीनाक्षी स्वरुप को चेयरमैन पद का प्रत्याशी घोषित किया है, तभी से पार्टी में हलचल मची हुई है।

मुजफ्फरनगर चितरंजन स्वरूप का पूरा परिवार होगा भाजपाई

 




मुजफ्फरनगर । जनपद में समाजवादी पार्टी का सबसे प्रमुख परिवार माना जाने वाला चितरंजन स्वरुप परिवार अब पूरी तरह भाजपाई हो जाएगा। चितरंजन स्वरूप के मंझले बेटे सौरभ स्वरुप बंटी और छोटे बेटे विकास स्वरूप बब्बल भी जल्द भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो जाएंगे।आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा आज स्थानीय निकाय चुनाव की जो सूची जारी की गई है उसमें मुजफ्फरनगर नगर पालिका सीट के लिए चितरंजन स्वरूप के बड़े बेटे गौरव स्वरूप की पत्नी मीनाक्षी स्वरूप को पार्टी प्रत्याशी बनाया गया है।

गौरव स्वरूप 2022 के विधानसभा चुनाव में टिकट ना मिलने पर सपा छोड़कर भाजपा में चले गए थे, पार्टी ने उस समय भी चितरंजन स्वरूप के मंझले बेटे सौरभ स्वरूप बंटी को टिकट दिया था, जिसके विरोध में ही गौरव स्वरूप भाजपा में गए थे। चुनाव के समय से तीनों भाइयों में दूरियां बनी हुई थी ,आज वह दूरियां खत्म हो गई है।भरोसेमंद सूत्रों के मुताबिक चितरंजन स्वरूप के दोनों बेटे सौरभ स्वरूप बंटी और विकास रूप बब्बल भी बहुत जल्द भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो जाएंगे ,स्वरूप परिवार पूरी तरह से एकजुट होकर भाजपाई बनने जा रहा है. चितरंजन स्वरूप के बड़े भाई पूर्व विधायक विष्णु स्वरूप के बेटे अजय स्वरूप अज्जू भी आ भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने जा रहे हैं। स्वरूप परिवार के साथ 3 दिन पहले समाजवादी पार्टी से इस्तीफा देने वाले 128 सपा कार्यकर्ता भी आज ही भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की विधिवत घोषणा करेंगे।


कांग्रेस ने भी मुजफ्फरनगर नगर पालिका परिषद से बिल्किस चौधरी को बनाया प्रत्याशी

 


मुजफ्फरनगर /लखनऊ- कांग्रेस ने भी मुजफ्फरनगर नगर पालिका परिषद समेत नगर पंचायत सीटों के लिए अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं।कांग्रेस ने अपनी वरिष्ठ नेता श्रीमती बिल्किस चौधरी एडवोकेट को पार्टी का प्रत्याशी घोषित किया है। नगर पंचायत पुरकाजी के लिए कमरुज्जमा उर्फ नसीम मियां ,चरथावल के लिए वसीउद्दीन पुत्र रफीउद्दीन, मीरापुर नगर पंचायत के लिए नौशाद आलम, नगर पंचायत बुढ़ाना के लिए श्रीमती कौशर जहां और नगर पालिका परिषद खतौली के लिए जमील अंसारी को प्रत्याशी बनाया गया है।

इनके अलावा नगर पंचायत उझारी जिला अमरोहा के लिए जीशान अली उर्फ अतहर एहसान, मुरादाबाद की नगर पंचायत मेहमूदपुर माफी के लिए श्रीमती रीना को भी प्रत्याशी घोषित किया है।


मीनाक्षी स्वरूप व गौरव स्वरूप को बधाई देने वालों का तांता लगा


मुजफ्फरनगर। भारतीय जनता पार्टी की ओर से वरिष्ठ नेता गौरव स्वरूप की पत्नी मीनाक्षी स्वरूप को भाजपा का नगर पालिका चेयरमैन पद का प्रत्याशी घोषित किए जाने पर आज उन्हें शुभकामनाएं देने वालों का तांता लग गया। 

दोपहर के समय जैसे ही यह सूचना लोगों को मिली तो बड़ी संख्या में उनके समर्थक व भाजपा कार्यकर्ता उनके आवास पर पहुंचे तथा उन्हें शुभकामनाएं दी। मीनाक्षी स्वरूप को पगड़ी पहनाकर उनका अभिनंदन किया गया तथा जोरदार नारेबाजी करके पूरे इलाके को गुंजा दिया गया। मीनाक्षी स्वरूप ने इस मौके पर सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी उन्हें दी है और जो विश्वास उन पर किया है वह उस पर खरा उतरने का प्रयास करेंगी। पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं व नेताओं को सम्मान के साथ एकजुट होकर उनके समर्थन को लेकर उसके काम करेंगी और मुजफ्फरनगर नगर पालिका सीट भाजपा की झोली में डालने के लिए हर संभव प्रयास करेंगी।

भाजपा नगर पंचायत प्रत्याशियों की सूची जारी

 

मुजफ्फरनगर ।भारतीय जनता पार्टी ने नामांकन से 1 दिन पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष ओं के बाद अब नगर पंचायत चेयरमैन पद के प्रत्याशियों की सूची भी जारी कर दी है सूची में नाम शामिल हैं। भारतीय जनता पार्टी द्वारा आज नगर पंचायतों के लिए घोषित प्रत्याशियों की सूची में जानसठ से परविंदर भडाना, बुढ़ाना से बाला त्यागी,  शाहपुर से प्रमेश सैनी, पुरकाजी से भारत भूषण खुल्लर, मीरापुर से नवीन सैनी, सिसौली से ममता बालियान, भोकरहेड़ी से संतोष देवी और चरथावल से अजय वर्मा को उम्मीदवार बनाया गया है। 



मुजफ्फरनगर नगर पालिका से गौरव स्वरूप की पत्नी मीनाक्षी स्वरूप को टिकट, लिस्ट जारी

 लखनऊ: नगर पालिका अध्यक्ष प्रत्याशियों की सूची बीजेपी ने जारी कर दी। मुजफ्फरनगर से गौरव स्वरूप की पत्नी मीनाक्षी स्वरूप को प्रत्याशी बनाया गया है। खतौली से उमेश सिंह उम्मीदवार होंगे। शामली से अरविंद सिंघल व कैराना से सेठपाल सिंह को प्रत्याशी बनाया गया है। 



वार्ड नंबर 33 से सीमा जैन पत्नी विकल्प जैन ने किया नामांकन

 


मुजफ्फरनगर । नई मंडी के वार्ड नंबर 33 से सीमा जैन पत्नी विकल्प जैन अपने सैकड़ों समर्थकों के लिए नई मंडी पटेल नगर रामलीला मैदान से नामांकन भरने के लिए हुए रवाना

मुजफ्फरनगर में कांग्रेस का नगर पंचायत अध्यक्ष पद की सूची जारी

 


लखनऊ । कांग्रेस के प्रदेश नेतृत्व द्वारा मुजफ्फरनगर में नगर पंचायतों की अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशी की सूची जारी कर दी गई है।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...