मुजफ्फरनगर । भारतीय जनता पार्टी द्वारा मुजफ्फरनगर नगर पालिका के लिए सभासदों के नाम जारी किए। वार्ड एक से राजेश देवी, दो से रीना रानी, 3 से इंदरपाल, 4 से विनीत कुमार जाटव ,5 से पार्वती सिद्धार्थ, 6 से रितु त्यागी, 7 से मोहम्मद सलीम, 8 से श्रीमती तनु कश्यप, 9 से श्रीमती राजकिरण, 10 से श्रीमती मिहिका गुप्ता, 11 से प्रशांत चौधरी, 12 से श्रवण मोघा, 13 से अनुराग पाल, 14 से श्रीमती संगीता त्यागी, 15 से अंजना शर्मा, 16 से विवेक गर्ग, 17 से प्रशांत गौतम, 18 से श्रीमती ममता बालियान, 19 से योगेश मित्तल, 20 से हनी पाल ,21 से रजत धीमान, 22 से श्रीमती पूजा पाल, 23 से अमित पाल, 24 से सतीश कुकरेजा ,25 से राजीव शर्मा, 26 से देवेश कौशिक, 28 से मोहित मलिक,29 से भूपेंद्र प्रजापति, 31 श्रीमती बॉबी सिंह, 32 से श्रीमती मोनिका साल, 33 से श्रीमती लीजू जैन, 34 से श्रीमती पूनम वर्मा, 35 से अमित कुमार शर्मा, 36 से पारुल मित्तल, 37 से प्रेमी छाबड़ा को प्रत्याशी घोषित किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें