रविवार, 16 अप्रैल 2023

मीनाक्षी स्वरूप व गौरव स्वरूप को बधाई देने वालों का तांता लगा


मुजफ्फरनगर। भारतीय जनता पार्टी की ओर से वरिष्ठ नेता गौरव स्वरूप की पत्नी मीनाक्षी स्वरूप को भाजपा का नगर पालिका चेयरमैन पद का प्रत्याशी घोषित किए जाने पर आज उन्हें शुभकामनाएं देने वालों का तांता लग गया। 

दोपहर के समय जैसे ही यह सूचना लोगों को मिली तो बड़ी संख्या में उनके समर्थक व भाजपा कार्यकर्ता उनके आवास पर पहुंचे तथा उन्हें शुभकामनाएं दी। मीनाक्षी स्वरूप को पगड़ी पहनाकर उनका अभिनंदन किया गया तथा जोरदार नारेबाजी करके पूरे इलाके को गुंजा दिया गया। मीनाक्षी स्वरूप ने इस मौके पर सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी उन्हें दी है और जो विश्वास उन पर किया है वह उस पर खरा उतरने का प्रयास करेंगी। पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं व नेताओं को सम्मान के साथ एकजुट होकर उनके समर्थन को लेकर उसके काम करेंगी और मुजफ्फरनगर नगर पालिका सीट भाजपा की झोली में डालने के लिए हर संभव प्रयास करेंगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...