रविवार, 16 अप्रैल 2023

हमलावरों ने बताया क्यों की अतीक व अशरफ की हत्या


प्रयागराज । अतीक अहमद और अशरफ के हत्यारोपीयों ने अपने जुर्म का इकबाल करते हुए कहा कि ‘माफिया अतीक का पाकिस्तान से संबंध था। उसने और उसके गैंग में शामिल सदस्यों ने तमाम निर्दोष लोगों का कत्ल किया था। अतीक जमीन हड़पने के लिए हत्या करता था और विरोध में गवाही देने वालों को भी नहीं छोड़ता था। उसका भाई अशरफ भी ऐसा करता था, इसलिए हमने दोनों को मार डाला।’ काल्विन अस्पताल में दोनों भाईयों की हत्या करने के आरोपितों ने पुलिस के सामने ऐसा ही बयान दिया है। तीनों अलग-अलग मामलों में पहले जेल जा चुके हैं। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि आरोपित कब और कैसे प्रयागराज आए थे। उनका स्थानीय मददगार कौन-कौन हैं। बताया गया है कि लवलेश तिवारी बांदा, सनी पुराने हमीरपुर और अरुण मौर्या कासगंज का रहने वाला है। अभियुक्तों से शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि तीनों अलग-अलग मामले में जेल जा चुके हैं। अधिकारियों ने जब उनसे सवाल किए तो पहले अलग-अलग बयान दिए मगर कड़ाई से पूछताछ में हत्या की कहानी बयां कर दी। कहा कि माफिया अतीक का न केवल पाकिस्तान और उसकी खूफिया एजेंसी आइएसआइ से संबंध था। आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से भी कनेक्शन सामने आया था। अतीक गैंग के लोग लगातार लोगों को परेशान कर रहे और हत्या भी करते थे। इसकी वजह से लोग खौफजदा थे। इस बीच घटना के समय उनकी सुरक्षा में तैनात सत्रह पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है।

आज का पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻



🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


 🌤️  *दिनांक - 16 अप्रैल 2023*


🌤️ *दिन -रविवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2080 (गुजरात - 2079)*

🌤️ *शक संवत -1945*

🌤️ *अयन - उत्तरायण*

🌤️ *ऋतु - वसंत ॠतु* 

🌤️ *मास - वैशाख (गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार चैत्र मास)*

🌤️ *पक्ष - कृष्ण* 

🌤️ *तिथि - एकादशी शाम 18:16 तक तत्पश्चात द्वादशी*

🌤️ *नक्षत्र - शतभिषा रात्रि 28:07 तक तत्पश्चात पूर्वभाद्रपद*

*🌤️योग - शुक्ल रात्रि 25:00 तक तत्पश्चात ब्रह्म*

🌤️ *राहुकाल- शाम 17:23 से शाम 18:58 तक*


🌞 *सूर्योदय-06:20*

🌤️ *सूर्यास्त- 18:56*


 *दिशाशूल- पश्चिम दिशा में*


 *व्रत पर्व विवरण - आज वरुथिनी एकादशी व्रत है ।*


💥 *विशेष - रविवार के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*

💥 *रविवार के दिन मसूर की दाल, अदरक और लाल रंग का साग नहीं खाना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75.90)*

💥 *रविवार के दिन काँसे के पात्र में भोजन नहीं करना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75)*

💥 *स्कंद पुराण के अनुसार रविवार के दिन बिल्ववृक्ष का पूजन करना चाहिए। इससे ब्रह्महत्या आदि महापाप भी नष्ट हो जाते हैं।*

💥 *हर एकादशी को श्री विष्णु सहस्रनाम का पाठ करने से घर में सुख शांति बनी रहती है l    राम रामेति रामेति । रमे रामे मनोरमे ।। सहस्त्र नाम त तुल्यं । राम नाम वरानने ।।*

💥 *आज एकादशी के दिन इस मंत्र के पाठ से विष्णु सहस्रनाम के जप के समान पुण्य प्राप्त होता है l*

💥 *एकादशी के दिन बाल नहीं कटवाने चाहिए।*

💥 *एकादशी को चावल व साबूदाना खाना वर्जित है | एकादशी को शिम्बी (सेम) ना खाएं अन्यथा पुत्र का नाश होता है ।*

💥 *जो दोनों पक्षों की एकादशियों को आँवले के रस का प्रयोग कर स्नान करते हैं, उनके पाप नष्ट हो जाते हैं ।*


 *~ वैदिक पंचांग ~* 👉🏻 *



🌷 *वरूथिनी एकादशी* 🌷

➡️ *16 अप्रैल 2023 रविवार को वरूथिनी एकादशी है ।*

*वरूथिनी एकादशी (सौभाग्य, भोग, मोक्ष प्रदायक व्रत; १०,००० वर्षों की तपस्या के समान फल | माहात्म्य पढ़ने-सुनने से १००० गोदान का फल )*

 से*

  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *आईना टूटे ना रखे* 🌷

👉🏻 *इसे टूटे हुये कंचों में चेहरा देखना अपशकुन माना जाता है | घर में आईना टूट गया हो तो उसको निकाल देना चाहिये दूसरा लगा देना चाहिए |*

1 एकादशी के दिन आप नर्सरी से गेंदे का पौधा लाकर उसे छत पर रखें। ऐसा करने से गुरु की अनुकूलता प्राप्त होती है और भाग्य चमक उठता है।

2 घर में तुलसी के पौधे को ईशान कोण (उत्तर-पूर्व दिशा) में रखना चाहिए। ग्यारस के दिन सूर्यास्त के समय इस तुलसी के पौधे के निकट गाय के घी का दीपक जलाना चाहिए। इससे पैसों की तंगी दूर होती है।


3 इस दिन सुबह जल्दी उठ कर किसी मंदिर में स्थित पीपल अथवा बरगद के पेड़ के पास जाएं। उसे पानी से सींचें तथा उसमें देसी घी का दीपक जलाएं। इसके बाद वहां पर थोड़ी देर शांति से बैठकर भगवान का नाम स्मरण करें और घर वापिस आ जाएं। यह  मानसिक अशांति और तनाव को दूर करता है। स्वास्थ्य से जुड़ी छोटी-मोटी समस्याएं भी इससे दूर हो जाती हैं।

4 एकादशी के दिन सभी तरह के तामसिक भोजन (मांस, मदिरा, अंडा, मछली, लहसुन-प्याज, तेज नमक-मिर्च आदि) से दूर रहना चाहिए। यदि हो सके तो इस दिन फलाहार करना चाहिए। ऐसा करने से भी भाग्य मेहरबान होता है।


पंचक 


पंचक प्रारंभ : शनिवार, 15 अप्रैल 2023, शाम 06:44 बजे


पंचक समाप्त: बुधवार, 19 अप्रैल 2023 पूर्वाह्न 11:53 बजे


कृष्ण पक्ष एकादशी (वरुथिनी एकादशी, वैशाख, कृष्ण एकादशी)

रविवार, 16 अप्रैल 2023

15 अप्रैल 2023 को रात 08:45 बजे - 16 अप्रैल 2023 को शाम 06:14 बजे


कृष्ण पक्ष प्रदोष व्रत

सोमवार, 17 अप्रैल 2023

17 अप्रैल 2023 दोपहर 03:46 बजे - 18 अप्रैल 2023 दोपहर 01:27 बजे


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभाशीष

दिनांक 16 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 7 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति अपने आप में कई विशेषता लिए होते हैं। यह अंक वरूण ग्रह से संचालित होता है। आप खुले दिल के व्यक्ति हैं।


आपकी प्रवृत्ति जल की तरह होती है। जिस तरह जल अपनी राह स्वयं बना लेता है वैसे ही आप भी तमाम बाधाओं को पार कर अपनी मंजिल पाने में कामयाब होते हैं। आप पैनी नजर के होते हैं। किसी के मन की बात तुरंत समझने की आपमें दक्षता होती है।


 

शुभ दिनांक : 7, 16, 25

 

शुभ अंक : 7, 16, 25, 34


 

शुभ वर्ष : 2023

 

ईष्टदेव : भगवान शिव तथा विष्णु


 

शुभ रंग : सफेद, पिंक, जामुनी, मेहरून

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

आपके कार्य में तेजी का वातावरण रहेगा। आपको प्रत्येक कार्य में जुटकर ही सफलता मिलेगी। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। अधिकारी वर्ग का सहयोग मिलेगा। नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए समय सुखकर रहेगा। नवीन कार्य-योजना शुरू करने से पहले केसर का लंबा तिलक लगाएं व मंदिर में पताका चढ़ाएं


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए पारिवारिक रिश्तों में मजबूती लेकर आएगा और जीवनसाथी का सहयोग और सानिध्य आपको भरपूर मात्रा में मिलता दिख रहा है। आप अपने किसी बड़े निवेश पर पूरा फोकस बनाए रखें। विदेश में रह गए किसी परिजन की ओर से आपको कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है और आपके खर्चे तो बढे़ंगे, लेकिन आमदनी बढ़ने से आसानी से पूरा कर पाएंगे। मित्रों के साथ मौज मस्ती करने में भी दिन काफी समय व्यतीत करेंगे।



वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको साझेदारी में किसी काम में बहुत ही सावधानी से आगे बढ़े और आपको आय के अन्य स्रोत प्राप्त होंगे। आप सहजता से किसी काम को करेंगे, तो इसमें आपको सफलता मिल सकती है। बहुमुखी प्रदर्शन आज आपका बना रहेगा। व्यापार में आप किसी पर अधिक विश्वास ना करें, नहीं तो वह आपके उस विश्वास को तोड़ सकता है। आपका कोई पुराना लेनदेन समय रहते इसका निपटारा होगा।


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए लाभ के अवसर लेकर आने वाला है और आपको वरिष्ठ सदस्यों का सहयोग भरपूर मात्रा में मिलेगा। व्यापार के दृष्टिकोण से दिन मजबूत रहेगा, जिसके कारण आप अपने महत्वपूर्ण कार्य को भी तेजी से करेंगे, लेकिन आपसे कोई गलती हो सकती है, जिसके लिए आपको तुरंत माफी मांगनी होगी। आपका कोई मित्र आपके घर दावत पर आ सकता है, लेकिन जिससे आपका धन खर्च बढे़गा।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए स्वास्थ्य के मामले में कुछ नरम गरम रहने वाला है। आप अपनी चल रही समस्याओं को योग व व्यायाम के द्वारा काफी हद तक उतारने में सफल रहेंगे और कारोबार में यदि लंबे समय से समस्या चल रही थी, तो उसमें भी आज कुछ सुधार आएगा। आप अत्यधिक लाभ के चक्कर में गलत योजना में धन ना लगाएं। प्रतिस्पर्धा के क्षेत्र में आप आगे बढ़ेंगे। आप अपनी वाणी व व्यवहार में मधुरता बनाए रखें और संतान से आप किसी बात को लेकर बहसबाजी में पड सकते हैं।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज आपको शीघ्रता में भावुकता में कोई बड़ा निर्णय लेने से बचना होगा और परिजनों के साथ प्रेम व स्नेह के साथ आप दिन बताएंगे। आप किसी विपरीत परिस्थिति में भी धैर्य बनाए रखें। कुछ सरकारी योजना में धन लगाने से पहले आप उसके नीति व नियमों को अवश्य जानें। आपको लाभ अधिक होने से आप प्रसन्न रहेंगे और कुछ मामलों में निसंकोच आगे बढ़ेंगे। आप अपने खानपान की आदतों में बदलाव लाए। सबको साथ लेकर चलने की कोशिश में आप कामयाब रहेंगे।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन गृहस्थ जीवन जी रहे लोगों के लिए अच्छा रहेगा और विद्यार्थियों को अत्यधिक परिश्रम के बाद सफलता मिलती दिख रही है। आप लोगों पर भरोसा बनाए रखें, नहीं तो समस्या होगी। आपके अंदर सक्रियता की भावना बनी रहेगी। आपको अजनबी लोगों से सावधान रहने की आवश्यकता है। स्वास्थ्य में चल रही समस्याओं को आप नजरअंदाज ना करें, नहीं तो कोई समस्या आ सकती है। आपका कोई काम आपके लिए सिरदर्द बन सकता है। संतान को आप कुछ जिम्मेदारियां दे सकते हैं।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए बुद्धि और विवेक से निर्णय लेने के लिए रहेगा। महत्वपूर्ण मामलों में आप धैर्य बनाए रखें, नहीं तो समस्या हो सकती है और अपने खानपान में संतुलित आहार सम्मिलित करें। आप अपने कामों की एक सूची बनाएं, तभी आप उन्हे समय रहते निपटा पाएंगे। आपको अति उत्साहित होकर किसी काम को नहीं करना है। आप कोई काम  माता-पिता से पूछ कर करेंगे, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। परिवार में छोटे सदस्यों का आपको पूरा समर्थन मिलेगा।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए आनंदमय रहने वाला है। घूमने फिरने के दौरान आप किसी से कोई महत्वपूर्ण बात साझा ना करें। लेनदेन के मामले में आप सावधानी बरते, नहीं तो आप किसी गलत व्यक्ति को धन उधार दे सकते हैं। परस्पर सहयोग की भावना आपके अंदर बनी रहेगी और आपको किसी संपत्ति संबंधित मामले में आज जीत मिल सकती है। आप कार्यक्षेत्र में सहयोगियों का विश्वास जीतने में कामयाब रहेंगे। एक नौकरी के साथ-साथ आपको किसी दूसरी का आफर आ सकता है, लेकिन आपको अभी पुरानी में ही टिके रहना बेहतर रहेगा।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए विशेष रूप से फलदायक रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में किसी से बहसबाजी में ना पड़े नहीं तो समस्या हो सकती है और व्यवसाय सम्बन्धी योजनाएं पर आप पूरा ध्यान देंगे। आपकी कुछ योजनाएं यदि लंबे समय से रुकी हुए थे, तो आप उनकी शुरुवात कब सकते हैं। किसी की कही सुनी बातों पर भरोसा ना करें। आपको कुछ नये संपर्क बढ़ाने का मौका मिलेगा। विदेश में रह रहे परिजन की ओर से आपको कोई शुभ सुचना सुनने को मिल सकती है। 


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए आनंदमय रहने वाला है। आप अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाएंगे और किसी नए व्यवसाय की शुरुआत करना भी आपके लिए अच्छा रहेगा। किसी मांगलिक उत्सव में आप बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे। धर्म-कर्म के कार्यों से जुड़कर आपको अच्छा नाम कमाने का मौका मिलेगा। कुछ नए लोगों से आप मेलजोल बढ़ाने में कामयाब रहेंगे और व्यापार कर रहे लोगों को आज मन मुताबिक लाभ मिलने से उनकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा।


कुंभ दैनिक राशिफल  (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए अति उत्साहित होकर किसी काम को करने से बचने के लिए रहेगा। घर परिवार मे आपकी बातों का भी मान रखेंगे, जिससे आपको खुशी होगी और रक्त संबंधी रिश्ता में सुधार होगा। आपको आज एक के बाद एक शुभ सूचना सुनने को मिलती रहेगी। आप अपनी जीवनशैली को बेहतर बनाने पर भी पूरा जोर देंगे। यदि कार्य क्षेत्र में कोई काम आपकी बिना सहमति के हो, तो भी आप उसमें कुछ नहीं कहेंगे और आपके वाणी व व्यवहार को देखकर आपके मित्रों की संख्या में भी इजाफा होगा।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए तनावग्रस्त रहने वाला है। आपके बढ़ते खर्च आपका सिरदर्द बनेंगे। आपके कुछ रुके हुए कामों को भी गति मिलेगी। सूझबूझ दिखाकर यदि आप किसी काम में आगे बढ़ेंगे, तो इसमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी और किसी विदेश में रह रहे परिजन से आपको कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है। दान धर्म के कार्य में आप पूरा सहयोग देंगे और आपका कार्यक्षेत्र में काम पूरा होने से आत्मविश्वास और मजबूत होगा

निकुंज कामरा और आरुषि गंभीर ने अपने मधुर भजनों से भक्तिरस की गंगा बहाई



मुज़फ्फरनगर। सनातन धर्मसभा में भजन संध्या में निकुंज कामरा और आरुषि गंभीर ने अपने मधुर भजनों से भक्तिरस की गंगा बहाई। 

श्री शिवमहापुराण समिति द्वारा भजन सम्राट विनोद अग्रवाल जी को समर्पित  भजन संध्या  एक शाम बांके बिहारी के नाम का आयोजन सनातन धर्म सभा भवन में किया। इसमे स्वर कोकिला भजन गायिका निकुंज कामरा व आरुषि गम्भीर द्वारा धार्मिक भजनों पर समां बांध दिया। भजन संध्या में श्रद्धालु झूमते हुए नजर आए। भजन संध्या का शुभारंभ आयोजकों व अंकुर दुआ व विश्व रतन ने दीप प्रज्वलित करके किया। भजन संध्या में आये अतिथियों को संयोजक समाजसेवी अर्जुन अग्रवाल मनु स्वीट्स, साधु राम गर्ग व अध्यक्ष सतीश गर्ग, सुशील गोयल व अजय गर्ग द्वारा पटका पहनाकर  सम्मानित किया गया। भजन संध्या का आयोजन देर रात तक चला।



पूरे यूपी में अलर्ट, सीएम ने बुलाई हाईलेवल बैठक



प्रयागराज। अतीक और अशरफ की हत्या को लेकर सरकार हुई सख्त पूरे यूपी में अलर्ट जारी किया गया है। मुख्यमंत्री आवास पर आपात  बैठक बुलाई गई एडीजी ला ऑर्डर प्रशांत कुमार पहुँचे सीएम आवास एसीएस होम  संजय प्रसाद भी 5 कालिदास मार्ग पर मौजूद थे।  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज की घटना का संज्ञान लेकर पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने तीन सदस्य जुडिशल कमिशन (न्यायिक जांच आयोग) के गठन के निर्देश भी दिए हैं । अतीक अहमद और अशरफ की सुरक्षा में तैनात 17 पुलिसकर्मी सस्पेंड कर दिए गए हैं।
पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। एक कैमरा व माइक भी कब्जे में लिया गया है। पत्रकार बनकर आए हमलावरों से मौके से तीन पिस्टल व छह खोखे मिले हैं। घटना की सूचना पर सभी थानों की पुलिस को अलर्ट कर दिया गया। गौरतलब है कि उमेश पाल अपहरण कांड में एमपीएमएलए अदालत ने अतीक को उम्रकैद की सजा सुनाई है। अतीक अहमद पर सौ से अधिक मुकदमे चल रहे हैं। 

बताया जा रहा है तीनों बदमाशों ने हत्याकांड को अंजाम देने के बाद धार्मिक नारे भी लगाए और पिस्टल फेंक कर सरेंडर कर दिया। घायल सिपाही धूमनगंज थाने में तैनात मानसिंह है। उसके हाथ में छर्रे लगे हैं। आरोपियों के नाम लवलेश तिवारी, सनी और अरुण मौर्य बताए गए हैं।

शनिवार, 15 अप्रैल 2023

अतीक अहमद और अशरफ की गोली मारकर हत्या

 बड़ी खबर



प्रयागराज। पुलिस कस्टडी में स्वास्थ्य जांच के लिए शनिवार देर राहत कॉल्विन अस्पताल ले जाते समय माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की मेडिकल कॉलेज के पास मीडिया कर्मी बनकर आए बाइस सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना की सूचना पर पुलिस के साथ-साथ प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया। खबर लिखे जाने तक मौके पर भारी फोर्स के साथ-साथ कई वरिष्ठ अफसर पहुंच गए थे।

गोलीबारी में एक सिपाही भी घायल होने की सूचना है। उमेश पाल हत्याकांड में माफिया अतीक और उसके भाई अशरफ चार दिन की पुलिस कस्टडी में थे। शनिवार को तीसरे दिन धूमनगंज थाने के लॉकअप में बंद अतीक व अशरफ से एटीएस ने हथियार तस्करी की बाबत पूछताछ की थी। रात लगभग साढ़े दस बजे जब दोनों को रूटीन मेडिकल चेकअप के लिए कॉल्विन अस्पताल ले जाया जा रहा था। तभी मीडियाकर्मी बनकर दो बदमाश बाइक से आए और ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरू कर दी। गोलियां लगने से अतीक व अशरफ ललूलुहान होकर गिर पड़े। दोनों को आनन-फानन स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। मौके से दो पिस्टल व छह खोखे मिले हैं। घटना की सूचना पर सभी थानों की पुलिस को अलर्ट कर दिया गया। गौरतलब है कि उमेश पाल अपहरण कांड में एमपीएमएलए अदालत ने अतीक को उम्रकैद की सजा सुनाई है। अतीक अहमद पर सौ से अधिक मुकदमे चल रहे हैं। बताया जा रहा है एक बाइक पर सवार होकर तीन मीडिया कर्मी मौके पर पहुंचे और  दोनों की मौके पर मौत हो गई। बाइक सवारों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं।


मुजफ्फरनगर भाजपा से 'गौरव या विजय' फसा पेंच

 मुजफ्फरनगर । भारतीय जनता पार्टी के नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर के अध्यक्ष पद हेतु प्रत्याशी को लेकर एक बार फिर पेंच फस गया है। भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला अपनी पत्नी के लिए टिकट मांग रहे हैं, वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी के नेता गौरव स्वरूप अपनी पत्नी के लिए टिकट मांग रहे हैं। दोनों के लिए पार्टी के बड़े-बड़े नेता रस्साकशी कर रहे हैं, परंतु अब देखना है कि भाजपा से गौरव या विजय किसका टिकट होता है।


वार्ड 33 से निर्दलीय प्रत्याशी सीमा जैन पत्नी विकल्प जैन ने हरिद्वार शनि देव मंदिर पर की पूजा अर्चना


हरिद्वार । हिंदू बाहुल्य नई मण्डी छेत्र के वार्ड 33 से निर्दलीय प्रत्याशी सीमा जैन पत्नी विकल्प जैन ने परिवार संग हरिद्वार शनि देव मंदिर पर कि पूजा अर्चना शनि देव मंदिर के मुख्य पुजारी चमोला जी ने पूरे विधि विधान से शनि देव का अनुशठान करके उन्हें जीत का आशीर्वाद दिया । सीमा जैन कल अपने समर्थकों के साथ कल रविवार को कलकट्रेट परिसर में अपना नामांकन करेंगी

महावीर चौक पर बैग काटकर चार लाख रुपये चोरी

 


मुजफ्फरनगर। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के महावीर चौक पर रोडवेज बस से उतरते वक्त व्यक्ति के बैग काट कर चार लाख रुपये चोरी कर लिए। पुलिस को तहरीर दे दी गई हैं।

जनपद बिजनौर के नजीबाबाद थाना क्षेत्र के हरशुवाड़ा गांंव के रहने वाले मोहम्मद जाहिद को 17 अप्रैल को मुजफ्फरनगर में एक मकान का बैनामा करना था। बैनामा कराने के लिए उन्होंने चार लाख रुपये कपडे़ के बैग में रखे थे। वह शनिवार को दस बजे रोडवेज बस से मुजफ्फरनगर पहुंचे थे। महावीर चौक पर बस से उतरे तो उन्हें बैग कटा हुआ दिखाई दिया। देखने पर पाया कि बैग में रखे चार लाख रुपये चोरी कर लिए गए थे।

मुजफ्फरनगर भाजपा के जिलाध्यक्ष सहित इन नेताओ ने खरीदे नामांकन पत्र


 मुजफ्फरनगर । टिकट का ऐलान होने से पूर्व ही भाजपा के जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला और गौरव स्वरूप ने अपनी धर्मपत्नी के लिये व भाजपा की महिला नेत्री रेणु गर्ग ने भी नामांकन खरीदा। इसके अलावा कई और बीजेपी नेताओं ने श्रीभगवान शर्मा व बीजेपी नेता संजय गर्ग व सुनील सिंघल मावे वालो ने भी अपनी धर्मपत्नी के लिये भी नामांकन पत्र पत्र खरीदे हैं।

मुजफ्फरनगर कक्षा एक के छात्र पर प्ले कक्षा की छात्रा से दुष्कर्म का आरोप

 


मुजफ्फरनगर। एक पब्लिक स्कूल में प्ले कक्षा की साढ़े तीन साल की छात्रा के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। आरोपी कक्षा एक का दस वर्षीय छात्र हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी छात्र को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। साथ ही बच्ची को मेडिकल के लिए भेजा है। 

 शहर कोतवाली क्षेत्र के मुस्लिम समुदाय के एक मोहल्ला निवासी व्यक्ति ने शहर कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि उसने अपनी साढे़ तीन साल की बेटी का दाखिला मोहल्ले में ही एक स्कूल में प्ले कक्षा में कराया है। यहां दस वर्षीय एक बच्चा भी कक्षा एक में पढ़ता हैं। आरोप है कि शुक्रवार को छात्र को बहला फुसला कर उसकी बेटी को स्कूल की छत पर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। छुट्टी के बाद पीड़ित बच्ची ने घर पहुंच कर अपनी मां को इस बारे में जानकारी दी। उस समय बच्ची का पिता घर पर नहीं था। शनिवार को बच्ची का पिता घर पहुंचा और परिचितों के साथ बेटी को लेकर कोतवाली पहुंचा। पुलिस ने आरोप के अनुसार, मुकदमा दर्ज कर लिया। सहायक पुलिस अधीक्षक आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है। बच्ची को भी मेडिकल के लिए भेजा है।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...