मुज़फ्फरनगर। सनातन धर्मसभा में भजन संध्या में निकुंज कामरा और आरुषि गंभीर ने अपने मधुर भजनों से भक्तिरस की गंगा बहाई।
श्री शिवमहापुराण समिति द्वारा भजन सम्राट विनोद अग्रवाल जी को समर्पित भजन संध्या एक शाम बांके बिहारी के नाम का आयोजन सनातन धर्म सभा भवन में किया। इसमे स्वर कोकिला भजन गायिका निकुंज कामरा व आरुषि गम्भीर द्वारा धार्मिक भजनों पर समां बांध दिया। भजन संध्या में श्रद्धालु झूमते हुए नजर आए। भजन संध्या का शुभारंभ आयोजकों व अंकुर दुआ व विश्व रतन ने दीप प्रज्वलित करके किया। भजन संध्या में आये अतिथियों को संयोजक समाजसेवी अर्जुन अग्रवाल मनु स्वीट्स, साधु राम गर्ग व अध्यक्ष सतीश गर्ग, सुशील गोयल व अजय गर्ग द्वारा पटका पहनाकर सम्मानित किया गया। भजन संध्या का आयोजन देर रात तक चला।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें