प्रयागराज। अतीक और अशरफ की हत्या को लेकर सरकार हुई सख्त पूरे यूपी में अलर्ट जारी किया गया है। मुख्यमंत्री आवास पर आपात बैठक बुलाई गई एडीजी ला ऑर्डर प्रशांत कुमार पहुँचे सीएम आवास एसीएस होम संजय प्रसाद भी 5 कालिदास मार्ग पर मौजूद थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज की घटना का संज्ञान लेकर पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने तीन सदस्य जुडिशल कमिशन (न्यायिक जांच आयोग) के गठन के निर्देश भी दिए हैं । अतीक अहमद और अशरफ की सुरक्षा में तैनात 17 पुलिसकर्मी सस्पेंड कर दिए गए हैं।
पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। एक कैमरा व माइक भी कब्जे में लिया गया है। पत्रकार बनकर आए हमलावरों से मौके से तीन पिस्टल व छह खोखे मिले हैं। घटना की सूचना पर सभी थानों की पुलिस को अलर्ट कर दिया गया। गौरतलब है कि उमेश पाल अपहरण कांड में एमपीएमएलए अदालत ने अतीक को उम्रकैद की सजा सुनाई है। अतीक अहमद पर सौ से अधिक मुकदमे चल रहे हैं।
बताया जा रहा है तीनों बदमाशों ने हत्याकांड को अंजाम देने के बाद धार्मिक नारे भी लगाए और पिस्टल फेंक कर सरेंडर कर दिया। घायल सिपाही धूमनगंज थाने में तैनात मानसिंह है। उसके हाथ में छर्रे लगे हैं। आरोपियों के नाम लवलेश तिवारी, सनी और अरुण मौर्य बताए गए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें