शनिवार, 15 अप्रैल 2023

आदर्श आचार संहिता का पूर्णतया अनुपालन कराया जायेगा--उप जिला निर्वाचन अधिकारी

 


*उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने फलाईंग स्क्वयर्ड, स्टैटिक टीम, सहायक व्यय प्रेक्षक, वीडियो निगरानी, लेखा टीम एवं वीडियो अवलोकन टीम एंव एमसीएमसी के प्रभारी अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा निर्देश*

----------------------------------------------------------------------------------

*आदर्श आचार संहिता का पूर्णतया अनुपालन कराया जायेगा----------------उप जिला निर्वाचन अधिकारी*

---------------------------------------------------------------------------------

              मुजफ्फरनगर 15.04.2023...... उप जिला निर्वाचन अधिकारी नरेन्द्र बहादुर सिंह ने राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम मे सामान्य नगर निकाय निर्वाचन-2023 को शुचितापूर्ण एवं पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराने के उददेश्य से फलाईंग स्क्वयर्ड, स्टैटिक टीम, सहायक व्यय प्रेक्षक, वीडियो निगरानी, लेखा टीम एवं वीडियो अवलोकन टीम, एमसीएमसी एवं शिकायत अनुवीक्षण नियंत्रण और कॉल सैन्टर के प्रभारी अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए निर्देश दिये कि फलाईग स्क्वार्ड व स्टैटिक टीम अपनी जिम्मेदारी केा सही ढंग से निभाये। सभी टीमे पूरी मुस्तैदी से कार्य करेंगी। उन्होने कहा कि अगर अवैध शराब, शस्त्रों का जखीरा व बडा कैश आदि पकड से बाहर है तो यह लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेगे इस सम्बन्ध में सम्बंधित टीम की जिम्मेदारी फिक्स कर तत्काल कडी कार्रवाई के की जायेगी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि यदि उनको किसी प्रकार शिकायत प्राप्त होगी तो अवश्य ही कार्रवाई की जायेगी। उन्होने कहा कि सभी टीमों को अपने स्तर से चौमुखी गतिमान बनने की जरूरत है अपने अपने डयूटी क्षेत्र में मुस्तैद रहेंगे तथा अपनी मुस्तैदी व क्षमता का सबूत अपने कार्य से देगे। उन्होंने निर्देश दिये कि आदर्श आचार सहिंता का किसी भी स्तर पर उल्लंघन नहीं होने दिया जायेगा। उन्होने कहा कि सभी प्रकार की क्रिया-प्रक्रिया को कैमरे में उतारा जायेगा। उन्होने कहा कि आदर्श आचार संहिता का पूर्णतया अनुपालन कराया जायेगा। 

 उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि टीमों का यह दायित्व होगा कि किसी की भी प्रकार की छोटी-बडी रैली, जनसभा छूटने नहीं पाये इसी प्रकार प्रत्याशियों की प्रत्येक गतिविधि पर भी पकड बनायी जायेगी। प्रत्याशियों के काफिले में यदि बिना स्वीकृत प्राप्त वाहन मिलते है उनकी चैकिंग कर रिर्पोट करे ताकि उनको सीज किया जायेगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिये कि उडन दस्ता टीम वीडियोग्राफी करें कि पण्डाल, कुर्सी, वहां पर वाहनों के नम्बर प्लेट सहित भोजन आदि के सम्बन्ध में भी पूरी जानकारी वीडियो में आनी चाहिए। उन्होंने निर्देश दिये कि प्रत्येक होर्डिग्स, रैली व वालपेंटिग आदि के बारे में भी वीडियो में कैद करें। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि प्रत्येक दिन वीडियोग्राफी की रिर्पोटिंग रिटर्निंग आफिसर को उपलब्ध करायी जायेगी। जनपद की समस्त तहसील में वीडियो निगरानी की कुल 04 टीम नियुक्ति की गई है

इसके अतिरिक्त उप निर्वाचन अधिकारी द्वारा बताया गया कि जनपद के प्रत्येक नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायत के निर्वाचन हेतु कुल 11 एसएसटी एवं 11 एफएसटी टीम प्रत्येक नगर निकाय में कुल 11 लेखा टीम जिसमें 05 प्रभारी अधिकारी एवं 12 सहायक प्रभारी अधिकारियों को नियुक्त किया गया है उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्देशित करते हुए कहा गया कि अपने रिटर्निग आफिसर से जन सभा व रैली आदि की तिथि व समय अवश्य नोट करेगे तथा उसी अनुरूप टीम अपनी रणनीति तैयार करेंगे। उन्होने कहा कि चैंकिग करते वक्त सभी अधिकारी इस बात का ध्यान रखेगे कि व्यवहार नरम रखेें। 

बैठक में वरिष्ठ कोषाधिकारी संतोष कुमार, सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।

निष्पक्ष व शान्तिपूर्ण निर्वाचन के लिये सभी का सहयोग व विश्वास जिला प्रशासन के लिये अमूल्य -जिला मजिस्ट्रेट

 *👉सभा रैली, जुलूस का आयोजन के पूर्व जिला प्रशासन से लेनी होगी अनुमति*

---------------------------------------------------------------

*👉सरकारी भवन/सम्पत्ति पर किसी पार्टी/उम्मीदवार के द्वारा नही लगाया जायेगा झण्डा व बैनर*

------------------------------------------------------------------------------


*👉चुनाव प्रचार हेतु वाहनो के प्रयोग के लिये जिला प्रशासन से लेनी होगी अनुमति*

-------------------------------------------------------------------------------

*👉इलेक्ट्रानिक व प्रिन्ट मीडिया पर भी किसी प्रकार विज्ञापन/प्रचार के पूर्व अनुमति आवश्यक*

---------------------------------------------------------------------------------

*👉

---------------------------------------------------------------------------------

*👉नगर निकाय सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनैतिक दलो के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर दिया आवश्यक दिशा निर्देश*

-----------------------------------------------------------------------------------


मुज़फ्फरनगर 15 अप्रैल 2023- नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को निष्पक्ष, पारदर्शी व शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के सभागार में समस्त राजैनतिक पार्टियो के पदाधिकारियों के साथ बैठक आहूत कर निर्वाचन प्रक्रिया, आर्दश आचार संहिता आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। उन्होने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया को शान्तिपूर्ण निष्पक्ष व पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराये जाने में सभी राजनैतिक दलो के पदाधिकारियों सदस्यो का विश्वास व सहयोग हमारे लिये अमूल्य है। उन्होने कहा कि सभी के सहयोग से निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशो का पालन कराते हुये जनपद में शान्तिपूर्ण ढंग से चुनाव सम्पन्न कराया जायेगा। उपस्थित राजनैतिक दलो के पदाधिकारियों केा जानकारी देते हुये नाम निर्देशन के बारे में बताया गया । उन्होने बताया कि नाम निर्देशन पत्रो की संविक्षा दिनांक व समय 18 अपैल 2023 पूर्वान्ह 11 बजे से कार्य समाप्ति तक, अर्भ्यथन की वापसी दिनांक 20 अप्रैल 2023 को पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 03 बजे तक, प्रतीक आवंटन दिनांक 21 अप्रैल 2023 पूर्वान्ह 11 बजे से कार्य समाप्ति तक मतदान दिनांक 04 मई 2023 को पूर्वान्ह 07 बजे से अपरान्ह 06 बजे तक तथा मतगणना दिनांक 13 मई 2023 को पूर्वान्ह 08 बजे से कार्य समाप्ति तक सम्पन्न किया जायेगा। 

 आर्दश आचार संहिता के सम्बन्ध में जानकारी देते हुये बताया गया कि स्वंतत्र एवं निष्पक्ष रूप से चुनाव सम्पन्न कराने के लिये आर्दश आचार संहिता प्रभावी रूप से लागू कर दी गयी है। उन्होने कहा कि आर्दश आचार संहित का उल्लघन करने वालो पर सुसंगत अधिनियों में तहत दण्डनीय अपराध मानते हुये कड़ी कार्यवाही की जायेगी। आर्दश आचार संहिता के बारे में जानकारी देते हुये उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा यह भी बताया कि कोई भी राजनैतिक दल/उम्मीदवार/उनके प्रतिनिधि निर्वाचन के दौरान ऐसा कोई कार्य लिखकर बोलकर अथवा किसी प्रतीक के माध्यम से नही करेगे जिससे किसी धर्म, सम्प्रदाय जाति या सामाजिक वर्ग एवं राजनीतिक दल/उम्मीदवार/राजनीतिक कार्यकर्ता की भावना आहत हो या उससे विभिन्न वर्गाे, दलो/व्यक्तियो के बीच तनाव की स्थिति उत्पन्न हो। मत प्राप्त करने के लिये किसी जातीय, सम्प्रदायिक और धार्मिक भावना का परोक्ष, अपरोक्ष रूप से सहारा नही लिया जायेगा। पूजा स्थलोे यथा मन्दिर, मस्जिद, गिरजाघर व गुरूद्वारा आदि का उपयोग निर्वाचन में प्रचार हेतु तथा निर्वाचन सम्बन्धी अन्य कार्याे हेतु नही किया जायेगा। सभी राजनैतिक दल/उम्मीदवार किसी चुनावी सभा में गड़बड़ी करना या करवाना मतदाताओं को रिश्वत देना, डरा धमकाकर, आतंकित करके अपने पक्ष में मतदान के लिये प्रभावित करना, चुनाव प्रक्रिया के दौरान किसी प्रकार का मादक द्रव्य बाटना आदि कार्य नही किया जायेगा। कही पर ऐसा पाये जाने पर आचार संहिता उल्लघन मानते हुये कड़ी कार्यवाही की जायेगी। चुनाव प्रचार के दौरान किसी भी अन्य राजनैतिक दल/उम्मीदवार या उसके समर्थक का पुतला लेकर चलने, सार्वजनिक स्थानों पर जलाने अथवा इस प्रकार अन्य कृत्य व प्रदर्शन/समर्थन किसी के द्वारा नही किया जायेगा। राजनैतिक दल/उम्मीदवार के द्वारा राज्य निर्वाचन आयेाग के द्वारा निर्धारित व्यय सीमा से अधिक व्यय नही किया जायेगा। चुनाव प्रचार हेतु किसी व्यक्ति की भूमि/भवन/अहाते/दीवार का उपयोग, झण्डा लगाने/झण्डिया टांगने/बैनर लगाने जैसे कार्य उस व्यक्ति की अनुमति के बिना नही किया जायेगा और नही अपने चुनाव कार्यकर्ताओं/एजेंट को ऐसा करने देंगे। किसी भी शासकीय सार्वजनिक सम्पत्ति, स्थल, भवन, परिसर में विज्ञापन, वाल राइटिंग, किसी राजनैतिक दल/उम्मीदवार के द्वारा नही किया जायेगा। कट आउट/होर्डिग बैनर आदि भी सरकार भवनों/सम्पत्तियों पर नही लगाया जायेगा और न किसी प्रकार से गंदा करेंगे। चुनाव प्रचार हेतु वाहनो के प्रयोग के लिये तथा वाहन पर झण्डा लगाने के लिये जिला प्रशासन/सम्बन्धित रिटर्निंग आफिसर से अनुमति प्राप्त करनी होगी, चुनाव प्रचार हेतु लाउडस्पीकर, सांउड का प्रयोग पूर्वानुमति लेकर ही करेगे और इनका प्रयोग रात्रि 10 बजे से प्रातः 06 बजे तक प्रतिबन्धित रहेगा। यह भी बताया गया कि टी0वी0 चौनल/केबिल नेटवर्क/वीडियो वाहन अथवा रेडियो से किसी भी प्रकार का विज्ञापन/प्रचार जिला प्रशासन की अनुमति के पश्चात ही कर सकेंगे। किसी व्यक्ति द्वारा राजनैतिक दलो, प्रत्याशियों के अनुमति के बिना उसके पक्ष में निर्वाचन विज्ञापन का प्रसार सामाग्री प्रकाशित नही करायी जायेगी यदि कोई व्यक्ति इसका उल्लंघन करते हुये पाया जाता है तो दण्डनीय अपराध मानते हुये कार्यवाही की जायेगी। जन सभा रैली जुलूस का आयोजन जिला प्रशासन की अनुमति लेकर ही करेंगे। किसी अन्य राजनैतिक दल के उम्मीदवार के समर्थन मे आयोजित सभाओं व जुलूसो आदि में किसी भी प्रकार से बाधा या विघ्न उत्पन्न नही करेंगे। मतदाताओं को मतदान केन्द्र तक लाने/वापस ले जाने के लिये किसी भी राजनैतिक दल/उम्मीदवार/एजेंट के द्वारा उपलब्ध नही कराया जायेगा। मतदान समाप्ति के 48 घण्टे पहले कोई भी व्यक्ति जो स्थानीय निकाय का निवासी नही है, सम्बन्धित स्थानीय निकाय को छोड़ देगा। इसी प्रकार यदि सम्बन्धित जनपद का निवासी नही है तो मतदान समाप्ति के 48 घण्टे पूर्व जनपद को छोड़ देगा। सुरक्षा, प्राप्त एवं निर्वाचन क्षेत्र में निवास करने वाला कोई भी व्यक्ति अपना मत प्रयोग करने के पश्चात निर्वाचन क्षेत्र में भ्रमण नही करेगा।  

उप जिला निर्वाचन अधिकारी नरेन्द्र बहादुर सिंह ने यह भी बताया कि निर्वाचन के दौरान कोई भी व्यक्ति रूपया दो लाख से अधिक लेकर नही चलेगा इसके ऊपर लेकर चलने पर सम्बन्धित को कारण/साक्ष्य देना पड़ेगा अन्यथा सुसंगत धाराओं के तहत कार्यवाही की जायेगी। 

 इस अवसर पर सभी राजनैतिक दलो के पदाधिकारी एवं प्रतिनिधि उपस्थित रहें।

श्री राम काॅलेज मे हुआ अतिथी व्याख्यान का आयोजन

 


मुजफ्फरनगर । श्री राम काॅलेज के व्यापार प्रबंधन विभाग मे मोटीवेशनल सेशन का आयोजन किया गया जिसका शीर्षक ’’बहुमुखी विकास के लिए प्रबंधन मंत्र’’ रहा जिसका शुभारम्भ डा0 विशाल कुमार मैनेजर जे.पी. मोर्गन चेज़ लिमिटेड हैदराबाद, अविनाश त्यागी, प्राचार्य, बडकली इन्टर काॅलेज, डा0 प्रेरणा मित्तल, प्राचार्या श्री राम काॅलेज, डा0 अशोक कुमार निदेशक श्री राम कॅालेज तथा व्यापार प्रबंधन विभागाध्यक्ष विवेक कुमार त्यागी ने सुयक्त रूप से दीप प्रज्जवलन कर किया।

 इस अवसर पर सबसे पहले डा0 विशाल कुमार, मैनेजर जेपी मोर्गन, हैदराबाद ने बच्चों को बीबीए के बाद कैरियर विकल्प के बारे मे बताया गया और ये भी बताया कि किस तरह से अपने कैरियर और भविष्य को सुरक्षित करें और इस बात पर भी जोर दिया कि किस तरह से मल्टीनेशनल कम्पनी तक पहुँचा जा सकता है और किस तरह से अपनी शिक्षा को आगे सुचारू रूप रखा जाये। शिक्षा का क्या रोल हो सकता है, अपने आप को आगे रखने मे निरन्तर और लगातार अभ्यास से भी क्या-क्या प्राप्त कर सकते है। उन्होंने आगे ये भी बताया कि किस तरह से संशाधनो के सदुपयोग से लक्ष्य की प्राप्ति को आसान बनाया जा सकता है।

इस अवसर पर कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए अविनाश त्यागी, प्राचार्य, बडकली इन्टर काॅलेज ने मूलभूत सिद्धांतो का वर्णन किया और बताया कि किस तरह से भगवान श्री राम ने एक अच्छे प्रबंधन के कारण अपने जीवन की मुश्किलों का सामना किया और उन पर विजय प्राप्त की। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि किस तरह से आप अपने जीवन मे आने वाली समस्याओं का सामना एक अच्छे ढंग से कर सकते हो, अगर आप मे निर्णय लेने की क्षमता है। उन्होनें ये भी कहा कि लक्ष्य प्राप्ति के लिए मन का स्थिर होना आवश्यक है। बिना डिप्रेशन लिये आपको अपने आयाम तक पहुँचना है। उन्होनें प्रबंधन मे नैतिकता के समन्वय पर जोर दिया।

इस अवसर पर जहाँ एक ओर डा0 विशाल कुमार ने कैरियर और सफलता के विषय पर जोर दिया वही दूसरी ओर अविनाश त्यागी ने जीवन के सामाजिक पक्ष मे नैतिकता पर बल दिया।

इस अवसर पर श्रीराम काॅलेज के निदेशक डा अशोक कुमार ने बताया कि मैनेजमेंट मंत्र मे बतायी जाने वाली बाते यदि विद्यार्थी अपने जीवन मे उतारे तो निश्चित रूप से इससे जीवन मे बहुत बडा बदलाव आ सकता है और जीवन में आने वाली चुनौतियों को सामना आसानी से किया जा सकता है। 

इस अवसर पर श्रीराम काॅलेज की प्राचार्य डा0 प्रेरणा मित्तल ने बच्चों को बताया कि प्रबंधन मंत्र व इसके महत्व का वर्णन किया व बच्चों को बताया की किस प्रकार से प्रबंधन शिक्षा से अपने जीवन के लक्ष्यों को प्राप्त कर सकते है।

इस अवसर पर विभागाध्यक्ष विवेक कुमार ने छात्रों का उत्साहवर्धन किया और कहा कि जीवन में यदि सच्ची लगन व मेहनत से कोई कार्य किया जाये तो सफलता निश्चित ही मिलती है। 

कार्यक्रम का सफल संचालन बी.बी.ए. द्वितीय वर्ष के सौरभ सिन्हा और प्रथम वर्ष की छात्रा कनक ने किया। 

इस कार्यक्रम के दौरान व्यापार प्रबंधन के प्रवक्तागण हिमांशु वर्मा, पंकज कौशिक, सागर शुक्ला, अंकुश रावल, निवेदिता पाण्डेय, हंशिका जैन, पूजा पाल, निशी ठाकुर, शिवानी शर्मा, श्रुति धीमान, प्राक्षी त्यागी, मुद्रा मित्तल, विशाखा शर्मा और विकास कुमार मौजूद रहें।

जहरीली शराब से 16 लोगों की मौत


पटना। बिहार में जहरीली शराब से 16 लोगों की मौत हो गई। इनका पोस्टमार्टम नहीं हुआ।लोगों ने मौत का कारण जहरीली शराब कहा जबकि प्रशासन डायरिया बताता रहा।

जहरीली शराब से शनिवार दोपहर तक 16 लोगों की मौतें हो गईं। मरने वालों की उम्र 19 से 48 साल के बीच की है। इनमें सबसे अधिक तुरकौलिया से 11, हरसिद्धी से 3 और पहाड़पुर से 2 लोगों की मौत हुई है। मरने वालों के परिजनों का कहना है कि गुरुवार शाम गेहूं की फसल काटने के बाद खेत में शराब पार्टी हुई थी। रात में घर आकर सो गए। सुबह कई लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी। अस्पताल में पहले पिता-पुत्र ने दम तोड़ा। इसके बाद प्रशासन ने गांव में मेडिकल टीम भेजी। जहरीली शराब से मौत की बात से इनकार कर दिया। शनिवार सुबह तक प्रशासन डायरिया और फूड प्वाइजनिंग पर डटा रहा। इधर, लोग मर रहे हैं और पोस्टमार्टम बगैर परिवार वालों ने 7 लाशों को जला दिया गया। 12 लोग गंभीर है, उनके बारे में कोई जानकारी खुलकर नहीं आ रही है। इनके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

मुजफ्फरनगर से लवली शर्मा को समाजवादी पार्टी का टिकट, गठबंधन के जिले में प्रत्याशी घोषित

 


मुजफ्फरनगर । जिले की दो नगरपालिका और आठ नगर पंचायतों में 4 पर समाजवादी पार्टी 5 पर राष्ट्रीय लोक दल और एक पर आजाद समाज पार्टी चुनाव लड़ेगी। समाजवादी पार्टी ने अपनी 2 सीट पर प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। सपा ने बरेली से संजीव सक्सेना, मथुरा से पं. तुलसी राम शर्मा, वाराणसी से ओ पी सिंह, आगरा से ललिता यादव, अलीगढ़ से जमीर उल्ला खां और गाजियाबाद से नीलम गर्ग को उम्मीदवार बनाया है।

मुजफ्फरनगर की सदर नगरपालिका और खतौली नगर पालिका समेत आठ नगर पंचायतों शाहपुर, बुढ़ाना, चरथावल, जानसठ, मीरापुर, भोकरहेड़ी, पुरकाजी और सिसौली में 5 पर राष्ट्रीय लोक दल, 4 पर समाजवादी पार्टी और एक पर आजाद समाज पार्टी चुनाव लड़ेगी।

समाजवादी पार्टी ने अपनी मुजफ्फरनगर नगर पालिका सीट और बुढ़ाना नगर पंचायत सीट के प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। पार्टी के वरिष्ठ नेता राकेश शर्मा की पत्नी लवली शर्मा को पार्टी ने मुजफ्फरनगर नगर पालिका सीट से अपना प्रत्याशी बनाया है। बुढ़ाना सीट से पार्टी ने वरिष्ठ नेता प्रमोद त्यागी के छोटे भाई सुबोध त्यागी की पत्नी उमा त्यागी को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है। पार्टी ने इन दोनों को सिंबल भी अलॉट कर दिए हैं। चरथावल और मीरापुर सीट भी सपा के खाते में रहेगी।

इनके अलावा खतौली, शाहपुर, जानसठ, पुरकाजी और सिसौली सीट पर राष्ट्रीय लोकदल अपने प्रत्याशी घोषित करेंगी। जिसके लिए पार्टी में बैठक चल रही है।भोकरहेड़ी की सीट आजाद समाज पार्टी को दे दी गई है जहां से आसपा के प्रत्याशी की घोषणा भी आज शाम तक कर दी जाएगी।

देहरादून में बड़ी डकैती में मुजफ्फरनगर के चार समेत पांच गिरफ्तार

 


देहरादून । मुजफ्फरनगर के डकैतों ने उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में स्कूल संचालक के घर डाला डाका डाला था। पुलिस ने पचेंडा कला गांव के चार लोगों सहित पांच डकैतों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर दिया। 

देहरादून के नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में गत 11 अप्रैल को स्कूल संचालक के घर में दिनदहाड़े हुई डकैती के मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर व दिल्ली के पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार आरोपियों से लुटे गए करीब 8 लाख के जेवरात सहित घटना में प्रयुक्त दो वाहन,पिस्टल और चाकू बरामद किये गए हैं।पुलिस के अनुसार डकैती का मुख्य सूत्रधार विपिन नाम का युवक था जो शिकायतकर्ता संदीप अग्रवाल के स्कूल में कर्मचारी है। विपिन ने ही स्कूल मालिक संदीप अग्रवाल के कारोबार से जुड़ी नकदी और घर में रखे गहनों के संबंध में जानकारी अपने मुजफ्फरनगर निवासी चचेरे भाई गुड्डू को दी थी।तत्पश्चात गुड्डू और विपिन ने कई दिनों तक संदीप अग्रवाल के घर की रेकी कर योजनाबद्ध तरीके से डकैती में अपने तीन अन्य साथियों को शामिल कर हथियारों की नोक पर 11 अप्रैल को दोपहर करीब 12 बजे दिनदहाड़े वारदात को अंजाम दिया।मामले में गिरफ्तार किये गए चार आरोपी मूल रूप से मुजफ्फरनगर के ग्राम पचेन्डा कलां के रहने वाले हैं,जबकि एक आरोपी दिल्ली का निवासी बताया गया है।एसएसपी दलीप सिंह कुंवर के अनुसार घटना के अनावरण में जुटी 8 पुलिस टीमों ने लगातार 450 सीसीटीवी कैमरे खंगालने के बाद 4 बदमाशों को मुजफ्फरनगर के ग्राम पचेन्डाकला से गिरफ्तार किया जबकि विकास जायसवाल नाम के अभियुक्त को ऋषिकेश के आईडीपीएल इलाके से दबोचा गया।उन्होंने बताया कि घटना के तुरंत बाद से ही पुलिस की अलग-अलग टीमें मेरठ, मुजफ्फरनगर, शामली व दिल्ली में लगातार आरोपियों तक पहुंचने में जुटी थी। इस दौरान कई महत्वपूर्ण जानकारियां जुटाकर अभियुक्तों की पहचान हुई। तत्पश्चात उन्हें गिरफ्तार किया गया।डकैती में गिरफ्तार आरोपियों के नाम विपिन पुत्र कृष्णपाल,विकास पुत्र रणजीत, सचिन पुत्र रामगोपाल, अंकित पुत्र अशोक, सभी निवासी ग्राम पचेण्डा कलां, मुजफ्फरनगर बताए गए हैं जबकि विकास जयसवाल पुत्र विक्रम सिंह निवासी ए-2/190/44 अमर कॉलोनी ईस्ट गोकुलपुर दिल्ली का निवासी है।गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस ने लूट के गहनों में 4 सोने की अंगूठी,4 सोने की चूड़ी,2 कान की सोने की बाली बरामद किए हैं।इसके अलावा लूट में प्रयुक्त 1 तमंचा 315 बोर मय 1 जिंदा कारतूस,2 चाकू घरेलू इस्तेमाल वाले, एक अपाचे मोटर साइकिल और एक एक्टिवा स्कूटी भी बरामद की गई है।

मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन के अधीक्षक विपिन त्यागी का देहांत

 मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन के अधीक्षक विपिन त्यागी का आज देहांत हो गया। बताया गया कि विपिन त्यागी आज सुबह सुभाष नगर स्थित अपने आवास पर निर्माण कार्य के चलते ऊपर छत पर देखने गए थे। वहां से हुए नीचे गिर गए जिससे उन्हें गंभीर चोटें आई। उन्हें चिकित्सालय ले जाया गया लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। उनके निधन पर तमाम लोगों ने शोक व्यक्त किया है।


जिला पंचायत सदस्य श्रीभगवान शर्मा ने ठोंकी भाजपा से दावेदारी, पत्नी के नाम खरीदा नामांकन पत्र


 मुजफ्फरनगर । जिला पंचायत सदस्य पंडित श्रीभगवान शर्मा ने कलेक्ट्रेट में पहुंचकर अपनी पत्नी उषा शर्मा के नाम से आगामी नगर निकाय चुनाव के लिए नगर पालिका परिषद अध्यक्ष हेतु नामांकन पत्र खरीदा। ताजा रिपोर्ट डॉट कॉम के डेस्क संवाददाता से वार्ता के दौरान पंडित श्रीभगवान ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा ब्राह्मण समाज पर जो विश्वास जताया जा रहा है। ब्राह्मण समाज भारतीय जनता पार्टी के उस विश्वास पर खरा उतरेगा आगे श्रीभगवान शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पर उन्हें इतना विश्वास है कि आगामी नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर के चुनाव के लिए उन्हें ही टिकट देकर उनकी पत्नी उषा शर्मा को प्रत्याशी बनाएगी और उनकी पत्नी भारतीय जनता पार्टी से प्रत्याशी बनकर चुनाव जीतकर मुजफ्फरनगर नगर पालिका की सीट जो पिछले 2 योजनाओं से कांग्रेस पार्टी के खाते में जा रही थी जीतकर भारतीय जनता पार्टी की झोली में डालेगी।

आज का पंचाग एवँ राशिफल

 


🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻

हिंदू पंचांग 

🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

 🌤️ *दिनांक - 15 अप्रैल 2023*

🌤️ *दिन -शनिवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2080 (गुजरात - 2079)*

🌤️ *शक संवत -1945*

🌤️ *अयन - उत्तरायण*

🌤️ *ऋतु - वसंत ॠतु* 

🌤️ *मास - वैशाख (गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार चैत्र मास)*

🌤️ *पक्ष - कृष्ण* 

🌤️ *तिथि - दशमी रात्रि 08:45 तक तत्पश्चात एकादशी*

🌤️ *नक्षत्र - श्रवण सुबह 07:36 तक तत्पश्चात धनिष्ठा*

*🌤️योग - साध्य सुबह 06:33 तक तत्पश्चात शुभ*

🌤️ *राहुकाल- सुबह 09:30 से सुबह 11:04 तक*

🌞 *सूर्योदय-06:21*

🌤️ *सूर्यास्त- 18:56*

👉 *दिशाशूल- पूर्व दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण - 

🔥 *विशेष -  

                     🌞~*वैदिक पंचांग* ~अगर आप शनि के साढ़ेसाती से परेशान हैं तो शनिवार के दिन सुबह-सुबह पंचामृत में काले तिल मिलाकर भोलेनाथ को अर्पित करें और उनसे कष्ट मुक्ति की प्रार्थना करें. शनिवार के दिन यह उपाय करने से शनि ग्रह शांत होता है.


शनिवार के दिन किसी बूढ़े या असहाय व्यक्ति को खाद्य पदार्थ भोजन दान करें. ऐसा करने से भी शनिदेव की कृपा प्राप्त होती है.


शनि देव क्रोधित या कष्टदायी हो रहे हों तो सरसों के तेल मे अपना चेहरा देखकर किसी जरूरतमंद को दान करें. ऐसा करने से क्रोधित शनि देव शांत होते हैं और उनकी कृपा प्राप्त होती है.


शनिवार के दिन किसी जरूरतमंत व्यक्ति को काले रंग के वस्त्र , काला कम्बल, काले रंग के ऊनी कपड़े दान करें. ऐसा करने शनि देव अति प्रसन्न होते हैं.


शनिवार के दिन किसी गरीब बूढ़े व्यक्ति को जूता, चप्पल दान करने से भी शनि देव की विशेष कृपा प्राप्त होती है. इस दिन काले उड़द , काले तिल, सरसों का तेल, काले फल, काले रंग की वस्तुएं प्रदान करने से शनि पीड़ा से मुक्ति मिलती है.


शनिवार के दिन किसी पीपल वृक्ष के जड़ में जल अर्पित करें. अब इस पर गेहूं केआंटे से बने दीए और अगरबत्ती भी जलाएं. हर शनिवार की शाम ये उपाय करने से शनि की ढैया से राहत मिलती है.


अगर आपके जन्मपत्री में शनि भाग्येश या मूल त्रिकोण का स्वामी है तो आप किसी ज्योतिषी की सलाह से नीलम भी धारण कर सकते हैं.


शनि के दुष्प्रभाव से बचने के लिए रोज जल्दी उठना चाहिए. इसके अलावा मांस-मदिरा का सेवन ना करें. कोई गलत काम ना करें और अपना चरित्र ठीक रखें क्योंकि गलत कार्य करने वालों को शनि देव दंड भी देते हैं



🌷 *एकादशी व्रत के लाभ* 🌷

➡️ *15 अप्रैल 2023 शनिवार रात्रि 08:46 से 16 अप्रैल 2023 रविवार को शाम 06:14 तक एकादशी है।*

💥 *विशेष - 16 अप्रैल, रविवार को एकादशी का व्रत (उपवास) रखे।*

🙏🏻 *एकादशी व्रत के पुण्य के समान और कोई पुण्य नहीं है ।*

🙏🏻 *जो पुण्य सूर्यग्रहण में दान से होता है, उससे कई गुना अधिक पुण्य एकादशी के व्रत से होता है ।*

🙏🏻 *जो पुण्य गौ-दान सुवर्ण-दान, अश्वमेघ यज्ञ से होता है, उससे अधिक पुण्य एकादशी के व्रत से होता है ।*

🙏🏻 *एकादशी करनेवालों के पितर नीच योनि से मुक्त होते हैं और अपने परिवारवालों पर प्रसन्नता बरसाते हैं ।इसलिए यह व्रत करने वालों के घर में सुख-शांति बनी रहती है ।*

🙏🏻 *धन-धान्य, पुत्रादि की वृद्धि होती है ।*

🙏🏻 *कीर्ति बढ़ती है, श्रद्धा-भक्ति बढ़ती है, जिससे जीवन रसमय बनता है ।*

🙏🏻 *परमात्मा की प्रसन्नता प्राप्त होती है ।पूर्वकाल में राजा नहुष, अंबरीष, राजा गाधी आदि जिन्होंने भी एकादशी का व्रत किया, उन्हें इस पृथ्वी का समस्त ऐश्वर्य प्राप्त हुआ ।भगवान शिवजी ने नारद से कहा है :एकादशी का व्रत करने से मनुष्य के सात जन्मों के पाप नष्ट हो जाते हैं, इसमे कोई संदेह नहीं है । एकादशी के दिन किये हुए व्रत, गौ-दान आदि का अनंत गुना पुण्य होता है ।*

          🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *एकादशी के दिन करने योग्य* 🌷

🙏🏻 *विष्णु सहस्त्र नाम नहीं हो तो १० माला गुरुमंत्र का जप कर लें l अगर घर में झगडे होते हों, तो झगड़े शांत हों जायें ऐसा संकल्प करके विष्णु सहस्त्र नाम पढ़ें तो घर के झगड़े भी शांत होंगे l*

🙏🏻 

          🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *एकादशी के दिन ये सावधानी रहे* 🌷

🙏🏻 *महीने में १५-१५ दिन में एकादशी आती है एकादशी का व्रत पाप और रोगों को स्वाहा कर देता है लेकिन वृद्ध, बालक और बीमार व्यक्ति एकादशी न रख सके तभी भी उनको चावल का तो त्याग करना चाहिए एकादशी के दिन जो चावल खाता है... तो धार्मिक ग्रन्थ से एक- एक चावल एक- एक कीड़ा खाने का पाप लगता है...

           🌞 *~ वैदिक पंचाग ~* 🌞 पंचक 


पंचक प्रारंभ : शनिवार, 15 अप्रैल 2023, शाम 06:44 बजे


पंचक समाप्त: बुधवार, 19 अप्रैल 2023 पूर्वाह्न 11:53 बजे


कृष्ण पक्ष एकादशी (वरुथिनी एकादशी, वैशाख, कृष्ण एकादशी)

रविवार, 16 अप्रैल 2023

15 अप्रैल 2023 को रात 08:45 बजे - 16 अप्रैल 2023 को शाम 06:14 बजे


कृष्ण पक्ष प्रदोष व्रत

सोमवार, 17 अप्रैल 2023

17 अप्रैल 2023 दोपहर 03:46 बजे - 18 अप्रैल 2023 दोपहर 01:27 बजे

🙏🍀🌻🌹🌸💐🍁🌷🌺🙏 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष

दिनांक 15 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 6 होगा। आपमें गजब का आत्मविश्वास है। इसी आत्मविश्वास के कारण आप किसी भी परिस्थिति में डगमगाते नहीं है। आपको सुगंध का शौक होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति आकर्षक, विनोदी, कलाप्रेमी होते हैं। आप अपनी महत्वाकांक्षा के प्रति गंभीर होते हैं।


6 मूलांक शुक्र ग्रह द्वारा संचालित होता है। अत: शुक्र से प्रभावित बुराई भी आपमें पाई जा सकती है। जैसे स्त्री जाति के प्रति आपमें सहज झुकाव होगा। अगर आप स्त्री हैं तो पुरुषों के प्रति आपकी दिलचस्पी होगी। लेकिन आप दिल के बुरे नहीं है।


 

शुभ दिनांक : 6, 15, 24

 

शुभ अंक : 6, 15, 24, 33, 42, 51, 69, 78


 

शुभ वर्ष : 2022, 2026

 

ईष्टदेव : मां सरस्वती, महालक्ष्मी


 

शुभ रंग : क्रीम, सफेद, लाल, बैंगनी

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

नौकरीपेशा व्यक्ति अपने परिश्रम के बल पर उन्नति के हकदार होंगे। बैक परीक्षाओं में भी सफलता अर्जित करेंगे। दाम्पत्य जीवन में मिली जुली स्थिति रहेगी। आर्थिक मामलों में सभंलकर चलना होगा। लेखन संबंधी मामलों के लिए उत्तम होती है। जो विद्यार्थी सीए की परीक्षा देंगे उनके लिए शुभ रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में भी सफलता रहेगी। विवाह के योग भी बनेंगे। स्त्री पक्ष का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए कोई नई उपलब्धि लेकर आने वाला है। ननिहाल पक्ष से आज आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है। कार्यक्षेत्र में आप अपने जूनियर से काम निकलवाने में कामयाब रहेंगे। आप संस्कारों व रीति-रिवाजों पर पूरा ध्यान देंगे। सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे लोग आज किसी परीक्षा को दे सकते हैं। व्यवसायिक योजनाओं में धन की प्राप्ति हो सकती है और इसका लाभ भी मिल सकता है।


वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको परिवार में छोटों की गलतियों को माफ करना होगा और सभी का सहयोग बनाए रखें। कारोबार कर रहे लोगों के लिए आज दिन थोड़ा कमजोर रहेगा। आप अपने दैनिक खर्च आसानी से निकाल पाएंगे। निजी कार्य को पूरा बल मिलेगा। मित्रों के साथ आप किसी नए काम की योजना बना सकते हैं। आप नवीन विषयों में तेजी बनाए रखें। आपको किसी पैतृक संपत्ति संबंधित मामले में जीत मिलने से आज खुशी होगी।


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए लेनदेन के मामले में अच्छा रहने वाला है। यदि ससुराल पक्ष के लोगों से रिश्तों में अनबन चल रही थी, तो वह बातचीत के जरिए समाप्त होगी। आपकी सांसारिक सुख भोग के साधनों में वृद्धि होगी। आज आपकी भगवान के प्रति आस्था और गहरी होगी। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे। दीर्घकालीन योजनाओं को आज गति मिलेगी। आप कुछ नए संपर्कों का पूरा लाभ उठाएंगे।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से उत्तम रहने वाला है। जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य आपको भरपूर मात्रा में मिलता दिख रहा है। आप अपने किसी महत्वपूर्ण जानकारी को किसी बाहरी व्यक्ति से शेयर ना करें। परिवार में यदि किसी बात को लेकर सदस्यों में कोई वाद विवाद चल रहा है, तो उसमें भी आप बड़े सदस्यों से मदद ले सकते हैं। किसी सदस्य को आज नौकरी मिलने से उसे घर से दूर जाना पड़ सकता है। आपकी संतान से किसी बात को लेकर बेवजह बहसबाजी हो सकती है।



सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए साझेदारी में किसी काम को करने के लिए रहेगा। जीवनसाथी से के साथ मिलकर आप भविष्य के लिए धन संचय करने पर भी विचार कर सकते हैं। आप किसी मित्र की मदद के लिए कुछ रुपयों का इंतजाम भी कर सकते हैं। आप अपनी मेहनत से कार्यक्षेत्र में एक अलग जगह बनाने में कामयाब रहेंगे। किसी नई संपत्ति को खरीदने के प्रयास आज तेज होंगे। भाई बहनों का आपको पूरा साथ मिलेगा। खानपान में आप अत्यधिक पहले अपने भोजन से परहेज रखें, नहीं तो समस्या आ सकती है।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए उन्नति दिलाने वाला रहेगा। आप अपने मन से आज किसी बात को लेकर परेशान रहेंगे। जीवनसाथी से आज किसी छोटी बात पर नोक झोंक हो सकती है। कार्यक्षेत्र में आपको मन मुताबिक काम मिलने से आपको प्रसन्नता बनी रहेगी। बिजनेस कर रहे लोग यदि आज किसी नई योजना की शुरुआत करना चाहते हैं, तो उन्हें अभी कुछ समय के लिए रुकना बेहतर रहेगा। आपका कोई काम आज आपके लिए सिरदर्द बन सकता है, इसलिए उसमें भी ना बरतें।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आने वाला है। कार्यक्षेत्र में दिए गए अधिकारों का गलत फायदा ना उठाएं । आपको एक से अधिक स्त्रोतों से आय प्राप्त होने से आजा प्रसन्न रहेंगे। किसी लेनदेन से संबंधित मामला आपका सुलझता दिख रहा है। आपको अपनी वाणी व व्यवहार में मधुरता बनाए रखनी होगी। माता-पिता की सेवा में भी आप दिन का काफी कुछ समय व्यतीत करेंगे। आप अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाएं।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए ऊर्जावान रहने वाला है। आपके कुछ महत्वपूर्ण काम पूरे होंगे, लेकिन आपकी कोई जानकारी आज परिवार का कोई सदस्य लीक कर सकता है। आप व्यवसाय में अच्छा धन लाभ होने के कारण जिद व इंकार ना करें, नहीं तो इससे आपको कोई समस्या आ सकती है। घर में सुख सुविधाओं में आज वृद्धि होगी। आप किसी परिजन की सलाह पर पूरा ध्यान दें। किसी नए काम की शुरुआत करना आज आपके लिए अच्छा रहेगा।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सुखमय रहने वाला है। भाईचारे की भावना को बल मिलेगा। आप मित्रों के साथ मौज मस्ती करते नजर आएंगे। छोटे बच्चे आपसे किसी चीज की फरमाइश कर सकते हैं। परिवार में किसी सदस्य का रिटायरमेंट होने से किसी सरप्राइज पार्टी का आयोजन होगा। सामाजिक कार्यों में आप पूरी सूझबूझ दिखाएं, नहीं तो कोई आपकी छवि को खराब करने की कोशिश कर सकता है। आपके साहस व पराक्रम में वृद्धि होगी।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। आपकी किसी मन की इच्छा की पूर्ति होने से आपका दिन खुशनुमा रहेगा। आपके अंदर प्रसन्नता बनी रहेगी। रचनात्मक कार्यों में भी आपकी पूरी रुचि दिखेगी। आप किसी भजन, कीर्तन व पूजा-पाठ आदि का आयोजन करा सकते हैं, जिससे सकारात्मकता बनी रहेगी। आपकी किसी पुराने मित्र से मुलाकात आज लाभदायक रहेगी। कार्यक्षेत्र में आप अपनी प्रतिभा दिखाकर लोगों को हैरान कर सकते हैं।


कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मान सम्मान में वृद्धि लेकर आने वाला है। आप अपने व्यवहार से आज अपने चारों ओर के वातावरण में खुशहाली लेकर आएंगे, जिससे आपकी लोकप्रियता बढ़ेगी। मामा पक्ष से आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है। आपको किसी समझौते पर हस्ताक्षर बहुत ही सावधानी से करने होंगे। आपका कोई पुराना काम आपके लिए सिरदर्द बन सकता है। विद्यार्थियों ने यदि किसी परीक्षा की तैयारी की है ,तो आज वह उस परीक्षा को देने जा सकते हैं।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) 

आज का दिन आप अपने खर्चों पर नियंत्रण बनाएं रखें। कामकाज कर रहे लोगों के लिए दिन बेहतर रहने वाला है। आप किसी बड़े निवेश की तैयारी के लिए आज कोई योजना बना सकते हैं। दूर विदेश में रह रहे किसी परिजन से यदि संबंधों में कोई दरार आ गई थी, तो वह भी आज दूर होगी। आपको किसी अनजान व्यक्ति से दूरी बनाकर रखना बेहतर रहेगा। जीवनसाथी की सलाह आपके बिजनेस के लिए कारगर सिद्ध होगी

शुक्रवार, 14 अप्रैल 2023

मुजफ्फरनगर नगर निकाय चुनाव के लिए ये चेहरे हुए फाइनल


 लखनऊ । भारतीय जनता पार्टी के मुजफ्फरनगर जिले को लेकर कई प्रत्याशियों के नाम फाइनल किए गए हैं। 

विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में शहर की नगर पालिका परिषद के लिए भाजपा नेता गौरव स्वरूप की पत्नी मीनाक्षी स्वरूप का टिकट फाइनल किया गया है, वही बुढ़ाना से जितेंद्र त्यागी शाहपुर से प्रमेश सैनी, जानसठ से परविंदर भड़ाना, खतौली नगर पालिका से राकेश प्रजापति सहित कई प्रत्याशियों के नाम फाइनल किए गए हैं। देर रात अथवा कल सुबह भाजपा अपने प्रत्याशियों की सूची जारी करेगी।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...