शनिवार, 15 अप्रैल 2023

देहरादून में बड़ी डकैती में मुजफ्फरनगर के चार समेत पांच गिरफ्तार

 


देहरादून । मुजफ्फरनगर के डकैतों ने उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में स्कूल संचालक के घर डाला डाका डाला था। पुलिस ने पचेंडा कला गांव के चार लोगों सहित पांच डकैतों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर दिया। 

देहरादून के नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में गत 11 अप्रैल को स्कूल संचालक के घर में दिनदहाड़े हुई डकैती के मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर व दिल्ली के पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार आरोपियों से लुटे गए करीब 8 लाख के जेवरात सहित घटना में प्रयुक्त दो वाहन,पिस्टल और चाकू बरामद किये गए हैं।पुलिस के अनुसार डकैती का मुख्य सूत्रधार विपिन नाम का युवक था जो शिकायतकर्ता संदीप अग्रवाल के स्कूल में कर्मचारी है। विपिन ने ही स्कूल मालिक संदीप अग्रवाल के कारोबार से जुड़ी नकदी और घर में रखे गहनों के संबंध में जानकारी अपने मुजफ्फरनगर निवासी चचेरे भाई गुड्डू को दी थी।तत्पश्चात गुड्डू और विपिन ने कई दिनों तक संदीप अग्रवाल के घर की रेकी कर योजनाबद्ध तरीके से डकैती में अपने तीन अन्य साथियों को शामिल कर हथियारों की नोक पर 11 अप्रैल को दोपहर करीब 12 बजे दिनदहाड़े वारदात को अंजाम दिया।मामले में गिरफ्तार किये गए चार आरोपी मूल रूप से मुजफ्फरनगर के ग्राम पचेन्डा कलां के रहने वाले हैं,जबकि एक आरोपी दिल्ली का निवासी बताया गया है।एसएसपी दलीप सिंह कुंवर के अनुसार घटना के अनावरण में जुटी 8 पुलिस टीमों ने लगातार 450 सीसीटीवी कैमरे खंगालने के बाद 4 बदमाशों को मुजफ्फरनगर के ग्राम पचेन्डाकला से गिरफ्तार किया जबकि विकास जायसवाल नाम के अभियुक्त को ऋषिकेश के आईडीपीएल इलाके से दबोचा गया।उन्होंने बताया कि घटना के तुरंत बाद से ही पुलिस की अलग-अलग टीमें मेरठ, मुजफ्फरनगर, शामली व दिल्ली में लगातार आरोपियों तक पहुंचने में जुटी थी। इस दौरान कई महत्वपूर्ण जानकारियां जुटाकर अभियुक्तों की पहचान हुई। तत्पश्चात उन्हें गिरफ्तार किया गया।डकैती में गिरफ्तार आरोपियों के नाम विपिन पुत्र कृष्णपाल,विकास पुत्र रणजीत, सचिन पुत्र रामगोपाल, अंकित पुत्र अशोक, सभी निवासी ग्राम पचेण्डा कलां, मुजफ्फरनगर बताए गए हैं जबकि विकास जयसवाल पुत्र विक्रम सिंह निवासी ए-2/190/44 अमर कॉलोनी ईस्ट गोकुलपुर दिल्ली का निवासी है।गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस ने लूट के गहनों में 4 सोने की अंगूठी,4 सोने की चूड़ी,2 कान की सोने की बाली बरामद किए हैं।इसके अलावा लूट में प्रयुक्त 1 तमंचा 315 बोर मय 1 जिंदा कारतूस,2 चाकू घरेलू इस्तेमाल वाले, एक अपाचे मोटर साइकिल और एक एक्टिवा स्कूटी भी बरामद की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...