शनिवार, 15 अप्रैल 2023

मुजफ्फरनगर से लवली शर्मा को समाजवादी पार्टी का टिकट, गठबंधन के जिले में प्रत्याशी घोषित

 


मुजफ्फरनगर । जिले की दो नगरपालिका और आठ नगर पंचायतों में 4 पर समाजवादी पार्टी 5 पर राष्ट्रीय लोक दल और एक पर आजाद समाज पार्टी चुनाव लड़ेगी। समाजवादी पार्टी ने अपनी 2 सीट पर प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। सपा ने बरेली से संजीव सक्सेना, मथुरा से पं. तुलसी राम शर्मा, वाराणसी से ओ पी सिंह, आगरा से ललिता यादव, अलीगढ़ से जमीर उल्ला खां और गाजियाबाद से नीलम गर्ग को उम्मीदवार बनाया है।

मुजफ्फरनगर की सदर नगरपालिका और खतौली नगर पालिका समेत आठ नगर पंचायतों शाहपुर, बुढ़ाना, चरथावल, जानसठ, मीरापुर, भोकरहेड़ी, पुरकाजी और सिसौली में 5 पर राष्ट्रीय लोक दल, 4 पर समाजवादी पार्टी और एक पर आजाद समाज पार्टी चुनाव लड़ेगी।

समाजवादी पार्टी ने अपनी मुजफ्फरनगर नगर पालिका सीट और बुढ़ाना नगर पंचायत सीट के प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। पार्टी के वरिष्ठ नेता राकेश शर्मा की पत्नी लवली शर्मा को पार्टी ने मुजफ्फरनगर नगर पालिका सीट से अपना प्रत्याशी बनाया है। बुढ़ाना सीट से पार्टी ने वरिष्ठ नेता प्रमोद त्यागी के छोटे भाई सुबोध त्यागी की पत्नी उमा त्यागी को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है। पार्टी ने इन दोनों को सिंबल भी अलॉट कर दिए हैं। चरथावल और मीरापुर सीट भी सपा के खाते में रहेगी।

इनके अलावा खतौली, शाहपुर, जानसठ, पुरकाजी और सिसौली सीट पर राष्ट्रीय लोकदल अपने प्रत्याशी घोषित करेंगी। जिसके लिए पार्टी में बैठक चल रही है।भोकरहेड़ी की सीट आजाद समाज पार्टी को दे दी गई है जहां से आसपा के प्रत्याशी की घोषणा भी आज शाम तक कर दी जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...