गुरुवार, 13 अप्रैल 2023

अतीक का बेटा और एक साथी मुठभेड़ में ढेर



लखनऊ । 5 लाख का इनामी अतीक अहमद का पुत्र असद एवं एक अन्य आरोपी ग़ुलाम एनकाउंटर में ढेर कर दिए गए हैं। यूपीएसटीएफ ने झाँसी में ढेर कर दिया।उमेश पाल हत्याकांड में वांछित असद और गुलाम पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम था। अतीक अहमद का बेटा असद और मकसूदन का बेटा गुलाम झांसी में डीएसपी नवेंदु और डीएसपी विमल के नेतृत्व में यूपीएसटीएफ की टीम के साथ मुठभेड़ में मारा गया। दोनों के पास से अत्याधुनिक विदेशी हथियार बरामद किए गए हैं।

बताया जा रहा है कि झांसी में यूपी एसटीएफ ने असद और गुलाम को सरेंडर करने के लिए कहा था, लेकिन असद और गुलाम ने एसटीएफ की टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। यूपी एसटीएफ ने जवाबी कार्रवाई करते हुए दोनों को मार गिराया। दोनों पर पांच-पांच लाख रुपए का इनाम था।  24 फरवरी को पूर्व विधायक राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्या के बाद से ही असद और गुलाम फरार थे।



आज का पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻



🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


 🌤️  *दिनांक - 13 अप्रैल 2023*


🌤️ *दिन -गुरूवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2080 (गुजरात - 2079)*

🌤️ *शक संवत -1945*

🌤️ *अयन - उत्तरायण*

🌤️ *ऋतु - वसंत ॠतु* 

🌤️ *मास - वैशाख (गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार चैत्र मास)*

🌤️ *पक्ष - कृष्ण* 

🌤️ *तिथि - अष्टमी रात्रि 25:34 तक तत्पश्चात नवमी*

🌤️ *नक्षत्र - पूर्वाषाढा सुबह 10:43 तक तत्पश्चात उत्तराषाढा*

*🌤️योग - शिव दोपहर 12:34 तक तत्पश्चात सिद्ध*


🌤️ *राहुकाल- दोपहर 14:14 से शाम 15:48 तक*


🌞 *सूर्योदय-06:22*

🌤️ *सूर्यास्त- 18:55*


 *दिशाशूल- दक्षिण दिशा में*


 *व्रत पर्व विवरण - शीतलाष्टमी, कालाष्टमी ।*


 *विशेष - अष्टमी को नारियल का फल खाने से बुद्धि का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

    🌞~*वैदिक पंचांग* ~🌞


🌷 *शिवलिंग के दर्शन हेतु* 🌷

🙏🏻 *शिवलिंग पर दूध, जल चढाने जाना हो तो हमेशा सुबह खाली पेट जाना चाहिए | जो जाते हो वो इस बात का ध्यान रखे | चाय – नाश्ता न करके जाए |*

                                              *~ वैदिक पंचांग ~* 


🌷 *कलह, धन-हानि व रोग-बाधा से परेशान हों तो* 🌷

 🏡 *घर में कलहपूर्ण वातावरण, धन-हानि एवं रोग-बाधा से परेशानी होती हो तो आप अपने घर में मोरपंख कि झाड़ू या मोरपंख पूजा-स्थल में रखें |*

➡️ *नित्य नियम के बाद मन-ही-मन भगवन्नाम या गुरुमंत्र का जप करते हुए इस पंख या झाड़ू को प्रत्येक कमरे में एवं रोग-पीड़ित के चारों तरफ गोल-गोल घुमाये |*

➡️ *कुछ देर ‘ॐकार ‘ का कीर्तन करें-करायें | ऐसा करने से समस्त प्रकार की नकारात्मक ऊर्जा समाप्त होती है तथा ऊपरी एवं बुरी शक्तियों का प्रभाव भी दूर हो जाता है |*


दुश्मन पर जीत



किसी विशेष व्यक्ति से परेशान हैं तो मंगलवार या शनिवार को मोर पंख पर हनुमान जी के मस्तक का सिंदूर से उसका नाम लिखें. रातभर इसे पूजा स्थान पर रखें और फिर अगली सुबह बहते पानी में प्रवाहित कर दें. ध्यान रखें ये प्रक्रिया गुप्त तरीके से करें. इस उपाय से दुश्मन भी दोस्त बन जाता है.



ग्रह शांति



ग्रहों के दुष्प्रभाव को कम करने के लिए जिस ग्रह की पीड़ा मिल रही है उसका 21 बार मंत्र बोलकर मोरपंख पर पानी के छींटे दें. इसके बाद पूजा स्थान पर रख दें थोड़े दिन में चमत्कारी परिणाम नजर आने लगेंगे



नजरदोष



नवजात बच्चों को नजर बहुत लगती है ऐसे में बुरी नजर से बच्चों को बचाने के लिए मोरपंख को चांदी के ताबीज में डालकर उसके सिरहाने रख दें. इससे डर भी दूर होगा.



कालसर्प दोष



पौराणिक मान्यताओं के अनुसार श्रीकृष्ण ने भी कालसर्प दोष से मुक्ति पाने के लिए मोरपंख मुकुट में धारण किया था.मोर की सर्प से शत्रुता है इसलिए कालसर्प दोष से ग्रसित लोगों को 7 मोर पंख तकिए के कवर में डालकर उस पर सोएं. ये टोटका कालसर्प दोष दूर करने में कारगर है.

  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

🌷 *आम के आम, गुठलियों के दाम* 🌷

 *आम की गुठली को तोड़कर उसमें निकली गिरी को टुकड़े करके नमक में सेक ले 100 ग्राम लेने से साल भर B12 की कमी नही होगी ।*


पंचक 


पंचक प्रारंभ : शनिवार, 15 अप्रैल 2023, शाम 06:44 बजे


पंचक समाप्त: बुधवार, 19 अप्रैल 2023 पूर्वाह्न 11:53 बजे


कृष्ण पक्ष एकादशी (वरुथिनी एकादशी, वैशाख, कृष्ण एकादशी)

रविवार, 16 अप्रैल 2023

15 अप्रैल 2023 को रात 08:45 बजे - 16 अप्रैल 2023 को शाम 06:14 बजे


कृष्ण पक्ष प्रदोष व्रत

सोमवार, 17 अप्रैल 2023

17 अप्रैल 2023 दोपहर 03:46 बजे - 18 अप्रैल 2023 दोपहर 01:27 बजे


जिनका आज जन्मदिन है उनको शुभाशीष और हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई

दिनांक 13 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 4 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति जिद्दी, कुशाग्र बुद्धि वाले, साहसी होते हैं। आपका जीवन संघर्षशील होता है। इनमें अभिमान भी होता है। ऐसे व्यक्ति को जीवन में अनेक परिवर्तनों का सामना करना पड़ता है।


जैसे तेज स्पीड से आती गाड़ी को अचानक ब्रेक लग जाए ऐसा उनका भाग्य होगा। लेकिन यह भी निश्चित है कि इस अंक वाले अधिकांश लोग कुलदीपक होते हैं। ये लोग दिल के कोमल होते हैं किन्तु बाहर से कठोर दिखाई पड़ते हैं। इनकी नेतृत्त्व क्षमता के लोग कायल होते हैं।


 

शुभ दिनांक : 4, 8, 13, 22, 26, 31,

 

शुभ अंक : 4, 8,18, 22, 45, 57,


 

शुभ वर्ष : 2031, 2040, 2060

 

ईष्टदेव : श्री गणेश, श्री हनुमान


 

शुभ रंग : नीला, काला, भूरा

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

मान-सम्मान में वृद्धि होगी, वहीं मित्र वर्ग का सहयोग मिलेगा। नवीन व्यापार की योजना प्रभावी होने तक गुप्त ही रखें। यह वर्ष पिछले वर्ष के दुष्प्रभावों को दूर करने में सक्षम है। आपको सजग रहकर कार्य करना होगा। शत्रु पक्ष पर प्रभावपूर्ण सफलता मिलेगी। नौकरीपेशा प्रयास करें तो उन्नति के चांस भी है। विवाह के मामलों में आश्चर्यजनक परिणाम आ सकते हैं। परिवारिक मामलों में सहयोग के द्वारा सफलता मिलेगी।


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन विद्यार्थियों के लिए अच्छा रहने वाला है। व्यावसायिक गतिविधियों से आपको जुड़ने का मौका मिलेगा और व्यापार कर रहे लोगों को आज कुछ लाभ देखने को मिलेगा। आप यदि किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जाने की तैयारी कर रहे हैं, तो उसमें वाहन बहुत ही सावधानी से चलाएं, नहीं तो किसी दुर्घटना के होने का भय सता रहा है। आपने संतान से यदि कोई उम्मीदें लगाई थी, तो वह आपकी अपेक्षाओं पर खरी उतरेगी। नौकरी में कार्यरत लोगों का आज प्रमोशन हो सकता है।


वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए अक्समात लाभ दिलाने वाला रहेगा। आप अपने परिजनों की सीख पर चलकर आगे बढ़ेंगे, जिससे आपके सभी काम आसानी से बनेंगे, लेकिन किसी जोखिम भरे काम में हाथ ना डालें। प्रॉपर्टी डीलिंग का काम कर रहे लोगों को आज किसी पुरानी प्रॉपर्टी से अच्छा लाभ मिल सकता है। व्यवसाय में आप कुछ नए उपकरणों को भी शामिल कर सकते हैं। आप किसी काम में उसके नियमों पर पूरा ध्यान दें, नहीं तो बाद में आपको समस्या हो सकती है। माताजी से आपको किसी जरूरी मुद्दे को लेकर सलाह मशवरा करना होगा।


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए बाकी दिनों की तुलना में बेहतर रहने वाला है। आप कुछ अपरिचित लोगों से दूरी बनाकर रखें, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। कार्यक्षेत्र में आप किसी की बातों पर ध्यान ना दें, नहीं आपको कोई नुकसान हो सकता है और अपने कार्यों को आप समय रहते पूरा करने की कोशिश करें। आपको आज कोई समझौता करने से बचना होगा और बड़ों की बात सुने व समझें तब उस पर अमल करें। स्वास्थ्य को लेकर यदि आपको कुछ समस्या चल रही है, तो वह भी आज दूर होगी। आप अपने खानपान की आदतों पर ध्यान दें।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए दांपत्य जीवन में मधुरता लेकर आने वाला है। आप अपने वाणी और व्यवहार से लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहेंगे। नेतृत्व क्षमता और सामंजस्य आप बनाए रखें। जीवन साथी का सहयोग आपको भरपूर मात्रा मे मिलता दिख रहा है। माताजी की सेहत को लेकर आप सचेत रहें। विद्यार्थी अपनी पढ़ाई पर फोकस बनाए रखें, तभी वह शिक्षा में आ रही समस्याओं को दूर कर पाएंगे। आपका कोई मित्र आपके लिए कोई निवेश संबंधी सूचना लेकर आ सकता है।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए बजट बनाकर चलने के लिए रहेगा। आपको यदि काम में कुछ अवरोध आ रहे थे, तो वह भी दूर होंगे। आप एक बजट बनाकर चलेंगे, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। घूमने फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हो सकती है। यदि आपके परिवार में वरिष्ठ सदस्य आपको कोई सलाह दें, तो आप उस पर अमल अवश्य करें। आपकी किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मुलाकात होगी। आप अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाएंगे और आप अपने डेली रूटीन को बनाए रखें, नहीं तो समस्या हो सकती है। स्वास्थ्य में यदि कुछ समस्या चल रही है तो उसे नजरअंदाज ना करें।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन प्रेम जीवन जी रहे लोगों के लिए खुशहाली लेकर आएगा, क्योंकि उनके साथी से रिश्तों को लेकर तनाव चल रहा था, तो वह दूर होगा। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा। संतान को आप संस्कारों और परंपराओं का पाठ पढ़ाएंगे। माता जी से आपको मन की किसी बात को कहने का मौका मिलेगा। परिवार में किसी सदस्य को रिटायरमेंट मिलने से सरप्राईज पार्टी का आयोजन हो सकता है।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए बुद्धि और विवेक से निर्णय लेने के लिए रहेगा। यदि आप किसी भूमि, भवन आदि की खरीदारी करने वाले है, तो आपका वह सपना आज पूरा हो सकता है। आप किसी की कही सुनी बातों पर भरोसा ना करें और आपको यदि कोई जानकारी मिले, तो आप उसे तुरंत आगे ना बढ़ाएं। आपको संतान की शिक्षा में आ रही समस्याओं को लेकर उनके गुरुजनों से बातचीत करनी होगी। यदि किसी बात को लेकर वाद विवाद चल रहा है, तो वह भी दूर होगा।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। आप अपने भाई बंधुओं से कुछ सीख लेंगे और कार्यक्षेत्र में आपको किसी को बिना मांगे सलाह देने से बचना होगा। आपकी साख और सम्मान बढ़ने से आपको प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा। कुछ महत्वपूर्ण कामों में आप देरी ना करें, नहीं तो समस्या हो सकती है और आप अपनी सुख-सुविधाओं के कुछ वस्तुओं की खरीदारी पर भी अच्छा खासा धन व्यय करेंगे। यदि आपने पहले किसी निवेश को किया था, तो वह आपको  मिल सकता है।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके मान सम्मान में वृद्धि लेकर आने वाला है और आप सबको साथ लेकर चलने की कोशिश में लग रहेंगे। घर परिवार में यदि कोई अनबन चल रही थी, तो वह भी आज दूर होगी और सभी एक दूसरे के करीब आएंगे। परिवार में किसी सदस्य के विवाह की बात पक्की हो सकती है। जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य आपको भरपूर मात्रा में मिलता दिख रहा है। आप अपने मन की किसी बात को आज अपने भाइयों से कह सकते हैं। यदि आपको किसी बात को लेकर तनाव बना हुआ था, तो वह भी दूर होगा।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए राजनीतिक कार्य से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा। साझेदारी में किसी काम को करना आपके लिए बेहतर रहेगा। आपके कुछ कार्य भी लंबे समय से रुके है, तो वह आज पूरे हो सकते हैं। आप अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाएंगे और माता पिता से आप किसी जरूरी बात को लेकर बातचीत कर सकते हैं। आप अपने वाणिज्य व्यवहार में मधुरता बनाए रखे, नहीं तो समस्या हो सकती है। आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी।


कुंभ दैनिक राशिफल  (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए खर्चा भरा रहने वाला है। आप अपने बढ़ते खर्चों पर नियंत्रण बनाएं और कुछ अनजान लोगों से दूरी बनाकर रखे, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। महत्वपूर्ण कार्यों को आप ना लटकाएं, नहीं तो समस्या हो सकती है। किसी निवेश संबंधी मामले में आज आपको अच्छे से सोच विचार अवश्य करना होगा। आप किसी सरकारी काम में उसके नीति व नियमों का पालन अवश्य करें। जल्दबाजी में यदि आपने कोई निर्णय लिया, तो उसहे समस्या हो सकती है।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) 

नौकरी में कार्यरत लोगों को आज कई पुरस्कार मिलने से उनकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा। आप व्यावसायिक गतिविधियों पर प्रभाव बनाए रखें, नहीं तो आपके कुछ शत्रु उनमें रोड़ा अटका सकते हैं। आय के एक से अधिक स्त्रोत प्राप्त होने से आपका मन प्रसन्न रहेगा और कुछ नए लोगों से मुलाकात होगी। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को सावधान रहने की आवश्यकता है, क्योंकि कुछ लोग उनकी छवि खराब करने की कोशिश कर सकते हैं। आपको अपने अनुभवों का लाभ मिलेगा

निकाय चुनाव के लिए एडीजी ने दी अफसरों को ये हिदायत


मुजफ्फरनगर । अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन मेरठ द्वारा नगर निकाय चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने, आदर्श आचार संहिता का पूर्ण अनुपालन सुनिश्चित कराने एवं नगर निकाय चुनाव की तैयारियो के दृष्टिगत रिजर्व पुलिस लाइन सभागार कक्ष में समीक्षा गोष्ठी कर सम्बन्धित को  आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। 

अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन राजीव सभरवाल द्वारा नगर निकाय चुनाव के दृष्टिगत लगी आदर्श आचार संहिता का पूर्ण अनुपालन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से एवं नगर निकाय चुनाव की तैयारियों के दृष्टिगत शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव सम्पन्न कराने एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के दृष्टिगत पुलिस लाईन स्थित सभागार कक्ष में पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर संजीव सुमन, पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल कुमार श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक अपराध प्रशान्त कुमार प्रसाद, पुलिस अधीक्षक यातायात कुलदीप सिंह, सहायक पुलिस अधीक्षक नगर आयुष विक्रम सिंह, समस्त क्षेत्राधिकारीगण, प्रभारी चुनाव सेल सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे। सर्वप्रथम गोष्ठी के दौरान अपर पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा नगर निकाय चुनाव की तैयारियों के दृष्टिगत निरोधात्मक कार्यवाही, गुंडा एक्ट, गैंगस्टर एक्ट आर0पी0ए0, आई0पी0सी0 में की गई कार्यवाही, शस्त्र जमा कराये जाने की स्थिति, जब्तीकरण की कार्यवाही, आदर्श आचार संहित के अनुपालन में की गई कार्यवाही, जिला सुरक्षा योजना, पुलिस व्यवस्थापन, अभिसूचना संकलन, सोशल मीडिया की मॉनीटरिंग, निर्वाचन एवं क्रिटिकल/बल्नरेविल बूथों के सम्बन्ध में अपेक्षित कार्यवाही को समयबद्ध तरीके से पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया। महोदय द्वारा बताया गया कि आगामी नगर निकाय चुनावों के दृष्टिगत लागू आदर्श आचार संहिता के नियमो का पालन करते हुये क्षेत्र के सार्वजनिक, निजी व अन्य स्थानों से राजनैतिक पोस्टर, बैनर, होर्डिंग आदि को प्रशासन व पुलिस के सहयोग से हटवाने का कार्य करने तथा आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। तत्पश्चात महोदय द्वारा गोष्ठी के दौरान मौजूद पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि क्षेत्र मे चुनाव के दौरान हुये पुराने विवादो एवं आपसी रंजिशो के बारे में जानकारी कर ऐसे मामलो का प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी आपस में समन्वय स्थापित कर शीघ्र निपटारा कर ले तथा क्षेत्र मे अवैध शराब की बिक्री करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध की गई कार्यवाही की समीक्षा कर ऐसे अपराधों में लिप्त व्यक्तियों को चिन्हित कर कड़ी कार्यवाही करें। एडीजी द्वारा मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि गुण्डा/गैगस्टर एवं शांति भंग करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही हेतु संदिग्ध व्यक्तियों को चिन्हित किया जाए, सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले अराजक तत्वों की लगातार निगरानी की जाये तथा शस्त्र लाइसेंस जमा करने की प्रक्रिया में तेजी लाये जाये तथा क्षेत्र मे कोई ऐसा व्यक्ति शस्त्रधारक नही होना चाहिए, जिसका कोई आपराधिक इतिहास हो। 

अपर पुलिस महानिदेशक द्वारा अपने सम्बोधन में बताया गया कि सूचना तंत्र को अधिक से अधिक सक्रिय कर पूरी टीम भावना के साथ कार्य करें ताकि सकरात्मक परिणाम प्राप्त किये जा सके तथा नगर निकाय चुनाव के दृष्टिगत समस्त लाइसेंसी शस्त्रों को पंजीकृत शस्त्र दुकानों अथवा थानों में जमा कराने के निर्देश दिए गए। साथ ही जारी शस्त्रों के सापेक्ष अब तक दुकानों तथा थानों में जमा शस्त्रों का सूची से मिलान करने के निर्देश दिए। गोष्ठी के दौरान उपस्थित अधिकारियों को निष्पक्ष, ईमानदारी एवं शान्तिपूर्वक तरीके से नगर निकाय चुनाव को सम्पन्न कराने हेतु दिशा-निर्देश दिए गए। 

अतीक के करीबियों पर छापे में सौ करोड़ की बेनामी संपत्ति का पता चला


 प्रयागराज। उमेश पाल हत्याकांड में पूछताछ के लिए प्रयागराज लाए गए माफिया अतीक अहमद के आर्थिक साम्राज्य पर बुधवार को एक बड़ी चोट हुई। उस पर दर्ज मनी लांड्रिंग केस की जांच में जुटी प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने बसपा के पूर्व विधायक आसिफ जाफरी समेत उसके 15 करीबियों के ठिकानों पर एकसाथ छापे मारे। इनमें शहर के नामचीन बिल्डर संजीव अग्रवाल, कार शोरूम मालिक दीपक भार्गव और चायल के पूर्व विधायक आसिफ जाफरी के अलावा अतीक के एकाउंटेंट भी शामिल हैं।

इस दौरान एक करोड़ नकद, गहने व संपत्तियों से जुड़े दस्तावेज बरामद हुए। साथ ही अबतक की छानबीन में 100 करोड़ की बेनामी संपत्तियों का भी खुलासा हुआ है। कार्रवाई देर शाम तक जारी थी। प्रवर्तन निदेशालय की अलग-अलग टीमें सुबह अतीक के करीबियों के ठिकानों पर धमक पड़ीं। करेली, लूकरगंज, धूमनगंज के साथ ही सिविल लाइंस स्थित माफिया के करीबियों के ठिकानों पर पहुंचकर अफसरों ने कार्रवाई शुरू की तो हड़कंप मच गया। टीमों ने चिह्नित लोगों के घरों के साथ ही कार्यालयों पर भी छापा मारा। यहां सबसे पहले पूरे परिसर को कब्जे में ले लिया गया। प्रवेशद्वार बंद कर दिए गए और बाहर सीआरपीएफ के जवान तैनात कर दिए गए। इसके बाद तलाशी ली गई। 

बिल्डर संजीव अग्रवाल के सिविल लाइंस में एल्गिन रोड व कार शोरूम मालिक दीपक भार्गव के धूमनगंज सुलेमसराय स्थित घर व प्रतिष्ठानों में तलाशी के दौरान एक करोड़ नकद मिले। स्रोत की जानकारी न दे पाने पर टीम में शामिल अफसरों ने नकदी सीज कर दी। बिल्डर के घर के साथ ही एसपी मार्ग स्थित उसके जिम व कार्यालय पर भी घंटों तलाशी अभियान चलाया गया। उधर, दीपक के सुलेमसराय और सिविल लाइंस स्थित कार शोरूम पर भी छापा मारकर कुछ दस्तावेज कब्जे में लिए गए।

दावेदारों की लंबी फेहरिश्त कराएगी भाजपा नेताओं की फजीहत


मुजफ्फरनगर। नगर पालिका चेयरमैन पद मुजफ्फरनगर की सीट महिला आरक्षित होने के बाद भारतीय जनता पार्टी से टिकट लेने वालों की दावेदारी की सूची भी लंबी हो गई है। बताया जाता है कि तीन दर्जन आवेदन पार्टी के पास आ चुके हैं। ऐसे में जिन्हें टिकट नहीं मिलेगा उनकी नाराजगी भारी पडेगी। इसमें उन नेताओं की फजीहत होना तय है जिनसे ये दावेदार उम्मीद और आश्वासन पाए बैठे हैं। ऐसे में तीन नामों के पेनल में वैश्य, ब्राह्मण और पंजाबी का एक एक नाम तय करना भी मुश्किल हो गया है। 

 वैसे दावेदारी में ये नाम शामिल हैं - 

1.सुनीता शुक्ला धर्मपत्नी विजय शुक्ला जिला अध्यक्ष भाजपा

2.रेनू गर्ग धर्मपत्नी राजीव मोहन गुप्ता 

3.मितिका गर्ग धर्मपत्नी संजय गर्ग जिला उपाध्यक्ष भाजपा

4. साधना सिंघल भाजपा नेत्री

5. बबीता तायल  धर्मपत्नी श्री मोहन तायल 

6.डॉक्टर श्वेता कौशिक धर्मपत्नी शलभ कौशिक एडवोकेट 

7.दीपिका गोयल धर्मपत्नी राहुल गोयल के संस 

8.डॉक्टर तुलसी भारद्वाज धर्मपत्नी जगदीश  शरण 

9.सरिता शर्मा अरोरा भाजपा नेत्री 

10.शालिनी शर्मा धर्मपत्नी डॉक्टर आशुतोष शर्मा 

11.रीना अग्रवाल धर्मपत्नी अजय अग्रवाल सीए 

12.बबीता गुप्ता धर्मपत्नी मुकुट कुमार गुप्ता 

13.सुनीता शर्मा धर्मपत्नी स्वर्गीय सलेक चंद 

14.सरिता गौड भाजपा नेत्री 

15.एकता गुप्ता भाजपा नेत्री

16. हिमानी शर्मा धर्मपत्नी पुनीत वशिष्ठ 

17.उषा शर्मा धर्मपत्नी भगवान शर्मा 

18.सुधा राज शर्मा धर्मपत्नी अरविंद राज शर्मा 

19.अलका अग्रवाल धर्मपत्नी संजय अग्रवाल 

20.रक्षंदा  गुप्ता धर्मपत्नी विकास अग्रवाल 

21.अंजू बाठला धर्मपत्नी अशोक बाठला 

22.अंजू अग्रवाल पूर्व चेयरमैन नगर पालिका मुजफ्फरनगर

23. डोली गोयल धर्मपत्नी कुलदीप गोयल 

24.मीनाक्षी स्वरूप धर्मपत्नी गौरव स्वरूप 

25.अंशु पुरी धर्मपत्नी कुश पुरी

26.ममता अग्रवाल धर्मपत्नी दीप अग्रवाल मूलचंद रिजॉर्ट

27 गीता जैन

बुधवार, 12 अप्रैल 2023

केजरीवाल दे रहे फ्री, योगी सरकार करेगी बिजली महंगी


लखनऊ। उत्तर प्रदेश विद्युत वितरण निगम की ओर से इस वर्ष बिजली दर में औसतन 15.85 प्रतिशत बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया गया है। इसमें 100 यूनिट वाले उपभोक्ताओं की दर में करीब 30 फीसदी बढ़ोतरी का प्रस्ताव है। इन प्रस्तावों पर उपभोक्ताओं का पक्ष जानने के लिए 21 अप्रैल को लखनऊ में सुनवाई होगी।  

प्रदेश में विद्युत उपभोक्ताओं की बिजली दरों में बढ़ोतरी से पहले सुनवाई का प्रावधान है। इसके तहत 10 अप्रैल को वाराणसी में पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम की सुनवाई हो चुकी है। अब 21 अप्रैल को मध्यांचल और ट्रांसमिशन की सुनवाई नियामक आयोग सभागार में होगी। निगम की ओर से दी गई प्रस्तावित दरों को लेकर व्यापक तौर पर विरोध हो रहा है।

लखनऊ में भी दरों में बढ़ोतरी को लेकर विरोध की तैयारी शुरू हो गई है। क्योंकि विद्युत उपभोक्ताओं का बिजली कंपनियों पर करीब 25133 करोड़ का बकाया चल रहा है। ऐसे में पहले इस धनराशि को बिल में समायोजित करने की मांग की जा रही है।

 

उपभोक्ता श्रेणी                       प्रस्तावित वृद्धि

घरेलू                                      18.59 प्रतिशत

प्राइवेट व सरकारी संस्थान          17.62 प्रतिशत

अस्थाई कनेक्शन                      18.90 प्रतिशत

भारी उद्योग                              16.25 प्रतिशत

लिफ्ट इरिगेशन                         16.26 प्रतिशत

वाणिज्यिक                               11.55 प्रतिशत

किसी भी कीमत पर बढोतरी स्वीकार नहीं: अवधेश कुमार वर्मा

उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष व राज्य सलाहकार समिति के सदस्य अवधेश कुमार वर्मा ने कहा कि बिजली दरों में बढ़ोतरी के सबंध में दिए गए प्रस्ताव गलत है। ग्रामीण क्षेत्र में घरेलू विद्युत उपभोक्ता जो बीपीएल के अलावा करीब 100 यूनिट बिजली खर्च करते हैं, उन्हें 3.35 रुपया प्रति यूनिट बिजली मिलती थी। अब इसे 4.35 रुपया प्रति यूनिट किया गया है। यह करीब 30 फीसदी बढ़ोतरी है। बिजली कंपनियों ने जल्दबाजी में व्यापक बिजली दर बढ़ोतरी प्रस्तावित की है। यही वजह है कि उपभोक्ता की पहले से जमा राशि का कहीं जिक्र नहीं किया जा रहा है। सीधे नए स्तर पर दर बढ़ोतरी की बात की जा रही है। इसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जाएगा।

मुजफ्फरनगर बिना पंजीकरण के चल रहे दो नर्सिंग होम सील

 


मुजफ्फरनगर। बिना पंजीकृत चिकित्सक के चल रहे दो नर्सिंग होम के पंजीकरण निरस्त कर दिए गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि इन दोनों नर्सिंग होम पर पंजीकृत चिकित्सक अनुपस्थित पाए गए थे।

शहर के बझेड़ी रोज स्थित अपना नर्सिंग होम और बकरा मार्केट स्थित शिवा नर्सिंग होम पर बुधवार को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने निरीक्षण किया था। इस दौरान दोनों नर्सिंग होम पर पंजीकृत चिकित्सक नहीं पाए गए थे। इसके चलते इनके खिलाफ पंजीकरण निरस्त की कार्रवाई की गई।

सीएमओ ने कहा कि यदि कोई कोई भी हॉस्पिटल पंजीकृत चिकित्सक के बिना चलते पाए जाते है तो उनके पंजीकरण को निरस्त किया जाएगा। साथ ही उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। आम जनमानस से अपील करते हुए कहा कि सभी अपना चिकित्सकीय उपचार एवं परामर्श सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों या पंजीकृत चिकित्सकों व पंजीकृत चिकित्सालय से ही कराएं।

पौराणिक मंदिर को लेकर विवाद में मनीष चौधरी पीड़ितों के सहित सीओ से मिले

 


काफी दिनों से एक हिन्दुवादी संगठन के पदाधिकारियों की शह पर बना हुआ है विवाद

महिला के द्वारा मौहल्लेवासियों पर अनर्गल आरोप लगाते हुए भयभीत करने का आरोप, सीओ ने दर्ज किये बयान


मुजफ्फरनगर। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मौहल्ला कच्ची सड़क में स्थित एक मंदिर को लेकर पिछले काफी दिनों से चले आ रहे विवाद को लेकर आज प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने मौहल्ले के पीड़ित लोगों योगेंद्र कुमार गुप्ता, मनोज मित्तल, अमित मित्तल, सरिता सिंघल, विक्की पाल, सुबोध चौधरी, चिराग ,जमुना प्रसाद ,अनुज अग्रवाल, कुंज बिहारी के साथ सीओ सिटी से मिलकर समस्या को रखा और निष्पक्ष जांच कराकर कार्यवाही करने की मांग की। उन्होंने आरोप लगाया कि मौहल्ले के लोगों को एक महिला, जोकि एक हिन्दुवादी संगठन से जुड़ी हुई है, के द्वारा अनर्गल आरोप लगाकर परेशान किया जा रहा है। मंदिर पर कब्जे के लिए साजिश की जा रही हैं और पूर्व में बुजुर्ग महिला पुजारी की पिटाई भी की गई थी, जिसके बाद उनको हार्ट अटैक भी आ गया था। उन्होंने बताया कि सीओ ने सभी के बयान दर्ज कर लिये हैं और निष्पक्ष कार्यवाही करते हुए शांति कायम कराने का आश्वासन दिया है। 

समाजसेवी मनीष चौधरी ने बताया कि आज वो कच्ची सड़क देहात प्रेस वाली गली में स्थित एक मंदिर को लेकर बने विवाद का समाधान कराने और लोगों की समस्याओं को पुलिस अफसरों के समक्ष रखने के लिए पुलिस कार्यालय पहुंचे थे, यहां पर एसपी सिटी ने उनको समय दिया था, लेकिन उनसे मुलाकात नहीं होने पर सीओ सिटी आयुष विक्रम सिंह ने मौहल्लेवासियों की समस्या को सुना। उन्होंने सीओ को बताया कि मौहल्ले में निवास कर रही एक महिला जो एक हिन्दुवादी संगठन से भी है, लोगों को अनेक आरोपों में फंसाने की धमकी देकर भयभीत करती है। उसके संगठन के कुछ लोग भी मंदिर और मौहल्ले पर आकर गुंडागर्दी करते हैं। ये लोग गलत कार्यों को बढ़ावा दे रहे हैं। उन्होंने सीओ से मिलकर इस मामले की निष्पक्ष जांच कराकर शांति कायम कराने की मांग की है। सीओ ने उनके साथ आये मौहल्ले के लोगों के बयान दर्ज कर लिये हैं। मनीष चौधरी ने बताया कि यह पौराणिक मंदिर योगेंद्र कुमार गुप्ता का प्राइवेट है, लेकिन सभी लोग पूजा के लिए आते हैं, जिनमें सीनियर सिटीजन भी है और किसान भी है व्यापारी है। लोगों का कहना है कि आरोपी महिला का पति हिंदू संगठन का पदाधिकारी है, जो सभी को देख लेने की धमकी देता है या अन्य गलत आरोप लगाने की धमकी देते हैं। इस अवसर पर समाजसेवी टीम के केपी चौधरी भी उपस्थित रहे।

मुजफ्फरनगर नगर पालिका अध्यक्ष हेतु हिमानी शर्मा भी मजबूत दावेदार



 मुजफ्फरनगर । नगर पालिका के चुनाव में भाजपा के वरिष्ठ नेता पुनीत वशिष्ठ की पत्नी हिमानी शर्मा कई मायने में पार्टी उम्मीदवार के काबिल है। एमए बीएड पास हिमानी प्रोफेसर लंबे समय तक रही है, लेकिन शादी के बाद से सक्रिय राजनीति में भागेदारी कर रही है। उन्हें जनसेवा का जुनून है। कोरोना कॉल में हिमानी ने सड़कों पर उतरकर ना केवल उनके दर्द को समझा बल्कि उनकी सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ी है। वो अक्सर बोलती है कि जन सेवा के लिए राजनीति सबसे बड़ा माध्यम है। यदि सभी लोग यहीं लक्ष्य बना ले तो समाज में समानता का सपना साकार होने में समय नहीं लगेगा। दुर्भाग्य की बात है कि राजनीति का अर्थ बदल गया है। पहले वो ही लोग राजनीति में आते थे, जो जनसेवा का जुनून रखते थे। अब लोग आर्थिक संपन्नता के लिए राजनीति में आते है। 

निसंदेह यदि भाजपा ने हिमानी को चुनाव लडने का मौका दिया तो मुजफ्फरनगर नगर पालिका की तस्वीर बदलेगी। अपने इसी सपने को साकार करने के लिए हिमानी शर्मा ने पालिका चुनाव में ताल ठोक रहा है। हिमानी को करीब से जानने वाले जानते है कि हिमानी जो बोलती है वो ही करती है। वो किसी विशेष वर्ग के बजाए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के सबका साथ ओर सबका विश्वास के विजन में विश्वास रखती है। हिमानी के ढेर सारे समर्थक इन्हीं खूबियों की बदौलत उनके पक्ष में लामबंद है। यदि पार्टी उन्हें मौका देती है तो वो शहर में विकास का नया इतिहास लिखेगी।

मुजफ्फरनगर में मिले 3 नए कोरोना पॉजिटिव


मुजफ्फरनगर ।जिले में 3 नए कोरोना पॉजिटिव आज मिलने के बाद कुल एक्टिव केस की संख्या 8 हो गई है। 

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...