मुजफ्फरनगर। बिना पंजीकृत चिकित्सक के चल रहे दो नर्सिंग होम के पंजीकरण निरस्त कर दिए गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि इन दोनों नर्सिंग होम पर पंजीकृत चिकित्सक अनुपस्थित पाए गए थे।
शहर के बझेड़ी रोज स्थित अपना नर्सिंग होम और बकरा मार्केट स्थित शिवा नर्सिंग होम पर बुधवार को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने निरीक्षण किया था। इस दौरान दोनों नर्सिंग होम पर पंजीकृत चिकित्सक नहीं पाए गए थे। इसके चलते इनके खिलाफ पंजीकरण निरस्त की कार्रवाई की गई।
सीएमओ ने कहा कि यदि कोई कोई भी हॉस्पिटल पंजीकृत चिकित्सक के बिना चलते पाए जाते है तो उनके पंजीकरण को निरस्त किया जाएगा। साथ ही उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। आम जनमानस से अपील करते हुए कहा कि सभी अपना चिकित्सकीय उपचार एवं परामर्श सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों या पंजीकृत चिकित्सकों व पंजीकृत चिकित्सालय से ही कराएं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें