बुधवार, 12 अप्रैल 2023

पौराणिक मंदिर को लेकर विवाद में मनीष चौधरी पीड़ितों के सहित सीओ से मिले

 


काफी दिनों से एक हिन्दुवादी संगठन के पदाधिकारियों की शह पर बना हुआ है विवाद

महिला के द्वारा मौहल्लेवासियों पर अनर्गल आरोप लगाते हुए भयभीत करने का आरोप, सीओ ने दर्ज किये बयान


मुजफ्फरनगर। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मौहल्ला कच्ची सड़क में स्थित एक मंदिर को लेकर पिछले काफी दिनों से चले आ रहे विवाद को लेकर आज प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने मौहल्ले के पीड़ित लोगों योगेंद्र कुमार गुप्ता, मनोज मित्तल, अमित मित्तल, सरिता सिंघल, विक्की पाल, सुबोध चौधरी, चिराग ,जमुना प्रसाद ,अनुज अग्रवाल, कुंज बिहारी के साथ सीओ सिटी से मिलकर समस्या को रखा और निष्पक्ष जांच कराकर कार्यवाही करने की मांग की। उन्होंने आरोप लगाया कि मौहल्ले के लोगों को एक महिला, जोकि एक हिन्दुवादी संगठन से जुड़ी हुई है, के द्वारा अनर्गल आरोप लगाकर परेशान किया जा रहा है। मंदिर पर कब्जे के लिए साजिश की जा रही हैं और पूर्व में बुजुर्ग महिला पुजारी की पिटाई भी की गई थी, जिसके बाद उनको हार्ट अटैक भी आ गया था। उन्होंने बताया कि सीओ ने सभी के बयान दर्ज कर लिये हैं और निष्पक्ष कार्यवाही करते हुए शांति कायम कराने का आश्वासन दिया है। 

समाजसेवी मनीष चौधरी ने बताया कि आज वो कच्ची सड़क देहात प्रेस वाली गली में स्थित एक मंदिर को लेकर बने विवाद का समाधान कराने और लोगों की समस्याओं को पुलिस अफसरों के समक्ष रखने के लिए पुलिस कार्यालय पहुंचे थे, यहां पर एसपी सिटी ने उनको समय दिया था, लेकिन उनसे मुलाकात नहीं होने पर सीओ सिटी आयुष विक्रम सिंह ने मौहल्लेवासियों की समस्या को सुना। उन्होंने सीओ को बताया कि मौहल्ले में निवास कर रही एक महिला जो एक हिन्दुवादी संगठन से भी है, लोगों को अनेक आरोपों में फंसाने की धमकी देकर भयभीत करती है। उसके संगठन के कुछ लोग भी मंदिर और मौहल्ले पर आकर गुंडागर्दी करते हैं। ये लोग गलत कार्यों को बढ़ावा दे रहे हैं। उन्होंने सीओ से मिलकर इस मामले की निष्पक्ष जांच कराकर शांति कायम कराने की मांग की है। सीओ ने उनके साथ आये मौहल्ले के लोगों के बयान दर्ज कर लिये हैं। मनीष चौधरी ने बताया कि यह पौराणिक मंदिर योगेंद्र कुमार गुप्ता का प्राइवेट है, लेकिन सभी लोग पूजा के लिए आते हैं, जिनमें सीनियर सिटीजन भी है और किसान भी है व्यापारी है। लोगों का कहना है कि आरोपी महिला का पति हिंदू संगठन का पदाधिकारी है, जो सभी को देख लेने की धमकी देता है या अन्य गलत आरोप लगाने की धमकी देते हैं। इस अवसर पर समाजसेवी टीम के केपी चौधरी भी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...