सोमवार, 10 अप्रैल 2023

मुजफ्फरनगर भाजपा प्रत्याशियों के चयन के लिए स्क्रीनिंग कमेटी घोषित

 मुजफ्फरनगर । नगरपालिका और नगर पंचायत चुनाव में प्रत्याशियों के चयन के लिए भारतीय जनता पार्टी की स्क्रीनिंग कमेटी का ऐलान किया गया है। जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला ने यह सूची जारी की।




निकाय चुनाव : हाईकोर्ट ने पिछड़ा वर्ग आयोग की रिपोर्ट पर दर्ज आपत्ति पर फिर विचार करने के चुनाव आयोग को दिए निर्देश


प्रयागराज। उत्तर प्रदेश में होने वाले स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर राज्य सरकार के अध्यादेश समेत पिछड़ा वर्ग आयोग की रिपोर्ट को चुनौती देने वाली नई याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने याचिकाकर्ता की आपत्ति पर दुबारा विचार करने का आदेश राज्य निर्वाचन आयोग को दिया है।

इसके पहले याची की आपत्ति खारिज कर दी गई थी साथ ही याचिका को अगली सुनवाई के लिए 17 अप्रैल से शुरु होने वाले सप्ताह में सूचीबद्ध करने का आदेश दिया गया था। न्यायमूर्ति राजन रॉय और न्यायमूर्ति मनीष कुमार की खंडपीठ ने सोमवार को यह आदेश मुरादाबाद जिले की ठाकुरद्वारा नगर पंचायत सीट आरक्षित होने को लेकर दाखिल सुहैल खां की याचिका पर दिया है।

मुजफ्फरनगर गठबंधन से लवली शर्मा को नगर पालिका का टिकट फाइनल

 


लखनऊ । उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही सभी राजनीतिक दल नगर निकाय में मेयर,चेयरमैन, पार्षद और सभासदों के पद के लिए प्रत्याशियों के चयन करने में जुट गए हैं । मुजफ्फरनगर में नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर से समाजवादी पार्टी वरिष्ठ नेता राकेश शर्मा की धर्मपत्नी लवली शर्मा पर दांव लगाने जा रही है। अगर मानें तो लवली शर्मा का टिकट आरक्षण की सूची जारी होते ही तय होते ही कर दिया गया था। जिसके चलते नगर निकाय की अधिसूचना लखनऊ से जारी होते ही लवली शर्मा के पति को समाजवादी पार्टी ने नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर का प्रभारी नामित किया गया है। जिसके चलते साफ हो गया है कि गठबंधन से लवली शर्मा का टिकट फाइनल है। भले ही राष्ट्रीय लोक दल समाजवादी पार्टी और आजाद समाज पार्टी के गठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर खींचतान चल रही हो परंतु फिलहाल लवली शर्मा का टिकट समाजवादी पार्टी से तय हो चुका है। उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव को लोकसभा चुनाव का सेमीफाइनल माना जा रहा है। अगले वर्ष लोकसभा चुनाव होने हैं जिसके चलते इस चुनाव में हर राजनीतिक पार्टी की प्रतिष्ठा दावं पर लगी हुई है। फिलहाल राष्ट्रीय लोक दल से चुनाव लड़ने के इच्छुक नेता भी अपने जोड़-तोड़ में लगे हुए हैं, वही दूसरी ओर आजाद समाज पार्टी भी टिकट के बंटवारे का इंतजार कर रही है। ओपचारिक घोषणा तीनों दलों के बीच होनी बाकी रह गई है । अगर किसी कारण सीट बंटवारे को लेकर कोई बदलाव होता है तो वो बात अलग है । हालांकि अभी तक किसी राजनीतिक दल ने अपने प्रत्याशियों की औपचारिक घोषणा नहीं की है।

हस्तिनापुर में पूर्व चेयरमैन के भतीजे की हत्या के बाद उपद्रव, आरोपियों के घर और खेत फूंके, सांप्रदायिक तनाव

 


मेरठ। हस्तिनापुर में शुक्रवार को युवक की हत्या के बाद आज शव पहुंचते ही बवाल हो गया दूसरे समुदाय के आरोपियों के घरों पर पथराव और आगजनी कर खेतों में भी आग लगा दी। सूचना पर कई थानों से भारी पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर स्थिति काबू करने का प्रयास किया। दमकलकर्मी आग बुझाने में जुट गए।

शुक्रवार को  बाइक सवार युवकों ने पीछे से आकर पूर्व चेयरमैन के भतीजे विशु पर धोखे से गोलियां बरसा दी थीं। अस्पताल पहुंचने तक उसकी मौत हो गई। रविवार की शाम करीब 5:30 बजे गांव में मौजूद प्राइमरी विद्यालय की दीवार पर युवक बैठा हुआ था। दो बाइक सवारों ने पीछे से आकर युवक पर एक के बाद एक कई फायर झोंक दिए, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। दिनदहाड़े गोली चलने की घटना से गांव में हड़कंप मच गया। परिजन आनन-फानन घायल को मवाना सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव गांव में पहुंचा तो लोगों का गुस्सा भड़क उठा। आक्रोशित भीड़ ने आरापियों के घर में आगजनी व पथराव कर दिया। आरोपियों के खेतों में भी आग लगा दी गई। सूचना पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा और गुस्साए लोगों को शांत कराया। बताया गया कि आगजनी में घर में खड़े ट्रैक्टर भी जला दिए गए, वहीं घर का अन्य सामान भी जलकर राख हो गया है। 

पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम के बाद विशू का शव जैसे ही गांव में पहुंचा तो आक्रोशित भीड़ ने संप्रदाय विशेष लोगों के कई घरों में पथराव और आगजनी कर दी। आग ने भीषण रूप धारण कर लिया, जिसमें काफी नुकसान हुआ है। मौके पर पहुंचे एसपी देहात कमलेश बहादुर ने भारी फोर्स को क्षेत्र में तैनात कर दिया है और खुद भी मौके पर डटे हुए हैं। वहीं आगजनी होते देख दमकल की गाड़ी को मौके पर बुलाया गया, जिसने आग पर काबू पाया। उधर, गांव में भारी पुलिस बल तैनात है, क्षेत्र में कर्फ्यू जैसे हालात बने हुए हैं।

दिल्ली में डबल मर्डर से सनसनी


नई दिल्ली । पूर्वी दिल्ली के गोकलपुरी इलाके में बीती रात घर में घुसकर बुजुर्ग दंपती की गला रेतकर हत्या कर दी गई। मृतकों की पहचान राधेश्याम और उनकी पत्नी विनीता के रूप में हुई है। डबल मर्डर से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घर में लूट हुई है या नहीं पुलिस इस बात की जांच कर रही है।

एसएसपी ने चौकी इंचार्ज बदले


मुजफ्फरनगर। एसएसपी संजीव सुमन ने बुढ़ाना कस्बा चौकी इंचार्ज अनिल कुमार को जानसठ कस्बा चौकी इंचार्ज बनाया है। वहीं जानसठ कस्बा चौकी इंचार्ज गजेंद्र कुमार बुढ़ाना कस्बा चौकी इंचार्ज बनाए गए हैं। 

समाजवादी पार्टी से राकेश शर्मा मुजफ्फरनगर नगर पालिका परिषद के प्रभारी नियुक्त



 लखनऊ । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की स्वीकृति से राकेश शर्मा को नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर का प्रभारी नामित किया गया

आज का पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻



🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


 🌤️  *दिनांक - 10 अप्रैल 2023*

🌤️ *दिन -सोमवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2080 (गुजरात - 2079)*

🌤️ *शक संवत -1945*

🌤️ *अयन - उत्तरायण*

🌤️ *ऋतु - वसंत ॠतु* 

🌤️ *मास - वैशाख (गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार चैत्र मास)*

🌤️ *पक्ष - कृष्ण* 

🌤️ *तिथि - चतुर्थी सुबह 08:37 तक तत्पश्चात पंचमी*

🌤️ *नक्षत्र - अनुराधा दोपहर 01:39 तक तत्पश्चात ज्येष्ठा*

*🌤️योग - व्यतीपात रात्रि 08:12 तक तत्पश्चात वरीयान*

🌤️ *राहुकाल- सुबह 07:58 से सुबह 09:32 तक*

🌞 *सूर्योदय-06:25*

🌤️ *सूर्यास्त- 18:54*

👉 *दिशाशूल- पूर्व दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण - 

🔥 *विशेष - चतुर्थी को मूली खाने से धन का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

                     🌞~*वैदिक पंचांग* ~?


🌷 *गर्मियों में स्वास्थ्य-सुरक्षा हेतु* 🌷

✅ *क्या करें ?*

👉🏻 *१] गर्मी के कारण जिनको सिरदर्द व कमजोरी होती है वे लोग सूखा धनियां पानी में भिगा दें और घिसके माथे पर लगायें | इससे सिरदर्द और कमजोरी दूर होगी |*

👉🏻 *२] नाक से खून गिरता हो तो हरे धनिये अथवा ताजी कोमल दूब (दूर्वा) का २ – २ बूँद रस नाक में डालें | इससे नकसीर फूटना बंद हो जायेगा |*

👉🏻 *३] सत्तू में शीतल जल, मिश्री और थोडा घी मिलाकर घोल बनाके पियें | यह बड़ा पुष्टिा दायी प्रयोग है | भोजन थोडा कम करें |*

👉🏻 *४] भोजन के बीच में २५ – ३५ मि. ली. आँवले का रस पियें | ऐसा २१ दिन करें तो ह्रदय व मस्तिष्क की दुर्बलता दूर होगी | ( शुक्रवार व रविवार को आँवले का सेवन वर्जित है | )*

👉🏻 *५] २० मि. ली. आँवला रस, १० ग्राम शहद, ५ ग्राम घी – सबका मिश्रण करके पियें तो बल, बुद्धि, ओज व आयु बढ़ाने में मदद मिलती है |*

👉🏻 *६] मुँह में छाले पड गये हों तो त्रिफला चूर्ण  को पानी में डाल के कुल्ले करें तथा मिश्री चूसें | इससे छाले शांत हो जायेंगे |*

❌ *क्या न करें ?* 

👉🏻 *१] अति परिश्रम, अति कसरत, अति रात्रि-जागरण, अति भोजन व भारी भोजन नहीं करें | भोजन में लाल मिर्च व गर्म मसालों का प्रयोग न करें |*

👉🏻 *२] गर्मियों में दही भूल के भी नहीं खाना चाहिए | इससे आगे चल के नस-नाड़ियों में अवरोध उत्पन्न होता है और कई बीमारियाँ होती हैं | दही खाना हो तो सीधा नहीं खायें, पहले उसे मथ के मक्खन निकाल लें और बचे हुए भाग को लस्सी या छाछ बना के मिश्री मिला के या छौंक लगा के सेवन करें | ध्यान रहे, दही खट्टा न हो |*

👉🏻 *३] बाजारू शीतल पेयों से बचें | फ्रिज का पानी न पियें | धूप में से आकर तुरंत पानी न पियें |*

          🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *मोटापा हो तो* 🌷

🍋 *मोटापा हो तो गर्म पानी में १ पके बड़े नींबू का रस और शहद मिलाकर भोजन के तुरंत बाद पियें l*

🌿 *छाछ में तुलसी के पत्ते लेने से भी मोटापे में आराम होता है l*

🙏🏻 

          🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *फोड़े-फुंसियाँ* 🌷

👉🏻 *फोड़ा-फुंसी है तो पालक+गाजर+ककड़ी तीनों को मिला कर उसका रस ले लें अथवा नारियल का पानी पियें तो फोड़ा फुंसी में आराम होता है ।*

🙏🏻

                 🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

🙏🏻🌹🌻☘🌷🌺🌸🌼💐🙏🏻पंचक 


पंचक प्रारंभ : शनिवार, 15 अप्रैल 2023, शाम 06:44 बजे


पंचक समाप्त: बुधवार, 19 अप्रैल 2023 पूर्वाह्न 11:53 बजे


कृष्ण पक्ष एकादशी (वरुथिनी एकादशी, वैशाख, कृष्ण एकादशी)

रविवार, 16 अप्रैल 2023

15 अप्रैल 2023 को रात 08:45 बजे - 16 अप्रैल 2023 को शाम 06:14 बजे


कृष्ण पक्ष प्रदोष व्रत

सोमवार, 17 अप्रैल 2023

17 अप्रैल 2023 दोपहर 03:46 बजे - 18 अप्रैल 2023 दोपहर 01:27 बजे


दिनांक 10 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 1 होगा। आप राजसी प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं। आपको अपने ऊपर किसी का शासन पसंद नहीं है। आप साहसी और जिज्ञासु हैं। आपका मूलांक सूर्य ग्रह के द्वारा संचालित होता है।

 

आप सौन्दर्यप्रेमी हैं। आपमें सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला आपका आत्मविश्वास है। इसकी वजह से आप सहज ही महफिलों में छा जाते हैं। आप अत्यंत महत्वाकांक्षी हैं। आपकी मानसिक शक्ति प्रबल है। आपको समझ पाना बेहद मुश्किल है। आप आशावादी होने के कारण हर स्थिति का सामना करने में सक्षम होते हैं।


 

शुभ दिनांक : 1, 10, 19, 28

 

शुभ अंक : 1, 10, 19, 28, 37, 46, 55, 64, 73, 82


 

शुभ वर्ष : 2026, 2044, 2053, 2062

 

ईष्टदेव : सूर्य उपासना तथा मां गायत्री


 

शुभ रंग : लाल, केसरिया, क्रीम,

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

स्वास्थ्य की दृष्टि से यह वर्ष उत्तम रहेगा। पारिवारिक मामलों में महत्वपूर्ण कार्य होंगे। अविवाहितों के लिए सुखद स्थिति बन रही है। विवाह के योग बनेंगे। नौकरीपेशा के लिए समय उत्तम हैं। पदोन्नति के योग हैं। बेरोजगारों के लिए भी खुशखबर है इस वर्ष आपकी मनोकामना पूरी होगी। यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद रहेगा। अधूरे कार्यों में सफलता मिलेगी


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए अति उत्साहित होकर किसी काम को करने से बचने के लिए रहेगा और बड़ों का सहयोग आपको भरपूर मात्रा में मिलता दिख रहा है। आप किसी जरूरतमंद की मदद करें, जिससे आपको मानसिक शांति मिलेगी। यदि संतान के कैरियर को लेकर आप परेशान चल रहे थे, तो आपकी वह चिंता आज दूर होगी, क्योंकि उन्हें कोई अच्छी नौकरी मिल सकती है। कार्यक्षेत्र में आपको छोटो की गलतियों को बड़प्पन दिखाते हुए माफ करें, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। यदि कोई शारीरिक कष्ट लंबे समय से घेरे हुए हैं, तो उसमें भी आपको फायदा हो सकता है।


वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए किसी नए काम की शुरुआत करने के लिए अच्छा रहेगा। आपके बिजनेस के प्रयास आज रंग लाएंगे। आपको कुछ बचत संबंधी योजनाएं जीवनसाथी से सलाह मशवरा करके बनानी बेहतर रहेंगी। आपके किसी मित्र से यदि संबंधों को लेकर अनबन चल रही थी, तो वह आज दूर होगी। स्थायित्व की भावना को बल मिलेगा और आप किसी सरकारी काम के नीति व नियमों को अनदेखा ना करें, नहीं तो इससे आपको समस्या हो सकती है।सरकारी नौकरी में कार्यरत लोगों को प्रमोशन मिल सकता है।


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए धार्मिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए रहेगा और आप किसी भी जरूरी कागजात को दस्तखत बहुत ही सोच सावधानी से करें। आपके परिवार में यदि किसी बात को लेकर अनबन चल रही है, तो उसमें किसी बाहरी व्यक्ति से सलाह मशवरा ना करें। संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी। आपको किसी जल्दबाजी में लिए गए निर्णय को लेकर आपको पछतावा होगा। आपको इधर-उधर के कामों से अच्छा है कि आप अपने काम पर ध्यान लगाएं, तभी वह पूरे हो सकेंगे।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आपके प्रभाव में वृद्धि होने से आप प्रसन्न रहेंगे। जो विद्यार्थी विदेश जाकर शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं, उन्हें कोई अच्छा मौका मिल सकता है। आपकी बिजनेस में तरक्की को देखकर  आज परिवार के सदस्य आपके लिए किसी छोटी-मोटी सरप्राइज पार्टी का आयोजन कर सकते हैं। जीवनसाथी को आप शॉपिंग पर लेकर जा सकते हैं, जिसमें आप अपनी जेब का ख्याल अवश्य रखें, नहीं तो बाद में धन की कमी का सामना करना पड़ सकता है। आपके कुछ पुराने कर्ज काफी हद तक उतर सकते हैं।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आने वाला है। रक्त संबंधी रिश्तों को आप जोड़ने की कोशिश में लगे रहेंगे और परिवार के सदस्य एक दूसरे के करीब आएंगे, लेकिन बड़ों के साथ आप आदर सम्मान बनाए रखें। मामा पक्ष से आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है। जो लोग प्रेम विवाह की तैयारी कर रहे हैं, उनके विवाह में भी कुछ विलंब हो सकता है, इसलिए उनकी वह इच्छा भी लटक सकती है। आप किसी बड़े निवेश के लिए किसी से धन उधार ना लें। यदि आप किसी यात्रा पर जाने की तैयारी कर रहे हैं, तो उसमें वाहन बहुत ही सावधानी से चलाएं।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए उन्नति दिलाने वाला रहेगा। आपको भाई बंधुओं का पूरा सहयोग मिलेगा। व्यवसाय के कामो में यदि कुछ समस्या आ रही थी, तो वह आज दूर होगी। ऑनलाइन काम कर रहे लोगों को कोई बड़ा ऑर्डर मिल सकता है। आपका कोई मित्र आपसे किसी पुरानी गलती के लिए माफी मांग सकता है और कामकाज के मामलों में आप सावधानी बरते, नहीं तो बाद में आपको इसके लिए समस्या हो सकती है। सरकारी नौकरी में कार्यरत लोगों को ट्रांसफर मिलने से उन्हें एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाना पड़ सकता है। विद्यार्थियों को बौद्धिक व मानसिक बोझ से छुटकारा मिलेगा।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए प्रसन्नता दिलाने वाला रहेगा। आप कुछ नहीं लोगों से मेलजोल बढ़ाने में कामयाब रहेंगे और जीवन स्तर में भी सुधार आएगा। आप संतान की किसी जिद को पूरा कर सकते हैं। आपके घर किसी अतिथि का आगमन होने से आपका खर्चा बढ़ेगा, लेकिन आप उससे घबराएंगे, नहीं तो आपका कोई बड़ा लक्ष्य पूरा होने से आपको खुशी होगी। आप अपने धन का कुछ हिस्सा दान पुण्य कार्य में भी लगाएंगे। किसी काम में आप निसंकोच आगे बढ़ेंगे, तो वह अवश्य पूरा होगा। धन-धान्य में वृद्धि होने से आप किसी को धन उधार भी दे सकते हैं।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपके घर किसी नए मेहमान का आगमन होने से परिवार के सभी सदस्य व्यस्त रहेंगे। नवविवाहित जातकों के जीवन में किसी नए मेहमान की दस्तक हो सकती है। आपको कोई काम यदि सौंपा जाए, तो उसमें लापरवाही बिल्कुल ना बरतें। कार्यक्षेत्र में अधिकारियों से आप कोई ऐसी बात बोल सकते हैं, जिससे वह आपसे नाराज रहेंगे। आपको यदि धन संबंधित किसी मदद की आवश्यकता होगी, तो आप अपने भाइयों से मदद मांग सकते हैं।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

धनु राशि के जातकों के लिए आज का दिन निवेश संबंधी मामले में अच्छा रहने वाला है। आपके दिखावे की आदत को लेकर आप परेशान रहेंगे, जिसके लिए आप अच्छा खासा धन व्यय कर सकते हैं। आप महत्वपूर्ण कार्यों में जल्दबाजी ना दिखाएं और किसी कानूनी मामले में आपको जीत मिलने से आपकी संपत्ति में भी इजाफा होगा, लेकिन व्यवसाय कर रहे लोगों की गति आज थोड़ा धीमी रहेगी, लेकिन फिर भी वह चिंता नहीं करेंगे और संतान से आपकी किसी बात को लेकर बहसबाजी हो सकती है।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए धन संबंधित मामलों में अच्छा रहने वाला है। आपको आय के नए स्त्रोत प्राप्त होंगे और यदि आप करियर को लेकर परेशान चल रहे थे, तो आप किसी नए बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं। अध्यात्म के कार्यों के प्रति आपकी रूचि और जागृत होगी। आप अपनी योजनाओं में धन बहुत ही सोच विचारकर लगाएं। आप सबको साथ लेकर चलने की कोशिश में लगे रहेंगे। विद्यार्थियों को परीक्षा में सफलता मिलने से उनकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा।


कुंभ दैनिक राशिफल  (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए संपत्ति संबंधित मामले में अच्छा रहने वाला है। आपकी किसी मन की इच्छा की पूर्ति होने से परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है। कला व कौशल के प्रयासों में भी आज सुधार आएगा। आप किसी वाद विवाद को लेकर यदि परेशान चल रहे थे, तो उन सभी आपको छुटकारा मिलेगा, जो लोग नौकरी में बदलाव की सोच रहे हैं, तो उनकी वह अच्छा भी आज पूरी हो सकती है। आपका कोई पुराना लेनदेन यदि आपको लंबे समय से परेशान कर रहा था, तो उससे भी आपको छुटकारा मिलेगा।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) 

आज का दिन नौकरी में कार्यरत लोगों के लिए कोई बड़ी उपलब्धि लेकर आने वाला है। व्यवसाय कर रहे लोग आज कुछ नई योजनाएं फिर से शुरू हो सकते हैं। आपकी कुछ नए लोगों से मुलाकात होगी और कार्यक्षेत्र में भी आपको सभी का पूरा समर्थन मिलेगा। आप आय और व्यय में संतुलन बनाए रखें, नहीं तो बाद में आपको धन की कमी का सामना करना पड़ सकता है। कामकाज कर रहे लोग अपने कामों को लेकर सतर्क रहें और उन्हें समय रहते पूरा करें, नहीं तो आपके कुछ काम लटक सकते हैं

रविवार, 9 अप्रैल 2023

खतौली के पास सीआरपीएफ जवान की हादसे में मौत


मुजफ्फरनगर । रविवार की देर शाम चौधरी चरण सिंह कांवड़ पटरी सड़क मार्ग पर सराय रसूलपुर पुल के पास अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से बाइक सवार युवक की दुखद मौत हो गई। 

जानकारी के अनुसार मृतक का नाम संदीप पुत्र सत्य वीर निवासी ग्राम मोघपुर थाना सिखेडा है जो CRPF में नौकरी करता था। उम्र लगभग पैंतीस छत्तीस वर्ष बताई गई है। वह मोटरसाइकिल से अपने गाँव से जमुना विहार खतौली आ रहा था। सराय रसूलपुर के पुल के पास किसी अज्ञात वाहन द्वारा इसकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई , घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई है जहां पुलिस ने परिजनों की तहरीर देकर जांच करवाई शुरू कर दिए तो वही बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 


नेताओं के होर्डिंग बैनर पर कुल्हाड़ा चला

 


मुज़फ्फरनगर। चुनाव आचार संहिता लगते ही प्रशासनिक अधिकारी शहर में लगे विभिन्न फ्लेक्स और पोस्टरों को उतारने में लग गए।

सबसे ज्यादा घाटे में सपा जिलाध्यक्ष जिया चौधरी रहे जो दो दिन पहले जिलाध्यक्ष बने। कल ही लगे उनके होर्डिंग आज उतर गये। 

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...